Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा में कालीबाड़ी मंदिर पर रही देवी जागरण की धूम

 

इटावा। इटावा जनपद के ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर पर कल देवी जागरण की धूम रही। दिल्ली और मथुरा के कलाकारों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गई जिन्होंने भक्तों का मन मोह लिया पूरी रात देवी के गीतों से मंत्रमुग्ध होकर नाचते रहे।

शहर के प्राचीनतम ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर पर आयोजित 85वां गणेश महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी आयोजन में बीती रात्रि देवी जागरण का आयोजन कालीबाड़ी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत स्वामी शिवानंद जी महाराज द्वारा किया गया था इटावा सदर विधायक सरिता भदोरिया ने मां दुर्गा के स्वरूप की आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देवी जागरण में गायक कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि पूरी रात पंडाल में बैठे लोग देवी भजनों का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में कलाकारों ने एक बाद एक माता रानी की कई भेंटें प्रस्तुत की। पंडाल में बैठे भक्त भी मातारानी की भक्ति में लीन दिखाई दिए।

देवी जागरण, रासलीला कार्यक्रम में दिल्ली और मथुरा के कलाकारों ने माता की भेंटे गाकर पूरी रात भक्तों को झूमने को विवश कर दिया। वही मां काली द्वारा राक्षसों का संहार, श्री कृष्ण सुदामा मिलन, शंकर बारात, फूलों की होली, आदि कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायिका सरिता भदौरिया को स्वामी शिवानंद महाराज ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ट्रैन की चपेट में आने से महिला बाल बाल बची।

अरुण दुबे भरथना

भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर स्थित रेलवे फाटक संख्या 20बी के नजदीक  एक महिला उस समय बाल बाल बच गई जब वह लाइन पार जाने के लिए रेल पटरियां की तरफ जाने लगी, उसी दौरान डाउन ट्रैक पर आ रही ट्रैन को देखकर आसपास लोगो के चीखने-चिल्लाने पर पटरी पार कर रही महिला पीछे हट जाने और उंसके सकुशल बचने पर लोगो ने राहत की सांस ली,घटना के दौरान मौजूद लोगों के अनुसार ट्रैक पार कर रही महिला ट्रैन की चपेट में आने बाल बाल बच गई,महिला के नाम-पता की जानकारी नही हो सकी।

आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी यहां रेड अलर्ट जारी हुआ है, वहीं 26 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है

मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं। उनमें करीब दस जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी

आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी यहां रेड अलर्ट जारी हुआ है, वहीं 26 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है

इन जिलों में जारी हुए येलो अलर्ट

_जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है उनमें बाराबंकी, लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या, सुल्तानपुर मथुरा, सीतापुर, संभल, मुरादाबाद, शामली, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बागपत, हापुड़, मेरठ, इटावा, हमीरपुर, बलिया, जालौन, औरैया, ललितपुर व फर्रुखाबाद शामिल हैं_

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

_कानपुर नगर, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, हरदोई, उन्नाव, अलीगढ़ व बांदा जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है

जसवंतनगर में धूमधाम से मना सुगंध दशमी महापर्व

सुबोध पाठक इटावा

जसवंतनगर। दसलक्षण महापर्व के अंतर्गत भाद्रपद शुक्ल पक्ष में आने वाली दशमी के दिन दिगंबर जैन समाज के सभी लोगों ने सुगंध दशमी पर्व को विशेष रूप से मनाया दिगंबर जैन धर्म में सुगंध दशमी पर्व का बहुत महत्व है आगे जानकारी देते हुए आराध्य जैन ने बताया इस व्रत को विधिपूर्वक करने से हमारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर हमें पुण्यबन्ध तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है

आज सुबह से ही श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में भक्तों ने उत्साह पूर्वक पहुंच कर धूप खेवकर अपने कर्मों की निरजरा की। साथ ही उत्तम संयम धर्म को अपनाने का संकल्प लिया। नगर के जिनभक्त सुबह से ही सुगंध दशमी मनाने घर से निकल पड़े। भक्तों ने जिनालय पहुंच कर 10 वें तीर्थंकर शीतलनाथ भगवान की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। तत्पश्चात उन्होंने सामूहिक रूप से धूप खेवन कर अपने- अपने कर्मों की निरजरा की। अनेक भक्तों ने श्री जी को नेवज लौंग आदि चढ़ाया। धूप खेवन में महिलाओं एवं बालक बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इधर पर्यूषण पर्व के छठवे दिन जैन मंदिरों में उत्तम संयम धर्म की पूजा अर्चना की गई। जिनालय पहुंचे भक्तों ने धर्म का वाचन किया। इस मौके पर जिन भक्तों ने दैनिक जीवन में उत्तम संयम धर्म को अपनाने का संकल्प लिया। साथ ही धर्म प्रभावना की गई।

एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में घायल यात्रियों से मिलकर कुलपति ने जाना हालचाल

सुबोध पाठक इटावा

जसवन्तनगर।सैफई क्षेत्र के आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से गोंडा जा रही प्राइवेट स्लीपर बस चैनल नं0 105 एवं 106 के मध्य टिमरूआ कट के पास आधी रात करीब तीन बजे ट्रक से टकरा गयी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 14 यात्रियों का चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के इमर्जेंसी ट्रामा एवं बर्न सेन्टर में इलाज किया जा रहा है जिसमें से कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है। इस दुर्घटना में 02 यात्री अस्पताल आने से पहले ही मृत पाये गये। दुर्घटना में घायल इन सभी यात्रियों का इलाज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव के निर्देशन में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की क्यूआरटी टीम द्वारा तुरन्त शुरू कर दिया गया। विश्वविद्यायल के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने गंभीर रूप से घायल सभी यात्रियों से मिलकर उनके इलाज की पूरी जानकारी ली तथा इस दुर्घटना में घायल यात्री मरीजों के इलाज में लगे चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ से बात की। इस दौरान उनके साथ संयोजक कोविड-19 एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, इमर्जेंसी इंचार्ज डा0 सोमेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का इलाज पूरी तत्परता से किया जा रहा है। इसमें इमर्जेंसी में तैनात क्यूआरटी टीम जो कि किसी भी दुर्घटना में आये मरीजों को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराती है द्वारा घायल यात्रियों के आते ही आकस्मिक चिकित्सा शुरू कर दी गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल कुल 14 यात्रियों को विश्वविद्यालय के इमर्जेसी वार्ड में भर्ती किया गया हैं वहीं 2 यात्री अस्पताल में आने से पहले ही मृत पाये गये। कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने दुर्घटना में घायल यात्रियों के इलाज में तत्परता से लगे चिकित्सकों, सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंन्ट एवं सम्बन्धित पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना की।

*फोटो परिचय-*
आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में घायल यात्रियों का हाल-चाल लेते कुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव एवं अन्य चिकित्सक।

तेज हवा व बारिश के दौरान मुख्य मार्ग किनारे स्थित पेड़ की टहनी टूटकर गिरी

अरुण दुवे भरथना इटावा

तेज हवा व बारिश के दौरान मुख्य मार्ग किनारे स्थित पेड़ की टहनी टूटकर गिर गई,हालांकि घटना के दौरान मुख्य मार्ग पर ज्यादा ट्रैफिक नही होने से कोई हताहत नही हुआ है।

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत बालूगंज मार्ग पर स्थित ऊसराहार बस अड्डे के नजदीक मुख्य मार्ग किनारे ही नीम के पेड़ की बड़ी टहनी टूट कर गिर पड़ी,जिससे मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया हालांकि घटना में किसी के हताहत नही होने से आसपास मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

तेज हवा व बारिश के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित बनी रही,बिजली अधिकारियों के अनुसार तेज हवा व बारिश बंद होने पर बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।

क्षेत्र के किसान कमलेश गुप्ता,राकेश कुमार,मेवाराम आदि ने बताया कि बारिश से खीरा,लौकी,तुरैया आदि सब्जियों की फसल का नुकसान है,धान की फसल में भी नुकसान होगा।

फ़ोटो

घर मे विराजे श्री गणेश महाराज की आरती वंदना कर सर्व कल्याण की कामना की

अरुण दुबे भरथना इटावा

मोहल्ला कल्याण नगर में वृहस्पतिवार को अमित तिवारी के आवास पर श्री गणेश भगवान के प्रति आस्था व श्रद्धा जताते हुए उनकी पत्नी उपासना तिवारी,दादा कैलाश नारायण तिवारी,दादी सुशीला तिवारी,पिता प्रमोद तिवारी,मां श्रीकांति तिवारी,,बहिन अंशिका आदि बच्चो ने विधि विधान से आरती वंदना कर सर्व कल्याण की कामना की गई।अमित तिवारी ने बताया उन्होंने श्रीगणेश भगवान से देश व दुनिया को कोरोना महामारी से जल्द निजात दिलाये जाने की कामना की है।

 

भरथना के दो दिवसीय दंगल में झण्डा कुश्ती बराबरी पर छूटी

अरुण दुबे भरथना
भ रथना के श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर मेला समिति रजि०के तत्वाधान् में आयोजित बुढवा मंगल महोत्सव के दौरान आयोजित दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समिति संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव ने खलीफा दीनानाथ की मौजूदगी में पहलवानों से परिचय प्राप्त करके एक-दूसरे का हाथ मिलवाया। विभिन्न जनपदों से आये कई पहलवानों के घण्टों चले रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए सैकडों की संख्या में दर्शक प्रांगण में डटे रहे। समापन पर झंडा कुश्ती बराबरी पर छूटी। जिसमें प्रवीण पहलवान फिरोजाबाद व विक्रम पहलवान फिरोजाबाद का कुश्ती मुकाबला बराबर रहा।

दंगल के मुख्य अतिथि श्री यादव ने विजेता पहलवानों को 4100 रूपये नगद व शील्ड व प्रशस्त्रि पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष महेन्द्र पाल भूरे,महामंत्री विनोद कुमार गोस्वामी, कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल, सपा जिला उपाध्यक्ष मीनू दुबे,रानू यादव,श्रीकृष्ण दास शर्मा, कमलेश यादव,संजीव यादव,के०के०यादव, रामलखन कुशवाहा,विजय सविता, शिवराम सिंह यादव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
फोटो

कानपुर की युवा सपा नेत्री सुनिधि यादव बनी समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश सचिव

कानपुर की युवा सपा नेत्री सुनिधि यादव बनी समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश सचि

(सुघर सिंह सैफई)

कानपुर । सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार करने वाली कानपुर की सुनिधि यादव को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने सुनिधि को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गई।

सुनिधि यादव पिछले कई सालों से कानपुर मे युवाओं की राजनीति में सक्रिय है सुनिधि यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटी रहती है। पार्टी के हर कार्यक्रम में सुनिधि यादव बढ़चढ़ कर भाग लेती है उनकी माँ श्रीमती वंदना यादव भी पार्टी में काफी सक्रिय है सुनिधि फेसबुक पर सपा का प्रचार प्रसार करती रहती है उनकी सक्रियता को देखकर खुद अखिलेश यादव ने सुनिधि को अपने फेसबुक की मित्रता सूची में जोड़ा और बाद में मेहनत को देखते हुए प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने कहा है कि राजनीति में युवाओं का स्वागत है और पार्टी नेतृत्व के आदेश पर सुनिधि यादव को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है उन्होंने कहा कि युवाओं को समाजवादी विचारधारा से जोड़ने में सुनिधि यादव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
समाजवादी पार्टी छात्र सभा का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर सुनिधि यादव के घर में जश्न का माहौल है और उन्हें बधाइयां देने वालों का ताता लगा हुआ है उन्होंने कहा है कि मुझ जैसी एक छोटी कार्यकत्री को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका पूरी लगन और मेहनत से पालन करूंगी। और पार्टी से युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाऊंगी।

दिल्ली से गोंडा जा रही प्राइवेट बस ट्रक से टकराई

 

बस में सवार 2 की मौत, 13 यात्री घायल, हादसे की शिकार हुई बस में 65 यात्री सवार थे।

सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कराया गया भर्ती,

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टिमरुआ कट के पास हुआ है हादसा

सैफई थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चैनल नंबर 105 ओर 106 के बीच हुआ है हादसा

मरने वालों में एक की पहचान चालक के रूप में प्रतापगढ़ के दिलीप शुक्ला के तौर पर हुई है जबकि दूसरे की पहचान गोंडा के किशन शुक्ला के रूप में हुई है।