Thursday , October 24 2024

Editor

मथुरा भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक का हुआ भव्य स्वागत

 

मथुरा से अजय ठाकुर

राधाकुंड। सोमवार को
राधाकुंड में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनजीत पोनिया महानगर अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक का नगर स्थित गिरिराज अस्पताल पर सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन समाजसेवी गोविंद गोस्वामी द्वारा किया गया। उन्होंने डॉक्टर हर्षवर्धन गोस्वामी के परिवार को जिले की राजनीति में विशेष योगदान देने की बात कही संयुक्त रुप से नवनियुक्त अध्यक्षों द्वारा राधाकुंड पहुंचकर राधा रानी के चरणों में अपना माथा टेका इस दौरान गिर्राज महाराज की विग्रह का दुग्ध अभिषेक कर पूजा अर्चना की राधाकुंड में जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं का जगह-जगह स्वागत किया गया। भाजपा के युवा नेता डॉ हर्षवर्धन गोस्वामी ने अध्यक्षों को साफा बांध माला पहनाकर स्वागत किया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक ने भाजपा की नीतियों से जनता को अवगत कराया। नवनियुक्त जिला अध्यक्षों द्वारा डॉ हर्षवर्धन गोस्वामी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई समारोह के दौरान।

नगर पंचायत अध्यक्ष टिम्टु महेंद्र गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, ऋषि गोस्वामी, प्रकाश गौड़, बल्लभ चौधरी, छत्तर चौधरी मुकेश शर्मा, चतर सिंह गुर्जर, विष्णु उपाध्याय, विष्णु पंडित गिरीश मिश्रा, सज्जन ठाकुर, राजू लंबरदार, पीयूष शर्मा, हरीबल्लभ सिंह, हेमन्त कौशिक, के के पचौरी, अंकुर, देवा पुष्पेंद्र सिकरवार, हरेंद्र चौधरी, आदित्य आहूजा, निखिल गर्ग आदि मौजूद रहे।

मथुरा निजीस्वार्थ वश व्यापार मंडल की आड़ में भीड़ जुटाकर सामाजिक पैसा इकट्ठा कर उसका दुरुपयोग करना है मानसिकता-अरुण अग्रवाल

 

मथुरा से अजय ठाकुर

भारतीय व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। उन्होंने सूबे के मुखिया को बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार प्रदेश में तथा लगभग सभी जनपदों में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सार्वजनिक प्रदर्शन, आगामी रामलीला प्रदर्शन आदि पर भी प्रतिबंध है। लोग कोरोना के संकट की वजह से स्वयं बच रहे हैं तथा सरकारी आदेश के अनुसार 100 व्यक्तियों से अधिक का कोई कार्यक्रम प्रतिबंधित है। परंतु मथुरा जनपद के वृंदावन में श्री कृष्णा आश्रम में कुछ लोगों द्वारा व्यापारी सम्मेलन और निर्वाचन के नाम पर कई हजार लोगों की भीड़ इकट्ठा करने का आह्वान और प्रोपेगेंडा किया जा रहा है, जोकि जनहित में उचित नहीं है तथा जनहित में कोई भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।
देश में कोरोना का संकट पुनः बढ़ रहा है, तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है, देश और प्रदेश की सरकार कोरोना संकट से बचाव के लिए लगातार उपाय भी कर रही है और चेतावनी भी दे रही है, परंतु कुछ स्वार्थी तत्व केवल अपने निजी स्वार्थों के लिए व्यापार मंडल के बहाने से सामाजिक पैसा इकट्ठा करके उसका उपयोग दुरुपयोग करने के लिए प्रदेश के व्यापारियों के नाम पर छोटू भैया और सरकार को गाली देने वालों को इकट्ठा कर रहे हैं। प्रदेश में अभी भी 100 लोगों से अधिक को इकट्ठा करने की कोई इजाजत नहीं दी गई है, परंतु हजारों लोगों को इकट्ठा करने की घोषणा की जा रही है। इस समय डेंगू जैसी बीमारियों का प्रकोप भी कई जिलों में बढ़ रहा है, ऐसे में वृंदावन में स्थित कृष्णा आश्रम में हजारों लोगों का एकत्रित होना खतरे से खाली नहीं है। कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है या कोरोना और डेंगू का प्रकोप बढ़ सकता है। मथुरा जिला प्रशासन मौन है कोई अनुमति भी नहीं ली गई है परंतु फिर भी जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। अतः तुरंत कार्रवाई करके इसे रोका जाए, हमारी समाज में माननीय मुख्यमंत्री जी से यह अनुरोध है कल यानि 5 सितंबर से ही भीड़ का जमावड़ा शुरू हो चुका है, कार्यक्रम 7 और 8 सितंबर का घोषित है, तत्काल इस जमावड़े पर रोक लगाई जाए। उनके साथ मथुरा से प्रबुद्ध नागरिक जन् एवम स्वास्थ्य व्यवस्था हितैषी नागरिक गणों ने भी इस व्यापारी सम्मेलन और निर्वाचन के विरोध के स्वर उठाए जा रहे हैं।

मथुरा बारिश से बाढ़ जैसे हालात, लाचार परिवार तीन दिन से भूखा-कोई नहीं सुध लेने वाला

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – गोवर्धन विकास खंड के गांव नगला माढ चौथिया में पिंटू का परिवार जल आपदा से प्रभावित होकर खुले में रात गुजार रहा है। इस परिवार के कच्चे मकानों में लगभग घुटने तक पानी भरा हुआ है और परिवार का राशन, बर्तन, चूल्हा, बिस्तर, कपड़े सब कुछ पानी में बह गया। परिवार में 3 दिन से खाना तक नहीं बना, गांव में मांग कर खा रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे। लगभग 10 साल से यह परिवार लगातार इस समस्या का सामना करता आ रहा है। बरसात के दिनों में अक्सर महीनों से ज्यादा इसी तरह परिस्थितियों से जूझता है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की मदद आज तक परिवार को नहीं मिल पाई है। ना ही कोई जनप्रतिनिधि, न समाज सेवक परिवार की मदद में आड़े आया आखिर क्यों? परिवार बाल्मीकि बिरादरी का है जो गांव में सफाई का कार्य करते हैं लेकिन प्रशासन की कुंभकरणीय नींद के कारण असहाय लाचार और विकट परिस्थितियों में है। पीड़ित परिवार के मुखिया पिण्टू ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों व ग्राम प्रधान के पास जा चुके हैं, परन्तु कोई सुनवाई नहीं होती।
बड़े-बड़े दावे करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार के किसी भी छोटे बड़े जनप्रतिनिधि या अधिकारी गणों में से कोई भी मदद के लिए गांव में नहीं पहुंचा। क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सराहनीय कार्यों पर पानी फेर रहे हैं क्षेत्रीय शासन प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि, ये एक जाँच का विषय है।

प्राथमिक बिद्यालय मथुरियाहार के आगे लगे गोबर के ढेरों को एसडीएम ने हटबाया

प्राथमिक बिद्यालय मथुरियाहार के आगे लगे गोबर के ढेरों को एसडीएम ने हटबाया

बिद्यालय के आसपास का इलाका प्रदूषण मुक्त होता चाहिये – अनूपकुमार एसडीए

किशनी/मैनपुरी- आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। उनकी समुचित पढाई और स्वास्थ्य के प्रति हम सभी को चौकन्ना रहना चाहिये। उक्त विचार एसडीएम अनूप कुमार ने तब रखे जब वह प्रधान की शिकायत पर ग्रामसभा बडेपुर के गांव मथुरियाहार घूरे के ढेर हटबाने स्वयं गये।
एसडीएम अनूपकुमार से ग्रामप्रधान बडेपुर पुनीत यादव ने शिकायत की थी कि उनकी ग्रामसभा में स्थित प्राथमिक बिद्यालय मथुरियाहार के सामने लोगों ने गोबर के ढेर लगा रखे है। इस कारण वहां पर गंदगी का साम्राज्य स्थापित होगया है। प्रधान की शिकायत को एसडीएम ने गम्भीरता से लिया और सोमवार को प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर बेगराम तथा पुलिस वल के साथ मथुरियाहार पहुंच गये। उन्होंने जेसीबी मशीन द्वारा सारे घूरे के ढेरों को वहां से हटबा दिया तथा सारी जमीन को समतल करा कर वहां प्रधान से वृक्षारोपण कराने को कह दिया। मौके पर मौजूद लोगों की भीड से एसडीएम ने कहा कि हर ब्यक्ति को अपने आसपास स्वच्छता का वातावरण पैदा करना चाहिये। इससे बच्चों का बीमारियों से बचाव रहेगा तथा प्रदूषणमुक्त माहौल में उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। उन्होंने चेताया कि जो लोग गलियों में पशुओं को बांधते हैं। इससे अन्य लोगों को परेशानियां होतीं है। इसलिये कोई भी ऐसा काम न करे जिससे विवाद पैदा हो। जितनी जगह आपके पास है उतने से ही संतुष्ट होकर काम करें।

नौकरी का झांसा दे युवक से डेढ़ लाख ऐंठे,

पंकज शाक्य

विछवा/मैनपुरी – थाना क्षेत्र के गांव नगला हरकैशी निवासी एक युवक के साथ आनशोध संस्थान लखनऊ में नौकरी लगवाने के नाम पर गांव के ही एक युवक ने ₹150000 की ठगी कर ली। जब नौकरी नहीं मिली तो उसने मामले की तहकीकात शुरू की तो पता लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
क्षेत्र के गांव नगला हरकैशी निवासी जसवीर पुत्र मकरंद सिंह ने तहरीर देते हुए बताया के गांव निवासी राहुल पुत्र विजयपाल व विजय पाल पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला दखली थाना बिछवा ने उससे 14 नवंबर 2019 को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ₹150000 ठग लिए। साथ ही कई महीने नौकरी के नाम पर टहलता रहा । जब नौकरी नहीं मिली तो उसने उसे शिकायत की। तो उसे एक कागज आनशोध संस्थान लखनऊ के नाम पर तुम्हारी नौकरी इसमें लग गई है। जब वहां पहुंचे तो पता लगा कि सब कुछ फर्जीवाड़ा है। ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं है। जब उससे रुपए मांगे तो जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही अन्य तरह की धमकियां दी हैं। पीड़ित ने पुलिस से मामला दर्ज कराने के साथ ही पैसे को वापस कराए जाने की गुहार लगाई है। मामले में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कपिल कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

 

 

डेंगू का डंक पहुंचा गांव तक, 8 बीमारों चल रहा आगरा में उपचार

पंकज शाक्य मैनपुरी

त्र में डेंगू बुखार व वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बचाव व सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। गांव की गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसके चलते संक्रामक रोग फैल रहे हैं। बीते तीन-चार दिनों में जागीर क्षेत्र के गांव अजीतगंज में 8 लोगों की जांच मैनपुरी कराई गई। जिन लोगों में डेंगू के लक्षण मिले एक दर्जन से अधिक लोग वायरल बुखार की चपेट में है। मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा गांव में फैले बुखार की शिकायत सीएससी केंद्र जागीर पर की गई। शिकायत के बाद एमओआईसी डॉ प्रदीप यादव के द्वारा स्वास्थ्य टीम को भेजा गया। बुखार से पीड़ितों की जांच कराई जा रही है व उपचार की सलाह व दवाइयां घर घर जाकर एएनएम व आशा के द्वारा वितरण कराया जा रहा है। डेंगू की चपेट में आए ग्रामीण रामसेवक व उनकी पत्नी अनीता,आर्यन शाक्य पुत्र राजकुमार,गोल्डन श्रीवास्तव,रामकुमार पुत्र नेम कुमार,नेम कुमार पुत्र भगवत दयाल,हिमांशु पुत्र लक्ष्मण सिंह,रामबाबू सक्सेना आदि लोगों का उपचार आगरा परिवारी जनों द्वारा कराया जा रहा है। वायरल बुखार से पीड़ित आदित्य कुमार,वैभव मिश्रा,अनुराग श्रीवास्तव,प्रवेश शाक्य,स्वदेश अग्निहोत्री आदि लोग निजी चिकित्सकों द्वारा मैनपुरी उपचार करा रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है बुखार के प्रकोप से गांव के दो दर्जन लोग बीमार हैं। गांव में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं कराया गया। जिसके कारण बीमारी फैल रही है।

सदस्यता अभियान के माध्यम से प्रत्येक छात्र तक पहुँचेगी एबीवीपी

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुसमरा क्षेत्र के रामनगर में सम्पर्क केन्द्र की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में आगामी कार्यक्रम, सदस्यता अभियान, इकाई गठन, दीवार लेखन को लेकर चर्चा हुई।
इस दौरान प्रान्त सह मंत्री आदर्श गुप्ता एवं प्रान्त संयोजक (राष्ट्रीय कला मंच) आशुतोष का नगर मंत्री आकाश चौहान का प्रवास रहा प्रांत संयोजक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि एबीवीपी देशभर के छात्रों के रात दिन खड़ा है। हम छात्रों के बीच राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ जाते कैसे छात्रों के व्यक्तित्व से लेकर चरित्र का निर्माण हो इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रांत सह-मंत्री आदर्श गुप्ता ने कहा कि एबीवीपी जिलेभर में व्यापक सदस्यता अभियान चलाकर प्रत्येक छात्र को जोड़ने का प्रयास करेगी। नगर मंत्री आकाश चौहान ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुसमरा क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक कालेज कैम्पस ,कोचिंग सेंटर ,तक पहुँच कर कुसमरा क्षेत्र में 2500 छात्रों को सदस्य बनाएगी राष्ट्र पुनर्निर्माण के इस पावन लक्ष्य में प्रत्येक छात्र सहभागी हो यही हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर नगर सह-मंत्री रिशू तिवारी ,नगर मीडिया प्रमुख रिशू दिवाकर शिक्षक सौरभ ठाकुर उपस्थित रहे।

फिरोजाबाद मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व नगर आयुक्त के साथ संयुक्त चिकित्सालय षिकोहाबाद, सौ शैय्या अस्पताल, नगर निगम, कौशल्या नगर, एलान नगर, झलकारी नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

 

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद शहर में डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों व चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के क्रम में मंगलवार को मण्डलायुक्त आगरा मण्डल आगरा अमित गुप्ता ने जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ व नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के साथ संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, सौ शैय्या हॉस्पीटल, नगर निगम, कौशल्या नगर, एलान नगर, झलकारी नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया।

मण्डलायुक्त ने सौ शैय्या व डेेलीगेशन आइसोलेशन वार्ड में आक्स्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने सौ शैय्या अस्पताल में चल रहे दवा वितरण व मेडिकल रिपोर्ट काउण्टर पर पहुंचकर वहां मरीजों की मेडिकल रिपोटर्स व उसकी समस्त दवाओं के बारें में परिजनों से व उसका इलाज कर रहे बाल रोग विशेषज्ञ डा0 एल के गुप्ता से हाल जाना और निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को उपचार सम्बन्धित कठिनाई का सामना न करना पडेे़। मण्डलायुक्त ने सौ शैय्या हॉस्पीटल के सेण्ट्रल लेबोरेट्री का भी निरीक्षण किया। इसके उपरांत मण्डलायुक्त ने बच्चों के सभी वार्ड में पहुंचकर वहां भर्ती बच्चों से उनके हाल जाने एवं उनसे बात कर उनसे पूछा कि यहां आपको कोई परेशानी तो नही हैै। उन्होने दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता को जांचने के लिए मरीज शौर्य की चाची निवासी हिमाऊपुर से खाने की थाली को खुलवाकर एक-एक खाने की चीजों को देखा और उनसे खाने के बारे में पूंछा। मण्डलायुक्त ने प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डा0 संगीता अनेजा को निर्देशित किया कि खाने की गुणवत्ता को बेहतर किया जा सकता है। इसी प्रकार से उन्होने मरीज कृष्णा की मां शकुन्ता देवी से पूछा कि इलाज से आप संतुष्ट है कि नही, खाना-पीना व दवाऐं सब समय से मिल रही हैं या नही, इस पर शकुन्ता देवी ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं। उन्होने वार्ड मे कमजोर बच्चों के लिए डाइटिशियन नियुक्त करने और स्पेशल डायट देने के लिए मेडिकल कॉलेज प्राचार्या को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने नगर निगम का निरीक्षण किया, मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि नगर में और ज्यादा कार्य कर रही टीमों को सक्रिय किया जाए, बारिश के मौके पर नगर मे पम्पसेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जहां-जहां पानी भरा हुआ है उसमें एण्टीलार्वा का छिड़काव, फॉगिग, कैरोसीन का छिडकाव अवश्य किया जाए, वहीं जिलाधिकारी ने जीएम जलकल से पूछा कि झलकारी नगर का पानी खत्म हुआ कि नही तो इस पर बताया कि सक्शन मशीन द्वारा पानी की निकासी कर दी गयी है। मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त, जीएम जलकल व जेडएसओ से पूछा कि शहर में कितने पम्पसेट व मशीनें बढ़ाई गई है और कहां-कहां चल रही है इस पर बताया गया कि 30 डीजल पम्प, 8 मूम्वमेंट पम्प और 3 सक्शन मशीन के अतिरिक्त ट्रैक्टर पम्प के द्वारा जल निकासी की जा रही है। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि बारिश होने पर मशीनों व पम्पसेटों की उपलब्धता कम नही पडनी चाहिए, इसके लिए और अधिक पम्पसेट खरीद लिए जाए। उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए नगर निगम में आउटसोर्सिंग से मैनपावर को बढाया जाए। उन्होने शहर में संचालित छोटी-बडी 120 डेयरी संचालको पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

फिरोजाबाद जिला अस्पताल परिसर मैं बनाए गए डेंगू वार्ड के चारों तरफ साम्राज्य गंदी का साम्राज्य

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जनपद में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है डेंगू से पीड़ित रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है जिला अस्पताल परिसर में बने डेंगू वार्ड के चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य होने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में वार्ड में भर्ती नौनिहालों का उपचार कैसे होगा यह एक विचारणीय प्रश्न बनकर रह गया है निरीक्षण के नाम पर अधिकारियों के दौरे भी होते हैं परंतु किसी भी अधिकारी का ध्यान इस गंदगी की ओर नहीं गया
डेंगू के प्रकोप से अभी तक करीब 80 से अधिक बच्चे काल के गाल में समा चुके हैं जिस को लेकर शासन और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण के समय जिला अस्पताल के 100 सैया में बने डेंगू वार्ड का निरीक्षण करने और डेंगू से पीड़ित रोगियों के उपचार के बारे में जानकारी करने भी आए थे उस समय डेंगू वार्ड और अस्पताल के कुछ क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था कराई गई उनके निरीक्षण के समय जिन स्थानों पर जलभराव होता था उन स्थानों पर बने गड्ढों को पत्थर डालकर ढक कर कार्य की इतिश्री पूर्ण कर ली यही नहीं मुख्यमंत्री के निरीक्षण के समय जिन स्थानों पर जलभराव हां उन स्थानों पर कनाथ लगाकर ढक दिया गया जिससे कि मुख्यमंत्री की निगाह जलभराव और गंदगी की ओर ना जा सके मुख्यमंत्री के दौरे के बाद डेंगू को लेकर सियासत भी गरमाई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी आए सपाइयों ने भी बाइक रैली निकाली इसके बाद मुख्यमंत्री ने डेंगू की बीमारी को गंभीरता से लिया उन्होंने निरीक्षण के लिए प्रमुख सचिव को भी भेजा लेकिन सभी का ध्यान वार्ड में भर्ती रोगियों तक ही सीमित रहा इसके बाद आयुक्त आगरा मंडल आगरा भी दो बार डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन निरीक्षण करने वाले आला अधिकारियों का ध्यान जिला अस्पताल परिसर में बने डेंगू वार्ड की डेढ़ सौ कदम की परिधि मैं व्याप्त गंदगी की ओर नहीं गया जहां मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है यही नहीं नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने भी इस गंदगी को हटवाने का कोई प्रयास नहीं किया यदि चिकित्सकों की मां ने तो गंदगी से पैदा होने वाली मच्छरों के काटने से ही डेंगू जैसी बीमारी चल रही है
अधिकारियों द्वारा डेंगू से बचने के लिए सफाई व्यवस्था का राग तो अलापा जा रहा है इसके अलावा डेंगू रोग से बचाव के लिए अस्पताल परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगवाए गए हैं परंतु डेंगू गार्ड के समीप व्याप्त गंदगी को हटवाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है
जिला अस्पताल परिसर में डेंगू बुखार से पीड़ितों के उपचार के लिए 100 सैया अस्पताल नया डेंगू वार्ड बनाया गया है वही रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर समीप की नवनिर्मित बिल्डिंग में भी डेंगू वार्ड तथा टीवी अस्पताल में भी डेंगू वार्ड बना है इन वार्डों में भर्ती रोगियों का उपचार जारी है जिला अस्पताल परिसर में बने डेंगू वार्ड के पिछले हिस्से पर निगाह डाली जाए तो चारों तरफ गंदगी फैली हुई है कचरे के ढेर लगे हुए हैं वही जिला अस्पताल परिसर में बने चिकित्सक और कर्मचारियों के आवास के समीप भी दलदल और गंदगी फेली नजर आती है यही नहीं जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम ग्रह के समीप व्याप्त गंदगी सफाई व्यवस्था की पोल खुलती नजर आती है जबकि इसके समीप ही वर्ण वार्ड और सर जी कल वार्ड बने हुए है रात्रि में यदि अचानक बालों का निरीक्षण किया जाए तो इन वार्डों में भर्ती रोगियों के तीमारदार हाथ में पंखा अखबार आदि ले कर मच्छरों को भगाते नजर आते हैं

फिरोजाबाद डेंगू के प्रकोप से ग्रसित रोगी और उनके तीमारदारों के लिए कांग्रेस नेकी निशुल्क भोजन व्यवस्था

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा जनपद में डेंगू के प्रकोप से ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए तथा उनके तीमारदारों के लिए जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास “निशुल्क रसोई” लगवाई गई है। इस मौके पर जिले के प्रभारी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रकाश प्रधान तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत ने बताया के जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष संदीप द्वारा द्वारा उत्तर प्रदेश की प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास “निशुल्क रसोई” लगाई जा रही है जिसमें दोपहर का भोजन तथा शाम के भोजन की व्यवस्था होगी जो लोग डेंगू से ग्रस्त अपने परिजनों का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं वहां पर उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा जो कि निशुल्क होगा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डेंगू ग्रस्त लोगों के लिए” निशुल्क एंबुलेंसओ” की व्यवस्था भी की गई है और उसके साथ दो “हेल्पलाइन नंबर”-9927456400,9837220337 भी जारी किए गए हैं जो भी इन “हेल्पलाइन नम्बरों ” पर फोन करेगा एंबुलेंस डेंगू ग्रस्त मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचाएगी तथा डेंगू ग्रस्त का इलाज होने के बाद उसे उसके घर तक छोड़ेगी। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया प्रियंका तथा अजय कुमार लल्लू जनपद की इस डेंगू की भयानक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पीड़ित लोगों की मदद के लिए हर संभव निर्देश जारी किए हैं। जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि जो लोग डेंगू के कारण अपने परिजनों को खो चुके हैं जिला कांग्रेस कमेटी का प्रत्येक कार्यकर्ता उन शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर घर जा रहा है।आज जिलाध्यक्ष द्वारा कमिश्नर को फ़िरोज़ाबाद जिले की पंगु स्वस्थ सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए ज्ञापन दिया।इस मौके परजिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जुरैल, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, जिला उपाध्यक्ष दाऊद खान,जिला उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह यादव,जिला उपाध्यक्ष विपिन धारिया,ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजौरिया, इंटक के जिलाध्यक्ष रामखिलाड़ी यादव बॉस,अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।