Thursday , October 24 2024

Editor

प्रियांशु राजावत ने किया उलटफेर, डेनमार्क के इस खिलाड़ी को हराकर कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराया। राजावत ने एंटोनसेन को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। राजावत शानदार लय में दिख रहे हैं और उन्होंने अपना प्रदर्शन इस शीर्ष वरीय खिलाड़ी के खिलाफ भी जारी रखा और कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

विश्व में 39वें नंबर के खिलाड़ी राजावत ने एक घंटे 19 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में एंटोनसेन को 21-11, 17-21, 21-19 से हराया। यह पहला अवसर है जब इस 22 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने शीर्ष 10 में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया। राजावत दूसरी बार विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं जहां उनका सामना फ्रांस के अलेक्स लेनियर से होगा। राजावत ने अच्छी शुरुआत की तथा पहले गेम में एक समय वह 7-4 से आगे थे। एंटोनसेन ने हालांकि जल्द ही स्कोर 9–9 से बराबर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार पांच अंक बनाए। एंटोनसेन ने फिर वापसी की कोशिश की, लेकिन राजावत ने लगातार सात अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम कर दिया।

एंटोनसेन ने दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की, लेकिन राजावत ने उन्हें कड़ी चुनौती दी। एक समय स्कोर 17-17 तक बराबरी पर था लेकिन डेनमार्क के खिलाड़ी ने लगातार चार अंक बनाकर मैच को निर्णायक गेम तक खींच दिया। तीसरे गेम में राजावत एक समय 5-1 से आगे थे लेकिन एंटोनसेन इंटरवल तक 11-10 मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रहे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी, लेकिन राजावत ने 19-19 के स्कोर पर लगातार दो अंक बनाकर मैच अपने नाम कर दिया। राजावत ने इससे पहले भी अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराया था। उन्होंने डेनमार्क के विश्व में 24वें नंबर के खिलाड़ी रासमस गेम्के और 33वें स्थान पर काबिज जापान के ताकुमा ओबैयाशी को पराजित करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

कैंट स्टेशन पर यात्री के पास मिली सात लाख नकदी, पूछताछ कर रही इनकम टैक्स की टीम

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से यात्री के पास से जीआरपी ने सात लाख 66 हजार नकदी बरामद की है। मुंबई से पहुंचे यात्री के पास पिट्ठू बैग से बरामद नकदी को लेकर इनकम टैक्स की टीम पूछताछ कर रही है। नकदी के संबंध में यात्री कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका है। फिलहाल नकदी को इनकम टैक्स की टीम ने जब्त कर लिया है।

पूछताछ में यात्री ने बताई ये बात
कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि पकड़ा गया यात्री रामदर्शन कुमार झारखंड के सिंपोली का रहने वाला है। पूछताछ में बताया की वह मुंबई में कॉस्मेटिक की दुकान में काम करता था। दुकान बंद होने के बाद झारखंड स्थित गांव में दुकान खोलने की तैयारी में था। वाराणसी पहुंचा तो श्री काशी विश्वनाथ धाम दर्शन करने जा रहा था। बरामद नकदी को जब्त कर इनकम टैक्स को सौंप दिया गया है।

शहर से लेकर गांवों तक जलभराव…तस्वीरों में देखें, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

मुरादाबाद:मुरादाबाद में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत भी सबब बनी हुई है। रुक रुककर हो रही बारिश के कारण शहर की अवंतिका कॉलोनी, पैपटपुरा समेत कई स्थानों पर जलभराव हो गया। बुध बाजार में हिंदू कॉलेज के पास कुछ स्थानों पर भी जलभराव की स्थिति बनी रही। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच वहां जल निकास की व्यवस्था की।

बारिश से रामगंगा का जलस्तर बढ़ गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। चार दिन से लगातार बारिश का सिलसिला चल रहा है। इसके कारण शहर की अवंतिका कॉलोनी, लाइनपार विकास नगर के पास, अंडावालान की सड़क ताल-तलैया बन गई। उधर पिछले छह दिन से बारिश के पानी से घिरे भोलानाथ, महाशिव कॉलोनी के लोगों की दिक्कतें और बढ़ गईं।

इन कॉलोनियों की सड़कों व घरों के आसपास करीब तीन फीट पानी भरा हुआ है। जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों को आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। यहां के लोग जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन से लगातार जल निकास की व्यवस्था करने की मांग करते आ रहे हैं।इधर रामगंगा के जल स्तर में पिछले 24 घंटे में एक सेंटीमीटर गिरावट दर्ज की गई है। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार गंगवार ने बताया कि रामगंगा का जलस्तर 188.97 मीटर हो गया है।

मकान पर गिरा बिजली का खंभा, लोगों ने किया हंगामा
बारिश के कारण हरथला में कन्या पाठशाला के पास जर्जर खंभा एक मकान पर गिर गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं पहुंची। सूचना पाकर विवेकानंद बिजलीघर के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तभी गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने मकान में दरार पड़ने व टाइल्स टूटने का आरोप लगाते मुआवजे की मांग की।

जेई की सूचना पर उपखंड अधिकारी श्रीकांत वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दोपहर तीन बजे खंभा गिरा था लेकिन हंगामे के बीच शाम छह बजे तक भी विद्युत कर्मी काम नहीं कर पाए। इसके कारण अन्य लोगों को भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

कहासुनी ज्यादा बढ़ी तो विद्युतकर्मी सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस थाने पहुंच गए। वहां पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाया। तब जाकर मामला शांत हुआ और रात नौ बजे नया खंभा लगाने का काम शुरू हुआ। रात 11 बजे तक मोहल्ले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

शृंगार गौरी समेत ज्ञानवापी से जुड़े तीन मामलों में सुनवाई टली, अब 20 जुलाई की पड़ी तारीख

वाराणसी:ज्ञानवापी से जुड़े शृंगार गौरी समेत तीन मामलों में सुनवाई टल गई। जिला जज संजीव पांडेय की अदालत में शनिवार को तीनों मामलों की सुनवाई होनी थी। वकीलों की हड़ताल के वजह से सुनवाई टली है। तीनों मामले को लेकर अब अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 20 जुलाई नियत की है।

किरण सिंह की ओर से दाखिल शृंगार गौरी की पूजा-पाठ की अनुमति देने संबंधी वाद जिला जज की कोर्ट में स्थानांतरित हुआ है। जिसकी सुनवाई निचली अदालत में ही करने की मांग का आवेदन लंबित है। इस पर आज सुनवाई होनी थी। वहीं राखी सिंह की तरफ से बंद तहखाने की सर्वे कराने की मांग को लेकर दाखिल वाद की सुनवाई होनी थी।

वहीं सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से जिला जज संजीव पांडेय की कोर्ट में लंबित रिवीजन अर्जी पर भी सुनवाई आज ही होनी थी।

सुरजेवाला मामले की सुनवाई 12 जुलाई को
नए कानून के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला मामले की सुनवाई शुक्रवार को नहीं हो सकी। अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 12 जुलाई नियत की है। ढाई दशक पुराने संवासिनी प्रकरण में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कमिश्नरी परिसर में धरना-प्रदर्शन व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपी रणदीप के मामले की सुनवाई अदालत में होनी थी।

ताजनगरी में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, कई चौकी प्रभारी बने थानेदार… 25 की हुई बदली; 12 भेजे गए लाइन

आगरा:  उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने शुक्रवार को 25 थाना प्रभारियों में फेरबदल किया है। कई निरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है। कई नए चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी मिली है। गैर जनपद स्थानांतरण होने की वजह से 12 को लाइन में भेजा गया है, जबकि 3 को थाने से हटाकर साइबर क्राइम विवेचना सेल में तैनाती दी है।

लखनऊ से वर्ष 2015 बैच के दरोगाओं का स्थानांतरण गैर जनपद कर देने से कमिश्नरेट के करीब 13 थाने खाली हो गए थे। पिछले दिनों थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्र को निलंबित करने से थाना खाली हुआ। अब थाना एत्माद्दौला का प्रभार देवी प्रसाद तिवारी को दिया गया है। वह थाना अछनेरा के प्रभारी निरीक्षक थे।

संजय प्लेस चौकी के प्रभारी एसआई निशामक त्यागी को थानाध्यक्ष कमला नगर, एसओजी प्रभारी भानू प्रताप सिंह को निरीक्षक ट्रांस यमुना थाना बनाया गया है। निरीक्षक फतेहाबाद राकेश कुमार को निरीक्षक खंदौली, एसओ बमरौली कटारा रोहित कुमार को एसओ लोहामंडी, निरीक्षक कोतवाली कुशलपाल सिंह को निरीक्षक शाहगंज, निरीक्षक क्राइम अछनेरा धर्मेंद्र कुमार को निरीक्षक कोतवाली बनाया गया है।

चुनाव सेल से निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को निरीक्षक अछनेरा, कोरोना सेल से निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह को निरीक्षक पिनाहट, निरीक्षक डौकी रामपाल सिंह को निरीक्षक बाह, जनसंपर्क अधिकारी अपर पुलिस आयुक्त योगेंद्र सिंह को एसओ खेड़ा राठौर, एसआई मोहित शर्मा को थाना सिकंदरा से एसओ निबोहरा, निरीक्षक शमसाबाद बिरेशपाल गिरी को निरीक्षक फतेहाबाद बनाया गया।

निरीक्षक छत्ता हंसराज भदौरिया को निरीक्षक शमसाबाद, फैक्ट्री एरिया चौकी, सिकंदरा के प्रभारी सौरभ सिंह को एसओ बमरौली कटारा, चौकी प्रभारी टीपी नगर केवल सिंह को एसओ किरावली, चुनाव सेल प्रभारी जय नारायण सिंह को निरीक्षक डौकी, लोक शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बृजेश कुमार गौतम को निरीक्षक छत्ता, पश्चिमी जोन एसओजी प्रभारी मदन सिंह को एसओ जगनेर, एसएसआई फतेहपुर सीकरी अनिल कुमार सिंह को एसओ बसई जगनेर बनाया गया है।

चौकी प्रभारी घटिया आजम खां सोहनपाल सिंह को एसओ बसौनी, निरीक्षक क्राइम एत्मादपुर भूपेंद्र सिंह बालियान को निरीक्षक इरादतनगर, निरीक्षक पिनाहट पवन कुमार सैनी को निरीक्षक मलपुरा, सिटी जोन एसओजी प्रभारी हरीश शर्मा को एसओ पिढौरा, एसओ पिढौरा उदयवीर सिंह को एसओ बरहन बनाया गया है।

इन्हें लाइन में भेजा गया
थानाध्यक्ष बरहन एसआई राजीव कुमार, थानाध्यक्ष मलपुरा ईश्वर सिंह तोमर, थानाध्यक्ष बासौनी वीरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष बसई जगनेर सुनील तोमर, थानाध्यक्ष जगनेर अवनीत मान, थानाध्यक्ष किरावली ज्ञानेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष निबोहरा अमरदीप शर्मा, थानाध्यक्ष खेड़ा राठौर रोहिताश सिंह, लोहामंडी के कुशलपाल सिंह, ट्रांस यमुना के सुमनेश विकल, कमला नगर के सोविंद्र कुमार, खंदौली के राजीव कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है।

नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे जवान आलोक राव, मरणोपरांत मिला शौर्य चक्र

चंदौली:  चंदौली के शहाबगंज के रसिया गांव निवासी शहीद आलोक राव को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उनके माता-पिता विजय कुमार और माया देवी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह सम्मान दिया। आलोक राव मात्र 22 वर्ष की उम्र में अदम्य साहस के साथ 2023 में मणिपुर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह (चरण-1) में सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य एवं संघ शासित प्रदेश पुलिस के कर्मियों को 10 कीर्ति चक्र (सात मरणोपरांत) और 26 शौर्य चक्र (सात मरणोपरांत) प्रदान किए। देश की रक्षा में अदम्य साहस, बलिदान और समर्पण दिखाने वाले जवानों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में यह सम्मान प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।

26 शौर्य चक्र में से सात जवानों को मरणोपरांत दिया गया, जिसमें चंदौली के शहीद जवान आलोक राव का भी नाम शामिल है। मात्र 22 वर्ष की अवस्था में आलोक ने नक्सलियों से लोहा लेते हुए बलिदान दिया। जनपद के चकिया तहसील के रसिया गांव निवासी आलोक राव असम राइफल्स में तैनात थे।

2023 में उनकी तैनाती मणिपुर में थी। मणिपुर में 10 मई को हुई हिंसा में आलोक राव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां स्वास्थ्य में सुधार न होने पर जवान को कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 16 मई की रात को उनका निधन हो गया।

सीएम योगी का निर्देश, तय करें कि जलजमाव न हो- नाले को कवर्ड कर फुटपाथ की तरह बनाएं; तस्वीरें

गोरखपुर:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को निर्माणाधीन ट्रांसपोर्टनगर/ दाउदपुर फ्लाईओवर और सिक्सलेन मार्ग का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ युद्धस्तर पर करने की हिदायत देते हुए दो टूक चेतावनी भी दी।कहा कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने फ्लाईओवर और सिक्सलेन निर्माण की भौतिक प्रगति जानने के साथ ही इसके लेआउट मैप का भी अवलोकन किया।

सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि काम को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाए। साथ ही मार्ग के दोनों तरफ के नालों को इस तरफ बनाया जाए जिससे कहीं भी जलजमाव की समस्या न आने पाए। यदि जलजमाव हुआ तो जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाए कि जनता को तनिक भी असुविधा न होने पाए। इसके लिए सर्विस लेन को भी तेजी से तैयार कर लिया जाए। साथ ही नाले को कवर्ड कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि इसका इस्तेमाल फुटपाथ के रूप में किया जा सके। सीएम योगी ने निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। यदि कहीं कोई खामी मिली तो सख्त कार्रवाई तय है।

मुख्यमंत्री ने देवरिया बाईपास को जोड़ने वाले फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और जरूरी दिशानिर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मंजू नाम की एक महिला की समस्या भी सुनी। उन्हें जमीन का तत्काल मुआवजा देने के साथ ही सुविधानुसार प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

रामजन्मभूमि परिसर में स्थापित होंगी 25 मूर्तियां, तुलसीदास व भगवान कूर्म नारायण के भी मंदिर बनेंगे

अयोध्या: रामजन्मभूमि परिसर में 25 मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। यह निर्णय राममंदिर निर्माण समिति की बैठक में हुआ है। परिसर में गोस्वामी तुलसीदास व भगवान कूर्मनारायण के भी मंदिर बनाए जाने पर सहमति बनी है। इसके अलावा परकोटा में छह मंदिर, राम दरबार व सप्तमंडपम में सात मंदिरों की स्थापना की जाएगी। इन सभी पर काम शुरू भी हो चुका है।

इस बार बैठक की अध्यक्षता श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने की। हर बार बैठक निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में होती थी। इस बार स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से नृपेंद्र मिश्र बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं आ सके हैं। उनके प्रतिनिधि के रूप में सीबीआरआई के पूर्व निदेशक एके मित्तल बैठक में शामिल हुए। बैठक से पहले निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि दिसंबर तक राममंदिर निर्माण पूरा करने, परकोटा निर्माण, राम दरबार की स्थापना पर मंथन किया गया। तय हुआ है कि रामजन्मभूमि परिसर में कुल 25 मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। राममंदिर के भूतल में रामलला की दिव्य मूर्ति स्थापित हो चुकी है, इसके अलावा 25 और मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। परकोटे में छह मूर्तियां, सप्तमंडपम में सात मूर्तियां स्थापित होंगी। इसके अलावा शेषावतार मंदिर में एक मूर्ति स्थापित होगी। राम दरबार में राम सहित चारों भाई, माता सीता व हनुमान की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

चंपत राय ने बताया कि रामदरबार की सभी मूर्तियां एक ही पत्थर में गढ़ी जाएंगी। इसके अलावा गोस्वामी तुलसीदास व कूर्म नारायण भगवान का भी मंदिर बनाए जाने पर सहमति बनी है। बैठक में राममंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र, राममंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा समेत कार्यदायी संस्था के इंजीनियर मौजूद रहे।

मंदिर में लगेंगे और 1.30 लाख क्यूबिक फीट पत्थर
चंपत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण में अभी 1.30 लाख क्यूबिक फीट पत्थर और लगेंगे। अब तक तीन लाख क्यूबिक फीट पत्थर राममंदिर निर्माण में लग चुके हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते राममंदिर निर्माण कार्य की गति बाधित हुई है। ऐसे में दिसंबर तक राममंदिर का निर्माण कार्य पूरा करना चुनौती होगी। इसके लिए जल्द मजदूरों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है।

‘नए सिरे से कराई जाए नीट यूजी परीक्षा’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- सफेद झूठ बोल रही सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। इस मामले में केंद्र सरकार के हलफनामे को लेकर खरगे ने शनिवार को कहा कि ‘लाखों युवाओं से सफेद झूठ बोला जा रहा है और उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है।’ दरअसल विवादों में घिरी नीट-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग बढ़ती जा रही है। इसके बीच, केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में दिए हलफनामे में कहा कि ‘इसे रद्द करना बेहद प्रतिकूल होगा और व्यापक जनहित के लिए, विशेष रूप से इसे उत्तीर्ण करने वालों के करियर को नुकसान हो सकता है।’

मल्लिकार्जुन खरगे की मांग- फिर से कराई जाए नीट परीक्षा
मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा पोस्ट में लिखा, ‘मोदी सरकार ने माननीय उच्चतम न्यायालय को बताया है कि नीट-यूजी में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है! लाखों युवाओं से ये सफेद झूठ बोला जा रहा है। उनके भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ‘केवल कुछ जगहों पर अनियमितताएं/चीटिंग हुई हैं। यह गुमराह करने वाली बात है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पूरी शिक्षा प्रणाली को अपने कब्जे में रखकर शिक्षा माफ़िया को बढ़ावा दिया है।

खरगे ने कहा, ‘एनसीईआरटी की किताबें हों या परीक्षा में गड़बड़ी, मोदी सरकार हमारी शिक्षा व्यवस्थाओं को तबाह करने पर तुली है। हम दोहराते हैं कि नीट-यूजी परीक्षा फिर से कराई जाए और पारदर्शी तरीके तरह से ऑनलाइन कराई जाए । उच्चतम न्यायालय की देखरेख में सभी पेपर लीक घोटालों की गहन जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।’

नीट पेपर लीक के लगे आरोप
उल्लेखनीय है कि एनटीए सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन करती है। इस साल पांच मई को यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 23 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नीट पेपर के लीक होने के आरोप लग रहे हैं और परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए तथा विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया। इस संबंध में अदालतों में भी कई मामले दायर किए गए। आरोपों की सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है।

‘जैसे हमारा कार्यालय तोड़ा, वैसे हम उनकी सरकार तोड़ेंगे’, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फिलहाल गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार यानी की आज वह अहमदाबाद पहुंचे। राहुल आज राजकोट गेम जोन अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात की। इसके अलावा वह अहमदाबाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।

अहमदाबाद में सभा को संबोधित किया
अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ में उन्होंने गुजरात में कांग्रेस की खामियों पर भी बात की। कांग्रेस सांसद ने कहा, “जिस तरह से उन्होंने हमारा कार्यालय तोड़ा, उसी तरह हम उनकी सरकार तोड़ने जा रहे हैं। गुजरात कांग्रेस में कमियां है। यहां दो तरह के घोड़े हैं। एक का इस्तेमाल दौड़ के लिए और दूसरे का इस्तेमाल शादी के लिए किया जाता है। कांग्रेस रेस के घोड़े को शादी में और शादी के घोड़े को रेस में लगा देती है। पिछले चुनावों में हमनें भाजपा के खिलाफ ठीक से चुनाव नहीं लड़ा। 2017 में हमने तीन महीनों के लिए काम किया थी जिसका परिणाम अच्छे आए थे। अब हमारे पास तीन साल है। हम फिनिशिंग लाइन को पीछे छोड़ देंगे। आप 30 साल बाद गुजरात में जीतने वाले हैं। मैं और मेरी बहन आपके साथ खड़े हैं।”

उन्होंने कहा, “भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी। शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी। कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी। मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अदाणी-अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा। संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। लेकिन इंडी गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ?

राहुल गांधी ने आगे कहा, “अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं। उन्होंने कहा, मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी जमीन ली गई, कई दुकानें-घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवजा नहीं दिया। अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की जमीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला। अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे।”

राहुल के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन
राहुल गांधी के अहमदाबाद दौरे पर बजरंग दल विरोध प्रदर्शन कर रहा है। वे कांग्रेस सांसद के लोकसभा में हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान से नाराज हैं।

इससे पहले राहुल गांधी के दौरे का विवरण देते हुए शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, “हमारे नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी छह जुलाई को अहमदाबाद में राज्य कांग्रेस कार्यालय आ रहे हैं। वह कांग्रेस परिवार के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।”