Thursday , October 24 2024

Editor

भगवान श्रीकृष्ण की अल्हादिनी शक्ति श्रीराधारानी का जन्म 14 को

 

मथुरा से अजय ठाकु
गोवर्धन। श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव के ठीक पंद्रह दिन बाद ब्रजभानु दुलारी लाड़ली जी जन्म उत्सव मनाया जाएगा। ब्रज के मंदिरों में इन दिनों राधाष्टमी मनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

देश-विदेश से बड़ी संख्या में राधाकृष्ण के अनुयायी भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति के जन्मोत्सव पर खुशी मनाने के लिए यहां आ रहे हैं। 14 सितंबर को राधाष्टमी पर राधारानी के पिता वृषभानु की नगरी बरसाना एवं उनकी लीलाओं की पावन स्थली राधाकुंड के मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। बरसाना में स्थित लाडली जी मंदिर के सेवायत रामभरोसी ने बताया कि जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर 13 सितंबर को दोपहर तक राधाकृष्ण स्वर्ण जड़ित शीश महल में विराजमान होंगे।

इस दौरान राधाकृष्ण के विग्रह को कीमती पोशाक के साथ रत्न जड़ित सोने के आभूषण धारण कराए जाएंगे। सायंकाल राधारानी की शोभायात्रा मंदिर परिसर में निकाली जाएगी। भोर बेला में राधा जी के जन्म का अभिषेक होगा। वहीं राधाकुंड में अपरान्ह 11 बजे से राधारानी के जन्म का अभिषेक होगा। राधाकुंड में कृष्ण के साथ युगल स्वरूप में विराजती हैं राधारानी


गोवर्धन। राधा एक शक्ति हैं जो कि कृष्ण के साथ हैं और राधा-कृष्ण दिव्य शक्ति से एक दूसरे में समाहित हैं। गिरिराज जी की तलहटी के प्रमुख तीर्थ स्थल राधाकुंड में आज भी द्वापर युगीन भगवान की लीलाओं के साक्षी युगल स्वरूप में ब्रषभानु दुलारी युगल स्वरूप में भगवान कृष्ण के साथ विराजमान हैं। जल के रूप में राधारानी राधाकुंड-श्यामकुंड के संगम स्थल के रूप में तो दूसरी ओर परिक्रमा मार्ग में राधा-गोपीनाथ, राधा-गोविंद देव, राधा-कालाचांद, राधा-ब्रजबिहारी आदि युगल स्वरूप में दर्शन विराजमान हैं। राधाकुंड में राधाजी के जन्म उत्सव को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशी भक्त भी उत्साहित हैं। राधा जी के जन्म को लेकर मंदिरों में तीन दिवसीय भजन संकीर्तन के आयोजन शुरू हो गये हैं। राधाकुंड में राधा जी ने भगवान श्रीकृष्ण के साथ मध्यान्ह लीला की है, इसीलिए आज भी राधा जी के जन्म का अभिषेक प्रातः बेला के बाद होगा। श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के गद्दीनशीन महंत बाबा केशव दास ने बताया कि राधाकुंड तट स्थित घाट वाले मंदिर राधा-गोपीनाथ में राधा जी का जन्म अभिषेक मंगलवार को दिन में 11 बजे से होगा। मंदिरों में राधा जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में घंटे-घड़ियाल, झांझ-मजीरे की धुन बजाई जाएगी।
राधा जी के जन्म की तैयारी में मठ-मंदिर
राधाकुंड-श्यामकुंड संगम तट के साथ-साथ श्रीराधा-गोपीनाथ, राधा-गोविंद देव, राधा-मदन गोपालदेव, श्रीजगन्नाथ देव जी महाराज, राधा ब्रजबिहारी, तमालतला महाप्रभु जी, राधा दामोदर, राधा विनोद देव, नूतन महाप्रभु मंदिर, राधा रमण देव, राधाकांत देव, समाधि मंदिर, तीन गोस्वामी समाधि, राधा काला चांद, कविराज गोस्वामी के साथ-साथ श्याम सुंदर मंदिर, गजाधर चैतन्य महाप्रभु मंदिर, निताई गौर मंदिर, राधा माधव मंदिर, जमाई विनोद मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, सीतानाथ मंदिर, मणिपुर मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर, कुंजबिहारी मंदिर गौड़ीय मठ आदि में राधा जन्म उत्सव की तैयारी चल रही हैं।

राधा जी के जन्म उत्सव पर खरीद रहे हैं पोशाक व कंठी माला
भक्तों में राधा जी के जन्म उत्सव को लेकर खासी तैयारी चल रही है। कान्हा के जन्म के बाद उनकी अल्हादिन शक्ति श्रीराधिका रानी के जन्म उत्सव को लेकर भक्त नई-नई पोशाक व कंठी-माला खरीद रहे हैं। आस्था में भक्त राधा नाम लिखी कंठी गले में पहनने के लिए ले रहे हैं। जन्म अभिषेक से पूर्व भक्त राधारानी में स्नान करेंगे।

राधाष्टमी पर्व पर गौड़ीय साधु रखते हैं निर्जला उपवास

 

मथुरा से अजय ठाकु

गोवर्धन। राधाकुंड में राधा जी के जन्म के राधाष्टमी पर्व पर आज भी सैकड़ों गौड़ीय साधु निर्जला उपवास करते हैं। राधा को कृष्ण की शक्ति के रूप में मानते हैं। उनका कहना है कि राधा ही कृष्ण हैं और कृष्ण ही राधा हैं। दोनों की लीलाएं अलग-अलग हैं लेकिन स्वरूप एक है। रघुनाथ गोस्वामी गद्दी के गद्दीनशीन महंत केशव दास महाराज ने बताया कि राधा जी के जन्म के अवसर पर गौड़ीय साधु निर्जला उपवास करते हैं। संत इस दिन भोजन व पानी ग्रहण नहीं करते हैं। उनकी आस्था सिर्फ राधारानी है। व्यास पं. परीक्षित दास ने बताया कि जितना फल सौ एकादशी का व्रत करने पर मिलता है, उससे अधिक राधाष्टमी पर एक ही निर्जला व्रत करने से मिलता है। काजल कृष्ण दास ने बताया कि राधारानी ब्रज में राजा के रूप में विराजमान हैं जबकि कृष्ण उनके कोतवाल बने हैं। संत मंगल दास ने बताया कि राधाकुंड में भगवान श्रीकृष्ण व राधा ने मध्यान्ह लीला की है। नंदगांव से श्रीकृष्ण गो-चारण लीला करने आये हैं तो बरसाने से राधारानी सखियों के साथ राधाकुंड आई हैं। उनकी लीलाओं के साक्षी राधाकुंड, उमराया, रनवारी, छाता आदि स्थान हैं।
—————————-

ई-श्रम पोर्टल: मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) ने ट्रेड यूनियनों और मीडिया के साथ की बातचीत

 

मथुरा से अजय ठाकु

मथुरा। डी.पी.एस. नेगी, मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) ने विभिन्न ट्रेड यूनियनों से मुलाकात की और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए हाल ही में लॉन्च किए गए ई-श्रम पोर्टल की विशेषताओं और लाभों के बारे में उन्हें जागरूक करने के लिए मीडिया से बातचीत की। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एनआईसी के तकनीकी सहयोग से आधार के साथ जुड़े असंगठित कामगारों (एनडीयूडब्ल्यू) के व्यापक राष्ट्रीय डेटाबेस के निर्माण के लिए असंगठित श्रमिकों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है। यह गेम चेंजर पहल 26 अगस्त 2021 को केंद्रीय श्रम और रोजगार और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, श्री भूपेंद्र यादव द्वारा राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को शुरू की गई और सौंपी गई। असंगठित श्रमिकों का यह केंद्रीकृत डेटाबेस राज्य सरकारों के साथ सहयोग में तैयार किया जाएगा । ई-श्रम कार्ड पूरे देश में मान्य होगा। श्री। डी.पी.एस. नेगी, मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) ने 11 सितंबर, 2021 को मथुरा रिफ़ाइनरी का दौरा किया और वहाँ पर ऑयल कंपनीज और नेशनलाइज्ड बैंकौ के वरिष्ठ अधिकारियों, श्रमिक नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया और उन्हें ई-श्रम पोर्टल के विवरण के बारे में बताया और उन्हें असंगठित श्रमिकों के बीच जागरूकता लाने के लिए पहल करने की सलाह दी। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए प्रतिष्ठानों का निरीक्षण इत्यादि करते समय असंगठित श्रमिकों के साथ बैठकें, जागरूकता शिविर आयोजित करने की सलाह दी।

श्री नेगी ने ट्रेड यूनियन नेताओं से राज्य में असंगठित कामगारों के पोर्टल पंजीकरण को सुगम बनाने में अपना पूरा सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए एक अभूतपूर्व कदम के तहत ई-श्रम पोर्टल देश में 38 करोड़ से अधिक असंगठित कामगारों का मुफ्त पंजीकरण प्रदान करेगा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के वितरण में सहायता करेगा। यह पोर्टल निर्माण श्रमिकों, प्रवासी श्रमिकों, गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडरों, घरेलू कामगारों, कृषि श्रमिकों, दूधियों, मछुआरों, ट्रक चालकों आदि सहित सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने आगे कहा कि “प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक को एक ई-श्रम कार्ड दिया जाएगा। अद्वितीय यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) के साथ जो उन्हें देश भर में इस कार्ड के माध्यम से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों तक पहुंचने की अनुमति देगा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के वितरण में सहायता करेगा।’’

ई-श्रम में पंजीकरण प्रक्रिया बहुत सरल है और पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं आधार कार्ड, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण। पंजीकरण असंगठित श्रमिक स्वयं या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से या जिलों और उप-जिलों में राज्य सरकार के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा किया जा सकता है। सही समय पर और सही जगह पर सहायता प्राप्त करने के लिए प्रवासी श्रमिक पोर्टल में अपना पता और स्थान भी अपडेट कर सकते हैं। यह कोविड-19 महामारी, असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के एकीकरण, कौशल विकसित करने और रोजगार के अवसर खोजने में मदद करने जैसी आपदा स्थितियों में डीबीटी के माध्यम से श्रमिकों के बैंक खाते में सीधे सहायता राशि स्थानांतरित करने में सक्षम होगा। अब श्रमिकों को समय-समय पर पंजीकरण के लिए जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह एपीआई के माध्यम से पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के कल्याण के बारे में विभिन्न हितधारकों (मंत्रालयों/विभागों/बोर्डों/एजेंसियों/केंद्र और राज्य सरकार के संगठनों) के साथ जानकारी साझा करने की सुविधा प्रदान करेगा।

मुख्य श्रम आयुक्त ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि डेटाबेस की केंद्रीकृत प्रकृति निर्माण श्रमिकों और प्रवासी श्रमिकों जैसे श्रमिकों के लिए आवश्यक सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभों की पोर्टेबिलिटी में निर्माण करके देश भर में लाभों की पहुंच सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा ई-श्रम पोर्टल पर प्रत्येक पंजीकृत असंगठित कामगार के लिए 2.0 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर का भी प्रावधान है। यदि कोई कर्मचारी ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत है और दुर्घटना का शिकार होता है, तो वह मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर 2.0 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता पर 1.0 लाख रुपये के लिए पात्र होगा।

मीडियाकर्मियों और ट्रेड यूनियनों के साथ बातचीत करते हुए, उन्होंने असंगठित श्रमिकों के इस डेटाबेस को बनाने में राज्य सरकारों की भूमिका को भी रेखांकित किया। “राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास अपना डेटा होगा और राज्य / केंद्रशासित प्रदेश सरकारें मुख्य रूप से अपने संबंधित राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर संगठित और पंजीकृत करेंगी और इस डेटा का उपयोग राज्य / केंद्रशासित प्रदेश सरकारों द्वारा असंगठित कामगारों को पात्रता के अनुसार विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ वितरण के लिए किया जा सकता है ।”

सीएलसी (सी) ने क्षेत्र के प्रमुख ट्रेड यूनियनों के नेताओं के साथ भी बातचीत की और यूनियनों के सभी नेताओं ने सीएलसी (सी) से कहा है कि यह देश के राष्ट्र निर्माता असंगठित कामगारों की भलाई के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा और स्पष्ट शब्दों में कहा कि ई-श्रम पोर्टल में असंगठित कामगारों के पंजीकरण के सम्माननीय कार्य में सभी यूनियन अपना अथक समर्थन देंगे।

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण से श्रमिकों को होने वाले विभिन्न लाभों पर प्रकाश डालते हुए श्री नेगी ने कहा कि क्षेत्र में खनन, निर्माण और बीड़ी श्रमिकों की भारी उपस्थिति को देखते हुए, पोर्टल पर उनके पंजीकरण को जल्द से जल्द सुगम बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए ताकि वे लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण की आवश्यकता और लाभों के बारे में विभिन्न हितधारकों को संवेदनशील बनाने के लिए देश भर में ऐसे कई प्रयासों की योजना बनाई जा रही है। आने वाले महीनों में, ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए, श्रम और रोजगार मंत्री, सचिव (श्रम और रोजगार), सीएलसी (सी) और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी राज्य / केंद्रशासित प्रदेश सरकारों, ट्रेड यूनियनों तक पहुंचेंगे, ओए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लाभ के लिए की गई इस नेक पहल में उनका समर्थन करेंगे।

कन्नौज: बूथ स्तर पर मजबूती से ही बनेगी सपा सरकार

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने कहा कि बूथ स्तर पर यदि संगठन मजबूत होगा तभी पार्टी को प्रदेश में कामयाबी मिलेगी और प्रदेश सरकार बना पायेगी इसलिए कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है कि पार्टी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूर करें।
श्री गिरी ने कहा कि झूठ बोलकर भाजपा सत्ता में आई है। चुनाव के दौरान किया गया कोई भी वादा अब तक पूरा नहीं किया गया।
जिला अध्यक्ष कलीम खान ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में जुमलेबाजी की जा रही है। युवजन सभा के प्रदेश महासचिव नाजिम खान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर उभरे है।
आयोजित सम्मेलन में मो शाहिद वारसी को समाजवादी युवजन सभा का नगर अध्यक्ष नामित किया गया। युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

मोबाइल लुटेरों को अवैध तमंचा कारतूस चाकू सहित किया गिरफ्तार

सुबोध पाठक  संवाददाता जसवंतनग

इटावा।एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक जीवाराम यादव ने मुकदमा अपराध संख्या 294/21 धारा 392, 411 भादवि से संबंधित अभियुक्तो राहुल उर्फ पोखन पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम बिहारीपुरा थाना जसवंतनगर,राजेश उर्फ रानू पुत्र रामरक्षक निवासी ग्राम बिहारीपुरा थाना जसवंतनगर को उपनिरीक्षक चिंतन कौशिक कांस्टेबल सलमान खान ने मुखविर की सूचना पर लुटे हुए 01 मोबाइल फोन कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए एवं 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस एवं 01 अवैध चाकू मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

कन्नौज: लोक अदालत 2021 में समझौते के आधार पर निपटाये गये 29000 वाद

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान के नवीन न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला जज वृजेन्दर कुमार सिंह ने की।
प्रारंभ में उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए न्यायालय परिसर में मेडिकल हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई। जहां न्यायालय परिसर में प्रवेश से पूर्व सभी को थर्मल स्कैनिंग व सेनिटाइजेशन किया गया। बिना मास्क के न्यायालय परिसर में किसी को प्रवेश नही दिया गया। कोविड 19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैम्प भी न्यायालय परिसर में लगाया गया।
लोक अदालत में जनपद न्यायालय कन्नौज में निस्तारण हेतु कुल 9398 वाद संदर्भित किये गये थे जिसमें सुलह समझौते के आधार पर 6861वाद निस्तारित किये गये और 50938052 रुपये वादों के निस्तारण हेतु आदेशित किये गये। इसके अतिरिक्त प्री लिटिगेशन स्तर पर कुल 35698 वाद संदर्भित किये गये थे जिसमें सुलह समझौते के आधार पर 28993 वाद निस्तारित किये गये और 63790225 रुपये वादों के निस्तारण हेतु आदेशित किये गए। राजस्व न्यायालयों द्वारा 1221 वाद निस्तारण हेतु संदर्भित किये गये जो सभी निस्तारित किये गए।
लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश वृजेन्द्र कुमार सिंह, शशि मौली तिवारी अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, सतेंद्र कुमार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, विशम्भर प्रसाद नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अपर जनपद न्यायाधीश, आनंद प्रकाश विशेष न्यायाधीश एस सी एस टी एक्ट, श्रीमती आदेश नैन अपर जनपद न्यायाधीश, मुकेश कुमार सिंह सेकंड अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी, श्रीमती गीता सिंह विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट, शिवकुमार तिवारी अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी, धर्मवीर सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, शाम्भवी यादव सिविल जज सीनियर डिवीजन, शिल्पी चौहान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नीतिका राजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंकित वर्मा सिविल जज जूनियर डिवीजन, शालिनी विधेय न्यायिक मजिस्ट्रेट, मीनल वर्मा अपर सिविल जज, विकास वर्मा अपर सिविल जज, रोहित सोनी सिविल जज जूनियर डिवीजन सहित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव, बैंक व बीमा कंपनियों के अधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने भी लोक अदालत में भाग लिया। कलेक्ट्रेट व तहसील स्तर पर भी लोक अदालत का आयोजन किया गया।

कन्नौज: सौर ऊर्जा प्लांट शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। उमर्दा क्षेत्र के फ़क़ीरपुरा और चंदुआहार में बने सौर ऊर्जा प्लांट को पुनः चालू करवाने के लिए रविवार आज पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। श्री यादव ने कहा कि
250 किलोवाट की क्षमता वाले सौर ऊर्जा प्लांट का लोकार्पण पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने किया था। सपा शासन के दौरान इस सौर ऊर्जा प्लांट से चंदुआहार और फ़क़ीरपुरा गाँव को विद्युत आपूर्ति की जाती थी लेकिन भाजपा शासन के दौरान यह प्लांट बंद हो गया जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर भारी भीड़ के बीच सौर ऊर्जा प्लांट के समीप आयोजित धरना प्रदर्शन में बोलते हुए श्री यादव ने कहा कि मिसाइल कलाम साहब जिन्होंने भारत कर लिए अपना जीवन कुर्बान किया। इस धरती पर आकर लोकार्पण किया था इसलिए प्लांट का चालू होने जरूरी है। उन्होंने घोषणा की यदि भाजपा सरकार यह प्लांट चालू न करवा पाई तो सपा सरकार आते ही तत्काल चालू करवाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में किसानों और गरीब छात्रों के लिए अखिलेश सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का काम किया था लेकिन गरीब विरोधी भाजपा सरकार ने इसे बन्द करा दिया। श्री यादव के कहा कि छह करोड़ की लागत से जिले में नेडा का प्लांट बना खड़ा है लेकिन भाजपा सरकार इसे चालू नहीं करा सकी।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान पैरामेडिकल, किसान बाजार, अंतरराष्ट्रीय मंडी, कैंसर अस्पताल, परफ्यूम पार्क का निर्माण कराया गया था और काफी धनराशि आवंटित कराई गई थी लेकिन कन्नौज का विकास भाजपा सरकार ने ठप करा दिया है। आज यह स्थिति है कि सपा सरकार द्वारा तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया गया था लेकिन सभी बंद पड़े हैं। सरकार कोरोना की तीसरी लहर पर तैयारी के लंबे चौड़े वादे कर रही है लेकिन अस्पतालों में न तो जांच की सुविधा है न ही डॉक्टर हैं।
कोरोना काल मे मैने उन माताओ को तड़पते देखा है जिनका बेटा भाई तड़प तड़प कर मर गये लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिला।
भारी भीड़ से उत्साहित श्री यादव ने कहा कि नौजवानों जाग जाओ और इस सरकार को उखाड़ फेंको। आज किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है लेकिन सरकार उनकी बात सुन नही रही है। 500 से अधिक किसानों की अब तक मौत हो चुकी है लेकिन सरकार ने अपनी संवेदना तक नहीं जताई।
बॉर्डर पर माइनस पचास डिग्री के टेम्प्रेचर पर किसान का बेटा सरहद की रक्षा कर रहा है और किसान अन्न उपजाकर लोगो का पेट भर रहा है। लेकिन अब समय आ गया है कि धर्म और जाति की राजनीति करने वाले जो देश को बर्बाद कर रहे हैं उन्हें सबक सिखाया जाए। उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
उमर्दा के इस पिछड़े इलाके में जो रोशनी से जगमगाता था अब भाजपा सरकार में यहां अंधेरा छाया हुआ है। उन्होंने मांग उठाई की 250 किलो मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट को शीघ्र चालू कराया जाये अन्यथा जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मौके पर दिगम्बर सिंह यादव, इन्द्रेश यादव, दिवारी लाल कुशवाहा, रामसेवक राजपूत, दिलशाद, नीलू यादव, किशोर यादव, उमा शंकर बेरिया, राहुल यादव, सुधीर यादव, अजीत यादव, सनोज कुमार, विनय कुमार, रोहित, दिनेश, राम नरेश पाल, सोनू पाल, कुलदीप जाटव सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कन्नौज: टेम्पो से हुई मोटरसाइकिल की टक्कर दो घायल

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। सुबह करीब 6:45 पर जीटी रोड पर आरटीओ ऑफिस के जाने वाले रोड के सामने एक मोटरसाइकिल के ओवरटेक करने पर टेंपो से भिड़ गई जिससे मोटरसाइकिल सवार बृजेश उर्फ लल्लू पुत्र रघुवीर निवासी पनसरिया जिला उन्नाव उम्र 40 वर्ष तथा सोनू पाल पुत्र रामआसरे 24 वर्ष घायल हो गये। ब्रजेश को कई टांके लगे। गम्भीर हालत होने के कारण उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।
सोनू पाल जो पीछे बैठा था उसके सर में अंदरूनी चोटें आईं जिससे उसकी हालत भी गंभीर है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्रजेश और सोनू पाल मुर्गे के वैक्सीन लगाने का काम करते हैं। दोनो गुरसहायगंज से आ रहे थे। सर में हेलमेट लगे होने के कारण कम चोट आई।

कन्नौज: छुट्टी के दिन रविवार को जिलाधिकारी ने परखी गाँवों की सफाई व स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। रविवार के दिन भी जिलाधिकारी ने बुखार ग्रस्त ग्रामों का दौरा कर सफॉई अभियान की हकीकत को परखा और ग्रामेनो से वार्ता भी की। रविवार को जब जिले के सारे अधिकारी रविवार की छुट्टी मना रहे थे तब दोपहर 11 बजे के करीब जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र अचानक सदर ब्लॉक के ग्राम दायीपुर और तिखवा पहुँच गये जहा तमाम लोग बुखार से पीड़ित हैं। जिलाधिकारी के गाँव पहुचते ही स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग में हड़कंप मच गया। दोनो विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल गाँव पहुच गये जहाँ जिलाधिकारी स्वच्छता अभियान को परख रहे थे। श्री मिश्र ने ग्रामीणों से बात भी की और उन्होंने गाँव मे एक चौपाल भी लगाई और उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और सतर्क रहें क्योंकि बुखार तेजी से फैल रहा है।

2022 मे भी प्रबुद्ध वर्ग पहले की तरह भाजपा के साथ खड़ा होगा : सुब्रत पाठक, सांसद कन्नौज

*2022 मे भी प्रबुद्ध वर्ग पहले की तरह भाजपा के साथ खड़ा होगा : सुब्रत पाठक,प्रदेश महामंत्री एवं लोकसभा सांसद कन्नौज*

उत्तर प्रदेश की सभी विधान सभाओं में आयोजित होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन के क्रम में आज जनपद इटावा की सदर विधानसभा का प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक श्री शरद वाजपेयी जी के संयोजन में एवं डॉक्टर श्री राजीव लोचन शुक्ला जी की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित करके भाजपा के जिला कार्यालय में सम्पन्न हुआ ।

प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए विधानसभा कार्यक्रम संयोजक शरद वाजपेयी जी ने कहा केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की योगी सरकार के सभी निर्णय किसी एक समाज या वर्ग के लिए नही अपितु सर्व समाज के लिए है। सबका साथ, सबका विकास के मार्ग पर चलकर सरदार पटेल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों का भारत निर्माण करने के लिए भाजपा कटिबद्ध है।

प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया जी ने कहा प्रबुद्ध वर्ग समाज का ना सिर्फ नेतृत्व करता है बल्कि समाज मे व्याप्त कुरीतियो को भी दूर करता है। ऐसा वर्ग जातीयता को परे रखकर राष्ट्रहित मे अपने निर्णय लेता है। प्रबुद्ध वर्ग भलीभाँति जानता है कि देशहित मे कार्य करने वाली पार्टी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है। जहाँ जातिवाद या वंशवाद नहीं चलता है। यही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहाँ बूथ अध्यक्ष पार्टी का नेतृत्व करता है और चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है।

प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एवं लोकसभा सांसद कन्नौज श्री सुब्रत पाठक जी ने कहा पीएम मोदी नये भारत की परिकल्पना के साथ देश को सुपरपावर बनाना चाहते है। प्रधानमंत्री समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत है।

प्रदेश मे योगी सरकार के नेतृत्व मे आये बदलाव को लोग महसूस कर रहे है। प्रदेश को ना सिर्फ अपराधियों से मुक्त किया बल्कि उनकी अवैध सम्पतियो को भी जब्त किया गया। राममंदिर , धारा 370 हटाने और कोरोना काल मे 80 करोड़ देशवासियों को निशुल्क खाघान्न और सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने का भी जिक्र करते हुए सांसद जी ने कहा कि ये सराहनीय कार्य करने के लिए जनता मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रही है।

देश के भ्रष्टाचारियों ने देश मे महल बना लिये चाहे कांग्रेस हो या समाजवादी परिवार लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने कोई मकान कोठी नही बनाई हमने गांव में गरीब का घर व शौंचालय बनाया है हमारी सरकारों में गरीबों का उत्थान हुआ है। भले लोगो को समाज मे आगे आना ही चाहिये। इतिहास में भी प्रबुद्ध वर्ग सामने आया था और समाज को बचाया था। हमारे पड़ोस में ही कट्टरपंथियों ने मन्दिर गुरुद्वारे तोड़ दिये है संस्कृति ही नष्ट कर दी गई । 75 साल पहले के पाकिस्तान में हिन्दू 27 प्रतिशत हुआ करता था जो अब मात्र 1 प्रतिशत ही रह गया तो आखिर क्यों ? अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा किये अत्याचार का किसी सेक्युलर ने विरोध नही किया। हमारे समाज को अंग्रेजो व मुगलों के बाद कॉंग्रेस व समाजवादी व बहुजन समाजवादी पार्टी प्रदेश को जाति में बांट रही है। हम सत्ता समाज को जोड़ने के लिये लाना चाहते है लेकिन अन्य पार्टियां समाज को तोड़ने का काम करना चाहती है।

अब गरीबो की भूमि कब्जा नही होती अब भूमाफियाओं की भूमि गरीबो में बांटी जा रही है। रोजगार में हमने 4.50 लाख लोगों को रोजगार दिया है। प्रदेश में 4 एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है । कभी प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज ही हुआ करते थे लेकिन अब प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज सरकार बनवाने जा रही है।