Thursday , October 24 2024

Editor

बेसमेंट में छुपी थी नागिन, सर्पमित्र डॉ आशीष ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

 

*इटावा* । जनपद इटावा कांधनी ग्राम निवासी बनवारी लाल के घर में बने एक बेसमेंट मे आज एक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प के घर मे रखी लकड़ियों के पीछे छिपे होने की सूचना मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को फोन पर मिली। कोबरा सर्प निकलने की सूचना मिलते ही सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी तत्काल अकेले ही मौके पर पहुंचे और उस नागिन को अपने विशेष उपकरणों की सहायता से बिना किसी नुकसान पहुंचाए ही बड़ी मशक्कत के बाद 5 से 10 मिनट मे ही सुरक्षित पकड़ लिया व उसे ले जाकर उसके प्राकृतवास में छोड़ भी दिया। वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष ने जानकारी देते हुये बताया कि,ये एक बेहद ही खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा मादा सर्प है, जिसमें जानलेवा न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है । इनके द्वारा किसी भी इंसान को काट लेने से मात्र 10 से 20 मिनट में ही उसकी मृत्यु भी हो जाती है। उन्होंने जनपद की जनता से निवेदन किया है कि, जनपद में किसी भी सर्प, जैसे कोबरा ,करैत या रसल वाइपर के दंश से पीड़ित होने पर किसी भी व्यक्ति को सही समय पर उपचार न मिलने पर उसकी असमय मृत्यु भी हो सकती है, अतः इस समय बरसात के समय में रात्रि में कहीं भी अंधेरे में जाते समय बेहद ही सावधान रहने की आवश्यकता है कृपया घर मे पुराना समान रखे हुये एरिया में या घर के बाहर कहीं भी हमेशा जूते पहनकर व टोर्च लेकर ही निकले, यदि कभी कोबरा या करैत सर्प की बाइट (दंश) हो भी जाये तो किसी भी झाड़ फूंक कर ढाक बजाने वाले ढोंगी या किसी सरसों पढ़कर फेंकने वाले तांत्रिक के पास बिल्कुल भी न जायें कृपया तत्काल ही बिना समय गंवाये ही उस पीड़ित व्यक्ति या महिला को सैफई के मिनी पीजीआई के इमरजेंसी वार्ड ले जाकर भर्ती करायें। हाल ही में जनपद में कोबरा व करैत बाइट से दो से तीन लोगो की सही समय पर सही इलाज न मिलने पर असमय मौत भी हो चुकी है । जनपद इटावा में सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी के द्वारा लोगो को लगातार जागरूक करने का अब यह असर हो चुका है कि,लोगो ने सर्पों को बिल्कुल मारना ही छोड़ दिया है अब सभी सर्पमित्र डॉ आशीष को लगातार कॉल कर 7017204213 पर सूचना देने लगे है।

औरैया,लोक अदालत का हुआ भव्य आयोजन।

एके सिंह संवादाता औरैय

 

औरैया _शनिवार को न्यायमूर्ति गौतम चौधरी प्रशासनिक न्यायालय सत्र संभाग औरैया के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय औरैया एवं बाह्य न्यायालय बिधूना तथा जनपद औरैया के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में जिला जजी के सभी अधिकारी गण के साथ -साथ प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत एवं बार के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 6289 मुकदमे निस्तारित किए गए। सर्वाधिक मामले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, औरैया के न्यायालय से तय हुए। इस दौरान करीब 15972849 रुपए अर्थ दंड भी वसूला गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिवाकर कुमार ने बताया कि जनपद न्यायाधीश औरैया की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में 3360 मुकदमा तय किए गए। जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा 12 वादों का निस्तारण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कुल 80 क्लेम तय कर पीड़ितों को 11595000 रुपए का प्रतिकर अवार्ड दिया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रनन्जय कुमार वर्मा ने 103 वाद तय किए। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष एके उपाध्याय द्वारा कुल 2 वाद, अपर जिला जज प्रथम राजेश चौधरी के द्वारा 14 वाद, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट मीनू शर्मा द्वारा 4 वाद, विशेष न्यायाधीश पाक्सो स्वप्ना सिंह द्वारा 4 वाद, सुनील कुमार सिंह अपर जिला जज एफटीसी द्वितीय द्वारा विद्युत के वाद 457 वाद, जीवक कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 1038 वाद, शिवांगी त्यागी सिविल जज द्वारा 22 वाद, मेहर जहां सिविल जज द्वारा 233 वाद, प्रियल शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 123 बाद, दूरस्थ न्यायालय बिधूना में तैनात सुरमिश्री गुप्ता सिविल जज द्वारा 212 बाद एवं नेपाल सिंह अपर सिविल जज बिधूना जिला औरैया द्वारा 835 वाद, राजस्व विभाग द्वारा 2923 वाद, बैंक रिकवरी के कुल 201 मामले निस्तारित किए गए हैं।
.जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत में सर्वाधिक मामले निस्तारित किए गए इससे पहले आयोजित किसी भी लोक अदालत में इतने मामले निस्तारित नहीं किए गए थे। आज की लोक अदालत ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि वह गरीब से गरीब व्यक्ति को न्याय मिले, उसको कोर्ट कचहरी के ज्यादा चक्कर न काटने पड़े इस उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक आदालत का आयोजन कर जनता की लम्बे समय से चले आ रहे मुकदमों का निस्तारण शीघ्र कर उन्हें न्याय मिले। सरकार चाहती है, जनता का समय, पैसे की बचत के साथ ही न्याय सभी एक जगह पर सुलभ तरीके से प्राप्त हो, यही सरकार की मंशा है । ऐसे आयोजन कर जनता के प्रति न्याय दिलाने की अच्छी पहल है। उन्होंने वहां उपस्थित फरयादियों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गुणवत्तापूर्ण मुकदमों का निस्तारण कर न्याय दिलाये।

औरैया,भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख डॉक्टर रिचा राजपूत जनपद के प्रथम आगमन पर जनपद वासियों ने किया जोरदार स्वागत!

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

औरैया – औरैया जनपद के अजीतमल तहसील के अंतर्गत अटसू, में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख डॉक्टर रिचा राजपूत , रणविजय राजपूत, शिव सिंह राजपूत,जनपद के प्रथम आगमन पर जनपद वासियों ने किया भव्य स्वागत जनपद के नगर पंचायत अटसू में गंगा उत्सव गार्डन में जनपद एवं अन्य जनपदों से बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे सैकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया तदोपरान्त डॉ. रिचा राजपूत ने अपनी जन्मस्थली ग्राम कुल्हुरुआ में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा को श्रवण कर अपने परिवारी जनों एवं ग्रामीणों से आशीर्वाद प्राप्त किया

फ़िरोज़ाबाद के मेडिकल कॉलेज में एक माशूम बच्चे की डेंगू नामक रहस्मयी बुखार से हुई मौत,डेंगू से मरने वालो का आंकड़ा 57 पहुचा

नरेंद्र वर्मा संवाददाता फिरोजाबा

फ़िरोज़ाबाद में डेंगू नामक रहस्मयी काल बनकर डराने लगा है ,शनिबार की सुबह एक ओर मासूम बालक की बुखार के चलते मौत हो गयी ,पोपगड निबासी डेढ़ साल को मासूम बुखार से पीड़ित था ,जिसको ऊपचार के सोसाइया मेडिकल लाया गया था ,इलाज के लिये इधर उधर भटकते रहे परिजन ,ओर अस्पताल की दहलीज पर मासूम ने दम तोड़ दिया ,,पीड़ित के परिजनो की मॉने तो लापरवाही के चलते मासूम बालक की मौत हुई है
बुखार से मरने वालो का आंकड़ा 57 हो चुका है ,

फिरोजाबाद बारिश ने गर्मी से दी राहत, जलभराव से जनता परेशान

नरेन्द्र वर्मा  संवाददाता फिरोजाबा
शिकोहाबाद। नगर में जल निकासी न होने तथा पालिका द्वारा गलियों को ऊंचा-नीचा करने से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निचले इलाकों में जलभराव से जनता परेशान है। लोगों ने पालिका से गलियों तथा नालों का निर्माण कराने की मांग की है।

शनिवार सुबह आसमान में काली घटाएं घिर आईं और झमाझम बारिश हुई। इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं निचले इलाकों में जलभराव होने से जनता को परेशानी हुई। गिहार बस्ती से होते हुए यादव कॉलोनी को जाने वाले मार्ग की मुख्य सड़क को पालिका ने ईदगाह के सामने से ऊंचा उठा दिया है। जो पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव के आवास तक बनी है। इसके बाद सड़क काफी नीची है, जिसकी बजह से यहां दो से तीन फीट पानी भर जाता है। उधर सर्विस रोड से नीचे ढलान है। इससे दोनों तरफ का पानी बीच में भर जाता है। यादव कॉलोनी को जाने वाली मुख्य सड़क की लिंक गलियां पूरी तरह जलमग्न हो गईं। ईदगाह के सामने वाली गली में भी एक फीट तक पानी भर था। पंजाबी कॉलोनी का भी यही हाल है। पालिका ने यहां तीन तरफ से सड़क ऊंची कर दी है, जबकि बीच का हिस्सा नीचा है, यहां भी पानी का भराव हो जाता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। जल भराव होने वाले स्थानीय लोगों ने पालिका से सड़क को ऊंचा कराने तथा नाला निर्माण कर जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है। चेतावनी दी अगर शीघ्र सड़क को ऊंचा नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ठाकुर सुदीप सिंह ने कटरा मीरा की मुख्य सड़क बनवाये जाने की मांग की है।

फिरोजाबाद कांग्रेस ने पांचवें दिन भी तीमारदारों को निशुल्क किया भोजन वितरण

नरेन्द्र वर्मा  संवाददाता फिरोजाबा
फिरोजाबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद में डेंगू के प्रकोप से ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए तथा उनके तीमारदारों के लिए जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास आज पांचवे दिन “निशुल्क रसोई” लगवाई गई है। जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष संदीप द्वारा द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश की प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास “निशुल्क रसोई” लगाई जा रही है जिसमें दोपहर का भोजन तथा शाम के भोजन की व्यवस्था होगी जो लोग डेंगू से ग्रस्त अपने परिजनों का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं वहां पर उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा जो कि निशुल्क होगा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डेंगू ग्रस्त लोगों के लिए” निशुल्क एंबुलेंसओ” की व्यवस्था भी की गई है और उसके साथ दो “हेल्पलाइन नंबर”-9927456400,9837220337 भी जारी किए गए हैं जो भी इन “हेल्पलाइन नम्बरों ” पर फोन करेगा एंबुलेंस डेंगू ग्रस्त मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचाएगी तथा डेंगू ग्रस्त का इलाज होने के बाद उसे उसके घर तक छोड़ेगी। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया प्रियंका तथा माननीय अजय कुमार लल्लू जनपद की इस डेंगू की भयानक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पीड़ित लोगों की मदद के लिए हर संभव निर्देश जारी किए हैं। जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि जो लोग डेंगू के कारण अपने परिजनों को खो चुके हैं जिला कांग्रेस कमेटी का प्रत्येक कार्यकर्ता उन शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर घर जा रहा है।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि जनहित के कार्य जारी रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाये हम जनविरोधी सरकार के आगे झुकेंगे नहीं और इसी प्रकार से जनसेवा करते रहेंगे।इस मौके पर जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर,इंटक के जिलाध्यक्ष रामखिलाड़ी यादव बॉस,ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जुरैल,ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजौरिया,राकेश यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

फिरोजाबाद राष्ट्रीय लोक अदालत ने सुलह समझौते के आधार पर हुआ वादों का निस्तारण

नरेन्द्र वर्मा  संवाददाता फिरोजाबा
फिरोजाबाद जनपद न्यायालय ने शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 15 100 वादो का हुआ निस्तारण एक करोड़ 42 लाख 92 हजार ₹506 की धनराशि की धनराशि प्राप्त हुई
मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश संजीव फौजदार के कर कमलों द्वारा जनपद न्यायलय सभागार में किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से वादों को निस्तारित कराया जाता है। इतिहास में दर्ज है कि सदियों पहले जब अदालतें नहीं हुआ करती थी तब दो पक्षों के आपसी मतभेद को सुलह-समझौता के माध्यम से समाज के गणमान्य व्यक्ति एक निर्धारित स्थल पर बैठकर दोनों पक्षों की बात सुनकर यह निर्णय करते थे कि दोनों पक्षों का हित किसमें हैं। इसी को देखते हुए सुलह-समझौता कराते थे और समाज में इसके सार्थक परिणाम भी दिखाई पड़तें थे, दोनों पक्षों के मध्य आपसी क्लेष, मतभेद एवं दुर्भावना समाप्त हो जाती थी। उन्होने कहा कि लोक कल्याण के भावना से ओत-प्रोत उसी स्वरूप को उच्च न्यायालय व जनपद न्यायालय द्वारा विस्तार रूप देते हुए एक स्थल एक मंच पर बहुत सारे वादों को सुलह-समझौता के आधार पर समाप्त कराने के उद्देश्य से लोक अदालत आयोजित कराई जाती हैं, जिसमें दोनों पक्षों के हित के साथ सामाजिक प्रेम भावना भी समाहित हैं। उन्होंने आगे कहा कि समाज एवं राष्ट्र के हित में हैं कि लोग मिल-जुल कर प्रेम भावना से रहें। यदि आपसी मतभेद पनपते भी है, तो उसे शांत एवं सद्भाव के साथ समाप्त करने का प्रथम प्रयास दोनों पक्षों द्वारा किया जाना चाहिए। यदि प्रथम प्रयास में दोनों पक्ष सफल नहीं होते है तभी उन्हें न्यायालय के शरण में जाना चाहिए।*

*इस अवसर परअपर जिला जज व नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत आजाद सिंह ने अपने प्रेरक व सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि लोक अदालत की मूल भावना में समाहित है लोक कल्याण की भावना। सुलह समझौता के दौरान सभी का मान, सभी का सम्मान, सभी को न्याय मिले इसका ध्यान रखा जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत, समाधान का राष्ट्रीय पर्व है इसमें आकर शीघ्र, सुलभ व सक्षम न्याय, ऊर्जा व समय की बचत, आपसी भाईचारा से समझौता होता है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में किसी भी न्यायालय अथवा विभागीय मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाने हेतु आवेदन पत्र देकर अंतिम आदेश व निर्णय प्राप्त कर सदैव के लिए लंबित मामलों से छुटकारा पाने का एक स्वर्णिम अवसर है। उन्होने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जनपद में न्याय पालिका के साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बार एसोशिएसन व जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होने कहा कि लोक अदालत को वृहद बनाने में पुलिस, बार, सूचना विभाग सहित अन्य विभागों के सहयोग से जनपद में बडे-बडे होर्डिंग्स लगाकर तथा प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। उन्होने कहा कि लोक अदालत राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है। इसमें मीडिया की भरपूर सहभागिता अपेक्षित है जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसकी जानकारी पहुंच सके।*

*सिविल जज सी0डि0 व प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मिनाक्षी सिन्हा ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन करते हुए बताया कि सस्ता सुलभ न्याय प्रत्येक भारतीय नागरिक का मौलिक अधिकार है, उन्होने लोक अदालत के लाभ के बारे में बताया कि पक्षों के मध्य आपसी सुलह समझौते के आधार पर विवाद का निस्तारण, पक्षकार, व्यक्तिगत स्तर पर स्वयं पहल कर सकता है, लंबित मामलों के लोक अदालत में निस्तारण कर लोक अदालत द्वारा पारित निर्णय के विरुद्ध कोई अपील नहीं, कानूनी जटिलताओं से परे लोक अदालत की प्रक्रिया सहज और आपसी समझौते पर आधारित है। उन्होने बताया कि लोक अदालत के आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल एवं गाइड लाइन का पालन कराने के साथ आने वाले दोनों पक्षों के बैठने, शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करायी गई है। लोक अदालत में आने वाले सभी व्यक्ति के सुविधा का ख्याल रखा गया है और यह प्रयास किया जा रहा है कि आज इस वृहद लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह-समझौता के माध्यम से समाप्त कराकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्देश्य का लाभ दिलाया जा सके।*

*सिविल जज दीक्षी चौधरी ने बताया की राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, घरेलू हिंसा, उत्तराधिकार, धारा 138 (एन.आई.ऐक्ट), बैंक वसूली वाद, श्रम विवाद वाद, विद्युत एंव जलवाद बिल, पारिवारिक एंव अन्य व्यवहार वाद, आपराधिक शमनीय वाद, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाऐं, श्रम विवाद वाद, विद्युत एंव जलवाद बिल, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, जो जनपद न्यायालय में लम्बित हों, अन्य सिविल वाद आदि वाद निस्तारित किये जायेंगे। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी मोटरयान दुर्घटना अधिकरण, प्रधान न्यायधीश पारिवारिक न्यायलय, अपर जिला जज आलोक कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष बार एसोशिएशन महेन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक शहर मुकेश चंद्र मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार व सभी न्यायिक अधिकारीगण सहित अधिवक्ता एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कर्मचारी व वादकारी उपस्थित रहें।
जनपद में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद कारियों ने दिखाया उत्साह, 15100 वादों का हुआ निस्तारण 1,42,92,506 की एन पी ए धनराज हुई प्राप्त।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के निर्माण में भी किया गया था घोटाला अब बहुत जल्द होगी कार्रवाई- गन्ना विकास मंत्री

अनिल गुप्ता संवाददाता ऊसराहार

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के निर्माण में भी किया गया था घोटाला अब बहुत जल्द होगी कार्रवा यह बात प्रदेश सरकार के गन्ना विकास मंत्री सुरेश पासी ने ताखा मे प्रबुद्ध विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही

ताखा मे नहर कोठी स्थित गेस्टहाउस मे जसवंतनगर विधानसभा के प्रबुद्ध सम्मेलन से सरकार ने आने बाले चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है सम्मेलन में सरकार के मंत्री ने सपा की जमकर खिचाई की उन्होंने सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कभी सैफई की धरती से गुंडो और माफियाओं को गुंडाराज शिक्षा दी जाती थी आज योगी सरकार मे अपराधी अपराध छोड गए हैं  संरक्षण पाने वाले भू-माफिया मुख्तार अंसारी आजम खान जैसे लोग जेल मे है भू-माफियाओं से 1574 करोड़ की सम्पत्ति को खाली कराया गया है आजम खान द्वारा जौहर यूनिवर्सिटी के लिए ली गई जमीन को भी अब सरकार ने कब्जे में ले लिया है
बीते साढ़े चार साल मे अपराध का गिराफ भी गिरा है डकैती मे 70 प्रतिशत तो लूट मे 65 प्रतिशत तक की कमी आई है इतना ही नहीं पूरे प्रदेश में साढे चार साल के दौरान एक भी दंगा नही हुआ है दो दो लाकडाउन होने के बाद विकास दर दोगुनी हो गई है उन्होंने कहा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के निर्माण मे भी भारी घोटाला किया गया जिसकी जांच चल रही है सभी दोषियों पर कारवाई होगी गोमती रिवरफ्रंट मे घोटाला करने बालो पर कारवाई चल रही है भाजपा सरकार ने बीते साढे चार साल मे चार चार एक्सप्रेस-वे की सौगात दी है गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण 36400 करोड रूपए से होगा जबिक पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे  22400 करोड़ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर 14849 करोड एंव गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे 5876 करोड की लागत से तैयार हो रहा है भारत सरकार की योजना मे 2024 तक हर घर में शुद्ध पानी की सप्लाई होगी सभी पंचायतो मे टंकी का निर्माण होगा उन्होंने जसवंतनगर विधानसभा में भी भाजपा का परचम आने बाले चुनाव मे लहराने की बात  कही प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन भी भाजपा ही कर सकती है जंहा वरिष्ठ लोगो की जानकारी और सुझाव को पार्टी स्वीकार करती है
पार्टी जाति और धर्म से ऊपर उठकर देशहित मे कार्य करती है
सम्मेलन का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल राज सिंह बर्मा ने किया विधानसभा सम्मेलन के आयोजक मुकेश यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया सम्मेलन में कार्यक्रम जिला प्रभारी देव प्रताप भदौरिया मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य मंडल महामंत्री जितेन्द्र धनगर अल्पसंख्यक मोर्चा के शाहरुख खान वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार बाजपेयी पप्पू शर्मा रीशू गुप्ता सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे सम्मेलन में राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के ब्लाक अध्यक्ष गौरव गुप्ता आदि लोग रहे

फिरोजाबाद अप्रशिक्षित कर्मियों द्वारा भर्ती रोगियों के उपचार में लापरवाही को लेकर भाजपा नेत्री और प्राचार्य के मध्य हुई तड़का भड़की

नरेन्द्र वर्मा  संवाददाता फिरोजाबा
फिरोजाबाद जिला अस्पताल परिसर स्थित 100 सैया डेंगू वार्ड में भर्ती रोगी के उपचार में लापरवाही बरतने की शिकायत करने गई भाजपा नेत्री और मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य के मध्य तड़का भड़की हो गई शोर सुनकर भर्ती रोगियों के तीमारदारों की भीड़ भी जमा हो गई भाजपा नेत्री का कहना है कि जब मेरे साथ प्राचार्य का इस तरह का व्यवहार है तो आम तीमारदार के साथ कैसा होगा
वर्तमान में डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है पीड़ित रोगी जिला अस्पताल परिसर स्थित 100 सैया के डेंगू वार्ड में भर्ती है अधिकांश तीमारदारों का कहना है वार्ड में भर्ती रोगियों का उपचार अप्रशिक्षित करचारी कर रहे हैं जबकि इन कर्मचारियों को सही ढंग से इंजेक्शन और इंट्राकैड़ लगाना भी नहीं आता है शनिवार को इसी प्रकार की एक शिकायत भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष उज्जवल गुप्ता के पास पहुंची वह तुरंत ही 100 सैया हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने भर्ती रोगी से मुलाकात कर उपचार के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला उसे भर्ती तो कर लिया गया है परंतु उपचार सही ढंग से नहीं मिला है इस पर भाजपा नेत्री ने पहुंच कर भर्ती रोगी की भर्ती टिकट को मांगा तो उन्हें उपस्थित स्टाफ ने भर्ती टिकट के साथ जांच रिपोर्ट गुम होने की बात कहीं जिसकी शिकायत लेकर वह मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा के पास गई तो प्राचार्य ने उनसे पूछा बाद में उन्होंने झल्ला कर अनेकों प्रकार की बातें की जिसको लेकर प्राचार्य और भाजपा नेत्री के मध्य काफी तड़का भड़की हो गई इसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया शोर सुनकर रोगियों के तीमारदार और अन्य स्टाफ भी पहुंच गया
प्राचार्य से तड़का भड़की के बारे में भाजपा नेत्री से जानकारी चाही तो बताया गया वार्ड में भर्ती रोगियों के उपचार में लापरवाही बरती जा रही है रोगियों को अप्रशिक्षित कर्मचारियों के ऊपर छोड़ दिया गया है जिन पर इंट्राकैड़ भी डालना नहीं आता है भाजपा नेत्री ने बताया एक रोगी को बोतल लगाई गई थी परंतु इंट्राकैड़ सही ढंग से नहीं लगाया गया जिसके कारण फ्लूड़ रोगी के शरीर में नहीं पहुंच रहा था इसके अलावा इंट्राकेड डालते समय रोगी की नसों में कई जगह निशान बने हुए हैं इसकी शिकायत उन्होंने स्टाफ नर्स से की तब उसे दूसरी स्टाफ नर्स ने इंट्राकेड़ लगाया तब बोतल का फ्लूड मरीज के शरीर में पहुंचना शुरू हुआ भाजपा नेत्री का आरोप है जिला अस्पताल परिसर स्थित दोनों डेंगू वार्ड के अलावा सरकारी ट्रामा सेंटर अप्रशिक्षित कर्मचारियों के ऊपर निर्भर होकर रह गया है जबकि ऐसे समय में प्रशिक्षित कर्मचारियों की ड्यूटी लगनी चाहिए परंतु स्थिति यह है अप्रशिक्षित कर्मचारी रोगियों का इलाज करने में जुटे हैं कुल मिलाकर डेंगू वार्ड और सरकारी ट्रामा सेंटर की स्थिति खराब है डेंगू वार्ड का हाल तो यह है की बेड रोगियों से भरे पड़े हैं इसके अलावा बाहर से आने वाले अन्य रोगियों को यह कहकर वापस किया जा रहा है पलंग खाली नहीं है

जसवंतनगर। हल्की सी बारिश में हाईवे ओवर ब्रिज के अंडरपास व सर्विस लेन तालाब बन गए

सुबोध पाठक  संवाददाता जसवंतनग

जसवंतनगर। हल्की सी बारिश में हाईवे ओवर ब्रिज के अंडरपास व सर्विस लेन तालाब बन ग जिससे क्षेत्रीय नागरिकों का निकलना दिन भर मुश्किल रहा।
जमुना बाग के निकट बने ओवर ब्रिज के दोनों ओर बारिश का पानी भर जाने से तालाब जैसी स्थिति बनी रही यदि बारिश तेज होती तो यहां नहर जैसे हालात देखने को मिलते। यहां एक पेट्रोल पंप पर आने जाने वाले लोग भी परेशान रहे जबकि क्षेत्रीय गांव के तमाम लोग घुटनों से ज्यादा पानी में घुसकर ही दूसरी ओर जा सके। दो पहिया व चार पहिया वाहन के पहिए लगभग पूरी तरह से डूबे नजर आए। स्कूली बच्चे जिस वेन में जा रहे थे वह बेन भी पानी में फंसते फंसते रह गई थी। क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है।