Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा नगर पालिका ने चलाया मड़ैया शिव नारायण में विशेष सफाई अभियान

इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर पालिका परिषद इटावा द्वारा आज मोहल्ला मड़ैया शिव नारायण में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
प्रदेश में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर पालिका परिषद इटावा द्वारा विधायक सदर सरिता भदौरिया, चेयरमैन प्रतिनधि पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी, खाद्य एंव सफाई निरीक्षक आनंद कुमार, खाद्य एंव सफाई निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, खाद्य एंव सफाई निरीक्षक नत्थी लाल कुशवाह की मौजूदगी में सफाई कर्मचारियों ने मड़ैया शिव नारायण में विशेष सफाई अभियान चलाकर पूरे से कूड़ा करकट साफ किया, नालियों की भी सफाई की और एंटी लार्वा व फॉगिंग का छिड़काव किया गया। विधायक सदर सरिता भदौरिया ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार ने संचारी रोगों के साथ डेंगू, बुखार, कोविड से बचाव के लिए पूरे प्रबन्ध किये हैं। चेयरमैन प्रतिनधि पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद व अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए शहर में लगातार सफाई अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर समस्त सफाई नायक व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
*शावेज़ नक़वी*

उसराहार इंडिया फ्रीडम रन 2. 0 का हुआ आयोजन

अनिल गुप्ता उसराहार

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आज फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन जिला युवा अधिकारी शैलेंद्र पाठक जी के निर्देशन में विद्यावती आदर्श इंटर कॉलेज पालन अड्डा में किया गया। प्रधानाचार्य अवनीश पाल जी ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर तिरंगा यात्रा और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शिवम कुमार,(ब्लाक ताखा ),पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पंकज कुमार ,संदीप तिवारी, शैलेश शाक्य ,महेंद्र यादव, प्रियंका शाक्य ,राखी प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

भरथना चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ

अरुण दुबे भरथना

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ।विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ईकारपुर (सीहपुर) में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित चौरा- चौरी शताब्दी महोत्सव2021 के तहत स्वतंत्रता आंदोलन का महत्व एवं स्व रोजगार स्थापना हेतु जागरूकता कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव , पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह सहित जिला ग्रामोद्योग विभाग के एडीओ विपिन कुमार आदि ने रोजगार सृजन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।

इससे पहले अतिथिगणो द्वारा शहीद अवधेश कुमार की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर नमन किया गया ।

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि रानू यादव , सचिव संजीव श्रीवास्तव , सत्य प्रकाश यादव एड० आदि मौजूद रहे।

महेवा प्राथमिक विद्यालय ग्राम बाल संरक्षण की बैठक हुई संपन्न

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
विकास खण्ड महेव की ग्राम पंचायत टकरुपुर के प्राथमिक विधालय ग्राम बाल संरक्षण की बैठक ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा हुई।
बैठक में महिलाओं पर मिशन शक्ति के तहत चर्चा की गयी जिसमें सरकार की मंशा के अनुरुप महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के योजनाओं को लाभान्वित करने को कहा गया। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्या सुमंगला योजना जिसका लाभ आंगनवाडी की ओर से सभी को दिया जा रहा है। जिसके परिवार में दो बेटियां हैं उनको जन्म से लेकर शादी तक का खर्चा प्रदेश सरकार द्वारा उठाया जाएगा इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है। इसके अलाबा कोविड 19 के विषय में भी चर्चा की गयी जिसमें दो गज की दूरी मास्क है। जरुरी के साथ सख्ती से पालन करने के साथ साथ कोविड के टीकाकरण कराने के लिए गाँव में जोर दें। 18 से लेकर 65 तक के लोग टीकाकरण अवश्य करायें। व मास्क को हमेशा लगाते रहें। इसके अलावा तीसरी लहर का वचाव करने के लिए अभी से जुट जाएं। जिससे आपको व आपके बच्चों को दूर रखा जा सके।
इसकॆ अलावा वाल विवाह पर भी चर्चा की गयी जिसमें सभी लोग अपनी बेटियों की शादी 21 की आयु में ही करें। और वेटी को शिक्षा की ओर अग्रसर जरुर करें। पढ लिखकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं। इसके लिए स्वयं सहायता समूह में काम करने बाली महिलाओं से जानकारी लें।
वहीं बैठक में अध्यक्ष प्रधान आशाराम उर्फ विकास कठेरिया व सचिव प्रीती देवी,अनुज गुप्ता सचिव ग्राम पंचायत, संजय कुमार प्रधानाध्यापक,निर्मला देवी आशा,आशुतोष सिंह सदस्य उपस्थित रहे।

फोटो- ग्राम बाल संरक्षण की बैठक में उपस्थित प्रधान व अन्य

इटावा पांच बार रक्तदान करने पर तहसीलदार सदर श्रीराम यादव को किया गया सम्मानित

इटावा 5 बार रक्त दान करने पर तहसीलदार सदर श्री राम यादव को रेडक्रॉस सोसाइटी इटावा द्वारा सम्मानित किया गया है। रेडक्रॉस इटावा के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों में रक्त दान करने पर इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ केके सक्सेना, कोषाध्यक्ष विजय शंकर वर्मा, सचिव हरीशंकर पटेल एवं स्वास्थ प्रभारी भानूप्रताप सिंह ने फूल माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेटं कर सम्मानित किया और राज्य मुख्यालय लखनऊ द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
तहसीलदार सदर श्री राम यादव आम जन को रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया।

भरथना चार बच्चो की माँ तीन बच्चो को छोड़ नगदी व जेवरात सहित प्रेमी के संग रफूचक्कर

अरुण दुबे भरथना
चार बच्चो की माँ तीन बच्चो को छोड़ नगदी व जेवरात सहित प्रेमी के संग रफूचक्करहो गयी ,पीड़ित पति ने थाना पुलिस से पत्नी दिलाने के साथ आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई।
थाना क्षेत्र के गाँव रम्पुरा सिहुआ के संदीप कुमार पुत्र सुभाष बाबू ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे 9वर्ष पूर्व मेरे विवाह हुआ था ,जिससे मेरे चार बच्चे हुए जिनके पालन पोषण के लिए मै हरियाणा प्रदेश के पानीपत में राज मिस्त्री का काम करने लगा ,नामजद आरोपी के मकान में मैं किराये पर रह रहा था जिससे उसके व मेरे पत्नी के बीच साठ गाठ हो गयी ।
जानकारी होने पर मै 27जुलाई को अपने गाँव वापस आ गया , मेरी पत्नी व मकान मालिक के वीच फोन पर बातचीत होती रही ।
29 अगस्त को जब मै खेतो पर मजदूरी करने गया था उसी दौरान मेरी पत्नी 8माह की पुत्री को अपने साथ लेकर मकान बनाने को घर में रखे डेढ़ लाख रूपये , दो अंगूठी , एक जंजीर , पायले लेकर नामजद आरोपी के साथ चली गयी ,
पीड़ित ने छोटे बच्चो के भरण पोषण में आ रही परेशानी को देखते हुए अपनी पत्नी को वापस दिलाये जाने व नामजद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गुहार लगायी है
फोटो

भरथना मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारम्भ हुआ। पीताम्बर धारण किये महिला-पुरूष भक्तों ने विधिवत भागवत पण्डाल में कलशों की स्थापना की

अरुण दुबे भरथना

मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारम्भ हुआ। पीताम्बर धारण किये महिला-पुरूष भक्तों ने विधिवत भागवत पण्डाल में कलशों की स्थापना की

कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्रीबालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर बुढवा मंगल के उपलक्ष्य में आयोजित 40वें मंगल महोत्सव के दौरान धूमधाम से निकली मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारम्भ हो गया। सिर पर भागवत पुराण धारण किये परीक्षित रविन्द्र सिंह राजावत सपत्नी के साथ पीले वस्त्र धारण किये चल रही महिलाओं व युवतियों ने सिर पर कलश रखकर मन्दिर प्रांगण में भ्रमण करते हुए जल भरकर आचार्य अमित मिश्रा व राहुल दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भागवत पाण्डाल में विधिवत कलशों की स्थापना करवायी। सरस कथावाचक आचार्य अमित मिश्रा के द्वारा कथा का श्रवण कराया गया।

इस मौके पर मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, संजीव श्रीवास्तव, नीरज दुबे, पप्पू वर्मा, गजेन्द्र सिंह, रूद्रपाल सिंह भदौरिया, सनी श्रीवास्तव, बबलू दुबे, पंकज चौहान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

भाजपा किसान मोर्चा प्रकोष्ठ में भरथना के शिवम मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।

अरुण दुबे भरथना

भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की संस्तुति पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अवधेश चतुव्रेदी द्वारा भरथना के कँधेसी पचार गांव निवासी शिवम मिश्रा को किसान मोर्चा को जिला उपाध्यक्ष  मनोनीत किया गया।उनके मनोनयन पर मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, हिमांशु दुबे, सौरभ दुबे,ओम प्रताप सिंह, मनीष, विशाल कुमार व अतुल यादव व शैलेंद्र सिंह ने बधाई दी।

फ़ोटो

नवमनोनीत भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शिवम मिश्रा

कन्नौज: एक्सप्रेस वे पर ट्रक ने खड़ी कार में मारी टक्कर

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना तालग्राम के लहुईया मुसफिरपुर गाँव के पास ट्रक ने खड़ी कार में टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान से गोपालगंज जा रही कार का पहिया पंचर हो गया था। राजस्थान के हनुमान गढ़ी बादरा निवासी चालक लाल चंद्र ने मुसफिरपुर गांव के पास कार खड़ी कर दी। बुधवार सुबह 09 बजे जब चालक कार का पहिया बदल रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने खड़ी कार में टक्कर मार दी जिससे चालक लालचंद्र की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
दीपक, धनराम, महेश घायल हो गये जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

मैनपुरी कुसमरा बस ट्रैक्टर की भिड़ंत में युवती घायल

नवीन पांडे

कुसमरा। नगर के रामनगर रोड पर जबापुर गांव में कुसमरा की तरफ से आ रही बस व सामने से आ रहे ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गयी। जिससे बस में बैठी युवती गंभीर घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एम्बूलेंस से किशनी भेजा।
थाना कुरावली के ग्राम गुलालपुर निवासी रामबरन की 20 वर्षीय पुत्री अंजली अपने मामा प्रेमचंद्र के साथ बस द्वारा ननिहाल जा रही थी। जैसे ही बस जबापुर गांव पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बस में टक्कर मार दी। युवती बस में सीट पर शीशे की तरफ हाथ रखकर बैठी थी। ट्रैक्टर बस से रगड़ जाने से युवती का हाथ टूट गया और वह लहूलुहान हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए एम्बुलेंस से किशनी भेजा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया था।