Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा सैफई में कार्तिकेय यादव ने किया वृक्षारोपण

कार्तिकेय यादव ने किया वृक्षारोपण प्रशांत फाउंडेशन इटावा द्वारा चलाए जा रहे वृक्षदान महाअभियान के तहत सैफई में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिस में कार्तिकेय यादव ने रुद्राक्ष और पारिजात और शमी के पौधों का रोपण किया। और कार्तिकेय यादव ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति प्रेमी होना चाहिए एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक एवं समाजसेवी डॉ रिपुदमन सिंह यादव (वृक्ष मित्र) ने कहा है कि पेड़ों से आस पास का वातावरण सदैव शुद्ध रहता है। प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव ने कहा है कि पौधौ को अधिक से अधिक लगाने से वातावरण सदैव शुद्ध रहता है। और प्रकृति को श्रृंगारित करते हुए। वृक्षारोपण करना चाहिए। जिस से जनमानस को शुद्ध वायु प्राप्त हो सकें। और वातावरण सदैव शुद्ध और पवित्र रहें। और प्रकृति को सुरक्षित एवं शुद्ध रखने के लिए प्रशांत फाउंडेशन इटावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग किसी ना किसी बहाने से अधिक से अधिक पौधे लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में साथ रहे डॉ रिपुदमन सिंह यादव, डॉ हेमंत यादव व सुशांत सिंह बुंदेले, अर्पित यादव, रंजीत यादव व विमलेश यादव, अवनीश यादव, सुरजीत यादव,जयसिंह आदि लोग मौजूद रहे।

सैफई पीजीआई ब्लड बैंक के असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 अभय सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित

 

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर सैफई उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के डा0 अभय सिंह, सहायक प्रोफेसर एवं प्रभारी ब्लड बैंक जो विश्वविद्यालय में 18 अगस्त 2016 से कार्यरत् हैं, को मीडिया में प्रचलित एसटीएफ की प्रेस-विज्ञप्ति का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक के ऑडिट एवं डा0 अभय सिंह की व्यक्तिगत गतिविधियों की जॉच हेतु एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी जॉच रिपोर्ट आने के बाद यथोचित कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त ब्लड बैंक के सभी अभिलेखों को एक उच्चस्तरीय कमिटी बनाकर सील करने के साथ डा0 रूपक अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर पैथोलॉजी एण्ड ब्लड बैंक विभाग को प्रभारी ब्लड बैंक नियुक्त किया गया है।

इटावा जिला चिकित्सालय में सदर विधायक ने बटन दबाकर ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया

इटावा कोरोना काल की बिभीसिका मे सबसे ज्यादा कमी ऑक्सीजन की सामने आई थी हर जनपद में आक्सीजन की कमी की बजह से काफी मौते हई इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ज्यादातर जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए धनराशि आवंटित की उसी क्रम में इटावा में भीमराव अंबेडकर जिला चिकिस्तालय को आक्सीज प्लांट के लिए धन आवंटित हुआ आज सदर विधायिका सरिता भदौरिया ने जिला चिकित्सालय में पी.एम.केयर फंड से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का बटन दबाकर लोकार्पण किया उम्मीद है कि नीला अस्पताल में अब मरीजो को ऑक्सीजन की कमी का सामना नही करना पड़ेगा

इटावा जसवंत नगर नगर पालिका प्रशासन ने अवैध कब्जा हटवाया

सुबोध पाठक

जसवंतनगरः कस्वे के मोहल्ला अहीरटोला मे नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से एक भोले गेस्टहाउस जिसपर अवैध कब्जा था उसको कब्जाधारियो से खाली कराया तथा उसे सीलकर दिया और कब्जाधारी उस सरकारी गेस्टहाउस से अवैध बसूली कर रहे थे इसकी शिकायत एक भाजपा नेता ने तहसील दिवस मे की थी

विवरण के अनुसार उक्त मोहल्ले मे गाटा संख्या 316/17 जो शाला शिवालय के नाम से खसरा खतौनी मे दर्ज है जिसपर नगर पालिका परिषद तथा मोहल्लेबासियो के सहयोग से भोलेनाथ गेस्ट हाउस बनाया गया था उस भूमि पर कब्जाधारको ने जवरन अपना अधिपत्त स्थापित कर विभिन्न कार्यक्रम के दौरान शादी बिबाह आदि से जनता से अवैध बसूली की जा रही थी जिसकी भाजपा नेता सुरेश गुप्ता ने तहसील दिवस मे उपजिलाधिकारी जसवंतनगर से शिकायत की थी इसपर राजस्व विभाग द्वारा जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई बाद मे उपजिलाधिकारी द्वारा इसको खाली कराने का आदेश पारित किया गया था शुक्रवार की सुबह अधिशाषी अधिकारी जसवंनगर रामेन्द्र सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक चन्द्र देव यादव मए फोर्स के मौके पर पहुॅचे और उन्होने कब्जाधारियो से ताले खुलवाकर उनपर नगर पालिका प्रशासन के ताले पडवाये और गेस्टहाउस को सील कर दिया गया अधिशाषी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका द्वारा उसे अपने अधिपत्त मे लेकर एक कमेटी बनाकर उसका संचालन किया जायेगा जिसमे पालिका अध्यक्ष पदेन सदस्य तथा अधिशाषी अधिकारी पदेन सचिव होगें इसके अलावा समाज के विभिन्न लोग समिति के सदस्य होगे समिति जनहित मे भोले गेस्ट हाउस का संचालन करेगी

फोटो मे- गेस्टहाउस सील करवाते हुये अधिशाषी अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक

इटावा जसवंतनगर:ग्राम धनुआ में बारिश के कारण दिव्यांग का मकान गिर जाने से परिवार बेघर

सुबोध पाठक

जसवंतनगर:ग्राम धनुआ में बारिश के कारण दिव्यांग का मकान गिर जाने से परिवार बेघ हो गया है। अब बरसात से बचने के लिए परिवार के लोग टीनशेड में रहने को मजबूर हैं।
ग्राम धनुआ निवासी रमेश चंद्र राठौर दिव्यांग है। बताया गया है कि कई वर्ष पहले उसने गांव में मकान बनाया था। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसने मकान की कच्ची छत डाली थी। तभी से वह परिवार के साथ कच्चे मकान में रहकर गुजर बसर कर रहा था। बताया गया है कि गुरुवार से शुरू हुई तेज हवाओ के साथ रुकरुक कर बारिश के दौरान उनके मकान की छत व दीवार भरभराकर गिर गयी। गनीमत ये रही कि उस समय परिवार के लोग टीनशेड में बैठे हुए थे। बड़ा हादसा होने से टल गया हालांकि पास ही बंधी भैंस के कुछ चोट बताई गई है। दिव्यांग ग्रामीण की मकान गिरने से उसका गृहस्थी का सामान नष्ट व उसका परिवार बेघर हो गया है। दूसरी ओर नगला लायक में विधवा महिला रीमा देवी का भी मकान गिर गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा नेता बबबू यादव ने पीड़िता को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए बताया है कि पीड़ित परिवार को शासन द्वारा मदद दिलाने का काम करेंगे।

इटावा जसवंत नगर 18 से 24 घण्टे तक अंधेरे में डूबा रहा शिवपाल का गृह क्षेत्र

सुबोध पाठक
*ग्रामीण क्षेत्रों में बहाल नही हो सकी बिजली
जसवंतनगर।यहां क्षेत्र में गुरुवार की सुबह से बिजली की हाय तौबा मची हुई है। कस्बे के फीडर 18 से 24 घंटे तक विद्युत आपूर्ति से वंचित रहे।प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के गृह क्षेत्र जसवंतनगर को विद्युत आपूर्ति के ऐसे हालात 10 वर्ष बाद देखने पड़े।
लोग जलापूर्ति से लेकर अपने मोबाइल फोन तक चार्ज करने को तरस गए, जिनके घरों-प्रतिष्ठानों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सोलर और इन्वर्टर लगे थे, वह भी इस लम्बी फेल आपूर्ति के चलते बोल गए। जनरेटर की दम पर बिजली सुख लेने वालों की भी ऊंचे डीजल भावों के चलते उनकी जेबें जबाब दे गयीं।
गुरुवार सबेरे शुरू हुई तेज मॉनसूनी वर्षा के कारण एक के बाद बिजली फीडर फेल होते चले गए।बताते हैं कि वर्षा शुरू होते ही रायनगर से 33 के बी लाइन पेड़ों में रखी होने के कारण बैठ गयी और फिर जसवंतनगर टाउन और रूरल दोनों उपकेंद्रों से जुड़े फीडर बन्द हो गए, जो दिन भर बन्द रहे। रात आठ बजे बिजली अमले ने 33 के बी लाइन्स को भींगे पेड़ों से हटाया। तब 33 के बी बहाल हुई।
कोल्ड स्टोर फीडर फीडर चूंकि अच्छी कमाई के स्रोत है। इसलिए पूरा अमला उसे चालू करने में जुट गया।रात साढ़े नौ बजे आधे कस्बे को चालू किया गया। रेलमण्डी फीडर में एक ट्रांसफार्मर पर फाल्ट था, जिसे ठीक नही किया गया और इस फीडर से जुड़ा आधा शहर अंधेरे में डुबाये रखा गया।
चालू हुए टाउन फीडर में भी रात भर ट्रिपिंग आती रही और सबेरे 5 बजे से 7 बजे तक रोस्टिंग में डाल दी गयी। रेलमण्डी फीडर शुक्रवार सुबह 24 घण्टे बाद बहाल किया गया, वो भी हर घण्टे ट्रिप किया जाता रहा।
बदतर हालात जसवंतनगर कस्बे में ही नही रहे। जुगौरा बलरई, धनुआ शाहजहां फीडरों से जुड़े गांवों में आपूर्ति लगातार ठप्प थी।
विद्युतकर्मियों का अतापता नही था और अफसर फोन उठाने की तोहमत नही ले रहे थे।नगर में आज जलापूर्ति भी पालिका नही कर सका।
बताया गया है कि जर्जर लाइनें, ओवरलोडेड ट्रांसफॉर्मर और उपकेंद्रों पर लगीं खराब ओसीबी के रहते जसवंतनगर की विद्युतापूर्ति सुचारू चलना अब दूर की कौड़ी बन गयी है।विभाग द्वारा सिर्फ चेकिंग अभियान के तहत अवैध रूप से बसूली करना ओर उपभोक्ताओं को परेशान करना ही है, विल बसूली के बाद भी मेंटिनेंस के नाम पर जीरो कार्य करना।
——
———

इटावा कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित उर्वशी दीक्षित को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

इटावा कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में असिस्टेंट नर्सिंग सुपरेंडेंट एवं कांग्रेसी नेता प्रेम किशोर द्विवेदी की पत्नी श्रीमती उर्वशी दीक्षित ने राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर जिले का प्रदेश में नाम रोशन किया प्रदेश में सिर्फ इस पुरस्कार के लिए केवल उनका ही चयन हुआ था बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उन्हें फ्लोरेंस नाइटेंगल अवॉर्ड प्रदान किया। जनपद इटावा तथा कांग्रेस परिवार के लिए यह गौरव की बात है
आज कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अस्पताल जाकर उनको प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया और कांग्रेस जनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव पूर्व जिला अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान जिला उपाध्यक्ष संजय दौहरे उपस्थित रहे।

फिरोजाबाद समाजवादी छात्र सभा ने राज्यपाल से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

समाजवादी छात्रसभा के मा.प्रदेश अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह “देव” जी के आव्हान पर फ़िरोज़ाबाद छात्रसभा जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह वर्मा के नेतृत्व में द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर महामहिम राज्यपाल महोदया ,उत्तर प्रदेश शासन,लखनऊ द्वारा- जिलाधिकारी महोदय
*जगमोहन यादव प्रदेश सचिव छात्रसभा ने कहा:-* जैसा कि आप सादर अवगत भी हैं कि कोरोना वैश्विक महामारी में छात्रों की शैक्षिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ ही अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वर्तमान परिवेश में आमजन का जीवनयापन अव्यवस्थित है। ऐसे समय में सरकार द्वारा जीरो फीस की सुविधा समाप्त करना दलितों व कमजोर वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर कुठाराघात है वहीं दूसरी तरफ पिछड़े एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों का पढ़ाई जारी रखना दुर्लभ हो गया है।
उत्तर प्रदेश में दलित,पिछड़े, अल्पसंख्यक व गरीब सामान्य वर्ग के छात्र कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।
महोदया ऐसी विपरीत परिस्थितियों में समाजवादी छात्र सभा आपसे सादर अनुरोध करती है कि जीरो फीस व छात्रवृत्ति की सुविधा को जारी रखने हेतु शासन को निर्देशित करें जिससे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें। महोदया समाजवादी छात्र सभा दलित वर्ग के छात्रों के लिए जीरो फीस की सुविधा एवं हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की बहाली हेतु प्रतिबद्ध है। हमारी मांगे पूरी न होने की स्थिति में समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में आंदोलन हेतु बाध्य होगी।

फिरोजाबाद आईवी इंटरनेशनल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

आज आईवी इंटरनेशनल स्कूल मेंस्वर्गीय श्री मनोहर सिंह बाबूजी ही ऐसी 87वी जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना एवं यज्ञ कराया गया आचार्य अभय एवं कमलेश आर्य के द्वारा सारी विधियां संपन्न की गई! साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जयंती पर एक रक्तदान शिविर का आयोजनस्कूल प्रांगण में कराया गया जिसका शुभारंभ श्री वीरेंद्र सिंह सेठ जी के द्वारा रक्तदान करके किया गया ! रक्तदाता में आईवी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिनी यादव,पावन शर्मा, देश दीपक,मंजूर अहमद,वीनेश कुमार, संजय यादव,श्वेता गुप्ता,उत्कर्ष गुप्ता, मोहन सिंह रावत,विजय पाल सिंह आदि लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान शिविर में भाग लिया! कार्यक्रम में आए सभी ने बाबूजी के चित्र पर फूल माला अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि समर्पित की! पुत्री श्रीमती नंदिनी यादव ने सभी रक्त दाताओं शॉल एवं डॉक्टर की टीम को शॉल पहनाकर सम्मानित किया एवं सभी मेहमानों एवं डॉक्टर की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया!

इटावा भरथना कच्चे मकान का हिस्सा गिरा,पक्की दीवार गिरने से दो लोग घायल हो गए।

अरुण दुबे भरथना

नायब तहसीलदार विशाल सिंह के अनुसार गुरुवार से हो रही बारिश के दौरान तहसील क्षेत्र अंतर्गत सराय चौरी में कमलेश कुमारी पत्नी साहब सिंह के कच्चे मकान की छत का हिस्सा गिर पड़ा,घटना का क्षेत्रीय लेखपाल आरिफ खान ने मौका मुआयना किया गया।

इसके अलावा खितौरा गांव में पक्की दीवार गिरने से मयंक पुत्र शिशुपाल चपेट में आकर घायल हो गया,घायल को परिजन उपचार के लिए ग्वालियर स्थित अस्पताल ले गए,घटना स्थल का क्षेत्रीय लेखपाल धर्मेंद्र शाक्य ने मुआयना किया। जैतपुर (बिजौली) में जागेश्वर दयाल के मकान पक्की दीवार गिर पड़ी,जिसकी चपेट में आकर वह चोटिल हो गए,बकेबर के लुधियानी गांव में साधना पत्नी रवींद्र कुमार के कच्चे मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
फ़ोटो

 

भरथना

पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
साम्हो चौकी प्रभारी रहीश पाल सिंह के अनुसार मुकद्दमा अपराध संख्या 488/18 की धारा 354,504,506 व पास्को एक्ट के वारंटी सरवन कुमार मंत्री निवासी मुडेना भरथना को शुक्रवार की सुबह उंसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।