Thursday , October 24 2024

Editor

वृंदावन पहुंचे केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करते व्यापारीगण

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। भ्रष्टाचारियों की जगह न केंद्र में है न प्रदेश में। यदि बैंक लोन देने में कोई अधिकारी आनाकानी करता है तो संगठन के माध्यम से हमें अवगत कराएं। निश्चित ही इसे गंभीरता से लेकर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

उक्त विचार छटीकरा-वृंदावन रोड स्थित श्रीकृष्णा आश्रम में आयोजित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के त्रै-वार्षिक चुनाव व अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने व्यक्त किए। छोटे-बड़े व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने व व्यापारियों के कल्याण के लिए सूक्ष्म-लघु मंत्रालय में ढेर सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। व्यापारी बैंक से लोन लेकर अपने व्यवसाय को बड़ा सकते है। यदि लोन देने में अधिकारी आनाकानी करे तो संगठन के माध्यम से हमें अवगत कराएं। हर स्तर पर इसका समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह वही व्यापारी वर्ग है जिसने कोरोना काल में तन-मन-धन से पीड़ितों की मदद की। इस व्यापारी वर्ग के लिए ही स्फूर्ति योजना संचालित है जिसमे 5 से 10 करोड़ का लाभ व्यापारी ले सकते हैं। उन्होंने लाला विशंभर दयाल व पंडित श्याम बिहारी मिश्रा को भी नमन किया। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक राष्ट्र एक टैक्स की परिकल्पना को अधिकारी वर्ग ही पलीता लगा रहे हैं। उन्होंने ऑनलाइन व्यापार को बंद करने व हालमार्क के यूनिक कोड को खत्म करने की भी मांग की। व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि कुछ तथाकथित लोग आज इंतजार में हैं कि हमारे संगठन से जो लोग टूटकर जाएं उन्हें वो पदाधिकारी बना दें। इनके संगठन का कोई संवैधानिक स्वरूप नहीं है। कानून का उल्लंघन करने वाले इन लोगों को देश-प्रदेश में कार्य नहीं करने दिया जाएगा। सभी ने पंडित श्यामबिहारी मिश्रा के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। मंचासीन विशिष्ट अतिथि रामकिशन अग्रवाल बसेरा व कमल किशोर वार्ष्णेय, प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री दिलीप सेठ, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र जैन मयूर, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल मांट वाले, स्वागताध्यक्ष विकास अग्रवाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष श्याम दुबे, जिलाध्यक्ष शिवशंकर वर्मा, नगर अध्यक्ष डॉ. विशाल खुराना, नगर महामंत्री राजकुमार गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल रोटो वाले, रमेश चंद्र अग्रवाल बिजली वाले, रविंद्र कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार सिंघल, महेश चंद्र अग्रवाल, जिला महामंत्री मुकेश वार्ष्णेय, प्रदेश संगठन मंत्री नंदकिशोर गुसाईं व प्रयागनाथ चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी विकास खन्ना, नगर मंत्री वीके उपाध्याय, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य देवीराम गर्ग, अंकित कोसी आदि का आयोजकों ने माला, पटुका, दुशाला व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष विशाल खुराना ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां लक्ष्मी व भामाशाह की छवि के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। अधिवेशन में करीब 80 जिलों से 1500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कानपुर की व्यापारिक संस्था के सदस्यों के नाम व नंबर की पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, गोकुल चैयरमैन संजय दीक्षित, नगर महामंत्री राजकुमार गोयल, जिला उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, नगर कोषाध्यक्ष बॉबी विजवाणी, मंत्री राकेश गौड़ तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान महामंत्री हुकम अग्रवाल गौरव कौशिक उपाध्यक्ष प्रमोद कौशिक विवेक शर्मा युवा अध्यक्ष कान्हा मुखिया विष्णु सेठ विष्णु सैनी जिला उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, नगर कोषाध्यक्ष बॉबी विजवाणी, मंत्री राकेश गौड़ आदि मौजूद रहे।

गोवर्धन में रशियन बच्चे से कुकर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। वृन्दावन निवासी एक विदेशी भक्त के बच्चे के साथ राधाकुण्ड में स्थानीय किशोर ने कुकृत्य को अंजाम दिया है। पीड़ित बच्चे के पिता ने गोवर्धन थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने रशियन बच्चे को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। आरोपी किशोर की तलाश की जा रही है। कृष्ण भक्ति के लिए वृंदावन वास कर रही रशियन विदेशी भक्त ने गोवर्धन थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि राधाकुण्ड में रहने वाले एक किशोर ने उनके बच्चे के साथ कथित रूप से अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गोवर्धन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे ने बताया रविवार को वृन्दावन निवासी कृष्णभक्त रूसी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बेटे की एक स्थानीय किशोर से दोस्ती है। आरोप है कि करीब तीन माह पूर्व किशोर ने उसके बेटे को बहला-फुसलाकर उसके साथ कथित कुकृत्य किया था, लेकिन बालक ने डर की वजह से इस बारे में जानकारी नहीं दी थी और विगत दिनों बेटे ने इस बारे में जानकारी दी। दुबे ने बताया कि पीड़ित बालक के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की उम्र 9 वर्ष और आरोपी की उम्र 13 वर्ष है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
———————————

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनाँक 11 सितंबर 2021 के संबंध में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक का आयोजन

 

मथुरा से अजय ठाकुर

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, मथुरा श्री विवेक संगल जी के निर्देशानुसार श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में आज दिनांक 06.09.2021 को जनपद मथुरा के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक का आयोजन ADR भवन, जनपद न्यायालय, मथुरा में किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश सिंह सहित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। इस बैठक का सफल संचालन सुश्री सोनिका वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा किया गया।

आयोजित बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों को चिन्हित करते हुए उनका निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

गोवर्धन पुलिस ने दो चोरों को अलग-अलग घटनाओं में माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा

 

मथुरा से अजय ठाकुर

 

गोवर्धन। पुलिस ने कार्यवाही में अलग अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो युवकों को माल के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को चैकिंग के दौरान गांठौली बैरियर से अभियुक्त मोमीन पुत्र असरू निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को मय एक अदद चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस मय फर्जी नम्बर प्लेट भरतपुर नम्बर दो वीवो कम्पनी के मोबाईल फोन मय तीन फर्जी सिम के गिरफ्तार किया है। विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा है। वहीं दूसरे दिन दहाडे घर का ताला तोडकर चोरी करने वाले अभियुक्त को एक तमंचा व तीन कारतूस व चोरी गये माल सहित किया गिरफ्तार किया है। गोवर्धन पुलिस द्वारा अभियुक्त पंकज पुत्र चन्द्रपाल निवासी नंगला साखी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को मय एक अदद तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के मुकदमा से सम्बन्धित एक जोडी सफेद धातू की पायल व दूसरे मुकदमे से सम्बंधित तीन सफेद धातू की पायल व आधार कार्ड के गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

बृंदावन में फायरिंग के बीच गोरक्षकों ने 25 गोवंश को मुक्त कराया, तस्कर भागे

 

मथुरा से अजय ठाकुर

वृंदावन। अखिल भारतीय गौरक्षा सेवा समिति के गौरक्षकों ने सोमवार देर रात केंटर में भरकर गोकशी के लिए ले जा गोवंश को तस्करों से मुक्त कराया। केंटर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर गोतस्कर भाग गए। केंटर में 25 गांवंश ठूस-ठूसकर भरे हुए हुए थे। इनमें से तीन की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वृन्दावन दास उर्फ विकास पंडित ने बताया कि सोमवार देर रात्रि कुछ सूत्रों से सूचना मिली कि आगरा से गौवंश को केंटर में भरकर गौकसी के लिए मेवात ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही गो रक्षकों की टीम ने जाल बिछाना शुरू कर दिया। छटीकरा के समीप जब केंटर को रोकना चाहा तो तस्करों ने उनके ऊपर फायर झोंकना शुरू कर दिया। जैसे तैसे गो रक्षकों ने चौमुहां के समीप काटा डालकर टैंकर को रोक दिया। लेकिन इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर गौतस्कर भाग गए।

गौरक्षक विकास पण्डित ने बताया कि गौतस्करों द्वारा की गई फायरिंग से वह बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया कि टैंकर से 25 गौवंश को मुक्त कराया गया है,जिसमें तीन गौवंश की मौत हो गयी, जबकि अन्य सभी को गौशाला में संरक्षित कराकर उनका इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने केंटर को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

राधाष्टमी महोत्सव को लेकर प्रशासन का प्लान तैयार, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 100 रोडवेज बसें

 

मथुरा से अजय ठाकुर

बरसाना में 14 सितम्बर को आयोजित होने वाले राधाष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। प्रशासन को देशभर से महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए प्लान तैयार किया है। इसमें 100 रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा जगह-जगह 8 स्वास्थ्य केन्द्र भी बनाए जाएंगे। बरसाना के एक होटल में मंदिर के सेवायत और गणमान्य लोगों के साथ जिलाधिकारी नवनीत चहल व एसएसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमे सभी विभागों के 11 सितम्बर तक राधाष्टमी महोत्सव से जुड़े सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।रोडवेज विभाग 100 बसें चलाएगा। स्वास्थ्य विभाग 8 कैम्प लगाएगा। नगर पंचायत को साफ सफाई ,पेयजल व्यवस्था पार्किंग की व्यवस्था बैरियर व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी गई। परिक्रमा मार्ग में लाइटिंग व साफ सफाई की व्यवस्था बीडीओ नन्दगांव को सौपी। पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों का कटवाने व बरसाना आने के सभी मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

गोवर्धन पुलिस को मिली बड़ी सफलता 2016 से वांछित अभियुक्त अफ़सर उर्फ अशफर को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा लंबे समय से चल रहे।वांछित अभियुक्त गढ़ की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में आज थाना प्रभारी संजीव कुमार द्वबे के नेतृत्व में गोवर्धन पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान नामजद वांछित अभियुक्त अफसर उर्फ अशफर पुत्र शंकर उर्फ सकूर निवासी हथिया थाना बरसाना को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया । वही अभियुक्त के खिलाफ थाना गोवर्धन में लंबे समय से फरार चल रहे शातिर अपराधी द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग की अभियुक्त अवसर लंबे समय से फरार चल रहा था आज दिनांक 7 9 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिसका लंबे समय से थाना गोवर्धन और थाना बरसाना में कई मुकदमों में रिकॉर्ड पंजीकृत है । अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे थाना गोवर्धन उप निरीक्षक अखिलेश कुमार थाना गोवर्धन कॉन्स्टेबल अमित थाना गोवर्धन कॉन्स्टेबल नीतिश कुमार थाना गोवर्धन आदि।।

इटावा जसवंत नगर क्षेत्र में रिलायंस कंपनी के टैंकरों से डीजल चोरी करते हुए 17आरोपी गिरफ्तार चार टैंकर पुलिस के कब्जे में

सुवोध पाठक

जसवन्तनगर मंगलवार देर रात एसओजी इटावा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिलायंस कंपनी के 4 टैंकरों को जसवंत नगर थाना क्षेत्र के मलाजनी के पास पप्पू फौजी इटावा से 4 टैंकरों को हिरासत में लिया

आरोप है कि इन टैंकरों से डीजल चोरी किया जाता था कार्रवाई में 4000 लीटर स्टॉक में मिला जो इन्हीं टैंकरों से निकाला गया था पुलिस की इस कार्रवाई में भाजपा के एक बड़े नेता का नाम भी सामने आ रहा है पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बताया कि अभी जसवंत नगर पुलिस जांच कर रही है कि इस डीजल के अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग लिप्त है एसओजी इटावा की टीम की इस बड़ी कार्रवाई में 4 टैंकरों को जप्त किया गया है वहीं 17 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है डीजल चोरी के मामले में भाजपा के बड़े नेता का भी नाम सामने आ रहा है लेकिन यह पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट होगा

सूत्र के अनुसार हाईवे स्थित एक ढाबे पर पुलिस ने छापेमारी कर पांच टैंकर समेत भारी मात्रा में चोरी का डीजल बरामद किया है। इस दौरान 17 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

बताया गया है कि देर शाम अचानक पुलिस ने भाजपा के युवा नेता विवेक शाक्य गुड्डू के गुड्डू फौजी ढाबे पर छापेमारी कर दी जहां रिलायंस कंपनी के चार टैंकर खड़े हुए थे जिनसे टैंकर चालक व होटल मालिक द्वारा मिलकर डीजल की चोरी करना बताया गया है जबकि एक टैंकर से डीजल की चोरी की जा रही थी। पुलिस राजस्व विभाग व डीएसओ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर डीजल चोरी पकड़ ली।
एसपी सिटी कपिल देव सिंह के मुताबिक कानपुर से लाए गए टैंकरों से करीब पौने तीन हज़ार लीटर डीजल निकालकर एक कमरे में ड्रमों में भर कर रखा गया था। मौके से डीजल निकालने की मशीन पाइप इत्यादि उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पिछले कई महीनों से यह चोरी का डीजल औने पौने दामों में सप्लाई करने की बात सामने आई है।
पुलिस के अनुसार ढाबा संचालक फरार है उस पर एनएसए की कार्यवाही करने की बात कहीं गई है। ढाबे के संचालक के संबंध कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से बताए गए हैं।

बिना टेंडर के आंगनबाड़ी केंद्र का विधायक प्रतिनिधि ने किया लोकापर्ण

 

मथुरा से अजय ठाकुर

सौंख। सौंसा के मजरा बंजारा में बाल विकास परियोजना से 8.32 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बिना टेंडर के बनाये गए आंगनबाड़ी केंद्र का विधायक प्रतिनिधि व सीडीपीओ ने फीता काटकर लोकार्पण कर दिया।

आंगनबाड़ी केंद्र के नए भवन में एक कमरा, रसोई व शौचालय निर्माण कार्य ही कराये गए हैं। सीडीपीओ ने बताया कि इसके निर्माण कर लिए टेंडर की कोई जरूरत नहीं होती है। यह भवन बाल विकास परियोजना के अंतर्गत शासन के आदेश पर बनाये जाते हैं।

मंगलवार को गांव सौंसा के मजरा बंजारा में भाजपा विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह व खंड विकास अधिकारी ब्रज विहारी त्रिपाठी ने 8.32 लाख रुपये से बनाए गए आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर शिलान्यास किया। हालांकि इस शिलान्यास में खास बात ये है कि 8.32 लाख रुपये की धन राशि खर्च कर बनाए गए आंगनबाड़ी केंद्र में मात्र एक कमरा, रसोई व शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है। इस निर्माण कार्य का कार्यदायी संस्था द्वारा बिना टेंडर के निर्माण कार्य कराया है।

,,,,,,,
सौंसा के मजरा बंजारा में आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह व खंड विकास अधिकारी के साथ किया गया है। इसकी अनुमानित लागात 8.32 लाख रुपये है। इसके निर्माण के लिए टेंडर की जरूरत नहीं होती यह भवन बालविकास परियोजना के अंतर्गत शासन के निर्देश पर बनाए जाते हैं।
कमलेश प्रसाद सीडीपीओ गोवर्धन

मैनपुरी पिता की रायफल साफ करते समय अचानक चली गोली, मौत

 

अनुरुद्ध दुबे

किशनी/मैनपुरी- नगर के बाईपास पर रह रहे व्यापारी के 20 वर्षीय पुत्र की रायफल साफ करते समय गोली चलने चल गई जो उसके सीने में जा लगी। परिजन उसे इटावा के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुत्र की मौत की जानकारी पर घर मे कोहराम मच गया।
नगर के बाईपास निवासी गल्ला व्यापारी व राशन डीलर राजेश गुप्ता के पुत्र प्राचुर्य गुप्ता उर्फ निखिल 20 वर्ष शाम बरसात में पिता की राइफल में जंग आने के कारण कमरे में साफ कर रहा था। रायफल साफ करते समय अचानक गोली चल गई। जिससे गोली सीने में जा लगी। पिता व बड़ा भाई श्री गुप्ता उसे इटावा ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुत्र की मौत की जानकारी पाकर घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर घर आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ था।