Thursday , October 24 2024

Editor

PPS के बाद PCS अफसरों का भी हुआ प्रमोशन 25 अफसर बने IAS

संघ लोक सेवा आयोग की नई दिल्ली में गुरुवार को हुई बैठक में यूपी के 25 पीसीएस अफसरों को आईएएस के पद पर पदोन्नति देने पर सहमति बनी। बैठक में कुल 30 अफसरों का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन पांच पीसीएस अफसरों का मामला फंस गया। संघ लोक सेवा आयोग से अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य सरकार पदोन्नति देने संबंधी आदेश अलग से जारी करेगी। वर्ष 1998, 1999 और 2000 बैच के पीसीएस अफसरों को पदोन्नति देने का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग में रखा गया। बैठक में एक-एक नामों पर विचार-विमर्श हुआ।

वर्ष 1998 बैच के अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा, रजनीश चंद्रा, वर्ष 1999 बैच के संजय चौहान, उदय सिंह, अरुण कुमार द्वितीय, संतोष कुमार शर्मा, हरिकेश चौरसिया, सुनील कुमार चौधरी, महेंद्र प्रताप सिंह, रवींद्र पाल सिंह, प्रथुनाथ, श्रीप्रकाश गुप्ता, पवन कुमार गंगवार, रमेश प्रकाश मिश्रा, नागेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार राय और वर्ष 2000 बैच के कुमार विनीत, कामता प्रसाद सिंह, धनंजय शुक्ला, रमेश चंद्र, वंदना त्रिपाठी, राजेश कुमार प्रजापति, मंजू लता, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व कपिल सिंह के नामों पर चर्चा हुई। संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में पांच पीसीएस अफसरों भीष्म लाल वर्मा, घनश्याम सिंह, हरीश चंद्र, श्रीप्रकाश गुप्ता व प्रभु नाथ के मामले में पेंच फंस गया है। कुछ की आयु सीमा अधिक हो गई है तो कुछ की जांच चल रही है। इसके चलते इन पांच पीसीएस अफसरों का मामला लटक गया है।

यूपी में मूसलाधार बारिश ने ढाया कहर अलग-अलग हादसों में 44 लोगो की मौत

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बुधवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर ढा दिया है। गुरुवार को जगह-जगह मकान, दीवार, पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। रेलवे ट्रैक पर ओएचई लाइन टूट जाने से कई ट्रेनों के पहिए थम गए, विमान सेवा बाधित हुई और बिजली व्यवस्था चरमरा गई। कुल 44 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हैं। सबसे ज्यादा नुकसान लखनऊ समेत अवध क्षेत्र में हुआ है। यहां 18 लोगों की जान चली गई। वहीं, प्रयागराज, कौशाम्बी व प्रतापगढ़ में 14, मध्य यूपी व बुंदेलखंड में छह और पूर्वांचल में छह लोगों की मौत हुई है।

घनघोर बारिश के चलते लखनऊ के मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर जलभराव में डूबने से दो बच्चों की और अलीगंज में बिजली का झटका लगने से एक बच्चे की जान चली गई। निगोहा में एक घर, मोहनलालगंज में तहसील की छत समेत आधा दर्जन घरों की दीवारें ढह गईं। लखनऊ का दो तिहाई हिस्सा जलमग्न हो गया। मानकनगर में ट्रैक पर पानी भरने से कानपुर से आने-जाने वाली ट्रेनें उत्तर रेलवे के ट्रैक से गईं। जिले में बिजली का हाहाकार रहा। 52 से अधिक पोल पेड़ गिरने व चार दर्जन से अधिक ट्रांसफर दग गए। बाराबंकी के बसायगपुर मजरा ढेमा, खुशेहटी, महमूदपुर मजरे टिकरा घाट और जेठौती कुर्मियान गांव में दीवार व कच्चे मकान गिरने से पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।

पेड़ टूटने से लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर डेढ़ घंटे से अधिक जाम लगा रहा। रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से साबरमती ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बची। रायबरेली के पोरई, टिकरिया व जायस गांव में सात साल की बच्ची व दो महिलाओं की मौत हो गई। दीवार व छप्पर गिरने से अमेठी जिले में पांच साल की बच्ची समेत दो, अयोध्या के दोस्तपुर व देवगिरी गांव में दो, सुलतानपुर के गोसाईगंज व कोतवाली देहात में दो और सीतापुर के महमूदाबाद में एक बच्ची की जान चली गई। कुछ लोग घायल भी हैं और विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सैकड़ों गांवों में अंधेरा पसर गया।

प्रयागराज, कौशाम्बी में भारी नुकसान
प्रयागराज समेत कौशाम्बी और प्रतापगढ़ में मूसलाधार बारिश ने कहर ढा दिया। जर्जर मकान गिरने से प्रयागराज में छह, कौशाम्बी में तीन और प्रतापगढ़ में पांच लोगों की की जान गई। प्रशासन सभी तहसीलों से आकड़े एकत्र कर रहा है, जिससे मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जा सके। प्रयागराज में शंकरगढ़ क्षेत्र के कचारी गांव के जंगल में खंडहरनुमा मकान गिर गया। मलबे में दबने से दो गार्डों की मौत हो गई। मऊआइमा के सेमरा बीरभानपुर में एक अधेड़ की मौत हो गई। कोरांव क्षेत्र में एक और सदर तहसील के अंतर्गत मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं फूलपुर के मौजा आले मऊ स्थित कान्हा गोशाला में पांच गोवंशों ने दम तोड़ दिया और सात गंभीर रूप से बीमार हैं। कोहंडौर और कंधई इलाके में दो बुजुर्ग महिलाओं ने दम तोड़ दिया। गोंड़े गांव में बहन के घर आए एक युवक की मलबे में दबने से और लालगंज में कच्चा मकान गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। अंतू क्षेत्र में चार साल के बच्चे की जान चली गई। इधर कौशाम्बी के पइंसा क्षेत्र के जवई पंडिरी में एक वृद्ध, रामपुर बढ़नावा गांव 11 वर्षीय बच्चे तथा नेवादा के बिरनेर में एक अधेड़ महिला की दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गई।

मध्य यूपी व बुंदेलखंड में जन-जीवन अस्त-व्यस्त
फतेहपुर में घरगिरी की घटनाओं में मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दंपति घायल हो गए। बांदा में कच्चा मकान गिरने ने युवक की मौत हुई। इटावा में बारिश के दौरान हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर पेड़ गिरने से ओएचई लाइन टूट गई, जिससे इटावा जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों पर कई प्रमुख ट्रेनें खड़ीं हो गईं। बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। घरों में पानी भरने से लोग गृहस्थी समेटते दिखे। मध्य यूपी के जिलों में औसतन 42 मिमी और बुंदेलखंड में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई।

पूर्वांचल में गिरे दर्जनों कच्चे मकान
बलिया को छोड़कर पूर्वांचल के 9 जिलों में दिनभर रुक रुककर बारिश होती रही। जौनपुर में कच्चे मकान और पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। आजमगढ़ में दीवार गिरने से एक की जान चली गई। चंदौली में वज्रपात से किसान की मौत हो गई। पूर्वांचल भर में गुरुवार को औसत सात एमएम बारिश होने का अनुमान है। बारिश से सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ है। भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़ और मऊ के कई इलाकों में बिजली के तार टूट जाने से 270 से अधिक गांवों की आपूर्ति बाधित है। चंदौली के आधा दर्जन गांवों में कच्चे मकान ढहने से आधा दर्जन लोग चोटिल हैं।

सब्जी, धान की अगैती फसल को नुकसान
मूसलाधार बारिश से धान और सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है। पूर्वांचल में खासतौर पर धान की अगैती फसल पर बुरा असर पड़ा। लखनऊ मण्डल के कृषि उप निदेशक सीपी श्रीवास्तव के अनुसार अगैती फसल में बालियां आने लगी हैं। इसलिए तेज हवा और बारिश से फसल खेत में गिर गई। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि मक्का, ज्वार और बाजरा के खेतों में भरा पानी मेड़ काटकर तत्काल निकाल दें। बहराइच, अम्बेडकरनगर समेत कई जगह गन्ने की फसल गिर गई है। केले की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

तीन दिन तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार प्रदेश के मौसम में यह बदलाव मध्य प्रदेश व आसपास केन्द्रित कम हवा के दबाव क्षेत्र की वजह से आया है। बीते 24 घंटे से प्रदेश में मानसून सक्रिय है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली। इस वजह से तमाम इलाकों में पेड़, खंभे और मकानों की दीवारें गिरने की घटनाएं हुईं। राज्य में बदली बारिश का यह सिलसिला अलग-अलग इलाकों में 19 सितंबर तक जारी रहने के आसार हैं।

सीएमओ के आकस्मिक निरीक्षण में चार कर्मी मिले अनुपस्थित – लापरवाह कर्मी कर लें सुधार -सीएमओ किशनी/- सीएचसी पर सीएमओ ने आकस्मिक निरीक्षण से अफरा तफरी मच गई। निरीक्षण में स्टाफ के चार कर्मी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित चारों कर्मियों से स्पस्टीकरण मांगा गया है। गुरुवार को बरसात के मौसम में सुबह 9.30 पर सीएमओ पीपी सिंह ने सीएचसी का निरीक्षण किया।निरीक्षण में स्टाफ के चार कर्मियों नीरज कुमार डीआरए, कमल सिंह बीएचडब्लू, दीपिका निम एलए, प्रेमलता स्टाफ नर्स के अनुपस्थित रहने पर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके बाद सीएमओ ने एल 1 ,मेडिसिन विभाग, लेवर रूम का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। लेवर रूम में स्टाफ कक्ष में कूलर में भरे पानी को तत्काल फिकवाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी अजय भदौरिया से क्षेत्र में लगने वाले कैम्प के लिए जानकारी ली। निरीक्षण के बाद सीएमओ ने कहा कि स्टाफ अपनी आदतों में सुधार कर ले। लापरवाही वाला रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होगा। शिकायत मिलने पर जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस निरीक्षण के समय डॉक्टर अनुज यादव, आरबी सिंह, अनिल कुमार, प्रभुदयाल सहित स्टाफ मौजूद रहे

किशनी/-    सीएचसी पर सीएमओ ने आकस्मिक निरीक्षण से अफरा तफरी मच गई। निरीक्षण में स्टाफ के चार कर्मी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित चारों कर्मियों से स्पस्टीकरण मांगा गया है।
गुरुवार को बरसात के मौसम में सुबह 9.30 पर सीएमओ पीपी सिंह ने सीएचसी का निरीक्षण किया।निरीक्षण में स्टाफ के चार कर्मियों नीरज कुमार डीआरए, कमल सिंह बीएचडब्लू, दीपिका निम एलए, प्रेमलता स्टाफ नर्स के अनुपस्थित रहने पर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके बाद सीएमओ ने एल 1 ,मेडिसिन विभाग, लेवर रूम का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। लेवर रूम में स्टाफ कक्ष में कूलर में भरे पानी को तत्काल फिकवाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी अजय भदौरिया से क्षेत्र में लगने वाले कैम्प के लिए जानकारी ली। निरीक्षण के बाद सीएमओ ने कहा कि स्टाफ अपनी आदतों में सुधार कर ले। लापरवाही वाला रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होगा। शिकायत मिलने पर जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस निरीक्षण के समय डॉक्टर अनुज यादव, आरबी सिंह, अनिल कुमार, प्रभुदयाल सहित स्टाफ मौजूद रहे।

अस्पताल पहुंचे मरीजों को समुचित उपचार देना हमारी प्राथमिकता – डॉ. पवन कुमार

पंकज शाक्य

जेवर/नोएडा- जेवर के प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र और सामुदायिक स्वाथ केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार ने जेवर के हॉस्पिटल की तस्वीर ही बदल कर रख दी। उनकी तैनाती से पूर्व यहाँ की जनता को इलाज के लिए तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।  जैसे ही डॉक्टर पवन कुमार को जेवर सीएचसी और पीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक बने। तो उन्होंने आम जनता के बीच पहुच कर लोगो की समस्याओं को सुना और उनकी समस्या का हल निकाला। सीएचसी की बात करें तो यहां पहुंचने वाले मरीजों को सिर्फ अस्पताल की दवाई को ही दिया जाता है। यहां बाहर की दवाई नही लिखी जाती है। जिससे मरीजों को अपने आर्थिक बचाव में भी मदद मिल जाती है और मरीज भी ठीक हो जाते है। श्री कुमार की तैनाती से पूर्व यहां के मरीज सीएचसी ना पहुंच कर बाहर का रास्ता देखते थे। लेकिन जब से श्री कुमार की तैनाती हुई है। तब से यहां की जनता अपने मरीजों को बाहर ले जाने वाले रास्ते हो मानो भूल से गए हो। इनकी तैनाती से पूर्व अस्पताल में आने वाले मरीजों को अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करने के लिए रुपए देने होते थे। लेकिन अब वह बिलकुल समाप्त हो चुकी है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित कराई योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना इनकी प्राथमिकता रहती है। इन्होंने अपने अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए हुए है कि यदि अपने कर्तव्य में लापरवाही बरती तो कार्यवाही निश्चित है। उसे कोई भी बचा नहीं सकता। आशाएं बहनें अपने अपने कार्यक्षेत्र में गर्भवती महिलाओं की समय समय पर जांच करती रहे और उन्हें पोषण आहार उपलब्ध कराएं। ताकि प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहे और कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार ना होने पाए। यदि किसी भी आशा के कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार मिला तो उसकी खैर नहीं।

जेवर सीएचसी वैक्सीनेशन में अब्बल

सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित कारी योजना के तहत लगाई जा रही वैक्सीन की बात करें तो यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरे गौतमबुद्ध नगर में अपना एक अलग ही स्थान बनाए हुए है। यहां पर जो भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने पहुंचा है। वह निरास होकर वापस नहीं आया है। यहां प्रतिदिन करीब एक हजार से डेढ़ हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है।

मैनपुरी करहल की विधुत व्यवस्था राम भरोसे

पंकज शाक्य

करहल/मैनपुरी – कस्बा करहल में विधुत तार इतने जर्जर हो चुके है आये दिन तार टूट जाते है इन तारो के टूटने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है कस्बे के मोहल्ला देवी रोड में तार इतने जर्जर है कि घण्टो के अनुसार लोगो को टू फेस व कम वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है।
नगरवासियो ने उपखंड अधिकारी रजत शुक्ला से मांग की। नगर की विधुत व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधारा जाये। देखने वाली बात है जो लोग अपना बिल समय से जमा करते है विधुत विभाग उन्हें बिजली दे पता है या नही या ऐसे ही जर्जर तारो से लोगो को बिधुत सप्लाई मिलेगी
क्या कहते है उपखण्ड अधिकारी
जब इस मामले के बारे में उपखण्ड अधिकारी रजत शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया विद्युत विभाग करहल के पास 300 मीटर भी तार नहीं है जिसकी वजह से जर्जर तारों को नही सुधारा जा सकता।
इनका कहना है कि
   जब इस संबंध में अधिशासी अभियंता तृतीय गुरुचरण लाल से फोन पर बात की गई। तो उनके द्वारा बताया गया कि एसई साहब से पूंछ लीजिए आपको तो उचित जवाब यही दे सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि जब एक खंड का अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र की जन समस्या के निस्तारण के लिए कोई भी जवाब ना दे सके और उस समस्या का समाधान के लिए अब किसके पास जाएं।
इनका कहना है कि
जब इस संबंध में अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार अग्रवाल से बात करने के लिए फोन मिलाया गया। तो नेटवर्क में समस्या होने के कारण फोन नही मिल सका। इस कारण इनकी कहिन नहीं लिखी जा सकी।

मैनपुरी खेतों में पराली इत्यादि जलाने से होती है उर्वरा शक्ति  नष्ट – जिलाधिकारी

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने जिला स्तरीय फसल अवशेष प्रबन्धन गोष्ठी में उपस्थित किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि कृषक भूमि की उवर्रा शक्ति बढ़ाने की के बारे में सोचें, फसल अवशेष खेतों में जलाकर सूक्ष्म जीवाणुओं को क्षति न पहुंचाएं, भूमि की उवर्रा शक्ति को प्रभावित न करें। उन्होंने कहा कि पराली का प्रयोग जैविक खाद बनाने में करें, अपने समीपवर्ती गौशाला को दान करें, अपने पालतू पशुओं को चारे के रूप में खिलाएं, फसल अवशेष जलाकर पयार्वरण प्रदूषण न करें, समय-समय पर निगर्त न्यायालयों के आदेशों का पालन करें ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे अन्नदाता किसान पर कायर्वाही के लिए विवश होना पड़े। उन्होंने कहा कि केंद्र, प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्र क्रय करने पर अनुदान दिया जा रहा है, पराली प्रबंधन के लिए सुपर-स्ट्रा, बेपर आदि कृषि यंत्रों पर शासन द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, कृषक अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदें और पराली फसल अवशेष को खाद के रूप में प्रयोग कर खेतों की उवर्रा शक्ति बढ़ाएं।
श्री सिंह ने किसानों का आव्हान करते हुए कहा कि धान की फसल की अवशेष पलारी खेतों में किसी भी दशा में न जलाएं, फसल अवशेषों के जलाने से पयार्वरण प्रदूषण के साथ-साथ मिट्टी के पोषक तत्व को अत्याधिक क्षति एवं मिट्टी के भौतिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, फसल अवशेषों के जलाने से सामान्य वायु की गुणवत्ता में कमी होती है, फसल अवशेष खेतों में जलाए जाने के कारण भूमि के बंजर होने का खतरा बना हुआ है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशानुसार खेतों में फसल अवशेष जलाना दण्डनीय अपराध है। उन्होने कहा कि कम्बाइन हावेर्स्टिंग मशीन के साथ स्ट्रा रीपर विद बाइण्डर का प्रयोग अनिवार्य किया जाये, बिना रीपर मशीन का प्रयोग करने वाले कम्बाइन मशीन चालकों, जिन कृषकों द्वारा पराली, कृषि अपशिष्ट जलाने की घटना प्रकाश में आयेगी उनकेे विरूद्ध दण्डात्मक कायर्वाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने गोष्ठी में उपस्थित कृषकों से कहा है कि बरसता के मौसम में वैक्टर जनित बीमारियों का खतरा रहता है, इसलिए मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, कहीं भी जलभराव न होने दें, बुखार होने की दशा में झोलाछाप चिकित्सक से इलाज न करायें बल्कि समीपवर्ती सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर प्रशिक्षित चिकित्सक से इलाज करायें, अपंजीकृत पैथोलाॅजी से जांच कराने से बचें, जांच भी सरकारी चिकित्सालयों में करायें।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि भूमि की उवर्रा शक्ति फसल अवशेषों का प्रयोग जैविक खाद के रूप में करने से होगी, रसायनिक खादों की अंधाधुंध प्रयोग से भूमि के बंजर होने का खतरा बना रहेगा इसलिए सभी कृषक जैविक खादों को अपनाएं, कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने की सोचें। उन्होंने कहा कि खेतों की मृदा हमें अन्न प्रदान करती है, जिस अन्न को खाकर हम सब जीवन-यापन कर रहे हैं, उस मृदा के नष्ट करने, कमजोर बनाने की गलती न करें, मिट्टी के मित्र बनकर उसकी देखभाल करें, कीट मित्रों को बचाएं ताकि भूमि की मिट्टी की सेहत दुरुस्त रहे। उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी भी कृषक को कोई समस्या हो तो उनके कायार्लय में आकर बताएं, दूरभाष पर संपकर् करें, किसानों की समस्याओं के साथ-साथ उन्हें शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर मिलेगा।
उप निदेशक कृषि डी.वी. सिंह ने बताया कि फसल अवशेष पराली प्रबंधन हेतु शासन द्वारा कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त समितियों को 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गये हैं, गत वर्ष 06 एवं इस वर्ष 04 कुल 10 कृषि यंत्र समितियों को अनुदान पर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें किसान सस्ती दर पर किराए पर लेकर धान कटाई के लिए प्रयोग करें, धान कटाई एसएमएस लगी मशीन से ही करें, पराली को जलाए नहीं बल्कि उसका सदुपयोग करें। कृषि वैज्ञानिक डा. विकास रंजन चैधरी ने मृदा सेहत एवं कृषि वैज्ञानिक डा. एस.के. पांडे ने पशुपालन के संबंध में विस्तार से कृषकों को बताया।  इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सहित बड़ी संख्या में कृषक आदि उपस्थित रहे।

पिनाहट जर्जर तार व घरों के ऊपर से गुजर रही विधुत लाइन को हटाने की मांग को लेकर एसडीओ से मिले प्रधान देवानंद परिहार

जर्जर तार व घरों के ऊपर से गुजर रही विधुत लाइन को हटाने की मांग को लेकर एसडीओ से मिले प्रधान देवानंद परिहा

पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत विप्रावली में बारिश के चलते करीब दर्जनभर विद्युत पोल झुक गये है। और जर्जर विद्युत तार मकानों की छत के ऊपर से होकर गुजर रहे हैं।विद्युत पोल झुकने के चलते जर्जर विधुत तार कभी भी टूट सकते हैं ।जिसके चलते कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है ।गुरुवार को पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत विप्रावली के प्रधान देवानंद परिहार विधुत उपखंड कार्यालय पिनाहट पहुंचे। और विधुत उप खंड अधिकारी पिनाहट दिनेश कुमार से मिले ।और पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत विप्रावली में झुके हुए विधुत पोल,जर्जर विद्युत लाइन व छतों के ऊपर गुजर रही विधुत लाइन को हटवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है ।वही विधुत उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार ने जांच रिपोर्ट जे ई कों सौंपते हुए तत्काल विद्युत पोलों को सही कराने व जर्जर विद्युत लाइन को बदलवाने के आदेश दिए हैं।

पिनाहट में डेंगू से किशोर व बुखार से मासूम की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग,गांव गांव दौड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम

वालकिशन आगरा

पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में वायरल फीवर व डेंगू के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। और स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। पिनाहट के गांव भावनाथ की ठारि में डेंगू से किशोर की मौत व कस्बे में बुखार से मासूम बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग  की गहरी नींद टूट गयी। किशोर व मासूम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने वायरल फीवर व डेंगू जैसी घातक बीमारियों से गांव देहात के ग्रामीणों को बचाने ने लिऐ गांव भाव नाथ की ठारि व हुसैन पुरा में बुखार से पिडित मरीजो का चैकअप कर उन्हें दवा वितरित की है।और बुखार से गंभीर मरीजो के ब्लड के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को पिनाहट के गांव भावनाथ की ठारि में डेंगू से 13 वर्षीय किशोर वीकेश की मौत के बाद आखिरकार स्वास्थ्य विभाग की गहरी नींद टूट गयी। और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट अधीक्षक डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू से मृतक किशोर वीकेश के घर पहुंची। जहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ कपिल ,डॉ कौशलेंद्र सिंह व एलए राणा प्रताप ने मृतक के घर पर स्वास्थ्य कैंप लगाकर वायरल बुखार से पिडित करीब 92 मरीजो की जांच की गयी। जिसमें वायरल फीवर से पिडित 43 मरीजो के ब्लड के नमूने लिऐ गये। और 43 मरीजो के मलेरिया के कार्ड बनाए। सभी मरीजो के ब्लड सैंपल जांच के लिऐ पिनाहट लैब भेज दिये हैं।इसके बाद टीम गांव हुसैन पुरा पहुंची। पिनाहट सीएचसी से गंभीर स्थिति में आगरा भेजें गऐ डेंगू के मरीज 17 वर्षीय पवन के घर पहुंची। जहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप लगाया  । कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 56 मरीजों की जांच की है।जिसमें 27 मरीज के मलेरिया कार्ड और 27 मरीज वायरल फीवर के मिले हैं।जिनके ब्लड सैंपल जांच ले लिए लैब भेज दिये हैं ।शेष मरीजों को दवा वितरित की गई है।
वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार  ने बताया कि ग्रामीण अपने घरों में व आस पास बारिश का गंदा पानी जमा न होने दें ,कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें ,बुखार आने पर लापरवाही न बरते, सरकारी हॉस्पिटल पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें ।झोलाछापों के इलाज से बचे हैं।बिना जांच के दवा न लें।

पिनाहट में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी राधा कृष्ण की प्रतिमा

वालकिशन आगरा

पिनाहट ।गुरुवार को थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव सांवलदास पुरा में रात्रि को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने राधे कृष्ण की प्रतिमा को खंडित कर दिया। वही सुबह पूजा अर्चना को पहुंचे ग्रामीण राधे कृष्ण की प्रतिमाएं खंडित देख आक्रोशित हो गए।प्रतिमाएँ खंडित होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल व हिंदू मौके पर पहुंच गए ।और घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार  थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव सांवलदास पुरा में नागेश्वर शक्ति धाम मंदिर में राधा कृष्ण की प्रतिमायें विराजमान हैं। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे ग्रामीण रोजाना की भांति पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पर पहुंचे तो राधे कृष्ण की प्रतिमाएं खंडित अवस्था में पड़ी हुई थी। राधे कृष्ण की प्रतिमाए खंडित देख ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं नागेश्वर शक्ति धाम मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति खंडित देख बजरंग दल व  हिंदुओं में आक्रोश व्याप्त हो गया । बजरंग दल व हिंदुओं ने एक सप्ताह में राधे कृष्ण की प्रतिमा खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों गिरफ्तारी न होने पर थाना घेराव की चेतावनी दी है ।वहीं पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द असामाजिक तत्वों का पता लगाकर उन्हें कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

पिनाहट में किशोर में दिखे डेंगू के लक्षण ,गंभीर स्थिति में आगरा रैफर

वालकिशन आगरा

पिनाहट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर बुखार आने पर जांच कराने पहुंचे एक किशोर की अचानक तबियत बिगड़ गयी। आनन फानन में डॉक्टरों ने किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया ।और उसकी जांच कराई। जांच में किशोर में डेंगू के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट के डॉक्टरों ने डेंगू के लक्षण दिखने पर किशोर को गंभीर स्थिति में एंबुलेंस से आगरा रेफर कर दिया है।जिनका आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है ।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव हुसैन पुरा निवासी 17 वर्षीय पवन पुत्र चंद्रभान बुधवार सुबह करीब 10 बजे तेज बुखार आने पर दवा लेने के लिऐ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचा।जहां तेज बुखार के चलते पवन गश खाकर अस्पताल में गिर पड़ा। पवन को गंभीर स्थिति में परिजनों की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। और ब्लड की जांच कराई । तो जांच रिपोर्ट में  किशोर में डेंगू के लक्षण पाए गये।  किशोरि में डेंगू के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने किशोर को प्लेटस कम होने के चलते हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस से आगरा एसएन मेडिकल रेफर कर दिया है। वहीं गांव हुसैनपुरा में चंद्रभान का छोटा बेटा अमन 14 वर्ष, पुत्री साधना 12 वर्ष ,पुत्री काजल 9 वर्ष, पुत्र योगेश 7 वर्ष ,पुत्र शिवम 5 वर्ष ,बहादुर सिंह के परिवार के रामवती पत्नी बहादुर सिंह 40 वर्ष ,प्रिया पुत्री बहादुर सिंह 15 वर्ष ,गिरिजा पुत्री बहादुर सिंह 17 वर्ष ,प्रिंस पुत्र बहादुर सिंह 14 वर्ष, जितेंद्र पुत्र बहादुर सिंह 21 वर्ष सहित करीब दर्जन लोग गंभीर रूप से गांव में वायरल फीवर के चलते बीमार पड़े हुए हैं।
वहीं इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट के अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि  किशोर में कुछ प्लेट्स कम थी ।जिसके चलते किशोर को आगरा एसएन रेफर कर दिया है ।