Thursday , October 24 2024

Editor

नगर पालिका परिषद भरथना के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू की रोकथाम के दृष्टिगत वार्ड नंबर 23 कल्याण नगर में विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया

अरुण दुबे भरथन

नगर पालिका परिषद भरथना के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू की रोकथाम के दृष्टिगत वार्ड नंबर 23 कल्याण नगर में विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलायागया एवं लोगों को जागरूक करने के लिए अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना डॉ अमित दीक्षित के द्वारा पर्चे भी बांटे गए और लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया गया

इस दौरान  वार्ड सभासद मनोज गुप्ता मुन्नी, सभासद प्रतिनिधि सुशील पोरवाल नानू बाबा एवं सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार,आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, पूरन सिंह चौहान,अरविंद यादव, विमल कुमार आदि उपस्थित रहेl

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि विशेष सफाई अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान वार्डवार रोस्टर के अनुसार चलते रहेंगेl इस दौरान टोल फ्री नंबर के संबंध में भी नागरिकों को अवगत कराया और बचाव के उपाय भी बताए गए एवं एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव भी कराया गया।

फ़ोटो

कन्नौज: गौ भक्तों ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग

 

गौ भक्तों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि माननीय हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने की बात कही है क्योंकि गौ माता हिन्दू धर्म मे पूजनीय हैं लेकिन आज भारत वर्ष में गाय माता की बहुत ही दयनीय स्थिति है।
गोवा सहित अन्य राज्यो से गौ का मांस निर्यात किया जा रहा है और केंद्र सरकार इस पर ध्यान नही दे रही है। सभी लोगो ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि गौ माता की दयनीय स्थिति सुधारने के लिए गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए।
इस दौरान पंडित बनारसीदास, सभासद चंद्र पाल गौतम, राजीव कुमार, कृष्णा पांडेय, रंजीत पांडेय, अवधेश कोतवाल व डॉ शैल कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कोतवाली परिसर में स्थित भोजनालय के जीर्णोद्धार के बाद शुभारंभ किया

अरुण दुबे भरथना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कोतवाली परिसर में स्थित भोजनालय के जीर्णोद्धार के बाद शुभारंभ किय,साथ ही उत्कृष्ट सेवा के लिए पांच सिपाहियों व ग्राम सुरक्षा प्रहरी को सम्मानित कर हौसला अफजाई की

शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार,एसडीएम हेम सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के साथ परिसर में जीर्णोद्धार किये गए भोजनालय का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिला पट्टिका का अनावरण व फीता काटकर शुभारंभ किया गया। एसएसपी ने कहा कि परिसर में पहले मेस छोटा था,अब उसका विस्तार कर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को बैठकर भोजन करने का बेहतर प्रबंध किया गया।

एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कॉन्स्टेबल आलोक कुमार शाक्य,अरविंद,सागर,ललित व महिला सिपाही नीशु को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की गई,साथ ही दो ग्राम सुरक्षा प्रहरी राजकुमार सतनुपुर, बेंचेलाल दिवरासई को तत्काल सूचनाये देने के लिए सजग प्रहरी के रूप में नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक बीएस सिरोही,एसएसआई दीपक कुमार आदि के अलावा सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल,सभासद हरिओम दुबे,चरण सिंह,अनूप जाटव,सुशील चौधरी,मनोज पोरवाल आदि संभ्रान्तजनो की मौजूदगी रही।

 

एसएसपी ने लोगो से पूछी समस्याएं (कॉलम में लगाये)

भरथना कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने मौजूद लोगों से नगर की समस्याओं के बारे पडताल की जिस पर भाजपा सभासद हरिओम दुबे ने नगर जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक सिपाही की माग की।

पत्रकार अरुण दुबे ने कस्बा पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार कराने सहित अन्य लोगो से समस्याओ के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिए गए ।

इस दौरान उन्होंने ग्राम सुरक्षा प्रहरियों से आगामी 2 अक्टूबर को पुलिस लाइन इटावा आने की बात कही,जहां उन्हें टार्च,ड्रेस आदि सामान उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया।

फ़ोटो

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी इटावा महोदया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी एवं थाना भरथना पर पहुंचकर जनसुनवाई कर समस्याओं का किया गया तुरंत निस्तारण

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी इटावा महोदया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी एवं थाना भरथना पर पहुंचकर जनसुनवाई कर समस्याओं का किया गया तुरंत निस्तार

आज दिनांक 11.09.2021 को थाना दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर जन सुनवाई की गई इसी क्रम में जिलाधिकारी इटावा महोदया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी एवं थाना भरथना पर स्वयं पहुंचकर उपस्थित जनता की समस्याओं को सुना गया एवं उसके निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुराने मामलों में स्वयं प्रार्थी के मोबाइल से संपर्क कर उसकी समस्या के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की गई।

कन्नौज: अनियंत्रित होकर मिठाई व हार्डवेयर की दुकान में घुसी बस

प्रग्नेश प्रकाश भट्

कन्नौज। शुक्रवार की देर रात उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस गुरसहायगंज के पूर्वी रेलवे क्रासिंग फाटक के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और एक मिठाई की दुकान व हार्डवेयर की दुकान में घुस गई जिससे दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा करीब तीन बजे रात को हुआ। बस जैसे ही दुकानों में घुसी वैसे ही तेज आवाज हुई जिसके कारण आसपास के लोगो मे हड़कंप मच गया।
सड़क पर सन्नाटा होने के कारण किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बस घुसने के कारण मची अफरा तफरी में छह लोग बस की सीट से गिर जाने के कारण घायल हो गये। बताते हैं ज्यादातर यात्री बस में सो रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही Hगुरसहायगंज पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यह भी बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ जाने से यह हादसा हुआ। सड़क किनारे बनी छम्मी लाल मिष्ठान भंडार व अयाज की हार्डवेयर की दुकान क्षतिग्रस्त हुई है।शश

 

अरुण दुबे संवाददाता भरथन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास  द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना का निरीक्षण किया गया और नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं साफ सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की l उनके द्वारा नगर पालिका परिषद भरथना के द्वारा कार्यालय में प्रतिदिन करवाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप की सराहना की

इस दौरान  डिप्टी सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव,सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित नगर पालिका भरथना के कोविड 19 प्रभारी अमित प्रताप सिंह भदोरिया उपस्थित रहे l

फ़ोटो

जीवन में सच्चा त्याग तब दिखाई पडता है, जब विपत्ति के समय भी परहित करने का पूर्ण प्रयास किया जाये।

अरुण दुबे संवाददाता भरथना इटाव

उक्त बात सरस कथावाचक आचार्य अमित मिश्रा ने कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर आयोजित 40वें मंगल महोत्सव के दौरान श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह में कथा का श्रवण कराते हुए कही

। उन्होंने कहा कि माता कुन्ती ने संसार कल्याण के लिए सम्पत्ति नहीं, बल्कि विपत्ति माँग ली। कुन्ती का त्याग वास्तव में सराहनीय है। जो परमात्मा से अपने लिए विपत्ति माँगकर संसार को सम्पत्तिवान करने का भाव रखती है। इस प्रकार जो जनकल्याण की भावना रखकर जीवन जीता है। वही त्याग कहलाता है। आचार्य श्री मिश्रा ने मौजूद महिला-पुरूषों को कथा सुनाते हुए कहा कि वस्तु के अभाव का त्याग, त्याग नहीं है। बल्कि वस्तु के रहते हुए उसका उपभोग न करना त्याग है।

इस मौके पर परीक्षित रविन्द्र सिंह राजावत, मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, संजीव श्रीवास्तव, डा0 अजय दुबे, दीपू दीक्षित, नीरज दुबे, पप्पू वर्मा, गजेन्द्र सिंह, रूद्रपाल सिंह भदौरिया, सनी श्रीवास्तव, बबलू दुबे, पंकज चौहान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

फोटो

भरथना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया ,पकड़े गए लोगो से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से चोरी की गई शटरिंग व पाइप बरामद हुआ ।

अरून दुबे भरथन

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया ,पकड़े गए लोगो से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से चोरी की गई शटरिंग व पाइप बरामद हुआ

उपनिरीक्षक रामबली सिंह के अनुसार कुछ दिन पूर्व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में तैनात कर्मी उमेश सिंह द्वारा कार्यरत क्षेत्र में शटरिंग प्लेट व लोहे के पाइप चोरी होने का मामला भरथना थाने में दर्ज कराया था ,जिसकी पड़ताल के दौरान शुक्रवार को शाम 7बजे भेसाई गेट के नजदीक से सोनू निवासी टडैया इटेली थाना अछल्दा जनपद औरैया , भोला निवासी आजाद नगर सिंधी कॉलोनी इटावा व मोहम्मद सलीम निवासी मोहल्ला सराय भरथना को गिरफ्तार किया गया ,पकड़े गए लोगो से 24शटरिंग की प्लेटें व तीन लोहे के पाइप बरामद होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई ।

उपनिरीक्षक रामबली सिंह ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए सोनू के पास से एक अदद चाकू बरामद होने पर उसके खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई

नगर में एसडीएम अनूप कुमार द्वारा शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

नवीन पांडे कुसमरा मैनपुर

कुसमरा। नगर में एसडीएम अनूप कुमार द्वारा शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया

एसडीएम ने बारिश के कारण होने वाले जलभराव को रोकने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में नालों व नालियों की गयी सफाई का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई नाले साफ पाए गए परंतु सदर बाजार में दुकानों के आगे बने नाले में जमा गंदगी देख उन्होंने नगर पंचायत को जल्द नाला साफ करने के निर्देश दिए। एसडीएम द्वारा निरीक्षण की सूचना मिलते ही ईओ रवींद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों को अपने स्लैब हटाकर नाले की सफाई के लिए चेतावनी दी जाए। अन्यथा स्लैब व अवैध कब्जे तुड़वा कर सफाई की जाए। एसडीएम ने जल भराव वाले स्थलों को चिन्हित करके बड़े व छोटे पम्पों की व्यवस्था पहले से ही तैयारी करने तथा कोरोना संक्रमण व संचारी रोगों से बचाव के लिए सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन, सफाई व फागिंग कराने एवं एंटीलार्वा का छिड़काव कर टीकाकरण का माइक्रोप्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभासद कैलाश चंद्र गुप्ता, नवीन पाण्डेय, अशरफ अंसारी आदि उपस्थित रहे।
फोटो परिचय। कुसमरा में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते एसडीएम अनूप कुमार

जनपद में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को बचने के उपाय बताये

नवीन पांडे कुसमरा मैनपुर

कुसमरा। जनपद में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को बचने के उपाय बताय और गांव में बुखार आदि बीमारी से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर उनकी जांच कराकर उन्हें दवाई उपलब्ध कराई जायेगी।
शनिवार को शासन के निदेश पर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमरा के ग्राम जबापुर व हिरौली में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संजीव तिवारी ने आशा ब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा टीमों का गठन कराकर घर-घर जाकर बुखार, खाँसी, जुकाम, क्षय रोगी, चिकनगुनिया, मलेरिया व टाइफाईड समेत अन्य बीमारियों का सर्वे किया गया। टीम ने बताया कि गांव-गांव, घर-घर सर्वे कर इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर जांच कराई जायेगी और विभाग द्वारा दवाई उपलब्ध कराई जायेगी।
फोटो परिचय। कुसमरा के जबापुर में सर्वे करती स्वास्थ्य टीम