Thursday , October 24 2024

Editor

फैब्रिक फैक्ट्री में हुई चोरी के खुलासे के बेहद करीब पहुंची स्वाट टीम

न्नाव। सदर कोतवाली की मगरवारा चौकी क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में बीती 1 अगस्त को हुई लाखों की चोरी के मामले में स्वाट टीम खुलासे के बेहद करीब पहुंच गई है। बुधवार को टीम ने मगरवारा के तकरीबन आधा दर्जन लोगों को उठाया था अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बता दें कि मगरवारा के स्टेशन रोड स्थित महावीर स्पिन फैब में बीते 1 अगस्त की रात चोरों ने पीछे की दीवार में नकब लगा कर मशीनों के एल्मयुनियम के पार्ट्स पार कर दिए थे। फैक्ट्री प्रबंधन ने चोरी गए पार्ट्स की कीमत तकरीबन 10 लाख बताई थी। रिपोर्ट दर्ज करने से पुलिस की आनाकानी के बाद आईआईए के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज हुआ था। सूत्र बताते हैं कि चोरों ने एक स्थानीय कबाड़ी के माध्यम से फैक्ट्री के कीमती पार्ट्स कबाड़ के भाव बेच दिए थे। इसकी भनक स्वाट में शामिल और पूर्व में मगरवारा चौकी में रह चुके आरक्षी को लगते ही उन्होंने अपने उच्चाधिकारी को सूचित कर संदिग्धों की धर पकड़ के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि स्वाट टीम इस चोरी के अनावरण के बेहद करीब है। हालांकि टीम से जुड़े सभी सदस्य अभी कुछ भी कहने से कतराते नजर आ रहे हैं। गुरुवार से क्षेत्र में टीम लगातार सक्रिय है। अब तक सात लोगों को स्वाट टीम हिरासत में ले चुकी है। जिनमे एक कबाड़ी समेत मगरवारा व दयालखेड़ा से कुल सात लोग उठाए गए हैं। अनुमान के मुताबिक लगभग घटना का पूरा खुलासा हो चुका है। माल बरामदगी ही खुलासे में अंतिम कड़ी बची है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर सम्पर्क किया गया तो फोन उनके पीआरओ ने उठाया और साहब किसी मामले में व्यस्त होने व बाद में बात कराने की बात कही।

बेवर ब्रान्च नहर में वीलों के पास लगी खंदी को  किसानो ने की बंद कराने की माँग

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी

बिछवां/मैनपुरी- बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के गाँव वीलों के नजदीक से होकर बेवर ब्रान्च नहर गुजरती है। रविवार की रात को गाँव वीलों के पास नहर में खंदी लग गई। रात में नहर नहर में खंदी लगने से नहर का पानी खेतों में भरने लगा। ग्रामींणों ने नहर में लगी खंदी को बंद करने की कोशिश की लेकिन खंदी बंद नहीं कर सके। ग्रामींणों ने नहर विभाग के अधिशासी अभियंता को नहर में खंदी लगने की सूचना दी पर शाम तक नहर विभाग के कर्मचारी नहर में लगी खंदी को बंद कराने के लिए गाँव नहीं पहुंचे। किसानों का कहना है कि खंदी बंद न कराई गई। तो सैकड़ों बीघा धान की फसल बरवाद हो जायेगी। गांव निवासी किसानों रामसेवक, बाबूराम, लज्जाराम, लटूरीलाल, रघुवीर सिंह, रामरतन आदि ने जिलाधिकारी से नहर में लगी खंदी बंद कराने की माँग की है।

बीडीओ ने कईं गांवों का दौरा कर परखी सफाई व्यवस्था

पंकज शाक्य के संवाददाता मैनपुर

बिछवां/मैनपुरी- विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का रविवार को श्रम रोजगार उपायुक्त प्रभारी वीडियो सुल्तानगंज पीसी राम ने औचक निरीक्षण किया। साथ ही साफ सफाई का जायजा लिया। कई ग्राम पंचायतों में जो सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले उनके विरुद्ध डीपीआरओ को पत्र लिखकर माह का वेतन रोकने के साथ ही कार्यवाही करने के लिए कहा गया।
प्रभारी वीडियो सुल्तानगंज पीसी राम द्वारा ग्राम पंचायत मलपुर  का निरीक्षण किया। जहां सफाई कर्मचारी जितेंद्र सिंह अनुपस्थित पाए गये। साथ ही यहां कई दिनों से सफाई कर्मचारी के न आने से गांव में गंदगी फैल रही है और संक्रामक रोग फैलने का खतरा अधिक है। सफाई कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसका वेतन रोकने के आदेश दे दिए गए। जिसके बाद उन्होंने गांव जमथरी मैं सफाई कर्मचारी की अनुपस्थिति होने पर उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की है। साथ ही गांव पाल के साथ अहिरवा, महरमई, सहारा आदि गांव का निरीक्षण किया। जहां सफाई कर्मचारी उपस्थित मिले। अलीपुर खेड़ा में उन्होंने सफाई कर्मचारियों से नाला की सफाई स्वयं खड़े होकर कराएं। बीडीओ द्वारा निरीक्षण के दौरान की गई कार्यवाही से सफाई कर्मचारियों में हलचल मच गई है।

सुविधा चौहान बनी भाजपा से बिछवां मंडल की मंडल अध्यक्ष

पंकज शाक्य के संवाददाता मैनपुर

विछवां/मैनपुरी- मंडल अध्यक्ष मंडल बिछवां  (भारतीय जनता पार्टी) की अध्यक्षता में कंपोजिट स्कूल बिछमा मैं महिला मोर्चा एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई l बैठक में महिला मोर्चा मंडल बिछवा  के  महिला मोर्चा के गठन पर विस्तृत चर्चा हुई l महिला मोर्चा गठन हेतु पर्यवेक्षक के रुप में पधारी।  बिनाका कुलश्रेष्ठ जिला महामंत्री महिला मोर्चा ने बिछवा  क्षेत्र की महिला जो जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक मानवाधिकार सुरक्षा परिषद में कार्य किया है। ऐसी तेज तर्रार जुझारू महिला    सुविधा चौहान को पार्टी की टोपी पहना कर तथा गले में पार्टी संभल कमल के फूल से सुशोभित अंग वस्त्र पहनाकर   महिला मोर्चा (भारतीय जनता पार्टी) मंडल बिछवां का “मंडल अध्यक्ष” मनोनीत किया l
बैठक में उपस्थित सभी ने  सुविधा चौहान को “मंडल अध्यक्ष) मनोनीत होने पर जोरदार तालियों से स्वागत किया l तदपश्चात बिनाका कुलश्रेष्ठ ने निर्देशित करते हुए, कहा कि 3 दिन के अंदर मंडल कार्यकारिणी का गठन करें l गठन करते समय विशेष ध्यान रहे की कार्यकारिणी में अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक व सामान्य सभी वर्ग की महिलाएं समायोजित हो। कार्यकारिणी में मंडल अध्यक्ष के  अतिरिक्त- चार उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, 4 मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय प्रभारी, एक आईटी प्रभारी, एक मीडिया प्रभारी तथा 5 सदस्यों का गठन करके सूची  कौशलेंद्र सिंह कुशवाह मंडल अध्यक्ष को प्रेषित कर दें। इसके साथ ही महिला मोर्चा मंडल की कार्यकारिणी की बैठक प्रति माह कम से कम दो बार मंडल स्तर पर आयोजित करें। और बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु निर्देशित करें। इस मौके पर सीमा देवी, सावित्री गुप्ता, प्रियंका मौर्या, जय मंती देवी, सुशीला चौहान, मंजू कश्यप, प्रीति, संगीतासागर, रविंद्र देवी, पतासी देवी शाक्य, सुधा जाटव, पूनम दिवाकर, अनारकली, विपिन चौहान, धर्म पति, अनीता देवी, महिपाल सिंह, पूजा वर्मा, मोनिका दीक्षित, राम प्रकाश मौर्या, दीक्षा गुप्ता, उमेश चंद्र आर्य, अनेक लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रियंका मौर्या ने किया।

महरमई गांव में पहुंचकर सीएमओ ने खुद संभाली कमान

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

बिछवां/मैनपुरी- विकास खंड सुल्तानगंज के गांव महरमई  में बीते 3 दिन के अंतराल पर दो लोगों की मौत होने की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। रविवार को सुबह सीएमओ मैनपुरी ने अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ गांव में पहुंचकर कैंप लगाया। जहां ग्रामीणों को समुचित इलाज दिया गया। गांव महरमई  में बुखार की चपेट में आने से अमन व कमला देवी की मौत हो गई। जबकि 5 दर्जन से अधिक लोग बुखार की चपेट में है। रविवार को यहां सीएमओ मैनपुरी प्रेमपाल सिंह के साथ एसीएमो राजीव राय, मलेरिया इंस्पेक्टर एसएन सिंह, रविंद्र सिंह गौड़ ने गांव में पहुंचकर घर – घर जाकर स्थिति का दौरा किया। साथ ही घरों के अंदर, छतों पर जाकर जो पुराने बर्तन में पानी भरा था। उसको अपने सामने ही खाली कराया। सीएमओ ने ग्रामीणों को बताया कि साफ-सफाई रखने से बीमारियां नहीं होंगी। आप लोगों को घबराना डरना नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के पास समुचित रूप से दवाएं उपलब्ध है। जिसके बाद उन्होंने अपने सामने  पायरेथ्रम लारवा का भी छिड़काव करवाया।
रविवार को गांव महरमई में सीएमओ के साथ पहुंची डॉक्टरों की टीम ने 110 मरीजों को चेक किया। जिसमें 58 मरीजों की मलेरिया की जांच कराई गई। जिसमें डेंगू की जांच कराई गई। जो निगेटिव निकले। 9 लोगों को बुखार की दवाई वितरण की गई। गांव में 80 लोगों को नॉर्मल बीमारी सर्दी, जुकाम, बुखार आदि की दवाई भी वितरण की गई। इसके साथ ही गांव में छिड़काव का कार्य पूरा कराया गया। गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों को समुचित दवाएं उपलब्ध कराई गई। गांव में करोना की जांच नहीं कराई गई। इस मौके पर सीएमओ प्रेमपाल सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी वर्मा, डॉ आर सी दुबे, फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, रघुवीर, राम रईस, सुमन कुमार के साथ अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Photo- 42

घर में घुसकर मंदबुद्धि युवती से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

घिरोर/मैनपुरी  थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी युवक ने पड़ोस में रहने वाली मंदबुद्धि युवती को घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी कर दी। जिसके बाद युवती के परिजनों ने थाना में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। जिसपर आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए छेड़खानी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसे आवश्यक लिखापड़ी के बाद मा. न्यायालय भेज दिया।
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक मंदबुद्धि युवती को घर में अकेला पाकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ छेड़खानी कर दी थी। जिसके बाद युवती के परिजनों ने थाना में युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवती के साथ घर में घुसकर छेड़खानी करने वाले युवक मिथुन पुत्र गंगाशरन निवासी भुर्जी वाली गली कस्बा व थाना घिरोर जनपद मैनपुरी को कस्बा स्थिति गोल चक्कर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार किए गए युवक को आवश्यक लिखापड़ी के बाद मा. न्यायालय भेज दिया।

कन्नौज: आरक्षण देश को कर रहा है खोखला- सर्वण आर्मी

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। जातिगत आरक्षण देश को खोखला कर रहा है, इसने समाज को दो खेमों में बांट दिया है। इसे पूर्ण रूप से बंद करना बेहद जरूरी है। यह बात सर्वण आर्मी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल जी पाण्डेय ने बैठक के दौरान कही। सर्वण आर्मी राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह ने कहा कि आरक्षण खत्म करने के लिए देश व्यापी अभियान चलाएगा। गौरतबल है कि रविवार को ही सर्वण आर्मी की पहली बैठक गुरसहायगंज के एक गेस्ट हाउस मे आयोजित की गई। जिसमें आगे की राणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल पांडे, ने बताया कि सर्वण आर्मी हर जिले में सक्रिय सदस्यता अभियान चला रहा है। जिसमें आरक्षण विरोधी लोगों को जोड़ा जा रहा है। बैठक में प्रभात शुक्ला कृपाशंकर अग्निहोत्री नारायण मिश्रा बंटी दीक्षित आलोक पांडे अमित पांडे सुनील दुबे विक्की मिश्रा डॉ धीरज दुबे समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे
संगठन का कहना है कि यदि जल्द ही आरक्षण व्यवस्था खत्म नहीं हुई तो देश बंट जाएगा। जाति आधारित आरक्षण को खत्म किया जाना चाहिए। आरक्षण केवल मेरिट पर आधारित होना चाहिए। आरक्षण का फायदा लोगों को नहीं बल्कि नेताओं को मिल रहा है।

लखेरा कुआ समीप यात्रियों से लदा ऑटो वाहन पलटा, चालक सहित घायल

सुबोध पाठक  संवाददाता जसवंतनग

कचौरा मार्ग लखेरा कुआ समीप यात्रियों से लदा ऑटो वाहन पलटा, चालक सहित घायलयात्रियों को CHC में इलाज को कराया भर्ती

जसवंतनगर।बलरई थाना क्षेत्र के कचौरा मार्ग पर स्थित लखेरा कुआ पुलिस चौकी पास मोहरछट पर्व पर कुंडेश्वर महाराज मंदिर से दर्शन कर लौट रहे ऑटो वाहन का अगला पहिया का एक्सल टूटने से अचानक ऑटो वाहन पलट गया जिससे उसमें सवार यात्रियों सहित ऑटो चालक घायल हो गया। घटना के बाद चीखपुकार मच गई। राहगीरों की मदद से 4 घायलों को एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। चालक व घायल 3 महिलाएं ग्राम घुरहा जाखन निवासी है।

प्रोजेक्ट नई किरण-वैचारिक मतभेद की वजह से 4 बिछडे परिवारो को मिलाया

 

ए के सिह  संवाददाता औरैय

प्रोजेक्ट नई किरण-

पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम के निर्देशन में थानाध्यक्ष महिला थाना संगम भदौरिया द्वारा आज दिनांक 12.09.2021 को बिछड़े परिवारों को मिलाय गया। आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से 04 परिवा कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था चारो परिवारों को महिला थाने बुलाकर काउंसलिंग की गई और समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी महिला थाना से बिदा किया गया। गई। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

औरैया, औरैया,डीएम द्वारा आज पर्यावरण जागरूकता यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

औरैया,औरैया नगर में बिश्नोई समाज द्वारा पर्यावरण जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा का शुभारंभ जिले के जिलाधिकारी महोदय श्री सुनील कुमार वर्मा जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया जिलाधिकारी द्वारा बिश्नोई समाज के गुरु जंभेश्वर जी महाराज का माल्यार्पण किया गया। जिलाधिकारी महोदय सुनील कुमार वर्मा जी ने कहा की पर्यावरण की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है अगर हम प्रकृति के प्रति अपना कर्तव्य निभाएंगे और प्रकृति को हरा-भरा रखेंगे तो वातावरण तो अच्छा होगा ही साथ ही साथ हम सभी एक स्वस्थ जीवन व्यतीत करेंगे बिश्नोई समाज के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर जिलाधिकारी महोदय को सम्मानित किया

यात्रा में लोगों को जागरूक करने के लिए नागरिकों को वृक्ष वितरित किए गए जगह जगह पर्यावरण यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ यात्रा में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए कई झांकियां निकाली गई स्कूली बच्चे वृक्ष के रूप में यात्रा में शामिल होकर यह संदेश देते रहे की वृक्ष है तो जीवन है यात्रा में मौजूद राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम विश्नोई जी ने बताया की विश्नोई समाज हमेशा से पर्यावरण की रक्षा एवं वन्य जीव सुरक्षा के लिए कार्य करता रहा । जिला अधिकारी औरैया ने पर्यावरण यात्रा की सराहना की और कहा हर समाज को इस तरह के कार्य लोगों को जागरूक करने के लिए करते रहना चाहिए साथ ही साथ प्रकृति को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए यात्रा में स्काउट गाइड प्रभारी ब्रह्मदत्त पांडे जी ने अपनी स्काउट टीम के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल के प्रबंधक डॉ गौरव वर्मा जी द्वारा यात्रा सभी को तुलसी के पौधे भेंट किए गए । इस मौके पर बिश्नोई समाज के प्रदेश सचिव आनंद विश्नोई शिवम बिश्नोई सेवा मंडल के अध्यक्ष श्री किशन बिश्नोई विष्णु चेतना मंच के अध्यक्ष पदम विश्नोई प्रबंधक अनिल बिश्नोई उपाध्यक्ष रामचंद्र विश्नो नितेश बिश्नोई निखिल बिश्नोई विकास बिश्नोई किशन बिश्नोई दीपक बिश्नोई अंकुर विश्नोई अमर विश्नोई दीपांशु विश्नोई एवं कानपुर से पधारे प्रदेश प्रभारी प्रेमनाथ बिश्नोई अनूप बिश्नोई अजय विश्नोई एकता गुप्ता लक्ष्मी विश्नोई माया सिंह गीतांजलि गुप्ता दिव्या पांडे के साथ समस्त विश्नोई समाज एवं अन्य संगठनों के लोग भी उपस्थित रहे