Thursday , October 24 2024

Editor

मैनपुरी चिकित्साधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप

पंकज शाक्य
घिरोर/मैनपुरी- तहसील क्षेत्र के गांव गोधना स्थित सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी पर अधीनस्थ कर्मचारी ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़ित कर्मचारी ने लिखित शिकायती पत्र देकर मामले की शिकायत डीएम से की है।
क्षेत्र के गांव गोधना स्थित सीएचसी पर स्वास्थ्य पर्यबेक्षक के पद पर तैनात कर्मचारी शिवराज सिंह का आरोप है कि सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रवीन कुमार ने उसे अपने आवास पर बुलाया कहा जो मैनपुरी मलेरिया विभाग से दवाईया लाये हो वो दे दो। शिवराज सिंह ने स्टॉक रजिस्टर पर एन्ट्री करके दवाई लेने को कहा। इस पर चिकित्साअधिकारी बौखला गए और अपना आपा खो दिया तथा जातिसूचक गाली गलौज करते हुए अपने आवास से धक्का देकर बाहर निकाल दिया।

चर्चाओ में रहते है सीएचसी और पीएचसी
नगर का पीएचसी और सीएचसी अक्सर चर्चाओ में रहते है। कुछ दिन पूर्व ही प्रसब के दौरान मूत्रनली काटकर गलत जोड़ दी गई थी। इससे पहले भी प्रसब कराने आई महिला को दूसरे दिन आने के लिए कह कर घर भेज दिया गया था। जिसके बाद घर पर हुए प्रसब के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी। ऐसा भी नही है कि यह मामले अधिकारियों की जानकारी में नही है। लेकिन चिकित्साधिकारी पर अधिकारियों की मेहरवानी खूब बरसती है। नगर में आएदिन हो रहे मामले स्वास्थ्य विभाग को शर्मसार कर रहे है।

इनका कहना हैं
मामला संज्ञान में है। में स्वयं वहां पर मौजूद था तो चिकित्साधिकारी ने तीन वार कर्मचारी के पास फोन करके काम बताए। लेकिन कर्मचारी जनहित के काम नही करना चाहता है। उल्टा प्रभारी चिकित्साधिकारी पर झूठे आरोप लगाकर फसा रहा है। चिकित्साधिकारी पर लगाए गए आरोप निराधार और असत्य है।- डॉ. पीपी सिंह सीएमओ मैनपुरी।

मैनपुरी में बुखार से शिक्षक पत्नी सहित तीन की मौत

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिला में बुखार से पीड़ित लोगों की लगातार मौत हो रही है। रविवार को शहर के रामलीला मैदान निवासी एक शिक्षक की पत्नी सहित दो महिलाओं की बुखार से मौत हो गई। जिले में बुखार से मरने वालों की संख्या एक महीने में 14 पर पहुंच गई है।
ज्ञात हो कि जिला में बुखार के मरीज लगातार ही बढ़ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है। निजी अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। गांव से शुरू हुआ बुखार धीरे-धीरे शहर की तरफ बढ़ रहा है। शहर के मोहल्ला रामलीला निवासी रोशन सिंह प्राथमिक विद्यालय औंछा द्वितीय पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी 35 वर्षीय पत्नी मंजू देवी को पांच दिन से बुखार आ रहा था। परिजन ज्योंती रोड स्थित एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। रविवार की सुबह उनकी हालत बिगड़ी। तेज बुखार के साथ ही हाथ पैर में दर्द हुआ और आंखों से दिखना बंद हो गया। परिजन उन्हें इटावा एक डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। नगर पालिका क्षेत्र के गांव उद्दैतपुर अभई निवासी हेतराम सिंह की 80 वर्षीय पत्नी लीलावती को पांच दिन से बुखार आ रहा था। परिजन निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। रविवार को हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उद्दैतपुर अभई में लोग दहशत में
गांव उद्दैतपुर अभई में लीलावती की मौत के साथ ही पिछले एक महीने में बुखार से पांचवीं मौत है। गांव में लगभग 20 लोग बुखार की चपेट में हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व शिविर लगाकर उपचार दिया गया था।

इनका कहना हैं
बुखार से दो महिलाओं की मौत हुई है इस संबंध में जानकारी नहीं है। टीम भेजकर संबंधित क्षेत्र में जांच कराते हुए पीड़ितों को उपचार दिया जाएगा।- डॉ.पीपी सिंह, सीएमओ मैनपुरी।

मैनपुरी शिक्षक छात्रों के भविष्य का निर्माता होते हैं- महेन्द्र बहादुर सिंह

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 77 शिक्षकों, राज्य स्तर से सम्मानित शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, कक्षा 06 के बच्चों के बीच आयोजित उड़ान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रहे अभिजीत यादव, द्वितीय स्थान पर रहे अगस्त कुमार, विक्रांत राज, मृत्युंजय देव, तृतीय स्थान पर रहे कृष्ण, रचित कुमार एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले देव, वैष्णवी, रोहित नंदन, शिवम, विवेक कुमार, श्याम सुंदर, कु. सुरुचि को प्रशस्ति पत्र, मेडल प्रदान किए वहीं सफल छात्रों के शिक्षकों, अभिभावकों, उड़ान परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय शिवसिंहपुर के 04 बच्चे सफल होने पर वहां के शिक्षक वेदराम को भी सम्मानित किया। उपस्थित छात्रों, शिक्षकों, उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस इन्हें बेहतर मार्ग प्रशस्त कर निखारने की आवश्यकता है, यह बच्चे इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी हर क्षेत्र में शिकस्त दे सकते हैं।
श्री सिंह ने उपस्थित शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों के साथ मेहनत करें, अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग बच्चों को बेहतर मार्ग प्रशस्त करने, उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करने में करें ताकि बच्चे जीवन भर आपको याद रखें। उन्होंने कहा कि समाज मे उसी को सम्मान मिलता है जो अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहते हैं और दूसरों की सहायता करने मे सबसे आगे, आप सब इन बच्चों के भविष्य निर्माता हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ लेकिन कोविड-19 के कारण विद्यालय लम्बे समय तक बंद रहे, जिस कारण बच्चों की शिक्षा पर सीधा प्रभाव पड़ा, अब पुनः विद्यालय खुल चुके हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अर्चना भदौरिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल कुमार, एबीएसए सुमित कुमार, रामशंकर कुरील, सफल छात्रों के अभिभावक, शिक्षक आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार ने किया।

मैनपुरी प्यार में अंधे युवक ने की थी अंकित की हत्या

पंकज शाक्य

करहल/मैनपुरी- कहते है प्यार अंधा होता है। ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के गांव रतिभानपुर में देखने को मिला है। एक गांव निवासी युवक की साली से आंख लड़ गई। साली से मुलाकात में बाधा बन रहे साढ़ू को युवक ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
सीओ अशोक कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि थाना क्षेत्र के गांव रतिभानपुर स्थित एक ढाबा के पीछे खेत में 1 सितंबर को अज्ञात शव वरामद हुआ था। जिसकी भारी बस्तु से प्रहार करके हत्या की गई थी। शव की शिनाख्त अंकित शाक्य पुत्र ज्ञान सिंह शाक्य निवासी थाना कोतवाली सदर के एक गांव के रुप में हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया था। घटना का मुकदमा थाने में दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच में पकड़े थाना दन्नाहार क्षेत्र के एक गांव निवासी रनवीर सिंह पुत्र किशन लाल ने पूछतांछ में बताया कि शादी होने के बाद उसके प्रेम संबंध साली (मृतक अंकित की पत्नी) से हो गए थे। शादी के बाद ही उसका घर पर आना जाना था। कुछ दिनों बाद उसके परिवार में कलह हो गई। फिर आरोपी ने दोनों को परिवार से अलग कर मैनपुरी में अलग कमरा दिला दिया। लेकिन अंकित कुछ काम नहीं करता था। आरोपी अपने साथ काम पर जबरदस्ती ले जा रहा था। आरोपी के साथ भी अंकित अभद्रता करता था। तथा शक करता था। जिससे आरोपी भी परेशान था। और अंकित से अपनी साली का पीछा छुड़ाना चाहता था। जो मौके की तलाश में था। 30 अगस्त को अपने साढ़ू अंकित को आरोपी काम पर ले गया। मैनपुरी-इटावा रोड गांव रतिभानपुर स्थित एक ढावा पर दोपहर का खाना खाने के बाद ढाबे के पीछे दोनों चले गए। तभी आरोपी रनवीर ने मृतक अंकित से कहा मसाला बना लो ऊपर टंकी फिटिंग कर देते हैं। तभी अंकित गुस्से में बोला मेरे हाथ में फावड़ा है यदि आज के बाद मेरे घर पर आया और मेरी पत्नी से मिला तो यहीं पर ही काट कर दबा दूंगा। जिससे गुस्साये आरोपी वहां पड़े डंडा अंकित के सिर पर बार करके जमीन पर गिरा दिया। इससे पहले अंकित कुछ बोल पाता तब तक अपने हाथों में लिए आरी के ब्लेड से उसका रनवीर ने गला काट दिया। शव को खेत में डाल दिया। थाने में मुकदमा पंजीकृत होने के वाद इंस्पेक्टर शिव कुमार चौहान ने पुलिसवल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयोग डंडा और आरी के ब्लेड को वरामद करके आरोपी रनवीर को जेल भेज दिया है।

मैनपुरी लोगो को बीमारियों से बचाना पहली प्राथमिकता- कल्पना वाजपेई

पंकज शाक्य
कुरावली/मैनपुरी- कोरोना की संभावित तीसरी लहर और लगातार फैल रही बीमारियों से नगर के लोगो को बचाने के लिए नगर पंचायत की तरफ से प्रयास शुरु कर दिए गए है। नगर पंचायत द्वारा नगर के मोहल्लो में अभियान चलाकर फॉगिंग कराई जा रही है। तथा कीटनाशक दवाओ का छिड़काव कराया जा रहा है। मोहल्लो को साफ सफाई के लिए बिशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
नगर में नगर पंचायत ईओ डॉ. कल्पना वाजपेई और चेयरमैन संगीता धम्मा वर्मा के निर्देशन में शनिवार और रविवार को नगर पंचायत की टीम द्वारा नगर के मोहल्ला भीमनगर, कानूनगोयान, फर्दखाना, घरनाजपुर, वैदनटोला, सदरवाजार, घिरोर रोड पर फॉगिंग की गई। तथा एक टीम के द्वारा कीटनाशक दवाओ का छिड़काव किया गया। नगर की टीमो का नेतृत्व नगर पंचायत ईओ के द्वारा किया जा रहा है।
ईओ ने बताया कि वर्तमान में चल रहे बीमारियों के दौर में नगर के लोगो को बीमारियों से बचाना ही उनकी प्राथमिकता है। नगर के मोहल्लो में उनके द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराकर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होने नगर के लोगो से अपील की कि नगर के लोग खुले में कूड़ा फैकनें से बचें। कूड़ा डस्टविन में डालें। अगर कहीं पर गंदगी नजर आए तो तत्काल ही उन्हे सूचना दें। तत्काल ही सफाई कराई जाएगी। इस मौके पर निशुल दीक्षित, वीरेंद्र सिंह शाक्य, अमित कुमार, सचिन कुमार, अंसार अली आदि मौजूद रहे।

मैनपुरी पुलिस ने पकड़ा रेस्टोरेंट मालिक से बसूली करने वाला

पंकज शाक्य

मैनपुरी- कोतवाली सदर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट पर मुफ्त में खाना न खिलाने और महीनादारी देने से मना करने पर दबंगों ने फायर कर जेब से रखी 8 हजार रुपये की नकदी निकाल ली थी। कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
सीओ सिटी अभय नारायण राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के नगला जुला निवासी राहुल सिंह चौहान पुत्र रबि सिंह चौहान के गोपीनाथ अड्डा स्थित रेस्टोरेंट पर शुक्रवार की रात 12 बजे के लगभग दबंग पूरन यादव पुत्र सुरेश चंद्र निवासी आगरा रोड मंडी के सामने थाना कोतवाली सदर जिला मैनपुरी अपने एक साथी के साथ लायसेंसी रायफल लेकर पहुंच गया था। वहां पर इसने फ्री में खाना खिलाने और चौथ के तौर पर महीनादारी देने को कहा था। मना करने पर आरोपी ने लायसेंसी रायफल से फायर कर दिया था। तथा मालिक रबि की जेब में रखी आठ हजार की नकदी निकाल ली थी। घटना सीसीटीबी में कैद हो गई थी। मामले का मुकदमा रबि द्वारा कोतवाली में दर्ज कराया गया था। कोतवाली सदर पुलिस ने आरोपी को मय लायसेंसी लायफल और कारतूसो के साथ गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बकेवर क्षेत्र में शिक्षकों का किया जा रहा सम्मान

तरूण तिवारी

बकेवर इटावा।
क्षेत्र में शिक्षकों का किया जा रहा सम्मान वही समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राजमणि यादव के नेतृत्व में किया गया शिक्षकों का सम्मान
समाजवादी छात्र सभा ने के एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल व्यासपुर में शिक्षक सुधीर श्रीवास्तव राम नरेश यादव के एम तिवारी प्रणव तिवारी श्रीमती शशि प्रभा राम कुमार चतुर्वेदी प्रकाश सोनी प्रबंधक रॉयल हैप्पी किड्स स्कूल लखना आदि शिक्षकों का समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष रजत तिवारी जिला उपाध्यक्ष ईलू यादव जिला सचिव अवनीश त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष दीपू कुशवाहा ब्लॉक महामंत्री अफजाल ने अंग वस्त्र भेंट कर तथा माला पहना कर सम्मानित किया
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी त्रिपाठी पम्मी यादव प्रधान भोलू खान परवेज खान रिंकू यादव शिवम यादव मोहित यादव विजय त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।फोटो सहित।

बकेवर सरिता यादव को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति महिला मोर्चा का प्रदेश सचिव बनाया गया

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
स्थानीय कस्वा महेवा निवासी सरिता यादव को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति महिला मोर्चा का प्रदेश सचिव बनाया गया
यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह यादव ने महेवा निवासी सरिता यादव पत्नी विश्वनाथ यादव को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति महिला मोर्चा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है व किसानों की समस्याओं को समाधान करने की आशा व्यक्त की है ।
श्रीमती यादव के महिला मोर्चा के प्रदेश सचिव बनने पर सजंय पाल पूर्व प्रधान ,मिथुन पांडेय क्षेत्र पंचायत सदस्य ,विनोद दीक्षित ,रिंकू यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।

जसवंत नगर की छात्रा के साथ शिकोहाबाद में दुष्कर्म मामला दर्ज

सुवोथ पाठक

जसवन्तनगर। क्षेत्र के गांव की एक बीएससी की छात्रा से शिकोहाबाद में युवक द्वारा लगातार दुष्कर्म के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
क्षेत्र की एक छात्रा शिकोहाबाद के कॉलेज में बीएससी में पढ़ रही है। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई तो दोनों में दोस्ती हो गई। छात्रा का आरोप है कि एक दिन विकास उसे अपने साथ मक्खनपुर क्षेत्र में एक सूने मकान में ले गया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला कर अचेत होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी युवक ने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। उसके बाद उसे ब्लैक मेल करने लगा। वह अश्लील फोटो व वीडियो के बल पर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता के विरोध के बाद परिजनों को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता का आरोप है कि 9 जुलाई 2020 को युवक ने छात्रा को घर से शिकोहाबाद बुलाया और जबरन आगरा ले गया। यहां कुछ लोगों ने शपथ पत्र बनाया और अन्य कोरे कागजों पर धोखाधड़ी से हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद उसे अपने घर ले आया और शारीरिक संबंध बनाए। किसी तरह छात्रा उसके चंगुल से निकल कर घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। आरोप है कि इसी दौरान युवक ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिये।
शिकोहाबाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक समेत 6 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने तथा आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच मामले की जांच शुरू कर दी है।

देवसेरस से राजस्थान मार्क 144 पऊआ शराब के साथ चार किए गिरफ्तार

थुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने विशेष परिवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब की बिक्री करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को सकरवा फाटक गोवर्धन से रहीश पुत्र ईस्सी, हारिश पुत्र ईस्सी, अरशद पुत्र ईब्राहिम तथा शमशाद पुत्र शहजाद निवासीगण देवसेरस थाना गोवर्धन 144 पऊआ देशी शराब राजस्थान मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। चारों के खिलाफ आवकारी एक्ट के तहत कार्रवाही की गई है। जिसमें रहीश के कब्जे से 34, हारिश के कब्जे से 44, अरसद के कब्जे से 32 व शमशाद के कब्जे से 34 पऊआ देशी अवैध शराब राजस्थान मार्का बरामद हुए