Thursday , October 24 2024

Editor

पति ही निकला अपनी पत्नी व दो मासूमो का हत्यारा

अनिल गुप्ता ऊसराहर

पति ही निकला अपनी पत्नी व दो मासूमो का हत्यार उसने मात्र जीजा से प्रेम संबधों के शक में अपना पूरा परिवार तहस नहस कर डाला पत्नी के सर पर ईट से बार कर तालाब में ढकेल दिया था

ऊसराहार थाना क्षेत्र के सुजानपुरा गांव मे गुरूवार को योगेश यादव की पत्नी पवनेस कुमारी 30 वर्ष व उसके चार वर्षीय पुत्र दीपांसु 7 वर्षीय पुत्री खुशी के शव घर से आधा किलोमीटर दूर तालाब में तैरते हुए मिले थे मामले में योगेश ने अपनी पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की बात कही थी लेकिन पवनेस के भाई सतेंद्र को पूरा यकीन था कि उसकी वहन व भांजो की हत्या की गई है उसकी तहरीर पर गुरुवार को ही योगेश के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था  एसएसपी डाक्टर ब्रजेश सिंह ने इसके खुलासे के लिए थानाध्यक्ष तेजसिंह के साथ एसओजी की टीम को भी लगाया था अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह के नेतृत्व में सभी टीमे लगातार मामले को उजागर करने मे जुटी थी

शुक्रवार को पुलिस ने योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की पहले तो उसने आत्महत्या की ही बात कही लेकिन जब पुलिस ने उसे बताया उसकी इस हरकत की बजह से उसके परिवार मे बचे बूढे मां बाप की जिंदगी भी खराब हो जाएगी जिसके बाद योगेश टूट गया और उसने सब कुछ उगल दिया थानाध्यक्ष तेजसिंह सीओ भरथना बिजय सिंह व एसओजी प्रभारी जेपी सिंह ने पूछताछ की आखिर में योगेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त की गई ईट तालाब से बरामद कर ली

प्रेम प्रसंग की शंका मे उठा डाला योगेश ने इतना बडा कदम

जानकारी देते हुए बताया गया योगेश की पत्नी घर पर अक्सर फोन पर बात करती रहती थी यह बात उसकी काफी काफी देर तक होती थी लगातार बात होने पर योगेश को कुछ शंका हुई तो उसने पवनेस का मोवायल छीनकर चैक करने की कोशिश की लेकिन पवनेस ने  मोवायल से उस नंवर को डिलीट कर दिया जिससे उसकी शंका और मजबूत हो गई तीन सितंबर को पवनेस अपने बडे जीजा कमलेश के घर पट्टी थाना सौरिख तेहरवी सस्कांर मे गई थी अगले दिन वह अपने छोटे जीजा भगवान दास के घर अपनी वहन के साथ चली गई जब दूसरे जीजा के घर जाने की बात योगेश को पता चली तो वह उसे लेने उसके जीजा के घर ऊमरीपुरा थाना किशनी  पहुच गया उसने पवनेस से चलने को कहा तो उसने 13 सिंतबर को लगने वाले कुम्हौल के मेले को देखकर आने की बात कह दी इसी बात को लेकर दोनो मे झगड़ा भी हुआ योगेश उसे मारने को भी दौडा तो यह पवनेस को भी खराब लगा कि उसकी बेज्जती उसके जीजा के घर पर कर दी योगेश उस दिन वापस लौट आया पवनेश भी अगले दिन लौट आई दोनो मे दो दिन बातचीत नही हुई घटना वाली शाम को पवनेस फोन पर बात कर रही थी तो एकांत में बात करते देख योगेश को पक्का यकीन हो गया कि उसकी पत्नी की बात उसके जीजा से  होती है और दोनो मे प्रेम प्रसंग चल रहा है फिर दोनो मे खूब कहासुनी हुई तो योगेश ने कह दिया बच्चो को यही छोड़कर तू घर से निकल जा और जिससे बात होती है उसी के साथ जाकर शादी करले बच्चो को छोड दे गुस्से में तमतमा रही पवनेस ने भी उस समय कह दिया बच्चे तो उसके है ही नहीं इतना कहकर वह दोनो बच्चो को तालाब की ओर लेकर चली गई पीछे से योगेश भी तालाब पर पहुच गया वहा फिर दोनो मे झगडा होने लगा इसी बीच योगेश ने अपने पुत्र व पुत्री को उठाकर तालाब में यह कहते हुए फेंक दिया जब उसके बच्चे है ही नहीं तो वह उन्हे मार देंगा योगेश ने जैसे ही बच्चो को तालाब मे फेंका वैसे ही पवनेस योगेश से भिड गई तो योगेश ने वही पडी ईंट उठाकर उसके सर पर मार दी जिससे वह वेहोस होन लगी योगेश ने तुरंत ही पवनेस को तालाब मे फेंक दिया और घर वापस आ गया कहानी गढने के लिए रात मे ही ससुराल पहुच गया और पत्नी द्वारा जेवर व रूपए लेकर घर से गायब होने की सूचना दे दी रात में दो चार जगह खोजने की नौटंकी करता रहा सुबह खुद ही लोगो को लेकर तालाब की ओर पहुच गया

इटावा सुबह हुई बारिश में अंडर पास में दिखा अनोखा नजारा

इटावा सुबह हुई बारिश में अंडर पास में दिखा अनोखा नजारा
एक घण्टे की बारिश में अंडरपास तालाब बन गया और उसमें कई गाड़िया पानी मे फंसी दिखीं आन एक अलग ही नजारा देखने को मिला एक लग्जरी गाड़ी फंसने के बाद खद्दरधारी मालिक पानी मे नही उतरे और उन्होंने अपने ड्राइवर के कंधों पर बैठकर पानी से बाहर निकलना ज्यादा उचित समझा इस नजारे को देखने के लिये पुल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई

इटावा तेज गति से आ रही अजीमाबाद एक्स्प्रेस से टकराई मोटर साइकिल

। पटना से अहमदाबाद जा रही अजीमाबाद एक्सप्रेष से एक मोटर साइकिल उस वक्त टकरा गई जब मोटर साइकिल सवार मैंनपूरी फाटक के ऊपर से रेलवे लाइन क्रास कर रहा था टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साईकिल के परखच्चे उड़ गए लेकिन मोटर साइकिल सवार अपने आप को बचाते हुए गाड़ी छोड़कर फरार हो गया

स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुची और आधे घण्टे की मसक्कत के बाद मोटर साइकल कोटरें के नीचे से निकाल पाए तब तक अपट्रेक पर ट्रेनों का संचालन ठप्प रहा आज सुबह हुई तेज बारिश की बजह से अंडर पास में पानी भर जाने के कारण ज्यादातर लोग ऊपर से ट्रेक को पार कर रहे है और यही हादसे की बजह बना ये घटना इटावा रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर मैनपुरी क्रासिंग के अपट्रेक पर हुई

श्रेयस को बनाया गया भाजयुमो का जिला मंत्री

सुबोध पाठक संवाददाता जसवंत नगर इटाव

जसवंतनगर।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जसवन्तनगर मण्डल अध्यक्ष पद पर रहे श्रेयस मिश्रा को पार्टी ने उनकी संगठनात्मक श्रेष्ठता को देखते हुए भाजयुमो का अब जिला मंत्री नियुक्त किया गया है।
उनकी नियुक्ति पर युवा भाजपाइयों ने हर्ष व्यक्त करते पार्टी के निर्णय को 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभावी बताया है।श्रेयस मिश्रा ने संगठन के जिलाअध्यक्ष संजू चौधरीऔर प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।उनकी नियुक्ति पर मण्डल अध्यक्ष महेश गुप्ता,सुग्रीव धाकरे,नवीन मिश्रा,योगेंद्र चौधरी,सभासद कुशलपाल शर्मा,डॉ राज बहादुर सिंह यादव बटेश्वरी दयाल प्रजापति, लज्जाराम प्रजापति,नवीन मिश्रा आदि ने बधाई दी।
———-
फोटो –श्रेयस मिश्रा
—–

सुबोध पाठक  संवाददाता जसवंतनगर

जसवंतनगर: कस्वे से सटे केस्थ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हरा नीम का पेड़ फट गया। बड़ा हादसा टला।
नगर से सटा हुआ गांव कैस्त में आकाशीय बिजली गिरने के नीम के पेड़ फट गया। घटना के बाद आसपास के लोगो में खलबली मच गयी। शनिवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे। इसी बीच करीब 7 बजे कैस्त निवासी प्रकाश नारायण के खाली जगह में खड़ा हरा भरा नीम के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी। नीम की लकड़ियां पास ही घरों में जाकर गिरी गनीमत रही की उस समय बारिश होने से सभी घरों के अंदर थे। पेड़ के पास कोई नही था। नहीं तो बड़ा हादसा या जनहानि हो सकती थी।

बीमार चौकीदार के इलाज के लिए एस एस पी ने बढ़ाया हाथ

 

इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कर्वाखेड़ा निवासी गरीब चौकीदार वीरेंद्र बाबू अपने हार्निया की बीमारी का आपरेशन कराने के लिए बेबस लाचार होकर इधरउधर भटक रहा है । बीमारी से परेशान चौकीदार वीरेंद्र बाबू ने बताया कि उसके पास इतना पैसा नही है कि वह हार्निया का आपरेशन करा सके । ऐसा भी नही है कि मुफ्त इलाज कराने की चलाई जा रही गोल्डन कार्ड योजना मे नाम न हो नाम तो है मगर तकनीकी खामी से योजना की सूची मे उसका नाम वीरेंद्र बाबू के स्थान पर वीरेंद्र वव्वू के नाम से दर्ज हो गया है जिसके चलते इस लाचार को गोल्डेन कार्ड स्कीम का लाभ भी नही मिल पा रहा । लाचार चौकीदार ने दानवीरों से अपने इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। और उसकी आवाज़ मीडिया के माध्यम से एस एस पी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह तक पहुची आज उन्होंने चौकीदार को अपने आवास पर बुलाया है

इटावा केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा पहुंचे इटावा,

इटावा केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा पहुंचे इटावा
केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल पहुंचकर डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया भर्ती मरीजो का हाल चाल जाना,
वहीं ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए,,
इस मौके पर डीएम श्रुती सिंह सीएमओ डॉक्टर भगवानदास,सीएमएस एम. एम.आर्या बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीके गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे,

भाजपा सरकार की नीति व नियति में नही है कोई अंतर –  राकेश सिंह

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

किशनी/मैनपुरी- शुक्रवार शाम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किशनी मण्डल की एक बैठक ब्लॉक सभागार  पर आयोजित की गई। बैठक में पहुँचे किशनी विधानसभा के प्रभारी नियुक्त किये गए। राकेश सिंह  ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव से पूर्व दिशा निर्देश देते हुए कहा कि देश व प्रदेश में भयमुक्त वातावरण सभी समाज व वर्ग के लोगों को मिल रहा है। आम लोगों का विश्वास भाजपा सरकार पर बढ़ा है।  देश व प्रदेश में चारों तरफ भयमुक्त वातावरण सभी समाज के लोगों को भाजपा सरकार में मिल रहा है। आम जनता का विश्वास भाजपा पर बढ़ा है यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव है। कार्यकर्ता प्रतिदिन सिर्फ आधा दर्जन ग्रामो में जाने का लक्ष्य रखकर मोदी और योगी की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से चर्चा कर ले। मोदी ने गांव गांव लोंगो को मुफ्त आवास ब शौचालय दिए है। योगी के नेतृत्व में यूपी में दोबारा से भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर आशू दिवाकर, पूर्व जिला महामंत्री रमाशंकर तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर  जिला मंत्री सुरेंद्र शाक्य रामनरेश गुप्ता रामकांत मिश्रा ,अनिल गुप्ता, प्रशान्त चौहान, राजीव यादव, आदेश गुप्ता ,सुखदेव तोमर, शिवानु चौहान, बृजेश त्रिवेदी, बॉबी भदौरिया, अनुज तिवारी, पिंकू सिकरवार, पवन भदौरिया,  रवि गौर आदि मौजूद रहे।

आवारा गौवंश ने वृद्ध को पटक कर मार डाला, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

किशनी/मैनपुरी- क्षेत्र के गांव भाग्यनगर खिरिया में खेत की फसल देखने जा रहे किसान को आवारा गौवंश ने जमीन पर पटक दिया ।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य गजराज यादव के चाचा 65 वर्ष फूल सिंह पुत्र अनोखेलाल शाम 5 बजे खेत पर फसल देखने जा रहे थे। खेत के पास घूम रहे आवारा गौवंश ने उनको उठाकर पटक दिया जिससे वह जमीन पर गिर गए। गौवंश के पटकने से फूलसिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। वही मौत की खबर सुनकर घर मे कोहराम मच गया।

नही पांच लाख और ब्रेजा कर तो विवाहिता को घर से निकाला

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

किशनी/मैनपुरी- दहेज का लालच इंसान को हैवान बना देता है। एक पिता अपनी बेटी को पढा लिखा कर कलेजे पर पत्थर रख कर दूसरे के घर दान दहेज देकर इस आशा से विदा कर देता है कि उसकी लाडली को वहां हर सुख मिलेगा। पर हैवानों के दिल में दया और प्रेम होता ही नहीं है।
कम दहेज के कारण कस्बा निवासी एक बेटी ने भी लाखों प्रताडनायें सहीं है। अंत में परेशान होकर उसने पुलिस से शिकायत कर दी। कस्बे के कृष्णानगर निवासी शिखा गुप्ता पुत्री राजेन्द्र गुप्ता ने तहरीर दी कि उसकी शादी दिसम्बर 2019 को महाजन मुहल्ला, पुराना बाजार थाना बेबर जनपद मैनपुरी निवासी राहुल गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता के साथ हुई थी। शादी के समय उनके पिता ने अपना प्लॉट बेचकर तीस लाख रूपया खर्च किया था। परन्तु दहेज के लालची उसके ससुरालीजन ससुर सुशील गुप्ता, सास गीता देवी, ननद आकांक्षा, देवर अंकुर, पति राहुल, चचिया ससुर सुनील गुप्ता कम दहेज का ताना देते रहे। उनका कहना था कि पांच लाख रूपया तथा एक ब्रेजा कार और चाहिये। जब उनके पिता ने अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताई। तो सभी ने मिलकर उसे कई दिनों तक भूखा प्यासा रखा और तरह तरह की यातनायें दीं। उनके पिता ने कई बार संभ्रान्त लोगों के बीच पंचायतें कराईं पर उक्त लोग अपनी दहेज की जिद पर अडे रहे। इसी बीच उनके एक पुत्री पैदा हो गई। कम दहेज और पुत्री का पैदा होना दहेज के लालचियों को सहन न हुआ तथा यातनाओं का क्रम जारी रहा। उसने थाना बेबर में तहरीर भी दी पर पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज किये उसे घर बापस भेज दिया। 4 जून 2021 को ससुराल के उक्त लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। इसके बाद सभी ने उसका सारा जेबर छींन कर उसे कार में बिठाया और रात आठ बजे बस स्टैंड किशनी के पास कार से धक्का मार कर चले गये। उसके बाद भी रिश्तेदारों के माध्यम से कई बार पंचायतें कराई पर उक्त लोगों ने घर में रखने से साफ इनकार कर दिया। निराश व परेशान होकर उसने पुलिस को तहरीर दी। थाना पुलिस ने कई संगीन धाराओं में उक्त के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।