Thursday , October 24 2024

Editor

बीआरसी भरथना पर प्राथमिक शिक्षकों द्वारा 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया

अरूण दुबे भरथना

सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले भरथना बीआरसी पर ताहर सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाने की जिला संगठन मंत्री असित पाल,भरथना ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद चौहान,ब्लॉक मंत्री योगेंद्र सिंह आदि ने पुरजोर मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान सुनील यादव,यशवीर,शिवनाथ,शैलेन्द्र कुमार,सतपाल,कल्पलता,आसुतोष यादव,सत्यदेव आजाद,देवेंद्र सिंह,शशि यादव,खैरुनिशा व विष्णु यादव आदि मौजूद रहे। संचालन शारदेन्दु यादव शरद ने किया।

 

उच्च प्राथमिक विद्यालय सींगापट्टी में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

 

मथुरा से अजय ठाकुर

सौख,, मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा एवं हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर *उच्च प्राथमिक विद्यालय सींगापट्टी* में न्याय पंचायत स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता *खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह* द्वारा की गई उनके अलावा जिले से एसआरजी शिव कुमार सिंह एवं ए आर पी अविनाश शुक्ला ने भी बैठक में भाग लिया। संगोष्ठी में 11 सितंबर 2021 को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत न्याय पंचायत मल्हू के प्रत्येक विद्यालय में निबंध पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक *निबंध लेखन तथा कक्षा 3 से 5 तक *पोस्टर एवं स्लोगन*।
सभी का विषय *स्वच्छता एवं स्वच्छता का महत्व* था ।
प्रत्येक विद्यालय से एक एक छात्र को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया गया 5 छात्र न्याय पंचायत स्तर पर चुने गए उन्हें अलग से पुरस्कार भी दिया गया यह संगोष्ठी न्याय पंचायत मल्हू के शिक्षक संकुल समूह द्वारा आयोजित की गई थी ।जिसमें न्याय पंचायत मल्हू के सभी विद्यालयों से प्रतिनिधि अपने बच्चों के साथ प्रतिभाग करने आए थे। बैठक में सभी ने स्वच्छता के ऊपर अपने अपने विचार रखे। *हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम* में हिंदी की दिशा और दशा के ऊपर गायत्री प्रजापति ने एक सुंदर कविता का प्रस्तुतीकरण किया। *बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह द्वारा स्वच्छता का महत्व एवं संदेश सभी बच्चों अध्यापकों एवं अभिभावकों के सम्मुख रखा।उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा का महत्व सभी को बताया।उन्होंने विशेषकर छात्रों और अभिभावकों से स्वच्छता की अपील की।उन्होंने जिले में फैल रही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव के उपाय भी बताए*।गीता सिंह प्राथमिक विद्यालय नैनुकलां की प्रधानाध्यापिका को विशेष शिक्षक सम्मान का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से विकास यादव ,नरेंद्र तिवारी ,गिरधर सिंह शिक्षक संकुल एवं अन्य अध्यापक श्रीमती सुमन गौतम ,पुष्प लता राजकुमार चौधरी मुकेश कुंतल कुमार जी सोगरवाल ,सुमित मल्होत्रा,बबिता कुंतल ,बलवीर सिंह,कौशल चंद, सुरेश चंद कुमकुम कटारा, रेणु आदि ने प्रतिभाग किया

जय परशुराम के उदघोषों के साथ ब्राह्मण समाज ने दिया पं0 राजकुमार रावत को समर्थन

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – सोमवार शाम राधाकुण्ड मार्ग स्थित काशी विश्वनाथ धाम में ब्राह्मण समाज की सभा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में पूर्व विधायक पं राजकुमार रावत रहे। सभा का आयोजन स्व काशी नाथ जी की पूर्ववत इच्छा को पूरा करने के लिए किया गया। सभी ब्राह्मण समाज ने मिलकर अपने पूर्व विधायक का माला, दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत किया। सभा का संचालन आचार्य पूर्णप्रकाश कौशिक ने किया।

पं राजकुमार रावत ने समस्त सरदारी के चरणों मे अपना अभिनन्दन करते हुए कहा कि बहन कुमारी मायावती के द्वारा ये एलान कर दिया गया है कि ब्राह्मणों के साथ जो दुर्व्यवहार, अत्याचार और जो अनैतिक कार्य हुए हैं उनके लिए एक आयोग बनाकरके उनकी जांच की जाएगी और अपराधियों को दण्डित कर ब्राह्मण समाज के मान सम्मान की रक्षा की जाएगी। पूर्व निर्माणित सड़क के बारे में उन्होंने सड़क निर्माण का लेवल उसी प्रकार बनबाया जो आपकी मांग थी, नहीं तो लोगों के घरों में पानी घुस जाता। जिसके लिए प्रशासन से मुझे खामियाजा भुगतना पड़ा। परन्तु सर्व समाज की रक्षा की खातिर जो करना पड़ेगा मैं करूँगा।
गणेश दत्त शर्मा ने कहा हमने कभी आपको वोट नहीं दी, और न ही देंगे। हम अपनी वोट आपके गोवर्धन प्रतिनिधि श्री घर पाठक को ही देते आ रहे हैं और आगे भी देंगे। दरअसल गोवर्धन की जनता श्री धर पाठक को राजकुमार रावत जी के प्रतिनिधि के रूप में स्वीकारती है।
पूर्व चेयरमैन पं रामभरोसी पाठक द्वारा रावत जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ब्राह्मण चाहे हाथी पर चढ़कर आये हमें हृदय से उसको पास करना है। पूर्व चेयरमैन स्व रज्जो भैया के सुपुत्र संजय शर्मा ने कहा कि 2011 में रावत जी ने पी डब्ल्यू डी को साफ बोल दिया कि बस स्टैंड से डीग अड्डा तक बुलडोजर नहीं चलेगा, ऐसे बात के धनी विधायक के लिए हम सभी लोग तैयार हैं।
सभा में मौजूद सभी लोगों ने पं राजकुमार रावत का आगामी चुनावों में खुलकर साथ देने का भरोसा दिलाया। भगवान परशुराम और गिरिराज धरण के उदघोषों से वातावरण गूँजजायमान हो उठा। सभा के समापन में सभी ब्राह्मणों ने एक स्वर में पंo राजकुमार रावत ज़िंदावाद के नारे लगाए और भोजन प्रसादी ग्रहण किया।

गोवर्धन बरसाना मार्ग स्थित नीम गाओ फाटक से 50 कदम की दूरी पर ट्रेन के आगे आने से महिला की दर्दनाक मौत

मथुरा से अजय ठाकु

घटना थाना गोवर्धन क्षेत्र के बरसना रोड स्थित रेलवे लाइन की है जहां एक महिला ने रेलगाड़ी के आगे आकर अपनी जान दे दी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना को आत्महत्या बताया जा रहा है

और महिला को पहचानने से इंकार कर रहे हैं लेकिन मृतक महिला के हाथ पर उसका नाम प्रेमवती लिखा हुआ है घटनास्थल पर गोवर्धन पुलिस पहुंच गई है और महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे के द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी उठाई जा रही है पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है

बाइट, प्रत्यक्षदर्शी

तड़के सुबह 4 बजे बरसाना में राधारानी का जन्मदिन मनाया गया

 

मथुरा से अजय ठाकु

आपको बता दें बरसाना की होली विश्व प्रसिद्ध है वैसे ही पूरे देश में राधारानी का जन्मदिन भी बरसाना में अनूठे अंदाज में मनाया जाता है जिसको देखने के लिए देश विदेश से लाखों की तादाद में श्रद्धालु बरसाना पहुंचते हैं । आपको बता दें बरसाना में दो दिन से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ था सबको अपनी आराध्य श्रीजी के जन्मोत्सव की घड़ी का बेसब्री से इंतजार था ,, आज मंगलवार की सुबह आखिर कार वह घड़ी आ ही गई जब श्रीकृष्ण की राधा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मंन्दिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था । श्रद्धालुओं के रैले लगाता हिलोरें ले रहे थे…

बरसाना के विश्व प्रसिद्ध लाड़ली जी मंन्दिर पर राधा रानी का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया जाता है जहां देशभर से लोग पहुंचते हैं लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन के व्यवस्था लचर रही कारण यही रहा कि मन्दिर से लेकर पीली कोठी तक श्रद्धालुओं के भीड़ ने रैला का रूप ले लिय

सैफई में पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सागर उड़ा रहे है कोरोना नियमो की धज्जियाँ

सुबोध पाठक  संवाददाता जसवंतनग

इटावा। सैफई में शासन प्रशासन के नियमों को ठेंगा दिखाकर पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र सागर बिना मास्क के कार्यालय में बैठकर कोरोना नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है जब हमारे संवाददाता ने उन्हें मास्क के बारे में पूछा तो पूर्ति निरीक्षक बगले झांकने लगे और बोले कि गर्मी लग रही थी इसलिए मास्क उतार दिया था जब कि पंखा चल रहा था।

जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कोरोना पालन करने के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश देते रहते हैं और इटावा जिला जिलाधिकारी श्रुति सिंह भी लगातार अपने अधीनस्थ कार्यालयों में तैनात कर्मियों को मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन करने का आदेश देती रहती है। खुद जिलाधिकारी अपने कार्यालय में मास्क लगाकर पीढ़ितों को समस्याएं सुनती है। सैफई के उप जिला अधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार भी मास्क लगाकर के पीड़ितों की समस्याएं सुनते हैं लेकिन सैफई का पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सागर इतना दबंग है कि शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है और अपने कार्यालय में बिना मास्क के पूरे दिन बैठते है और अपने पास फरियादियों को भी बिना मास के बैठाते है कार्यालय में ना ही शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और ना ही कार्यालय में सैनिटाइजर मौजूद है।

जिला अधिकारी इटावा लगातार अपने अधीनस्थ कर्मियों को मास्क लगाकर काम करने की सलाह देती हैं उसके बावजूद भी सैफई के पूर्ति निरीक्षक को ना ही शासन के नियमों की चिंता है ना ही जिला प्रशासन के नियमों की चिंता।

पूर्ति निरीक्षक फरियादियों से भी अभद्रता से पेश आते हैं जब इसकी शिकायत हमारे संवाददाता को मिली तो संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो पाया कि कार्यालय में लगभग 15 लोग मौजूद थे और बिल्कुल पास एक दूसरे से चिपक कर बैठे हुए थे शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था और खुद सप्लाई इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सागर बिना मास्क लगाए हुए कार्यालय में मौजूद थे संवाददाता जैसे ही वह पहुंचा तो संवाददाता ने वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी लेकिन उसके बाद भी शैलेंद्र सागर ने अनदेखी करते हुए मास्क पहनना जरूरी नहीं समझा और अपने काम में जुटे रहे। उसके काफी देर बाद संवाददाता ने जब शैलेंद्र सागर से बातचीत शुरू की और मास्क के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि गर्मी की वजह से मास्क को उतार दिया था लेकिन वीडियो बनाने के दौरान भी उन्होंने मास्क नही पहना इससे पूर्ति निरीक्षक की दबंगई का अंदाजा लगाया जा सकता है।

*सम्पूर्ण प्रकरण की जांच कराई जाएगी : उपजिलाधिकारी सैफई*

इस मामले में जब हमारे संवाददाता ने उप जिलाधिकारी एन० राम से फोन पर बात की और उन्हें पूरा प्रकरण बताया तो उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

छत से गिरकर मजदूर की मौत

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी
घिरोर/औंछा/मैनपुरी। थाना घिरोर क्षेत्र में कोसमा चैराहे के पास एक मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुुंची पुलिस ने शव का पोस्टमाटर्म करवाया है। मजदूर की मौत से उसके परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
 औंछा क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी 45 वर्षीय औसान सिंह पुत्र साधूसिंह इंटर लाॅकिंग ईट बनाने का काम करता था। जो कोसमा चैराहा स्थित जय भोले कंस्ट्रक्शन एन्ड सप्लायर्स पर इंटर लॉकिंग ईंट बनाने का काम करता है। काम के बाद वह छत पर सो रहा था। जो रात को छत से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर की मौत की सूचना जैसे ही परिजनो को मिली बैसे परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म हाउस पर भेजकर पोस्टमाटर्म कराया है।

घर में घुसकर हजारो के जेवरात चोरी

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी
मैनपुरी/बिछवां। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के घर की अलमारी में रखे जेवरात सोने के झुमकी, कुंडल, बेंदा, बेसर, हाय, नाक के फूल, दो जोड़ी कानों की बाली, पांच जोड़ी बच्चों के खड़ुआ चांदी के, चार करधनी 250 ग्राम चांदी की तथा 5000 रुपए चोरी कर लिए गए। जिसकी शिकायत महिला ने थाना में तहरीर देकर थाना पुलिस से की थी। पुलिस के सुनवाई न करने पर पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम बीलों निवासी देवी पत्नी संजय कश्यप ने एसपी को दिए ािकायती पत्र में बताया इसी माह 5 सितंबर को हरनाथ व रामनाथ पुत्रगण धमेर्ंद्र व इसके दो अज्ञात साथियों ने मेरे घर में घुसकर अलमारी में रखे जेवरात चोरी कर लिए। जो पुत्र की ाादी के लिए बनवाए थे। मामले की रिपोटर् दजर् कराने के लिए थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस के सुनवाई न करने पर पीड़िता देवी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें आरोप है कि आरोपी उसे और परिजनो को धमकियां दे रहे है।
इनका कहना है
मामले में वार्ता के लिए एसपी अशोक कुमार राय के सीयूजी नंबर पर फोन मिलाया गया। तो फोन सीओ सिटी अभय नारायण राय के द्वारा उठाया गया। जिन्होने कहा कि महिला हमारे पास शिकायती पत्र लेकर आई थी। मामले का थाना बिछवां में मुकदमा पंजीकृत है। जांच चल रही है। बिछवां पुलिस को निदेर्शित कर दिया गया है।- अभय नारायण राय सीओ सिटी।

डीएम के दर पर विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर
मैनपुरी। सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में एक किसान ने आत्महत्या करने के इरादे से कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। यह देख कर आसपास मौजूद लोगों के होश उड़ गए। हालत बिगड़ने पर एसडीएम ने किसान को जिला अस्पताल में भतीर् कराया। पीड़ित किसान का आरोप है कि एक सपा नेता ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। वह न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। इससे मजबूर होकर उसने यह कदम उठाया है।
 थाना किशनी क्षेत्र के गांव बोझा निवासी किसान विमलेश कुमार से कुछ दिन पहले गांव के रहने वाले एक सपा नेता ने कस्बा में प्लॉट देने का वायदा कर उसकी जमीन का बैनामा करा लिया। सपा नेता कहा था कि रजिस्ट्री ऑफिस में कर देना कि उसे रुपया मिल चुका है। विमलेश के अनुसार उसने सपा नेता के कहे अनुसार सभी काम कर दिए। किसान का आरोप है कि बैनामा करवाने के बाद अब सपा नेता न तो प्लॉट दे रहा है और न ही जमीन वापस कर रहा है। विरोध करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देता है। परेशान किसान ने जमीन पर कब्जा की शिकायत को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए। करीब दो माह का समय बीता चुका है, लेकिन सिवाय आश्वासन के उसे कुछ भी नहीं मिला। रविवार को नामजद ने विमलेश को कमरे में बंद कर पिटाई की। इसके बाद सोमवार को विमलेश ने डीएम कायार्लय आकर शिकायत की, वहां से भी सिर्फ आश्वासन मिला। इससे किसान के सब्र का बांध टूट गया। उसने कायार्लय के बाहर आकर कीटनाशक दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर एसडीएम ने किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।