Thursday , October 24 2024

Editor

फिरोजाबाद रंजिशवश युवक की गोली मारकर हत्या

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में रंजिश बस युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आत्महत्या की संभावना व्यक्त की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
भगवान नगर निवासी सुरजीत 18 वर्ष पत्र आनंद कि घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह घर से बाहर निकल रहा था। उसी दौरान हमलावरों ने उस पर गोली दाग दी।
वारदात को अंजाम दे हमलावर भाग गए। गोली लगने से सुरजीत वहीं पर गिर पड़ा। गोली की आवाज संत परिवार के लोग भाग निकले। मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए।
लहूलुहान पड़े सुरजीत की हालत देख सभी लोग हैरत में पड़ गए। आनन-फानन में परिवारी जन तुरंत मोहल्ले वालों के सहयोग से उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लेकर आए।
चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत का पता चलते ही परिवारी जन रोने लगे। शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया।
पता चलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिवारी जनों से घटना के बारे में पूछताछ की। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की।

*इनसेट*
*होली पर कुत्ते को लेकर हुआ था विवाद*

फ़िरोज़ाबाद। मृतक सुरजीत साइकिल पर फेरी लगाकर बैग व कपड़ों में चैन लगाने का काम करता था। परिवारी जनों की माने तो होली पर कुत्ते को लेकर उसका विवाद हो गया था। उस समय उसके सिर में भारी वस्तु मारकर घायल कर दिया था।

*इनसेट*
*परिजनों ने कहा पुलिस कार्रवाई करती तो घटना ना होती*

फ़िरोज़ाबाद। परिवारी जनों अस्पताल में आरोप लगाया उस मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया था। उल्टा उनको भी परेशान करती रही। पुलिस उस समय एक्शन लेती तो यह घटना नहीं होती।
*इनसेट*
*पिता ने हत्या की तहरीर नहीं दी*
फ़िरोज़ाबाद। क्षेत्राधिकारी नगर हरिमोहन सिंह ने आत्महत्या की संभावना व्यक्त की है। उनका कहना है पिता ने हत्या की तहरीर नहीं दी है। पिता का कहना है वह लोग काम कर रहे थे तबीयत गोली की आवाज हुई कमरे में देखा तो लड़का लहूलुहान पड़ा था। वही एक तमंचा पड़ा हुआ था। पुलिस मामले की कई बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है।

 

फिरोजाबाद फायर कर्मियों ने नगर में एंटी लारवा केमिकल का छिड़काव किया

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद। जनपद में डेंगू के कहर पर अंकुश लगाने को फायर विभाग सक्रिय है। फायर कर्मियों ने नगर में कई स्थानों पर एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया।
फायर कर्मियों ने प्राइवेट ट्रामा सेंटर जिला अस्पताल सो सैया वार्ड सरकारी ट्रामा सेंटर जैन मंदिर से मुख्य बाजार नलबंद चौराहा होते हुए रसूलपुर थाना रसूलपुर एसएसपी कार्यालय डीएम कार्यालय पर नालियों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर वॉटर मिस्ड से एंटी लारवा केमिकल का छिड़काव किया।
मुकेश अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया फायर विभाग जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार एंटी लाडवा केमिकल का छिड़काव कर रहा है। जिससे जनपद में डेंगू की कहर पर अंकुश लगाया जा सके।

*क्रोसर*
*फायर कर्मियों ने नगर तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छिड़काव किया*
*विभाग डीएम के निर्देश पर फायर विभाग पूरी तरह सक्रिय है

फिरोजाबाद 100 सैया मैं अल्ट्रासाउंड कराने से पूर्व किशोरी ने तोड़ा दम परिवार और भाजपा नेत्री में लापरवाही का आरोप लगाते हुए काटा हंगामा

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जिला अस्पताल स्थित नवनिर्मित भवन में स्थापित डेंगू वार्ड में सोमवार की दोपहर एक किशोरी की इलाज में बरती गई लापरवाही के चलते अल्ट्रासाउंड कराने से पूर्व 100 सैया डेंगू वार्ड मैं मौत हो गई परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा सूचना पर पहुंची भाजपा नेत्री जिला अस्पताल के 100सैया वार्ड और नवनिर्मित बिल्डिंग के इलाज पर अनेकों सवाल उठाते हुए जमकर नाराजगी जताई
थाना उत्तर मोहल्ला सरस्वती नगर गली नंबर 1 निवासी नेत्रपाल की करीब 14 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कि 2 दिन पूर्व तबीयत खराब हो गई थी परिजनों के अनुसार पेट में दर्द बताया गया है उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए जहां से उसे नवनिर्मित बिल्डिंग मैं स्थापित डेंगू वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया था किशोरी के परिजनों के अनुसार उपचार मैं बोतले चढ़ाने के साथ इंजेक्शन भी लगाए गए सोमवार को उसका पेट फूल गया जिसकी शिकायत उपस्थित स्टॉफ और चिकित्सक से की तो उन्होंने कहा यहां उपचार ऐसे ही होता है बाद में पेट का अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही उसे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए 100 सैया डेंगू वार्ड भेज दिया जहां अल्ट्रासाउंड होने से पूर्व ही किशोरी ने दम तोड़ दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया मृतका के परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया सूचना पर भाजपा नेत्री उज्जवला गुप्ता भी पहुंच गई जिन्होंने 100 सैया और नवनिर्मित डेंगू वार्ड में भर्ती रोगियों के उपचार में बरती जा रही लापरवाही और अनावश्यक रूप से रोगियों और उनके तीमारदारों को शिकायत करने पर धमकाने का आरोप भी लगाया उन्होंने इसके लिए कालेज की प्राचार्या डॉ संगीता अनेजा को जिम्मेदार ठहराया है बताते चलें भाजपा नेत्री उज्जवला गुप्ता का पूर्व में भी कॉलेज की प्राचार्य संगीता अनेजा से भर्ती रोगी के इलाज के दौरान तीखी नोकझोंक हुई थी सूचना मिलते ही जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसडीएम के अलावा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया समाचार लिखे जाने तक किशोरी का शव 100 सैया हॉस्पिटल में ही रखा था

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हो रही ड़ेंगू की जाँच

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रही जांचों में बुखार सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है हालांकि एक भी मरीज में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है।
चिकित्सकों के मुताबिक इस मौसम में कभी बारिश तो कभी तेज धूप हो रही है। मौसम में उतार-चढ़ाव और बारिश में भीगने के कारण लोगों को वायरल फीवर हो रहा है। क्योंकि ऐसे मौसम में विषाणु अधिक पनपते हैं। इनसे वायरल फीवर, गले, फेफड़े और नाक में संक्रमण का खतरा रहता है। इसलिए सावधानी जरूरी है। उन्होंने बताया कि खान-पान में असावधानी के चलते पेट संबंधी तकलीफ होने लगी है।
उन्होंने कहा कि यह समय मौसमी बुखार का है इसमें वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीज अधिक आते हैं। उनके इलाज का पूरा इंतजाम किया गया है। ऐसे लक्षण वाले मरीजों की कोविड जांच भी कराई जा रही है।

कोरोना से वचाव के लिए हजारों लोगों ने कराया वेक्सीनेशन

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। कोरोना से बचाव के लिए दिन भर में करीब एक हजार स्थानीय लोगों को टीकाकरण किया गया है।

कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में लोग स्वेच्छा से टीकाकरण कराने पहुंच रहे हैं। पहले जो भ्रांतियां थीं जो डर था वह लोगों के दिलो दिमाग से दूर हो गया है। यही कारण था कि दिन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोबिड टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जिनमें महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा थी।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विश्वजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 5 और शहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाए गए थे। इन सभी में कुल मिलाकर करीब एक हजार लोगों को टीकाकरण किया गया है।

समाचार पत्र अभिकर्ता की साईकिल पर टंगा झोला उचक्कों ने पार किया।

अरूण दुबे भरथन

कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना के जगपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि वह सोमवार को अखबार के रुपयों का कलेक्शन करने निकला था,दोपहर करीब पौने 3 बजे जब मैं बजाजा लाइन चौराहे पर स्थित एक दुकानदार से अखबार के रुपये लेने के लिए दुकान के बाहर साइकिल खड़ी कर दी,साइकिल के हैंडल पर झोला टंगा था जिसमे दो हजार रुपये व कुछ आवश्यक कागजात रखे थे,दुकान से बाहर आने पर साइकिल के हैंडल पर टंगा झोला गायब मिला।

पीड़ित ने अज्ञात उच्चके द्वारा झोला ले जाने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।पुलिस द्वारा दुकान व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खगाल कर जांच शुरू कर दी है।

भोगनीपुर गंग नहर में लगभग30वर्षीय अज्ञात महिला का मिला शव

सुवोध पाठक

नगरः थाना क्षेत्र के भोगनीपुर गंग नहर मे कचौरा घाट मार्ग पर स्थित नहर में एक अज्ञात महिला का शब वहता हुआ मिला उसके दाये हाथ मे कलावा बंधा था तथा उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है मौके पर फॉरंसिस टीम ने पहुॅचकर शब के नमूने लिये अव यह शव यहां कैसे आया और किसका है पुलिस जांच मे जुट गई है भोगनीपुर गंग नहर में ये शव फिरोजाबाद जिले की तरफ से बहकर आता हुआ लोगों ने देखा था।

विवरण के अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश कुमार को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव जो कचौरा रोड पर स्थिति नहर मे बहता हुआ जा रहा है जब तक मौके पर पुलिस पहुॅचती तब तक शव 2 किलो मीटर दूर भतौरा गाँव के आगे पहुॅच गया था पुलिस भी वहां पहुॅच गई और किसी तरह शव को गोताखोरो की मदद से निकलवाया और उसकी जांच पडताल की महिला का शव लगभग एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा था तथा वह काले कलर के अंतरवस्त्र पहने हुये थी इसके अलावा महिला के शरीर पर कोई कपडे नही थे महिला का शव फूल गया था पुलिस ने आसपास के गांव के लोगो को इसकी सचूना दी और लोगो को घटनास्थल पर बुलाया मगर शव की शिनाख्त नही हो सकी। अव पुलिस जांच मे जुटी है यह शव नहर मे कैसे पहुॅचा तथा कही इस महिला को मारकर तो नही फेंका गया पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनो पहलुओ पर जांच कर रही है वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर 72घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। और उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालुम पडेगा कि उक्त महिला की मृत्यु कैसे हुई है घटना की जानकारी उच्च अधिकारियो को भी दे दी गई हैऔर आसपास के पड़ोसी जिलों से जानकारी जुटाई जा रही है

फोटो मे- ग्राम भतौरा के समीप शव को निकलवाती पुलिस तथा शव बहता हुआ

दो बाइक की भिड़ंत में एक बाइक का चालक घायल हुआ।

अरूण दुबे भरथना

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बकेबर मार्ग पर स्थित मोहल्ला राजागंज में सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जनपद औरैया के मोहारी गांव के आलोक 25 पुत्र बलवीर सिंह बाइक से भरथना की तरफ आने के दौरान सामने की दिशा से आ रही बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया।जिसे आसपास लोगो की सूचना पर मौके पर पहुची एम्बुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया।घटना में घायल आलोक हेलमेट नही लगाए था।

घायल बाइक चालक आलोक ने बताया कि वह बकेबर के पिलखुना गांव निवासी भाई के घर आया था,वहां से ममेरे भाई भूरे के साथ आवश्यक काम से भरथना जा रहा था,रास्ते मे अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी।घटना में बाइक पर पीछे बैठा ममेरा भाई बाल बाल बच गया वही अज्ञात बाइक चालक मौके से चला गया।

फ़ोटो

नगर पालिका परिषद भरथना के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू की रोकथाम के लिये विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया

अरुण दुबे भरथन

नगर पालिका परिषद भरथना के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू की रोकथाम केदृष्टिगत वार्ड नंबर 10 महावीर नगर एवं वार्ड नंबर 25 ब्रजराजनगर में विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाय गया। साथ ही पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह व ईओ रामआसरे कमल ने वार्ड सभासद बृजेश कुमार यादव मुनुआ व शिवराम सिंह यादव के साथ स्वच्छता संबंधी व बीमारी की रोकथाम के सम्बंध में पम्पलेट वितरित कर लोगो को जागरूक किया।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी अवगत कराया कि विशेष सफाई अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान वार्ड-बार रोस्टर के अनुसार चलते रहेंगेl इस दौरान टोल फ्री नंबर ऑफ़ के संबंध में भी नागरिकों को अवगत कराया और बचाव के उपाय भी बताए गए एवं एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव भी कराया जाएगा।

अभियान के दौरान सभासद अली मुरसान,सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, पूरन सिंह चौहान,  सुमित कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहेl

फ़ोटो

नगर पालिका परिषद भरथना के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू की रोकथाम के लिये विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया

अरून दुबे भरथन

नगर पालिका परिषद भरथना के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू की रोकथाम क दृष्टिगत वार्ड नंबर 10 महावीर नगर एवं वार्ड नंबर 25 ब्रजराजनगर में विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया गय। साथ ही पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह व ईओ रामआसरे कमल ने वार्ड सभासद बृजेश कुमार यादव मुनुआ व शिवराम सिंह यादव के साथ स्वच्छता संबंधी व बीमारी की रोकथाम के सम्बंध में पम्पलेट वितरित कर लोगो को जागरूक किया।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी अवगत कराया कि विशेष सफाई अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान वार्ड-बार रोस्टर के अनुसार चलते रहेंगेl इस दौरान टोल फ्री नंबर ऑफ़ के संबंध में भी नागरिकों को अवगत कराया और बचाव के उपाय भी बताए गए एवं एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव भी कराया जाएगा।

अभियान के दौरान सभासद अली मुरसान,सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, पूरन सिंह चौहान,  सुमित कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे