Thursday , October 24 2024

Editor

फिरोजाबाद आईवी इंटरनेशनल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

आज आईवी इंटरनेशनल स्कूल मेंस्वर्गीय श्री मनोहर सिंह बाबूजी ही ऐसी 87वी जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना एवं यज्ञ कराया गया आचार्य अभय एवं कमलेश आर्य के द्वारा सारी विधियां संपन्न की गई! साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जयंती पर एक रक्तदान शिविर का आयोजनस्कूल प्रांगण में कराया गया जिसका शुभारंभ श्री वीरेंद्र सिंह सेठ जी के द्वारा रक्तदान करके किया गया ! रक्तदाता में आईवी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिनी यादव,पावन शर्मा, देश दीपक,मंजूर अहमद,वीनेश कुमार, संजय यादव,श्वेता गुप्ता,उत्कर्ष गुप्ता, मोहन सिंह रावत,विजय पाल सिंह आदि लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान शिविर में भाग लिया! कार्यक्रम में आए सभी ने बाबूजी के चित्र पर फूल माला अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि समर्पित की! पुत्री श्रीमती नंदिनी यादव ने सभी रक्त दाताओं शॉल एवं डॉक्टर की टीम को शॉल पहनाकर सम्मानित किया एवं सभी मेहमानों एवं डॉक्टर की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया!

इटावा भरथना कच्चे मकान का हिस्सा गिरा,पक्की दीवार गिरने से दो लोग घायल हो गए।

अरुण दुबे भरथना

नायब तहसीलदार विशाल सिंह के अनुसार गुरुवार से हो रही बारिश के दौरान तहसील क्षेत्र अंतर्गत सराय चौरी में कमलेश कुमारी पत्नी साहब सिंह के कच्चे मकान की छत का हिस्सा गिर पड़ा,घटना का क्षेत्रीय लेखपाल आरिफ खान ने मौका मुआयना किया गया।

इसके अलावा खितौरा गांव में पक्की दीवार गिरने से मयंक पुत्र शिशुपाल चपेट में आकर घायल हो गया,घायल को परिजन उपचार के लिए ग्वालियर स्थित अस्पताल ले गए,घटना स्थल का क्षेत्रीय लेखपाल धर्मेंद्र शाक्य ने मुआयना किया। जैतपुर (बिजौली) में जागेश्वर दयाल के मकान पक्की दीवार गिर पड़ी,जिसकी चपेट में आकर वह चोटिल हो गए,बकेबर के लुधियानी गांव में साधना पत्नी रवींद्र कुमार के कच्चे मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
फ़ोटो

 

भरथना

पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
साम्हो चौकी प्रभारी रहीश पाल सिंह के अनुसार मुकद्दमा अपराध संख्या 488/18 की धारा 354,504,506 व पास्को एक्ट के वारंटी सरवन कुमार मंत्री निवासी मुडेना भरथना को शुक्रवार की सुबह उंसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

इटावा भरथना पीएम नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मोत्सव मनाया गया

अरुण दुबे भरथन

नगर पालिका परिषद भरथना के सभागार में भाजपा सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल , सभासद हरिओम दुबे , गुरुनारायन कठेरिया , डॉ रामस्वरूप यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी ने जन्म दिवस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के चित्र पर तिलक वंदन कर मिष्ठान खिलाकर उनके दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि सुशील पोरवाल नानू, विपिन पोरवाल, सभासद मुन्नी गुप्ता , राम प्रकाश पोरवाल , अंशू , शैलेन्द्र कुमार , नवनीत गुप्ता आदि मौजूदगी रही।

फ़ोटो

इटावा भरथना गल्ला व्यापारी के दो लाख रुपए से भरा बैग अज्ञात उचक्कों ने दिनदहाड़े पार किया , पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी

अरुण दुबे भरथना

भरथना कस्बा के मोतीगंज (गंदे नाला के समीप) में शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे गल्ला थोक व्यापारी अतेंद्र कुमार पुत्र हाकिम लाल निवासी मोहल्ला राजागंज भरथना का दो लाख रुपए से भरा बैग अज्ञात उचक्कों ने पार कर दिया ।

पीड़ित गल्ला व्यापारी अतेंद्र कुमार ने बताया कि मैं बाजार से कुछ दुकानदारों से दिए गए माल के रुपए की वसूली के दो लाख रुपए लेकर आया था, दुकान पर पहुंचने पर रुपयों से भरा बैग काउन्टर के नजदीक रखी कुर्सी पर रखकर  दुकान पर आए ग्राहक को सामान देने लगा, उसी दौरान अज्ञात उचक्के रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए ,बैग में दो लाख रुपये के अलावा आधार कार्ड,पैनकार्ड,डीएल व अन्य जरूरी प्रपत्र रखे थे।घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों के अनुसार दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देकर अज्ञात बदमाश बाइक पर बैठ कर फरार हो गए। बाइक से फरार होने के दौरान अज्ञात बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी आए है।

घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह , प्रभारी निरीक्षक वचन सिंह सिरोही, एसएसआई दीपक कुमार आदि द्वारा  मौके पर पहुंच कर पीड़ित गल्ला व्यापारी से जानकारी हासिल कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर जांच शुरू कर दी है

फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर कराए 71 रक्त दान

विधायक सरिता भदौरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना की ।
भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सेवा ही संगठन है और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता भारत माता की सेवा में प्राण पड़ से तत्पर है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजू चौधरी ने कहा कि आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करना देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित करने वाला कार्यक्रम है।
कार्यक्रम संयोजक आकाश अवस्थी ने कहाँ भाजयुमो के प्रत्येक कार्यकर्ता के रक्त की 1 – 1 बूंद भारतीय जनता पार्टी एवं देश के लिए समर्पित है।कार्यक्रम में मुख्य रुप से सदर विधायक सरिता भदौरिया जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत जिला महा मन्त्री प्रशांत राव चौबे , अन्नू गुप्ता , शिवा कांत चौधरी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजू ( विवेक ) चौधरी क्षेत्रीय शोध विभाग प्रमुख अभिषेक मिश्र जी उपस्थित रहे

रक्त दान करने वालों में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजू चौधरी जिला उपाध्यक्ष आकाश अवस्थी ,प्रीती दुवे, कुशल चौधरी , अभिनव चौहान (डंपी) सौरभ भदौरिया जिला कोषाध्यक्ष तरुण रंजन गुप्ता मीडिया विभाग जिला संयोजक राजीव कुमार मंडल अध्यक्ष सुमेध अवस्थी ,अभिषेक अवस्थी ,आकाश तिवारी ,अर्पित तिवारी,यश पांडेय ,गौरव सिंह ,चिराग सक्सेना ,सर्वेश कठेरिया ,गोविंद सिंह ,सोनू चौबे ,गौरव अमित चौहान ,मंजीत सिंह तोमर ,अनुभव मिश्रा ,गुलशन मल्होत्रा ,राहुल चौधरी अभिषेक अवस्थी ,आदेश चौबे ,अभिषेक तोमर ,गौरव कुमार ,देव कुमार ,कृष्णा भदोरिया ,अभिनय चौधरी ,कृष्णा राठौर ,हेमंत सिंह ,जीतू वर्मा ,विप्लव चौहान ,विपुल अग्रवाल ,मोहित तिवारी ,अंकित दीक्षित ,अंकित त्रिपाठी ,अभिषेक शर्मा ,सुमित पाल ,राहुल यादव ,अनुज ,नवीन ,अनुराग ,संकल्प मिश्रा मिश्रा आदि सभी 71 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में विवेक रंजन गुप्ता , सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक जितेंद्र भदौरिया सोशल मीडिया प्रमुख गिर्राज जिला मीडिया प्रभारी अनुरुध्द गुप्ता आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इटावा बसरेहर गौशाला में दलदल होने से 2 गोवंश की मौत चीन की हालत नाजुक

राजेंद्र शाक्य बसरेहर

बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगुपुर गोपालपुर में बनी गौशाला जिसमें 120 गोवंश रखे गए हैं जिसमें से 2 गोवंश की मौत हो गई और तीन की हालत नाज़ुक गौशाला के अंदर देखरेख करने वाले कर्मचारी बृजेश उर्फ बाबा व रविंद्र सिंह ने बताया गौशाला में दलदल की वजह से हम लोगों के पैर कटने लगे और यह तो गोवंश है दलदल में फंसने से गोवंश गिर जाते हैं और उसके बाद धीरे धीरे उनको मरना ही होता

गोवंश की देखरेख करने में काफी प्रयास के बावजूद भी गोवंश बचाने में नाकाम हो रहे हैं बरसात होने से हालात इतनी बिगड़ती जा रही है दिन पर दिन गोवंश बीमार होते जा रहे हैं 2 गोवंश तो मरे हुए भूसा गोदाम में ही रख लिए बराबर पानी बरसने के बाद इतना समय नहीं मिला जो मरे हुए गोवंश को दफनाया जाए

कानपुर देहात अमरौधा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पंकज यादव की दबंगई सरकारी काम छोड़ कर के राजनीतिक रोटियां सेकने में लगा अधिशासी अधिकारी

 

ए, के, सिंह संवाददाता कानपुर देहात

एंकर ,,उत्तर प्रदेश सरकार भले ही अपने सरकारी नुमाइंदों को कड़े कानूनों का पालन का पाठ पढ़ाती हो लेकिन कानपुर देहात के कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो राजनीतिक का लाभ उठाने के लिए सरकारी काम छोड़कर राजनीतिक दलों की रोटियां सेकने में लगे हैं

ताजा मामला कानपुर देहात के नगर पंचायत अमरोहा का है जहां अधिशासी अधिकारी पंकज यादव अपना सरकारी काम छोड़कर राजनीतिक तूल देने के लिए अमरौधा चेयरमैन के खिलाफ शिकायत करते घूम रहा है खुद लड़ाई झगड़ा पर आमादा रहता है अधिशासी अधिकारी ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर पंचायत अध्यक्ष महिला के साथ मारपीट की और जब महिला का मामला बढ़ता देखा तो खुद मुख्यालय पहुंचकर राजनीतिक तूल देने का मामला बना रहा है

बाइट
अधिशासी अधिकारी पंकज यादव अमरौधा नगर पंचायत कानपुर देहात

कानपूर देहात:-: प्रदूषण विभाग से उद्यमी परेशान कंपनी में विजिट करने के बाद भी कोई कमियां नहीं मिली

 

ए, के, सिंह संवाददाता कानपुर देहात

एंकर कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनिया व अन्य क्षेत्र में प्रदूषण की कार्यवाही को लेकर कहीं ना कहीं उद्यमी परेशान नजर आ रहे हैं ताजा मामला कानपुर देहात के वारा जोड़ स्थित एचएल एग्रो का है जहां सभी मानक पूरे होने के बाद भी प्रदूषण विभाग के लोग आए दिन विजिट करते हैं

नोटिस जारी करते हैं जिससे उद्यमी परेशान रहते हैं कई बार विजिट करने के बाद भी प्रदूषण विभाग को कोई कमीया हीं मिलती हैं यही हाल एचएल एग्रो में कोई विशेष ज्यादा प्रदूषण की समस्या नहीं देखने को मिली हालांकि इस संबंध में जब एचएल एग्रो के जीएम विजय चंदन पाटिल से बात की गई तो उन्होंने यह जरूर बताया है कि कुछ दिन पहले प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के बीच विजिट हुई थी छुटपुट कमियां पाई गई थी प्रदूषण विभाग के आधार पर सभी मानक पूरे कर लिए गए थे और इतनी बड़ी कंपनी होने के बाद भी कुछ ना कुछ कंपनियां कंपनियों में बनी रहती हैं जिसको लेकर हम लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और सरकार के आधार पर काम कर रहे हैं

 

 

इटावा भरथना मे ईंट के प्रहार से प्राचीन मठिया में रखी देव मूर्तियाँ टूटी

अरूण दुबे भरथना

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत जवाहर रोड पर स्थित श्रीशंकर भगवान की मठिया में शुक्रवार को दोपहर करीब 12 ईंट के प्रहार से रखी श्री शंकर,भगवान गणेश व कार्तिकेय भगवान की संगमरमर की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई।मठिया से जुड़े श्रदालु श्रीचंद्र गोस्वामी ने बताया कि मंदबुद्धि अज्ञात युवक द्वारा अचानक ईंट के प्रहार कर दिया जिससे कुछ देव मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई।

यूपीयूएमएस में राष्ट्रीय फार्माकोविजलेंस सप्ताह की शुरूआत

सुबोध पाठक इटावा

जसवन्तनगर/इटावा।सैफई उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा फार्माकोविजिलेंस सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रमों की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के  संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, संयोजक कोविड एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, डा0 आईके शर्मा, विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा0 आलोक दीक्षित, फार्माकोविजिलेंस संयोजक डा0 आशा पाठक, फैकेल्टी मेम्बर डा0 चन्द्रवीर सिह, कार्यक्रम संयोजक डा0 विनय गुप्ता सभी विभागों के फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अधिकारी, जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंट, मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स आदि उपस्थित रहे।


फार्माकोविजिलेंस सप्ताह पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि फार्माकोविजिलेंस विषय चिकित्सा जगत के लिए महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि यह मरीज के स्वास्थ्य तथा जीवन से जुड़ा हुआ है। सही दवा जहॉ मरीज को ठीक कर सकती है वहीं गलत दवा के कई प्रतिकूल प्रभाव सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव पर काफी अनुसंधान चल रहा है। व्यापक अनुसंधान द्वारा यह जानने की आवश्यकता है कि किन दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव हैं तथा किन-किन दवाओं को मरीजों को नहीं दिया जाना चाहिए।
फार्माकोविजिलेंस संयोजक एवं फार्माकोलॉजी विभाग की फैकेल्टी डा0 आशा पाठक ने कहा कि दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में विशेष जॉच के लिए विश्वविद्यालय के ओपीडी के कमरा नं0 40 में एडीआर सेल खोला गया गया है। यदि कोई मरीज या परिजन यहॉ आ पाने में समर्थ न हो तो वह एडीआर सेल के नं0 05688-276131 या मोबाइल नं0 9410646131 पर सम्पर्क कर दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव पर अपनी जानकारी दे सकता है। उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति जो चिकित्सक के परामर्श पर दवा लेता है और उसे दवा लेने के दौरान असामान्य महसूस हो रहा है या उसके शरीर पर दवा का प्रतिकूल प्रभाव हो रहा है तो ऐसे में उसे नजदीकी फार्माकोविजिलेंस शाखा को सूचित करने की आवश्यकता है।
चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में फार्माकोविजिलेंस के लिए ओपीडी में एक सेल का गठन किया गया है यहॉ कोई भी मरीज या उसका परिजन जिसे चिकित्सक द्वारा दी गयी किसी भी दवा से प्रतिकूल प्रभाव हो रहा है चिकित्सक के दिये पर्चे के साथ सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि दवाओं का प्रतिकूल प्रभाव चिकित्सा जगत के समक्ष आ रही बड़ी चुनौतियों में से एक है।