Thursday , October 24 2024

Editor

ऊसराहार शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए लखनऊ की टीम ने ताखा के स्कूलो मे किया निरीक्षण

अनिल गुप्ता ऊसराहार

शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए लखनऊ की टीम ने ताखा के स्कूलो मे किया निरीक्ष प्रयोगशाला और कंप्यूटर कक्ष की अच्छी व्यवस्थाओ पर शिक्षक को मिली शाबाशी

जनपद मे शिक्षा की गुणवत्ता व कई बिंदुओं पर जांच करने के लिए लखनऊ की एक टीम सलाहकार समग्र शिक्षा लखनऊ आरएन सिंह के साथ ताखा पहुची उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय ताखा मे निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर गहनता से जांच की उन्होंने प्रयोगशाला का निरीक्षण किया और प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कमल की पीठ थपथपाई उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र मे कंम्प्यूटर कक्ष का होना डिजिटल युग में बच्चो के लिए बहुत ही उपयोगी है उन्होंने बीआरसी मामन में आकस्मिक निरीक्षण किया  व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्टि व्यक्क्त की गई अभिलेखीकरण का  गहन परीक्षण किया गया एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी से उपेंद्र भारतीय से

विकास खण्ड में संचालित एक एक योजना के सम्बंध में जानकारी ली  मिशन प्रेरणा के सभी निर्धारित बिंदु पर चर्चा भी की जिसमें उन्होंने विकास खण्ड में संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में पूरी जानकारी ली

उन्होंने विकास खण्ड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया उनके साथ मे जिला समन्वयक  एवं एसआरजी संजीव चतुर्वेदी एंव सभी एआरपी एवं खण्ड़ शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एसएसपी इटावा बृजेश कुमार सिंह को किया सम्मानित

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एसएसपी इटावा बृजेश कुमार सिंह को किया सम्मानि

कोरोना काल मे सक्रियता व बेहतर पुलिसिंग को लेकर किया सम्मानित

इटावा। इटावा जनपद में बेहतर पुलिस व्यवस्था देने, पत्रकारों का सहयोग करने, अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह जी को पगड़ी, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा जिले में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा पिछले दिनों इटावा के बाढ़ ग्रस्त गांव में खुद जाकर निरंतर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने व राहत कार्य बचाव कार्य करने के लिए, इसके अलावा कोरोना काल में गैस की आपूर्ति के लिए पुलिस की सक्रियता व शांति व्यवस्था, जिले के तमाम अपराधियों को जेल भेजने, जनपद की पुलिस द्वारा पत्रकारों का सहयोग करने, जिले की पुलिस द्वारा पुलिस मित्र की तरह कार्य करने को लेकर आज इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को 21 सदस्य पदाधिकारियों ने की टीम ने इटावा एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर एसएसपी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर राजीव यादव मंडल अध्यक्ष, विनीत कुमार सचिव कानपुर मंडल, सुशील तिवारी उर्फ रिंकू जिला संयोजक, पुष्पराज जिला अध्यक्ष, अनिल चौधरी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, संजय कुमार जिला उपाध्यक्ष, प्रशिकांत और संदीप गौतम मीडिया प्रभारी, डॉक्टर अखिलेश जिला सचिव, विशाल रावत, विमल कुमार, पवन सिंह, अनिल कुमार, अवनीश कुमार, विपिन सिंह भदोरिया, राहुल सिंह, चंद्र प्रताप भदोरिया, प्रेम किशोर माथुर, अनुराग राजपूत, आदि मौजूद रहे।

फिरोजाबाद काबिलपुर के वासी गंदगी में रहने को विवश

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जसराना ग्राम पंचायत पाढम के गांव कबिलपुर में तालाब किनारे रह रहे लोगों को डेंगू वायरस का है खतरा तालाब में भरी गंदगी और गंदा पानी से डेंगू वायरस फैलने का डर है तो ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग एवं उच्च अधिकारियों से तालाब के आसपास के क्षेत्र में कीटनाशक दवाई छिडकाव के लिए अपील की स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आशा के माध्यम से ब्लॉक एका स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी काफी दिनों से ग्रामीणों की सूचना देने पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई है ना तो दवाई का छिड़काव हुआ है और ना ही तालाब की सफाई गांवों में नालियों और तालाब के किनारे भारी मात्रा में गंदगी दे रही है डेंगू वायरस को निमंत्रण स्वास्थ विभाग एवं विकास खंड के कर्मचारी कर रहे हैं किसी बड़े हादसा होने का इन्तजार तालाब का गंदा पानी एवं कीचड़ से हो सकता है डेंगू वायरस का खतरा स्वास्थ्य विभाग एवं विकास खंड को सूचना के बावजूद भी नहीं हो रही है कोई भी सुनवाई ग्रामीणों में वीरेंद्र सिंह महेश चंद मुन्नालाल शिवप्रसाद वीरपाल सिंह सूरजपाल रामनिवास लखपत सिंह विजय सिंह राम अवतार बन्नेखा नादिर अली जरीना बानो जासमीन है

फिरोजाबाद पत्नी गई तीर्थ यात्रा पर पति ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

नरेन्द्र वर्मा
थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला अनूप का है मामला, तीन बच्चों का पिता है मृतक
जसराना
थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला अनूप में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया युवक की पत्नी त‌ीर्थयात्रा पर गई थी। वहीं पुलिस को बिना बताए ही अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना जसराना के गांव नगला अनूप निवासी सर्वेश पुत्र सियाराम की पत्नी अपन बच्चे के साथ जाहरवीर के दर्शनों को गई थी। पीछे परिवार में कोई विवाद होने पर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी पर लटककर जान देने की जानकारी होने पर जहां गांव में हडकंप मच गया वहीं परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पति की मौत की जानकारी उसकी पत्नी एवं रिश्तेदारों को दी। जानकारी मिलने पर महिला गांव में पहुंची तो पति का शव देख दहाडे मारकर रोने लगी। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को बिना बताए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने कहा मामले की जानकारी नहीं है।

इटावा गुदड़ी बाजार में हुई चोरी का खुलासा 2 गिरफ्तार

गुदड़ी बाजार में हुई चोरी का खुलासा 2 गिरफ्ता कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली
बीते दिनों गदुडी बाजार से चोरी गये बर्तनों को बोरी में भरकर भोलन सैय्यद दरगाह के पास 2 व्यक्ति खडे
है जिसके सम्बन्ध में आपके थाने पर मकुदमा पांजीकृत है।इस सचूना पर विश्वास करके हम पलुिस पिकेट ने एक बारगी दविस देकर 02 नफर
अभियुक्तगण को डोंगा थाली परात गिलास परात भगोना आदि बरामद हुए गुदड़ी बाजार मे हुयी चोरी के सम्बन्ध मे पछूा गया तो उन्होने अपराध को स्वीकार करते हुये
कहा उस चोरी की घटना को हम लोगों ने अन्जाम दिया है जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मकुदमा पांजीकृत है ई। अभियुक्तो से नाजायज
चाकूभी बरामद हुए

1. मौ अफसार 0S/O ममुताज निवासी गाडीपूरा थाना कोतवाली जनपद इटावा
2. जीशान S/O नसीर निवासी गाडीपूरा थाना कोतवाली जनपद इटावा

बकेवर लोक मान्य रूरल इंटर कॉलेज में नारी शक्ति पर हुआ कार्यक्रम

तरुण तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
स्थानीय कस्वा महेवा स्थित लोकमान्य रूरल इण्टर कॉलेज में मिशन शक्ति फेज- तीन कार्यक्रम के तहत नारी सुरक्षा व नारी सशक्तिकरण विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह मौजूद रहे ।वहीँ सयोंजन कर रहे कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि सहित सी ओ भर्थना विजय सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया ,वहीँ स्काउट -गाइड के बच्चों द्वारा कॉलेज के मुख्य गेट पर पुलिस अधीक्षक को प्रधानाचार्य डॉ एस एस त्रिपाठी व उपप्रधानाचार्य मंजूलता द्वारा बुके भेंट कर व सलामी द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।वहीँ कॉलेज प्रांगण में पुलिस अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया ।
छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग मे सायबर अपराध सहित मोबाइल के माध्यम से मित्रता खतरनाक हो रही है हमे इससे बचना है ,किसी के बहकावे में नहीँ आना है माता – पिता को हर अच्छी बुरी बात को शेयर करना है ,अनुशासन में रहकर छात्रायें सम्मान व उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती है ।
वहीँ सी ओ भर्थना विजय सिंह ने कहा कि किसी भी विषम स्थिति में 112 ,1090 ,181 ,1076 सहित अपने थाना प्रभारी का सी यू जी नंबर डायल कर सकती है ।
एस एस आई मोहम्मद कामिल ने कहा कि थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्कूल समय मे गश्त की जा रही है व गाँव गाँव महिलाओं को जागरूक भी किया जा रहा है ।
वहीँ प्रेस क्लब महेवा की ओर से निवाड़ीकला में गत माह लक्खी चोरी खोलने पर एस एस आई मोहम्मद कामिल , चौकी प्रभारी महेवा प्रशांत कुमार ,चौकी प्रभारी अहेरीपुर संजय सिंह को भी शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया ।वहीँ महिला कांस्टेबल किस्मिता के द्वारा छात्राओं को राह में अचानक आये खतरों से बचने का उपाय भी बताया गया ।
वहीँ इस अवसर प्रवक्ता लवकुश बाबू जाटवानी , किरन शर्मा ,कुमकुम पांडेय ,मुख्यअनु- शासक प्रताप नारायण पांडेय ,हेमचंद्र ,मुकेश सहित सभी कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे ,वहीँ कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक राजकुमार ने किया व आभार प्रबन्ध समिति के उपमंत्री राजेश कुमार दुबे ने व्यक्त किया ।फोटो

जसवंतनगर उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की बैठक हुई संपन्न

सुवोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की बैठकमिडिल स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें पेंशन संबंधी विभिन्न जानकारियां दी गईं और साइबर अपराधों से बचने की अपील की गई।

शिक्षक दिवस पर आयोजित बैठक में जिला संयुक्त मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शाक्य ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक अपनी समस्याएं हर महीने आयोजित होने वाली बैठक में अवश्य दर्ज कराया करें। उन्होंने सभी पेंशनर को साइबर ठगी से सावधान रहने की अपील की और कहा कि कोषागार तथा बैंक कभी भी मोबाइल के माध्यम से कोई जानकारी नहीं मांगते हैं इसलिए खाते की जानकारी मोबाइल के माध्यम से कभी साझा न करें।
महामंत्री सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि शिक्षकों की प्रेरणा से ही समाज उन्नति के शिखर पर पहुचता है उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान में शिक्षकों की भूमिका सवोर्परि रही है। बैठक में पेंशन सम्बन्धी अनेक जानकारियां दी गईं।
बैठक में हेतसिंह, सुखसागर वर्मा, चेतन सिंह, रघुवर दयाल, हनीफ खाँ, अतर सिंह, मुन्ना सिंह, राम सिंह, पुत्तूलाल, जयप्रकाश, बाबूराम, श्यामलाल, इतबारीलाल, गंगा राम, रामनाथ, रूतवअली, नरेंद्र सिंह आदि पेंशनर मौजूद रहे।

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष की भूमिका पर उठाए सवाल

इटावा- प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष की भूमिका पर उठाए सवालकहाँ प्रमुख विपक्षी दल आंदोलन के मुद्दे को नही ले रहे गंभीरता से,

वही बाहुबली मुख्तार के भाई को सपा में शामिल करने पर बोले शिवपाल कहाँ यह कोई नई बात नही मेने तो कई लोगो को पहले ही जोड़ने की कोशिश की थी अगर वह काम पहले ही हो जाता तो आज प्रदेश की स्तिथ कुछ और होती, हम तो चाहते है वह (सपा) अपना संगठन बड़ा करे,

सैफ़ई में खड़े सामाजिक परिवर्तन रथ की यात्रा की शरुआत को लेकर नही खोले पत्ते कहाँ जब पंडितजी शुभ महूर्त निकालेगे तब चल पड़ेगा रथ,

ज़िला कॉपरेटिव बैंक में एक मीटिंग में पहुँचे थे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह इस दौरान उनके साथ उनके बेटे आदित्य यादव भी मौजूद रहे,

इटावा आम आदमी पार्टी ने भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन मनाया

भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिनके अवसर पर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला संयोजक डॉक्टर आशीष कुमार, जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद, शशिविंद यादव,मोहन सिंह यादव अजय गुप्ता, महिला अध्यक्ष हेमलता दोहरे, अंजना दोहरे,चेलाराम गुप्ता आदि लोगों ने शिक्षक दिवस पर शास्त्री चौराहे पर भोजन सामग्री के पैकेट वितरित किए इस अवसर पर पूर्व जिला संयोजक डॉ०आशीष कुमार ने कहा कि सभी लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करनी चाहिए और अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं आधी रोटी खाएं बच्चों को जरूर पढ़ाये,शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।

भरथना मिशन शक्ति के तहत आर्य श्यामा इंटर कॉलेज में हुआ कार्यक्रम

अरुण दुबे

आर्यश्यामा बालिका इंटर कॉलेज में शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण  ओमवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी भरथना विजय सिंह मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया एवं मिशन शक्ति नारी स्वावलंबन एवं सम्मान के बारे में विस्तृत रूप से मौजूद छात्राओं को जानकारी दी।उन्होंने आगे बताया  कि कैसे आप अपनी सुरक्षा हेतु पुलिस का उपयोग कर सकते हैं एवं उनकी सहायता ले सकते हैं।

इससे पहले मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह आदि का विद्यालय प्रबंधक श्रीभगवान पोरवाल व प्रधानाचार्य सुलक्षणा यादव ने प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बी एस सिरोही के अलावा विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी रही।