Thursday , October 24 2024

Editor

बन्दर भगाओ अभियान का धरना प्रदर्शन स्थगित-गौरव चतुर्वेदी

 

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा में बन्दर भगाओ अभियान द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया वार्ता में अभियान के दौरान गौरव चतुर्वेदी एडवोकेट ने बताया कि हम लोगों के द्वारा शहर की जनता को बन्दरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए यह अभियान पिछले लगभग एक माह से चलाया जा रहा है हम सभी लोग शहर की जनता के बीच जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं हमारे अभियान के अंतर्गत आगामी 7 सितंबर को होलीगेट चौराहे पर विशाल धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था जिसे अभी स्थगित कर दिया गया है आन्दोलन को निरस्त नहीं किया गया है यदि इसी प्रकार लगातार बन्दरों को नहीं पकड़ा गया तो हम आगे भी आन्दोलन को गति प्रदान करेंगे अब चूंकि नगर निगम द्वारा बन्दर पकड़वाने का कार्य शुरू कर दिया गया है फिर भी कुछ लोग राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते अनावश्यक श्रेय लेना चाह रहे हैं जो सर्वथा अनुचित है भूपेंद्र चतुर्वेदी गप्पी ने बताया कि इस अभियान में हमको मथुरा की जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है इसी कारण स्थानीय प्रशासन ने हमारी माँग *मथुरा बन्दर मुक्त हो* को स्वीकार कर लिया है आगामी प्रस्तावित धरना भी बन्दरों से निजात दिलाने के लिए ही था जिस पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए प्रशासन हमारे अभियान को पूर्ण सहयोग भी कर रहा है इसलिए अभी धरना प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं रह गया है कपिल चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान के लोगों ने पूर्व में मेयर, नगर आयुक्त, तथा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से इस विकराल समस्या से अवगत कराया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शहर में से प्रतिदिन बन्दरों को पकड़ा भी जा रहा है इस वजह से 7 तारीख को होने वाले धरना को स्थगित किया गया है यदि प्रशासन द्वारा इसी प्रकार बन्दर पकड़े जाते रहे तो अभियान के सदस्यों का सहयोग प्रशाशन के साथ हर वक्त रहेगा
लालजीभाई शास्त्री ने बताया कि बन्दरों के पकड़े जाने से जनता राहत की सांस ले रही है मथुरा की जनता बन्दरों के आतंक से भय से साये में जीवन जीने पर मजबूर थी जिस विकराल समस्या पर हम सभी सदस्यों द्वारा अभियान चलाया गया जो गैर राजनीतिक है और जनता के सहयोग से हमारा अभियान सफल भी हुआ है प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से उपेन्द्र नाथ कप्पो गुरु, विजय चतुर्वेदी, अमित चिन्टू, मोहित चतुर्वेदी, सुमित राजाबाबू, प्रदीप बब्बू, पन्कजेश लालू, विवेक चतुर्वेदी, राजीव गुरु, बाबुलनाथ, योगेश चतुर्वेदी, अमित चन्दा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।।

ब्राह्मण ही देश की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करने में सक्षम

 

मथुरा से अजय ठाकुर

वंृदावन। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर की बैठक रविवार को वृंदावन में मुरली निकुंज, चैतन्य बिहार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी ने की। जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि ब्रज प्रांत अध्यक्ष पंडित रमेश दत्त शर्मा व सुधीर शुक्लाजी शामिल हुए। ब्रज प्रांत अध्यक्ष रमेश दत्त शर्मा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से कहा कि आप राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी हैं और प्रदेश के सभी ब्राह्मणों का आप पर बहुत बड़ा उत्तर दायित्व है आज विशेष तौर से उत्तर प्रदेश में जो ब्राह्मणों की दुर्दशा हो रही है । ब्राह्मणों को गलत तरीके से शासन-प्रशासन के द्वारा सताया जा रहा है, उनकी हत्या और फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। ब्राह्मण देश की सभ्यता और संस्कृति का नेतृत्व करता है और वह रीड है उस पर लगातार कुठाराघात करते हुए देश की संस्कृति और सभ्यता का नष्ट किए जाने की योजना का कुचक्र रचा जा रहा है। ब्राह्मणों की दिशा और दशा को सही दिशा में ले जाने के लिए आप राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए एक गति प्रदान करें। प्रवक्ता सुधीर शुक्ला ने कहा कि देश स्वतंत्रता से आज तक ब्राह्मणों सहित सवर्णों के हित मे सत्ता ने कोई कार्य नही किये, जब कि देश को आजादी से लेकर विकास में सवर्णों का बहुमूल्य योगदान रहा है। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के द्वारा ब्रज प्रांत के पदाधिकारियों को मनोनीत पत्र प्रदान किए गए जिसमें जिसमें सुधीर शुक्ला को ब्रज प्रांत का प्रवक्ता और बृजेश शर्मा को उपाध्यक्ष राम बाबू शर्मा को मंत्री मेघश्याम गौतम मंत्री, श्रीकांत बौहरे को मंत्री, राजेश पाठक महामंत्री, ब्रजेश शर्मा गली वाले उपाध्यक्ष , ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी को महानगर अध्यक्ष के मनोनयन पत्र प्रदान किये गए। प्रांत अध्यक्ष पंडित रमेश शर्मा प्रवक्ता सुधीर शुक्ला महामंत्री, आचार्य राजेन्द्र जी, राजेश पाठक ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ संजय शर्मा जी को राधाकृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। सभा में प्रदीप बनर्जी, गोविंद वल्लभ, आचार्य अवनीश जी, अजय तिवारी, राकेश पाठक, रामकृष्ण पाठक, मनोज गौतम, आशीष चतुर्वेदी, गंगाराम, वासुदेव पटेरिया, नारायण हरि, आदित्य दुबे, महेश गौतम, रामबाबू शर्मा, विनोद जोशी, सुनील पचैरी आदि उपस्थित रहें।
———————————–

मथुरा आन्यौर में पांच साल के बच्चे की नाले में बह जाने से मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – थाना गोवर्धन के गांव आन्यौर में शनिवार तेज बारिश के चलते पांच वर्षीय बच्चा नाली में बह गया जोकि ग्रामीणों और प्रशासन को खोजबीन के दौरान गांव से कुछ ही दूरी पर खेतों में तैरता पाया गया।
शनिवार को शाम गोवर्धन में झमाझम बारिश हुई और पाँच वर्षीय प्रिंस पुत्र गैंदालाल गायब हो गया। गैंदालाल मूल रूप से राजस्थान के हिंडौन जिले का निवासी है जो कि गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपनी जीव का चलाता है। स्वजन और ग्रामीणों ने आशंका जताई कि गांव में जल निगम द्वारा बनाए गए नाले में बच्चा बह गया है। काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो आक्रोशित ग्रामीणों ने परिक्रमा मार्ग में जाम लगा दिया। और खुले नालों को ढकवाने की मांग करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करने लगे। सूचना पर एसडीएम राहुल यादव, सीओ धर्मेंद्र चौहान, थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। देर रात तक प्रशासन ने बच्चे को थोड़ी दूर खेत से ढूढ निकाला जिसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।

मात्र 21 घंटे में लकड़ी की दो सौ सीट पर बनाई पेंटिंग बना आगरा की बेटी ने विश्व रिकार्ड बना फहराया परचम

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – लोक कला के बिना भारत की समृद्ध कला की परिभाषा अधूरी ही रह जाएगी। ऐसी ही एक लोककला है ‘वारली’, जिसे कहानियों की कला भी कहा जाता है। आगरा की बेटी ने इस कला में परचम लहराते हुए विश्व रिकार्ड बनाया है। ब्रजभूमि की ये भक्त जतीपुरा में बच्चों को इस कला की बारीकियां सिखा चुकी है।
आगरा के भूरका बाग कमला नगर की रहने वाली श्रुति राकेश शर्मा जब उंगलियों से अपनी कला को आकृति देती हैं तो बेजान कला में भी जान डाल देती हैं। वो कुछ पल में ही पेंटिंग्स बना देती हैं तो उंगलियों की स्पीड ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। वारली कला में उनको महारथ हासिल है तो वाल आर्ट, कैनवास पेंटिंग्स, फैशन आर्ट, वुड आर्ट ने उनको कला की दुनिया का सितारा बना दिया। श्रुति के स्वजन राहुल ने वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया के अध्यक्ष पावन सोलंकी को श्रुति के हुनर की जानकारी दी। कोरोना संक्रमण के कारण चार मई को महाराष्ट्र के भाईंदर में वर्ल्ड रिकार्ड टीम की निगरानी में श्रुति ने लाइव पेंटिंग्स बनाईँ। 21 घंटे में लकड़ी की 54 इंची 212 सीट पर वारली पेंटिंग्स बनाईं। वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया के अध्यक्ष पावन सोलंकी ने उन्हें बधाई देते हुए मैडल और सर्टिफिकेट डाक से भिजवाया। श्रुति शर्मा ने बताया कि यह कला उन्होंने ‘सव्य’ संस्था में सीखी है। वर्ल्ड रिकार्ड जीत का श्रेय उन्होंने गिरिराजजी को दिया, तथा अपने पुरोहित से सोमवार को गिरिराजजी की पूजा का आयोजन करा रही हैं। श्रुति ने बताया कि
वारली कला में यह विशेषता होती है कि इसमें सीधी रेखा कहीं नजर नहीं आएगी। बिंदु से बिंदु ही जोड़ कर रेखा खींची जाती है। इन्हीं के सहारे आदमी, प्राणी और पेड़-पौधों की सारी गतिविधियां प्रदर्शित की जाती हैं। विवाह, पुरुष, स्त्री, बच्चे, पेड़-पौधे, पशुपक्षी और खेत, यही विशेष रूप से इन कलाकृतियों के विषय होते हैं।
————-
क्या है वारली लोक कला
– महाराष्ट्र के ठाणे जिले में वरली जाति के आदिवासियों का निवास है। इस आदिवासी जाति की कला ही वारली लोक कला के नाम से जानी जाती है।
यह जनजाति महाराष्ट्र के दक्षिण से गुजरात की सीमा तक फैली हुई है। वरली लोककला कितनी पुरानी है यह कहना कठिन है। कला में कहानियों को चित्रित किया गया है इससे अनुमान होता है कि इसका प्रारंभ लिखने पढ़ने की कला से भी पहले हो चुका होगा। कला के जानकारों का विश्वास है कि यह कला दसवीं शताब्दी में लोकप्रिय हुई। इस क्षेत्र पर हिन्दू, मुस्लिम, पुर्तगाली और अंग्रेज़ी शासकों ने राज्य किया और सभी ने इसे प्रोत्साहित किया। 17वें दशक से इसकी लोकप्रियता का एक नया युग प्रारंभ हुआ जब इनको बाज़ार में लाया गया।

मथुरा पलसों में एक ही रात में दो मकानों को चोरों ने बनाया निशाना

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन थाना अंतर्गत पलसो गांव में बीती रात चोरों ने दो मकानों को अपना निशाना बना लिया तथा लाखों रुपए की नगदी एवं जेवरात लेकर फरार हो गए। हालांकि गोवर्धन पुलिस रोज चोरी की घटनाओं का खुलासा कर रही है फिर भी चोरों के हौसले बुलन्द होते दिखाई पड़ते हैं।
शनिवार रात पलसों में राधेश्याम एवं महेश पांडे के मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। दोनों घटनाएं एक ही गांव की अलग-अलग जगह की हैं जहां राधेश्याम के मकान से चोरों ने पचास हजार रुपये नगद तथा ढाई लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण, एलईडी टीवी, स्टेबलाइजर इत्यादि सामान को ले जाने में सफल रहे वहीं महेश पांडे के घर में रखे सोने के आभूषण एवं बीस हजार रुपये नगदी पर अपना हाथ साफ करके भागने में सफल रहे।
पीड़ित राधेश्याम ने बताया कि उनके मकान में बीती रात चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया है वह ताला तोड़कर पचास हजार रुपये नकद एवं घर के सामान के साथ साथ सोने चांदी के आभूषणों को भी ले गए। वहीं दूसरी घटना पर महेश पांडे ने बताया कि वह अपने घर के बाहर वाले कमरे में सो रहा था तभी कुछ चोरों ने उनके छोटे भाई के कमरे को अपना निशाना बना लिया तथा उसमें रखे सोने के आभूषण एवं बीस हजार रुपये नगद पर अपना हाथ साफ करके भागने में सफल रहे। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी और जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया।

मथुरा विफल होती हमारी विदेश नीति

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – जिला कांग्रेस व्यापार उधोग एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राजीव शर्मा ने भारत की विदेश नीति को दर्शाते हुए कहा कि तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लेना न सिर्फ संसार की अपितु भारत की असफल कूटनीतिक नीति को दर्शाता है।
तालिबान के कब्जे के बाद भारत, चीन आदि देशों पर इसका सबसे खराब असर पड़ेगा। इसकी चपेट में भारत भी आएगा। जो तालिबान हिंसा और आंतक के दम पर अफगानिस्तान पर हुकूमत करना चाहता है उसे कई आतंकी संगठनों का साथ मिला हुआ है। पाकिस्तान ने उसकी मदद के लिए अपने लड़ाकू भेजे हैं, इसलिए पाकिस्तान अपने हक में भारत के खिलाफ उसका इस्तेमाल कर सकता है।  बेशक अफगानिस्तान के साथ भारत के रिश्ते अच्छे रहे, लेकिन पाकिस्तान की संगत में रहने के कारण तालिबानियों की तैयारी भारत को नीचा दिखाने की ही रही है। अफगानिस्तान में नई सरकार की जो रूपरेखा बन रही है उस पर तालिबान पूरी तरह से हावी होगा और पाकिस्तान इसे अपने लिए अच्छा मानेगा। वहां अब शरीया कानून लागू हो सकता है और कट्टरपंथी ताकतों के सरकार में शामिल होने का फायदा पाकिस्तान भारत के खिलाफ उठाना चाहेगा।
हमारी विदेशनीति फिलिस्तीन और इजरायल संघर्ष में भी वेनकाब हुई, न हम खुलकर फिलिस्तीन का साथ दे पाए और न ही इजरायल का, फलता दोंनो ही देश हमसे नाराज रहे। जब वर्मा में सरकार जा रही थी वहाँ भी हम मूकदर्शक बने रहे। भारत न सिर्फ एशिया की अपितु पूरे विश्व की एक बड़ी शक्ति है। अमेरिका में चुनाव के दौरान हमारे प्रधानमंत्री ने खुलकर ट्रम्प सरकार का प्रचार किया और अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत बुलाकर घोषणा की कि अबकी बार ट्रम्प सरकार। उसका नतीजा ये रहा कि आज अमेरिका हमको शक की निगाहों से देखता हैं।

लॉयन्स क्लब राधे राधे भरथना ने शिक्षकों का स्वागत सम्मान किया।

अरूण दुबे भरथना

नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज में लॉयन्स क्लब राधे राधे भरथना के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम हेम सिंह, ,विशिष्ठ अतिथि सीओ विजय सिंह ने अध्यक्ष जूली वर्मा,सचिव नवीन पोरवाल,कोषाध्यक्ष शरद दीक्षित आदि के साथ शिक्षक सुलक्षणा यादव,प्रियंका सिंह,ऊषा देवी,साधना शाक्य,सुमिलेश दुबे,शैलेन्द्र कुमार,आलोक तिवारी,आदित्य पोरवाल,संत कुमार,अमित श्रीवास्तव

को प्रतीक चिन्ह,पटका आदि प्रदान कर स्वागत किया गया। इस मौके पर

संरक्षक श्रीभगवान पोरवाल, प्रदीप चंद्र पांडेय,रवींद्र मिश्रा,सुबोध दीक्षित एड,भानु वर्मा,सुशांत उपाध्याय,सीके शुक्ला व अनिल पोरवाल आदि मौजूद रहे। समारोह के संयोजक गोविंद वर्मा से सभी का आभार प्रकट किया।

 

जसवंतनगर के शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

सुवोध पाठक

जसवंतनगर। नगर के शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को सम्मानित किया।
मोहल्ला गुलाबबाड़ी स्थित एनईसी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रबंध निदेशक सर्वेश कुमार शाक्य ने केक काटा और अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक भाग्य निर्माता होता है बिना शिक्षा के जीवन अपूर्ण होता है। कंप्यूटर युग में बिना कंप्यूटर के शिक्षा अधूरी ही रहेगी इसलिए कंप्यूटर का ज्ञान अति आवश्यक है। इस दौरान नाजमीन, कौशिकी यादव, बुशरा, दिव्या, अंजली, आकाश, सुमित, सत्येंद्र इत्यादि कंप्यूटर प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
बिलैया मठ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य अमित यादव ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर पर विस्तृत प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने गीत व कविताएं प्रस्तुत किए कीं और प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों को अंग वस्त्र व राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान शिक्षक प्रमोद बरुआ, शिव प्रकाश सविता, रिंकी यादव, स्नेहलता, अनुज इत्यादि मौजूद रहे।

जसवंतनगर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।

सुवोध पाठक

जसवंतनगर। हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
नगर के सर्वाधिक प्राचीन शिक्षण संस्थान हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने व हिंदी प्राध्यापक राजेश यादव, डॉ. अनिल पोरवाल ने शिक्षक दिवस की महत्ता छात्रों को बताई। इसके उपरांत प्रधानाचार्य ने कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं मौजूद अभिभावकों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

जसवंतनगर ऑपरेशन चक्रव्यूह आठ वारंटियों, तीन वांछित व्यक्तियों, दो अवैध असला धारियों व दो अवैध शराब रखने वालों को गिरफ्तार किया

सुवोध पाठक

जसवंतनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूहके तहत पिछले 24 घंटे के अंदर जसवंत नगर पुलिस ने त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए आठ वारंटियों, तीन वांछित व्यक्तियों, दो अवैध असला धारियों व दो अवैध शराब रखने वालों को गिरफ्तार किया है तथा एक गुमशुदा महिला को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

कोतवाली जसवंत नगर के प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जिन आठ वारंटीओं को गिरफ्तार किया गया है उनमें जाकिर खां पुत्र अशोक ग्राम देवीपुरा, विजेंद्र पुत्र मोहनलाल ,राजेंद्र पुत्र मोहनलाल व राजपाल पुत्र राम लखन निवासी गण नगरिया भाट थाना जसवंतनगर, सुनील पुत्र राधेश्याम, अमित पुत्र राधेश्याम एवं अजय पुत्र ब्रजकिशोर निवासी गण ग्राम कैस्त्त, शनिदेव पुत्र नेम सिंह ग्राम नगला नवल मौजा क़ुरसेना थाना जसवंतनगर शामिल है। इसी प्रकार अवैध शस्त्र रखने के मामले में सोनू रावत उर्फ हेड़ा तथा सर्वेश जसवन्त नगर शामिल है। इसी प्रकार दो व्यक्तियों को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जबकि ग्राम केस्ट की एक महिला जिसकी गुमशुदगी कुछ माह पूर्व थाना जसवंतनगर पर दर्ज की गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है।