Thursday , October 24 2024

Editor

पिनाहट में किशोर में दिखे डेंगू के लक्षण ,गंभीर स्थिति में आगरा रैफर

बालकिशन संवाददाता पिनाहट आगरा

पिनाहट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर बुखार आने पर जांच कराने पहुंचे एक किशोर की अचानक तबियत बिगड़ गयी। आनन फानन में डॉक्टरों ने किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया ।और उसकी जांच कराई। जांच में किशोर में डेंगू के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट के डॉक्टरों ने डेंगू के लक्षण दिखने पर किशोर को गंभीर स्थिति में एंबुलेंस से आगरा रेफर कर दिया है।जिनका आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है ।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव हुसैन पुरा निवासी 17 वर्षीय पवन पुत्र चंद्रभान बुधवार सुबह करीब 10 बजे तेज बुखार आने पर दवा लेने के लिऐ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचा।जहां तेज बुखार के चलते पवन गश खाकर अस्पताल में गिर पड़ा। पवन को गंभीर स्थिति में परिजनों की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। और ब्लड की जांच कराई । तो जांच रिपोर्ट में  किशोर में डेंगू के लक्षण पाए गये।  किशोरि में डेंगू के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने किशोर को प्लेटस कम होने के चलते हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस से आगरा एसएन मेडिकल रेफर कर दिया है। वहीं गांव हुसैनपुरा में चंद्रभान का छोटा बेटा अमन 14 वर्ष, पुत्री साधना 12 वर्ष ,पुत्री काजल 9 वर्ष, पुत्र योगेश 7 वर्ष ,पुत्र शिवम 5 वर्ष ,बहादुर सिंह के परिवार के रामवती पत्नी बहादुर सिंह 40 वर्ष ,प्रिया पुत्री बहादुर सिंह 15 वर्ष ,गिरिजा पुत्री बहादुर सिंह 17 वर्ष ,प्रिंस पुत्र बहादुर सिंह 14 वर्ष, जितेंद्र पुत्र बहादुर सिंह 21 वर्ष सहित करीब दर्जन लोग गंभीर रूप से गांव में वायरल फीवर के चलते बीमार पड़े हुए हैं।
वहीं इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट के अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि  किशोर में कुछ प्लेट्स कम थी ।जिसके चलते किशोर को आगरा एसएन रेफर कर दिया है ।

पिनाहट के दो गांव में फैला वायरल फीवर, डेंगू के एक मरीज की मौत ,एक संदिग्ध बच्ची की मौत

बालकिशन संवाददाता पिनाहट आगर

पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के दो गांव में तेजी के साथ वायरल फीवर फैलने के चलते मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं वायर फीवर के चलते पिनाहट के भावनाथ की ठारि व हुसैन पुरा में बडे पैमाने पर घर घर चारपाई बिछी पड़ी हैं। वहीं डेंगू की चपेट में आने के चलते एक किशोर की मौत हो गई है। एक संदिग्ध मासूम बच्ची की मौत हो गई है ।वहीं सैकड़ों मरीज वायरल फीवर के चलते गांव में चारपाई पर पड़े हुए हैं ।वही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इनके बेहतर उपचार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है ।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव भावनाथ की ठार निवासी किसान सुदामा का 13 वर्षीय पुत्र वीकेश पिनाहट कस्बे शिखावी एजुकेशन एकेडमी में कक्षा 5 का छात्र था ।पिता सुदामा ने बताया कि वीकेश को 9 सितंबर की दोपहर को तेज बुखार आया। तेज बुखार आने पर पिनाहट कस्बे से दवा दिलवायी। लेकिन वीकेश को कोई लाभ नहीं मिला। इस पर पिता अपने पुत्र को लेकर 10 सितंबर सुबह आगरा के दीक्षित स्थित डॉ आर के गुप्ता के पास ले गए। जहाँ डॉक्टर ने वीकेश की जांच कराई ।तो जांच में ns1 पॉजिटिव रिपोर्ट आई ।जांच में डेंगू की पुष्टि होने के बाद उसका इलाज शुरू किया गया ।जहां दोपहर करीब 2 बजे इलाज के दौरान वीकेश की मौत हो गई ।वहीं दूसरी घटना पिनाहट कस्बे के मोहल्ला चाँदनी चौक निवासी चाँद खान की 6 माह की पुत्री शिफा की भी तेज बुखार आने के बाद बुधवार शाम करीब 4 बजे मौत हो गयी।वहीं वीकेश में डेंगू की पुष्टि होने के बाद परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक के घर में लगभग सभी 50 से 60 लोग वायरल फीवर के चलते बुखार से पीड़ित चारपाई पर पड़े हुए हैं। मृतक के परिजन भी वायरल फीवर की चपेट में इलाज के लिए भटक रहे हैं।

मृतक के घर बिछी चारपाई,नहीं पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम,50से 60लोग बुखार से पिडित

पिनाहट ।वायरल फीवर की चपेट में आने से मृतक के पिता सुदामा उम्र करीब 35 वर्ष ,माँ जनको देवी उम्र करीब 30 वर्ष, भाई अंशु 8 वर्ष बहिन पावनी व भतीजी सुलेखा पुत्री सुभाष उम्र करीब 12 वर्ष ,सुदामा के चाचा हीरा सिंह उम्र करीब 40 वर्ष ,भाई देवेंद्र 16 वर्ष ,मुरारी लाल 55 वर्ष, नारायण 28 वर्ष ,राजेश 17 वर्ष ,चिंकू पुत्री राजेंद्र 5 वर्ष, मोनिका पुत्री नारायण 7 वर्ष ,प्रीति पुत्री खुशीराम 12 वर्ष उमेश पुत्र खुशीराम 10 वर्ष ,छोटी पुत्री राजकुमार 6 माह, रूबी पत्नी जयशंकर 22 वर्ष, घनश्याम पुत्र दीपचंद 38 वर्ष ,रेखा पुत्री घनश्याम 20 वर्ष ,रामनिवास पुत्र सुंदर सिंह 32 वर्ष ,हाकिम सिंह पुत्र महाराज सिंह 35 वर्ष सहित करीब 50 लोग बुखार के चलते झोलाछापो के यहां इलाज करा रहे है। वही डेंगू के संदिग्ध सतेंद्र पुत्र रामसेवक उम्र 5 वर्ष ,ममता पुत्री राम सेवक 10 वर्ष , मीरा पत्नी भंवर सिंह उम्र करीब 35 वर्ष तीनों का आगरा में इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों का आरोप गांव में फैली गंदगी से पनप रही बीमारी

पिनाहट। ग्रामीण सुदामा व हीरा सिंह का आरोप है कि घर के आसपास व गलियों में वारिस का गंदा पानी भरा हुआ है। जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। जिसके चलते लगातार बीमारियां बढ़ रही है ।कई बार स्वास्थ्य विभाग व प्रधान को शिकायत कर चुके है ।लेकिन शिकायत के बावजूद भी गांव में एंटी लारवा व कीटनाशक दवाओ का छिड़काव नहीं कराया गया है। और न ही गांव में फॉगिंग की गई है ।आरोप है कि सूचना के बाद भी गांव में स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम जांच के लिए नहीं आई है। ग्रामीणों ने गांव में एंटी लारा का छिड़काव ,फागिंग कराने व स्वास्थ्य विभाग की टीम की मांग की है।

जांच के नाम पर लूट रहे पैथोलॉजी संचालक

पिनाहट ।पीड़ित सुदामा व  हीरा सिंह का आरोप है कि पिनाहट कस्बे के पैथोलॉजी संचालक वायरल फीवर की जांच के नाम पर गरीबों कों लूट रहे हैं। और डेंगू का भय दिखाकर 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये वसूल रहे हैं। जांच के नाम पर लोगों से धन वसूल रहे हैं। गरीबों की जेब में डाका डाल रहे हैं। लोगों से कहते हैं कि हम केवल मुंह से डेंगू बता सकते हैं ।लेकिन रिपोर्ट में डेंगू लिख कर नहीं दे सकते ।इस प्रकार लोगों से डेंगू की रिपोर्ट का भय दिखाकर दुगने रुपए वसूलने में जुटे हुए हैं ।

वहीं इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार का कहना है मामला उनके संज्ञान में नहीं है। नहीं उन्हें अभी इस तरह की जानकारी प्राप्त हुई है।

बसपा महिला सम्मेलन में कल्पना मिश्रा ने दिया महिला सशक्तिकरण पर जोर-भाजपा पर जमकर बरसी

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन : बहुजन समाज पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग महिला सम्मेलन मे महिला सभा की प्रदेशाध्यक्ष कल्पना मिश्रा श्री धाम गोवर्धन पहुँची। गोवर्धन के विंगस्टन होटल के सभागार मे आयोजित महिला सम्मेलन मे महिलाओ मे बहुजन हिताय बहुजन सुखाय का मंत्र फूक कर संगठित होने का आह्वान कर गयी। महिलाओ की अपेक्षा से अधिक भीड जुटने से बसपाइयो मे जोश का संचार हो गया।
महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि कल्पना मिश्रा ने उपस्थित महिलाओ के शसक्तीकरण व अपने अस्तित्व व सम्मान के संरक्षण के लिये बसपा प्रमुख मायावती को बोट करने की अपील की। बसपा महासचिव सतीश चंद मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्रा ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावो मे अगर बसपा की सरकार वनी तो तीनो काले कृषि कानूनो को उत्तर प्रदेश मे लागू नही होने दैगे। किसानो को फसल का उचित मूल्य देंगे।

उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे भाजपा शासन मे प्रबुद्ध वर्ग ब्राहमणो के साथ अन्याय किया जा रहा है। चुन चुन कर ब्राहमण युवाओ के एनकाउण्टर किये जा रहे है। अगर कोई गुनहगार है तो उसको कानून के माध्यम से दंड दिया जाना चाहिये। उन्होने कानपुर के बिकरु कांड मे खुशी दुबे जैसी नवविवाहिता को भी वगैर जुर्म के इस सरकार ने जेल मे रख रखा है।  प्रदेश मे न तो युवाओ को नौकरी है और न महिलाओ की सुरक्षा। आये दिन बलात्कार हो रहे है। और सरकार इस घटनाओ को छुपाने के लिये हाथरस जैसे कांड कर रही है जिसमें बलात्कार पीडिता की हत्या के बाद शव को प्रशासन ने रात मे ही बगैर परिजनो के अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होने बसपा सरकार के समय मथुरा, वृन्दावन व गोवर्धन मे कराये गये विकास कार्यो, 100 सैया अस्पताल, फ्लाईओवर, परिक्रमा चौडीकरण, परिक्रमा में बिजली व्यबस्था आदि को याद दिलाते हुये विकास की बात दोहराई। उनके साथ महिला सम्मेलन को पूर्व मंत्री नकुल दुबे, युवा नेता कपिल मिश्रा ने भी संबोधित किया।

सम्मेलन आयोजक पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने सम्मेलन को संबोधित करते हुये आगामी विधानसभा चुनावो मे उनको जिता कर बहिन मायावती को मजबूत करने की अपील की।

इससे पूर्व श्री मति कल्पना मिश्रा को विमलेश रावत  ने शंख सौप कर उ 21 किलो फूलो का हार पहना कर स्वागत किया। वही रैनू सिंह ने हाथी तो तारा शर्मा व प्रभा लंबरदार ने चांदी का त्रिशूल भैट कर कल्पना मिश्रा का स्वागत किया। कल्पना मिश्रा का रीना सिंह आजाद , ऊषा पाठक , मंजू पाठक , रेखा पाठक, ने दोपट्टा ओढाकर तस्वीर भैटकर स्वागत किया।  मिथलेश पाण्डेय , नीतू शर्मा, हेमलता पाठक , सरोज शर्मा , कुसुम काकी , जमुना व्यास , पूर्व प्रधान राधा पाण्डेय ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ज्योति रावत , आगरा मंडल सैक्टर प्रमुख दारा सिंह आजाद , सत्य प्रकाश कर्दम , बाबू लाल पूर्व प्रधान , भरत पाण्डेय , बंटू रावत , रैनू भाटी , गोपाल भाटी , सभासद डोरी लाल , भगवान दास लंबरदार , बबलू प्रधान , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन का संचालन मोनिका रावत ने किया।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया विप्र समागम

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – गोवर्धन स्थित हरदेव मन्दिर में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था ने विप्र समागम कर ब्राह्मणों को संगठित करने की रणनीति बनाई, साथ ही उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड़ के गठन के लिए रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।
विप्र समागम में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पँडित आदित्य मिश्र ने हरियाणा, गाज़ियाबाद, पानीपत व उत्तर प्रदेश से आये पदाधिकारियों को सम्बोधित कर ब्राह्मणो को संगठित करने का आवाहन किया साथ ही गरीब ब्राह्मणों की कन्याओ की शादी में सहयोग, सामूहिक यज्ञोपवीत, गौसेवा जैसे अनेको सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रदेश अध्यक्ष पंडित ओम नारायण त्रिवेदी ने देश मे हो रहे ब्राह्मणों पर अत्याचार की घोर निन्दा कर सरकार से सहयोग की मांग की साथ ही उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों की सहभगिता व समर्थन के लिए योग्य पार्टी व उम्मीदवार को सहयोग करने की रणनीति भी बनाई गई।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक लक्ष्मण प्रसाद पाठक ने बृजभूमि के ब्राह्मणों को एकत्रित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केके दुबे, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुशासन समिति अजीत कांत, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद पाठक, प्रमुख सचिव राजेश त्रिवेदी, प्रदेश अध्यक्ष ओम नारायण त्रिवेदी, हरियाणा कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण वरुण शर्मा, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी योगेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सुरक्षा प्रकोष्ठ विपिन मिश्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरक्षा प्रकोष्ठ सौरभ मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक मिश्रा, मण्डल अंकित मिश्रा, ओम लवानिया आदि पदाधिकारी और लोग मौजूद रहे।

सरकारी उपक्रमों को बेचना देश की जनता के साथ धोखा-डॉ राजीव शर्मा

 

मथुरा से अजय ठाकुर

सरकारी उपक्रमों को बेचने का दौर जारी है और एक एक करके सरकारी उपक्रम बेचे जा रहे हैं,
क्या करना चाहती है सरकार समझ से परे है।
पिछले ७० वर्षो में बहुत मेहनत और परिश्रम से इन सरकारी उपक्रमों को खड़ा किया गया
इनमे से ज्यादा तर उपक्रमों ने देश के विकास में बहुत योगदान दिया, देश को काफी पैसा भी दिया, लोगो को रोजगार भी दिया, ज्यादातर उपक्रम लाभ में रहे
और आज भी अच्छा लाभ दे रहे हैं। ऐसे में इन उपक्रमों को सस्ता बेचना किसी भी दृष्टि से ठीक नही। जो उपक्रम घाटे में चल रहे हो या नहीं चल रहे हो उनको बेचना तो ठीक है लेकिन को उपक्रम सरकार को लाभ दे रहे हैं उन्हें बेचना ठीक नही है। इन सब उपक्रमों में जनता का पैसा लगा है और जनता की पिछले ७० साल की मेहनत है, उन्हें बेचना जनता के साथ अन्याय है।
जो उपक्रम ठीक नही चल रहे उनको सुधारने का प्रयास सरकार को करना चाहिए, और जो ठीक चल रहे हैं उन्हें और प्रभावशाली बनाना चाहिए ताकि वो अधिक लाभ कमाएं और देश की सेवा कर सकें। संस्थानों को प्राइवेट हाथ में देने के बाद बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो जायेगी युवा रोजगार के लिए भटकेंगे और महंगाई भी बढ़ेगी।
सरकारी उपक्रमों को बेचना देश की जनता के साथ धोखा है। इन सब में जनता का पैसा और परिश्रम लगा हुआ है, सरकार को कोई अधिकार नहीं कि वो इन सरकारी उपक्रमों को बेचे। कोई भी सरकार ५ साल के लिए चुनी जाती है आजीवन नहीं फिर सरकारी संपत्ति को सरकार हमेशा के लिए बेच दे ये कहाँ तक उचित है।

डेंगू की रोकथाम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौंख की चिकित्सा टीम ने किया देहात में भ्रमण

 

मथुरा से अजय ठाकुर

सौंख – आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन से सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौंख की चिकित्सा टीम ने नगला हरजू, नगला बारी ब नेनू कला में भ्रमण किया। चिकित्सा टीम में डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी, गजेंद्र सिंह, एलटी राजीव गर्ग, जगदीश, ब्रज लता, संगिनी, उर्मिला एएनएम आदि उपस्थित रहे।
तीनों गामों में कुल 44 लोगों को चिकित्सा उपचार टीम द्वारा दिया गया और मौके पर ही दवाइयों का वितरण भी किया गया। 6 लोगों की खून की जांच की गई।
डॉ रविंद्र गोस्वामी ने ग्राम वासियों से घर के कूलर में जमा पानी निकालने को कहा तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि जलभराव व गंदगी से अनेक बीमारियां पैदा हो जाती हैं, अतः अपने घर के बर्तन कूलर आदि में पानी न जमा होने दें। मच्छरदानी का उपयोग करें पूरी बाजू की कमीज पहने तथा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उपचार कराएं।

मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख की लूट कांड के आरोपी 50 हजार का इनामी निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार

 

मथुरा से अजय ठाकुर

आगरा। मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये की लूट के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी जीएसटी के निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। लूट के आरोपी निलंबित अधिकारी को एसटीएफ लखनऊ और थाना लोहामंडी पुलिस ने ईदगाह बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई की तैयारियों के बीच वह समर्पण की तैयारी में था। इसके लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। पुलिस ने आरोपी से लूट की रकम सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। वहीं पुलिस उसके एक और साथी वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार की तलाश में जुटी है।

मथुरा के गोविंद नगर निवासी चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल ने 12 मई को थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि वह बिहार से अपने चालक के साथ आ रहे थे। लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जीएसटी अधिकारियों ने गाड़ी को रोक लिया था। जयपुर हाउस स्थित अपने कार्यालय लाकर 43 लाख रुपये लूट लिए थे। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, लूट, धोखाधड़ी सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने मुकदमे में नामजद आरोपी सिपाही संजीव कुमार और चालक दिनेश को जेल भेजा था। वाणिज्य कर के निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और अधिकारी शैलेंद्र कुमार फरार चल रहे थे। दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कुर्की पूर्व की कार्रवाई भी की थी। अजय कुमार लखनऊ के इंदिरा नगर के मूल निवासी हैं। यहां पर फिनिक्स पुष्पविला गार्डेनिया अपार्टमेंट में रहते थे।

मंगलवार शाम को अजय कुमार को एससटीएफ लखनऊ की टीम और थाना लोहामंडी पुलिस ने ईदगाह बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार के मुताबिक, आरोपी बस से कहीं भागने की फिराक में था। उनके पास से लूट की रकम के एक लाख रुपये, पांच मोबाइल, एक फर्जी आधार कार्ड और एक कार की चाबी बरामद की है।।

गोवर्धन पुलिस ने 13 किलो गांजे के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। एसएसपी के दिशा निर्देश के क्रम में चलाए अभियान में बुधवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान युवक को 13 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम के अनुसार बुधवार की सुबह उपनिरीक्षक चन्द्रवीर सिंह नीमगांव तिराहे पर मय फोर्स चैकिंग अभियान चला रहे थे कि छाता रोड पर इको गाड़ी आती हुई दिखाई दी। गाड़ी को रोका तो उसमें से एक युवक बोरा लेकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया गया जिसमें तलाशी लेने पर 13 किलो गांजा बरामद हुआ। उसने अपना नाम पुष्पेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र बच्चू सिंह निवासी बल्देव रोड लोहवन बगीचा थाना जमुनापार जिला मथुरा बताया है। उसे विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा है।

प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका की दबंगई

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी

किशनी/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गजपुरा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिक की दबंगई सामने आई है।एक ग्रामीण द्वारा रोजाना लेट आने का कारण पूछने व वीडियो बनाने पर शिक्षिका ने ग्रामीण को चप्पल जड़ दी।इतना ही नही कार्यवाही से बचने के लिए उल्टा 112 नम्बर पुलिस को सूचना भी दे दी कि उसके साथ लूट की गई है।सूचना पर 112 व थाना पुलिस ने जब जानकारी की तो शिक्षिका की गलती निकलकर सामने आई।जांच में गए संकुल प्रभारी ने शिक्षिका पर कार्यवाही न हो इसलिए समझौता भी करवा दिया।
बुधवार को बीस वर्षों से लगातार गांव गजपुरा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका मीरा देवी से एक ग्रामीण द्वारा लेट आने की कहने व वीडियो बनाने पर दबंगई सामने आई है।शिक्षिका ने ग्रामीण के चप्पल जड़ दी जबकि वह मैडम मैडम बनाये गए वीडियो में कह रहा है।कार्यवाही के डर से शिक्षिका ने वीडियो बनने के बाद 112 पुलिस को ग्रामीण द्वारा लूट की झूठी सूचना दे दी।सूचना पर पहुंची 112 व थाना प्रभारी वेगराम कश्यप ने जब दोनों पक्षों की आमने सामने बुलाकर जानकारी की तो गलती शिक्षिका की ही निकली।ग्रामीणों ने शिक्षिका के लेट आने की जानकारी खंडशिक्षा अधिकारी सर्वेश यादव को दे दी।जांच में पहुंचे संकुल प्रभारी अवधेश कुमार ने शिक्षिका द्वारा पुलिस  को झूठी सूचना देने पर जमकर लताड़ लगाई।शिक्षिका पर कार्यवाही न हो इस कारण संकुल प्रभारी ने दोनों पक्षों का प्रधान की मौजूदगी में लिखित समझौता भी करवा दिया और पुलिस को दे दिया।

इनर

परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों का देर से आना या बिल्कुल न आना कोई नया नहीं है। इसका प्रमुख कारण उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर क्षेत्र के स्कूलों का दौरा न करना है।आखिर क्या मजबूरी है कि एक शिक्षिका को लगातार बीस वर्षों तक एक ही स्कूल में रखा गया है। यदि संकुल प्रभारी ने दोनों पक्षों में समझौता करा भी दिया है तो इससे घटना का पटाक्षेप नहीं हो जाता। मानलीजिए कि उक्त युवक ने बिना वीडियो बनाये ही पूछा होता और उसके पास कोई प्रमाण न होता तो शिक्षका लूट का मुकद्दमा लिखबाने में सफल भी हो जाती। ऐसे अध्यापक जो पुलिस को गुमराह कर किसी पर झूठा मुकद्दमा लिखबाने का दुस्साहस करे उसपर कार्यवाही तो होनी ही चाहिए। साथ ही उनका स्थानांतरण भी अन्यत्र किया जाना चाहिए।

कोविड 19 को देखते हुए विधानसभा चुनाव के लिए नोडल अधिकारी नामित

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी

मैनपुरी- जिला निवार्चन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आगामी विधान सभा सामान्य निवार्चन 2022 केे दृष्टिगत जनपद स्तर, विधान सभा क्षेत्रवार कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु कोविड नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह जिनका मोबाइल नम्बर 8005192680, विधान सभा निवार्चन क्षेत्र 107- मैनपुरी हेतु प्र. चिकित्साधिकारी कुचेला डा. पपेन्द्र कुमार जिनका मोबाइल नम्बर 965141503, विधान सभा निवार्चन क्षेत्र 108-भोगांव प्र. चिकित्साधिकारी भोगांव हेतु डा. मोहित चतुवेर्दी जिनका मो.न. 9770930426, विधान सभा निवार्चन क्षेत्र 109- किशनी हेतु प्र. चिकित्साधिकारी किशनी डा. अजय भदौरिया एम.एस. जिनका मो.न. 9410079़355 एवं विधान सभा निवार्चन क्षेत्र 110- करहल हेतु प्र. चिकित्साधिकारी करहल डा. सम्भू सिंह एम.एस. जिनका मो.न. 9568112329 को विधान सभा क्षेत्र स्तर पर कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं।
उन्होने नामित कोविड अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा है कि मुख्य निवार्चन अधिकारी उ.प्र. एवं भारत निवार्चन आयोग द्वारा निगर्त कोविड-19 की गाईडलाईन्स तथा समय-समय पर निगर्त दिशानिदेर्शों के अनुसार जनपद, विधान सभा स्तर पर आगामी विधान सभा सामान्य निवार्चन-2022 में अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे तथा दि. 21 सितम्बर को पूवार्न्ह 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक कोविड गाइडलाईन्स ऑफ ई.सी.आई. विषय पर आयोजित ओरियेन्टेशन कायर्क्रम में निधार्रित तिथि व समय से जनपद स्तर पर विधान सभा स्तर पर नामित नोडल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।