Thursday , October 24 2024

Editor

शिक्षक अपने ज्ञान से समाज को लाभान्वित करता है- प्रो0 रमाकान्त यादव

बकेवर महाटीकाकरण अभियान के तहत सी एच सी महेवा क्षेत्र में लोगों ने बढ़चढ़कर कोविड वेक्सीन लगवाई ।

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
महाटीकाकरण अभियान के तहत सी एच सी महेवा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में लगे कैम्पो में लोगों ने बढ़चढ़कर कोविड वेक्सीन लगवाई
ग्राम परसौली में ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव की देखरेख में लगे वेक्सीनेशन कैम्प में ए एन एम पूजा व सुधा पाल द्वारा आशा कार्यकत्री मायादेवी ,संध्या देवी आदि के सहयोग से प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में लगे केम्प में कुल 165 लोगों को वेक्सीन लगाई ।
वहीँ ग्राम पँचायत बराउख में प्रधान सत्यभामा दुबे की मोजूदगी प्रतिनिधि सूर्यकांत दुबे की देखरेख में ए एन एम अनुजा के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री व आशा कार्यकत्री के सहयोग से 165 लोगों को टीके लगाए गए ।अधीक्षक स्वास्थ्य केंद्र महेवा डॉ गौरव त्रिपाठी ने बताया ब्लॉक के 20 गाँवो में लगे केम्प में 4300 से अधिक लोगों को प्रथम व द्वितीय टीके लगाए गए ।फोटो

ऊसराहार पानी के विवाद में दबंगो ने विधवा को लाठी डंडो से पीट दिया महिला को दंबगो द्वारा पीटने का बीडियो भी वायरल हो रहा है 

अनिल गुप्ता

ऊसराहार थाना क्षेत्र के टांडेहार मे रहने वाली विधवा सुमन देवी पत्नी स्व.देवेंद्र सिंह शाक्य को उसके पडोसी बारेलाल ने अपने पुत्रो के साथ मिलकर बुरी तरह पीठ दिया

बताया जाता है बारेलाल समर सिविल से पानी चले जाने के मामूली से विवाद पर लड गया और लाठी लेकर विधवा को मारने उसके घर पर पहुच गया वह वायरल वीडियो मे महिला को घर से खीचंकर मार रहा है घटना के समय मौके पर खड़े

ग्रामीणों ने सुमन देवी को पीटने का बीडियो बनाकर वायरल कर दिया है सुमन देवी ने बारेलाल व उसके पुत्रो के विरूद्ध मारपीट की तहरीर थाना पुलिस को दी है इस संबंध में थानाध्यक्ष तेजसिंह ने बताया थाने में दोनो ही पक्ष पहुच गए हैं पूरे मामले की जांच की जा रही है

भरथना ट्रैन की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत हुई।

अरुण दुबे

साम्हो रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर डाउन रेल लाइन पर स्थित पोल नंबर 1125/10-8 के बीच सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे इटावा से कानपुर की तरफ जा रही 4040 हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रैन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला कटकर मौत हो गई।घटना की सूचना पर साम्हो चौकी इंचार्ज रहीश पाल सिंह के अनुसार मृतक महिला की उम्र करीब 65 वर्ष के आसपास है,महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा।

उन्नाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर खूब उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान करुणा नियमों का नहीं हुआ पालन। सामाजिक दूरी और मास्क कोई लगाने वाला नहीं था भीड़ को देखकर डॉक्टरों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए सभी को स्वास्थ्य केंद्र के अंदर एक साथ जाने की अनुमति दे दी जिससे अंदर का माहौल भयावह हो गया । मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी लोगों को शांत और अपनी बारी आने का इंतजार करने को कहते रहे ।

वैक्सीनेशन करवाने के लिए उमड़ी भीड़ , नहीं पहुंची समय से वैक्सीन

प्रदेश में योगी सरकार वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर है लेकिन स्वास्थ्य कर्मी अपने दायित्वों को निर्वाहन करने के लिए गंभीर नहीं दिखाई देते। जिले में 60000 की मांग की गई थी लेकिन प्रशासन द्वारा 3,000 डोज ही उपलब्ध कराई जा सकी।

रहमतपुर देदान ब्लॉक नवाबगंज उन्नाव में वैक्सीनेशन के लिए सोमवार को प्राथमिक विद्यालय पर लोगों को वैक्सीन लगनी थी। इसकी सूचना पहले ही ग्राम प्रधान द्वारा सभी ग्राम वासियों को दे दी गई थी वैक्सीन लगने की सूचना पाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से लोगो की भीड़ आना शुरू हो गई। गांव के कुछ लोग तो सुबह 7:00 बजे से ही लाइन में लग गए थे निर्धारित समय 10:00 बजे से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होना था लेकिन स्वास्थ्य टीम के कर्मचारी 11 बजे तक वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंच सके । इस पर जब 1 स्वास्थ्य कर्मी से बात की गई तो उन्होंने साफ साफ कह दिया कि कोई लखनऊ से आता है कोई कहीं से आता है इसकी जानकारी मुझे नहीं है कब आएंगे और कब वैक्सीनेशन शुरू होगा।
लाइन में लगे लोग उग्र होने लगे जिस पर दो लोगो में विवाद होने की भी नौबत आ गई ।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने किया मैनपुरी दौरा

मंडलायुक्त अमित गुप्ता का मैनपुरी दौर आगरा मंडल के मण्डलायुक्त अमित गुप्ता अपने तीन दिवसीय मैनपुरी दौरे पर थे आज उनके मैनपुरी दौरे का आख़िरी दिन था अपने आख़िरी दिन मंडलायुक्त आगरा अमित गुप्ता ने मैनपुरी के भोगांव और बेवर कस्वे के ग्रामीण क्षेत्रों का तूफानी दौरा किया अपने दौरे के दौरान उन्होंने सीएचसी बेवर का भी निरीक्षण किया यहाँ पर कम वैक्सीनशन पर मंडलायुक्त ने नाराजगी दिखाई जिसके बाद वहां के चिकत्साधिकारी को चेतावनी दी वहीं गांव में ग्रामीणों को भी साफ़ सफाई को लेकर जागरूक किया जिसके बाद कई ग्रामीणों की समस्याओं का मंडलायुक्त आगरा ने मौके पर ही निस्तारण किया
जिसके बाद उन्होंने बताया कि-शासन के निर्देश पर बरसात के मौसम में जनपद में साफ साफई की क्या व्यववस्था है लोग बीमार है उनके चिकित्सा की क्या व्यवस्था है इसका निरीक्षण किया है वहीं विकास कार्यों की क्या स्थिति है इसको भी देखा है वहीं उन्होंने जनता से भी अपील की है कि इस समय लोग साफ़ सफाई को लेकर विशेष सतर्क रहें

इटावा 48 दिवसीय भक्त म्बार विधान की चल रही आराधना- गौरवा आचार्य श्री प्रमुख सागर जी

सोमवार को श्री पारस नाथ दिंगबर जैन मंदिर लालपुरा मे इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ विराजमान है आचार्य श्री के सानिध्य मे 48 दिवसीय भक्तम्बार विधान की आराधना चल रही है

आचार्य श्री ने प्रवचन मे बताया कि आदमी के पास समय तो है लेकिन समय की सार्थकता करना नहीं आता है भगवान ने अच्छे कार्यों के लिये हमे भरपूर समय दिया है लेकिन यदि हम 24 घंटे का अवलोपन करे तो बहुत मुश्किल से कुछ समय ही हमारा सार्थक होगा वाकी का सब समय हमारे व्यर्थ चला जाता है समय को सार्थक करने का मतलब यह नही है कि पूजा पाठ कर लो धर्म ध्यान कर लिया ,दान आदि दे दिया दूसरों की मदद कर ली सेवा कर दी यह सब करने से समय की सार्थकता नही है

सायंकाल श्री जी की महाआरती और गुरु भक्ति संगीत के साथ संपन्न हुई महिला और पुरुषों ने बढ चढकर हिस्सा लिया
इसी क्रम भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत और जिला मंत्री डा ज्योति वर्मा व भाजपा नेता हैप्पी जैन, सीपू चौधरी, मुकेश यादव, इरशाद अली, मुनेश बघेल,दीपक शाक्य, रोहित शाक्य, पंकज कुशवाहा, शरद तिवारी, सत्यम राजपूत, सुभाष यादव ने आचार्य श्री मगंल आशीर्वाद लिया
चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार अरविन्द जैन धर्मंंद्र जैन आनंद जैन बाबा रजत जैन नीरज जैन सुशील जैन मंनू जैन बोनू जैन सभी लोगों को पंगडी तिलक और प्रतीक चिंह व जिला मंत्री को महिला मंडल की महिलाओं ने सम्मानित किया चातुर्मास कमेटी के सभी पदाधिकारी और महिला मंडल मौजूद रही।

मैनपुरी ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर मौत

पंकज शाक्य

नगर में तहसील से घर जा रहे बाइक सवारों को पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे एक युवक को गंभीर चोट आ गयी। जानकारी पर पुलिस ने उपचार के लिए सीचसी भेजा गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी। ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया। इससे पूर्व बाइक सवारों ने पीछा भी किया पर पकड़ नही पाए थे।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

किशनी की ग्राम सभा रामनगर के ग्राम देवपुर निवासी सत्यप्रकाश पुत्र बंसीलाल यादव ने बताया कि सुबह 11 बजे वाइक से तहसील कार्य हेतु आया था। साथ मे उसके ससुर इंद्रपाल पुत्र प्रेम सिंह यादव उम्र 50 निवासी कुतुबपुर थाना पिलुआ जिला एटा और गांव का सर्वेश कठेरिया पुत्र बाबूराम भी आये थे। कार्य निपटाकर तीनो बाइक से गांव वापस जा रहे थे। रोडवेज बस स्टेंड के निकट इटावा की तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक के चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उनके ससुर इंद्रपाल गंभीर घायल होकर गिर पड़े। हम दोनों बाइक से ट्रक के पीछे पकड़ने चले गए पर पकड़ नही पाए इधर सूचना पर थाना प्रभारी बेगराम कश्यप पुलिस बल के साथ पहुँच गए और घायल को सीचसी पर भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान ही इंद्रपाल की मौत हो गयी। सूचना पर मृतक के पैतृक गांव एटा ब बेटी की ससुराल से भी लोग आ गए। दोनो पक्ष के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम अनूप कुमार भी अस्पताल पहुँचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने एक घंटे बाद भागे ट्रक को भी पकड़ लिया। परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नही दी थी।

मैनपुरी लाखों का दहेज भी नहीं दिला सका बेटी को ससुराल में सुकून

 

पंकज शाक्य

मैनपुरी- समाज में ससुर का कद पिता के तुल्य ही होता है। एक पिता जब बेटी को पति के हाथों सौंपता है तो यही कहता है कि बेटी अब तुम्हारे पिता यही हैं। दहेज के लालची ऐसे पिता की वासना से भूखी आंखे जब वहू को खा जाने बाली दृष्टि से निहारेंगीं तो वह अबला अपनी इज्जत की रक्षा किस प्रकार कर सकेगी।
थाना भोगांव के मुहल्ला पथरिया की शिवा कॉलौनी निवासी सोनम यादव पुत्री सुधीर कुमार ने एसपी को प्रार्थनापत्र दिया है कि उनकी शादी 19 नवम्बर 2017 को राहुल पुत्र सुघरसिंह यादव निवासी सिविल लाइन्स डबरई थाना मटसैना हाल निवासी मोहल्ला आर्य नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद के साथ हुई थी। सोनम ने बताया कि उनके पिता ने उसकी शादी में 28 लाख रूपये बतौर दान दिया था। लेकिन लालची पति व ससुर ने उसका बहुत उत्पीडन किया। पति राहुल, ससुर सुघर सिंह, ननद रश्मि तथा ननदोई दीपक के बार बार उत्पीडन से परेशान होकर सोनम के पिता ने आठ लाख रूपये दामाद राहुल को दे दिये। क्या किया जाए दहेज के लालचियों की दहेज की भूख शान्त नहीं हुई। उक्त लोगों ने पांच लाख की अतिरिक्त मांग और कर दी। तब सोनम के पिता ने किसी तरह पांच लाख जुटाये और 26 जून 2020 को जनपद के महिला थाना में राहुल और सुघर सिंह को दे दिये। बताते चलें कि सुघरसिंह बिधुर है। आरोप है कि सुघर सिंह अब सोनम के साथ अनैतिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास करने लगा। 25 अगस्त 2021 को सोनम जब अपनी ससुराल गई। तो पति और ससुर ने उसे घर में नहीं घुसने दिया। तब वह वहीं पर भूख हडताल पर बैठ गई तथा दो दिन के बाद वह अपने मायके लौट आई। 27 अगस्त को मध्यस्त किशनचन्द्र तथा पति व ससुर ने उसके पिता को आश्वासन दिया कि अब जो हुआ सो हुआ। आगे से पुरानी बातें नहीं दोहराई जायेंगीं। मायके पहुंचने पर उसके ननदोई व ननद भी वहां पहुंच गई। रात के समय ससुर ने सभी से कहा कि इसने काफी बेइज्जती करा दी है, आज इसे ठिकाने लगा दो। इसके बाद सभी ने उसे दबोच लिया और उसके गले पर लात रखकर मारने का प्रयास किया। उसके चीखने पर उसे एक कमरे में पांच दिनों तक बन्द रखा गया तथा उसका मोवाइल भी उससे छींन लिया गया। उसने अपने मायके आकर अपना मेडिकल कराया तथा जब थाने रिपोर्ट लिखाने गई, तो पुलिस ने कहा कि राजीनामा करलो। पीडिता ने एसपी से गुहार लगाई है कि वह भोगांव पुलिस को मुकद्दमा लिखने के लिये आदेशित करें।