Thursday , October 24 2024

Editor

भाजपा शासन में प्रदेश का विकास रुका- अखिलेश यादव

इटावा सरकार का समय खत्म हो गया है जनता इंतजार कर रही है कि कब वोट डालें और सरकार को हटाया जाए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हटते ही प्रदेश में सब कुछ ठीक हो जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार का समय खत्म हो गया है जनता इंतजार कर रही है कि कब वोट डालें और सरकार को हटाया जाए सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार के खिलाफ नाराजगी जताने पर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सम्मान करेगी उन्होंने कहा कि किसान की आय दुगनी नहीं हुई और महंगाई बढ़ गई नौजवान नौकरी के लिए परेशान है इस सरकार में प्रदेश का विकास रूक गया है जनता आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देगी

औरैया,2022 चुनाव में राजनैतिक दल अपने चुनावी घोषणा पत्र में लोक तन्त्र के चौथे स्तम्भ को समानता का अधिकार दिलाने का उल्लेख करें – सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत

 

ए,के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर नें कहा कि आगामी बिधानसभा चुनाव 2022 की जोरों से तैयारियां शुरू हो गयी है, इसी क्रम में सतेन्द्र सेंगर नें पत्रकारों सहित जनता जनार्दन को बताते हुये कहा हैकि देश जब से आजाद हुआ है तब से लेकर आजतक एक निशुल्क समाज सेवी जिसे हम सबने अपना वोट देकर अपना नेता/जनप्रतिनिधि चुनते आ रहे है वहीं निशुल्क समाज सेवी नेता/जनप्रतिनिधि जोकि सरकारें बनाकर अपने निजी स्वार्थ के लिये संविधानिक नियमावली बनाकर आधुनिक सुबिधाओं के साथ आकर्षक पेंशन लेने का प्रवधान बना लिया, वहीं पर दूसरी ओर एक निशुल्क समाज सेवी लोक तन्त्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाला मीडिया कर्मी जोकि लोक तन्त्र के तीनों स्तम्भों पर अपनी कलम और कैमरा के माध्यम जनता एवं साशन प्रशासन की आवाज़ को जनजन तक पहुंचाकर लोगों के बीच निशुल्क कार्य करता है आ रहा है, मीडिया को लोक तन्त्र में उसका अधिकार न मिलने से आज अधिकतर मीडिया बिकाऊ, गोदी, यहाँ तक दलाल कह लोक तन्त्र के चौथे स्तम्भ को अपमानित किया जा रहा है, मीडिया यदि किसी सत्ता पक्ष या शासन प्रशासन की हकीकत दिखाने का प्रयास करता है तो उसे या झूंठे मुकदमे लगाकर जेल भेजनें का कार्य किया जाता है या फिर उसकी हत्या कर दी जाती है, सतेन्द्र सेंगर नें लोक तन्त्र के चौथे स्तम्भ को मजबूत बनाने के लिये उ.प्र. में आगामी बिधानसभा चुनाव के सभी राजनैतिक पार्टियों से कहा हैकि यदि सरकार बनानी हैकि तो अपने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लोक तन्त्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को भी लोक तन्त्र के तीनों स्तम्भों के समान अधिकार दिलाये जाने की लिखें मीडिया अकर्मियों को भी जनप्रतिनिधियों जैसी सुविधायें दिये जाने के लिये संविधान अधिकार बनाये जाये, ताकि मीडिया कर्मी आर्थिक एवं मानसिक रूप से आजाद हो और बेवाकी से निष्पक्ष, निर्भीकता पूर्ण खबरों का प्रकाशन कर प्रदेश में वास्तविक बिकास कराने में अपनी अहम भूमिका निभाए

उन्नाव बीघापुर बारासगवार थाना क्षेत्र के गांव गढ़ेवा पोस्ट चंदनपुर के पास बने गंगा नदी पर पुल के आस पास तेज कटान होने से आवागमन रोका गया

 

अर्जून तिवारी  उन्नाव

बीघापुर बारासगवार थाना क्षेत्र के गांव गढ़ेवा पोस्ट चंदनपुर के पास बने गंगा नदी पर पुल के आस पास बहुत तेज कटान होने से लोगो को आवागमन से रोका गया ।आप को बताते चलें कि गढ़ेवा गांव के नजदीक कानपुर को उन्नाव की सीमा से जोडने वाले पुल के आसपास बनी रोड का कटान तेजी से हो रहा है। आधे से अधिक रोड नदी की तेज धारा में बह गई है । जिससे प्रशासन ने लोगो को पुल पर आने जाने से रोक दिया है । जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है।
प्रशासन नदी के बहाव को कम होने के बाद कटान से पुल को कितना नुकसान पहुंचा है इसके आकलन के बाद ही आवागमन शुरू करने की बात कर रहा है।
पुल के आसपास कैसे कट जाने से लोगों को बाढ़ आने का खतरा भी सताने लगा है। नदी के आसपास के किसान काफी चिंतित हैं।

 

At24news अमर तनाव ब्यूरो चीफ कन्नौज के साथ जान जानलेवा हमला

At24news अमर तनाव ब्यूरो चीफ कन्नौज के साथ जान जानलेवा हमलाहुआ है पत्रकार का निवास स्थान ग्राम बसई थाना बेला जिला औरैया जोली हॉस्पिटल पहुंचा तो रविवार की छुट्टी का बहाना बनाकर चिचोली हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने कोई सुनवाई नहीं की और चिकित्सा अधिकारी औरैया फोन किया शिक्षा अधिकारी महोदय ने फोन तक नहीं उठाया यह चल रहा है शासन के कर्मचारियों का हाल सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि पत्रकार की मदद कर कानूनी कार्रवाई करने की दया करें अजय बौद्ध नहीं थम रहा है पत्रकारों का उत्पीड़न सरकार के कर्मचारियों और स्तर कर रहे अनदेखी आईबीएन न्यूज़20 20 कानपुर मंडल संवाददाता की खास रिपोर्ट

ओरैया आँल इंडिया पत्र पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट की खास बैठक डीएम सभागार मै

 

जिला जोनपुर आँल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद कुमार गौरव राष्ट्रीय महासचिव समता बिन्द स्थाई समिति की बैठक 5 सितंबर दिन रविवार समय 11:30 डीएम सभागार में होगी बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगे एवं सचिव के रूप में पुलिस अधीक्षक जी भी मौजूद रहेंगे सचिव के रूप में जिला सूचना अधिकारी भी मौजूद रहेंगे समिति के जौनपुर सभी मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार शामिल और इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया भी शामिल रहे कानपुर मंडल अध्यक्ष सोमपाल गौतम भी सदस्य रूप में मौजूद रहे बैठक में पिछले प्रस्ताव की चर्चा होगी और पत्रकार उत्पीड़न ग्रामीण पत्रकारों के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर भवन बनवाए जाने की भी चर्चा होगी तथा किसी भी थाने में पत्रकार के खिलाफ किसी के द्वारा प्रार्थना पत्र देने पर तत्काल मुकदमा ना लिखा जाए जब तक उसकी शब्द द्वारा जांच ना करा ली जाए इस पर भी चर्चा होगी ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा के लिए संबंधित थाना स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए एवं ग्रामीण पत्रकारों को हर महीने थाने में बैठक बुलाकर समस्याओं के बारे में चर्चा की जाए इस बैठक से इस बैठक से पुलिस को क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी जानकारियां मिलेगी !

औरैया,क्षेत्रीय पुलिस की अनदेखी के चलते नहीं मिल रहा है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार को न्याय

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया अछल्दा, क्षेत्र में एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ पीड़ित बुजुर्ग महिला नें ADG कानपुर से लगाई न्याय की गुहार फिर भी क्षेत्रीय पुलिस अनदेखी करती आ रही है, मामला जनपद औरैया, थाना अछल्दा क्षेत्र के ग्राम नल्हूपुर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी प्रेमा देवी जोकि करीब 72 वर्ष की आयु होनें के साथ साथ कैंसर पीड़िता भी है, पीड़ित प्रेमा देवी ने मीडिया को बताते हुये कहा कि उसके पुत्र हरी शंकर तिवारी पुत्र स्व. सोनेलाल उपरोक्त निवासी के बिरुद्ध मु. अ. सं. 327/2021धारा 323/325/504/IPC 3(1)द, ध SC/ST एक्ट थाना अछल्दा जिला औरैया में दर्ज है, उक्त मुकदमे के कारण दिनांक 24/03/2021 को जिला अधिकारी औरैया न्यायलय द्वारा जिला बदर के लिये आदेश दिया गया है जिसके पालन में इटावा शहर में हरी शंकर मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण कर रहा है, इधर पीड़िता की पुत्र बधू सपना पत्नी हरी शंकर तिवारी जोकि अशिक्षित है को उक्त गांव के नामित लोग दिनांक 03/08/2021 कीमती जेवरा एवं नगदी रुपयों के लालच उसे गायब कर दिया है, पीड़िता प्रेमा देवा ने गांव के ही निवासी इंटू उर्फ़ अरुण, नीटू पुत्रगण बारेलाल एवं उनके परिजनों पर आरोप लगाते हुये बताया कि गांव के उक्त लोगों ने उनकी पुत्र बधू को गुमराह करके कीमती जेवरात एवं नकदी हड़प लेने के प्रलोभन में भगा ले गये है, उक्त घटना की पीड़िता नें नामित लोगों के बिरुद्ध लिखित तहरीर दी है जिसपर कोई कार्यवाही न होनें पर पीड़िता ADG ऑफिस कानपुर पहुंचकर नामित आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई, पीड़िता ने उच्चधिकारियों को शिकायत पत्र देनें के बाद भी कोई कार्यवाही न होना यह एक सवालिया निशान लगाता है, वहीं पर थाना प्रभारी अछल्दा नें कहा हैकि मैं अभी संबन्धित बिवेचक से बात करके कार्यवाही करवाता हूँ यह आश्वासन आज पहले भी कई वार दिये जा चुके है परन्तु क्षेत्रीय पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही रही है, इसका यह कारण हो सकता है कि कहीं ना कहीं क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन पीड़िता के द्वारा दिया गये शिकायत पर में नामित लोगों से मिलीभगत कर उन्हें बचाने कार्य करती आ रही है जिससे पीड़िता को न्याय मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है

औरैया,09 सितम्बर को औरैया में के. एन. गोबिंदाचार्य का औरैया प्रथम आगमन

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया, मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय संरक्षक श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया नें बताया हैकि के. एन. गोबिंदाचार्य जी जोकि दिल्ली से 27 अगस्त 2021 को यमनोत्री दर्शन यात्रा करते हुये इलाहबाद तक तक जायेंगे
इसी क्रम में मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय संरक्षक श्री श्रीधर पाण्डेय जी उर्फ़ मखलू भैया ने बताया हैकि के. एन. गोबिंदाचार्य जी 09 सितम्बर 2021 दिन गुरुवार समय करीब 11:00 आगमन साईं मन्दिर आनेपुर मोड़ औरैया में प्रथम आगमन होगा, औरैया आगमन पर मीडिया अधिकार मंच भारत के सभी सहयोगी पदाधिकारियों जिले के समस्त पत्रकार बन्धु समाज सेवी लोगों द्वारा साईं मन्दिर में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,
श्रीधर पाण्डेय “मखलू भैया” राष्ट्रीय बताया हैकि श्री गोबिंदाचार्य जी महाराज साईं मन्दिर से देवकली मन्दिर भोलेनाथ के दर्शन कर यमुना आरती करेंगे
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी पत्रकार बन्धुओं सहित समाज सेवी संगठनों से अपील करते हुये कहा हैकि समय पर उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनायें

इटावा मुस्लिम युवक ने नाम छुपा कर हिंदू युवती से की शादी लव जिहाद का मामला दर्ज

चौबिया थाना क्षेत्र के गांव मसनाईके रहने वाले युवक ने अपना नाम छुपा कर शहर के शांति कॉलोनी की रहने वाली युवती से शादी कर ली और शादी के बाद उसके ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा

पीड़ित युवती के शिकायती पत्र के बाद चौबिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि गांव मसलाई के रहने वाले राजा पंडित उर्फ अमीन खान ने उसके साथ नाम बदलकर धोखे से शादी कर ली शादी के बाद उसने तथा उसके परिवारी जन ससुर जलालुद्दीन सास खेरुनिशा देवर सलमान जेठ अन्सार ने धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया तथा ऐसा न करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ लव जिहाद का मामला दर्ज कर लिया है इटावा जिले में लव जिहाद का पहला मामला है जिससे पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है

एटा वायरल फीवर ने ग्रामीण अंचलों में पसारे पैर*

 

अलीगंज/एटा बारिश के बाद तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी लोगों को बीमार कर रही है। वायरल फीवर के चलते अलीगंज क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से ज्यादातर मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। मौसम के बदलने और तापमान में आने वाले बदलाव के कारण शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे बुखार के बैक्टीरिया आसानी से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। यह वायरस बुखार शरीर को कमजोर कर देता है जिससे कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं।

वायरल बुखार से अब ग्रामीण अंचलों के लोग भी सुरक्षित नहीं है। वायरल बुखार इतनी तेजी से पैर पसार रहा है कि सरकारी अस्पतालों में पैर रखने तक की जगह नहीं है जिसके चलते लोग प्राइवेट अस्पतालों का रुख करते हैं लेकिन वहां भी यही नतीजा देखने के लिए मिलता है। अलीगंज क्षेत्र के कैल्ठा, अमरोली रतनपुर, पुराहार, रैपुरा, मोहम्मद नगर बाझेड़ा सहित दर्जनों गांव में वायरल फीवर से लोग ग्रसित हैं।

*आयुर्वेदिक शिरोमणि डॉक्टर मोहन लाल* ने बताया कि हमारे यहां प्रतिदिन 30 से 35 मरीज वायरल फीवर से ग्रसित आ रहे हैं जिनमें मलेरिया टाइफाइड आदि लक्षण अत्याधिक पाए जा रहे हैं।

*सीएमएस डॉ वीरेंद्र वर्मा* ने बताया कि वायरल फीवर अपनी चरम सीमा पर है इसलिए आवश्यक सावधानियां बरतना जरूरी है। वायरल में खूब पानी पीना चाहिए। इसके अलावा जूस और कैफीन रहित चाय का सेवन करें। ज्यादातर फलों में एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जिनका सेवन करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं। अगर आपको डायरिया या उल्टी की शिकायत है तो इलेक्ट्रॉल का सेवन फायदेमंद होगा। इसके अलावा, नींबू, लैमनग्रास, पुदीना, साग, शहद आदि भी फायदेमंद हो सकते हैं।

इटावा बस और डंपर की टक्कर में युवक की मौत डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए

सुवोध पाठक

सैफई/इटावा। बस और डंपर की टक्कर में चौबेपुर गांव के एक युवक की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हु हैं जिन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।
सैफई क्षेत्र के चौबेपुर गांव से लगभग 40 छात्र कंप्यूटर का ट्रिपल सी एग्जाम देने छतरपुर मध्य प्रदेश बस से गए थे। वापस आते समय अनंतराम टोल के बाद सुबह 5 बजे बाबरपुर ओवर ब्रिज पर बस ड्राइवर ने बस को डंपर के पीछे से टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें अंकुर कुमार 26 वर्ष, ऋषभ यादव 18 वर्ष, अनुराग यादव, दीपक यादव 19 वर्ष, राधेश्याम यादव को सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया जहां पर अंकुर कुमार की मृत्यु हो गई तथा ऋषभ यादव और दीपक यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है यह दोनों अभी वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर अभी भी इनकी स्थिति के बारे में कुछ भी कहने में समर्थ नहीं हैं। अंकुर की मौत के बाद उसकी पत्नी ज्योति का रो रो कर बुरा हाल है। उसकी शादी अभी 2 साल पहले ही हुई थी अभी तक कोई संतान भी नहीं थी। ज्योति के पेट में अभी पंकज का बच्चा पल रहा है।
घटना के समय बस में सवार सौरभ व अंकुश ने बताया कि घटना स्थल से पूर्व 5 किलोमीटर पहले ड्राइवर को नींद आने पर उसने आराम भी किया था। बस 100 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब तेज़ गति से चल रही थी तभी एक तेज धमाका हुआ और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद 112 अथवा 108 डायल करने पर भी कोई भी सकारात्मक सहयोग नहीं मिला समय से सहायता मिल जाने पर अंकुर कुमार की जान बचाई जा सकती थी। बताया गया है कि करहल स्थित एक कंप्यूटर सेंटर से फॉर्म भरवा कर ट्रिपल सी की परीक्षा के लिए छतरपुर भेजे गए थे। लौटते हुए यह दुर्घटना हो गई।