Thursday , October 24 2024

Editor

असोहा -उन्नाव -पंचायत मित्र भर्ती में गड़बड़ी, प्रधान, सचिव पर मुकदमा दर्ज

 

असोहा की ग्राम पंचायत मंझरिया में गड़बड़ी पकड़ी गई है। सीडीओ ने प्रशासनिक समिति में शामिल सभी सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। देर शाम प्रधान व सचिव तथा समित में शामिल अन्य सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

असोहा की मंझरिया ग्राम पंचायत में गाइडलाइन को दरकिनार करके चयन किया गया। इस पंचायत में सचिव छत्रपाल सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई वरीयता सूची में पूजा पुत्री ठाकुर प्रसाद के प्राप्तांक का औसत 71.4 प्रतिशत दिखाया गया। इसी आधार पर पूजा को प्रथम स्थान पर दर्शाया गया। जबकि प्रीती रावत का प्राप्तांक 71 प्रतिशत दिखाकर उसे दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। जबकि प्रीती का वास्तविक प्राप्तांक 72.15 प्रतिशत है। इसकी शिकायत हुई तो सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने पीडी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर जांच कराई। जांच सही पाई गई। यहां प्रशासनिक समिति मेें शामिल प्रधान, सचिव व छह अन्य ग्राम पंचायत सदस्यों ने गलत कार्य करते हुए कम अंक वाली पूजा को पहले स्थान पर दिखाकर पंचायत सहायक के पद पर उसका चयन कराने का प्रयास किया।

उन्नाव में बुखार का कहर

 

इन दिनों जिले में बुखार का प्रकोप चरम पर है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोग बुखार से ग्रसित हैं। सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वायरल बुखार के साथ मलेरिया और डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं। जिससे बुखार से ग्रसित मरीजों में प्लेटलेट्स भी तेजी से गिर रहा है। यही वजह है कि ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है। हालांकि रक्तदान न होने से ब्लड बैंक खून की कमी से जूझ रहे हैं। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में निगेटिव ग्रुप के खून की कमी हो गई है। जिससे शनिवार को कई मरीजों को वापस कर दिया गया।

मजदूर के घर में बरामदे की दीवार भरभरा कर गिरी परिवार बाल-बाल बचा ।

सुबोध पाठक  संवाददाता जसवंत नगर इटावा

जसवंतनगर/इटावा। एक दलित मजदूर के घर में बरामदे की दीवार भरभरा कर गिर गई जिससे उसमें सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया
राजपुर गांव निवासी विनीत कुमार उर्फ सिंटे कठेरिया मेहनत मजदूरी करता है। बीती रात उसकी पत्नी और बच्चे बरामदे में सो रहे थे। दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण रात को अचानक 11 बजे करीब बरामदे की एक दीवार जो खेतों की ओर बनी थी वह भरभरा कर गिर गई। दीवार में पड़ी एक स्लिप बीच में ही लटकी है और गाटर पटिया भी वहीं लटक कर रह गया है। घर में रात को घटना के समय अंधेरा होने के कारण अफरा-तफरी मच गई जब सब लोग एक दूसरे को सही सलामत दिखे तब तसल्ली मिली। विनीत के हिसाब से सिर्फ दीवार गिरने का ही नुकसान हुआ है।

कानपूर देहात,दलितों की जमीन पर दबंग दरोगा का कब्जा आवंटन सुदा जमीन को लेखपाल की मिलीभगत से दबंग दरोगा ने कर लिया कव्जा,

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद कानपुर देहात

एंकर उत्तर प्रदेश सरकार भले ही भू माफियाओं के लिए एंटी भू माफिया सेल कानून बनाया गया हो जिसका समाज में लोग पालन भी कर रहे हैं लेकिन यही कानून की धज्जियां जब सरकारी नुमाइंदा उड़ा रहे हो तो सरकार के कानून पर तमाचा मारने के बराबर भूमाफिया काम कर रहे हैं

पूरा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के मुरीदपुर गांव का है जहां बेशकीमती जमीन दलितों के नाम 20 साल पहले आवंटित हुई थी जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हो गई थी हाईवे के किनारे ऐसी जमीन को एमपी पुलिस में तैनात दरोगा जयदेव सिंह यादव ने कूट चरित ढंग से दलितों की जमीन को कब्जा कर लिया है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के अधिनियम में अनुसूचित जाति की जमीन को पहले परमिशन कराना पड़ता है इसके बाद उस जमीन का क्रय विक्रय करना पड़ता है लेकिन दरोगा जी ने ना तो परमिशन कराया है और ना ही दलितों का पैसा दिया है हाईवे के किनारे लगी जमीन आज वह करोड़ों रुपए की है जिसको दरोगा जयदेव सिंह यादव ने कब्जा कर लिया है गांव के ही दलित अब अपनी जमीन को पाने के लिए लेखपाल से लेकर जिलाधिकारी तक चक्कर काट रहे हैं लेकिन दबंग दरोगा जयदेव सिंह यादव अब उनकी जमीन नहीं दे रहा है

 

बाइट ,,योगेश पीड़ित दलित

बाइट ,,पीड़ित महिला

सभी लेखपाल मच्छर जनित बीमारियों के प्रति करें जागुरूक – जिलाधिकारी

पंकज शाक्य  संवाददाता मैनपुर
मैनपुरी- जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार राय ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना दन्नाहार, घिरोर में जन समस्याएं सुनने के दौरान उपस्थित राजस्व निरीक्षकों, लेखपालों, पुलिस कर्मियों को आदेशित करते हुए कहा कि इस दिवस पर प्राप्त शिकायतों का यथासंभव उसी दिन निस्तारण किया जाए, शिकायतों के निस्तारण में समयबद्ध, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए यदि किसी के द्वारा निस्तारण की गलत आख्या प्रस्तुत की गई और शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट न हुआ तो जिम्मेदारी तय कर प्रभावी कार्यवाही होगी। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक दन्नाहार, घिरोर को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस, जनता दर्शन, जन-सुनवाई के दौरान प्राप्त भूमि संबंधित शिकायतें निस्तारण हेतु थानों में भेजी जा रही हैं, उन्हें थाना समाधान दिवस पंजिका में अंकित किया जाए और थाना समाधान दिवस के दिन पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर थाने की जीडी में अंकन कर मौके पर भेजा जाए। मौके पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में भूमि विवाद का निस्तारण किया जाए। वापिस आने पर थाने की जीडी में कृत कार्यवाही का अंकन किया जाये यदि मौके पर विवाद की स्थिति हो तो विवाद करने वाले पक्ष को 107/16 में भारी मुचलके में पाबंद किया जाए यदि उसके द्वारा कार्यवाही में विघ्न पैदा किया जाए, तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। एक बार कब्जा हटवाने के बाद यदि किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाए। तो उसके विरुद्ध भू-माफिया के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाये। सरकारी भूमि पर कब्जा करने करने वालों के विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाए।
           उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी जन शिकायतों के निस्तारण के प्रति संवेदनशील रहें, यथासंभव शिकायत का मौके पर जाकर समय से निराकरण किया जाए, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर विलंब अक्षम्य होगा। उन्होने कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण हो। इस दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में तेजी आयी हैं लेकिन कुछ शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हैं। अधिकारी शिकायत का निराकरण करने के उपरांत शिकायतकर्ता से बात अवश्य करें और कृत कार्यवाही से उसे अवगत करायें, तभी निस्तारण आख्या भेजें।
      जिलाधिकारी ने लेखपालों से कहा कि जनपद में बुखार से पीड़ित व्यक्ति प्रतिदिन मिल रहे हैं, जांच में कई बुखार पीड़ित व्यक्तियों को डेंगू निकला है। सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करें, उन्हें पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, बच्चों को पेंट पहना कर रखने के लिए प्रेरित करें, घर में कहीं भी साफ पानी एकत्र न हो, क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पैदा होता है, इसलिए सभी लोग जल पात्रों, कूलर आदि की नियमित सफाई करें, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी, क्रीम आदि का प्रयोग करें। उन्होंने लेखपालों से कहा कि सचिव, प्रधान के माध्यम से गांव में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ एंटी लार्वा का छिड़काव, फांगिंग का कार्य कराएं, जहां भी बुखार से अधिक व्यक्ति पीड़ित हो उसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित फीवर हेल्प-डेस्क के दूरभाष नंबर 056722-240251 पर दें यदि किसी व्यक्ति को इलाज की आवश्यकता हो तो एंबुलेंस सेवा 108 पर फोन कर उसे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराएं। उन्होंने कहा कि लोगों को बीमार होने की दशा में झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज न लेने। अपंजीकृत पैथोलॉजी से जांच न कराने के लिए जागरूक करें। उन्हें सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रशिक्षित चिकित्सकों से इलाज कराने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी घिरोर रतन वर्मा, तहसीलदार सदर राजकुमार, प्रभारी निरीक्षक दन्नाहार, घिरोर पहलवान सिंह, पी.आर.ओ. रमाकर यादव, राजस्व निरीक्षक लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

विद्युत चोरों की अब खैर नहीं, ड्रोन से विभाग करेगा निगरानी

 

पंकज शाक्य  संवाददाता मैनपुर
 *मैनपुरी:* उत्तर प्रदेश के शासन की मंशा है कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से दी जा सके। जिसके लिए विभाग निरंतर विद्युत चोरों पर नकेल कसने के लिए नए नए प्रयास कर रही है। अब जनपद मैनपुरी में ड्रोन के माध्यम से विद्युत चोरों पर विभाग नजर रख रहा है। शुक्रवार को पहले दिन ड्रोन के जरिए से मैनपुरी शहर में नजर रखी गई। जिसके जरिए से छः विद्युत चोरों को चोरी करते हुए कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद सभी के खिलाफ विद्युत चोरी की संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।
*अन्य जिलों की अपेक्षा जनपद मैनपुरी में है सर्वाधिक लाइन लॉस*
   यदि लाइन लॉस की बात की जाए तो अन्य जिलों की अपेक्षा जनपद मैनपुरी में लाइन लॉस ज्यादा है। जिसे कम करने के लिए विभाग दिनोदिन नए नए तरीके आजमा रहा है। विद्युत चोरों पर नकेल कसने के लिए शुक्रवार की सुबह अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता और एसडीओ ने डिस्कनेक्शन टीम और पुलिस बल के साथ शहर के किला बजरिया पहुंचे। जहां इस घनी बस्ती में ड्रोन उड़ाकर छतों की निगरानी कराई गई। एक साथ बड़ी संख्या में बिजली टीमों को देख लोगों में खलबली मच गई। आनन-फानन में लोग कटिया के तार खींचने लगे। ड्रोन ने छह घरों में हो रही विद्युत चोरी को ड्रोन के माध्यम से कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद टीमें उपभोक्ताओं के घर पहुंचीं और रिकार्डिंग की। जिसके बाद सभी के खिलाफ विद्युत चोरी की संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
*विद्युत चोरी रोकने के लिए करहल में भी उड़ा ड्रोन*
   विद्युत चोरी रोकने के लिए शुक्रवार को कस्बा करहल में अवर अभियंता पंकज कनौजिया के नेतृत्व में ड्रोन उड़ाया। पहले दिन यहां कहीं बिजली चोरी कैद नहीं हुई। अवर अभियंता ने ड्रोन उड़ाने वाली टीम को ड्रोन उड़ाने के तरीकों को बारीकी से बताया।
*शहर में लगातार जारी रहेगा विद्युत चोरों के खिलाफ अभियान*
जब इस संबंध में अधिशासी अभियंता प्रथम मागेंद्र अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्युत चोरों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जहां जहां विद्युत चोरी होगी वहां विभाग ड्रोन के माध्यम से नजर बनाएगा रखेगा। जहां चोरी होती कैमरे में कैद होगी। वहां विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर संबंधित के खिलाफ विद्युत चोरी की संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। हर उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग किया जाएगा।
*विद्युत चोरी एक अभिशाप है, जिसे चोरी ना करें और राष्ट्रहित में बिजली बचाएं – अतुल कुमार अग्रवाल*
 माधव संदेश समाचार पत्र के जिला संवाददाता पंकज शाक्य से मुखातिब होते हुए अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार अग्रवाल ने बताया कि विद्युत चोरी करना एक अभिशाप है। राष्ट्र हित के लिए बिजली बचाएं। उपभोक्ता अपना कम बिल के लिए गलत रास्ते को ना आजमाएं और विद्युत चोरी ना करें। अपने बिल को कम करने के लिए अच्छी गुणवत्ता के विद्युत उपकरणों का इस्तेमाल करें। जिससे कि बिजली की कम खपत होगी। तो बिजली का बिल अपने आप कम आएगा। उपभोक्ता उतने ही समय बिजली का उपयोग करें, जितनी की उन्हें आवश्यकता हो। वाकी के समय में अपने घर की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दें, जिससे व्यर्थ में खर्च होने वाली बिजली बचाएं जा सके। व्यर्थ में बिजली को ना खर्च करें, अपने देश के हित के लिए इसे बचाएं। यदि किसी उपभोक्ता का बिल फिर भी ज्यादा आ रहा है। तो वह विभाग के संबंधित अधिकारी से मिल अपने बिल में सुधार करवाएं। यदि संबंधित अधिकारी नही सुन रहा है। तो वह सीधे हमारे कार्यालय पर आकर अपने बिल में सुधार करवाकर। अपना बिल निरंतर जमा करें। लेकिन किसी भी कीमत पर बिजली की चोरी ना स्वयं करें और ना ही किसी को करने दें।

जमीन घोटाले के शातिर लेखपाल की सभी सेवाएं समाप्त

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

*कुरावली/मैनपुरी।* तहसील भोगांव क्षेत्र के ग्राम अहिरवा सहित विभिन्न गांव में तैनाती के दौरान गड़बड़ी करने वाले लेखपाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एसडीएम रामशकल मौर्या ने उसकी बर्खास्तगी पर मुहर लगाई है। अहिरवा में भूमि घोटाला करने के आरोपी लेखपाल के खिलाफ भोगांव कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज था जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई और उसे जेल भेजा गया। अब उसे सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया है। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।
एसडीएम रामशकल मौर्या ने बताया कि आरोपी लेखपाल ने खतौनी में बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के फर्जी एंट्री की और सरकारी जमीन को अपात्रों के हवाले कर दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार सदर ने लेखपाल पर लगाए गए आरोपों की जांच की थी। विभिन्न स्तर पर हुई जांच के बाद आरोपी पर चार आरोप साबित हुए। मैनपुरी सदर, कुरावली तहसीलदारों द्वारा लेखपाल प्रदीपेंद्र सिंह राठौर को दोषी ठहराया और अभिलेखों में फर्जी प्रविष्टियां अंकित करने पर कड़ी कार्रवाई की संतुति की। संतुति रिपोर्ट आने के बाद लेखपाल को बर्खास्त कर दिया गया। वह पहले से ही निलंबिल चल रहा था। निलंबन अवधि के वेतन को भी रोक दिया गया है।

*इनका कहना हैं*

विभिन्न विवेचनाओं और रिपोर्ट के आधार पर लेखपाल प्रदीपेंद्र सिंह का आचरण सत्यनिष्ठा के विपरीत रहा। लेखपाल जैसे महत्वपूर्ण, शासकीय पद पर होने के बाद भी उसने गड़बड़ी की। प्रदीपेंद्र लेखपाल के पद पर रहने के योग्य नहीं है इसलिए उन्हें बर्खास्त किया गया है।- *रामशकल मौर्य एसडीएम कुरावली।*

आचार्य विनोवा जी का 126 वां जन्म दिवस मनाया

 

डॉ आशीष त्रिपाठी
इटावा । इकदिल में आज रविदास बाल्मीकि आश्रम NH2 हाइवे पर आचार्य विनोवा जी का 126 वां जन्म दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और जनपद के सभी सम्मानित चम्बल घाटी विनोवा भाबे मिशन के कार्यकर्ता सम्मलित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेशानंद सबका ने की आज आचार्य विनोबा भावे मिशन की नई टीम बनाकर मिशन को एक नया रूप दिया गया व संबैधानिक न्याय संघ का निर्माण कर गठन भी किया गया जिसमें सैकङो लोग उपस्तिथि रहे । चम्बल घाटी विनोवा भावे मिशन को जन्म देने बाले प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने अपने कार्यकाल में शोषित और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए मिशन को पंजीकृत कर नई शुरुआत की थी जिसको लेकर आज भी पूरे भारत मे चम्बल घाटी के लोग वही लड़ाई लड़ रहे है । आज आचार्य विनोबा जी जन्म दिवस पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेशानंद सबका,राष्ट्रीय अध्यक्ष, सत्यप्रकाश ओझा समाज सेवी,ब्रजेश कुमार,अमित कुमार,कमल कान्त,जगमोहन सन्तोष दास,विमलेश यादव,सर्वेश ,रविन्द्र कुमार,नीरज,राज कुमारी,स्वीटी,मीना,उपासना,आदि लोग उपस्थित रहे।

बेसमेंट में छुपी थी नागिन, सर्पमित्र डॉ आशीष ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

 

*इटावा* । जनपद इटावा कांधनी ग्राम निवासी बनवारी लाल के घर में बने एक बेसमेंट मे आज एक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प के घर मे रखी लकड़ियों के पीछे छिपे होने की सूचना मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को फोन पर मिली। कोबरा सर्प निकलने की सूचना मिलते ही सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी तत्काल अकेले ही मौके पर पहुंचे और उस नागिन को अपने विशेष उपकरणों की सहायता से बिना किसी नुकसान पहुंचाए ही बड़ी मशक्कत के बाद 5 से 10 मिनट मे ही सुरक्षित पकड़ लिया व उसे ले जाकर उसके प्राकृतवास में छोड़ भी दिया। वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष ने जानकारी देते हुये बताया कि,ये एक बेहद ही खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा मादा सर्प है, जिसमें जानलेवा न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है । इनके द्वारा किसी भी इंसान को काट लेने से मात्र 10 से 20 मिनट में ही उसकी मृत्यु भी हो जाती है। उन्होंने जनपद की जनता से निवेदन किया है कि, जनपद में किसी भी सर्प, जैसे कोबरा ,करैत या रसल वाइपर के दंश से पीड़ित होने पर किसी भी व्यक्ति को सही समय पर उपचार न मिलने पर उसकी असमय मृत्यु भी हो सकती है, अतः इस समय बरसात के समय में रात्रि में कहीं भी अंधेरे में जाते समय बेहद ही सावधान रहने की आवश्यकता है कृपया घर मे पुराना समान रखे हुये एरिया में या घर के बाहर कहीं भी हमेशा जूते पहनकर व टोर्च लेकर ही निकले, यदि कभी कोबरा या करैत सर्प की बाइट (दंश) हो भी जाये तो किसी भी झाड़ फूंक कर ढाक बजाने वाले ढोंगी या किसी सरसों पढ़कर फेंकने वाले तांत्रिक के पास बिल्कुल भी न जायें कृपया तत्काल ही बिना समय गंवाये ही उस पीड़ित व्यक्ति या महिला को सैफई के मिनी पीजीआई के इमरजेंसी वार्ड ले जाकर भर्ती करायें। हाल ही में जनपद में कोबरा व करैत बाइट से दो से तीन लोगो की सही समय पर सही इलाज न मिलने पर असमय मौत भी हो चुकी है । जनपद इटावा में सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी के द्वारा लोगो को लगातार जागरूक करने का अब यह असर हो चुका है कि,लोगो ने सर्पों को बिल्कुल मारना ही छोड़ दिया है अब सभी सर्पमित्र डॉ आशीष को लगातार कॉल कर 7017204213 पर सूचना देने लगे है।

औरैया,लोक अदालत का हुआ भव्य आयोजन।

एके सिंह संवादाता औरैय

 

औरैया _शनिवार को न्यायमूर्ति गौतम चौधरी प्रशासनिक न्यायालय सत्र संभाग औरैया के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय औरैया एवं बाह्य न्यायालय बिधूना तथा जनपद औरैया के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में जिला जजी के सभी अधिकारी गण के साथ -साथ प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत एवं बार के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 6289 मुकदमे निस्तारित किए गए। सर्वाधिक मामले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, औरैया के न्यायालय से तय हुए। इस दौरान करीब 15972849 रुपए अर्थ दंड भी वसूला गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिवाकर कुमार ने बताया कि जनपद न्यायाधीश औरैया की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में 3360 मुकदमा तय किए गए। जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा 12 वादों का निस्तारण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कुल 80 क्लेम तय कर पीड़ितों को 11595000 रुपए का प्रतिकर अवार्ड दिया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रनन्जय कुमार वर्मा ने 103 वाद तय किए। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष एके उपाध्याय द्वारा कुल 2 वाद, अपर जिला जज प्रथम राजेश चौधरी के द्वारा 14 वाद, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट मीनू शर्मा द्वारा 4 वाद, विशेष न्यायाधीश पाक्सो स्वप्ना सिंह द्वारा 4 वाद, सुनील कुमार सिंह अपर जिला जज एफटीसी द्वितीय द्वारा विद्युत के वाद 457 वाद, जीवक कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 1038 वाद, शिवांगी त्यागी सिविल जज द्वारा 22 वाद, मेहर जहां सिविल जज द्वारा 233 वाद, प्रियल शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 123 बाद, दूरस्थ न्यायालय बिधूना में तैनात सुरमिश्री गुप्ता सिविल जज द्वारा 212 बाद एवं नेपाल सिंह अपर सिविल जज बिधूना जिला औरैया द्वारा 835 वाद, राजस्व विभाग द्वारा 2923 वाद, बैंक रिकवरी के कुल 201 मामले निस्तारित किए गए हैं।
.जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत में सर्वाधिक मामले निस्तारित किए गए इससे पहले आयोजित किसी भी लोक अदालत में इतने मामले निस्तारित नहीं किए गए थे। आज की लोक अदालत ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि वह गरीब से गरीब व्यक्ति को न्याय मिले, उसको कोर्ट कचहरी के ज्यादा चक्कर न काटने पड़े इस उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक आदालत का आयोजन कर जनता की लम्बे समय से चले आ रहे मुकदमों का निस्तारण शीघ्र कर उन्हें न्याय मिले। सरकार चाहती है, जनता का समय, पैसे की बचत के साथ ही न्याय सभी एक जगह पर सुलभ तरीके से प्राप्त हो, यही सरकार की मंशा है । ऐसे आयोजन कर जनता के प्रति न्याय दिलाने की अच्छी पहल है। उन्होंने वहां उपस्थित फरयादियों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गुणवत्तापूर्ण मुकदमों का निस्तारण कर न्याय दिलाये।