Thursday , October 24 2024

Editor

फिरोजाबाद अधेड़ ने लगाया भाई एवं भतीजों पर मारपीट करने का आरोप, थाना जसराना में दी तहरीर

नरेन्द्र वर्म
जसराना।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव मकरओ निवासी अधेड़ ने अपने ही भाई एवं भतीजों पर मारपीट करने एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए रायफल छीनने की बात कहते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण कराया गया।
थाना जसराना के गांव मकरओ निवासी संतोष बघेल का पुत्र युवराज गांव का प्रधान है। संतोष का उसके भाईयों के साथ पुराना विवाद चल रहा है। विवाद के कारण ही संतोष परिवार सहित गांव में न रहकर शिकोहाबाद रहते हैं। मंगलवार की देर रात्रि में गांव पहुंचे संतोष का भाईयों के साथ विवाद हो गया। विवाद के दौरान संतोष के साथ उसके भाईयों एवं भतीजों ने बुधवार की सुबह मारपीट कर दी। मारपीट करने के कारण उसके सिर में चोट लग गई। आरोप है कि भाईयों एवं भतीजों ने रायफल छीन ली है। वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर घायल का डाक्टरी परीक्षण कराया है।

डेंगू,मलेरिया की रोकथाम हेतु शहर में लगातार चल रहा अभियान

दानिश अली संवाददाता इटाव

इटावा, डेंगू, मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसकी रोकथाम हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने पुराना शहर के विभिन्न मुहल्लों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर ऐंटी लार्वा दवा का छिडकाव कराया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि इस समय कोरोना से बचाव के साथ साथ डेंगू, मलेरिया से भी बचाव करना है इसका प्रकोप अधिक न बढ़े इसलिए लगातार विशेष व सघन स्वच्छता अभियान चलाकर ऐंटी लार्वा दवा का छिडकाव करा रहा हूँ, शरद बाजपेयी ने कहा कि डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए स्वच्छता रखना बहुत ही आवश्यक है इसीलिए मेरा जनता से हाथ जोड़कर निवेदन है कि कूडा कूडेगाडी में ही डालें, सड़क पर कूडा न फेंके, कूलर में पानी बदलते रहें, साफ पानी को भी ढँककर रखें, यही सावधानियाँ हमें बीमारियों से बचायेंगी। आज पुराना शहर के विभिन्न वार्डों के कई मुहल्लों में यह विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर ऐंटी लार्वा दवा का छिडकाव कराया है।
इस अभियान में सफाई नायक चंद्रशेखर, अशोक, दीपू, गोलू, अमित, जितेन्द्र, शशि, किशन, अशोक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

,के. एन. गोबिंदाचार्य जी पहुँचे औरैया

 

ए, के, सिंह संवादददाता जनपद औरैय

औरैया, में सुप्रशिद्ध के. एन. गोबिंदाचार्य जी के प्रथम आगमन पर औरैया रत्न से सम्मानितगणों ने भव्य स्वागत किया, कार्यक्रम संयोजक सुरेशचंद अग्निहोत्री वहीं कार्यक्रम की व्यवस्था औरैया रत्न से सम्मानित श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया एवं हरी तिवारी ने सम्भाली
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये के एन गोबिंदाचार्य जी कहा हैकि लोगों को एवं यह प्रयास करना चाहिये कि हमारे आसपास कोई ऐसा अपराध न हो जिससे मानव जीवन प्रभावित हो वहीं पर उन्हें कहा जल एवं बिजली को ज्यादा से बचत करना चाहिये जिससे जरूरत मंद व्यक्ति के कार्य आ सके इतना ही नहीं उन्होंने पर्यावरण के लिये कहा है कि एक व्यक्ति कम से कम पांच बृक्ष लगाये एवं उनकी देख रख करे, के एन गोबिंदाचार्य ने कहा प्रत्येक ब्यवस्था शासन या सरकार के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिये स्वयं भी अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिये जिससे सम्पूर्ण भारत बिकसित देश बन सके कार्यक्रम में आँगनतुक अतिथियों का फूलमाला सॉल एवं पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया इसी के साथ मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर की ओर से सभी आँगनतुक अतिथियों सहित औरैया रत्न से सम्मानित श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया को सीनरी भेंट की गई
कार्यक्रम के दौरान आदर्श पाण्डेय, अनूप गुप्ता जी, गोबिंद दुवेदी, प्यूष तिवारी, अजय अंजाम, आदि कई लोग उपस्थित रहे

महेवा की ब्लॉक प्रमुख पवित्रा देवी के प्रतिनिधि व सपा नेता ने ब्लॉक के ग्रामों का दौरा कर जनसमस्याओं को सुना

तरुण तिवारी बकेवर इटावा
इटावा का सबसे बड़ा ब्लॉक क्षेत्र महेवा की ब्लॉक प्रमुख पवित्रा देवी के प्रतिनिधि व सपा नेता ने ब्लॉक के कई ग्रामों का दौरा कर जनसमस्याओं को सुनावहीँ क्षेत्र पंचायत द्वारा चल रहे विकास कार्यों को भी देखा ।
सपा नेता जितेंद्र दोहरे ने प्रमुख प्रतिनिधि अनुराग दोहरे के साथ ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पँचायत सराय -इलाही ,कुनैठा व पिलखना गाँवो का दौरा करके सपा मुखिया अखिलेश यादव की नीतियों का प्रचार -प्रसार किया व लोगों की जनसमस्याओं को भी सुना ।वहीँ इन गाँवो में चल रहे विकास कार्यो को भी देखा तथा गुणवत्ता पूर्ण कराने का निर्देश दिया ।
इस अवसर पर सपा नेता श्री दोहरे ने कहा कि भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है व 2022 में सपा की सरकार बनना सुनिश्चित है ।
वहीँ सरायईलाही में प्रधान सहदेव सिंह ,कुनैठा में सतेंद्र सिंह व पिलखना में राजेश कुमार द्वारा सपा नेता व प्रमुख प्रतिनिधि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्रपंचायत सदस्य मिथुन पांडेय ,यतेन्द्र दोहरे ,पूर्व प्रधान मनोज दोहरे , ,रोहित गौतम आदि मौजूद रहै ।फोटो सहित

पा का विकास खंड किशनी मे बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

नवीन पांडेय कुसमरा मैनपुर
कुसमरा- समाजवादी पार्टी द्वारा विकास खंड किशनी का बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जेएस उत्सव मैरिज होम में आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा किशनी के सेक्टर प्रभारियों, बूथ अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अनेको संभावित प्रत्याशियों का जमावड़ा रहा और उनके साथ आए उनके समर्थकों से हाल खचाखच भरा रहा।
सम्मेलन में पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा कि बूथ का नेता ही सबसे बड़ा नेता होता है। उन्होंने कहा कि सपा बूथ जीता तो चुनाव जीता की थीम पर ही काम कर रही है। कहा कि हमें बूथस्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। समाजवादी सरकार बनने पर बूथ प्रभारी के प्रस्ताव से ही विकाय कार्य कराए जाएंगे।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि का चेयरमैन संजय गुप्ता ने चांदी का मुकुट व माला पहनाकर स्वागत किया। सम्मेलन में आये सभी सेक्टर प्रभारियों, बूथ अध्यक्षो को क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश कठेरिया द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष जगराम सिंह यादव एवं संचालन नरेंद्र संगम ने किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, नरेंद्र सिंह मेंबर साहब,जिप सदस्य शुभम सिंह जाटव, हरेंद्र यादव, गोपी यादव, मिलाप सिंह, उपदेश यादव नगर अध्यक्ष, कमलेश ठेकेदार,कमलेश रम्पुरा, किशनपाल यादव, इं० रामपाल यादव, सुमन दिवाकर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा यादव, अभिषेक यादव, सुधीर दीक्षित, सिंटू शाक्य,विकाश गुप्ता,मोनू यादव, प्रदीप वर्मा, बउआ गुप्ता,कैलाश चंद्र गुप्ता, अशरफ अंसारी, आदि मौजूद रहे।

उन्नाव बाइक खड़ी करने को लेकर सैनिक परिवार और वकील में हुआ झगड़ा, 307 का हुआ मुकदमा

अर्जून तिवारी उन्नाव
कचहरी परिसर में बाइक खड़ी करने को लेकर सैनिक परिवार और वकीलों के बीच झगड़ा हो गया जिसमें वकीलों ने फौजी परिवार को उनकी पत्नी के सामने बहुत मारा पीटा और पुलिस को बुलाकर कोतवाली में बंद करा दिया रात में 20 से 25 वकील वहां पहुंचकर 307 का मुकदमा भी दर्ज करा देते। आपको बताते चलें मामला उन्नाव कचहरी का है जहां पर फौजी विजय सिंह और उनके पिताजी और पत्नी के सामने वकीलों ने मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर झगड़ा हो गया इस पर वकीलों द्वारा पूर्व फौजी से मारपीट भी की गई । पुलिस की सूचना होने पर उन्हें थाने ले जाकर बंद कर दिया गया रात में वकीलों के समूह नंबर 20 से 25 वकील पहुंचकर 307 का मुकदमा भी दर्ज करा देते हैं। जिसकी सूचना पूर्व फौजी संजय सिंह को उनके परिवार द्वारा दी जाती है तो वह कोतवाली प्रभारी और पी आर ओ एसपी साहब से बात करके इस मामले का संज्ञान लेने की बात कहते हैं । पूर्व सैनिक संजय सिंह के साथ पीड़ित फौजी का परिवार और बच्चों सहित पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे से मुलाकात करके स्पष्ट रूप से सारी जानकारी दी कि किस तरह पूर्व सैनिकों को फर्जी 307 के मुकदमे फ्री में दर्ज किए जा रहे है। एसपी उन्नाव द्वारा तुरंत विजय सिंह को थाने से छुड़वाया जाता है और 307 के फर्जी मुकदमे को भी समाप्त करने के लिए कहा है और पूर्व सैनिक के तरफ से वकीलों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने को कहा जाता है। पूर्व फौजी संजय सिंह द्वारा बताया गया कि इस तरह से पूर्व सैनिकों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा , इस तरह से मारपीट करके फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर उनकी छवि खराब की जा रही है जो सही नही है

उन्नाव सोहरामऊ थाना क्षेत्र मे हुए सडक हादसे मे घायल युवक व बच्ची की हुई मौत परिजनो मे मचा कोहराम बीती रात हुई मौत

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददात

उन्नाव सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आशा खेड़ा चौराहे पर कानपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी।जिससे मोटरसाइकिल में बैठे नवदंपति सहित एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा गया।

जानकारी के अनुसार माखी थाना क्षेत्र के ग्राम रूपऊ गांव निवासी उमर(25) पुत्र सतार अपनी ससुराल आशाखेड़ा आया था। बुधवार शाम को वह पत्नी साजिया व साजिया के भाई की बेटी महक (9) के साथ किसी काम से भल्लाफार्म के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे।

आशाखेड़ा चौराहे पर हाइवे क्रॉस कर रहे थे इसी बीच कानपुर से लखनऊ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनों हाइवे पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी नवाबगंज भेजा जहां डॉक्टरों ने तीनों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विचारक के एन गोविंदाचार्य पहुचे इटावा

दानिश अली इटावा

इटावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विचारक के एन गोविंदाचार्य पहुचे इटाव। गोविंदाचार्य अपनी यमुना दर्शन यात्रा एवं प्रकृति केंद्रित विकास संवाद के तहत यमुना नदी के किनारे बसे नगरों के भृमण परहै। सुमेर सिंह किला गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में गोविंदाचार्य ने कहा कि भारत की असली ताकत प्रकृति है और प्रकृति की अनदेखी कर देश का विकास संभव नही है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को ध्यान में रख कर देश का विकास करना होगा अन्यथा प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि गौवंश हमारे अध्यात्म का आधार है इनकी अनदेखी नही की जा सकती। सिर्फ गौवंश की रक्षा की घोषणा से कुछ नही होगा इनके संरक्षण के लिये ठोस कदम उठाने होंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, महामंत्री अन्नू गुप्ता, बीजेपी मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य मौजूद रहे।

सुनसान मकानों से चोरी करने वाले 02 चोरो को चोरी किये हुए आभूषण, 5200 नकद, चोरी करने में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व 02 अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार

दानिश अली संवाददाता इटावा

थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सुनसान मकानों से चोरी करने वाले 02 चोरों को चोरी किये हुए आभूषण, नकदी, चोरी करने में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार

फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस को पचावली की ओर से एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी जिसके चालक को पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर कार रोकने का इशारा किया गया । कार चालक द्वारा पुलिस को चैकिंग करता हुआ देख कार को पीछे की तरफ मोडने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम को उक्त कार चालक पर संदेह होने पर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर कार को रोक लिया गया तथा उसमें बैठे चालक व एक अन्य व्यक्ति को पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा कार सवारों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सफेद व पीली धातु के आभूषण, नकदी व असलहा बरामद किये गये ।
पुलिस पूछताछ- मैं पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से आभूषण, असलहा व स्विफ्ट कार के संबंध में प्रपत्र तलब करने पर वह व्यक्ति प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे तथा पुलिस टीम द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से कार की नम्बर प्लेट पर लिखे नम्बरो से कार के बारे में जानकारी की गई तो कार पर लगी हुई नम्बर प्लेट फर्जी पायी गई । पुलिस द्वारा उक्त बरामदगी के संबंध में पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हम लोग थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र में सुनसान पडे मकानों से आभूषण, नकदी व अन्य सामान चोरी करने का काम कर रहे हैं तथा चोरी किये गये आभूषणों को किसी दुकान पर न बेचकर राह चलते लोगों को बीमारी आदि का कोई न कोई बहाना बनाकर उचित दाम मिलने पर बेच देते हैं तथा आभूषण बिक्री एवं चोरी से मिले रूपयों को आपस में बांट लेते हैं । हमारे पास से जो आभूषण बरामद हुए हैं उन्हे भी हम लोग बेचने के लिए लेकर जा रहे हैं ।
*पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना क्षेत्र में निम्म घटनाएं कारित करना स्वीकार किया गया-*
1. दिनांक 28.07.2021 को नगला मुकंदी में एक मकान से रूपये व आभूषणों की चोरी की गई थी जिसके संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 288/21 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

2. दिनांक 03.08.2021 को आईटीआई के पास वैभव नगर में एक सुनसान मकान से आभूषणों की चोरी की थी जिसके संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 299/21 धारा 457,380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
3. दिनांक 05.09.2021 को आईटीआई के पास एक मकान से रूपये व आभूषणों की चोरी की गई थी जिसके संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 340/21 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 346/21 धारा 420,482 भादवि व मु0अ0सं0 347/21 व मु0अ0सं0 348/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किये गये हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त जनपद इटावा के सक्रिय अपराधी एवं अभियुक्त शैलेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र थाना फ्रेंड्स कालोनी से हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त भी है तथा अभियुक्त शैलेन्द्र पर पूर्व में जनपद इटावा में 06 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त नितिन कुमार पुत्र प्रवेन्द्र पर चोरी व लूट सहित कुल 04 अभियोग पंजीकृत हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शैलेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी कुनैरा थाना फ्रेंड्स कालोनी जनपद इटावा ।
2. नितिन कुमार पुत्र प्रवेन्द्र सिंह निवासी कुनैरा थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा ।
बरामदगी-
1. 02 चैन पीली धातु, 01 अंगूठी पीली धातु, 01 जोडी टॉप्स पीली धातु, 06 जोडी पायल सफेद धातु, 06 अंगूठी नग जडित सफेद धातु, 06 नग बीछिया सफेद धातु।
2. 5200 रूपये नकद ।
3. 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिंदा कारतूस ।
4. 01 कार स्विफ्ट VDI (फर्जी नम्बर लगी हुई)
पुलिस टीम- थानाध्यक्ष श्री गगन कुमार गौड, व0उ0नि0 रमाशंकर उपाध्याय, उ0नि0 समित चौधरी, उ0नि0 इमरान फरीद, उ0नि0 सत्यपाल, उ0नि0 लक्ष्मण सिंह का0 प्रेमवीर, का0 गोपेश अत्री ।

 

ऊसराहार क्षेत्र में महिला और उसके दो बच्चों के तालाब में शव मिलने से सनसनी फैली ,

अनिल गुप्ता ऊसराहार

ऊसराहार क्षेत्र में महिला और उसके दो बच्चों के तालाब में शव मिलने से सनसनी फैल गयी  घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं होने से हत्या और आत्म हत्या और दुर्घटना के बीच पुलिस जांच में जुटी हुईं है महिला बुधवार की शाम अपने घर से दो बच्चों के साथ गायब हो गयी थी, रातभर खोजबीन‌ के बाद गुरुवार की सुबह तीनों के शवों को ग्रामीणों ने तालाब में तैरते देखा तो आसपास के दर्जनों ‌गांवों‌ के लोग एकत्रित हो गये

घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने आत्महत्या से इंकार करते हुए जांच की मांग की है ।


थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम सुजानपुर में योगेश यादव का मकान गांव के एक किनारे पर है बुधवार की शाम से उसकी पत्नी पवनेश कुमारी उर्फ रामदेवी उम्र 30 वर्ष और उसके दो बच्चे खुशी उम्र 7 वर्ष दीपांशु उम्र 4 वर्ष को लेकर गायब थी पत्नी और बच्चे के गायब होने को लेकर पति योगेश कुमार एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनकी खोजबीन में जुटे रहे लेकिन कहीं भी पता नहीं चला गुरुवार की सुबह 6:00 बजे के करीब ग्रामीणों ने गांव के एक छोर पर स्थित एक तालाब में महिला और दो बच्चों के शवों को तैरते हुए देखा तो घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों भी पहुंच गये

घटना की सूचना थाना ऊसराहार पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से तीनों शवों को तालाब से बाहर निकाला घटना की सूचना महिला के मायके पक्ष को भी दी गयी जिस पर मौके पर पहुंचे मृतक महिला के पिता ने आत्महत्या से इंकार करते हुए घटना‌ की जांच की मांग की वहीं महिला के पति योगेश यादव का कहना है कि उसकी पत्नी शाम 7 बजे से गायब थी वह और परिजन रात भर ढूंढते रहे थे घटना स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा बृजेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह क्षेत्राधिकारी भरथना विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों एवं मायके पक्ष के लोगों से बातचीत की वहीं इस संम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि महिला और उसके पति का कुछ दिन पहले ससुराल पक्ष के कार्यक्रम में झगडा हुआ था प्रथम दृष्टया घटना‌आत्महत्या की लग रही है पुलिस हत्या आत्महत्या और दुर्घटना‌ तीनों पहुलुओं‌ पर जांच कर रही है ।