Thursday , October 24 2024

Editor

पुलिस के साथ व्यापारी नेताओ ने परखी बाजार में अतिक्रमण और सुरक्षा की व्यवस्था

इटावा। शहर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्याओं को और सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिये प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नवरत्न गौतम के साथ पुलिस टीम एवं व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित, इब्जा के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन बेटू, सेक्रेटरी राजीव चन्देल के साथ पुलिस टीम में राजागंज चौराहा, गाड़ीपुरा, सराफा बाजार होमगंज और लालपुरा में जाकर अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिये स्थलीय निरीक्षण कर दुकानदारों से हद में रहकर व्यापार करने की अपील करते हुये बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जसवंत नगर ब्लॉक में योग प्रशिक्षण के लिए योग प्रशिक्षक की तैयारी शुरू

सुबोध पाठक जसवंतनगर इटाव

जसवंतनगर/इटावा। ब्लाक परिसर में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण के दौरान सैकड़ा भर प्रशिक्षक तैयार किए जा रहे हैं जो सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में छात्रों को योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
प्रशिक्षण दाता जिला समन्वयक सूरज शास्त्री ने बताया कि योग प्रशिक्षक दीपक कुमार व उनके सहायक अंकित यादव द्वारा सुबह 6 बजे से दो घंटे प्रतिदिन 20 सितंबर तक चलने वाले इस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण हासिल करने वाले लोग ही ब्लॉक क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि योग बीमारियों से बचाकर शरीर को स्वस्थ रखता है। योग से व्यक्ति में सकारात्मक भाव पैदा होते हैं सांस के नियंत्रण को शारीरिक रूप से बूस्ट करता है इसके तमाम लाभ हैं। इसी उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्था लखनऊ द्वारा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सरकारी मदद से किया जा रहा है।

फिरोजाबाद थाना सिरसागंज में मिशन शक्ति फेज-3 के तहत बालिकाओं व महिलाओं को किया गया जागरुक

नरेन्द्र वर्मा  संवादाता फिरोजाबा

सिरसागंज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद अशोक कुमार के निर्देशन में “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से थाना सिरसागंज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिला चौकी प्रभारी प्रभारी पारूल मिश्रा ने सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जैसे महिलाओं बालिकाओं को 1090 वूमेन पावर लाइन 181 महिला हेल्पलाइन 108 एंबुलेंस सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 112 आपातकालीन सेवा 1098 चाइल्डलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा किसी भी समय आप उन नंबरों पर सूचना देकर अपनी सुरक्षा कर सकती हैं महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय तत्पर्य है सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि थाना सिरसागंज के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे मैं जागरूक करना है उन महिलाओं को मीटिंग सेमिनार लगाकर जागरूक करें और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करने के लिए हमारे बीट पुलिस कर्मचारी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करेंगीं थाना सिरसागंज पर महिला चौकी एवं महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क”के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी । जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री शशि कला यादव रंजना सिंह गुरुदत्त आशा पोरवल अमिता पोरवाल डॉ गायत्री सेंगर विजयारानी जादौन, वीना जादौन पूनम चौहान अनीता जादौन, मनोज सिंह, अर्चना जादौन, राजकुमारी, रुचि गुप्ता, नीलू गुप्ता, सुमन सिंह, मधु जादौन आदि नारी शक्ति मौजूद रहीं।

फिरोजाबाद डेंगू बुखार से हालात बेकाबू 3 और मौतें

नरेंद्र वर्मा संवाददाता फिरोजाबा

फिरोजाबाद जनपद में डेंगू और बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है नगर क्षेत्र में डेंगू से तीन की और मौत हो गई मृतकों में एक व्यक्ति युवक और किशोरी शामिल हैं बुधवार को डेंगू से 45 मरीज और भर्ती हुए हैं
जनपद में डेंगू और बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भले ही इस बीमारी को रोकने में असफल साबित हो रहा है वह चाहे भले ही इस बीमारी को लेकर राहत महसूस कर रहा हो चिकित्सालय मैं आने वाले पीड़ितों के लिए बेड भी कम पड रहे हैं डेंगू और बुखार से पीड़ित रोगियों का इलाज अस्पताल में बनी स्लीप पर होते देखा जा रहा है डेंगू और बुखार को लेकर जनपद में हालात बेका काबू हैं जनपद में स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगियों की भीड़ जमा हो रही है इस बीमारी के प्रकोप से 3 रोगियों की बुधवार को मौत हो गई जिनमें 14 वर्षीय आर्ची पुत्री अजय गुप्ता और 22 वर्षीय अर्पण गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी गढ़ सुहाग नगर सेक्टर नंबर 2 तथा थाना लाइनपार के नगला विष्णु निवासी 45 वर्षीय प्रेमचंद पुत्र राम सिंह हैं प्रेमचंद की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी परिवार का कोई भी सदस्य पास नहीं होने के कारण शव को पोस्टमार्टम कराना रखवा दिया गया था सूचना पर आय मृतक के परिजन सबको बिना पोस्टमार्टम के घर ले गए वही मृतकों में आर्ची और अर्पण की उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी जिला अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड में से एक वार्ड नव निर्माणाधीन बिल्डिंग ने बनाया गया है इस वार्ड में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इस वार्ड में बेड खाली ना होने के कारण कुछ रोगियों का इलाज स्लीप और स्ट्रेचर पर किया जा रहा है

इटावा बच्चे की बीमारी के इलाज के लिए परिजनों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

दानिश अली संवाददाता इटाव

इटावा *(यूरिनेशन) लगातार पेशाब होने की समस्या के चलते 10 साल के मासूम को कई निजी स्कूलों ने दिखाया बाहर का रास्ता, पेशाब के कतरो की तरह बूंद,बूंद लगातार गिर रहा मासूम का आत्मविश्वास, सरकारी स्कूल में कक्षा 2 में अलग-थलग क्लासरूम के एक कोने में पढ़ने वाले मासूम को बीमारी से निजात के लिए है आपरेशन की ज़रूरत गरीबी से जूझ रही मां ने योगी सरकार से लगाई मदद की गुहार

11 साल के मासूम ऋषभ को लगातार यूरिन ड्राप आउट की समस्या है जिससे उसके कपड़े पेशाब से गीले बने रहते है जिसके कारण कोई बच्चा उसके पास नही आना चाहता, ऋषभ पढ़ना चाहता है लेकिन उसकी बीमारी उसको धीरे-धीरे समाज और शिक्षा से दूर ले जा रही है वही इस बीच सरकारी स्कूल की शिक्षका सीमा यादव ऋषभ के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर निकली है जो ऋषभ एवं उसके परिवार को इस बीमारी से लड़ने की लिए उत्साहित कर रही है, प्राइवेट स्कूल से निकाले जाने के बाद सीमा मेडम ने ही ऋषभ का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाया है

इस बीमारी के चलते ऋषभ की मां उसे सैफई पीजीआई भी ले गई थी लेकिन वहां से भी उसे लखनऊ पीजीआई ऑपरेशन कराने के लिए रेफर कर दिया गया अब ऐसे में गरीबी से जूझ रही मां कैसे इतनी दूर जाकर बच्चे का ऑपरेशन करा सकें इसलिए उषा देवी ने अब योगी सरकार से गुहार लगाते हुए उसका इलाज करवाने की मांग की है

इटावा भाजपा पिछड़ा वर्ग समाज से निधि पाल बनी जिला उपाध्यक्ष

सुबोध पाठक संवाददाता जसवंत नगर इटाव

इटावा । जिला भाजपा कार्यकाणीय द्वारा इटावा से पिछड़ा वर्ग समाज से भाजपा से जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एडवोकेट निधि पाल को मिली है जिसके बाद अधिवक्ताओं ने आज कचहरी परिसर में उन्हें पुष्प देकर मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाए दी है इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी सिंह , सुशील कुमार, नदीम,विकास दिवाकर,नीलेश पाल,इकरार मिर्जा, आशुतोष यादव,सम्मी यादव(विनय यादव) आदि लोगो ने बधाई दी ।

फिरोजाबाद डीएम ने हरी झंडी दिखा टीमें की रवाना

नरेंद्र वर्मा संवाददाता फिरोजाबा

फिरोजाबाद डीएम चंद्र विजय सिंह ने डेंगू मलेरिया और वायरल बुखार की रोकथाम के लिए सुभाष तिराहे से एक साथ टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उन्होंने कहा कि यह टीमें शहर के गली मोहल्ले के साथ नई आबादी वाले इलाकों में एंटी लारवा का छिड़काव ,फॉकिंग किए जाने के साथ आमजन को जागरूक करने का काम करेगी डेंगू मलेरिया एवं बुखार की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर दिन नई प्लानिंग के तहत काम कर रहा है इस दौरान बड़ी संख्या में इस दौरान मशीनों सहित कर्मचारी एंटी लारवा का छिड़काव करने वाले टैंकर फागिंग मशीने लाउडस्पीकर लगे वाहन जागरूकता पोस्टर बैनरो का वितरण करने वाली टीमें, स्वास्थ्य जांच दवा वितरित करने वाली टीमों को एक साथ रवाना किया गया

फिरोजाबाद में भाजपा विधायक के आह्वान पर लगा रक्तदान शिविर

नरेंद्र वर्मा संवाददाता  फिरोजाबा

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार के कर्मयोगी सदर विधायक,फ़िरोजाबाद श्री मनीष असीजा के आवाहन पर आज फिरोजाबाद क्लब में विशाल रिकॉर्ड तोड़ रक्तदान हुआ।इस शिविर में मुख्य रूप से भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं,साथी फाउंडेशन,भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत विकास परिषद, लघु उद्योग भारती, इंडियन रोटी बैंक,किड्स कॉर्नर परिवार, फ़िरोजाबाद क्लब लिमिटेड,विभिन्न व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं के रक्तदानवीरों ने बड़े पैमाने पर अपनी सहभागिता प्रदान करी !आज के इस महारक्तदान शिविर में 306 ब्लड यूनिटें दान में मिली,जिनको फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में पहुंचाया गया। वर्तमान चल रही डेंगू की जानलेवा बीमारी में ये ब्लड यूनिटें बीमारों/ बच्चो को नया जीवन देने का कार्य करेंगी।
विधायक सदर Asija जी द्वारा रक्तदान करने बाले भाई बहनों का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया गया !

औरैया,नावालिग लड़की सँग छेड़छाड़ में समझौता ना होनें पर स्वयं को मारी गोली पीड़ित के निर्दोष पिता पर लिखाया मुकदमा

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

औरैया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दलित नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक ठाकुर समाज के व्यक्ति ने घर में घुसकर दुष्कर्म करने का किया प्रयास, यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित लड़की की माँ उसके छोटे भाई को सौच कराने गई थी, अकेला देख आरोपी ने लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म करने के इरादे से उसे पकडकर कहीं ले जाने का प्रयास किया तो पीड़ित लड़की ने सोर मचाना शुरू किया जिस पर पीड़ित लड़की की माता पिता मौके पर पहुंचते ही दबँग ब्यक्ति जाति सूचक गालीगलौज कर मौके से फरार हो गया, घटना 4 सितम्बर रात्रि करीब 10:00 बजे की बताई जा रही है, पीड़िता की माँ लगातार थाने एवं जिला के उच्चधिकारियों से लगाई चुकी न्याय की गुहार लगाती रही फिर भी उसकी कोई कार्यवाही नहीं हुई इधर आरोपी पक्ष समझौता का दवाब बना रहे थे, और समझौता हो भी कैसे जाता उक्त आरोपी के भाई ने ही करीब आठ वर्ष पहले पीड़ित लड़की की बहिन के साथ जबरन दुष्कर्म करने के चलते मारपीट की गई थी जिमसे गांव के लोगों के कहने पर समझौता कर लिया था, ठीक इसी प्रकार पुनः आरोपीगण समझौता का दवाब बना रहे है, आरोपियों की बात न मानने के बाद आरोपी ने स्वयं के पैर में सटाकर गोली मार ली जिसके बाद 10 से 15 आरोपियों ने छेड़छाड़ पीड़िता की माता एवं पिता की बेरहमी से पिटाई की जिसमें उसकी माँ को अंदरूमी गंभीत चोटे आई है तथा पीड़िता के पिता को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करा झूंठा मुकदमा लिखाकर जेल भेजनें की साजिश की जा रही है, इधर पीड़िता की माँ ने मुख्यमंत्री को दिये गये शिकायत में स्पष्ट कहा हैकि यदि निर्दोष होते हुये भी मेरे पति को जेल भेजनें के बाद कोई अप्रिय घटना हुई तो इसका जिम्मेदार कोई और नहीं बिपक्षीगणों सहित जिला प्रशासन ही होगा

औरैया,के. एन. गोबिंदाचार्य जी का कल होगा औरैया में प्रथम आगमन

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

औरैया, मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय संरक्षक श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया नें बताया हैकि के. एन. गोबिंदाचार्य जी राष्ट्रीय बिचारक एवं शुभचिंतक जोकि यमनोत्री धाम से 27 अगस्त 2021 को यमनोत्री दर्शन यात्रा करने हेतु इलाहबाद तक तक जायेंगे
इसी क्रम में मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय संरक्षक श्री श्रीधर पाण्डेय जी उर्फ़ मखलू भैया ने बताया हैकि के. एन. गोबिंदाचार्य जी कल 09 सितम्बर 2021 दिन गुरुवार समय करीब 11:00 आगमन साईं मन्दिर आनेपुर मोड़ इटावा रोड औरैया में प्रथम आगमन होगा, जिसपर पर मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर एवं उनके सभी सहयोगी पदाधिकारियों जिले के समस्त पत्रकार बन्धु सहित समाज सेवी लोगों द्वारा साईं मन्दिर में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,
श्रीधर पाण्डेय “मखलू भैया” राष्ट्रीय बताया हैकि श्री गोबिंदाचार्य जी महाराज साईं मन्दिर से देवकली मन्दिर भोलेनाथ के दर्शन कर यमुना आरती करेंगे
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी पत्रकार बन्धुओं सहित समाज सेवी संगठनों से अपील करते हुये कहा हैकि समय पर उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनायें