Thursday , October 24 2024

Editor

औरैया,स.पा. प्रबुद्ध सभा के जिला अध्यक्ष ने आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

औरैया उ.प्र. समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध जन सभा के जिला अध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने साईं मन्दिर मीटिंग हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये बताया हैकि 12 सितम्बर समय 12:00 बजे साईं मीटिंग हॉल आनेपुर मोड़ NH-19 इटावा रोड औरैया में समाज वादी पार्टी के प्रबुद्ध जन सभा का बिशाल सम्मेलन है
आलोक पाण्डेय जी कहा जनपद वासियों से अपील करते हुये समाजवादी प्रबुद्ध जनसभा सम्मेलन में अधिक से अधिक लोग पधार कर कार्यक्रम को सुशोभित करें

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित पत्रकारों को डायरी कलम और सॉल भेंट कर सम्मानित किया

 

मदर टेरेसा फाउंडेशन सामाजिक संस्था द्वारा दिल्ली में हुई शर्मनाक घटना को लेकर न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला

उन्नाव । मदर टेरेसा फाउंडेशन सामाजिक संस्था द्वारा दिल्ली में हुई शर्मनाक घटना को लेकर न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालागया और साबिया सैफी को श्रद्धांजलि दी गई आज मदर टेरेसा फाउंडेशन सामाजिक संस्था द्वारा कसाई चौराहे से शास्त्री पार्क तक दिल्ली की बेटी साबिया सैफी को न्याय दिलाने हेतु कैंडल मार्च निकाला गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई दिल्ली की बेटी के साथ हुए अत्याचार की कड़ी निंदा करते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे देश की बेटियों के साथ सरकारें राजनीति करने लगती हैं बेटियां कमजोर नहीं है कमजोर तो हमारे देश की सरकार और राज्य का प्रशासन है जो कमजोर कानूनों के कारण हुआ है अगर ऐसा होता रहा तो आने वाले समय में हमारी बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे।
हम सरकार से मांग करते हैं कि साबिया सैफी के साथ किए गए अत्याचार के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए जिससे आगे किसी की हिम्मत ना पड़े।
कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अजय कुमार गुप्ता प्रदेश महासचिव/जिला प्रभारी, अंजू त्रिवेदी महिला जिलाध्यक्ष, मोहित सैनी लखनऊ मंडल सचिव, युसूफ सिद्दीकी जिलाध्यक्ष, अविनाश श्रीवास्तव शिक्षक विंग जिलाध्यक्ष, मोहम्मद हलीम यूथ विंग जिलाध्यक्ष, अदनान अहमद जिला महासचिव, संदीप कुमार जिला उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

डौडिया खेड़ा में मनमाने ढंग से परिषदीय विद्यालय चला रहे हैं, प्रधान शिक्षक

उन्नाव 8सित.पब्लिक की लहर।भले ही वर्तमान योगी सरकार बुनियादी शिक्षा पर नौनिहालों के लिए पानी की तरह पैसे बहा रही हो लेकिन बैसवारा केसरी राजा राव राम बक्श सिंह की जमीन और विधानसभा अध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी शिक्षा की हालत अत्यंत दयनीय है। इसकी सीधी बानगी परिषद द्वारा संचालित उन्नाव जनपद के प्राथमिक विद्यालय डौडिया खेड़ा में देखने में आई।

मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय डौडिया खेड़ा उन्नाव में सरकारी आदेशों व निर्देशों के अनुसार नहीं बल्कि प्रधान शिक्षक का फरमान चलता है। जिसके चलते यहां के नौनिहाल मूलभूत बेसिक शिक्षा से वंचित हैं । विद्यालय के लिए शिक्षा विभाग प्रति माह एक मोटी रकम खर्च करता है, किंतु इसका समुचित लाभ यहां के शिक्षार्थियों को नहीं मिल पा रहा है।
यहां के प्रधान शिक्षक श्री कृष्ण उर्फ श्री केशन अपने ढंग से विद्यालय संचालित कर रहे हैं। इस संबंध में स्कूल के पास ही रहने वाली जमील की पत्नी ने बताया कि उसकी पुत्री महक कक्षा 3 के प्रवेश के लिए प्रधान शिक्षक उसे लगातार दौड़ा रहे हैं। इसके अलावा इन्हीं का कक्षा 5 में पढ़ने वाले पुत्र का कहना है कि स्कूल में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है जब कभी स्कूल का निरीक्षण होने वाला होता है, तब प्रधान शिक्षक बच्चों को घरों से बुला लाते हैं।
स्कूल के पास ही रहने वाली अभिभावका रामरन की पत्नी ने भी इस संबंध में बताया कि स्कूल में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है।
स्कूल में कुक-डे मील भोजन के नाम पर कुछ भी नहीं है। कुक- डे -मील के संबंध में यदि कोई जानकारी की जाती हैं तो यहां तैनात शिक्षामित्र आनंद कुमारी बच्चों से बताती हैं कि “सब जने तहरी बतायौ, तहरी “।
यहां तैनात एक अन्य शिक्षामित्र राजेश कुमार का कहना है कि स्कूल की चाभी प्रधान शिक्षक के ही पास रहती है और वह जब स्कूल आते हैं कभी स्कूल खुलता है । अन्यथा यहां पर अमूमन ताला लटका रहता है।
एक तरह से कहा जाए तो प्राथमिक विद्यालय डोडिया खेड़ा में सरकारी आदेश और निर्देश नहीं चलते हैं ।यहां पर प्रधान शिक्षक का ही हिटलरी फरमान चलता है और प्रधान शिक्षक अपने ढंग से स्कूल को संचालित कर रहे हैं ।सूत्रों की मानें तो प्रधान शिक्षक को राजनीतिक वरद हस्त मिला हुआ है। जिसके रहते हैं वे यहां के नौनिहालों के साथ शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ कर रहे हैं ।अगर कोई सम्भ्रान्त व्यक्ति विद्यालय जा कर बच्चों के एडमिशन से लेकर मिडडेमील मध्यन भोजन की जानकारी करना चाहे तो प्रधान शिक्षक सही जानकारी न देकर हंसी उडाने का काम करते हैं।इससें लगता है कि विद्यालय मे बच्चों को कैसी शिक्षा मिल रहीं हैं।और बच्चों कैसा संस्कार मिल रहें है ।
अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बैसवारा केसरी राजाराम राव बक्स सिंह की जमीन पर शिक्षा का यह हाल है तब प्रदेश के अन्य परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में क्या हाल होगा इसका अंदाज लगाया जा सकता है। और तो और भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में डौडिया खेड़ा आता है यहां के वर्तमान विधायक श्री हृदय नारायण दीक्षित जी हैं, जो इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष पद पर सुशोभित हैं। शिक्षक और शिक्षार्थी के कर्तव्यों को माननीय विधानसभा अध्यक्ष भली भांति जानते हैं ।माना जा रहा है कि ऐसे में प्रधान शिक्षक की मनमानी अब कहां तक चलेगी ?

बिहार थाना प्रभारी के संरक्षण में आरोपी पक्ष कर रहा गुंडागर्दी नही हो रही कोई कार्यवाही

भदेवरा गाँव की दुष्कर्म पीड़िता 2 दिन तक चौकी और थाने के चक्कर लगाती रही लेकिन न्याय न मिलता देख पीड़िता पुलिस अधीक्षक उन्नाव के पास गयी पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद भी थाना प्रभारी संतोष सिंह व भगवन्त नगर चौकी प्रभारी पैसों के दम पर जातिवाद करते हुए पीड़िता व उसके पिता के साथ नाजायज सुलह का दबाव बनाते हुए गाली गलौज व अभद्रता कर रहे थे सुबह से लेकर रात 10 बजे तक पीड़िता व पिता को थाने में बैठाकर मानसिक दबाव बनाते रहे इस बात की खबर पत्रकार को लगी तो पत्रकार ने थाना प्रभारी को फोन कर मुकदमा न लिखने का कारण पूछा जिसपर थाना प्रभारी पत्रकार से अभद्रता करते हुए कहा मुकदमा नही लिखेंगे जो उखाड़ना है उखाड़ लो उसके बाद पत्रकार ने उच्चधिकारियों से बात किया तब पीड़िता का मुकदमा लिखा गया लेकिन 3 दिन से थाना प्रभारी आरोपी को थाने में बैठाए है और पीड़िता के ऊपर नाजायज सुलह का दबाव बना रहे।
और उधर आरोपी पक्ष गुंडागर्दी करते हुए पीड़िता के चचेरे भाई को रात में बड़ी बेरहमी से मारा-पीटा जिसकी हालत गंभीर है लेकिन पुलिस सुबह से थाने में पीड़ित पक्ष को बैठाई है आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही।

कन्नौज: समाजवादियों में गाँवों में निकाली साईकिल रैली

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। आज समाजवादी पार्टी के युवा नेताओ द्वारा साईकिल रैली निकालकर गाँवों का भ्रमण किया और ग्रामीणों से मिलकर सपा का प्रचार किया।
यूपी में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने के लिए सपा के युवा नेताओ ने ग्राम नवरंगपुर से गोसाईं दास पुर चौराहे तक रैली निकाली और जनता से सपा की सरकार बनाने की अपील की।
साईकिल रैली में दीपक यादव, अनुज यादव, आकाश यादव, कुलदीप यादव, मोहित यादव आदि सपा नेता मौजूद रहे।

कन्नौज: विवादित फ़िल्म को लेकर वैश्य समाज ने डीएम को दिया ज्ञापन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्

कन्नौज। वैश्य समाज ने आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र से मिलकर सोनम गुप्ता बेवफा है नाम से बन रही फिल्म के शीर्षक का विरोध किया है और फ़िल्म से गुप्ता शब्द हटाने की मांग की है।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के बैनर तले वैश्य समाज ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया जिसमें कहा गया है कि फ़िल्म सोनम गुप्ता बेवफा है के निर्माता निर्देशक सौरभ त्यागी, अभिनेता जस्सी गिल, अभिनेत्रि सुरभि जोशी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
वैश्य समाज के लोगो ने कहा कि वैश्य समाज मे हजारो लड़कियों का नाम सोनम है जिससे इस नाम का शीर्षक होने से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। फ़िल्म से गुप्ता शब्द हटाने की मांग की गई है। ज्ञापन में वैश्य समाज ने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी न हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
ज्ञापन देने में देवेंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, अनुज गुप्ता, विक्की गुप्ता, रचित गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा संरक्षक बने मधुसूदन दुबे

दानिश अली संवाददाता इटाव

इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा संरक्षक बने मधुसूदन दुबे इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा शहर युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता ने वरिष्ठ समाजसेवी मधुसूदन दुबे को संरक्षक घोषित किया
इस अवसर पर मधुसूदन दुबे ने कहा कि जनपद में व्यापारियों की लड़ाई उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ही लड़ रहा है उन्हें उसका संरक्षक बनाया गया है वह संगठन को मजबूत करने का पूरा भरसक प्रयास करेंगे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की वरिष्ठ व्यापारियों ने ली सदस्यता इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिला उपाध्यक्ष सुमन यादव के नेतृत्व में व्यापार मंडल ने नवीन फल मंडी में चलाया सदस्यता अभियान जिसमें वरिष्ठ व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी ओम रतन कश्यप युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव सब्जी मंडी अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा फल मंडी अध्यक्ष इदरीश इटावा शहर युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता

औरैया,आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

औरैया जनपद के अछ्ल्दा थाना क्षेत्र क़े अन्तर्गत ग्राम सलेमपुर निबासी एक ब्यक्ति नेआर्थिक तंगी से परेशान
युवक ने नीम के पेड़ पर रस्सी के फंदे सहारे लटक कर फांसी लगाकर जान दे दी

सूत्रों से पता चला
उन्होंने बताया कि थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी सुखराम सिंह लगभग ४०बरस ने आर्थिक तंगी के चलते कई महीने से परेशान था जिसके चलते उसने आज सुबह गांव के बाहर अपने ही खेत में खड़े नीम के पेड़ से रस्सी के फंदे के सहारे फांसी लगा जान दी
मृतक के पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे पिता ने सेंट्रल बैंक अछल्दा से केसी सी {क्रेडिट कार्ड }करवाई थी जिसका पैसा जमा करने के लिए छह सितम्बर को बैंक से नोटिस आया था जिससे वह बहुत परेशान थे बताया कि उसकी एक बहन भी जिसकी शादी भी करनी थी उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा !

पुलिस के साथ व्यापारी नेताओ ने परखी बाजार में अतिक्रमण और सुरक्षा की व्यवस्था

इटावा। शहर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्याओं को और सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिये प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नवरत्न गौतम के साथ पुलिस टीम एवं व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित, इब्जा के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन बेटू, सेक्रेटरी राजीव चन्देल के साथ पुलिस टीम में राजागंज चौराहा, गाड़ीपुरा, सराफा बाजार होमगंज और लालपुरा में जाकर अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिये स्थलीय निरीक्षण कर दुकानदारों से हद में रहकर व्यापार करने की अपील करते हुये बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जसवंत नगर ब्लॉक में योग प्रशिक्षण के लिए योग प्रशिक्षक की तैयारी शुरू

सुबोध पाठक जसवंतनगर इटाव

जसवंतनगर/इटावा। ब्लाक परिसर में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण के दौरान सैकड़ा भर प्रशिक्षक तैयार किए जा रहे हैं जो सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में छात्रों को योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
प्रशिक्षण दाता जिला समन्वयक सूरज शास्त्री ने बताया कि योग प्रशिक्षक दीपक कुमार व उनके सहायक अंकित यादव द्वारा सुबह 6 बजे से दो घंटे प्रतिदिन 20 सितंबर तक चलने वाले इस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण हासिल करने वाले लोग ही ब्लॉक क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि योग बीमारियों से बचाकर शरीर को स्वस्थ रखता है। योग से व्यक्ति में सकारात्मक भाव पैदा होते हैं सांस के नियंत्रण को शारीरिक रूप से बूस्ट करता है इसके तमाम लाभ हैं। इसी उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्था लखनऊ द्वारा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सरकारी मदद से किया जा रहा है।