Thursday , October 24 2024

Editor

उन्नाव कोविड19 वैक्सीनेशन की कवरेज करने गए पत्रकार को ग्राम प्रधान ने मना किया , मुकदमा लिखवाने की दी धमकी

 

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता
उन्नाव, पत्रकार को कवरेज करने से ग्राम प्रधान ने रोका आकाश कश्यप पुत्र छेदी लाल कश्यप ग्राम हाजीपुर पोस्ट शंकरपुर सराय जिला उन्नाव थाना कोतवाली गंगाघाट का निवासी है जोकि समय चक्र टाइम्स से सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक से ब्लॉक संवाददाता है हाजीपुर प्राथमिक विद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के टीके लग रहे थे जिसकी कवरेज करने प्राइमरी विद्यालय गया था वहां पहले से मौजूद ग्राम प्रधान नीलम सोनी पत्नी राम भरोसे सोनार ने उसे कवरेज करने से रोका और फोटो खींचने से भी मना किया ग्राम प्रधान नीलम सोनी ने केंद्र पर टीकाकरण करने वाले अधिकारियों के ऊपर अपना दबाव बनाए हुए थी उनका कहना है जिसने हमें वोट दिया है पहले उसके टीका करण होगा अगर वैक्सीन बचेगी तो औरों को लगाया जाएगा ग्राम प्रधान के हौसले इतने बुलंद हैं कि ब्लॉक संवाददाता आकाश कश्यप को गाली गलौज किया और धक्के मार कर गेट के बाहर कर दिया कहने लगी कि जब तक टीकाकरण हो यहां दिखाई मत देना और अभद्रता पूर्वक व्यवहार भी किया। सभी मीडिया कर्मियों को भी गालियां देते हुवे अपने घर चली गयी ग्राम प्रधान नीलम सोनी के ऊपर भी कई मुकदमे चल रहे हैं बोली अगर जादा पत्रकारिता दिखाया तो इतने मुकदमे लिखवाऊंगी की पत्रकारिता छोड़ दोगे ।

जसवंतनगर शिक्षक दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर*

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर/इटावा।सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के पैथोलाजी एवं ब्लड बैंक विभाग तथा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको)े के सहयोग से शिक्षक दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के अधीन संचालित पैरामेडिकल महाविद्यालय में किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 38 रक्तदाओं ने पंजीकरण कराया तथा 52 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। इस अवसर पर  पैथोलाजी एवं ब्लड बैंक विभाग से असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 अभय सिंह, डा0 श्वेता चौधरी, प्रभारी ट्रामा सेन्टर डा0 सोमेन्द्र पाल सिंह, डा0 राजमंगल यादव, विभागाध्यक्ष पैरामेडिकल सूरज कुमार, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर आदि उपस्थित रहे। स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों में पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स, स्टाफ आदि रहे। सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को ब्लड बैंक द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि ब्लड बैंक द्वारा शिक्षक दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान की पहल से रक्तदान की मुहिम को सकारात्मक बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज रक्तदान की भ्रान्तियों से जनसामान्य को जागरूक करने की आवश्यकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति का यह सामाजिक दायित्व है कि खुद रक्तदान करने के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यो, मित्रों एवं अन्य लोगों को भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान हेतु कोई भी स्वस्थ व्यक्ति विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में कभी भी सम्पर्क कर स्वैच्छिक रक्तदान कर सकता है। वर्तमान में तकनीकी विकास के कारण एक व्यक्ति के दिये गये रक्त से दो-तीन मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है। स्वैच्छिक रूप से रक्तदान के लिए आज सभी स्वस्थ व्यक्ति को आगे आने की  करते

02- शिक्षक दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों को प्रमाण-पत्र देते कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव।

कन्नौज: जिले में आज 26287 को लगी वैक्सीन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जिले में आज कोविड टीकाकरण के मेगा अभियान में 26287 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाई गई जिनमे 18 वर्ष से 45 वर्ष के 16120 लोगो को वहीं 45 वर्ष से ऊपर के 9667 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आज मेगा अभियान चलाया गया।
मेगा टीकाकरण अभियान दिवस पर विनोद दीक्षित अस्प्ताल में आज भारी भीड़ जुटी। भारी भीड़ के कारण व्यवस्था चकनाचूर हो गई और भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हो उठे। जिसके बाद कोरोना टीका लगा रही एनम और जनता के बीच तीखी बहस हो गई जिसके बाद टीकाकरण को रोक दिया गया।
दोबारा फिर वैक्सीनेशन के लिए अलग अलग महिला पुरुषों की लाइन लगवाई गयी और लोगो को किसी तरह शांत किया गया। तब जाकर दोबारा टीकाकरण शुरू हो सका। टीकाकरण के लिए जिले को आज 31100 का लक्ष्य मिला हुआ था जिसके कारण काफी भीड़ जुट गई।

कन्नौज: अफसरों की मोहताज तिर्वा तहसील न एसडीएम व नायब तहसीलदार

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। पिछले 63 दिनों से तहसील तिर्वा में नये एसडीएम की तैनाती नहीं की गई है। नायब तहसीलदार का पद भी पिछले 33 दिनों से खाली है। ग्रामीण रोज तहसील के चक्कर लगाते हैं लेकिन उनकी तारीख बढ़ाकर टरका दिया जाता है। कन्नौज में भाजपा के ही सांसद है और तिर्वा में भाजपा के विधायक कैलाश राजपूत हैं और उन्हें इस बात की जानकारी भी है लेकिन सरकार चुनाव के मोड में चली गई है और बिना अफसरों के तहसील चल रही है।
तिर्वा तहसील में तैनात रहे पूर्व एसडीएम जयकरन गत 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसी तरह से नायब तहसीलदार तिर्वा व हसेरन पद की जिम्मेदारी संभाल रहे नायब तहसीलदार मोहित लाल वर्मा गत 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो चुके है। इन दोनो अफसरों के सेवानिवृत्त होने के बाद अभी तक न तो एसडीएम की तैनाती हुई है और न ही नायब तहसीलदार पद पर किसी को तैनात किया गया है। तहसील में महज तहसीलदार पद पर अनिल कुमार सरोज तैनात है।
एसडीएम व नायब तहसीलदार के दोनो पदों की जिम्मेदारी वह खुद उठा रहे है। इस तरह से एक अफसर तीन-तीन पदों की जिम्मेदारी उठाए है। जिस वजह से काम काज बाधित चल रहा है। तहसील क्षेत्र के दूर दराज ग्रामीण अचंलो से राजस्व सम्बन्धित विवादों में न्याय पाने की उम्मीद लेकर तहसील आने वाले फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है। इसी तरह से एसडीएम कोर्ट व नायब तहसीलदार कोर्ट में भी राजस्व सम्बन्धित मुकदमों में वादकारियों को सिर्फ अगली तारीख मिल रही है। अफसरों की तैनाती न होने को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया व लायर्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंशुमान कटियार का कहना है कि अफसरों की तैनाती को लेकर उन्होने खुद जिलाधिकारी को दो बार ज्ञापन देकर शिकायत कर चुके है। इसके बावजूद भी अभी तक तैनाती नहीं हुई है। तहसील के वकीलों का तर्क है कि कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक व तिर्वा के विधायक कैलाश राजपूत भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

कन्नौज: कन्नौज के कई मोहल्लों में ड़ेंगू का प्रकोप तेज

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जिले में ड़ेंगू, वायरल बुखार व टाइफाइड के कारण सैकड़ो लोग प्रभावित हुए हैं लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं ऊंट के मुंह मे जीरा साबित हो रही हैं। कन्नौज नगर में ही काजीपुरा, जैरकिला, लुधपुरी, मौसमपुर अल्हड़, कागजियाना में कई मरीज बुखार से पीड़ित हैं। इसी तरह तिखवा, दायीपुर में भी काफी मरीज हैं।
इंदरगढ़ में भी एक बच्चे की मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद जागी और वहाँ शिविर लगाकर जांच की गई तो 33 मरीज बुखार से पीड़ित मिले।
स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था करने में जुटा हुआ है और सीएमओ डॉ विनोद कुमार का यह भी कहना है कि स्वास्थ्य टीम ब्लड सैंपल ले रही है। मरीजों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी लेकिन फिर भी मरीजो की संख्या ज्यादा होने के कारण व्यवस्थाएं कम पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम बनाने की भी बात कही है लेकिन उससे ज्यादा लाभ नही मिल पा रहा है। सीएमओ ने निरीक्षण के लिए चार एसीएमओ को लगाया है। इसके अलावा चार टीमें भी बनाई गई हैं जो कैम्प लगायेंगी और सैंपल लेकर दवा देंगी।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ड़ेंगू के बढ़ते मरीजो को देखते हुए दस दस बेडों के दो नए वार्ड बनाये हैं। दस बेड का एक वार्ड बच्चों के लिए आरक्षित है जबकि दस बेड का दूसरा वार्ड बड़ी उम्र के लिए है। बच्चो के वार्ड में एक वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे रखे जायेंगे जबकि दूसरे वार्ड में युवा और बुजुर्ग होंगे।
अभी भी नगर पालिकाएं निष्क्रियता दिखा रही है और एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव तेजी से नही हो पा रहा है। इसके लिए नगर पालिकाओं को सक्रिय करने की जरूरत है।

कन्नौज संशोधन में आई आपत्तियों का शीघ्र हो निस्तारण-डीएम

न के दौरान आयी आपत्तियों एवं सुझावों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। निर्वाचन कार्यों में कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उक्त निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मतदेय स्थलों के संभाजन/संशोधन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिये।

बैठक में पूर्व में सांसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधियों द्वारा मतदेय स्थलों के संभाजन/ संशोधन हेतु विधानसभा छिबरामऊ(196) हेतु 50 प्रस्तावों में 20 प्रस्तावों को स्वीकृत एवं 30 प्रस्तावों को अस्वीकृत किया गया। विधानसभा तिर्वा (197) हेतु 29 प्रस्तावों में 01 प्रस्तावों को स्वीकृत एवं 28 प्रस्तावों को अस्वीकृत किया गया एवं विधानसभा कन्नौज(198) हेतु 06 प्रस्तावों में 02 प्रस्तावों को स्वीकृत एवं 04 प्रस्तावों को अस्वीकृत किया गया। इस प्रकार कुल प्राप्त 85 प्रस्तावों में से कुल 23 प्रस्तावों को स्वीकृत एवं 62 प्रस्तावों को अस्वीकृत किया गया।
बैठक में संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के सदस्यों को प्रस्तावों को स्वीकृत/अस्वीकृत किस आधार पर किया गया कि जांच आख्या पढ़ कर सुनाई गई जिसमें कुछ प्रस्तावों पर पुनः प्राप्त आपत्तियों पर पुनः विचार करते हुए नियमानुसार बूथ संभाजित व बांटने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों को दिए गए।
बैठक में विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, विधायक कन्नौज अनिल दोहरे, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विकल्प श्री सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कन्नौज: एवीबीपी ने फूंका जावेद अख्तर का पुतला

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से किए जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कन्नौज द्वारा सोमवार को तिर्वा क्रॉसिंग पर पुतला फूक कर विरोध किया गया ।
विभाग संयोजक अमन गुप्ता ने कहा कि जावेद अख्तर मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं और वह बीते कुछ दिनों से अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद उनके इस प्रलाप को बर्दाश्त नहीं करेगा।
तहसील सह संयोजक अभिषेक तिवारी ने कहा कि जावेद अख्तर ने आरएसएस की तुलना तालिबान से की है जो अति निंदनीय है। आरएसएस राष्ट समर्पित एक संगठन है और उसकी तुलना एक आतंकवादी संगठन से करना निंदनीय है। विद्यार्थी परिषद के नेताओ ने नारे लगाते हुए जावेद अख्तर का पुतला फूंका।
इस मौके पर प्रांत सोशल मीडिया संयोजक मयंक दुबे, जिला सह सोशल मीडिया प्रमुख आशुतोष यादव, तहसील सह संयोजक अभिषेक तिवारी, नगर मंत्री दीपक, सुमित कुशवाह, भोला यादव, ज्ञानेश मिश्रा, संजय सिंह, शिवा शर्मा, पुनेश राजपूत, आकाश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने शिक्षक को समाज का सबसे सम्मानित व्यक्ति बताया। इस दौरान उन्होंने प्राचीन काल की गुरू शिष्य परंपरा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छा शिक्षक हमेशा अपने विद्यार्थियों की भलाई के लिए प्रयासरत् रहता है।

 

संकाय अध्यक्ष (छात्र कल्याण प्रकोष्ठ) डा0 आलोक कुमार दीक्षित ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राधाकृष्णन जीवन पर्यन्त एक उच्च व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति रहे। उन्होंने राष्ट्र की सेवा एक अच्छे शिक्षाविद् राजनेता, दार्शनिक तथा समाज सुधारक के रूप में की।

कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनील कुमार ने कहा कि विद्यार्थी को अपने शिक्षकों का आदर एवं सम्मान जीवन पर्यन्त करना चाहिए। स्टूडेन्ट्स को अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में हमेशा खुले दिल से शिक्षक से बात करनी चाहिए। एक शिक्षक हमेशा चाहता है कि उसके छात्र सफलता कि बुलंदियों पर पहुॅचे।

अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान को अपने विद्यार्थियों में बॉटकर समाज को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से लाभान्वित करता है। एक योग्य शिक्षक हमेशा समाज को सकारात्मक दिशा देने की कोशिश करता है। शिक्षक शिक्षा देने के साथ अपने विद्यार्थियों के लिए पथ-प्रदर्शक, दार्शनिक तथा शुभ-चिन्तक होता है। इस दौरान प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने अपने विद्यार्थी जीवन तथा शिक्षक जीवन के अनुभवों को मेडिकल स्टूडेन्ट्स के साथ बॉटा।

सैफई 06 सितम्बर। (अनिल कुमार पाण्डेय) उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के 2019 बैच के मेडिकल छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रमों का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संकाय अध्यक्ष (छात्र कल्याण प्रकोष्ठ) डा0 आलोक कुमार दीक्षित, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनील कुमार, फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल स्टूडेन्ट्स आदि उपस्थित रहे। मेडिकल स्टूडेन्ट्स ने इस अवसर पर फैकेल्टी मेम्बरस् को प्रतीक चिन्ह देकर आभार जताया। मुख्य कार्यक्रमों में स्टूडेन्ट्स द्वारा रंगोली बनाना, विशेष रूप से डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता, मंचन, स्लाइड शो तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रहे।