Thursday , October 24 2024

Editor

नगर पालिका परिषद  कार्यालय में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री गोविंदबल्लभ पंत की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया

अरुण दुबे भरथना

नगर पालिका परिषद  कार्यालय में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री गोविंदबल्लभ पंत की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गय। जिसमें पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह व अधिशासी अधिकारी  रामआसरे कमल एवं  सभासद गणों  द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।

अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल के द्वारा उनके जीवन के बारे में  बताया गया कि गोविंद बल्लभ पंत  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे एवं वह उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भी बने वह इस देश के चौथे गृह मंत्री भी बने उनको भारत रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया था l

इस दौरान वार्ड सभासद ब्रजेश यादव, राजीव तिवारी,रवि यादव, शशांक यादव सभासद प्रतिनिधि राजू यादव सुशील पोरवाल नानू  सहित प्रधान लिपिक अरविंद यादव,संतोष कुमार यादव, आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, अरविंद रावत, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य पालिका कर्मी उपस्थित रहे।

फ़ोटो

सुबोध पाठक जसवंत नगर इटाव

जसवंतनगर/इटावा। कुछ माह पहले अपहृत हुई युवती को पुलिस ने वरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी करना बताया है।
विवरण के अनुसार क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई युवती के पिता ने उसके अपरहण की एफआईआर फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगला हिंडैल निवासी पवन व बीटू पुत्रगण विनोद एवं संतोषी पत्नी विनोद कुल 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस को युवती की तलाश थी। यहां नगर क्षेत्र में उसके होने की सूचना पर उसे बरामद कर लिया तो उसने आरोपी युवक पवन के साथ एटा जिले के एक मंदिर में शादी करना बताया। उप निरीक्षक अतिवीर सिंह ने युवती का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है अब मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

जसवंतनगर/इटावा। हरियाणा नंबर के एक केंटर ट्रक से 40 गाय बरामद हुई हैं। पुलिस के पीछा करने पर ड्राइवर केंटर छोड़ फरार गया

सुबोध पाठक  जसवंत नगर इटाव

जसवंतनगर/इटावा। हरियाणा नंबर के एक केंटर ट्रक से 40 गाय बरामद हुई हैं। पुलिस के पीछा करने पर ड्राइवर केंटर छोड़ फरार गय।
पुलिस के मुताबिक एक केंटर ट्रक द्वारा दिल्ली की ओर से कुछ गाय काटने हेतु पश्चिम बंगाल की ओर ले जाने की सूचना मुखबिर से मिली तो पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा उस केंटर ट्रक को रोकने का इशारा करने के बावजूद चालक भगाने लगा तो पुलिस ने पीछा कर सराय भूपत के निकट घेराबंदी कर ली। इसके बावजूद चालक मौका पाकर फरार हो गया। केंटर में 40 गाय बुरी तरह भरी हुईं थीं। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए पशु चिकित्सक को बुलाया गया। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद सभी गायों को टकपुरा केवाला की गौशाला में छोड़ दिया गया है। उपनिरीक्षक सुदेश कुमार के मुताबिक वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई पाई गई है। पुलिस नियमानुसार कार्यवाही कर रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अभिषेक कुमार, छोटेलाल, विनय यादव, अंकित सिंह शामिल रहे।

पत्नी व दो मासूम बच्चो की हत्या कर शव तालाब में फेंकने के मामले में पुलिस ने महिला के पति को हिरासत लिया

अनिल  गुप्ता ऊसराहार

पत्नी व दो मासूम बच्चो की हत्या कर शव तालाब में फेंकने के मामले में पुलिस ने महिला के पति को हिरासत मे ले लिय है वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला के सर मे गंभीर चोटे आने से महिला की हत्या करने की कडी भी मजबूत हो गई है

ऊसराहार थाना क्षेत्र के सुजानपुरा गांव मे गुरूवार को योगेश यादव की पत्नी पवनेस कुमारी व उसके मासूम बच्चे खुशी व दीपांसु के शव तालाब में तैरते हुए मिले थे पवनेस के पति ने आत्महत्या तो पवनेस के भाई ने हत्या का आरोप लगाया था देर शाम पवनेस के पति योगेश व अज्ञात साथियो के विरूद्ध हत्या व साक्ष्य छुपाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया पुलिस ने पवनेस के पति योगेश को हिरासत में ले लिया है एसएसपी डाक्टर ब्रजेश सिंह ने मामले के खुलासे के लिए एसओजी  को भी लगाया है देर रात एसओजी प्रभारी जेपी सिंह ने गांव मे पहुचकर जानकारी जुटाई शुक्रवार को भी क्षेत्राधिकारी भरथना बिजय सिंह थानाध्यक्ष तेजसिंह व एसओजी प्रभारी जेपी सिंह ने योगेश से पूछताछ की थानाध्यक्ष तेजसिंह ने

शीघ्र ही घटना को खोलने का आश्वासन दिया है वही पुलिस भी अब कई बिंदुओं पर जांच मे जुटी हैं साथ ही हत्या या फिर आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने मे लगी है क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस  भी हत्या होने से इंकार नहीं कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पवनेस कुमारी के सर के पिछले हिस्से पर गंभीर चोटे आई है सर की एक हड्डी तक टूटी पाई गई है सर के पीछे हिस्से पर चोट आने के बाद आत्महत्या कम और हत्या ज्यादा नजर आ रही है क्योंकि आत्महत्या मे आगे हिस्से मे चोटे आती है लेकिन पिछले हिस्से मे चोट आने से पुलिस अब कई बिंदुओं पर जांच कर रही है साथ ही मोवायल फोन पर कंहा कंहा बात हुई है इसकी भी सीडीआर खंगाली जा रही है वही बच्चो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत पानी मे डूबने से हुई पाई गई है इस तरह मां और बच्चो की अलग अलग पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है

क्षेत्राधिकारी बिजय सिंह ने बताया योगेश से पूछताछ के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है शीघ्र ही खुलासा हो जाएगा

ऊसराहार

पवनेस को वहन के घर पर मारने के लिए दौडा था योगेश

पवनेस 3 सितंबर को अपने वहन के ससुर की तेहरवी मे गई थी अगले दिन उसकी तीसरी वहन उसे अपने साथ सौरिख क्षेत्र के ऊमरहार अपने घर ले गई तो योगेश उसे लेने ऊमरहार पहुच गया पवनेस के मायके बालो के अनुसार पवनेस ने एक दो दिन में आने की बात कह दी तो योगेश उसे लाठी लेकर मारने दौडा बाद मे योगेश घर वापस लौट आया अगले दिन पवनेस भी सुजानपुरा वापस आ गई लेकिन दोनो लोगो मे बोलचाल नही हुई सात सिंतवर को योगेश अपने दोनो बच्चो को लेकर अपने वहनोई के घर चौबिया क्षेत्र में गया तो पत्नी का मोवायल भी साथ ले गया शाम को बच्चो को लेकर वापस आ गया आठ सिंतवर की शाम को पवनेस के शौच जाने के दौरान गायब होने की बात योगेश कह रहा हैं जबकि पवनेस का भाई आठ सिंतबर की शाम को ही अपनी वहन की योगेश व अज्ञात साथियो के द्वारा हत्या कर शव को तालाब में फेकने की बात कह रहा हैं

ऊसराहार

शाम साढे सात बजे के बाद पवनेस का मोवायल ऐक्टिव नही हुआ है

घटना स्थल व योगेश के घर पर भी पवनेस का मोवायल वरामद नही हुआ है पुलिस ने जो पवनेस की सीडीआर निकाली है उसमे बुधवार की शाम साढे सात बजे के बाद मोवायल ऐक्टिव नही हुआ है उससे पहले मोवायल चालू रहा है हालांकि शाम चार बजे के बाद जो भी काल आई है उसमे किसी से भी बहुत ज्यादा बात नही हुई है लेकिन जिनसे बात हुई है पुलिस अब उनसे भी पूछताछ कर रही है एसओजी प्रभारी जेपी सिंह ने शुक्रवार को फिर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया योगेश के मकान को भी देखा और लोगो से पूछताछ की

परौली रमायन की गौशाला से ताखा मे भेजी गई चार गायो ने दम तोड दिया

अनिल  गुप्ता ऊसराहार

परौली रमायन की गौशाला से ताखा मे भेजी गई चार गायो ने दम तोड दिया हैजबकि इतनी ही गायो की हालत नाजुक बनी हुई है डाक्टरो की टीम सुबह शाम इनका इलाज कर रही है लेकिन चार गाय अभी भी खडी तक नही हो पा रही है

जनपद की सबसे बडी गौशाला परौली रमायन से भले ही गायो की संख्या को कम कर दूसरी गौसालाओ मे भेज दिया गया हो लेकिन इनमे तमाम गौवंशो की हालत अभी भी बहुत खराब है ताखा में बुधबार को परौली से 59 गौवंश भेजे गए थे बीडीओ ताखा आशुतोष कुमार ने ऊसराहार   व मुरचा की दो गौसालाओ को आनन फानन मे चालू कराया था ऊसराहार की गौशाला मे तीस व मुरचा की गौशाला मे 18 गायो को रखा है एक गौवंश ने बुधवार को ही परौली से ताखा आते समय दम तोड दिया था गुरूवार को ऊसराहार में एक एंव मुरचा मे तीन गायो ने दम तोड़ दिया डाक्टर एमपी सिंह ने बताया दोनो गौशाला मे चार गायो की मौत हुई है सभी को पोस्टमार्टम के बाद दफन किया गया है मुरचा मे चार गौवंश अभी भी काफी कमजोर है उन्हे सुबह शाम दबाई भी दी जा रही है लेकिन वह खडी नही हो पा रही है दोनो गौशाला मे डाक्टरो की टीम सुबह शाम लगातार निरीक्षण कर रही है

ऊसराहार

मुरचा मे गायो को दफन करने के लिए उनके मरने से पहले ही  खोद दिए गए हैं कई गढ्ढे एक ओर मुख्यमंत्री गौवंशो को गौशाला मे भेजकर उनका जीवन सुरक्षित करना चाह रहे हैं वही दूसरी ओर प्रशासन उनकी मौत की तैयारी में जुटा हुआ है

परौली रमायन से ताखा के मुरचा मे बनी गौशाला मे बुधवार को 18 गौवंस शिफ्ट किए गए हैं गुरूवार को तीन गौवंशो ने दम तोडा तो उन्हे दफन करने के लिए जेसीबी मशीन से गढ्ढे खोदकर म्रत गायो को दबा दिया गया लेकिन प्रशासन ने आगे भी गाए मरने बाली है इस तरह की सोच बनाकर कई गड्डो को गौशाला के समीप ही खुदवा दिया जिससे गौवंशो की मौत के बाद उन्हें दफन कर दिया जाए एक तरफ जंहा प्रदेश के मुख्यमंत्री गायो को लेकर इतने संवेदनशील हैं कि हर हाल मे गायो को गौशाला मे भेजने की कोशिश कर रहे हैं जिससे उन्हे भरपेट चारा मिल सके और सडको पर हो रही गौवंशो की अनावश्यक मौतो को टाला जा सके वही ताखा मे अधिकारी जो गौवंश गौशाला मे पहुच चुके हैं उनके भी मरने का इंतजार कर रहे हैं इस संबध मे खंड विकास अधिकारी ताखा आशुतोष कुमार को दो बार फोन कर जानकारी लेने की कोशिश की गई पंरतु उनका फोन नही उठा वही मुरचा की गौशाला पर गौवंशो की देखभल

करने वाले कर्मचारी उपेंद्र ने बताया गड्ढो को पहले से इसलिए खोदा गया जिनकी मौत हो उन्हे दफन किया जा सके

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की स्थानीय इकाई ने खंड शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा

सुबोध पाठक  जसवंत नगर इटाव

जसवंतनगर/इटावा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की स्थानीय इकाई ने खंड शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंप जिसमें अपनी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।
ब्लॉक अध्यक्ष उमेश कुमार यादव एवं ब्लॉक महामंत्री प्रेम किशोर पाठक की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि चयन वेतनमान एरियर बिल बनवाकर भुगतान कराये जाएं एवं 69000 लम्बित शिक्षकों की सेवा पंजिकाएं पूर्ण कराते हुये बकाया वेतन भुगतान कराया जाए। उन्होंने उच्च न्यायालय आदेश के बावजूद शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगाए जाने का विरोध करते हुए शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त कर उनसे शिक्षण कार्य ही लिए जाने की मांग की है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से क्षेत्र के सफाई कार्मियों को विद्यालय में भेजे जाने की मांग की जिससे विद्यालय प्रागंण की साफ सफाई हो सके। समस्त बच्चों की डीबीटी डाटा फीडिंग बीआरसी पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा करायी जाये जिससे शिक्षकों का शिक्षण कार्य में व्यवधान न हो।
इस दौरान शिक्षक जितेंद्र सिंह यादव, नरेंद्र सिंह यादव, तिलक सिंह कुशवाहा, मूलचंद राजपूत, कमलेश यादव, अंकित कुशवाहा इत्यादि शामिल रहे।

अंडर पास व सर्विसलेन रात भर अंधेरे में डूबे

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। फ्लाईओवर के अंडर पास व सर्विसलेन रात भर अंधेरे में डूब रहने से आए दिन लूट व हादसे हो रहे हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद हाईवे अथॉरिटी अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी है।
सिक्सलेन हाईवे आगरा की ओर जमुना बाग के निकट फ्लाई ओवर का अंडरपास बना हुआ है जिसमें हाईवे अथॉरिटी द्वारा रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सर्विसलेन पर लगाई गई घटिया क्वालिटी की स्ट्रीट लाइटें तो कुछ महीनों में ही खराब हो गईं थीं। रात भर अंधेरे में रहने वाला अंडरपास अराजक तत्वों की शरण स्थली बन जाता है। यही कारण है कि यहां आए दिन हादसे होते हैं। कई बार लूट की घटनाओं को भी अंजाम दिया जा चुका है। इस अंडरपास से करीब सैकड़ा भर गांव के लोगों का आना जाना रहता है। एक साइड की रोड धनुवां होकर करहल की ओर जाती है तो दूसरी साइड वाली रोड बलरई रेलवे स्टेशन होते हुए फिरोजाबाद व आगरा जिले के बॉर्डर से जुड़ती है यही कारण है कि रात भर अंडरपास से लोगों का आवागमन रहता है और अंधेरा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
हमारे संवाददाता ने बीती रात 8.30 बजे देखा तो फ्लाई ओवर पर लगी तमाम स्ट्रीट लाइटों में सिर्फ गिनती की लाइट जल रही थीं और चारों ओर अंधेरा छाया हुआ था। हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों की लाइट ही अचानक सर्विस लेन को गरजती बिजली के सामान कुछ पलों के लिए रोशन कर रही थी। स्थानीय लोगों ने कई बार हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन किसी भी अधिकारी के कानों पर जूं नहीं रेंगी है और आए दिन में बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

शहर के वरिष्ठ व्यापारियों ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की

 

इटावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ( बंसल गुठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री माननीय संदीप बंसल जी के निर्देशन पर व्यापारी जोड़ो अभियान के अंतर्गत जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल की संस्तुति पर जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला उपाध्यक्ष सतीक मंसूरी लल्लू वारसी जिला मंत्री इकरार अहमद युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह सराफा एसोसिएशन के नगर मंत्री श्याम जी के नेतृत्व में पचराहा कुंज छैराहा बाजारों के व्यापारियों ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
इस सदस्यता अभियान में शहर के एक सैकड़ा व्यापारियों ने सदस्यता ग्रहण की

भू माफियाओं पर मेहरबान हुई खाकी

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

बेवर/मैनपुरी-क्षेत्र के गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायती पत्र के माध्यम से शिकायत की है।
थाना क्षेत्र के गांव हजारा निवासी सुनीता देवी पत्नी प्रेमचंद ने पुलिस अधीक्षक के यहां दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पास प्लॉट का वैध बैनामा है। लेकिन गांव के ही प्रयागसिंह पुत्र मैंकुलाल, जयप्रकाश, मुनेश और अजीत पुत्रगण मैंकूलाल उसके प्लॉट पर अवैध कब्जा कर रहे है। जिसके विरुद्ध मा. न्यायालय सिविल जज मैनपुरी में मुकदमा संख्या 671/21 सुनीता देवी बनाम प्रयागसिंह विचाराधीन है। बाबजूद इसके बेवर पुलिस राजनैतिक दबाब में आकर प्रार्थिनी के विकलांग पति को पकड़कर थाना में बैठा लिया। थाना पुलिस विपक्षीगणों को मेरे प्लॉट पर जबरन कब्जा करा रही है। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जब इस संबंध में बेवर थाना प्रभारी विजय कुमार गौतम से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस संबंध में बात गई तो बताया कि आपने सुनाया मैने सुन लिया। मामला आपको बताने का कोई दायित्व नहीं है। झगड़ा हुआ है पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।

*क्या कहते है क्षेत्राधिकारी भोगांव*

जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह से एक अखबार के संवाददाता के द्वारा बात की गई। तो उनके द्वारा कहा गया कि वो आपके रिश्तेदार तो नहीं है। पति पत्नी के विवाद के मामले में मुझसे बात ना किया करो। जब संवाददाता द्वारा बताया गया कि मामला जमीन से जुड़ा हुआ है और मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायती पत्र देकर की गई है। जिस संबंध में आपका वर्जन लेना है। तो क्षेत्राधिकारी के द्वारा बताया गया कि उन्हें हमारे पास भेज दो, हम देख लेंगे। इतना कहने के बाद फोन काट

प्रसव के बाद नही मिली एंबुलेंस तो जच्चा और बच्चा को पैदल लेकर चल दिए परिजन

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

करहल/मैनपुरी-   जनपद मैनपुरी में एक बार फिर इंसानियत देखने को मिली। जहां प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को एंबुलेंस ना मिलने के कारण उन्हें पैदल ही घर ले जाने लगे। जब यह माजरा मैनपुरी में तैनात की नजर पड़ी। तो उन्होंने तत्काल एंबुलेंस मगवाकर जच्चा और बच्चा को सुरक्षित घर पहुंचाया।
जिला प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा व ईएमटी भगवान स्वरूप ने सीएचसी पर उपस्थित लोगों को जानकारी दी है कि प्रसव पीड़िता को सरकार द्वारा 108,102 एम्बुलेंस सेवा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। कॉल करें तत्काल सेवाएं उपलव्ध होंगी। करहल सीएचसी पर महिला चिकित्सक की टीम द्वारा नार्मल डिलेवरी सकुशल कराई गई। जहां बच्चे के जन्म के उपरांत ठेली से जच्चा खुशबू, बच्चे  को पति ब्रजेश, माँ के साथ मोहल्ला काजी घर ले जा रहे थे। यह देख कर जिले के (108/102) के प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा व हेल्प डेस्क भगवान स्वरूप ने उनको तत्काल रोका और सरकार द्वारा चलाई जा रहीं 102 एंबुलेंस की सेवा के बारे में बताया और जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस की सुविधा से  सुरक्षित घर पहुंचाया। महिला के परिवार वालों को अन्य लोगों को सरकारी 102 एंबुलेंस  निशुल्क सेवा  के बारे में  पूरी जानकारी प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा  ने दी है कि भविष्य में कभी भी गर्भवती को आवश्यकता पड़ने पर 102 नंबर पर कॉल करके सुविधा मिलेगी। जिसके साथ ये भी बताया है कि यह सुविधा 100% निशुल्क है। एंबुलेंस की सेवा पाकर जच्चा- बच्चा सुरक्षित अपने घर को पहुँचे। जिसमें लाभार्थी खुशबु पत्नी बृजेश कुमार  निवासी मोहल्ला काजी करहल को पायलट संजीव कुमार, ईएमटी दुर्वेश कुमार सेवा में मौजूद रहे।