Thursday , October 24 2024

Editor

कुसमरा नगर में बुढ़वा मंगल के दिन हनुमान मंदिरों पर विशेष साज-सज्जा के साथ भंडारों का आयोजन

नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर में बुढ़वा मंगल के दिन हनुमान मंदिरों पर विशेष साज-सज्जा के साथ भंडारों का आयोजन किया गया। जिसमें नगर सहित क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
पुलिस चौकी के निकट ब्रह्मदेव हनुमान मंदिर, बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर, चरी मेला स्थित मंदिर व रामनगर रोड स्थित गोपाल आश्रम हनुमान मंदिर सहित दर्जनों मंदिरों पर हवन पूजन के साथ सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया। गोपाल आश्रम मंदिर पर लगे मेले में नगर सहित क्षेत्र के लोगों ने आकर खरीददारी की। भंडारे में प्रहलाद सिंह सिसौदिया, बॉबी सिसौदिया, सौरभ मिश्रा, अमन कश्यप, राधाकृष्ण स्वर्णकार, कृपाशंकर पाण्डेय, विपिन मिश्रा, डॉ० अतुल पाण्डेय, राकेश तिवारी, पंकज गुप्ता, नीरज दुबे, कमल सविता, पवन तिवारी, नीरज दुबे, मनोज मिश्रा, लायक सिंह यादव, सुधीर सक्सेना, गोलू मिश्रा आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

कन्नौज: एडीएम ने किया नगर का दौरा

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने नगर पालिका कन्नौज क्षेत्र के अंतर्गत ग्वाल मैदान एवं समीप के नगरीय क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्वाल मैदान के पास स्थित क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था सही पाई। उन्होंने कॉलोनी में रहने वाले व्यक्तियों से भी संवाद स्थापित कर डेंगू के मच्छरों से बचने एवं डेंगू के उपचार, एवं क्या करें क्या न करें के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने वहां पर रह रही जनता से नियमित नगर पालिका के माध्यम से होने वाली साफ सफाई, फोगिंग, टंकियों में क्लोरीनेशन आदि के सम्बन्ध में जानकारी की जिसमें सभी द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। उन्होंने सभी को पूरे बाह के कपड़े पहनने, खिड़कियों पर मच्छररोधी नेट लगाए जाने के भी आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

कन्नौज: बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में हुआ सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। भादौ मास में बुढ़वा मंगल पर आज हनुमान जी के मंदिरों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और हवन के बाद भण्डारे के आयोजन किये गये। पूरा दिन जगह जगह जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करहु गुरुदेव की नाई के स्वर गूंजते रहे।
श्री बालाजी महाराज आदर्श सेवा समिति द्वारा बुढ़वा मंगल पर महादेवी घाट पर प्रातः 09 बजे हनुमत याद के उपरांत सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने बड़े भक्ति भाव से भाग लिया। प्रबंधक विष्णु कुमार शुक्ला के अलावा अभिषेक दुबे, अमित दुबे, दिनेश चंद्र अग्निहोत्री, दीवान ठाकुर, पंकज पांडेय, राजकुमार वर्मा, महेंद्र यादव, कुलदीप शुक्ला, रामसुमिरन शुक्ला, प्रसून अग्निहोत्री, अशोक तिवारी, सोनाली शुक्ला, अनमोल शुक्ला, नीलम शुक्ला, गुड्डू शुक्ला, सिद्धनाथ शुक्ला ने सुंदरकांड के बाद संत महात्माओं का स्वागत कर भोजन कराया। बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। सरायमीरा स्थित रेलवे रोड तिराहे पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर श्रीराम दरबार में बुढ़वा मंगल पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
प्रातः 9 बजे हनुमान जी का अभिषेक किया गया और उसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। बाबा कुआँ स्थित हनुमान मंदिर में भी हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया और उसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसके बाद भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया। ग्वाल मैदान स्थित ठाकुर द्वारे में भी हनुमान जी का पूजन अर्चन किया गया और फिर भंडारे का आयोजन किया गया।
तलैया चौकी स्थित हनुमान मंदिर में रामजी सैनी, गोविंद सैनी, आनंद सैनी सहित अन्य भक्तों ने हनुमान जी का पूजन अर्चन किया। तिर्वा स्थित बालाजी मंदिर एवं मकरन्द नगर तिराहा स्थित हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए। तिर्वा में पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद गुप्ता द्वारा हवन पूजन किया गया।

कन्नौज: महादेवी घाट पर हुई माँ गंगा की आरती

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कन्नौज के महादेवी घाट पर माँ गंगा की आरती की बनारस की तर्ज पर आज से यहां शुरुआत हुई। विशेष महाआरती के शुभारंभ में माँ गंगा का पूजन अर्चन किया गया।
घाट की साफ सफाई से लेकर माँ की आरती तक को संकल्पित योगी सेना की टीम को योगी सेना प्रमुख पवन पाण्डेय ने पुण्य के कार्य मे बढ़ चढ़ के जुड़ने एवं सनातनी उत्थान पुनर्जागरण में युवाओं को जुड़ने को कहा।
योगीसेना प्रदेश मंत्री पवन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष गोपाल पांडेय, नगर अध्यक्ष शिवम गुप्ता, अधिवक्ता व भाजपा नेता तरुण चंद्रा ने माँ गंगा की आरती की।
आरती में गंगा समिति के रमाकांत राजपूत, अर्पित मिश्रा, देवेश कुशवाहा, प्रभारी अमित वाल्मीकि, सोनू चतुर्वेदी, वैभव चतुर्वेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

औरैया, पुजारी ने हनुमान का भोग लगाकर श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया दिबियापुर मंगलवार को औद्योगिक नगरी के निकट आस्था के केंद्र हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा वहीं श्रद्धालुओं ने क्रम से बारी आने पर भगवान हनुमान के दर्शन कर मनोकामना को पूर्ण किया
जानकारी के अनुसार ग्राम सेवक के निकट प्राचीन हनुमान मंदिर पर भव्य मेला का आयोजन के साथ भोग भंडारा किया गया जिसमें पुजारी राम प्रिय दास ने भगवान हनुमान को भोग लगाकर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन और उनकी मनोकामना के लिए प्रार्थना की यहां बताते चलें औद्योगिक नगरी के निकट आस्था के केंद्र हनुमान मंदिर पर लोगों का जमावड़ा सुबह से ही देखा गया और मेला के साथ राहगीरों के आवागमन पर पुलिस मुस्तैद रही और बड़े वाहनों को रोक दिया गया। यहां यह भी बताते चलें कि कलयुग में भगवान रुद्राभिषेक हनुमान साक्षात धरती पर विराजमान है और पुराणों के अनुसार हनुमान से मांगी जाने वाली हर मनोकामना पूर्ण होती है इसी श्रद्धा भाव से सेहुद मंदिर पर भक्तों का जनसैलाब दिखाई दिया और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान हनुमान के दर्शन कीजिए वही हनुमान के सेवा में समाजसेवी धीरज शुक्ला शिवम पोरवाल अधिवक्ता एवं पत्रकार कमलेश कुमार राधे यादव मनोज यादव राकेश यादव प्रवीण गुप्ता गोपाल शंकर मनीष गुप्ता शहद सैकड़ों भक्तों ने भगवान हनुमान की सेवा की और सेवादारों एवं भक्तों को दर्शन करवाएं तथा मंदिर प्रांगण में भंडारे में पूर्ण सहयोग किया
डिब्बी में
जिला बार एसोसिएशन ने बुढ़वा मंगल पर रखा अवकाश
औरैया जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट इंद्र पाल भदोरिया एवं महामंत्री दारा शुक्ला शहद पूरी कोर कमेटी के सहयोग के बाद जिला बार एसोसिएशन ने जिला न्यायालय में कार्य से विरत रहे और भगवान हनुमान की पूजा अर्चना करते हुए समस्त समाज एवं प्रदेश तथा देश मैं स्वस्थ रहने की कामना की इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार पोरवाल संजीव चतुर्वेदी संजीव त्रिपाठी रामशरण पोरवाल एडवोकेट राकेश सचान पंकज मिश्रा आनंद गुप्ता महावीर शर्मा गिरजा कांत त्रिपाठी एडवोकेट शशिकांत त्रिपाठी शुभम अवस्थी भानु पाठक भोपाल देवालय चौधरी एडवोकेट सुनील दुबे एडवोकेट मोहम्मद हाशिम राम प्रकाश शर्मा सुरेंद्र नाथ दुबे एडवोकेट अशोक अवस्थी ओंकार चंद्र प्रकाश एडवोकेट प्रमोद यादव शहद समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे और भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की

औरैया,हिन्दी दिवस एवं पोषण माह के रूप में मनाया

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,हिंदी दिवस एवं पोषण माह कार्यक्रम
औरैया में आज दिनांक 14 सितंबर को ‘हिंदी दिवस एवं पोषण माह’ के रूप में मनाया गया जिसमें कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों ने कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र, प्रार्थना ‘शारदे माता वर दे’ के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके बाद कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने आज का विचार बोलकर हिंदी भाषा के महत्व के बारें में बताया और नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया जिसमें बच्चों ने बढ़ते समय के साथ अपनी संस्कृति ,भाषा, रीति-रिवाजों को ना भुलाने का संदेश दिया।

 

इसके उपरांत कक्षा नौवीं के विद्यार्थी शौर्य प्रताप द्वारा भाषण दिया गया जिसमें शौर्य प्रताप ने पोषण आहार माह के अंतर्गत पोषक तत्वों के बारें में बताया। वहीं कक्षा आठवीं के छात्रों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक नाटक का मंचन किया और सभी छात्रों ने पोषण माह के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी का भी आनंद लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ मीनाक्षी नरूला ने बच्चों को हिंदी दिवस एवं पोषण माह के अंतर्गत उन्हें संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें इसी प्रकार शिक्षा के साथ-साथ अनेक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए तथा पोषक तत्वों से युक्त भोज्य पदार्थों का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया l उन्होंने “काक चेष्टा बको ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च । अल्पहारी गृह त्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं ॥“ श्लोक के माध्यम से बच्चों को जागृत करते हुए बताया कि एक अच्छे छात्र में किन -किन गुणों का होना आवश्यक है l अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआl

उद्योग बंधु की बैठक 16 सितंबर को

औरैया 14 सितंबर 2021 – जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि जिला उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 16 सितंबर को दोपहर 01:00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुख्यालय ककोर में आयोजित की जाएगी। सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि अपने विभाग की प्रगति के साथ बैठक में ससमय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा।

कस्तूरबा बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र इटावा का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण

कस्तूरबा बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र इटावा का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमे उन्होंने कक्षा कक्ष शयन कक्ष एवं रसोईघर सहित सभी व्यवस्थाओं को देखा एवं आवश्यक निर्देश दिए इस आवासीय विद्यालय में चल रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिए उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं से भी व्यक्तिगत बात की और वास्तविक जानकारी प्राप्त की इस मौके पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी राज्य संसाधन समूह के सदस्य संजीव चतुर्वेदी एवं खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय धर्मेंद्र प्रसाद सहित विद्यालय की वार्डन एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

बहु चर्चित माखी केस में रेप पीड़िता के चाचा की उन्नाव कोर्ट में पेशी

बहु चर्चित माखी केस में रेप पीड़िता के चाचा की आज उन्नाव कोर्ट में पेशी हु । महेश सिंह सहित दरोगा कामता प्रसाद और अजय यादव भी उन्नाव न्यायालय में पेश हुए। उन्नाव कोर्ट में 2015 के एक जानलेवा हमले में 307 आईपीसी के मुकदमे में आज करीब 7 घंटे सुनवाई चली । सुनवाई पूरी न होने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 1 अक्टूबर को होगी।
माखी केस के बाद चर्चा में आए दरोगा कामता प्रसाद और अजय कुमार जो उस समय माखी पुलिस थाने में तैनात थे । माखी रेपकांड में 10 साल की सजा काट रहे दरोगा कामता प्रसाद आज गवाही हुई । जिरह पूरी न होने पर सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच वापस भेज दिया गया ।महेश सिंह पर ट्रेन डकैती ,फर्जी मार्क शीट बनवाना, अलार्म एक्ट में कई सारे मुकदमे दर्ज हैं उनकी सुनवाई अलग-अलग कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होती है। आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के मामले में तिहाड़ में सजा काट रहे दरोगा कामता प्रसाद ने कोर्ट को बताया कि मैंने 307 आईपीसी धारा की विवेचना सही की थी। उन्नाव कोर्ट ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी अगली सुनवाई में आपको बुलाया जाएगा आपके बयान दर्ज हो गए हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छावनी बनी रही उन्नाव कोर्ट
मां की किस का मास्टरमाइंड महेश सिंह की पेशी के दौरान उन्नाव न्यायालय परिसर में बांगरमऊ और आसीवान, सफीपुर औरास के साथ दिल्ली पुलिस कोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवान मौजूद रहे ।इस दौरान न्यायालय परिसर छावनी में तब्दील रहा उन्नाव पुलिस ने अपनी सीमा तक निकलने गई । कोर्ट परिसर में आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी गई।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव: प्रशासन का बुलडोजर अब अवैध निर्माण पर गरजेगा

अर्जून तिवारी उन्नाव

उन्नाव: प्रशासन का बुलडोजर अब अवैध निर्माण पर गरजेगा
अटल बिहारी कालेज के आसपास बने अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त हो गया।
डीएम की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति व ट्रस्ट समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया गया। बैठक में डीएम को समिति ने विद्यालय भवन से जुड़े एक अवैध निर्माण की जानकारी दी। जिस पर डीएम ने संबंधित निर्माण को गिराए जाने के निर्देश दिए। बड़ा चौराहा स्थित अटल बिहारी इंटर कालेज की प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों के साथ संबंधित बिंदुओं पर डीएम ने चर्चा की। जिसमें आयोग से चयनित व्यक्ति को कार्यभार ग्रहण कराने, दो सहायक अध्यापकों का चयन वेतनमान स्वीकृत करने के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश डीएम ने दिए। समिति ने बताया कि विद्यालय के बाथरूम के जुड़ी गली में अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर डीएम ने संबंधित निर्माण को गिराने के संबंध में निर्देशित किया। बैठक में प्रबंधक अटल बिहारी इंटर कालेज, प्रमोद बिहारी महरोत्रा, प्रधानाचार्य अजब सिंह यादव सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
बडा चौराहा के आसपास बने निर्माण से विद्यालय होने या न होने का अनुमान लगाना मुश्किल है सभी अतिक्रमण से विद्यालय के अस्तित्व समाप्त होने का खतरा है। प्रशासन अब इसपर सख्त कार्रवाई करने के मूड में है।