Thursday , October 24 2024

Editor

लिफ्ट के बहाने मैनपुरी की युवती के साथ सैफई में गैंगरेप

पंकज  शाक्य संवाददाता मैनपुरी

सैफई/इटावा- मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना इलाके के एक गांव की दो सगी बहनों को लिफ्ट के बहाने रेप किये जाने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को मौका ए वारदात से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपियों में दो एम्बुलेंस चालकों के अलावा एक शातिर अपराधी भी है। पुलिस ने दोनों का मेडीकल कराया है। प्रभारी निरीक्षक सैफई ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सैफई थाना प्रभारी मो.हमीद सिद्दीकी मय फोर्स गश्त पर थे। उसी दौरान पुलिस जीप के सायरन की आवाज पर तीन लोग वहाँ से भागने लगे। शक होने पर थाना प्रभारी ने गाड़ी खड़ी की तो देखा कि दुकान का आधा शटर खुला था। जब अंदर देखा तो एक युवती रोती हुई मिली। युवती ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
मैनपुरी जिले के थाना कुर्रा क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी बहनों में से एक बहन का पति से विवाद चल रहा था जिसकी वजह से वह अपनी बड़ी बहन के साथ महिला थाना इटावा में शिकायत करने आई थी। पीड़ित बहनों ने बताया की शुक्रवार को महिला थाने इटावा में बुलाया गया था। मेरे साथ मेरी बड़ी बहन गई थी वहां मेरा पति से समझौता हो गया था। जिसके बाद हम दोनों बहने टेंपो से शाम 6 बजे सैफई आए सैफई में कुछ समय तक ऑटो का इंतजार किया जब कोई साधन ना मिलने पर अगले चौराहे पर गए तब तक अंधेरा होने लगा था। जिस पर दोनों बहनों को एक सांवले रंग का एक व्यक्ति हल्की दाढ़ी रखे हुआ था। मिला जिसका नाम बाद में हरकेश यादव पता चला जिसने हम दोनों बहनों को हमदर्दी दिखाई ओर कहा हम भी करहल के रहने बाले है। आपको हम वहां छोड़ देंगे। तो हम दोनों बहनों ने विश्वास कर लिया उसकी बात का बाद में उसने हम दोनो बहनों से कहा कि तुम लोग भूखे होगी पहले खाना खालो फिर पहुंचा देंगे। जब हम लोगों ने मना किया तो उसने हमें एक थप्पड़ मार दिया जब मेरी बड़ी बहन ने विरोध किया उसे भी मारा पीट डरा धमका कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा फिर हम लोगो को होटल पर ले गए उसके बाद हरकेश यादव ने अपने एक साथी अश्वनी नाम का व्यक्ति को फोन द्वारा बुला लिया जिस दौरान हम लोग खाना खा रहे थे। एक व्यक्ति दो बोतल शराब ले आया तो उन्होंने शराब हम दोनों बहनों को पिलाने का प्रयास किया। हम बहनों ने मना किया व होटल वाले के विरोध करने पर होटल वाले के साथ भी गाली गलौज करने लगे जिसके बाद उन्होंने हम दोनों बहनों को जबरन दो मोटरसाइकिल पर बैठाकर सैफई से बाहर रेलवे पुल के नीचे एक तिराहा पर ले गए जहां कुछ दुकानें व कमरे बने हुए थे। वहां पर इन दोनों के फोन पर बुलाने पर एक चार पहिया गाड़ी भी आई जिसके ड्राइवर का नाम बातचीत के दौरान साहिल पता चला था। तीनो ने हम दोनों बहनों को मारा पीटा और धमकाया कि जैसा हम लोग कहेंगे वैसा करो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा उसके बाद फिर मेरी बड़ी बहन को एक दो थप्पड़ मारा और एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद हरकेश छोटी बहिन को छत पर ले गया और जबरदस्ती मेरे साथ रेप किया। इतना ही नहीं उसने जलती हुई सिगरेट से मेरे पैरों को जलाया जब मेरे साथ रेप करने के बाद जब वह नीचे जा रहा था उसी बीच पुलिस की गाड़ी का सायरन बजा तो वह तीनों लोग हम दोनों बहनों को छोड़कर भागने लगे में स्वयं छत से नीचे आई और अपनी बड़ी बहन को कमरे से बाहर निकाला पुलिस को देकर हमारी हिम्मत बढ़ी अगर पुलिस मौके पर न पहुंचती होती तो शायद बड़ी घटना घटित हो जाती। तीनों नशे की हालत में थे। मौके से मिली एक स्विफ्ट डिजायर कार,शराब की 2 बोतल पानी की बोतल व चार गिलास नमकीन का पाउच। आरोपियों ने पुलिस पूंछतांछ में अपने नाम बताए जो इस प्रकार हैं हरिकेश यादव पुत्र महताव निवासी ग्राम झिंगूपुर थाना सैफई, अश्वनी पुत्र लाखन सिंह व साहिल पुत्र रामऔतार निवासी चौबेपुर थाना सैफई जिला इटावा। जिसमें अश्वनी और साहिल मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्राइवेट एंबुलेंस चलाते हैं। घटना का मुख्य आरोपी हरकेश यादव पहले भी 307 के मामले में जेल जा चुका है। जो दबंग किस्म का है। इन तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।

सैफई थाना प्रभारी मु० हमीद सिद्दीकी ने बताया दोनों सगी बहनों की तरफ से मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

रेल्वे अंडर पास में फँसी कार बामुश्किल वचाई जान

सुबोध पाठक  संवाददाता जसवंतनग

जसवंतनगर। रेलवे लाइन अंडर पास में भरे बारिश के पानी के बीच एक कार फंस गई। उसमें सवार व्यक्ति की जान गांव वालों ने बचाई।
यहां रेलवे के सभी अंडर पास में बारिश का पानी भर जाता है जिसे निकालने की समुचित व्यवस्था न होने से पानी महीनों तक भरा रहता है और अंडरपास की हालत तालाब की तरह हो जाती है। ऐसी ही स्थिति नगर से सटे देवीपुरा गांव के निकट गेट नंबर 34सी के पास बने रेलवे अंडर पास की है जिसमें हर बारिश के दौरान पानी भर जाता है इस दौरान कोई भी वाहन निकल नहीं सकता है। सुबह एक कार चालक अपनी कार को अंडरपास में भरे बारिश के पानी के बीच से निकालने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान कार बंद हो गई। उसे अंदाजा नहीं था कि पानी इतनी बड़ी मात्रा में गहराई तक भरा होगा! जहां जाकर कार फस गई और उसके डूबने की स्थिति बनते देख वह जैसे तैसे खिड़की खोल कार की छत पर बैठ गया। गांव के लोगों ने जब देखा कि कोई मदद की गुहार लगा रहा है तो लोग कार और उस पर बैठे व्यक्ति को देख उसे बचाने की कोशिश करने लगे। आनन-फानन में मोहल्ले के लोगों ने रस्सियां मंगवाईं और उसके सहारे किसी तरह कार सवार को बाहर निकाला। जान बच जाने के बाद लुधपुरा मोहल्ला निवासी कार सवार सूरज शाक्य ने गांव वालों का शुक्रिया अदा किया। बाद में कार को रस्सी में कांटा डालकर निकलवाया गया। पानी में डूबे रहने के कारण इंजन सीज होना बताया गया है। मुख्य रूप से मदद करने वालों में रिंकू, बृजेश, रिंकेश, सोबरन, अनिल, मनीष, राजकुमार, पिंकी जाटव के नाम शामिल हैं।

दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार

सुबोध पाठक  संवाददाता जसवंतनग

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुनाबाग के समीप से एक नाबालिग का अपहरण तथा बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

विवरण के अनुसार अभियुक्त विमल पुत्र राधेश्याम निवासी कुठर्रा थाना फफूंदजिला औरैया जो काफी समय से वांछित चल रहा था उप निरीक्षक आशीष यादव को सूचना मिली वह जमुना बाग के पास खड़ा हुआ है तथा कहीं जाने की फिराक में है उपनिरीक्षक ने अपने हमराही कांस्टेबल गजराज ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है उक्त आरोपी आइपीसी की धारा363,366,376,3/4पोस्को एक्ट में वांछित अपराधी था।

विधान सभा चुनाव के नजदीक आते ही  प्रमुख राजनैतिक पार्टियों द्वारा बूथ स्तर पर विभिन्न अभियान चलाया

अरूण दुबे भरथन

विधान सभा चुनाव के नजदीक आते ही  प्रमुख राजनैतिक पार्टियों द्वारा बूथ स्तर पर विभिन्न अभियान चलाएजाने का क्रम बना हुआ है।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी द्वारा हर बूथ पर यूथ अभियान के तहत

रविवार को नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला ब्रजराज नगर में स्थित प्रभावती बालिका विद्यालय में वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाए जाने को आयोजित शिविर में पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने पहुचकर आगामी विधान सभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाए जाने के आह्वान करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया,उन्होंने कहा कि किसी की पार्टी के जीत के लिए बूथ पर मजबूती बहुत जरूरी है,इसलिए बूथ पर वोट बनवाने व उसकी मजबूती के लिए बूथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं।

इस मौके पर वार्ड सभासद शिवराम सिंह,राजू शुक्ला,रवि यादव,शशांक यादव,बूथ अध्यक्ष रजत कठेरिया,सपा नगर उपाध्यक्ष लारा भाई, सेक्टर प्रभारी टी टी यादव,जीतू यादव,पीयूष यादव,गोलू यादव आदि मौजूदगी रही।

फ़ोटो

श्रीरामलीला कमेटी की कमेटी का सर्वसम्मति से गठन हुआ।

अरूण दुबे भरथना

नगर के मुहल्ला स्टेशन रोड स्थित नरसिंह मन्दिर पर श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक/पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव की मौजूदगी में आहूत बैठक में सुनील यादव पूर्व प्रधान को अध्यक्ष, बडे भदौरिया को मंत्री व गब्बू तिवारी को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कमेटी के अन्य सदस्यों ने नवमनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।

बैठक के दौरान  सत्यप्रकाश यादव (राजा), प्रभाकर गुप्ता,उमेश तिवारी,रज्जन पोरवाल, अजय यादव, अरविन्द भदौरिया, मीनू दुबे, शिवराम सिंह यादव, अरविन्द दुबे (पप्पू), प्रताप वर्मा, दीपक यादव, रानू यादव, रामऔतार गुप्ता, संजीव यादव, रवि यादव, राजू शुक्ला,  अवधेश सविता, विनोद पटेल, सुरेन्द्र गुप्ता आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

 

विद्युत विभाग की सोशल टीम की एक्टिविटी से घर बैठे उपभोक्ताओं की समस्याओं का हो रहा निस्तारण

पंकज शाक्य  संवाददाता मैनपुर
मैनपुरी – जिले में विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए विभाग ने 4 सदस्यीय सोशल मीडिया सेल टीम गठित की है, ये टीम फेसबुक,ट्वीटर और व्हाटस्प पर प्राप्त उपभोक्ताओ की शिकायतो को संबंधित अधिकारी के पास निस्तारण के लिए भेजती है और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के लिए अनुरोध करती है। जिस पर संबंधित अधिकारी के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जाता है। जिसके बाद सोशल टीम शिकायतकर्ता का फीडबैक लेकर अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराती है।
विगत शनिवार को सोशल टीम को फेसबुक के माध्यम से ग्राम अहिरबा निवासी उपभोक्ता विजेंद्र मोहन ने ट्विटर के माध्यम से शिकायत की कि हमारे घर पर लगा विद्युत मीटर जल गया है। शिकायत प्राप्त होते ही सोशल टीम प्रभारी शरद मिश्रा ने शिकायत के बारे में संबंधित अधिकारी को बताया। जिसपर संबंधित ने महज डेढ़ घंटे में उपभोक्ता के घर पहुंचकर सही मीटर को स्थापित करवा कर शिकायत का निस्तारण कर दिया। दूसरी शिकायत बेवर क्षेत्र के ग्राम जलालपुर निवासी अखिलेश सिंह ने शनिवार की सुबह करीब 10 बजे फेसबुक के माध्यम से अवगत कराया गया कि हमारे गांव में दो दिन विद्युत आपूर्ति बंद है। शिकायत मिलते ही सोशल टीम प्रभारी शरद मिश्रा ने सब स्टेशन गड़िया छिनकौरा के सब स्टेशन संचालक को समस्या के बारे में बताया तत्काल ही विधुतकर्मी को मौके पर भेजकर लाइन की पेट्रोलिंग कराकर तकनीकी समस्या दूर कर गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी गई।
पहले विद्युत उपभोक्ता अपनी समस्याओं को लेकर बिजली घर और अधिकारियों के चक्कर काटते रहते थे। जब से जिले में विद्युत विभाग ने सोशल टीम का गठन किया है। तबसे विद्युत संबंधी समस्याओं का निस्तारण घर बैठकर कुछ ही घंटों में कर दिया जाता है। – शिकायतकर्ता अखिलेश सिंह निवासी ग्राम जलालपुर बेवर, मैनपुरी

हमारे घर पर लगा हुआ मीटर पिछली रात में जल गया था। जिसका हमने फोटो खींचकर ट्वीटर के माध्यम से विद्युत विभाग को अवगत कराया कि हमारे घर का मीटर जल गया है। जिसपर जनपद मैनपुरी से गठित विद्युत विभाग की सोशल टीम ने हमारी समस्या निस्तारण के लिए संबंधित को अवगत कराया। जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे के बीच में हमारे घर विद्युत विभाग के कर्मचारी मीटर लेकर पहुंचे और जले हुए मीटर को उतारकर सही मीटर लगा दिया। विजेंद्र मोहन कहते है कि हमें ये अंदाजा नहीं था कि सोशल मीडिया पर शिकायत करने के बाद इतनी जल्दी हमारी समस्या का निस्तारण हो जायेगा। मुझे तो तब पता चला जब विद्युतकर्मी हमारे घर मीटर लगाने पहुंचे कि हां हमारे जिले में विद्युत विभाग की सोशल टीम इतनी जल्दी समस्या का निस्तारण कर दिया। – शिकायतकर्ता विजेंद्र मोहन ग्राम अहिरबा (उपकेंद्र सिविल लाइन ग्रामीण), मैनपुरी ।
जनपद मैनपुरी के विद्युत उपभोक्ता व्हाटस्प नम्बर 9193304029, फेसबुक व ट्वीटर पर डीवीवीएनल मैनपुरी को टैग कर घर वैठे अपनी समस्या अवगत करा सकते हैं।

मोहान विधानसभा से विनय चौधरी को बनाया बीएसपी ने अपना प्रत्याशी

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता
उन्नाव : जैसे जैसे विधानसभा चुनावों की आहट सुनाई दे रही है राजनितिक दलों की हलचल भी बढ़ रही है। उन्नाव के मोहन विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया । बहुजन समाज पार्टी ने 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार रहे विनय चौधरी को अपना मोहन विधानसभा प्रत्याशी बनाया है
हसनगंज क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में बसपा ने बैठक में पहुंचे पूर्व एमएलसी व मुख्य सेक्टर प्रभारी नौशाद अली और राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने विनय चौधरी को मोहान विधानसभा से बसपा का प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आने पर लंबे चौड़े वादे करती है। इस सरकार ने अच्छे दिन आने का वादा कर जनता को धोखा दिया। रात में नोटबंदी कर घर में रखे महिलाओं तक के पैसे को जमा करा लिया। सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा अखिलेश यादव के इतिहास में लिखा जाएगा। दावा किया कि मायावती के मुख्यमंत्री रहने के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष मिथलेश पंकज, आलोक जयसवाल, जिला सचिव रईस कुरैशी, अभिषेक गौतम, आशीष यादव, राम बाबू, अमरदीप मौर्या, विनोद, अशोक, राजेश लोधी आदि लोग मौजूद रहे ।
अभी तक मोहन विधानसभा से 2 प्रत्याशी घोषित हो चुके प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से नीतू कनौजिया और बहुजन समाज पार्टी से विनय चौधरी अभी आगे देख ले जा बाकी है कि बीजेपी और सपा के कैंडिडेट कौन होंगे?

*लंबे जाम में फंसी रही मरीज को लेकर एंबुलेंस, बीएसपी नेता बने रहे अनजान*
बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग के दौरान हसनगंज मोहन रोड पर लंबा जाम लगा था जिसमें एंबुलेंस सहित कई सरकारी गाड़ियां फंसी रही एक एंबुलेंस तो मरीज के साथ जाम खुलने की राह देखता रहा जबकि बीएसपी नेता और रोड सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी नदारद दिखे । काफी मशक्कत के बाद जाम खुल पाया जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददात

विद्यालय के सौ छात्र छात्राओं ने पोधो को गोद लेकर किया वृक्षारोपण

ऊसराहार

विद्यालय के सौ छात्र छात्राओं ने पोधो को गोद लेकर किया वृक्षारोपणबच्चो ने कहा आक्सीजन हमारे जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है यह कोरोना ने सबको बता दिया है

ताखा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पटियायत मे लगातार दो दिन तक ब्रहद वृक्षारोपण का कार्य चला शिक्षको के साथ विद्यालय के सौ छात्र छात्राओं ने एक एक पौधा गोद लेकर विद्यालय मे वृक्षारोपण किया और अपने अपने पौधो की देखरेख करने के लिए शपथ ली इस दौरान एसएमसी व शिक्षकों की टीम ने विद्यालय  लोगोंके साथ मिलकर बृहद स्तर पर वृक्षारोपण करवाया मुख्य अतिथि  पीपी सिंह, रेंजर वन विभाग भरथना ने विद्यालय में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इन्हें लीक से हटकर  नवाचारी बताया। उन्होंने कहा वृक्ष मनुष्य के जीवन का अहम हिस्सा है इसके बिना जीवन की कल्पना भी बेकार है

टीम लीडर उपेन्द्र सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ विद्यालय समन्वय कार्यक्रम भी आयोजित किया। प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने कहा विद्यालय को आदर्श बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे

 

सफारी बनी देसी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद

इटावा। सफारी देसी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंदबनती जा रही है जब अमेरिकन एंबेसी काम करने वाले 21 लोग अपने परिवार के साथ सफारी पार्क देखने के लिए पहुंचे तो इटावा सफारी के अधिकारियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा सफारी भ्रमण करने आए 21 अमेरिकियों 11 पुरुष और 10 महिलाएं घूमने के लिए आई लोग नई दिल्ली स्थित अमेरिकन एंबेसी में काम करते हैं घूमने आए लोगों ने विजिटर बुक में सफारी के निर्माण से लेकर व्यवस्था के साथ-साथ बेहतर प्रबंधन के बारे में शानदार शब्दों को उल्लेख किया पर्यटकों को सफारी आने के लिए संदेश भी दिया अमेरिकी पर्यटक सफारी पार्क को देखकर बेहद गदगद हुए बहुत ही शानदार सफारी का निर्माण करने के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया सफारी पार्क की भव्यता से काफी खुश हैं समाज वादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सरकार में वनाई गई लॉयन सफारी की गूंज अमरीका तक पहुंची. अमरीकन एंबेसी मे तैनात 21सदस्यीय अमरीकी टीम अपने परिवार के साथ सफारी भ्रमण पर एक साथ इटावा पहुंचे.एक साथ इतने विदेशी पर्यटक कभी भी सफारी में नही आये।

लकड़ी भरा ट्रैक्टर ट्रालीअंतरित होकर पलटी नौ लोग गंभीर घायल

लकड़ी भरा ट्रैक्टर ट्रालीअंतरित होकर पलटी नौ लोग गंभीर घाय

अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव परमा पुर के पास फर्रुखाबाद की ओर से तेज गति लापरवाही से लकड़ी भारा ट्रैक्टर आ रहा था जो कि परमा पुर गांव के पास पहुंचते ही अंतरित होकर पलट गया जिस पर ड्राइवर सहित 9 लोग सवार थे उसमें 9 लोग गंभीर घायल हो गया जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया जहां से तीन व्यक्तियों को गंभीर हालत होने पर लोहिया जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है वहीं पर लेवर मुन्नालाल पुत्र रामविलास कासिम पुत्र रामदास धनपाल पुत्र रामदास मुकेश पुत्र बच्चू कल्लू पुत्र रामविलास विनोद पुत्र रामकुमार निवासी पूरनापुर जलालाबाद शाहजहांपुर के बताए जा रहे हैं यह रोज की भांति हरी लकड़ी टैक्टर में भरकर सुबह लिए जा रहे थे जिस पर अंतरित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गया 9 लोग गंभीर घायल हो गए जिस पर थानाध्यक्ष जसवंत सिंह को सूचना मिलने पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से लकड़ी व ट्रैक्टर हटवा कर 3 घंटे के बाद में जाम खुला एंबुलेंस 2 घंटे लेट पहुंची ग्रामीण इंतजार करते रहे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर ग्रामीणों ने शिकायत करने की धमकियां भी दी