Thursday , October 24 2024

Editor

बहुजन समाज पार्टी की बैठक विलासपुर में हुई संपन्न

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक विलासपुर में संपन्न हु जिसमें संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया।
पार्टी कार्यकर्ता हाकिम सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए कमर कस लें। उन्होंने बूथ संगठन की मजबूती पर जोर दिया। सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल प्रवेंद्र संखवार, प्रदीप निगम, राजन कुरील, विनोद जाटव ने कहा कि निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर सक्रिय पदाधिकारियों को पदाधिकारी बनाया जाएगा। पार्टी को मजबूत करने का दृढ़ निश्चय किया गया और 2022 में मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान बसपा नेता रविंद्र सिंह सोनू, सर्वेश माथुर, अनार सिंह राजपूत, बलवीर सिंह जाटव बबलू, बी पी मौर्या, सुघर सिंह बौद्ध, रूद्र प्रताप सिंह, विद्या प्रकाश, नागेंद्र जाटव, सोनू निगम, धर्मेंद्र पाल, महावीर सिंह जाटव, शिव कुमार खलीफा, अमरपाल शोला, कमलेश कुमार, शिवनाथ, भंवर सिंह, रतन बौद्ध, जितेंद्र कुमार, अमरीश कुमार, सोबरन सिंह आदि मौजूद रहे।

फिरोजाबाद केंद्र सरकार इस चेतावनी के बावजूद भी नहीं जागा प्रशासन और नगर निगम

नरेन्द्र वर्म
फिरोजाबाद केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने से 2 माह पूर्व तीसरी लहर आने की आशंका जाहिर करते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम को सफाई व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की चेतावनी दी थी और यह भी अवगत कराया था तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक सिद्ध हो सकती है परंतु उक्त सभी विभाग कुंभकरण नींद सोते रहे विभागों ने कोई व्यवस्था नहीं की यदि समय पर उक्त विभाग चैत जाते तो डेंगू और वायरल फीवर जैसी बीमारियां नहीं फैलती वर्तमान समय में डेंगू और वायरल फीवर से करीब 150 से अधिक बच्चे काल के गाल में समा चुके हैं बच्चों की मौत को देखकर आम जनमानस बुरी तरह से भयभीत है डेंगू और वायरल फीवर फेलने के बाद जिला प्रशासन नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग तब चैता जब डेंगू से बच्चों की मोते होने की सूचना प्रदेश सरकार तक पहुंची और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल और डेंगू वार्ड के अलावा जिन मोहल्लों में उक्त बीमारी फैली थी उन क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक निर्देश दिए मुख्यमंत्री के जाने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी जिला अस्पताल में लगातार का भ्रमण करते रहे यही नहीं प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने भी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया इसके बाद नगर निगम ने क्षेत्र और गली मोहल्लों में सफाई कराना शुरू किया यहां तक की सफाई व्यवस्था में स्थाई रूप से लगे कर्मचारियों के अलावा संविदा कर्मी और नए कर्मचारियों को दैनिक वेतन पर नियुक्त कर लगाया गया इसके बावजूद भी नगर के कई गली मोहल्ले अभी भी सफाई व्यवस्था से वंचित हैं इन मोहल्लों में गंदगी से भरी नालियो की सिल्ट निकालना तो दूर रहा सड़क पर झाड़ू भी नहीं लगी कई मोहल्लों में अभी भी गोबर के ढेर लगे हुए हैं उदाहरण बतोर आवास विकास के सुहाग नगर सेक्टर नंबर 4 और श्याम नगर पातीराम की धर्मशाला के पीछे नजर डाली जाए तो गंदगी का अंबार और गोबर के ढेर लगे होने के साथ उन पर मच्छर भिन-भिनाते नजर आएंगे नगर निगम के नामित पार्षद उदय प्रताप सिंह ने नगर मै फैले डेंगू और वायरल फीवर से बच्चों की मौत होने से दुखी हो कर 30 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की नगर निगम की सफाई व्यवस्था पंगु बनी हुई है मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है उन्होंने पत्र में यह भी जिक्र किया नगर की सफाई व्यवस्था सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने 50 वाहन कूड़ा उठाने के लिए खरीदे थे इन वाहनों को वर्कशॉप में खड़ा करा दिया इन वाहनों को तब निकाला गया जब नगर में डेंगू ने पैर पसार लिए और बच्चों की मौत होने लगी उन्होंने यह भी आरोप लगाया खरीदे गए वाहनों को चलाने के लिए चालकों की नियुक्तियां भी की गई इन नियुक्तियों में 50 हजार से लेकर 1 लाख तक वसूला गया

फिरोजाबाद जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर मैं दो पक्षों के मध्य हुई मारपीट से मची अफरा-तफरी

नरेन्द्र वर्म
फिरोजाबाद थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव तोतलपुर मैं बुधवार की प्रात दो पक्षों के मध्य हुआ झगड़ा जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर तक पहुंच गया डॉक्टरी परीक्षण को आए दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए जिससे ट्रामा सेंटर में अफरा तफरी मच गई पुलिस ने मामला शांत कराते हुए दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है
तोतलपुर मैं 3 माह पूर्व मुन्ना लाल के पुत्र 10 वर्षीय रोहित की हत्या कर दी गई थी उसका शव गांव के बाहर पड़ा मिला था इस मामले में मुन्ना लाल ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मुन्ना लाल का आरोप है पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी प्रवेंद्र को थाने से मोटी रकम लेकर छोड़ दिया था जिसकी शिकायत मुन्ना लाल ने पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र से भी की थी परंतु पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया वह गांव से फरार हो गया मुन्ना लाल का कहना है कि धीरे-धीरे मुख्य आरोपी के परिजन भी गांव से जाने लगे इस मामले से भी पुलिस को अवगत कराया था परंतु पुलिस ने उसकी एक बात नहीं सुनी विवेचना अधिकारी ने आनन-फानन में चार्ज शीट भी न्यायालय में प्रस्तुत कर दी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के मध्य रंजीत पैदा हो गई बुधवार की प्रार्थना पत्र आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए इलाका पुलिस उनका डॉक्टर परीक्षण कराने जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची जहां पुन्हा दोनों पक्षों में गाली गलौज होने के साथ मारपीट हो गई उधर से गुजर रहे सीओ सिटी ने हंगामा देख अपनी गाड़ी रोक ली और दोनों पक्षों से जानकारी कर दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति मुन्ना लाल और सत्य प्रकाश को हिरासत में ले लिया जिन्हें थाने भेज दिया बाद में पुलिस ने घायल शांति देवी पत्नी नाहर सिंह रूप सिंह पुत्र नाहर सिंह आरती पत्नी रूप सिंह खुशबू पुत्री नाहर सिंह और दूसरे पक्ष से रेशमा देवी पत्नी गोकुल सेन और मौसमी देवी पत्नी मुन्ना लाल का डॉक्टरी परीक्षण कराया है मृतक के पिता मुन्नालाल ने चेतावनी दी है उसके पुत्र की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो वह आत्मदाह करने को विवश होंगे

व्यापारी नेताओं के साथ शहर कोतवाल ने बाजार का भृमण कर जानी व्यापारियों की समस्या

 

इटावा। शहर के मुख्य बाजारों में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम ने व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित, इब्जा के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन बेटू सहित अन्य व्यापारियों के साथ मुख्य बाजारों में पैदल गस्त कर व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उन्हें अपनी हद में दुकान में रहकर व्यापार करने की अपील करते हुये कहा जाम की समस्या का स्थाई इलाज पुलिस और व्यापारियों के सामंजस्य से हल होगा। व्यापारी नेताओ ने भी सभी दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील करते हुये कहा पुलिस व्यापारियों का निरंतर सहयोग कर रही है इसलिये व्यापारियों को भी सहयोग करना चाहिये।

पुलिस बनाएगी गांव शहर में प्रहारी, जो रखेंगे पुलिस की कार्यशैली पर नजर

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव। अपराध व अपराधियों के अलावा पुलिस की कार्यशैली पर अब सीधे एसपी नजर रखेंगे। इसके लिए उन्होंने एलआईयू से थानावार गांव, कस्बों व मोहल्लों में रहने वाले 10 संभ्रांत लोगों की सूची तैयार कराई है। कोई घटना होने या पुलिस पर आरोप लगने पर एसपी खुद इन लोगों से हकीकत जानेंगे।
एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि छोटे-छोटे विवाद बढ़कर बड़ी घटना का रूप ले लेते हैं। गुनाह करने वाला परोक्ष रूप से पुलिस की मदद लेने की कोशिश करता है। इससे पुलिस पर भी आए दिन आरोप लगते हैं। इन परिस्थितियों में पीड़ित को इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। पुलिस पर लगने वाले आरोपों का पता लगाने के लिए एलआईयू की मदद से थानावार 10-10 संभ्रात लोगों की सूची बनाई गई है। किसी भी प्रकरण में पुलिस आरोप से घिरी तो पुलिस अधिकारियों से जांच कराने के साथ ही संभ्रात लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। पुलिस पर लगे आरोपों की पुष्टि होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर आरोप गलत साबित हुए तो आरोप लगाने को बक्शा नहीं जाएगा। सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह आरोपों से बचे और निष्पक्ष रूप से कार्य करें।

रोड पर न दिखे छुट्टा जानवर, नही तो होगी कार्रवाई

अर्जुन तिवारी संवाददाता उन्नाव
उन्नाव: रोड पर घूमते छुट्टा जानवरो पर उन्नाव डीएम ने आज सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि अगर कोई भी अन्ना जानवर हाईवे और शहर की रोड़ पर दिखा तो सख्त कार्रवाई होगी । रोड पर घूमते छुट्टा जानवर हादसे का सबब है दिन प्रतिदिन लोग इनसे चोटिल होते हैं । यातायात व्यवस्था में भी ये जानवर बाधक है इसपर डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि कोई भी छुट्टा मवेशी शहर और कानपुर-लखनऊ हाईवे पर घूमते नहीं दिखना चाहिए। छुट्टा गोवंश को गो संरक्षण केंद्र में रखा जाए। बिना टैगिंग के कोई भी पशु आश्रय स्थल नहीं जाना चाहिए। सभी गोशालाओं पर तिरपाल अवश्य लगाएं। चेतावनी दी कि यदि छुट्टा पशु नहीं पकड़े तो प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। डीएम ने यह भी कहा कि सभी गो आश्रय स्थलों पर हिसाब-किताब का रजिस्टर अवश्य व्यवस्थित किया जाए। डीएम ने गो संरक्षण केंद्रों पर अच्छा कार्य न करने वाले डॉक्टर को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि एक हफ्ते में कार्य अच्छा नहीं होता है तो विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी। गो संरक्षण केंद्र के नोडल अधिकारी, संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी निरीक्षण करें। व्यवस्था में कमी दिखने पर सुधार करें। बैठक में सीडीओ दिव्यांशु पटेल, एडीएम राकेश सिंह सहित सभी बीडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

महेवा के ईकरी मे भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजू चोधरी का कार्यकर्ताओं ने‌ फूलमाला पहनाकर‌ स्वागत किया

तरूण तिवारी बकेवर
महेवा विकास खंड‌ के ग्राम पंचायत बिधिपुरा के ईकरी गांव में हुआ स्वागत समारोह जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे‌ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजू चोधरी का भाजपा‌ कार्यकर्ताओं ने‌ फूलमाला पहनाकर‌ जोरदार स्वागत किया
महेवा विकास खंड‌ के ग्राम ईकरी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजू चौधरी का भाजपा‌ कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर‌ जोरदार स्वागत किया गया वहीं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास की राह पर चल रही है प्रदेश में गुंडाराज को खत्म किया गया है तथा भाजपा सरकार में गुंडो माफियों की जगह सिर्फ जेल में है अन्य राज्य नैतिक दलों ने केवल गुंडा राज को बढ़ावा दिया है।
स्वागत समारोह के दौरान मृतुन्जय शर्मा जिला उपाध्यक्ष,कुशल चाेधरी जिला उपाध्यक्ष, शेर्यश मिश्रा जिला मंत्री ,सूरज चाेधरी,हनी मिश्रा,पवन तिवारी,नवीन मिश्रा,शरवेश कठेरिया, स्वागतकर्ता,गणेश त्रिपाठी, गगन त्रिपाठी ,पवन त्रिपाठी ,रवि शंकर त्रिपाठी, इच्छा शंकर त्रिपाठी, प्रेम कुमार ,हरि ओम, अमरीश तिवारी रवि तिवारी ,बृजेश, रामानंद त्रिपाठी ,लाखन सविता प्रधान विधि पुरा पंचायत, ओम शुक्ला, श्यामू तिवारी बसैयाहार मुख्य अतिथि को फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया‌।

 

अधिवक्ताओं ने वृक्षारोपण कर धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया

अरूण दुबे भरथना

बुधवार को तहसील परिसर में बार एसोसिएशन भरथना के अध्यक्ष महावीर सिंह यादव,महामंत्री कृष्ण कांत श्रीवास्तव,हरिश्चन्द्र पांडेय आदि की अगुवाई में आयोजित वृक्षारोपण के दौरान आम,कंज,आंवला व कटहल आदि विभिन्न प्रजाति के फल व छायादार पौधे रोपित किए गए,मौजूद अधिवक्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कर रोपित पौधे की देखभाल व उनकी संरक्षा का भी संकल्प लिया गया।

इस दौरान हाकिम सिंह, सुभाष चंद्र यादव,सत्य प्रकाश यादव,मान सिंह,नरेंद्र दिवाकर,देवेंद्र यादव,सुबोध यादव,सुधीर यादव आदि मौजूद रहे।
फ़ोट

न्यायिक कार्य से अधिवक्ता विरत रहे

बार एसोसिएशन भरथना की आवश्यक बैठक में अध्यक्ष महावीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोविड काल मे मृतक अधिवक्ताओ को मुआवजा दिए जाने की याचिका खारिज करने व अधिवक्ताओं के संबंध की गई टिप्पणी और जुर्माना कार्यवाई से नाराजगी व्यक्त की,साथ ही सर्वसम्मति से एक दिवसीय बुधवार (आज) न्यायिक कार्य से विरत रहने निर्णय लिया गया।बैठक में महामंत्री कृष्णकांत श्रीवास्तव,हरिश्चंद्र पांडेय,सत्यप्रकाश यादव,सुधीर यादव आदि अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।

कुछ छात्रों की गलती और प्रशासन की लापरवाही के चलते हजारों छात्रों का यूनिवर्सिटी ने रोका परीक्षा परिणाम,

अरूण दुबे भरथन

कुछ छात्रों की गलती और प्रशासन की लापरवाही के चलते हजारों छात्रों का यूनिवर्सिटी ने रोका परीक्षा परिणाम

कानपुर विश्विद्यालय से सम्बद्ध इटावा शहर का केके महाविद्यालय के हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका,
लगभग 8 से 9 हजार छात्रों का 2020-21 बीए,बीकॉम, बीएससी के छात्रों का रिजल्ट रोका गया,

छात्र छात्रों ने डीएम से मिलकर लगाई गुहार,
छात्रों का कहना है डी एल एड, में प्रवेश की आज आखिरी तिथि व 17 को बीएड की आखिरी तिथि साल बर्बाद होने से आखिर कैसे बचाए,
डीआईओएस ने कहा कॉलेज प्रशासन ने यूनिवर्सिटी से बात की है उन्होंने बताया कमेटी की बैठक में निर्णय होने के बाद रिजल्ट होगा घोषित,
छात्रों ने बताया कहीं से संतोषजनक जवाब नही मिला हम सभी छात्रों को धरना, विरोध प्रदर्शन करना पड़ा तो वो भी करेंगे।

ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कँधेसी  पचार में पंचायत घर पर स्वछता मिशन के तहत स्वछता के विषय में जानकारी दी।

अरुण दुबे भरथन

ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कँधेसी  पचार में पंचायत घर पर स्वछता मिशन के तह आंगनवाड़ी कार्यकत्री रामप्यारी व सहायिका नीरज देवी ने महिलाओं को हैंडवॉश कराके स्वछता के विषय में जानकारी दी

सर्व सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी की पत्नी रेखा तिवारी ने गांव की अन्य महिलाओं को जागरूक कर स्वछता के प्रति लापरवाही से होने वाली संचारी रोगों के उत्पन्न होने के बारे में अवगत कराया।

इस मौके पर रीमा देवी, सरस्वती, सीमा, मीना देवी, प्रेम लता, कामना देवी मौजूद रहीं।

 

 

भरथना

गोशाला में मौजूद गौवंशो की इयर टेंगिंग की गई।

क्षेत्र अंतर्गत जारपुरा ग्राम पंचायत में स्थित गौशाला का उपपशुचिकित्सा अधिकारी भरथना डॉ सत्येंद्र निगम ने डॉ युवराज आदि के साथ मौका मुआयना किया गया, उन्होंने गौशाला में कुछ बीमार गौवंशो के उपचार के संबंध में जानकारी लेकर उनकी समय से देखभाल व उपचार किए जाने की दिशा निर्देश दिए। इस दौरान श्याम बिहारी, नीलेश, पवन सिंह ,अमित कुमार व  गोविंद मौजूद रहे रिटेकिंग हुई।

ग्राम प्रधान सुमित यादव ने बताया कि गौशाला में करीब 100 गौवंश मौजूद है।