Thursday , October 24 2024

Editor

भरथना स्थानांतरित शाखा प्रबंधक सुमित कुमार मिश्रा को बैंक सहकर्मियों ने विदाई दी,नवांगतुक शाखा प्रबंधक केके पोरवाल ने चार्ज संभाला

अरुण दुबे भरथना

नगर के मोहल्ला बालूगंज में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक (पूर्वांचल बैंक ) नारायणगंज के शाखा प्रबंधक सुमित कुमार मिश्रा का इटावा की आनंद नगर शाखा में इसी पद पर स्थानांतरण होने पर शाखा सहकर्मियों सहित खाता धारकों द्वारा उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।वही स्थानांतरित शाखा प्रबंधक श्री मिश्रा ने कहा शाखा पर दिसम्बर 19 से लेकर अब तक की कार्य अवधि के दौरान  सहकर्मियों व खाता धारकों का लगातार सहयोग मिला,जिसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते है।इस दौरान जनपद औरैया के कुदरकोट स्थित बैंक शाखा से आए केके पोरवाल ने चार्ज ग्रहण भी किया।

समारोह के दौरान सहायक शाखा प्रबंधक अमिता यादव,कार्यालय सहायक रोहिणी शुक्ला,अनूप शाहू, गौरव रावत आदि शाखा कर्मियों के अलावा दीपू त्रिपाठी,अवधेश पाठक,अतुल कौशल,आलोक गुप्ता, रिंकू यादव व जय प्रकाश मास्टर आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

मैनपुरी कुसमरा वाहन धुलाई केंद्र से प्रेशर मशीन चोरी

नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर के मैंनपुरी रोड स्थित वाहन धुलाई केंद्र पर बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने कमरे में लगी प्रेशर मशीन को ताला तोड़कर चुरा ले गये। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है।
नगला मनी निवासी सुग्रीव सिंह पुत्र हरनाम सिंह मैंनपुरी रोड स्थित जेएस कालेज के निकट वाहन धुलाई केंद्र खोले हुए हैं। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने धुलाई केंद्र पर लगी प्रेशर मशीन को खोल ले गये। सुबह दुकानदार जब दुकान की तरफ गया तो कमरे का ताला टूटा देखा। अंदर जाकर देखा तो प्रेशर मशीन गायब थी। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। चौकी इंचार्ज धर्मेंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जल्द ही घटना का खुलासा होगा।

इटावा सदर विधायक ने सुनी गुदडी बाजार के व्यापारियों की समस्या

गुदडी बाजार की नगर पालिका परिषद व्दारा लगातार उपेक्षा के कारण गुदडी बाजार के दूकान दार परेशान है ।जब कि नगर पालिका परिषद व्दारा गुदडी बाजार के दूकानदारो के पुराने किराये मे दस गुना तक एक साथ बृध्दि कर दी गई ।
व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त प्रताप अग्रवाल ने गुदडी बाजार की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुऐ तीन प्रमुख मांगों को 1- गुदडी बाजार के भीतर सकरी गलियो को बनबाया जाये । 2- बाजार के भीतर स्ट्रीट लाइटे बढवाई जाये ।3- पुरानी व टीन या लकडी के खोखे वाली दुकानो को पक्की निर्माण की अनुमति दी जाये ।
व्यापार मन्डल की मांग पर ई ओ नगर पालिका व्यापार मन्डल के पदाधिकारियो के साथ गुदडी बाजार का भ्रमण किया । व्यापार मन्डल पदाधिकारियो ने गुदडी बाजार की समस्याओ से सदर विधायक सरिता भदौरिया को अवगत कराते हुऐ समस्या के हल के लिये पहल करने की बात रखी । सदर विधायक ने आज व्यापार मन्डल पदाधिकारियो के साथ गुदडी बाजार का निरीक्षण किया ।और व्यापारियो को आस्वाशन दिया कि व्यापार मन्डल की तीनों मांगो को शीघ्र पूरा कराया जायेगा ।सदर विधायक का स्वागत – गुरुभेज सिह , राजेन्द्र सिह वर्मा , प्रिंस अग्रवाल , सदाशिव श्रीवास्तव , रविशंकर अग्रवाल , तरुण वर्मा , सुनील जैन आदि ने किया।

मैनपुरी कुसमरा नाले और नालियां बंद मच्छरों का प्रकोप जारी

कुसमरा। प्रदेश के कई जिलों मे बुखार फैला हुआ है। हैरानी वाली बात है कि बुखार के शिकार बच्चे हो रहे हैं। मथुरा, फिरोजाबाद, कानपुर में तमाम बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाबजूद भी नगर पंचायत प्रशासन नगर में बंद पड़े नालों व नालियों की सफाई नहीं करा पा रहा है।
नगर के कटरा मोहल्ला से गुजर रहे नाले की सफाई एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नाला में पालीथिन व गंदगी जमा हो जाने से पानी का बहाव बंद हो गया है। पानी का बहाव रूक जाने से मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उन्हें डर सता रहा है कि अगर जल्द नाला साफ नहीं कराया गया तो संक्रमण रोग फैल सकता है। बैसे भी घर-घर बुखार के कारण मरीज कराह रहे हैं। मोहल्ले के मनोज कुमार, गोरेलाल, राजीव, नंदराम, साबिर, सचिन, जैनब खां आदि ने नाला साफ कराने की मांग चेयरमैन से की है।
फोटो परिचय। कुसमरा के कटरा मोहल्ला में बंद पड़ा नाला

मैनपुरी कुसमरा विहिप ने गीतकार जावेद अख्तर का पुतला फूंका

नवीन पांडेय
कुसमरा। तालिबान को लेकर जारी बहस के बीच गीतकार जावेद अख्तर द्वारा आरएसएस व विहिप पर विवादित बयान देने के बाद नगर में विहिप के पदाधिकारियों ने बस स्टैंड के निकट पुतला पुतला फूंका। विहिप के जिला सहमंत्री आदित्य पाण्डेय के नेतृत्व में युवाओं ने गीतकार जावेद अख्तर का पुतला बनाकर आग के हवाले किया। उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो अख्तर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ इस तरह का बयान देकर दिखाएं। उन्होंने प्रसासन से अख्तर के विवादित बयान पर कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर विहिप नगर अध्यक्ष बिजेंद्र शुक्ला, विकास त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, प्रशांत दीक्षित, विकास मिश्रा, पंकज दीक्षित, सनी पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
फोटो परिचय। कुसमरा में गीतकार जावेद अख्तर का पुतला फूंकते विहिप पदाधिकारी

भारतीय जनता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने मीडिया के साथ की शिष्टाचार भेट

इटावा- भारतीय जनता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष संजीव राजपू में आज चौधरी पैलेस होटल में पार्टी के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ मीडिया के साथ एक शिष्टाचार भेंट की

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी संजू चौधरी, महिला मोर्चा की प्रमुख बिरला शाक्य, पिछड़ा वर्ग से मुनेश बघेल, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख रईसउद्दीन राईन, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख उदयवीर दोहरे, मौजूद रहे, वही साथ ही भाजपा कार्यकारणी के वरिष्ठ सदस्य, प्रशान्त राव चौबे, सुबोध तिवारी, शिवकांत बाजपेयी, अन्नू गुप्ता, सीपू चौधरी, जितेंद्र गौड़, डॉक्टर ज्योति वर्मा, मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य आदि मौजूद रहे,

सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह यादव के बेटे के निधन पर शोक सम्बेदना में मैनपुरी पहुँचे अखिलेश यादव

 

पंकज शाक्य
मैनपुरी- मंगलवार की सुबह जनपद मैनपुरी में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह यादव के बेटे के निधन के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। जहां पर श्री यादव ने पत्रकारों से हुई वार्ता में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना सादा। श्री यादव ने कहा कि जहाँ तक जनपद मैनपुरी का प्रश्न है ये समाजवादियों का गढ़ है। यहाँ की जनता ने नेता जी का और समाजवादी पार्टी का हमेशा समर्थन किया है। नेता जी के प्रति यहाँ की प्रत्येक जनता का प्रेम और सम्मान हमेशा बना रहा है। इस क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए समाजवादी पार्टी ने लगातार कोशिश की है। यहाँ पर विकास के कई कार्य हुए है। सवाल सबसे बड़ा ये है कि बीजेपी की 2 सरकारें हैं एक दिल्ली की और दूसरी यूपी की।इस डबल इंजन की सरकार में हमें लगता है कि ड्राइवर भाग गए हैं या इस डबल इंजन की सरकार को चलाने वाले लोगों को विकास दिखाई नहीं दे रहा है और ना ही विकास करना चाहते हैं। इस सरकार ने मण्डी की व्यवस्था चौपट कर दी, किसानो की आय को दोगुनी करने का जो वादा किया। उनकी फसल की पैदावार की आय तो नहीं दोगुनी हुई बल्कि डीजल पेट्रोल सहित जो भी जरूरत की सामान की चीजें थी उनके रेट दोगुने जरूर हुए है। नौकरी रोजगार है नहीं, पुलिस भर्ती और फ़ौज की भर्ती कर नहीं पा रहे। आगे श्री यादव ने कहा कि बीजेपी पॉलिटिकल आउटफिट है। आरएसएस की जैसा प्रकोष्ठ होता है वैसा आरएसएस का प्रकोष्ठ है। बीजेपी इसलिए उस पर ध्यान नहीं देना है, असली मुद्दे हैं विकास के बेरोजगारी के रोजगार के। आप ही बताये आज राष्ट्रीय संपत्ति बेची जा रही है कहते हैं राष्ट्र सर्वोपरि है। जो लोग यह दावा करते थे, झूठ का आज उनकी पोल खुल गई। आपको एयरपोर्ट खरीदना हो तो पैसे ले आओ, पानी का जहाज खड़ा करने का पोर्ट चाहिए, तो पैसे ले आओ, रेलवे का ट्रैक खरीदना हो, तो पैसे ले आओ, रेलवे की सारी जमीन बेंच दीं, बड़ी बड़ी कंपनियां बेंच दीं, टेलीफोन की कंपनियां बेंच दीं। आने वाले समय में सब स्टेशन भी बिक जाएगा। यहां तक कि गली और मोहल्ले के तार भी बिच जायेंगे और बाद में बिल आपको ज्यादा देना पडेगा।
भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को लेकर कहा कि जो सम्मेलन कर रहे हैं, यह झूठे सम्मेलन है। असली मुद्दों के सम्मेलन नहीं करेंगे, यह बताएं इनके संकल्प पत्र का कौन सा काम पूरा हो गया।  भारतीय जनता पार्टी का जो संकल्प पत्र था। उसमें पहले पन्ने पर लिखा है कि किसानों की आय दुगनी करेंगे और दूसरे पन्ने पर लिखा है, उत्तर प्रदेश में ढेरी को लेकर के नई योजना बनाएंगे। जिससे डेरी को बढ़ावा दे सके और ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को बेहतर कर सकें भारतीय जनता पार्टी ने दोनों पन्ने फाड़ दिए। अपना संकल्प पत्र कूड़ेदान में फेंक दिया। इसलिए चुनाव से पहले अलग-अलग मुद्दे उठा रही है।
उन्होंने कहा कि गाय माँ का सम्मान होना चाहिए तो दूसरी तरफ गंगा मैया को भी साफ़ होना चाहिए। इसलिए बीजेपी से बचो, इनके झूठ से बचो, इनके झूठे प्रचार से बचो। देश की और दुनिया की सबसे झूठी पार्टी अगर कोई है, तो वो है भारतीय जनता पार्टी। आगे श्री यादव ने हिंदुत्व को लेकर के कहा सभी लोग हिंदू हैं और जितने भी आए हैं। घर में अगरबत्ती जलाकर आए हैं। हम भी अगरबत्ती जला कर आये है, भाजपाई कहीं अगरबत्ती नही जलाते ये सिर्फ नफरत फैलाते है। जिसके बाद शिवपाल यादव को ले करके कहा कि मैं कई बार सफाई दे चुका हूं और कई  बार इस पर बात रख चुका हूं कि उनका भी एक छोटा दल हैं। उनके लिए समाजवादी पार्टी शीट छोड़ेगी और उनका पूरा सम्मान होगा बातचीत फ़ोन पर भी हुई है। जिसके बाद वह सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप सिंह पाल के आवास के लिए निकल गए। जहां इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पूर्व सपा सांसद तेजप्रताप यादव, सदर विधायक राजकुमार यादव, सुरजसिंह, पूर्व राज्यमंत्री आलोक शाक्य समेत तमाम सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यूपीयूएमएस में 36वॉ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया

 

जसवन्तनगर/इटावा- सैफई उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के नेत्र रोग विभाग द्वारा 36वॉ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा 25 अगस्त से शुरू होकर 8 सितम्बर तक चलेगा। पखवाडे के चौदहवें दिन नेत्र रोग विभाग द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय ‘‘नेत्रदान का संकल्प करें‘‘ रहा। कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, संयोजक कोविड एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 पीके जैन, आर्थो विभाग के फैकेल्टी डा0 सुनील कुमार, नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डा0 रविरंजन, सहसंयोजक डा0 रीना शर्मा, डा0 मीनू बब्बर, आई बैंक इंचार्ज डा0 ब्रजेश सिंह, विभाग के फैकेल्टी मेम्बर, सीनियर रेजिडेन्ट डा0 दीप्ति जोशी, अनुज यादव, जूनियर रेजिडेन्ट डा0 पंकज मौर्या, डा0 शैलेन्द्र आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग के सीनियर रेजिडेन्ट डा0 दीप्ति जोशी ने केरेटोप्लास्टी एण्ड आई डोनेशन पर व्याख्यान दिया।
36वॉ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पर सभी नेत्रदान हेतु आगे आयें तथा नेत्रदान हेतु संकल्प लेने के साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नेत्रदान द्वारा मृत्यु के बाद भी किसी की ऑखों को रोशनी दी जा सकती है और यह बहुत बड़ी मानव सेवा है। उन्होंने अपील किया कि स्वेच्छा से आगे बढ़कर नेत्रदान हेतु पंजीकरण करायें ताकि किसी की ऑखों को फिर से रोशनी दी जा सके।
नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो0 रविरंजन ने बताया कि नेत्रदान और कार्निया प्रत्यारोपण के वर्तमान आंकडे बताते हैं कि देश में स्थित बेहद चिन्ताजनक है। देश में 25 लाख लोग दृष्टिहीनता के शिकार हैं लेकिन नेत्रदान हेतु लोग अभी भी आगे बढ़कर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति के मृत्यु के 6 घंटे के भीतर ही कार्निया लिया जा सकता है।
नेत्र रोग विभाग के फैकेल्टी एवं आई बैंक इंचार्ज डा0 ब्रजेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के नेत्र रोग विभाग में कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से नेत्रदान हेतु पंजीकरण करा सकता है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान करना व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करता है। विश्वविद्यालय के आई बैंक से कोई भी व्यक्ति फार्म भर कर स्वेच्छा से नेत्रदान हेतु रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके बाद आई बैंक से एक आईडी जारी की जाती है। सम्बन्धियों द्वारा व्यक्ति के देहान्त के छः घंटे के अन्दर सम्बन्धित आई बैंक को सूचना देना जरूरी होता है। इसके बाद यदि सम्बन्धित के परिवार की सहमति होती है तो उसकी ऑख को निकालने के लिए टीम जाती है।, तभी वह निकाली जाती है अन्यथा नहीं। इसके बाद जरूरतमंद लोगों को कॉर्निया लगाई जाती है।

*फोटो परिचय-*

01, 02, 03- 36वॉ  राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा में बोलते विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव।
04- 36वॉ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा में बोलते आई बैंक इंचार्ज डा0 ब्रजेश सिंह।

औरैया,सेंगर नदी में डूबने से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

ऐ, के, सिंह संवाददाता

औरैया, औरैया के ग्राम पंचायत सोंधेमऊ के माजरा मल्लाहन की मडै़या नदी मै दिनांक 06/09/2021 समय 3:30 बजे डूवने से मौत हो गयी है , मृतक ओमकार दास गिरि पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम पथर्रा खयालीपुरा थाना चकरनगर जनपद इटावा के रहने वाले थे ,मृत्यु अपने मौसा श्रीकृष्ण निषाद जौरा के घर रहते थे आज दिनांक 07/09/2021दिनांक 8 बजे गोता खोरो के काफी प्रयास के बाद मृत्तक के दैट बौडी मिली,स्थानीय लोगों के अनुसार सोंधेमऊ की मल्लान कि मडै़या ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक का नाम ओंकार गिरि बाबा घटना स्थल पर ग्रामीण काफी संख्या मे मौजूद घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली और औरैया कोतवालीपुलिस हलका इंचार्ज उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार और थाना दिबियापुर के अन्तगति चौकी बबीना इंचार्ज उपनिरीक्षक मुकेश कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच कि तहरीर की अभी तक घटना से संबंधित कोई सुराख नही मिला पुलिस द्वारा बारिकता से जांच की जा रही है।मृतक के परिजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम नही कराना चाहते थे मृतक शव का पंचनामा भर उनके अंतिम संस्कार हेतु उन्हें उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है

नगर पालिका गेट के पास चोरों ने दुकान में चोरी करने का किया प्रयास

व्यापारी नेता और पुलिस मौके पर पहुँची
इटावा। नगर पालिका के मुख्य द्रारा के बगल में स्थित सस्ता भण्डार की दुकान की दूसरी मंजिल पर रात के समय चोरों ने बेलचे से शटर उचका कर चोरी करने का किया प्रयास। दुकान खुलने के बाद घटना की जानकारी होने पर अस्तल चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार, व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित, इब्जा के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन बेटू घटना स्थल पर पहुँचे। पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने में जुटी।