Thursday , October 24 2024

Editor

भईया ! मनरेगा में खेला हौबे है

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

मैनपुरी। ब्लाक जागीर की ग्राम पंचायत ब्योतीकलां में मनरेगा जेई से मिलीभगत करके रोजगार सेवक धांधली करके सरकार को चूना लगा रहा है। मजदूरो के कार्य की हाजिरी से लेकर चकरोड डलवाने सहित मनरेगा के लगभग सभी कार्यों में बड़े स्तर पर रोजगार सेवक के द्वारा धांधली की जा रही है। रोजगार सेवक के द्वारा की जा रही धांधली में मनरेगा जेई बराबर का सहभागी है। जिसने रोजगार सेवक से परसेंट तय कर ली है।
 जागीर ब्लाॅक की ग्राम पंचायत ब्योतीकलां में पंचायत के रोजगार सेवक विक्रम सिंह के द्वारा मनरेगा से विकास कार्य कराए जाते है। ग्रामीण मुकेश कुमार के अनुसार मनरेगा से कोई भी कार्य कराने के दौरान मौके पर पांच से छह मजदूर कार्य करते है। और रोजगार सेवक रजिस्टर में चार गुना मजदूरो की हाजिरी लगाता है। जिनकी हाजिरी लगाई जाती है। उनसे रोजगार सेवक ने मिलीभगत कर ली है। मनरेगा के ज्यादातर काम केवल कागजो पर पूर्ण हो जाते है। जब तक धरातल पर यह काम देखने को नही मिलते है। मनरेगा से कराएं गए कार्यों का सत्यापन करने के लिए ब्लाॅक से ग्राम पंचायत पर तैनात मनरेगा जेई राजेश कुमार मौके पर आते है। जेई के द्वारा भ्रष्ट रोजगार सेवक से रिश्वत के तौर साढ़े बारह प्रतिशत रकम लेकर फर्जी कार्यों को हरी झंडी दे दी जाती है। रोजगार सेवक और मनरेगा जेई की मिलीभगत से मनरेगा के ज्यादातर काम केवल कागजो पर ही पूर्ण हो रहे है। रोजगार सेवक और मनरेगा जेई के द्वारा की जा रही। धांधली को देखकर ग्रामीणों ने भ्रष्ट रोजगार सेवक और जेई के खिलाफ कारर्वाई की मांग डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह से की है।
इनका कहना हैं
 मामला संज्ञान में नही है पूरे मामले की बारीकी से जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कड़ी कारर्वाई की जाएगी।- विनोद कुमार सीडीओ मैनपुरी।

आर्य कन्या इन्टर कालेज में छात्राओं व शिक्षिकाओं को किया जागरूक

*इटावा -महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेस-3 अभियान के अंतर्गत महिला थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पहुंचकर छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को महिला संबंधी अपराधों एवं उनकी रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया।*

*सोमवार को मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा.बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में महिला थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पहुंचकर उपस्थित छात्राओं/शिक्षिकाओं को पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा संबंधी चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं- महिला हेल्प लाइन 1090,यूपी-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181, हेल्प लाइन 1076 आदि के बारे में जागरुक किया तथा उपस्थित सभी छात्राओं/ शिक्षिकाओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वयं के मोबाइल नम्बर दिए गए।*

इटावा में झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी केसलाहकार सुनील तिवारी को रेप के आरोप में गिरफ्तार

इटावा में झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी क सलाहकार सुनील तिवारी को रेप के आरोप में गिरफ्ता किया गया है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 104 पर बने होटल से रांची पुलिस ने उसे दबोच लिया। सुनील आदीवासी युवती से यौन शोषण के मामले में फरार चल रहा था। सुनील को हार्ट की प्रॉब्लम के चलते मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में पुलिस सुरक्षा के बीच भर्ती करवाया गया था।

सोमवार को इटावा न्यायालय में 11 बजे रांची पुलिस ने ट्रांजिस्ट रिमांड के लिए उसकी पेशी की। कोर्ट ने 16 सितंबर तक रांची कोर्ट में पेश करने के लिए आदेश किया। बताया जा रहा है कि रांची पुलिस ने इटावा पुलिस को बगैर सूचना दिए ही सुनील तिवारी को सैफई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।

रांची पुलिस यौन शोषण व बाल श्रम कानून के तहत दर्ज हुए मामले के बाद सुनील तिवारी को खोज कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे चेकअप के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले गई थी, जहां हार्ट में ब्लॉकेज की शिकायत होने पर देर रात सैफई पीजीआई से लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया था। बताया गया कि ट्रांजिस्ट रिमांड स्वीकृत होने के बाद पुलिस उन्हें रांची ले जाकर मामले में पूछताछ करेगी।

जचौंदा में बालक व नगला हरजू में डेंगू से बच्ची की मौत, स्वास्थ्य टीम ने डाला डेरा

 

मथुरा से अजय ठाकु

गोवर्धन। जचौंदा में निशांत व नैनु पट्टी के नगला हरजू में बच्ची के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है।
सोमवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ओपीडी सुविधा शुरु कर मरीजों को दवाई दी। रेपिट किट से मलेरिया टेस्ट किए। महिला हंसा देवी 35 की तवियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को डेंगू से माधुरी 5 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वह कई दिनों से बीमार थी। उसका मथुरा के अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहीं सोमवार को महिला हंसा देवी 35 वर्ष की तवियत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बाद गांव के शिवम पहलवान ने जीता गोल्ड, हुआ भव्य स्वागत

 

मथुरा से अजय ठाकु

मथुरा। यूथ गेम्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद के बाद गांव निवासी शिवम पहलवान ने कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर बाद गांव का नाम रोशन किया है।

शिवम पहलवान के मथुरा में प्रथम आगमन पर गांव के युवाओं एवं सरदारी ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन करने के लिए ढ़ोल-नगाड़ों के साथ गांव में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया है। ग्रामीणों ने बताया कि जयपुर में हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर शिवम पहलवान ने अन्य राज्यों के पहलवानों को हराकर गोल्ड मेडल जीता है, जिससे ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। शिवम पहलवान के प्रथम आगमन पर बाद गांव गलियों में ढ़ोल नगाड़ों के साथ जगह-जगह पर शिवम पहलवान का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। जिसके उपरांत बाद गांव स्थित श्रीहित हरिवंश धर्मार्थ औषधालय पर एकत्रित होकर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। वहीं गोल्ड जीतने वाले शिवम पहलवान रिफाइनरी क्षेत्र प्रेस क्लब पहुंचे, जहां क्षेत्रीय लोगों ने भी शिवम पहलवान का भव्य स्वागत किया। वहीं मीडिया से बातचीत में शिवम पहलवान ने बताया कि वह स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा में कुश्ती का अभ्यास कर रहे हैं। उनके गोल्ड जीतने पर गांव की सरदारी ने जो हौसलाअफजाई किया है वह यादगार पल हैं, भविष्य में भी वह गांव व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए मेहनत करते रहेंगे।

ब्रज कलाकार दुर्ग सिंह ठाकुर (दुर्गी भैया) ने शिवम पहलवान द्वारा गोल्ड जीतने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि शिवम पहलवान ने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव की सरदारी ने शिवम के प्रथम आगमन पर जगह-जगह पर भव्य स्वागत भी किया है। गांव के युवाओं को शिवम से प्रेरणा लेनी चाहिए व नशे जैसी आदतों से युवाओं को बचना चाहिए। वहीं डॉक्टर संदीप कुमार बघेल ने शिवम पहलवान के गोल्ड जीतने पर भव्य स्वागत किया एवं हर्ष करते हुए कहा कि शिवम ने गांव के युवाओं को शिवम पहलवान से प्रेरणा लेनी चाहिए कि वह भी ऐसे ही गांव का नाम रोशन करते रहें। रिफाइनरी क्षेत्र प्रेस क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश सिंह तरकर ने शिवम पहलवान के गोल्ड जीतने पर कहा कि शिवम ने कई राज्यों के पहलवानों को पटखनी दी है, गांव व क्षेत्र के युवाओं को शिवम पहलवान से प्रेरित होकर शरीर को स्वस्थ बनाए रखना चाहिए व प्रतिभावान खिलाड़ियों का सभी लोगों को सम्मान करना चाहिए ताकि ब्रज क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारा जा सके। जिससे युवाओं का भी मनोबल का बढ़ता है। इस मौके पर बालो भगत, बिहारी सिंह, चंदन सिंह तरकर, कल्याण लंबरदार, पदम सिंह, लक्ष्मण ठाकुर, रालोद नेता रोहित प्रताप, संजय बघेल, जितेन्द्र पाल, मदन, सूखी नेता, देवेन्द्र, आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

औरैया,सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा सीधे जनता तक पहुंचकर दिलाया जाएगा योजनाओं का लाभ

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

*औरैया 13 सितम्बर 2021* – __जिलाधिकारी की नई पहल पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए जनपद में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जो ग्रामीणों किन्हीं कारणों से अभी तक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं उनको इस कार्यक्रम के दौरान अवश्य लाभ पहुंचाया जाएगा। अभी तक ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कई किलोमीटर चलकर मुख्यालय आना पड़ता था। अब अधिकारी स्वयं गांव गांव जाकर योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएंगे। सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे इसी मंशा के ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रत्येक विकासखंड में रोस्टर के अनुसार संबंधित विभागों के द्वारा समस्त ग्रामों में कैंप लगाकर योजनाओं का लाभ जनता को दिया जाएगा। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि विभिन्न कल्याण परक केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का तत्काल रजिस्ट्रेशन करवाकर यथासंभव एक सप्ताह के अंदर उनको लाभ दिलवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाएं आयुष्मानकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, पेंशन इत्यादि एवं राज्य सरकार की योजनाएं मुख्यमंत्री आवास योजना, सामूहिक विवाह योजना आदि शामिल है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को आयुष्मान कार्ड से संतृप्त किए जाने हेतु 16 से 30 सितंबर तक चलाये जाने वाले “आपके द्वारा आयुष्मान 2.0 अभियान” के साथ ही यह कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं ब्लाक स्तर पर खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम से पहले बीडीओ द्वारा समस्त ग्रामों में कैंप लगाने का रोस्टर तैयार किया जाएगा। रोस्टर के आधे ग्राम पंचायत प्रथम सप्ताह में तथा आधे ग्राम पंचायत दूसरे सप्ताह में संतृप्त किए जाएंगें।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान तथा अन्य जनप्रतिनिधि, एनजीओ, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, निगरानी समितियां,ग्राम लेवल के अधिकारी, कर्मचारी, सचिव, लेखपाल, ग्राम रोजगार सेवक, आशा एवं सफाई कर्मी, शिक्षामित्रों प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों, पुलिस चौकीदार, महिला, बीट, आरक्षियों, महिला मेटो को अनिवार्य रूप से सहभागी बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कैंप पर आने वाले सभी लोगों से सरकार द्वारा मिल रही योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली जाए। 4कैंप पर आने वाला व्यक्ति जिन जिन योजनाओं के ऑनलाइन फॉर्म कैम्प पर ही भरवा लिये जाए। यदि किसी के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही हो तो उसका ऑफलाइन आवेदन ले लिया जाए और उसे 3 दिन के अंदर निस्तारित किया जाए। कैंप पर आने वाले व्यक्तियों को सभी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दी जाए एवं कैंप लगाने से पहले पूरी ग्राम पंचायत में व्यापक प्रचार-प्रसार करा दिया जाए जिससे कि कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। जिला एवं ब्लाक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सभी खंड विकास अधिकारियों के निर्देश दिए कि वे अपने निर्देशन में इस कार्यक्रम को सफल बनाएं सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए जाएं कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिल्कुल भी छूटना नहीं चाहिए एवं किसी भी अपात्र व्यक्ति को लाभ ना मिलने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डीएसटीओ बब्बन प्रसाद मौर्य एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कुसमरा- चौकी क्षेत्र के ग्राम आदमपुर में एक नवविवाहिता कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी विवाहिता की मौत

नवीन पांडेय
कुसमरा- चौकी क्षेत्र के ग्राम आदमपुर में एक नवविवाहिता कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी विवाहिता की मौ के बाद ससुरालीजन घर छोड़कर फरार हो गये ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को फंदे से उतार और घटना की सूचना मायके पक्ष को दी मायके पक्ष के आ जाने पर तहसीलदार ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजबाया।
सोमबार की सुबह आदमपुर निवासी सतेंद्र की 25 वर्षीय पत्नी संगीता का शव घर के बरामदे में लगे जंगले में लटकता देख घर मे कोहराम मच गया शोर शराबा सुन मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गये घटना की सूचना पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज धर्मेद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचना दी तहसीलदार आंनद सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजबाया नवविवाहिता के परिजनों ने आरोप लगाते हुये कहा कि मृतका की शादी 14 मार्च 2021 को दान दहेज के साथ हिन्दू रीतिरिवाज से की थी शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालीजन अतरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। दो दिन पूर्व मृतका ने बताया कि उसके ससुरालीजन पांच लाख रुपये व कार की मांग कर रहे हैं समाचार लिखे जाने तक मायके पक्ष द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी है प्रभारी निरीक्षक वेगराम कश्यप का कहना है अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जायेगी
फ़ोटो परिचय कुसमरा के आदमपुर में नवविवाहिता की मौत के आवश्यक कार्यवाही करते पुलिस व मृतका संगीता का फाइल फोटो

औरैया,कैंप लगाकर ग्रामीणों को दिया जाएगा योजनाओं का लाभ

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

*सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीधे जनता तक पहुंचेंगे अधिकारी*

इन योजनाओं के अंतर्गत कैंप लगाकर चलाया जाएगा *सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम।

आयुष्मान कार्ड का बनाया जाना एवं वितरण।
.
कोविड टीकाकरण।
.
प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना।
.
स्वच्छ शौचालय।
.
स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता।
.
गांवों की सफाई तथा सैनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था।
.
उज्जला -2.0 के अंतर्गत गैस कनेक्शन दिया जाना।
.
खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड एवं खाद्य सामग्री का वितरण।
.
विधवा पेंशन/ वृद्धावस्था पेंशन /दिव्यांगजन पेंशन।
.
आय जाति मूल निवास प्रमाण पत्र।
.
पट्टा एवं विरासत दर्ज कराना।
.
कन्या सुमंगला योजना।
.
श्रमिकों का पंजीयन।
.
गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु सामूहिक विवाह योजना।
.
शादी अनुदान योजना के प्रार्थनापत्र।
पारिवारिक लाभ योजना।
.
धात्री महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण।
.
विद्युत बिलों का निस्तारण।
.
नए विद्युत कनेक्शन दिए जाना।
.
किसान सम्मान निधि योजना।
.
आपदा राहत का कार्य

औरैया,निगड़ा में चल रही श्री राम कथा में औरैया रत्न आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने नारी सम्मान पर दिया जोर

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

औरैया,निगड़ा में चल रही राम कथा में औरैया रत्न आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने नारी शक्ति व नारी सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि जिस देश में नारी का सम्मान नहीं होता बह देश कभी उन्नति नहीं कर सकता ऐसा देश निश्चित ही विनाश की ओर बढ़ता जाता है।औरैया रत्न आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने युवाओं को होश में जोश ना खोने की भी हिदायत दी। साथ ही भारतीय संस्कृति को बचाए रखने की अपील भी युवाओं से की। आचार्य जी ने बताया कि भारत में बुजुर्गो व माताओं बहनों का सम्मान करने की पुरानी परंपरा रही है। और विश्व में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है। जहां पति को परमेश्वर और पर नारी को माता का दर्जा दिया जाता रहा है।
कथा का शुभारंभ होने से पहले युवाओं की एक टीम ने संवाददाता विवेक मिश्रा टीवी इंडिया 18 के नेतृत्व में समाज सुधारक आचार्य श्री मनोज अवस्थी जी महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से अमित चतुर्वेदी, जीतू दुबे, रवि सिंह राजावत, रामू ठाकुर, अंकित सेंगर, रजनीश राठौर, धीरज सेंगर, श्यामू राजावत, आशुतोष चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे। कथा में समस्त ग्राम वासियों ब क्षेत्र वासियों ने उल्लेखनीय सहयोग दिया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के धरने में शामिल नहीं होंगे, शिक्षामित्र खोलेंगे विद्यालय

इटावा। कल पूरे प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर वीआरसी पर आयोजित धरना प्रदर्शन में शिक्षामित्र भाग नहीं लेंगे क्योंकि शिक्षामित्रों के आंदोलन में बेसिक शिक्षक संघ ने साथ नही दिया था।

यह जानकारी देते हुए आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा दिनांक 14 सितंबर को प्रदेश की समस्त बीआरसी पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इस धरना प्रदर्शन के पोस्टर में शिक्षामित्रों की मांगों के संबंध में भी जिक्र किया है यह प्राथमिक शिक्षक संघ की चाल है क्यो कि उनके संगठन को यह बात बड़ी बात पता है कि शिक्षामित्रों के बिना सहयोग के उनकी मांगे कभी पूरी नहीं की जा सकेगी और विद्यालय खोलने के लिए शिक्षा मित्र के लिए पर्याप्त हैं उदयवीर सिंह यादव ने कहा के प्रदेश के सैकड़ों ऐसे विद्यालय है जिनमे शिक्षामित्रों ने अकेले पढ़ाई की है और पूरी जिम्मेदारी संभाली है उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों के किसी भी आंदोलन में प्राथमिक शिक्षकों ने कोई साथ नहीं दिया है शिक्षामित्र अपनी आवाज उठाने के लिए सक्षम है और आंदोलन धरना प्रदर्शन करना बखूबी जानते हैं हमें किसी के साथ की जरूरत नहीं है उदय वीर सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग 5000 शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है लेकिन प्राथमिक शिक्षक संघ का कोई नेता आज तक एक भी शिक्षा मित्र के घर सांत्वना देने नहीं गया यह संवेदनहीन हो गए है आज जब खुद के धरना प्रदर्शन की बारी आई तो अपनी माँगो में शिक्षा मित्रों की मांगो को शामिल कर दिया। उदयवीर यादव ने कहा कि सभी शिक्षामित्र धरने का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा है कि जब शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हटाया गया था और उस समय शिक्षा मित्रो ने विद्यालयों में तालाबंदी की घोषणा की थी तो प्राथमिक शिक्षकों ने शिक्षामित्रों का बिल्कुल साथ नहीं दिया था और अपने अपने विद्यालय खोले थे शिक्षामित्रों की मांगे आज तक पूरी नहीं हो पाई हैं इसकी वजह सिर्फ प्राथमिक शिक्षक है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की मांगे पूरी होने में बेसिक शिक्षक रोड़ा बने हुए हैं उन्होंने सभी प्रदेश के शिक्षामित्रों से आह्वान किया है कि विद्यालय खोलें और समय से विद्यालय पहुंचे और किसी भी कीमत पर धरना प्रदर्शन में शामिल ना हो। अगर कोई शिक्षक विद्यालय बंद करने के लिए दबाव डालता है तो पुलिस को सूचित करें