Thursday , October 24 2024

Editor

मैनपुरी क्षेत्राधिकारी ने थाने में की अधीनस्थों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशानिर्देश

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- जनपद के तेजतर्रार क्षेत्राधिकारियों में सुमार क्षेत्राधिकारी भोगांव अमरबहादुर सिंह की कार्यशैली ही उन्हैं सबसे अलग हटकर कुछ नया कर दिखाने तथा आमजन के मन में सम्मान पूर्वक स्थान पाने को विवस कर देती है।
रविवार को क्षेत्राधिकारी अमरबहादुर सिंह थाने आये। उन्होंने समस्त अधीनस्थों को प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में बुलाकर अर्दलीरूम किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक समेत सभी अधिकारियों को बताया कि पैन्डिग बिबेचनाओं का जल्दी से जल्दी निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा कि थानाक्षेत्र के अर्न्तगत जितने भी वाल अवराध तथा महिलाओं से सम्बन्धित मामले दर्ज हैं उनका अतिशीघ्र बिधिक निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा कि घटना बडी हो या छोटी हर घटना की सूक्ष्मता के साथ जांच कर ही कोई कार्यवाही करें। अपराधी सलाखों के अन्दर रहे तथा निर्दोष अपने अपने घरों में। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से रात्रिगस्त पर ज्यादा चौकन्ना होकर ड्यूटी करने पर जोर दिया। बैंक की नियमित चैकिंग तथा जनपद की सीमाओं जिनमें खिदरपुर बार्डर,खडसरिया बार्डर तथा कन्नौज बार्डर पर अधिक सर्तकता बर्तने का आदेश दिया। उन्होंने आगन्तुकों खासतौर से बुजुर्गों और महिलाओं को बिशेष तबज्जो देने की बात भी की। उन्होंने चेताया कि येसा माहौल बनाया जाय कि सज्जन लोग थाने के नाम से डरें नहीं वल्कि स्वयं ही थाने आकर समाज में पनप रहे छोटे मोटे अपराधों की जानकारियां स्वतः ही आकर पुलिस को उपलब्ध करा दें।

मैनपुरी बुजुर्ग किसान का अंगूठा लगबा कर निकाले पन्द्रह हजार

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- नगरपंचायत के बार्ड संख्या चार गांव खडेपुर निवासी रामसिंह शाक्य पुत्र छोटेलाल ने तहरीर दी कि उनका खाता ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त किशनी में है। उनके खाते में 15000/रूपये पडे थे। गुरूवार को वह बाईपास रोड पर स्थित बैंक के पॉइन्ट पर गया और वहां काम कर रहे मंकी पुत्र छुन्नू यादव निवासी नगला घासी ने अपने खाते की जानकारी ली। मंकी ने उनसे आधार कार्ड की मांग की और मशीन पर उनका अंगूठा लगबा लिया। आरोप है कि मंकी ने उनके खाते से 15 हजार रूपये निकाल लिये तथा उनसे कहा कि उनके खाते में रूपये नहीं है। जब उन्होंने शाखा में पासबुक चैक कराई तो पाया गया कि उसी तारीख को उनकी पासबुक से पैसे निकाले गये है। ज बवह उक्त ब्यक्ति के पास गया तो उसने गालीगलौज कर उन्हैं भगा दिया। पुलिस जांच कर रही है।

——————————————-

मैनपुरी 8 साल तक विद्युत विभाग पर करीब चौदह लाख के मामले में चले मुकदमे को कोर्ट ने किया खारिज

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग मैनपुरी में मैसर्स किसान कोल्ड स्टोरेज भोगांव के संचालक आरिफ अली खां पुत्र आशिक अली खां ने यह कह कर अपना केस 31 अगस्त 2013 को प्रवन्ध निर्देशक विधुत आगरा, अधिशासी अभियंता विधुत , लेखाकार विधुत के विरुद दायर किया। उसने मई 2004 में कोल्ड स्टोरेज का कनेक्शन 633271 जो 145 किलोवाट का मंजूर कराया। अक्टूबर 2005 तक जो बिल आये उसका भुगतान किया। किन्तु अक्टूबर 2005 में कोल्ड स्टोरेज का टांसफार्मर चोरी हो गया। जिसे विधुत विभाग ने दूसरा नही रखा और उसका कोल्ड स्टोरेज टांसफार्मर न मिलने के कारण बन्द हो गया। जिसके कारण उसने 12 दिसम्बर 2006 को कनेक्शन को समाप्त करने के लिए अधिशासी अभियंता को कहा। जिस पर कनेक्शन का स्थाई विछेदन करते हुए 13 ,24,050 रु का बिल दे दिया। जिसे लेकर वह विधुत विभाग व आगरा प्रवन्ध निर्देशक के पास गया। किन्तु उसकी सुनवाई नही हुई तो वह उच्च न्यायालय इलाहाबाद गया तो उच्च न्यायालय से तीन लाख रुपया जमा कर कनेक्शन जोड़ने का आदेश दिया। अप्रेल 2007 में तीन लाख जमा करके पुनः कोल्ड स्टोरेज चालू हो गया। उसने कहा कि अब तक वह 1471000 रु अप्रेल 2008 तक जमा कर चुका है। कोई राशि शेष नही है उसकी सिक्योरिटी राशि 75 550 रु भी विधुत विभाग में जमा है। उसने ओ टी एस योजनमे भी 1000 रु जमा करके रजिस्ट्रेशन कराया फिर भी उसे 570422 रु के सर चार्ज की छूट नही दी गई। अब विधुत विभाग 14, 10,255 रुपया की माग कर रहा है, न देने पर जेल भेजने व आर सी भेजने की धमकी दे रहा हैं। जब कि उस पर मात्र 7,65,422 रु बिल हो रहा है। उसका कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र में में उसके आधार पर बिल बनाया जाए और यह बिल निरस्त किया जाये। जिस पर जिला उपभोक्ता न्यायालय ने रुपये न बसूलने के लिए स्टे आदेश दिया था। जिसकी अपील माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की ओर जिला उपभोक्ता न्यायालय के आदेश को स्टे कर निरस्त कर दिया और कानून के अनुसार कार्यवाही करने की स्वतंत्रता दी थी। आदेश 25 अक्टूबर 2005 को न्यायालय में दाखिल किया था। विधुत विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया ने माननीय आयोग को अवगत कराया कि कोल्ड स्टोरेज का कनेक्शन औधोगिक कनेक्शन हैं। जो आयोग की सुनवाई के अंतर्गत नही आता हैं तथा वह उपभोक्ता की श्रेणी में नही आता हैं। कनेक्शन को स्थाई विच्छेदन के बाद जो राशि निकली वह 13, 24,050 रुपया बकाया था। जिस पर वह माननीय उच्च न्यायालय गया। वहां के आदेश पर तीन लाख रुपये आंशिक जमा करके कनेक्शन चालू कराया। किन्तु 13 ,24 ,050 रु का बिल निरस्त नही किया था। ओ टी एस में उसने सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराया, बिल बिना सरचार्ज के बताया। किन्तु जमा समय अबधि में नही किया एवं सिक्योरिटी राशि का समायोजन करके ही बिल दिया है। टांसफार्मर के चोरी की कोई सूचना विभाग को नही दी और न ही थाने में एफआईआर कराई। जिस पर विधुत अधिवक्ता के तथ्यों से सहमत होते हुए वादी व उसके अधिवक्ता को 12 अप्रेल 2021 को सूचना दी किन्तु कोई उपस्थित नही हुआ। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ व सदस्य देवेन्द्र गुप्ता ने तथ्यों के आधार पर पाया कि वादी ने रिट उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी इन्ही बिंदुओं पर दायर की है। वादी के अनुसार 7,65 422 रुपया बाकी हैं। जब कि विधुत विभाग के अनुसार 14,10,255 रुपया बकाया हैं। चूंकि उक्त वाद उच्च न्यायालय में लंबित होने ओर वादी की तरफ से कोई उपस्थित न होने विधुत अधिवक्ता के तथ्यों से सहमत होते हुए 14 ,10, 255 रुपया का बिल निरस्त करने का वाद खारिज किया।

मैनपुरी चोरों ने बीयर के ठेके 20 पेटियां चोरी

पंकज शाक्य

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के एक गाँव में बीयर की दुकान के शटर के कुन्दे तोड़ उसमें रखी 15 पेटी बीयर चोरी कर ली। जिसकी कीमत हजारों रुपये है। बराबर में ही देशी शराब की दुकान भी है। जिसका भी शटर तोड़ने का प्रयास किया पर चोर सफल नहीं हो सके। चोरी की सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच सी सी टी वी के फुटेज खंगाले है।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के भनऊ घाट पर सरकारी बीयर व देशी शराब की दुकान है। बीयर की दुकान एटा जनपद के कस्वा अलीगंज के मुहल्ला गोविंन्ददास निवासी रामरती पत्नी स्व.चंन्द्रप्रकाश के नाम है। दुकान का सैल्समैन राजेश्वर सिह पुत्र महेंन्द्र पाल निवासी भनऊ वीते रविवार की रात10 बजे के बाद दुकान में ताला लगा कर अपने घर चला गया। सुवह जव ग्रामींणों ने देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ था। जिसकी जानकारी सैल्समैंन को दी और चोरी होने की जानकारी होंने पर भीड़ जमा हो गयी। बीयर की दुकान में रखी 15 पेटी बीयर कीमत 39 हजार 600 रुपये की चोरी हो गयी। बराबर में ही देशी शराब की दुकान भी है। जिसके ताले तोड़ने का प्रयास भी चोर करते रहे लेकिन सफल नहीं हो सके। जिससे दुकान में चोरी होंने से बच गयी। चोरी होने की सूचना थाना पुलिस को दी गयी। तो सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हन्नूखेड़ा कपिल बशिष्ट मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।जिसके बाद दुकान के बाहर लगे सी सी कैमरे के फुटेज खंगाले। यही नहीं चोरों ने एक साइकिल मरम्मत करने बाले के लकड़ी के खोखे का ताला भी तोड़ डाला। विगत अप्रैल माह में भी चोरों ने इसी देशी शराव की दुकान के ताले तोड़ देशी शराव चोरी की थी। जिसकी रिपोर्ट भी थाने में ठेकेदार ने दर्ज कराई थी।

घटनास्थल से चंन्द कदम पर लगती है पुलिस पिकेट

भनऊ घाट चौराहे पर सुरक्षा की द्रष्टि से दिन और रात में थाने से पुलिस पिकेट लगायी जाती है। पुलिस पिकेट दो शिफ्टों में रहती है। जिसमे दो सिपाही पहली शिफ्ट और दो रात की शिफ्ट में रहते है। ग्रामींणों में आक्रोश है कि जव पुलिस पिकेट से चंद कदम की दूरी पर चोरी हो जाती है। तो वहां तैनात पुलिस पिकेट के सिपाही आखिर क्या करते रहते है। थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी का कहना है कि सी सी फुटेज से कुछ सुराग मिले हैं। घटना का अतिशीघ्र खुलासा किया जायेगा।

 

इटावा एस डी इंटर कालेज में किया गया शिक्षकों को सम्म्मनित

इटावा – आज डॉ ज्योति वर्मा (प्रवक्ता संस्कृत) अध्यक्ष स्थानीय परिवाद समिति द्वारा सनातन धर्म इण्टर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि जिलाविद्यालय निरीक्षक राजू राणा व कार्यक्रम संयोजक डॉ ज्योति वर्मा द्वारा विशिष्ट अतिथियों के साथ सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया ।तत्पश्चात नन्ही अमृषा पटेल द्वारा सुंदर नृत्य गुरुवंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम व्यस्थापक एडवोकेट प्रिया वर्मा व आँचल के द्वारा रोली टीका करके किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाविद्यालय निरीक्षक राजू राणा के द्वारा जनपद के लगभग 35 स्कूलों से 40 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम संयोजक डॉ ज्योति वर्मा द्वारा इस प्रकार के सराहनीय और सुंदर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।फिर चाहे वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का क्षेत्र हो या कोई अन्य सामाजिक क्षेत्र। दूसरी विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष श्री मती मनोरमा वर्मा की भी कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन जागृति वर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में चित्रगुप्त ,इस्लामिया,व सनातनधर्म इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य , कोचिंग संस्थानों के शिक्षक व सम्मानित होने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

उन्नाव ट्रैफिक पुलिस कर्मी की सूझबूझ से भटका बच्चा पहुंचा सुरक्षित घर

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव का रहने वाले 7 वर्षीय ओम को भटकते देख ट्रैफिक पुलिस ने सौंपा परिजनों को सौंपा।

ओम ने बताया कि अपने मौसी के यहां मछरिया में रहता था, जहा उसे अच्छा नहीं लगता था जिस कारण वह वहा से अपने घर जाने के लिए निकल पड़ा।लेकिन रास्ते में वह भटक गया और घर जाने का रास्ता भी भूल गया ।

यशोदा नगर चौराहे में लगे ट्रैफिक पुलिस को देख बच्चे ने मदद मांगी बोला पापा के पास जाना है।

यशोदा नगर में तैनात टीएसआई अवधेश कुमार सिंह बच्चे से पूरी जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी कि ओम उनके पास सुरक्षित है आप उसे आकर ले जाए।

ओम उन्नाव के धवन रोड बड़ा चौराहा के पास पूर्व सांसद अन्नू टंडन के बगल में रहने वाला है ।
*अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव भ्रष्टाचार में संलिप्त दरोगा पर हुयी एफआईआर दर्ज अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर ने दी जानकारी

 

अर्जून तिवारी उन्नाव माधव संदेश न्यूज़

जानकारी के मुताबिक विगत दिवस थाना असोहा में तैनात दरोगा सर्वेश सिंह राणा रानीपुर चौराहे पर दोपहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान संहरांवा निवासी सोनू पुत्र स्वर्गीय संतोष बेलौरा से अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद कर घर वापस आ रहा था नियमानुसार बाइक रुकवा कर चेकिंग शुरू की और उसकी डिग्गी की तलाशी ली जिसमें कुछ जेवर रखे थे दरोगा ने पूछा कहां से ला रहे हो तो सोनू ने बताया कि हमारी दुकान बिलोरा में है राणा दरोगा उसे थाने ले आए और अपने आवास पर उसे धमकाने लगे कि तुम नकली जेवर बेचते हो तुम्हारी काफी लिखित सिखाते हैं तब सोनू ने कहा सर मुझे दिखा दीजिए किस ने शिकायत की है इतने में दरोगा जी का पारा गरम हो गया और कहा कि तुझे अभी बंद कर दूंगा नहीं तो ₹50000 की व्यवस्था कर जान बचाने के लिए सोनू ने फोन करके रुपए मंगा कर राणा को रुपए दिए और कहा शेष कल दे दूंगा गांव पहुंचने के बाद उसने पूरी हकीकत बताई और यह बात विधायक तक पहुंच गई विधायक झल्ला पड़े और तुरंत कप्तान को घटना से अवगत कराया कप्तान ने सीओ पुरवा को जांच के आदेश दिए सी ओ की जांच में घटना सत्य पाई गई और दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया प्रभारी निरीक्षक से जानकारी ली गई तो वह टालमटोल करते रहे वहीं विधायक का कहना है कि मेरे यहां चाहे जो कर्मचारी हो या अधिकारी या मेरा कार्यकर्ता ही क्यों ना हो भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं है तुरंत मुकदमा लिखवा कर जेल भेजूंगा अगर जानकार सूत्रों की मानें तो सर्वेश राणा जेल चले गए हैं पूरी पुलिस में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है अब पुलिस को फूक फूक कर पाँव रखेगी क्षेत्र की जनता ने विधायक की भूरि भूरि प्रशंसा की है और कहती है पुलिस का जंगलराज इसी तरह समाप्त होगा।

 

 

 

 

 

फिरोजाबाद लापरवाही पर सुपरवाइजर को फटकार, एक दिन का वेतन काटा

नरेन्द्र वर्मा
शिकोहाबाद। डेंगू और वायरल फीवर के कारण जनपद में हा-हा कार मचा हुआ है। अस्पताल फुल चल रहे हैं। जिलाधिकारी और नोडल अधिकारी साफ सफाई के लिए भ्रमण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसी श्रृंखला में सोमवार को ईओ अवधेश कुमार ने मोहल्ला शंभूनगर और मेलावाला बाग का निरीक्षण किया। इस दौरान नालियों की सफाई न होने तथा गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर राजकुमार का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा रविवार को नगर के कई मोहल्लों के निरीक्षण के दौरान गंदगी मिली थी। जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ से साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा था। इतना ही नहीं उन्हें प्रतिकूल प्रविष्ट भी दी। जिसके बाद ईओ भी फॉर्म में आ गए। सोमवार को कार्यालय अधीक्षक ह्रदयराम यादव,सहायक सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार और अन्य स्टाफ के साथ मोहल्ला शंभूनगर और मेलावाला बाग में निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में साफ सफाई की स्थित खराब मिली। नालियां भरी हुई थीं। जगह-जगह कूड़ा पड़ा था। जिसको लेकर ईओ ने सुपरवाईजर राजकुमार को फटकार लगाई और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। इसके बाद ईओ ने घर-घर जाकर कूलरों को चेक किया। जिसके कूलर में पानी भरा पाया गया, मौके पर ही पानी फिकवाया गया। चेतावनी दी कोई भी व्यक्ति कूलर में पानी भरकर नहीं चलायेगा। ऐसा करते हुए पाये जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिसके बाद क्षेत्र में लोगों में हड़कंप मच गया।

फिरोजाबाद डेंगू वार्ड में भर्ती रोगी और उनके तीमारदार उमस भरी गर्मी में रहने को विवश

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जनपद मैं डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इस बीमारी से ग्रसित रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है आज सोमवार को लगभग 85 मरीज भर्ती किए गए हैं जिला अस्पताल परिसर में नवनिर्मित बिल्डिंग में डेंगू वार्ड मैं घर की मरीजों और उनके तीमारदारों का हाल बेहाल है वह उमस भरी गर्मी में रहने को विवश है जबकि स्वास्थ्य विभाग व्यवस्थाओं में सुधार होने का दावा कर रहा है लेकिन सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं
जिला अस्पताल में डेंगू रोग और वायरल फीवर से ग्रसित रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है इन रोगियों में बच्चों की संख्या सर्वाधिक है डेंगू रोग से पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए जिला अस्पताल परिसर में स्थित 100 सैया हॉस्पिटल के अलावा नवनिर्मित बिल्डिंग और टीवी अस्पताल मैं डेंगू वार्ड बनाए गए हैं जिनमें बच्चों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है लेकिन नवनिर्मित बिल्डिंग में बनाए गए डेंगू वार्ड मैं भर्ती रोगी और उनके तीमारदार उमस भरी गर्मी में रहने को विवश हैं भर्ती रोगियों के तीमारदारों का कहना है कि चिकित्सक भी समय पर वार्ड में पहुंचकर रोगियों की देखभाल सही ढंग से नहीं कर रहे हैं नवनिर्मित वार्ड में भर्ती रोगी और उनके तीमारदारो को अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है वार्ड में रोगियों को भर्ती करने के लिए डाले गए बेड योगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कम हैं एक बेड पर दो-दो बच्चे लेटें नजर आते हैं हवा के लिए पंखे भी लगे हैं परंतु इन पंखों की हवा रोगियों व उनके तीमारदारों चकना पहुंचकर बिल्डिंग की दीवार से टकराकर उमस भरी गर्मी का माहौल पैदा कर रहे हैं उमस भरी गर्मी से बचने के लिए रोगियों के तीमारदार कहीं बी एच डी तथा हाथ वाले पंखे सेवा करते नजर आ रहे हैं यही नहीं वार्ड में बच्चों को पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर की भी व्यवस्था नहीं है तीमारदार बच्चों को गोदी में लेकर वार्ड में पहुंचने को विवश हैं जबकि स्टेचर से वार्ड में रोगियों को पहुंचाने के लिए सिलिप भी बनी हुई है लेकिन इस ओर स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है यही नहीं चिकित्सक भी भर्ती रोगियों को देखने के लिए समय पर नहीं पहुंचते जिसके फलस्वरूप रोगी के तीमारदारों को उनकी प्रतीक्षा करनी पड़ती है वार्ड में भर्ती एक रोगी के तीमारदार जिसने अपना नाम प्रमोद बताया है वहां चिकित्सक के ना आने पर काफी परेशान था उसने बताया प्रातः 8:00 से ड्यूटी चेंज होने के बाद कोई भी चिकित्सक उसके बच्चे को देखने नहीं आया जब भी चिकित्सक से संपर्क किया जाता है और स्टाफ से अनुरोध किया जाता है तो उनका एक उत्तर होता है डॉक्टर साहब आ रहे हैं उसका कहना था चिकित्सक की आने की प्रतीक्षा मैं उसे करीब 1 घंटे का समय बीत गया 9:00 बज चुके हैं परंतु चिकित्सक नहीं आए इसी प्रकार वार्ड में भर्ती रोगियों तीमारदार एक महिला से प्रश्न किया गया कबाड़ में पंखे लगे हैं तब आप पंखों से हवा क्यों कर रही हो इस बार उसका उत्तर का पंखों की हवा नहीं लग रही है जिसको लेकर वह और उसका बच्चा परेशान है इसीलिए वह हाथ के पंखे से हवा कर रही है महिला का यह भी कहना था यह स्थिति मेरी ही नहीं कार्ड में भर्ती अन्य रोगियों और उनके तीमारदारों की भी है कुल मिलाकर वार्ड में अब अव्यवस्था के मध्य डेंगू से ग्रसित रोगियों का उपचार चल रहा है स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्थाओं में सुधार करने के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं

फिरोजाबाद पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित लूटेरा पकडा

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस को लुटेरे के बारे में जानकारी मिली थी। एसएसआई मोहम्मद खालिद सिपाही राजेश तथा कौशलेंद्र ने श्मशान घाट मदनपुर के समीप से लुटेरे को गिरफ्तार किया।
पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी ने दौड़कर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे का नाम संदीप यादव पुत्र श्री निवास बताया है। वह भीकमपुर विजयपुरा थाना मटसेना का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस उसके बारे में अन्य जानकारियां जुटा रही है।