Thursday , October 24 2024

Editor

स्वच्छ भारत मिशन अभियान को नगर पंचायत ने लगाया पूर्णतः विराम

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी

मैनपुरी-  देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान चलाकर जबरदस्त बढ़ रहा डेंगू जैसी बीमारी का कहर जानलेवा बीमारी को जड़ से समाप्त करने का भरकम प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आगरा रोड ज्योति तिराहे के पास टावर वाली गली में एक प्लाट खाली पड़ा हुआ है। जिसमें सफाई कर्मचारी रोजाना उसमें कूड़ा डाल जाते हैं। वहां पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है कूड़ा डाल कर डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारी को बढ़ावा दे रहे हैं। यहां नाली से निकला कूड़ा कई दिनों से पड़ा हुआ है और दुर्गंध फैला रहा है। लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों का इधर कोई ध्यान नहीं है। जबकि यहां पास में कई मकान भी हैं और कई दुकानें भी हैं। जिससे लोगों में बीमारी को लेकर काफी भयानक खतरा बना हुआ है। लोग बुरी तरह परेशान हैं कि कहीं डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारी मोहल्ले में न फैल जाए और फिर भी नगर पालिका के कर्मचारी कुंभ करण की नींद सो रहे है। इस बारिश के मौसम में नाले से कूड़ा निकाल कर खाली प्लाट में फेंक जाते हैं। जिससे कि बहुत बुरी दुर्गंध ब बदबू आती है। लोगों का गली से निकलना मुश्किल हो गया है। मोहल्ले वासियों को ऐसी ही गंदगी का सामना करना पड़ रहा है ज्योति तिराहे के पास। टावर वाली गली के रहने वाले स्थानीय लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन से कूड़ा हटवाने की मांग की है। जिससे कि भयानक डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

नकव लगाकर चोरों ने की हजारों रुपयों की चोरी, पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

बिछवां/मैनपुरी-  थाना क्षेत्र के एक गाँव में वीती रात एक मकान में पिछवाड़े नकव लगाकर सोने, चाँदी के जेवरात सहित हजारों की चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अग्यात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।
थाना क्षेत्र के गाँव सुल्तानगंज निवासी जगदीश पुत्र रामसनेही ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वीते बुधवार की रात को वह तथा उसकी पत्नी मछला मकान की छत पर सो रहे थे। जव हम लोग सुवह करीब छह बजे जागकर छत से नीचे आये। तो मकान के कमरे का दरवाजा देखा तो पता चला कि रात में कमरे की पीछे की दीवार तोड़कर अग्यात चोरों द्धारा मेरे कमरे में रखे वक्से का ताला तोड़कर नकदी , सोने , चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।

नगरपंचायत के सामान की चोरी के बाद ईओ ने दी पुलिस को तहरीर

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुर

किशनी/मैनपुरी-   नगरपंचायत के सामान की चोरी होने पर अधिशाषी अधिकारी ने पुलिस को तहरीर दी है। बतादें कि पूर्व में गौशाला में त्रिपाल इत्यादि की चोरी होने पर ईओ ने कार्यवाही कर कुछ संदिग्धों को काम से हटा दिया था। पर राजनीतिक दबाव के कारण मामले को दबा दिया गया।
नगरपंचायत के अधिशाषी अधिकारी अभयरंजन ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि गांव खडेपुर के पास स्थित कम्युनिटी सेंटर जहां पहले गौशाला थी। वहां से लोहे के पाइप, तथा गौवंशों की छाया व्यवस्था के लिये रखे टिन सैड को चुरा लिया गया है। इस प्रकार सरकारी सम्पत्ति की चोरी होना नगरपंचायत के लिये बुरी खबर है। पुलिस चोरों का पता लगा रही है।
आज की चोरी के बारे में कुछ पता नहीं है कि किसने की है। पर कुछ माह पूर्व गौशाला से जो चोरी हुई थी वह गौशाला कर्मियों की मिलीभगत से हुई थी। उक्त लोगों को 15 दिनों का अल्टीमेअम भी दिया गया था कि वह उक्त चोरी का सामान बापस करेंगे। पर अभी तक सारा सामान बापस नहीं हुआ है – अभयरंजन ईओ

परियोजना निदेशक ने टीम के साथ किशनी नगर में की प्रधानमंत्री आवासों की जांच

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी

किशनी/मैनपुरी-   नगर पंचायत में बनाये गए प्रधानमंत्री आवास की जांच गुरुवार को परियोजना निदेशक ने टीम के साथ पहुचकर की। इस दौरान पीओ डूडा ने दो दर्जन से अधिक आवासों का निरीक्षण किया। पात्र लोंगो ने आवास की मांग की जिस पर पीओ ने कहा कि जो पात्र हैं। वो आवेदन करें, पात्र को हर हाल में आवास मिलेगा, अपात्र चाहे जो करे किसी भी सूरत में अपात्र को आवास नही मिलेगा। पात्र किसी के वहकाबे में न आये, ये योजना बिल्कुल निशुल्क है। अगर कोई आवास के नाम पर रुपया मांगता है। तो उनको अवगत करा दे उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
गुरुवार दोपहर 2 बजे परियोजना निदेशक आरपी सिंह, लिपिक अम्बरीष कुमार, जेई शेलेन्द्र यादव सर्वेयर अविनाश यादव के साथ नगर पंचायत के मोहल्ला हवेली गड़ी,सदर बाजार ब बाईपास पर बने प्रधानमंत्री आवासों की जांच करने पहुँचे।  परियोजना निदेशक ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जांच हो रही है। किशनी में गडवड़ी की शिकायत हुई है, उसी की जांच की जा रही है। किसी भी सूरत में अपात्र योजना का लाभ नही ले पायेगा और पात्र को आवास मिले, इसी के तहत जांच की जा रही है। जो लोग योजना का लाभ लेने से बंचित है, ऐसे लोग फार्म भरकर जमा कर दे।प्रधानमंत्री आवास योजना बिल्कुल निशुल्क है। अगर कोई व्यक्ति आवास दिलाने के नाम पर रुपया मांगता है। तो ऐसे व्यतक्ति की सूचना उनके आफिस में आकर दे सकता, शिकायत कर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जिन पात्रों की पहली या दूसरी क़िस्त आ गयी है। बो परेशान न हो जल्द ही बाकी रुपया भी भेज दिया जाएगा। परियोजना निदेशक के आने की सूचना पर नगर के दर्जनों पात्रों ने पहुचकर आवास की मांग की। परियोजना निदर्शक ने सभी को अस्वाशन दिया कि जांच में अगर बो पात्र होंगे तो शत प्रतिशत आवास दिया जाएगा

गेहूं खरीद केन्द्रों पर हुई धांधली में किसान नेताओं और एसडीएम के बीच वार्ता रही बेनतीजा

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी

किशनी/मैनपुरी- भारतीय किसान यूनियन(किसान) की एसडीएम से हुई वार्ता बेनतीजा रही। करीब पौन घंटा चली वार्ता के दौरान किसान नेताओं ने जनपद के समस्त खरीद केन्द्रों पर की गई गेहूं की खरीद में भारी धांधली के आरोप लगाये। आरोप है कि केन्द्रों पर किसानों के गेहूं कम तथा बिचौलियों के गेहूं ज्यादा खरीदे गये तथा किसानों के साथ बदसलूकी भी की गई।
26 अगस्त को भा0कि0यू0 (किसान) द्वारा ज्ञापन देने के बाद एसडीएम अनूप कुमार ने संगठन के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे को बातचीत करने के लिये गुरूवार का समय दिया था। संगठन के करीब एक दर्जन पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय गये और एसडीएम से कई मुद्दों पर बात की। गेहूं खरीद केन्द्रों पर हुई धांधली की जांच के बारे में एसडीमए ने किसान नेताओं से कहा कि आप येसे लोगों का नाम प्रमाण सहित बतायें जिन्होंने धांधली की है। इस पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन के पास इसके लिये समुचित व्यवस्था है। प्रशासन जांच करने से मुकर क्यों रहा है। यदि प्रमाण ही मांगने थे तो एडीएम ने दो माह का समय क्यों दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रशासन को पता था कि एडीएम बी राम 31 अगस्त को रिटायर होंगे। इसीलिये पांच सितम्बर तक दो माह का समय देकर जांच का भरोसा किसानों को दिया था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्हैं लगने लगा है कि इस धांधली में बडे लोग तथा जिले के उच्चाधिकारी भी शामिल हैं। इसीलिये जांच के नाम से ही प्रशासन बिदक जाता है और किसानों से ही प्रमाण मांगने लगता है। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि संगठन ने जितनी मांगे प्रशासन के सामने रखीं थी। उनमें से एक भी मांग पूरी तरह से नहीं मानी गई। हालांकि एसडीएम को किसी मींटग में जाना था। फिर भी उन्होंने कह दिया कि बाकी बातें अगली मींटग में कर लेंगे। एसडीएम ने किसान नेताओं को यह भरोसा दिलाया कि धान की खरीद के समय यदि कोई अनियमितता मिले तो तुरन्त उनको सूचित किया जाय। वह बिना किसी दबाव के सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे। इसके अलाबा एसडीएम ने प्रधानमंत्री आवासों में हुये भृष्टाचार की जांच के लिये टीम का गठन करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे, महिला मोर्चा की जिला प्रभारी ममता यादव, महिला जिला उपाध्यक्ष रेनू यादव, जिला उपाध्यक्ष रनवीर यादव, जिला सचिव उमेश पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष उमेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रमन यादव, बिधिक सलाहकार प्रदीप सक्सेना एडवो0 तथा रामयज्ञ गुप्ता आदि थे।

नाबालिग किशोरी को युवक ने बनाया हवा का शिकार

पंकज शास्त्री मैनपुरी संवाददाता

एलाऊ/मैनपुरी-   मैनपुरी में नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को गांव के युवक ने ही दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज।
एलाऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना।
आपको बताते चलें क्षेत्र की निवासी किशोरी गांव में ही पड़ोसी के घर पौधा लेने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में झाड़ियों में छुपे गांव का ही एक युवक अंशुल किशोरी को झाड़ियों में खींच ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। किशोरी के घर पहुंचने पर परिजनों ने उसकी हालत देखकर पूरे घटना के बारे में पूछा तो किशोरी द्वारा युवक द्वारा किए गए दुष्कर्म के बारे में घर वालों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजनों की ओर से युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस की ओर से युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया।

एटा स्कूल के सामने छात्र को हमलावरों ने गोली मारी, आगरा रेफर

सुनील यादव संवाददाता एटा

एटा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सामने यही के पढ़ने वाले 1 छात्र पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को उपचार के लिए आगरा भेजा गया है। हमलावर कौन थे और गोली क्यों मारी गई है अभी खुलासा नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय छात्र अमन पुत्र प्रमोद कुमार निवासी पैंदापुर थाना बागवाला सरस्वती विद्या मंदिर में 12वीं कक्षा का छात्र है। जब पढ़ने के लिए स्कूल आया हुआ था। तभी दोपहर को छुट्टी के समय स्कूल के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार हमलावर आए और अमन पर गोलियां चला कर फरार हो गए। अमन के कमर में गोली लगी है और वह बुरी तरह से घायल हुआ। तुरंत घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे आगरा भेज दिया गया है। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर हालात का जायजा भी लिया। हमलावर कौन थे और उन्होंने छात्र को गोली क्यों मारी इसका पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है फिलहाल सभी हमलावर फरार हैं।

पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने श्रीबांके बिहारी मन्दिर सेवा समिति पदाधिकारियो को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  के भव्य आयोजन के लिए सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया

अरुण दुबे संवाददाता भरथना इटाव

बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिसर में आहूत बैठक में बतौर समिति संरक्षक/पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी व उसके बाद छठी उत्सव बेहतर व सफलतापूर्वक संपन्न कराने में

पदाधिकारियो के कार्यो की सराहना करते हुए समिति अध्यक्ष सुशील पोरवाल नानू,मंत्री अनिल यादव व कोषाध्यक्ष अभिषेक यादव को प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।वही समिति द्वारा महोत्सव के दौरान बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए पालिका कर्मचारी सागर को सम्मानित किया गया। इससे पहले बैठक के दौरान आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे आपसी सहमति जताई गई। बैठक के दौरान सभासद ब्रजेश यादव मुनुआ, रोहित यादव,शशांक यादव,रवि यादव आदि पालिका कॉम्प्लेक्स के कई दुकानदारों की मौजूदगी रही।

 

फिरोजाबाद वाहनों से अवैध बसूली करते युवक को पकड़ा, दो भागे

नरेन्द्र वर्मा
शिकोहाबाद। नगर पालिका सीमा में ऑटो रिक्शा से अवैध वसूली की जा रही है। कई लोग ठेकेदार बन कर ऑटो चालकों से प्रतिदिन 20 रुपये के हिसाब से बसूली कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को पालिका के टैक्स कलक्टर ने सुभाष तिराहे से एक युवक को अवैध वसूली करते हुए पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल हो गये। पालिका ने थाने में तहरीर दी है।

जलकर और गृह कर वसूली बंद होने से नगर पालिका की आमदनी में भारी कमी आई है। इसके साथ ही विगत वर्षों से पालिका नगर सीमा में चलने वाले वाहनों से भी शुल्क नहीं बसूल पा रही थी। इस माह से पालिका ने नगर पालिका सीमा में चलने वाले वाहनों, ऑटो, लोडर वाहन आदि से पंजीकरण शुल्क वसूलना प्रारंभ किया है। पालिका के जो कर्मचारी इस कार्य में लगाये गये हैं, उन्हें भारी परेशानी हो रही थी। बृहस्पतिवार को टैक्स कलेक्टर दयाशंकर, शमीम अख्तर,मनीष कुमार और अवनीश कुमार सुभाष तिराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से ही तीन लोग मौजूद थे, और वह वाहनों से वसूली कर रहे थे। पालिका की टीम को देख वसूली कर रहे लोग भागने लगे। जिसमें से एक को पालिका के कर्मचारियों ने पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गये युवक के पास से 260 रुपये बरामद हुए।

इस सम्बंध में ईओ ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने तीन लोगों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में ईओ अवधेश कुमार ने बताया कि तीन युवक पालिका कर्मी बनकर नगर क्षेत्र में चलने वाले ऑटो से अवैध बसूली कर पालिका के राजस्व को नुकसान पहुँचा रहे थे। उनमें से एक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष छत्रपाल सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेंटर मैं चलाया गया सफाई अभियान

नरेन्द्र वर्म
फिरोजाबाद जनपद में डेंगू बुखार से पीड़ित रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर और गंदगी के होने से मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए गुरुवार को सरकारी ट्रामा सेंटर में सफाई अभियान चलाया गया
डेंगू बुखार का प्रकोप जनपद में बढ़ता जा रहा है बड़ी संख्या में रोगी सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में आ रहे हैं रात्रि में मेले जैसा दृश्य उत्पन्न हो जाता है सरकारी ट्रामा सेंटर में बेड कम होने के कारण अनेकों रोगियों को बनी सिंलिप पर लिटा कर उपचार किया जा रहा है वही गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है मच्छर रोगी और उनके तीमारदारों पर हर समय गंदगी के कारण भिन्न-भिनाते रहते हैं मच्छरों का प्रकोप कम करने के उद्देश्य से और सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी मैं आने वाले रोगियों और उनके तीमारदारों मच्छरों के प्रकोप से बचाने और स्वच्छ वातावरण उन्हें मिले जिसको लेकर गुरुवार को इमरजेंसी प्रभारी डॉ राहुल जैन के निर्देश पर सफाई अभियान चलाया गया इस सफाई अभियान के दौरान सरकारी ट्रामा सेंटर के वार्ड के अलावा अन्य कमरो की सफाई कराई गई इसके साथ ही फिनायल के पानी से सभी को धूल वाया गया इसके साथ ही सरकारी ट्रामा सेंटर परिसर मे व्याप्त गंदगी और कूड़े कचरे के लगे ढेरों को भी हटवाया गया इस सफाई कार्य में कर्मचारी दिन भर लगे रहे रोगियों के साथ आने वाले तीमारदारों का कहना है कि यदि इसी प्रकार की सफाई व्यवस्था रोज की जाए तो मच्छरों का प्रकोप स्वता ही समाप्त होने लगेगा