Thursday , October 24 2024

Editor

बीजेपी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन पुरवा में आयोजित हुआ

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन पुरवा के मधुराज लान में सम्पन्न हुआ।
जहाँ मुख्यातिथि प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह जी ने सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला व प्रबुद्ध वर्ग से भाजपा के समर्थन की बात कही ।
वही विधायक अनिल सिंह जी ने उपस्थित प्रबुद्धजनों(डॉक्टर अध्यापक अधिवक्ता पत्रकार व समाजसेवी आदि) को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रमुख हिलौली दिलीप दीक्षित प्रमुख पुरवा सतीश चौधरी सज्जन लोधी गंगा प्रसाद वर्मा अटल बाजपेयी कुंज बिहारी लक्ष्मी नारायण नरेश रावत ध्रुव शुक्ल शुभभ श्रीवत्व अरुण प्रताप राजन दीक्षित सर्वेश गुप्ता महेश रावत देशराज रावत अमित त्रिवेदी दिपांशु चौधरी रजनीश वर्म के के लोधी आनंद गुप्ता,विनीत पटेल, रामजी, अंकित साहू , वेदु त्रिवेदी
कपिल त्रिपाठी समेत हजारों की संख्या में प्रबुद्धजन व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कार्यक्रम की व्यवस्था आशीष सोनकर घायल के नेतृत्व में माही टीम ने की।

कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय किसान पाठशाला का हुआ आयोजन:

अर्जुन तिवारी संवाददाता उन्नाव

उप कृषि निदेशक श्री मुकुल तिवारी ने बताया कि आज जनपद के समस्त विकास खण्डों में सरकार की मंशा के अनुरूप कृषि विभाग के 117 प्रसार कार्मिकों द्वारा दो दिवसीय किसान पाठशालाओं का आयोजन किया गया। किसान पाठशाला में 3882 महिला और 5361 पुरुष कुल 9243 किसानों ने प्रतिभाग किया। पाठशाला के आयोजन में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किसानों कोे हैंण्ड सेनिटाइज, साबुन आदि का प्रयोग कराया गया।
पाठशाला में किसान बहनों एवं भाइयों को बताया गया कि सभी प्रकार के कृषि कार्यों को करने से पहले तथा बाद में हाथों को साबुन से नियमित रूप से धोयें अथवा सेनिटाइजर का प्रयोग करें। कार्य करते समय आख्ंा, मुँह, नाक को हाथ से न छुएं ताकि संक्रमण से बचे रहें। कृषि कार्यो में लगंे श्रमिकों के बीच 04 से 05 फीट की दूरी रखते हुए सोशल डिस्टंेसिंग बनाए रखें। इन कार्यों में लगे हुए श्रमिक अपने चेहरे पर मास्क अथवा अंगोछा/दुपट्टा अच्छी तरह ढकें। फसलों की कटाई/मड़ाई एवं अन्य कृषि कार्यों हेतु कृषि यंत्रों को प्राथमिकता दें। उपज का संग्रह 3-4 फीट में फैले छोटे-छोटे ढेर में किया जाये, तथा अच्छी तरह सुखाकर ही भण्डारण करें। भण्डारण के लिए बोरों को 05 प्रतिशत नीम के तेल में भिगोकर उपचारित करने के बाद अच्छी तरह सुखाकर उपयोग में लाएं। फसलोत्पादन के लिए बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन जैसे कृषि निवेशाों में से उर्वरक एक महंगा और महत्वपूर्ण निवेश है।
उन्होंने बताया कि किसान भाई उर्वरक प्रयोग में इन बातों पर विशेष ध्यान दें। यूरिया से पौधों को केवल नाइट्रोजन प्राप्त होता है। नाइट्रोजन पौधे को हरा रखने और उसकी वानस्पतिक बढ़वार के लिए आवश्यक तत्व है। इसकी सहायता से पौधे प्रकाश में अपना भोजन बनाते हैं। इसलिय यूरिया का प्रयोग बुवाई के समय तथा खड़ी फसल में वानस्पतिक वृद्धि के लिए 2 से 3 बार किया जाता है। किसान भाई बहन जो यूरिया खेत में प्रयोग करते हंै उसका लगभग 30-40 प्रतिशत ही पौधों द्वारा उपभोग किया जाता है शेष लगभग 60-70 प्रतिशत पानी में घुलकर मिट्टी के नीचे सतहों में या खेत के बाहर अथवा अधिक तापमान की दशा में वाष्प के रूप में उड़कर हवा में चला जाता है। डी0ए0पी0 खाद में नाइट्रोजन 18 प्रतिशत और फास्फोरस 46 प्रतिशत होता है। डी0ए0पी0 या एस0एस0पी0 का उपयोग फास्फोरस आपूर्ति के लिए फसल की बुवाई के समय किया जाता है, क्योंकि प्रारम्भिक अवस्था में अंकुरण और पौधों की जड़ बनने के लिए और फसल की प्रारम्भिक अवस्था में अन्य पोषक तत्वों को मिट्टी से सोखने के लिए फास्फोरस जरूरी होता है। फास्फोरस तत्व मिट्टी में नाइट्रोजन की भांति चलायमान नहीं होता, जहॉं डाला जाता है वहीं पड़ा रहता है। यदि पौधों की जड़ वहॉ पहुॅच गयी तो पौधे द्वारा ले लिया जाता है अन्यथा मिट्टी के कणों से चिपका पड़ा रहता है। इसलिए यह आवश्यक है कि फास्फोरस तत्व वाले उर्वरकों का उपयोग बुवाई के समय बीज के नीचे या बिल्कुल पास में किया जाय ताकि जमाव होते ही पौधे उससे पोषण पा सकें। अब खेत में मशीनीकरण के कारण पशुओं का प्रयोग कम हो गया है इसलिए गोबर की खाद की उपलब्धता कम है। ऐसी दशा में किसान भाइयों को जीवामृत, घन जीवामृत जैसे जैविक खेती में उपयोग किये जाने वाले फार्मुलेशन तैयार कर उपयोग करना चाहिये। मिट्टी में केवल उर्वरक डाल देने से ही नहीं पौधों को प्राप्त हो जाते हैं। इन तत्वों को घुलनशील एवं पौधों द्वारा सोखने योग्य बनाने में मिट्टी का तापमान, नमी और मिट्टी में पाये जाने वाले असंख्य सूक्ष्म जीवों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गोबर की खाद, कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, हरी खाद आदि के प्रयोग से लाभकारी सूक्ष्म जीवों की संख्या मे वृद्धि होती है जिससे मिट्टी की भौतिक एवं रासायनिक दशा सुधरती है। जनपद में मुख्य रूप से धान एवं गेहूॅ की खेती की जाती है, विगत कुछ वर्षों से कृषि कार्य में कृषि यन्त्रों का प्रयोग अधिक होने एवं कृषि मजदूरों की कमी तथा विशेषकर धान एवं गेहॅूं का फसल अवशेष जलाया जा रहा है, जिसके कारण वातावरण प्रदूषित होने के साथ-साथ मृदा में पोषक तत्वों की बहुत अधिक क्षति होती है साथ ही मृदा के भौतिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। फसल अवशेष जलाने से कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाई आक्साइड, सल्फर डाई आक्साइड निकलता है। इन गैसों के कारण सामान्य वायु की गुणवत्ता में कमी आती है, जिससे ऑंखों मंे जलन एवं त्वचा रोग तथा सूक्ष्म कणांे के कारण जीर्ण हृदय एवं फेफड़े की बीमारी के रूप में मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। फसल अवशेष जलाने से नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, सल्फर, सूक्ष्म पोषक तत्व एवं कार्बन की क्षति होती है। पोषक तत्वों के नष्ट होने के अतिरिक्त मिट्टी के कुछ गुण जैसे भूमि तापमान, पीएच नमी, उपलब्ध फास्फोरस एवं जैविक पदार्थ भी अत्यधिक प्रभावित होते हैं। धान की कटाई एवं गेहॅूं की बुवाई के मध्य बहुत कम समय लगभग 20 से 30 दिन ही उपलब्ध होता है। कृषकांे को गेहॅू की बुआई की जल्दी होती है तथा खेत की तैयारी मंे कम समय लगे एवं ‘शीघ्र ही गेहॅू की बुआई हो जाये इस उद्देश्य से कृषकों द्वारा अवशेष जलाने के दुष्परिणामों से भिज्ञ होते हुये भी, फसल अवशेष जला देते हैं, जिसकी रोकथाम करना पर्यावरण के लिये, अपरिहार्य है।
उप कृषि निदेशक ने अपील करते हुये कहा किसान भाइयों एवं बहने अपने फसल अवशेष को जलाने के बजाय समीपस्थ गो-शाला में पहँुचाकर दो ट्राली पराली के बदले एक ट्राली गोबर की खाद ले जाए और अपने खेत की मृदा को स्वस्थ्य और उपजाऊ बनाएं।
—————–सुचना विभाग उन्नाव

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति एवं ट्रस्ट की बैठक का हुआ आयोजन

अर्जुन तिवारी उन्नाव
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार जी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति एवं ट्रस्ट समिति की बैठक का आयोज कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में किया गया।
बैठक में अटल बिहारी इंटर कॉलेज बड़ा चैराहा उन्नाव की प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों के साथ सम्बन्धि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिसमें आयोग से चयनित व्यक्ति को कार्यभार ग्रहण कराने, दो सहायक अध्यापकों का चयन वेतनमान स्वीकृत करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। विद्यालय के बाथरूम के संलग्न गली में हो रहे अवैध निर्माण को गिराने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया।
बैठक में प्रबन्धक अटल बिहारी इंटर कॉलेज, प्रमोद बिहारी महरोत्रा, प्रधानाचार्य अजब सिंह यादव सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

डाटा ऑप्रेटर की नियुक्ति को लेकर प्रधान और सचिव की शिकायत सीडीओ से

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

किशनी/मैनपुरी- क्षेत्र में पंचायत सहायक कम डाटा ऑप्रेटर की नियुक्ति को लेकर विवाद अभी जारी है। उक्त नियुक्तियों को लेकर प्रधान तथा सचिवां की मनमानी अब खुलकर सामने आने लगी है।
ग्रामसभा कुरसण्डा निवासी विकास कुमार पुत्र धनसिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को दिये प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि शासन की मंशा के अनुरूप उन्होंने भी पंचायत सहायक कम डाटा ऑप्रेटर के लिये आवेदन किया था। जिसमें उनका नाम वरिष्ठताक्रम में प्रथम स्थान पर चयनित किया गया था। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में उनके 484/600 अंक थे। जबकि इण्टर में उन्होंने 394/500 अंक प्राप्त किये थे। इसके उलट गांव कुरसण्डा के ही गौतम सिंह पुत्र राकेश बाबू ने हाई स्कूल में 480/600 तथा इण्टर में 300/500 अंक अर्जित किये थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वरिष्ठता क्रम में प्रथम स्थान पाये के बाद भी ग्राम प्रधान तथा सचिव ने मिलीभगत कर तथा गौतम सिंह से तालमेल कर इण्टर की मार्कसीट निकाल कर उसके स्थान पर पॉलिटैक्निक की मार्कसीट संलग्न कर उसका चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त चयन प्रक्रिया के लिये सिर्फ हाई स्कूल तथा इण्टर की ही मार्कसीटों की आवश्यकता होती है न कि किसी डिप्लोमा या डिग्री की। उक्त पद के लिये कम्प्यूटर चलाने का ज्ञान भी आवश्यक है। उन्होंने मांग की है कि उक्त नियुक्ति फर्जी और गलत है। इसलिये उसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाय तथा गौत के स्थान पर उनका चयन कराया जाय। उन्होंने प्रार्थनापत्र के साथ अपनी तथा गौतम की अंकतालिकायें भी संलग्न कर भेजीं हैं।

इनका कहना है कि

मामला संज्ञान में नही है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा। उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। – विनोद कुमार मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी

अमरूद के बाग में तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

किशनी।थाना क्षेत्र के गांव फरेंजी निवासी एक हथठेला लगा रहे युवक ने अमरूद के बाग में तमंचे से अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर नमूने इकट्ठे करवाए।बाद में आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर शव का पंचनामा भरकर पीएम को भेजा है।
मंगलवार को सुबह 7 बजे फरेंजी निवासी अमित पुत्र विपिन जाटव उम्र 22 बर्ष हथठेले के लिए दो किमी दूर अपने बाग से अमरूद तोड़ने की कहकर गया था। अमित जटपुरा चौराहे पर फल का हाथठेला लगाता था। ग्रामीणों ने बाग से फायर की आवाज सुनी तो दौड़ पड़े पास जाकर देखा तो अमित जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। कनपटी में 315 बोर की गोली लगी थी पास में ही सीधे कान के पास 315 वोर तमंचा व दूसरे कान की तरफ फोन भी पड़ा था।सूचना पर थाना प्रभारी बेगराम कश्यप पुलिस बल के साथ पहुँच गए और पिता व भाई से पूछतांछ की।पुलिस ने फोरेंसिक टीम भी बुलाया। टीम ने नमूने भरे और चली गयी। बाद में पुलिस ने आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा व पास में पड़ा फोन कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा भरकर शव पीएम को भेजा है।  परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जुटी थी ग्रामीण आशंका व्यक्त कर रहे थे कि ये आत्महत्या प्रेमप्रसंग के चलते की गई है।

महज आठ दिन में चोरों ने शराब के ठेकों पर दूसरी बार डाला डाला

पंकज शाक्य मैनपुरी संवादात

बिछवा/मैनपुरी-  थाना क्षेत्र के भनऊ तिराहे  पर बीती रात्रि मैं अज्ञात चोरों ने देसी शराब बीयर की दुकान  के तालो को तोड़ कर बियर की 18 पेटी व देसी शराब ठेका से 10 पेटी चोरी कर ली साथ ही देसी शराब पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ डीवीआर इनवर्टर बैटरी को भी चुरा लिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर सर्विलेंस टीम को बुला कर छानबीन शुरू कर दी है।
बीती रात्रि में देसी शराब की दुकान जिस पर अजय दुबे पुत्र मुन्ना लाल निवासी  भनऊ बैठते हैं। दुकान का ताला तोड़कर 10 पेटी देसी शराब के साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे डीवीआर इनवर्टर बैटरी चोरी कर लिया। वही दूसरी दुकान जिसमें राधेश्याम पुत्र महेंद्र निवासी भन ऊ जो बीयर की दुकान में बैठते हैं उनकी दुकान से 18 पेटी बियर  पेटी चोरी कर ली गई है। इससे पहले 5 तारीख की रात्रि में बीयर की दुकान में ताला तोड़कर बीयर  की पेटियो को  चोरी कर लिया गया था। मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था। पुलिस उस आधार  चोरों का पता लगा रही है। लेकिन चोरों का पता लगाने से पहले ही दोबारा फिर दोनों दुकानों में चोरी हो गई। साथ ही चोरी होने के बाद  शटरो  को बंद करके चले गए। सुबह जब दुकानदार वहां आए तो ताले टूटे पड़े थे। जिसकी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी थाना अध्यक्ष कपिल कुमार वशिष्ठ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ ही सर्विलांस  टीम ने मौके पर पहुंचकर  मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वही दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए बताया कि रात्रि में जो पुलिस कर्मचारी ड्यूटी करते हैं। वह समय से पहले चले जाते हैं। इसलिए चोर अपनी घटना को अंजाम देते हैं। दुकानदारों ने रात्रि में सही तरीके से गस्त लगाए जाने की मांग की है।

बकेवर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी का किया गया स्वागत

तरूण तिवारी बकेवर इटावा

नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष का ग्राम इक़री व लखना चकरनगर मार्ग पर दुबे ईट भट्टा के समीप भाजपा मंडल महामंत्री के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया।
इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी (संजू) ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार द्वारा आमजनमानस किसान,नौजवानों,छात्रों,गरीब बेसहारा लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। जिससे लोग उसका लाभ ले सकें। अभी प्रदेश में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना चलाई जा रही है। जिससे कार्डधारकों को राशन की दुकान से निशुल्क खाधान्न दिया गया है। और अब केन्द्र की योजना चल रही है। जिससे लोग भूखे न सो सकें। इसके अलावा किसान सम्मान योजना का भी किसान भाई लाभ ले रहे हैं।
वहीं इससे पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष का मंडल महामंत्री अश्वनी त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा जिला मंत्री ममता कुशवाहा, मंडल मंत्री बृजेन्द्र सिंह,पंकज त्रिपाठी, गणेश त्रिपाठी अतुल त्रिपाठी,श्रीचन्द्र,राहुल दीक्षित सेक्टर सहसंयोजक लखना के द्वारा माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य रुप से भाजपा नेता नन्दराम कुशवाहा,धर्मेन्द्र चक सभासद,मोनू सिकरवार,महेश वर्मा सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

लखना मे बिना डिग्री,डिप्लोमा ओर पंजीकरण के संचालित हो रही पैथालाॅजी लैब

तरूण तिवारी बकेवर इटाव
बिना डिग्री,डिप्लोमा और पंजीकरण संचालित तमाम पैथालाॅजी लैबकस्बा लखना में मरीजों की खून की जांच के नाम पर मोटी रकम बसूल रहे हैं। उनकी गलत रिपोर्ट से मरीजों को मानसिक अघात पहुंच रहा है। बुखार के मरीजों को बुखार,बायरल,टायफाइड जैसी बीमारियां बताई जा रही हैं। इसमें झोलाछाप भी लैबों का सहयोग ग्रामीण आंचल से करते देखे जा रहे हैं। इन लैबों को संचालित कराने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का सहयोग भी सूत्र बता रहे हैं।
इन दिनों मच्छरजनित बीमारियों का मौसम चल रहा है। कस्बा लखना में इस समय तमाम पैथालाॅजी सेन्टर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हैं। इन पर लखना के चिकित्सकों के द्वारा बुखार के मरीजों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। जो कि बायरल को मलेरिया व मलेरिया को अन्य बीमारी बताकर रिपोर्ट निकालकर दे रहे हैं। फिर चिकित्सक भी उनको उसी रिपोर्ट के आधार पर दबा देने का काम कर रहे हैं। जिससे प्लेट्टेस कम होने की बात कहकर उनको गर्म दवाईयां दी जा रही हैं। जिससे मरीजों को आराम न मिलने पर इटावा में प्राइवेट चिकित्सक के यहां दबाईयां लेने जाना पड रहा है।
इस कस्बा में इस समय करीब आधा दर्जन पैथालाॅजी बिना डिग्री, डिप्लोमा के संचालित हो रही हैं। जिनका झोलाछापों से कमीशन बंधा हुआ है। और वह कमीशन के कारण मरीजों को इनके यहां भेजकर गलत रिपोर्ट निकालने का काम करने के साथ मरीजों की जान जोखिम में डालने का काम करने में जुटे हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जब झोलाछाप के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है। तो य लोग भी अपनी पैथालाॅजी बन्द करके भाग जाते हैं। तो इन पर कार्यवाही नहीं हो पाती है। तो कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है।
वहीं इस सम्बंध में जब उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा महेश चन्द्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि शीघ्र ही महेवा ब्लाक के बकेवर, लखना,महेवा,निबाडीकला,अहेरीपुर,बहेडा,बिजौली,लवेदी,नवादा,बहादुरपुर में झोलाछापों व अबैध संचालित पैथालाॅजी के विरुद्ध अभियान पुलिस के साथ चलाकर कार्यवाही की जाएगी। मरीजों के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

बुढ़वा मंगल पर्व पर भगवान हनुमान की भक्तों पूजा अर्चना की गई

अरुण दुबे भरथन

श्रीमहावीर जी महाराज मोती मंदिर समिति के तत्वाधान में आयोजित लंगूर की मठिया पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपा के पूर्व सांसद/विधायक प्रदीप यादव ने समिति संरक्षक पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव,राजेन्द्र चौधरी,अध्यक्ष महेंद्र पाल भूरे आदि के साथ बजरंगी भगवान की पूजा अर्चना की गई

।समिति पदाधिकारियो ने बताया कि समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय दंगल सहित अन्य धार्मिक आयोजन किये जायेगें

इस दौरान समिति के मंत्री बिनोद गोस्वामी,कोषाध्यक्ष राजेंश पोरवाल,भगवान दास शर्मा,विनोद वर्मा आदि अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।

विधूना मार्ग पर स्थित श्री बाल रूप हनुमान गढ़ी (छोला मंदिर) पर बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर भक्तों में पहुँचकर पूजा अर्चना की।इसके अलावा बकेबर मार्ग स्थित ओमश्री पागलबाबा गंगा सागर धाम, रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित हनुमान मंदिर में भक्त दीपू तिवारी कृष्ण हरि दुबे बॉबी गुप्ता आदि की मौजूदगी में भंडारा का आयोजन किया गया । इसके अलावा अन्य मंदिरों में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की।

फ़ोटो

किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान पाठशाला का हुआ आयोजन

अरुण दुबे भरथन

कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान पाठशाला का मंगलवार को आयोज प्राथमिक पाठशाला आलमपुर में किया गया।जिसमे नोडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार दुबे एडीओ कृषि भरथना के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर अजीत सिंह ने किसानों को कोविड नियंत्रण,उर्वरक प्रबंधन,जैविक खेती,मूल संवर्धन,पराली प्रबंधन व कृषि विभाग की महत्पूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।पाठशाला में किसान राजीव कुमार,अवधेश कुमार,मेघनाथ,रघुवीर सिंह,रामजीवन,करन सिंह,कप्तान सिंह,बांके लाल आदि मौजूद रहे।