Thursday , October 24 2024

Editor

पिनाहट के दो गांव में फैला वायरल फीवर, डेंगू के एक मरीज की मौत ,एक संदिग्ध बच्ची की मौत

वालकिशन पनाह आगरा

पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के दो गांव में तेजी के साथ वायरल फीवर फैलने के चलते मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं वायर फीवर के चलते पिनाहट के भावनाथ की ठारि व हुसैन पुरा में बडे पैमाने पर घर घर चारपाई बिछी पड़ी हैं। वहीं डेंगू की चपेट में आने के चलते एक किशोर की मौत हो गई है। एक संदिग्ध मासूम बच्ची की मौत हो गई है ।वहीं सैकड़ों मरीज वायरल फीवर के चलते गांव में चारपाई पर पड़े हुए हैं ।वही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इनके बेहतर उपचार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है ।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव भावनाथ की ठार निवासी किसान सुदामा का 13 वर्षीय पुत्र वीकेश पिनाहट कस्बे शिखावी एजुकेशन एकेडमी में कक्षा 5 का छात्र था ।पिता सुदामा ने बताया कि वीकेश को 9 सितंबर की दोपहर को तेज बुखार आया। तेज बुखार आने पर पिनाहट कस्बे से दवा दिलवायी। लेकिन वीकेश को कोई लाभ नहीं मिला। इस पर पिता अपने पुत्र को लेकर 10 सितंबर सुबह आगरा के दीक्षित स्थित डॉ आर के गुप्ता के पास ले गए। जहाँ डॉक्टर ने वीकेश की जांच कराई ।तो जांच में ns1 पॉजिटिव रिपोर्ट आई ।जांच में डेंगू की पुष्टि होने के बाद उसका इलाज शुरू किया गया ।जहां दोपहर करीब 2 बजे इलाज के दौरान वीकेश की मौत हो गई ।वहीं दूसरी घटना पिनाहट कस्बे के मोहल्ला चाँदनी चौक निवासी चाँद खान की 6 माह की पुत्री शिफा की भी तेज बुखार आने के बाद बुधवार शाम करीब 4 बजे मौत हो गयी।वहीं वीकेश में डेंगू की पुष्टि होने के बाद परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक के घर में लगभग सभी 50 से 60 लोग वायरल फीवर के चलते बुखार से पीड़ित चारपाई पर पड़े हुए हैं। मृतक के परिजन भी वायरल फीवर की चपेट में इलाज के लिए भटक रहे हैं।

मृतक के घर बिछी चारपाई,नहीं पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम,50से 60लोग बुखार से पिडित

पिनाहट ।वायरल फीवर की चपेट में आने से मृतक के पिता सुदामा उम्र करीब 35 वर्ष ,माँ जनको देवी उम्र करीब 30 वर्ष, भाई अंशु 8 वर्ष बहिन पावनी व भतीजी सुलेखा पुत्री सुभाष उम्र करीब 12 वर्ष ,सुदामा के चाचा हीरा सिंह उम्र करीब 40 वर्ष ,भाई देवेंद्र 16 वर्ष ,मुरारी लाल 55 वर्ष, नारायण 28 वर्ष ,राजेश 17 वर्ष ,चिंकू पुत्री राजेंद्र 5 वर्ष, मोनिका पुत्री नारायण 7 वर्ष ,प्रीति पुत्री खुशीराम 12 वर्ष उमेश पुत्र खुशीराम 10 वर्ष ,छोटी पुत्री राजकुमार 6 माह, रूबी पत्नी जयशंकर 22 वर्ष, घनश्याम पुत्र दीपचंद 38 वर्ष ,रेखा पुत्री घनश्याम 20 वर्ष ,रामनिवास पुत्र सुंदर सिंह 32 वर्ष ,हाकिम सिंह पुत्र महाराज सिंह 35 वर्ष सहित करीब 50 लोग बुखार के चलते झोलाछापो के यहां इलाज करा रहे है। वही डेंगू के संदिग्ध सतेंद्र पुत्र रामसेवक उम्र 5 वर्ष ,ममता पुत्री राम सेवक 10 वर्ष , मीरा पत्नी भंवर सिंह उम्र करीब 35 वर्ष तीनों का आगरा में इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों का आरोप गांव में फैली गंदगी से पनप रही बीमारी

पिनाहट। ग्रामीण सुदामा व हीरा सिंह का आरोप है कि घर के आसपास व गलियों में वारिस का गंदा पानी भरा हुआ है। जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। जिसके चलते लगातार बीमारियां बढ़ रही है ।कई बार स्वास्थ्य विभाग व प्रधान को शिकायत कर चुके है ।लेकिन शिकायत के बावजूद भी गांव में एंटी लारवा व कीटनाशक दवाओ का छिड़काव नहीं कराया गया है। और न ही गांव में फॉगिंग की गई है ।आरोप है कि सूचना के बाद भी गांव में स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम जांच के लिए नहीं आई है। ग्रामीणों ने गांव में एंटी लारा का छिड़काव ,फागिंग कराने व स्वास्थ्य विभाग की टीम की मांग की है।

जांच के नाम पर लूट रहे पैथोलॉजी संचालक

पिनाहट ।पीड़ित सुदामा व  हीरा सिंह का आरोप है कि पिनाहट कस्बे के पैथोलॉजी संचालक वायरल फीवर की जांच के नाम पर गरीबों कों लूट रहे हैं। और डेंगू का भय दिखाकर 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये वसूल रहे हैं। जांच के नाम पर लोगों से धन वसूल रहे हैं। गरीबों की जेब में डाका डाल रहे हैं। लोगों से कहते हैं कि हम केवल मुंह से डेंगू बता सकते हैं ।लेकिन रिपोर्ट में डेंगू लिख कर नहीं दे सकते ।इस प्रकार लोगों से डेंगू की रिपोर्ट का भय दिखाकर दुगने रुपए वसूलने में जुटे हुए हैं ।

वहीं इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार का कहना है मामला उनके संज्ञान में नहीं है। नहीं उन्हें अभी इस तरह की जानकारी प्राप्त हुई है।

जैन साधर्मियो ने मनाया धूप दशमी पर्व, सुगंध से महकें जिनालय

 

इटावा। जैन धर्म में भाद्रपद शुक्ल दशमी को सुगंध दशमी का पर्व मनाया जाता है इस वर्ष गुरुवार को धूप दशमी पर्व जिसे सुगंध दशमी भी कहा जाता है वारिश की फुहारों के बीच जिनालयों में जैन अनुयायियो ने मनाया। विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू ने बताया कि सुगंध दशमी व्रत का दिगंबर जैन धर्म में काफी महत्व है विशेष रूप से जैन महिलाएं हर वर्ष इस व्रत को करती हैं धूप दशमी व्रत को विधिपूर्वक करने से मनुष्य के सारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर पुण्य तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। जैन साधर्मियो ने सुगंध दशमी व्रत कथा पढ़ने के साथ-साथ सभी जैन मंदिरों में 24 तीर्थंकरों, पुराने शास्त्रों तथा जिनवाणी के सम्मुख चंदन, लौंग की धूप अग्नि को अर्पित करके धूप खेवन पर्व मनाया। शहर से दो किलोमीटर दूर प्राचीन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नशिया जी पर उत्तम संयम धर्म के साथ ही धूप दशमी पर्व मनाया गया। नगर के लालपुरा जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे इटावा गौरव आचार्य प्रमुख सागर महाराज जी ने धूप दशमी पर विशेष प्रवचन करते हुये कहा सुगंध दशमी के दिन हिंसा, झूठ, चोरी, कुशील, परिग्रह इन पांच पापों के त्‍याग रूप व्रत को धारण करते हुए चारों प्रकार के आहार का त्‍याग, मंदिर में जाकर भगवान की पूजा, स्‍वाध्‍याय, धर्मचिंतन-श्रवण, सामयिक आदि में अपना समय व्‍यतीत करना चाहिये, वही नगर के बरहीपुरा, पंसारी टोला, करनपुरा, नशिया जी, डाडा, छपैटी, सराय शेख, चौगुर्जी, नया शहर, कटरा स्थित जैन मंदिरों में महिलाओं, बच्चो सहित पुरुषों ने सुगंध दशमी पर जिनालयों में धूप खेई और साथ ही विश्व को कोरोना, डेंगू जैसी महामारी से बचाने की प्रार्थना कर उत्तम संयम धर्म की पूजा कर उपवास किया।

24 घंटे बाद DGP को प्रयागराज छोड़ने की मिली परमिशन

 

पंकज शाक्य

*प्रयागराज-* मैनपुरी में दो साल पहले जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई एक नाबालिग छात्रा की हत्या मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश के DGP मुकुल गोयल की पेशी हुई। तेज बारिश के बीच DGP हाईकोर्ट पहुंचे। सुनवाई की शुरुआत में मुकुल गोयल ने हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएन भंडारी को दोषी अफसरों पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी। कहा, तत्कालीन एएसपी ओम प्रकाश सिंह और भदोही में तैनात सीओ प्रयांक जैन को निलंबित कर दिया गया है। ओम प्रकाश सिंह वर्तमान में एटा में तैनात हैं।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने डीजीपी मुकुल गोयल को प्रयागराज से बाहर जाने की इजाजत दे दी। डीजीपी मुकुल करीब 24 घंटे प्रयागराज में रहे। उन्हें बुधवार को कोर्ट ने प्रयागराज न छोड़ने की सख्त हिदायत दी थी।कोर्ट ने डीजीपी को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। यह भी कहा कि दो माह में मामले की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपें।
कोर्ट ने इस दौरान एक अहम टिप्पणी भी की। कहा, पुलिस को प्रशिक्षण देने की जरुरत है। अधिकांश विवेचना कांस्टेबल करता है, दरोगा कभी कभी जाता है। निष्पक्ष विवेना न होने से सजा का रेट 6.5 फीसदी है। विदेशों में अपराध में सजा की दर 85% है।

*बुधवार को कोर्ट ने DGP से पढ़वाई थी FIR*

इससे पहले बुधवार को भी DGP हाईकोर्ट में पेश हुए थे। तब कोर्ट ने छात्रा की हत्या से जुड़े कई सवाल किए थे। कोर्ट ने डीजीपी से FIR की कॉपी अपने सामने पढ़वाई और जमकर फटकार लगाई। इस पर डीजीपी के माथे पर पसीना आ गया।
हाईकोर्ट ने डीजीपी को एसपी मैनपुरी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि एसपी मैनपुरी को हटाएं या जबरन रिटायर किया जाए। कार्रवाई नहीं की गई तो कड़े कदम उठाए जाएंगे।
कोर्ट ने यह भी कहा, हमें खुद बताना पड़ रहा है कि इस मसले में अब तक क्या-क्या हुआ है। अभिलेखों को अच्छी तरह से देख लीजिए और पूरा मामला समझ लीजिए। इसके बाद कल सुबह 10 बजे पूरी तैयारी के साथ कोर्ट के सामने उपस्थित हों। इस मामले की सुनवाई कल सुबह यानी गुरुवार को 10 बजे होगी और तब तक आप प्रयागराज नहीं छोड़ सकते। कोर्ट की नाराजगी के बाद शासन ने तत्कालीन एएसपी ओम प्रकाश सिंह और सीओ प्रयांक जैन को निलंबित कर दिया। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दोनों पीपीएस अधिकारियों के निलंबन की पुष्टि की।

*इस तरह कोर्ट में हुए सवाल-जवाब*

यह आदेश कार्यवाहक चीफ जस्टिस एमएन भंडारी और जस्टिस एके ओझा की डबल बेंच ने महेंद्र प्रताप सिंह की जनहित याचिका पर दिया। सुनवाई की शुरुआत में छात्रा की फांसी के बाद पंचनामे की वीडियो रिकार्डिंग देखी। इसके बाद कोर्ट ने डीजीपी से पूछा कि किसी के भी खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज होने पर पहला काम क्या करते हैं? डीजीपी ने जवाब दिया कि गिरफ्तारी। फिर कोर्ट ने पूछा कि इतने गंभीर मामले में पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? क्या आपने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ी है? डीजीपी का जवाब मिला नहीं।
कोर्ट ने कहा, मैं आपको बताता हूं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग के कपड़ों पर सीमेन पाया गया है। उसके सिर पर चोट के निशान थे। इसके बाद भी 3 महीने बाद अभियुक्तों का केवल बयान ही लिया गया। ऐसा क्यों? इस पर डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि माइ लॉर्ड फिर से एसआईटी का गठन कर देते हैं।
डीजीपी मुकुल गोयल के इस जवाब पर कोर्ट ने गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि 3 साल में पूर्व में गठित एसआईटी ने क्या किया? अब एक और एसआईटी के गठन से क्या होगा? किस पर विश्वास किया जाए? कोर्ट ने पूछा, आपने तीन सालों में किसके खिलाफ कार्रवाई की।

*स्कूल में फांसी पर लटकती मिली थी नाबालिग*

16 सितंबर 2019 को 16 वर्षीय एक छात्रा अपने जवाहर नवोदय स्कूल में फांसी पर लटकती मिली थी। पुलिस ने शुरू में दावा किया था कि यह आत्महत्या का मामला है। दूसरी ओर उसकी मां ने आरोप लगाया था कि उसे परेशान किया गया, पीटा गया और जब वह मर गई तो उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। मृतका के पिता ने सीएम योगी से जांच की गुहार लगाई तो एसआईटी ने जांच की थी। 24 अगस्त 2021 को एसआईटी टीम ने केस डायरी हाईकोर्ट में रखी।
टीम ने कहा, घटना की एफआईआर 16 सितंबर 2019 को दर्ज की गई थी। हालांकि आरोपी से पूछताछ तुरंत या उचित समय के भीतर नहीं की गई। आरोपी से पूछताछ घटना के तीन माह बाद की गई। कोर्ट में मौजूद जांच अधिकारी आरोपी से पूछताछ में हुई देरी के बारे में कुछ नहीं बता सके थे। कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि यह अंतराल आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोपों के बावजूद हुआ, जोकि गंभीर चूक है। इसके बाद कोर्ट ने डीजीपी को तलब किया था।

फिरोजाबाद मोबाईल फोन की मना करने पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश

फिरोजाबाद थाना सिरसागंज के अन्तर्गत ग्राम भारोल में मोबाईल फोन की मना करने पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश
परिजनों द्वारा बताया गया कि करण उम्र करीब बीस साल ने जब अपनी मां से मोबाईल फोन दिलवाने के लिए कहा जब मां ने दिलवाने से मना किया तो गुस्से में तमंचे से कमर में गोली मार ली परिजन करण को घायल अवस्था में उपचार हेतु सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए

मैनपुरी कुसमडेंगू मरीज निकलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया

नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर में वायरल के साथ डेंगू का हमला बढ़ता जा रहा है। नगर में दो डेंगू के मरीज निकले हैं, जिनका उपचार निजी अस्पतालों में चल रहा है। कस्बा में दो डेंगू मरीज निकलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया स्वास्थ्य टीम पूरे नगर में वार्ड-वार्ड सर्वे कराकर कैंप लगा रही है।
कस्बा निवासी बिष्णु पुत्र सुनील मिश्रा व मनू पुत्र अतुल पाण्डेय को तीन दिनों से बुखार आ रहा था। चिकित्सक की सलाह पर परिजनों ने जब डेंगू की जांच कराई, तो उनमें डेंगू के लक्षण निकले। बिष्णु का उपचार कुसमरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और मनु का उपचार फर्रुखाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है। पीएचसी प्रभारी डा० रविमोहन ने बताया कि बताया कि सभी लोग अपने आस-पास बरसात का पानी इकट्ठा ना होने दें। बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल आकर उपचार लें।

नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर में संचालित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर एक युवक ने बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से अपने खाता पर मुद्रा लोन का स्वीकृत धनराशि दूसरे खाते में ट्रांसफर कर निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने शाखा प्रबंधक को शिकायत पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
कस्बा कुसमरा निवासी सिंटू पुत्र श्रीराम ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैंने बैंक ऑफ इंडिया शाखा से मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया था। एक फरवरी को उक्त आवेदन पर एक लाख पंचानवे हजार की धनराशि स्वीकृत कर बैंक द्वारा एक खाता संख्या उपलब्ध कराया गया था। कुछ दिनों तक उसने अपने खाते में जमा-निकासी नहीं की। बाद में पता चला कि कर्मचारियों ने ढढौस निवासी एक युवक के खाते में लोन की स्वीकृत धनराशि निकालकर हड़प ली। पीड़ित ने कई बार शाखा प्रबंधक से उक्त मामले मि शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। नवांगतुक शाखा प्रबंधक राजबाबू ने बताया कि शिकायत पत्र मिला है, जांच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

नवीन पांडेय
कुसमरा। गुरुवार की सुबह शुरू हुई बारिश पूरे दिन होती रही। तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से मौसम में ठंडक आ गयी। बरसात होने के कारण पूरे दिन बिजली गुल रही। बिजली ना आने से लोगों के इन्वर्टर डाउन हो गये। पूरे दिन बारिश होने से सब्जी मंडी में भी सन्नाटा रहा।

मोदी के जन्मदिन पर किसानों जवानों को किया जाएगा सम्मानित

मोदी के जन्मदिन पर किसानों जवानों को किया जाएगा सम्मानि

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किसानों और जवानों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा किसान मोर्चा की ओर से आयोजित होगा ।

मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदौरिया ने यह जानकारी दी है । उन्होंने बताया है कि इस दिन को किसान जवान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी 71 वर्ष के हो रहे हैं इसलिए 71 किसानों व जवानों को सम्मानित किया जाएगा। श्री भदौरिया ने बताया कि क्षेत्र के सभी 17 जिलों में यह कार्यक्रम होगा । उन्होंने बताया कि इटावा में किसान जवान सम्मान कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते इटावा शहर की बिजली व्यवस्था बिगड़ी

सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते इटावा शहर की बिजली व्यवस्था बिगड़ीहुई है

जगह जगह से विद्युत लाइन पर पेड़ों के गिरने के दृश्य सामने आ रहे है तेज बारिश की बजह से बिद्युतकर्मीयो कोकाम करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी बिभाग नगर पालिका के सहयोग से स्थित को सामान्य करने में बिजली विभाग जुटा हुआ है

उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही शहर की विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी

फिरोजाबाद अस्पताल संचालक और स्टाफ पर अभद्रता का आरोप

नरेन्द्र वर्मा
शिकोहाबाद। नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड के सहारे स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पर दंपत्ति ने मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, पुलिस ने दंपत्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेलावाला बाग निवासी शालू देवी ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि उसकी बच्ची ईशू (5) को दवा दिलाने अपने पति हेमराज के साथ ओमवती हॉस्पीटल गई थी। बच्ची को तेज बुखार था और उसकी हालत गंभीर थी। उसके पित ने डॉ. से अनुनय विनय की, लेकिन डॉक्टर ने बच्ची को देखने से इंकार कर दिया। जब उसके पति ने ज्यादा गुहार लगाई तो डॉक्टर के स्टाफ ने उसे धक्के मार कर अस्पताल से बाहर कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो अस्पताल के स्टाफ ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की और अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान उसकी गोद से बच्ची भी जमीन पर गिर पड़ी, जिससे उसके चोटें आईं। मारपीट के दौरान एक युवक ने उसके पति पर कैंची से हमला बोला, जिसे उन्होंने हथेली लगा कर रोक लिया। इससे उनकी हथेली फट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. डीके सिंह समेत स्टाफ के 8 कर्मचारियों खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

फिरोजाबाद अब रोटी बैंक खून की कमी से नहीं होने देगी किसी की मौत- राजीव

 

नरेन्द्र वर्मा

शिकोहाबाद। रोटी बैंक विगत दो वर्ष से गरीब, बेसहारा और लाचार लोगों को भूखे पेट नहीं सोने दे रही है। प्रतिदिन सुबह 11 से 4 बजे तक गरीब, बेसहारा और लाचार लोगों को भोजन मुहैया करा रही है। अब बैंक जरूरतमंदों के लिए खून की भी व्यवस्था करेगी। खून की कमी की बजह से किसी की मौत नहीं होने देगी रोटीबैंक। इसी उद्देश्य से 18 सितंबर को ग्रीनपार्क होटल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों ने रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया है।

रोटी बैंक के संयोजक राजीव गुप्ता और रोटरी क्लब शाखा शिकोहाबाद के अध्यक्ष ठाकुर अश्वनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक पत्रकार वार्ता हुई। जिसमें रोटी बैंक और ग्रीन पार्क के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि रोटी बैंक ग्रीन पार्क के सहयोग से अब रक्तदान करने के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभायेगा। उन्होंने बताया कि नगर में भूखे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था रोटी बैंक विगत कई सालों से करती आ रही है। डेंगू और वायरल फीवर में खून की कमी से हो रही बच्चे और युवाओं की मौते से आहत होकर रोटी बैंक के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। रोटी बैंक प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर लगा कर लोगों को रक्तदान मुहैया कराने का प्रयास करेगी। इसके साथ ही अन्य क्षेत्र में भी जरूरतमंदों की मदद के लिए रोटी बैंक सदैव तत्पर रहेगी।

वार्ता के दौरान रोटरी क्लब के सचिव नवीन अग्रवाल, ग्रीन पार्क के मनोज गुप्ता, वरुण सिंघल, संजीव आहूजा, डॉ. रंजीत और संजीव गुप्ता (कुक्कू), और हरचरन सिंह चन्नी मौजूद रहे।

चोरों ने प्राथमिक विद्यालय ताला तोड़कर दिया चोरी को अंजाम

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र में चोरों ने प्राथमिक विद्यालय में चोरी को अंजाम दिया। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। विद्यालय में पहले भी चोरी हो चुकी हैं।
चोरों ने लालपुर स्टेट प्राथमिक विद्यालय में 13 सितंबर को चोरी को अंजाम दिया। स्कूल में घुसकर चोर पंखे मेजपोश बाल्टी जग समर की केबल चार टोंटी चोरी कर ले गए।
चोरी की प्रधानाध्यापक सुनीता यादव ने थाने में तहरीर दी। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया।
जाना अध्यापक का कहना है विद्यालय में 4 जुलाई को भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। उसकी तहरीर थाने में दी गई थी। मुकदमा दर्ज ना होने पर 23 जुलाई को पुनः तहरीर दी गई। उसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
प्रधानाध्यापक की माने तो उसके बाद उन्होंने 28 अगस्त को जनसुनवाई पोर्टल पर भी विद्यालय में हुई चोरी के बारे में जानकारी दी। उसके बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं।