Thursday , October 24 2024

Editor

पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक को ट्री ग्रुप अवार्ड से किया गया सम्मानित

इटावा पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल मनिकपुर मोड के प्रबंध डॉ कैलाश चंद यादव को ट्री ग्रुप अवार्ड से किया गया सम्मानित। डॉ कैलाश यादव ने बताया गया कि विद्यालय में किसी भी महापुरुष की जयंती, त्यौहार पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम जरूर कराया जाता है इसी विषय को लेकर जनपद इटावा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ट्री ग्रुप एसोसिएशन , जयपुर , राजस्थान के चेयरमैन केके भारद्वाज ने डॉ कैलाश चंद्र यादव को ट्री ग्रुप अवार्ड से होटल एशियन जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। डॉ कैलाश चंद ने बताया यह ऐसी संस्था है जो पूरे भारत में पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का सर्वे करती है। उसी के आधार पर मुझे सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण के प्रति उनकी शुरू से रुचि रही है।

सलाहकार समग्र शिक्षा लखनऊ ने भरथना में किया निरीक्षण

अरुण दुबे भरथना

सलाहकार समग्र शिक्षा लखन आर एन सिंह द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय व परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उच्च प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट) सहजपुर का निरीक्षण किया गया विद्यालय में संचालित मिशन प्रेरणा के कार्यक्रम और कायाकल्प योजना के अधूरे काम को पूरा करवाने का निर्देश राजेन्द्र सिंह प्रधानाध्यापक को दिये.

प्राथमिक विद्यालय चन्दपुरा के निरीक्षण में अतिरिक्त कक्ष में खामियों को 15 दिन में दूर कराने के निर्देश दिए.

इस मौके पर अवनीश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी भरथना, संजीव कुमार एसआरजी, ज्ञानेंद्र सिंह डीसी प्रशिक्षण, विनय तिवारी डीसी बालिका शिक्षा, विष्णु कुमार एआरपी रामवीर एआरपी व समेकित शिक्षा के सभी शिक्षक टीम के साथ रहे।

फ़ोटो

कन्नौज: दिल्ली की साबिया के साथ दुष्कर्म व निर्ममता पूर्वक हत्या के मामले में महिला कांग्रेस ने डीएम को दिया ज्ञापन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रीना सिंह वर्मा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में आज दर्जनों महिलाओ ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर दिल्ली की साबिया उर्फ राबिया के साथ दुष्कर्म व निर्ममता पूर्वक हत्या के मामले में दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार तमाम दावे करती है लेकिन स्थिति उसके उलट है। महिलाओ के साथ अत्याचार हो रहा है। बलात्कार के बाद उनकी हत्या की जा रही है लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रीना सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली के सँगम बिहार की रहने वाली साबिया उर्फ राबिया सिविल डिफेंस में संविदा पर कार्य करती थी। 27 अगस्त की रात को अपने घर नही लौटी तो उसकी खोज खबर की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में साबिया का शव सूरज कुंड पाली रोड पर मिला। साबिया की दुष्कर्म के बाद चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से महिलाये बहुत आहत है और इस घटना से पूरे देश के लोग स्तब्ध हैं। उन्होंने इस प्रकरण में दोषियों को फांसी दिलाये जाने की मांग की है। प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर मीना राजपूत, शिववती, शमा बेगम, जगन्नाथ सिंह, पूजा गौतम, निर्मला, संगीता बाथम, कलावती, अशोक कुमार कनौजिया, आशुतोष त्रिपाठी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इटावा डेंगू संक्रमण को देखते हुए सरकार मुस्तैद सरिता भदोरिया

इटावा-डेंगू संक्रमण के प्रभावी होते ही सरकार के साथ-साथ में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि भी सक्रिय हो गए हैं इटावा से भारतीय जनता पार्टी के एमएलए और उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल विकास सयुक्त समिति की सभापति श्रीमती सरिता भदौरिया ने आज सीएमओ कार्यालय पर अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली और बैठक के बाद पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी डेंगू सक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जहां सरकार पूरी तरीके से मुस्तैद बनी हुई है वहीं स्वास्थ्य विभाग अपना काम बेहतर इसमें करने में लगा हुआ है।
सभी गांव में सफाई के साथ साथ में एंटीलार्वा का छिड़काव भी कराने की तैयारी कर ली गई है और काम शुरू भी हो गया है

उन्नाव रहस्यमय ढंग से लापता हुऐ मासूम का कुएँ में मिला शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अर्जुन तिवारी

घर के बाहर खेलते समय 4 वर्षीय मासूम दीपांशु पुत्र अशोक गुप्ता जो कि रविवार सुबह से लापता हो गया जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी जिस पर सीओ बांगरमऊ आशुतोष यादव व थानाध्यक्ष औरास अतुल तिवारी पूरी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर टीम गठित की और मासूम की खोजबीन शुरू कर दी। सोशल मीडिया एवं अन्य तरीकों से बच्चे की खोज जारी ही थी कि अचानक मंगलवार की सुबह घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं में उतराता हुआ शव बरामद हुआ जिससे परिजनों समेत ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर सीओ बांगरमऊ, व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह फोर्स के साथ गांव में डटे रहे और विशेष जांच टीम के साथ घटना स्थल पर तथ्यों को खंगालने का प्रयास जारी रखा ।वहीं दूसरी ओर मृतक दीपांशू के पिता अशोक गुप्ता ने गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। अब जांच में ये देखना है कि दीपांशू की मौत कुएँ में गिर कर हुई है या फिर ग्रामीणों का शक सही निकलेगा और ये घटना एक रहस्य बनकर पुलिस की फाइल तक सीमित रहेगी ।

जसवंत नगर एसडीएम ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों से बीएलओ को कराया अवगत

सुवोध पाठक

जसवंतनगर ।यहां तहसील सभागार में क्षेत्रीय बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें उप जिलाधिकारी जसवंतनगर में निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए नए निर्देशों से बी एल ओ को अवगत कराया।

उप जिलाधिकारी जसवंतनगर नंद प्रकाश मौर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं इसलिए मतदाता सूचियों को दुरुस्त किया जाना आवश्यक है मतदाता सूची ही चुनाव का प्रमुख आधार है । मतदाता सूची जितनी अच्छी होगी उतना ही अच्छा चुनाव होगा तथा उसमें विवाद की गुंजाइश नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जाना है इसके लिए अभी से उन्हें दुरुस्त कर लिया जाए । मतदाता सूची में जो मतदाता मृत हो गए हैं उनकी सूची तैयार कर ली जानी चाहिए, इसके अलावा जो दिव्यांग है तथा मतदान केंद्र पर पहुंचने में जो असमर्थ हैं उनकी भी सूची तैयार कर ली जानी चाहिए ताकि उनका मतदान उनके घर पर ही करा लिया जा सकता है । इसके अतिरिक्त उस क्षेत्र के जो लोग 1 जनवरी को 18 वर्ष की उम्र पूरे कर रहे हैं उनकी भी सूची बना ली जानी चाहिए जिससे मतदाता पुनरीक्षण अभियान में उनको शामिल कराया जा सके। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि जो मतदाता पहचान पत्र हैं उन्हें डाक द्वारा मतदाता के घर पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी । उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाता का पता भली-भांति सही दर्ज करें ताकि डाक से मतदाता पहिचान पत्र आसानी से उस मतदाता को मिल सके।

उन्होंने बी एल ओ को यह भी निर्देश दिया कि उन्हें मतदाता सूची तैयार करते समय उसमें लगने वाले सभी फार्मों के बारे में पूरी जानकारी पहले से ही कर लेनी चाहिए। किस फॉर्म के जरिए वोट बनना है किसके जरिए शुद्ध होना है और किस फॉर्म के जरिए मतदाता का नाम काटा जाना है। इन सभी फार्मों की जानकारी कंठस्थ होना चाहिए। निर्वाचन आयोग के अधिकारी कभी भी इसके बारे में आप से पूछ सकते हैं कि आप कितनी जानकारी रखते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार अशोक कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी भी उपस्थित रहे

फ़ोटो- जसवंतनगर तहसील सभागार में बीएलओ को संबोधित करते उप जिलाधिकारी जसवंतनगर नंद प्रकाश मौर्य।

जसवंतनगर सामाजिक युवजन सभा ने विधानसभा क्षेत्र की कार्यकारिणी का किया विस्तार

सुवोध पाठक

जसवंतनगर। समाजवादी युवजन सभा की एक बैठक में विधानसभा क्षेत्र की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। नए पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर मनोनयन पत्र सौंपे गए।
समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विद्याराम यादव एवं नगर अध्यक्ष सुनील यादव की मौजूदगी में युवजन सभा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष दीपेश यादव ने यहां पार्टी कार्यालय पर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें कौशल यादव को उपाध्यक्ष, ऋषि कश्यप, अंकित यादव को सचिव तथा बीटू यादव, यशवीर सिंह, शीलू यादव, पिंटू यादव, अंशुल यादव को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। इन सभी ने समाजवादी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।
बैठक के दौरान सपा के सेक्टर प्रभारी नसीम सिद्दीकी, पवन यादव, दिलीप यादव इत्यादि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद कोरोला काल में मृतक आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के परिजनों को नहीं मिली आर्थिक सहायता

जसवंतनगर/इटावा। मुख्यमंत्री आदेश के बावजूद कोरोना काल में मृत आंगनवाडी कार्यकत्री के परिजनों को अभी तक सहायता राशि नहीं मिल सकी है। परिजन चार माह से अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
सैफई ब्लॉक के गींजा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता देवी को कोरोना संक्रमित होने के कारण सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था जहां 5 मई को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। छ: दिन बाद 21 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सैफई दौरे के दरम्यान मृतका के घर परिजनों को सांत्वना देने के बाद जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को मृतका के परिजनों को शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे किंतु चार माह बीत जाने के बावजूद परिजनों के हाथ खाली हैं और सरकारी मदद के नाम पर अब तक सिर्फ आश्वासन मिला है।
मृतका आंगनवाडी कार्यकत्री के पति राजेश बाबू ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं उनके घर आए थे उसके बाद कुछ दिनों तक तो अधिकारी उनके घर के चक्कर लगाते रहे और आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन कुछ दिनों बाद अधिकारियों की तरफ से कोई भी सूचना मिलना बंद हो गई। वे स्वयं जिला कार्यक्रम अधिकारी से मिले तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनके खाते में यह अनुग्रह राशि शीघ्र ही पहुंचा दी जाएगी। इसके बाद लगातार जिला मुख्यालय के चक्कर लगाए लेकिन आज घटना के चार महीने बीत जाने के बावजूद भी अनुग्रह राशि खाते में नहीं आ पाई है। इसी कारण परिजनों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
राजेश बाबू ने बताया उनके तीन बच्चे जिनमें बड़ी बेटी लक्ष्मी उम्र 21 वर्ष आकाश 17 वर्ष एवं आदित्य 15 वर्ष के हैं। सभी बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश को दरकिनार कर दिया तो आम व्यक्ति के साथ क्या होता होगा यह समझ लेना काफी होगा!
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सैफई के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन काफी प्रयास के बावजूद कॉल नहीं लगी।

जसवंतनगर तहसील से एचपी पेट्रोल पंप तक पढ़े अधूरे सर्विस रोड का हो निर्माण

सुवोध पाठक

जसवंतनगर । राजकीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत चतुर्वेदी ने उप जिलाधिकारी जसवंतनगर को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इटावा -आगरा हाइवे पर स्थित मॉडल तहसील से लेकर एचपी पैट्रोल पंप तक तथा पश्चिम तरफ अधूरे पड़े सर्विस रोड का निर्माण शीघ्र कराया जाए।

उन्होंने यह मांग करते हुए शिकायत की है उक्त सड़क पर सर्विस रोड ना होने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और इन दुर्घटनाओं की वजह से कई परिवारों के चिराग व कई परिवारों के मुखिया अकारण काल के गाल में समा चुके हैं। जबकि एन एच ए आई के द्वारा संपूर्ण मुआवजे की राशि काफी समय पूर्व ही की जा चुकी है फिर क्या कारण है कि मुआवजा देने के बाद भी निजी व्यवसाय उपयोग के लिए जगह छोड़ रखी गई है और संपर्क मार्ग नहीं बनाया जा रहा है उन्होंने जनहित को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित कंपनी को अधूरे पड़े संपर्क मार्गों को अबिलंब पूर्ण कराने हेतु आदेश आदेश किया जाए जिससे भविष्य में लोग अकाल मौत के शिकार न हो सके।

औरैया जन्माष्टमी देखने गया युवक लापता पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

मनोज कुमार पुत्र गजोधर लाल निवासी मोहल्ला सराय बिहारी दास थाना फफूंद जनपद औरैया ने थाना फफूंद में आकर सूचना दी कि मेरा भाई प्रमोद कुमार उर्फ बाबा पुत्र गजोधर लाल उम्र करीब 35 वर्ष मंदबुद्धि दिनांक 1/9/21 की शाम को जन्माष्टमी पर्व देखने कि बता कर घर से गया था तब से अभी तक वापस नहीं आया है काफी तलाश करने पर कोई पता नहीं चला हर हुलिया आंख नाक कान कद औसत इकरा मजबूत जिस्म उम्र करीब 35 वर्ष सांवला रंग लंबाई करीब 5 फीट 6 इंच कपड़े पीली शर्ट व काली पैंट व बाजार चप्पल पहने हैं दिमाग से मंदबुद्धि है तंबाकू खाने वह चाय पीने का आदी है उक्त संबंध में यदि कोई सूचना प्राप्त हो तो कृपया थानाध्यक्ष फफूंद (9454402889) को अवगत कराने की कृपा करें।