Thursday , October 24 2024

Editor

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को फरेंजी गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों को दवाई वितरित की

नवीन पांडेय कुसमरा मैनपुर
: कुसमरा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को फरेंजी गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों को दवाई वितरित क। शिविर में 42 मरीजों को देखकर दवाई उपलब्ध कराई गयी। कैंप में टीम ने गांव के लोगों को बुखार, दस्त व आंख की बीमारी के मरीज देखे। डेंगू व मलेरिया के भय से ग्रामीणों ने कैंप लगाए जाने की मांग की थी।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचायत घर पर शिविर लगाकर मरीजों को दवाई वितरित की। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजय भदौरिया ने लोगों से स्वास्थ्य के बारें में जानकारी ली। उन्होंने लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने व संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। टीम ने कैंप में 42 मरीजों को दवा उपलब्ध कराई। कैंप में 27 मरीज बुखार, 9 मरीज आंख व 6 मरीज दस्त के आये। डॉ शरद यादव ने बताया कि कैंप में उपचार कराने आए अधिकांश मरीज बुखार के मिले। कैंप में अजय सिंह, गौरव गुप्ता व प्रवीण कुमार मौजूद रहे।
फोटो परिचय। किशनी के फरेंजी में मरीजों को देखती स्वास्थ्य टीम

नवीन पांडेय
कुसमरा- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी मैनपुरी के व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष अवनीश शाक्य ने कुसमरा नगर पंचायत चेयरमैन संजय गुप्ता को किशनी विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया है। चेयरमैन के व्यापार सभा विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। साथ ही उनसे पार्टी के हाथों को और अधिक मजबूत करने की अपेक्षा की।
विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर संजय गुप्ता ने कहा कि वह पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करेंगे। जहाँ भी किसी व्यापारी के साथ कोई समस्या आती है तो वह आगे आकर उसकी हरसंभव मदद करेंगे और पार्टी को अवगत करायेंगे। उनके मनोनयन पर क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, जगराम सिंह यादव,उपदेश यादव,उदित प्रधान,प्रदीप वर्मा,नरेंद्र संगम, कमलेश रम्पुरा,सोनू गुप्ता,शिवम प्रधान,मोनू यादव,अभिषेक ओपी,आदि ने बधाई दी।

रोहित कुशवाहा को आम आदमी पार्टी छात्र युवा संघर्ष समिति का कानपुर मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने पर कार्यकर्ताओ में हर्ष

आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने इटावा के पूर्व सी.बाई.एस.एस.जिला अध्यक्ष रोहित कुशवाहा को पार्टी के प्रति लगन, समर्पण, त्याग और जोश के आधार पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर इटावा का नाम गौरवान्वित किया है।
रोहित कुशवाहा को आम आदमी पार्टी छात्र युवा संघर्ष समिति का कानपुर मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने पर कार्यकर्ताओ में हर् है।
इस हर्ष के अवसर पर रोहित को पार्टी कार्यकर्ताओं पूर्व जिला संयोजक डॉ आशीष कुमार,जिला महासचिव रिचा कुशवाहा,महिला जिला अध्यक्ष हेमलता दोहरे,अजय गुप्ता, मोहन सिंह यादव, शशिविंद यादव,नरेंद्र कुशवाह, भीकम सिंह,लला पांडेय आदि ने मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी कपिल देव, एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्र, सूचना अधिकारी मातादीन को किया सम्मानित

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी कपिल देव, एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्र, सूचना अधिकारी मातादीन को किया सम्मानि

इटावा। इटावा जनपद में बेहतर पुलिस व्यवस्था देने, पत्रकारों का सहयोग करने, अपराधों पर रोकथाम लगाने, बाढ़ पीढ़ितों की मदद करने, कोरोना कॉल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये तत्पर रहने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के पदाधिकारियों ने
जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी कपिल देव, एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्र को पगड़ी, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी श्रुति सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट इटावा उमेश मिश्र द्वारा जिले में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा पिछले दिनों इटावा के बाढ़ ग्रस्त गांव में स्वयं जाकर निरंतर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने व राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए इसके अलावा कोरोना काल में गैस की आपूर्ति के लिए प्रशासन की सक्रियता व शांति व्यवस्था को लेकर आज इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह, व एसपी सिटी कपिल देव द्वारा जिले में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा पिछले दिनों इटावा के बाढ़ ग्रस्त गांव में खुद जाकर निरंतर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने व राहत कार्य बचाव कार्य करने के लिए, इसके अलावा कोरोना काल में गैस की आपूर्ति के लिए पुलिस की सक्रियता व शांति व्यवस्था, जिले के तमाम अपराधियों को जेल भेजने, जनपद की पुलिस द्वारा पत्रकारों का सहयोग करने,

जिले की पुलिस द्वारा पुलिस मित्र की तरह कार्य करने को लेकर आज इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को पदाधिकारियों ने की टीम ने इटावा एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर एसएसपी को सम्मानित किया। ज़िला सूचना अधिकारी मातादीन को शासन व ज़िला प्रशासन की योजनाओं को प्रचार प्रसार करने व पत्रकारों के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रसपा जिला अधिवक्ता सभा की बैठक आयोजित

इटावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रसपा जिला अधिवक्ता सभा की बैठक आयोजि की गई। प्रसपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष योगेश यादव उर्फ राजू एडवोकेट की अध्यक्षता में बैठक में अधिवक्ता सभा की जिला कमेटी में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। मुख्यातिथि रघुराज सिंह शाक्य पूर्वसंसाद / विधायक तथा विशिष्ट अतिथि कृष्णमुरारी गुप्ता प्रमुख महासचिव द्वारा पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर प0 रतन चौधरी, इदरीश अंसारी, के के यादव, रामनाथ यादव, एड.मोहसिन अली, विकास गुप्ता विक्की, रामप्रकाश चित्रवंशी, सीमा यादव, वैभव वर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फिरोजाबाद तीमारदारों के लिए छठवें दिन भी चली कांग्रेश रसोई

नरेन्द्र वर्मा  संवाददाता फिरोजाबा
फिरोजाबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद में डेंगू के प्रकोप से ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए तथा उनके तीमारदारों के लिए जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास आज छठवें दिन “निशुल्क रसोई” लगवाई गई है। जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष संदीप द्वारा द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश की प्रभारी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास “निशुल्क रसोई” लगाई जा रही है जिसमें दोपहर का भोजन तथा शाम के भोजन की व्यवस्था होगी जो लोग डेंगू से ग्रस्त अपने परिजनों का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं वहां पर उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा जो कि निशुल्क होगा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डेंगू ग्रस्त लोगों के लिए” निशुल्क एंबुलेंसओ” की व्यवस्था भी की गई है और उसके साथ दो “हेल्पलाइन नंबर”-9927456400,9837220337 भी जारी किए गए हैं जो भी इन “हेल्पलाइन नम्बरों ” पर फोन करेगा एंबुलेंस डेंगू ग्रस्त मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचाएगी तथा डेंगू ग्रस्त का इलाज होने के बाद उसे उसके घर तक छोड़ेगी। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया माननीय प्रियंका जी तथा माननीय अजय कुमार लल्लू जी जनपद की इस डेंगू की भयानक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पीड़ित लोगों की मदद के लिए हर संभव निर्देश जारी किए हैं। जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि जो लोग डेंगू के कारण अपने परिजनों को खो चुके हैं जिला कांग्रेस कमेटी का प्रत्येक कार्यकर्ता उन शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर घर जा रहा है।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि जनहित के कार्य जारी रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाये हम जनविरोधी सरकार के आगे झुकेंगे नहीं और इसी प्रकार से जनसेवा करते रहेंगे।इस मौके पर जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर,इंटक के जिलाध्यक्ष रामखिलाड़ी यादव बॉस,ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जुरैल,ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजौरिया,राकेश यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

फिरोजाबाद सीएमओ द्वारा उत्पीड़न करने के विरोध में प्राइवेट चिकित्सकों ने दिया धरना

नरेन्द्र वर्मा संवाददाता फिरोजाबा
फिरोजाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर जनपद में प्राइवेट चिकित्सकों के क्लीनिको पर छापामार कार्यवाही कर सील करने के विरोध में आक्रोशित प्राइवेट चिकित्सकों ने रविवार को गांधी पार्क में धरना देकर सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की और उत्पीड़न वंदना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी
प्राइवेट चिकित्सक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदयवीर सिंह यादव एवं प्रदेश महासचिव डॉक्टर डी आर वर्मा ने बताया उनका संगठन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत एनजीओ के रूप में विगत 30 वर्षों से सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों में उत्कृष्ट सेवाएं करता रहा है इसके लिए मंत्रियों सांसदों विधायकों जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समय-समय पर सम्मानित भी किया है उन्होंने बताया वर्तमान में डेंगू और वायरल फीवर फैला हुआ है जिसके लिए रोगी उनके क्लीनिक पर बड़ी संख्या मैं पहुंच रहे हैं जिनका वह उपचार भी कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों के बैठने का कोई समय निर्धारित नहीं है अधिकांश मरीज बिना दिखाएं लौट जाते हैं यही नहीं बेड खाली ना होने का बहाना बनाकर रोगियों को भर्ती नहीं किया जा रहा है उन्हें भगा दिया जाता है उनका आरोप है अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए सीएमओ द्वारा जांच के नाम पर बिना किसी पूछताछ के उनकी दुकानों को सील किया जा रहा है जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा तथा सरकार की छवि धूमिल हो रही है उन्होंने कहां है चिकित्सकों के अनावश्यक उत्पीड़न के संबंध में जिला अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा सदर विधायक मनीष असीजा को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी प्राइवेट चिकित्सकों का उत्पीड़न नहीं रुक रहा है जिसके विरोध में आज सभी चिकित्सक धरने पर बैठे हैं उन्होंने चेतावनी दी चिकित्सकों का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं रोका गया तो चिकित्सक आंदोलन करने को बाध्य होंगे धरने पर जिला अध्यक्ष डॉमुनींद्र शर्मा नगर अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुलश्रेष्ठ जिला सचिव ज्ञान सिंह शाक्य डॉक्टर अनुज प्रताप सिंह डॉ सतीश चंद्र यादव आदि अनेकों डॉक्टरो ने भाग लिया धरने पर बैठे चिकित्सक सीएमओ मुर्दाबाद के अलावा सीएमओ कार्य करो वरना घर को वापस जाओ आदि नारे लगा रहे थे

फिरोजाबाद ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ती की मौत पति घायल

नरेन्द्र वर्मा  संवाददाता फिरोजाबा
फिरोजाबाद थाना मक्खनपुर के गांव फुलरई के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की मौत हो गई जब कुछ का पति घायल हो गया पुलिस ने मैथ का के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है वहीं पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है
थाना खैरगढ़ के गांव नगला कल्याण निवासी 40 वर्षीय सुमन देवी आंगनबाड़ी कार्य कत्ती थी वह शनिवार की रात अपने पति गर्जन सिंह के साथ स्कूटी पर बैठकर शिकोहाबाद गई थी वहां से काम समाप्त कर अपने घर नगला कल्याण लौट रही थी रास्ते में गांव फुलरई के समीप ईटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप पति पत्नी दोनों स्कूटी से गिर गए गंभीर चोट आने के कारण सुमन देवी की मौत हो गई जब को उसका पति घायल हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आए वही घायल पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है मृतका ने अपने पीछे एक पुत्री और दो पुत्रों को रोते बिलखते छोड़ा है

आर्य समाज मन्दिर भर्थना में आर्य समाज मन्दिर भर्थना का वार्षिक चुनाव  सीता देवी आर्या की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

अरूण दुबे भरथन

आर्य समाज मन्दिर भर्थना में आर्य समाज मन्दिर भर्थना का वार्षिक चुनाव  सीता देवी आर्या की अध्यक्षता में सम्पन्न हु जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमे प्रधान ( अध्यक्ष) मूलचन्द्र आर्य,उप प्रधान सत्यभान आर्य(राजा)रामलखन आर्य,मंत्री मोहन  आर्य उपमंत्री अरुण आर्य अन्नू, सतेंद्र आर्य (संजू)कोषाध्यक्ष  ओमप्रकाश आर्य,पुस्तकालय अध्यक्ष- नवीन आर्य,मीडिया प्रभारी अतुल आर्य बनाये गए।

इस दौरान सत्यदेव आर्य,सुरेश आर्य,अजय आर्य,अनिल आर्य,आभा आर्या आदि पदाधिकारीगण,सदस्य गण उपस्तिथि रहे।

फ़ोटो

इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में किया वृक्षारोपण।

इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में किया वृक्षारोपण।विदित हो कि पान कुँवर इण्टर नेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव छात्र पर्यावरण के संयोजक भी है और प्रकृति प्रेमी भी है। जो की वृक्षारोपण के लिये अवसर तलाश करते रहते हैं।अंशुल यादव के साथ एस बी आई के आर एम पंकज कुमार ने भी पौधा रोपा। इस कार्यक्रम में जिले के सह जिला विद्यालय डॉ मुकेश, चित्रगुप्त के प्रधानाचार्य डॉ उमेश एवं एच एन स्कूल के प्रबंधक पवन भी मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति प्रेमी होना चाहिए एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। डॉ मुकेश ने कहा पेड़ों से आस पास का वातावरण सदैव शुद्ध रहता है। डॉ उमेश ने कहा पेड़ों के अधिक होने से आदमी स्वस्थ रहता है। पवन ने अपील की कि सब लोग किसी न किसी बहाने अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। प्रबंधक कैलाश यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच नामजदों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया

अरूण दुबे भरथन

जनपद औरैया के थाना विधूना के रामपुर खास गांव के सुखवीर सिंह पुत्र बटेश्वर दयाल ने भरथना के मोहल्ला कृष्णा नगर के बिनोद कुमार,उसकी पत्नी रामरेखा व थाना बकेबर के   खितौरा गाँव के मूल निवासी रोहित यादव हाल निवास गायत्री नगर परारा रोड राजाजी पुरम थाना पारा लखनऊ व थाना बकेबर के मंदिर महेवा के रेखा देवी,उमेश यादव उर्फ छोटे पर आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री कीर्ति को साजिश के तहत ले जाकर और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 366,342,376 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।