Thursday , October 24 2024

Editor

बाँदा के जिलाधिकारी को देर रात हटाया गया

बाँदा के जिलाधिकारी को देर रात हटाया गयाI IAS आंनद कुमार सिंह सेकेंड DM बांदा हटाये गयेI IAS अनुराग पटेल होंगे बाँदा के नये जिलाधिकारी IAS अनुराग पटेल विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त ब्रांच में तैनातI IAS आनंद कुमार सिंह सेकेंड को DM बाँदा से ACP ब्रांच में विशेष सचिव बनाया गया IAS अनुराग पटेल फरुखाबाद और मिर्जापुर के रह चुके है DM

कन्नौज: एडीएम ने किया नगर का दौरा

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार द्वारा नगर पालिका परिषद कन्नौज के अहमदी टोला वार्ड में स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका के संयुक्त कैंप में की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होंने अहमदी टोला के पास स्थित क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं वहां नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए संयुक्त कैम्प में उपस्थित व्यक्तियों से संवाद स्थापित करते हुए सभी को डेंगू के बढ़ते प्रकोप से बचने से संवंधित आवश्यक जानकारी मुहैया कराई। उन्होंने अहमदी टोला कॉलोनी में रहने वाले व्यक्तियों से भी संवाद स्थापित कर डेंगू के मच्छरों से बचने एवं डेंगू के उपचार, एवं क्या करें क्या न करें के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने वहां पर रह रही जनता से नियमित नगर पालिका के माध्यम से होने वाली साफ सफाई, फोगिंग, टंकियों में क्लोरीनेशन आदि के सम्वन्ध में जानकारी की जिसमें सभी द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। उन्होंने सभी को पूरे बाह के कपड़े पहनने, खिड़कियों पर मच्छररोधी नेट लगाए जाने के भी आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री विकल्प श्री, अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

कन्नौज ट्रैक्टर में दबने से दो की मौत

 

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र मे ट्रैक्टर से टेंट का सामान लेकर लौट रहे एक ही परिवार के दो युवकों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दीपू के चचेरे भाई विपिन के लड़के की छठी आज दिन बुधवार को थी। उसके लिए मंगलवार की रात को सदलेपुरवा गाँव निवासी दीपू उर्फ पंकज पुत्र स्व छुन्नू 24 वर्ष व राजेश पुत्र रामशंकर 28 वर्ष दोनों लोग जनखत में टेंट लेने गए हुए थे । टेंट लेकर वापस आते समय नहर के पास के गांव तिजलापुर के करीब रास्ते में एक गड्ढे में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। गड्ढे में काफी पानी भरा हुआ था जिससे दोनो लोग ट्राली के नीचे आ गए। ट्रैक्टर से दब जाने के कारण इनकी मौत हो गई।
काफी देर वापस ना आने पर मोबाइल से किसी भी प्रकार का संपर्क ना होने पर विपिन को चिंता हुई तो वह जनखत देखने गए। जैसे ही वो रास्ते मे पहुंचे तो ट्रैक्टर पलटा हुआ पड़ा था । टेंट से लदा हुआ सामान जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटाया गया । फिर दोनों शवों को बाहर निकाला गया । दोनों शवों को एंबुलेंस की मदद से तिर्वा मेडिकल कॉलेज के मर्चरी में रखवा दिया गया ।
सुबह ठठिया पुलिस को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की । शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया ।

कन्नौज: आजादी के अमृत महोत्सव पर महादेवी घाट पर हुआ गंगा रन प्रतियोगिता व वृक्षारोपण

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। महादेवी गंगा घाट पर गंगा संरक्षण एवं आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर गंगा रन प्रतियोगिता व वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया। इस प्रतियोगिता में गंगा ग्राम के गंगा दूत व कन्नौज जनपद के युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को गंगा रन के पूर्व टी-शर्ट, कैप वितरित कर दौड़ प्रतियोगिता कराई।


गंगा रन प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला गंगा समिति के सचिव प्रभागीय वनाधिकारी जवाहर लाल गुप्ता के द्वारा झंडी दिखाकर किया गया।
गंगा रन प्रतियोगिता में विशाल पाल ने प्रथम ,विकाश ने द्वितीय व सुधीर कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित विजेता प्रतिभागियों को अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार एवं ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा के द्वारा ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
वही गंगा घाट पर गंगा वाटिका में अपर जिला अधिकारी गजेंद्र कुमार व डिप्टी कलेक्टर सुश्री विकल्प श्री एवं ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा व प्रभागीय वनाधिकारी जवाहर लाल गुप्ता के द्वारा प्रतीकात्मक वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा आपदा प्रबंधन के जिला समन्वयक विवेक कुमार सैनी ने किया।
नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी ने गंगा ग्रामों के लिए सरकारी योजनाएं व 15 अगस्त से लेकर 15 सितंबर 2021 तक की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुए कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया व प्रस्तावित गंगा ज्ञान केंद्र के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर नमामि गंगे के जिला संयोजक अनिल द्विवेदी, फारेस्ट रेंजर अरविंद राज मिश्र तथा वन दरोगा सतीश श्रीवास्तव, मनोज दीक्षित,नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी राजेंद्र ,अभिषेक,गंगा दूत राजेश, रामरहीस, अरुण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

कन्नौज: भविष्यद पीढ़ी को सुरक्षित रखने के संकल्प के साथ महिला महाविद्यालय में हुआ वैक्सीनेशन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर बालिका हेल्थ क्लब के तत्वावधान में कोविड-19 के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करने के लिए छात्राओं और स्थानीय नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। कैंप का उद्घाटन प्राचार्य प्रो• डॉ• शक्ति सिंह सचान के द्वारा हुआ जिसमें छात्राओं और स्थानीय नागरिकों द्वारा तत्परता से प्रतिभाग किया गया।
प्राचार्य ने कहा कि हम अपनी भावी पीढ़ी को इस महामारी से सुरक्षित रखें इसी संकल्प के साथ इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। विनोद दीक्षित स्वास्थ्य केंद्र ,कन्नौज के सहयोग से हेल्थ वर्कर पूनम कटियार एवं शिखा कटियार द्वारा पूर्ण तत्परता और सजगता से टीकाकरण के कार्य को संपन्न किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालक बालिका हेल्थ क्लब प्रभारी सुमन शुक्ला बाजपेई द्वारा किया गया। बालिका हेल्थ क्लब सदस्य डॉ सोनू पुरी एवं अंबरीन फातिमा सहित मिशन शक्ति नोडल रितु सिंह, पी पी यादव, सुनील कुमार, अजीत सिंह, जितेंद्र, रमाशंकर मिश्रा, किरण आदि ने सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता के द्वारा टीकाकरण के कार्यक्रम को सफल बनाया।
स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आवंटित टीकाकरण की 100 डोज के सापेक्ष में 72 वैक्सीन लगाई गईं जिसमें 62 पहली डोज और 10 सेकंड डोज लगाई गई। टीकाकरण कराने वाली छात्राओं में आराध्या सिंह ,कोमल, नेहा यादव, प्रेमवती ,काजल राठौर, निखत बी, रचना अहिरवार सहित रामकृष्ण, नीरज ,राजेश, संतोष पाठक, पूजा तिवारी आदि स्थानीय नागरिकों ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

कन्नौज: किसानों को सिखाये गये ड्रोन से दवा छिड़काव के तरीके

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। जलालाबाद के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ वी.के. कनौजिया के नेतृत्व में ड्रोन के द्वारा 2.5 क्षेत्रफल पर ग्राम पचोखरा व कृषि विज्ञान केंद्र पर छिड़काव के तरीके का प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ पूनम सिंह व डॉ चन्द्र कला यादव, वैज्ञानिक, गृह विज्ञान, डॉ खलील खान, वैज्ञानिक, मृदा विज्ञान, डॉ बिनोद कुमार, वैज्ञानिक, अमरेंद्र यादव, वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान, जलालाबाद व तालग्राम के सी. डी.पी. ओ. के अतिरिक्त लगभग 80 कृषक व कृषक महिलाओं ने तकनीकी प्रदर्शन का लाभ उठाया। ड्रोन का प्रदर्शन गरुणा एयरोस्पेस लिमिटेड, चेन्नई के पायलट आर.एम. हरीनिवास व को – पायलट एम. सैयद नियास उद्दीन ने ड्रोंन के उपयोग व छिड़काव का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ड्रोन एक अच्छा उपाय है। कन्नौज जनपद मैं मुख्य रूप से आलू की फसल में झुलसा जैसी बीमारियां बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाती हैं जिनके नियंत्रण में दवाओं के प्रयोग ड्रोन के द्वारा बड़े पैमाने पर कम समय में किया जा सकता है। ड्रोन का उपयोग सहभागिता अथवा किराए के आधार पर किया जाना संभव है क्योंकि इसकी कीमत काफी अधिक रू 5 से 6 लाख है। ड्रोन नव युवकों के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है।

कन्नौज: ड़ेंगू ने ली पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भतीजे की जान

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। जिले में इस समय वायरल बुखार, मलेरिया, ड़ेंगू से गाँव गाँव हाहाकर मचा हुआ है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग, नगर पालिका सब मिलकर रोकथाम के प्रयास कर रहे हैं लेकिन बुखार का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है। जिला प्रशासन अभी तक ड़ेंगू से किसी के मरने की बात को स्वीकार नही कर रहा है लेकिन आज ड़ेंगू की चपेट में आकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के भतीजे व शिवपाल सिंह यादव के पुत्र रवींद्र यादव उर्फ कल्लू की ड़ेंगू से दुखद मृत्यु हो गई।
रवींद्र यादव नगर पालिका कन्नौज में कार्यरत था। निधन के समाचार मिलते ही समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। नगर पालिका कर्मियों ने भी दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अडंगापुर घाट पर रवींद्र यादव का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सपा नेताओं सहित बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया।

कन्नौज: ग्राम पंचायत से नगर पालिका में शामिल गांवों की हालत बेहाल

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। नगर पालिका में हाल ही में मिलाये गये जलालपुर सरवन गाँव मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बुखार के लगभग 100 मरीज गाँव मे हैं लेकिन वह घर पर ही प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं।
जिला अस्पताल में दो मरीज भर्ती हैं। जलालपुर सर वन का आधा गाँव नगर पालिका में आता है और आधा ग्राम पंचायत में, जिससे इसकी स्थिति काफी दयनीय है। नालियां गंदगी से भरी हुई है। तालाबों की स्थिति खराब है। गाँव मे कूड़े का अंबार लगा हुआ है। गाँव मे तीन तालाब है लेकिन छिड़काव नहीं हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि जो गाँव नगर पालिका में चले गए हैं इन गांवों की स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें अभी तक नगर पालिका में मिलाये गये गाँवों का नक्शा नहीं दिया गया है कि नगर पालिका की सीमायें क्या है। इस संबंध में जब जिला पंचायत राज अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो गाँव नगर पालिका में मिलाये गये हैं वहां पर मैं कोई काम नही करा सकता क्योंकि वहां पर पंचायत चुनाव के समय चुनाव नही कराये गये।
यहां की जनता परेशान हो रही है और सरकार को कोस रही है क्योंकि न पंचायत राज विभाग इन गांवों में ध्यान दे रहा है और न ही नगर पालिका। बुखार से पीड़ित लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं। जब एसडीएम से इस संबंध में बात की गई तो उनका फ़ोन स्विच ऑफ मिला।
ग्राम पंचायत से नगर पालिका में शामिल किए गये नसरापुर, हौदापुरवा, मानपुर, कालीनपुरवा, रंगियनपुरवा, शिवाजी नगर, चौधरियापुर, जसौली, जलालपुर सरवन, जलालपुर ठकुराईन, बलई के तीन गाँव, फतुआपुर, गोलकुआ की बस्ती, नई बस्ती के लोग समस्याओ से जूझ रहे हैं लेकिन कोई अधिकारी इन ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है।
मानपुर गाँव की स्थिति भी लावारिस की तरह है। लोहिया पार्क में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां साफ़ नहीं है। कूड़े के ढेर भी लगे हुये है। कई महीनों ने यहां सफाई व छिड़काव नहीं किया गया है। नसरापुर गाँव मे नाला साफ किया गया परंतु उसका मलबा उठाकर नहीं फेंका गया।

शराब पीने से भाई ने मना किया तो उतार दिया मौत के घाट

 

चौबिया/इटावा – थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीना में शराबी भाई को शराब पीने की मना करने पर उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। भाई की हत्या कारण वाला मौका पाकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बीना के रामचंद्र बाथम पुत्र छदामीलाल बाथम उम्र करीब 35 वर्ष जो रोज की भांति आज शाम करीब 6 बजे शराब पीकर के घर में झगड़ा करने लगा था। जिसको लेकर उसके बड़े भाई पप्पू सिंह ने रोका। लेकिन न मानने पर वह आपस में झगड़ने लगे। लेकिन पास में रखी हुई कुल्हाड़ी से पप्पू सिंह ने रामचंद्र बाथम के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गगई। वहीं मौका पाकर पप्पू बाथम फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।