Thursday , October 24 2024

Editor

जसवंतनगर भारत विकास परिषद (समर्पण शाखा ) के तत्वावधान में छिमारा रोड पर स्थित एक बारात घर में गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सुवोध पाठक

जसवंतनगर । भारत विकास परिषद (समर्पण शाखा ) के तत्वावधान में छिमारा रोड पर स्थित एक बारात घर में गुरु वंदन -छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आदर्श शिक्षकों का वंदन एवं संस्कारित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश मेहरोत्रा ने इस कार्यक्रम को आयोजित किए जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में गुरुओं को सम्मानित करने की परंपरा रही है साथ ही समाज में संस्कारित व प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का अभिनंदन इसलिए किया जाता है ताकि सभी को स्मरण रहे कि हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति क्या है और कौन लोग अपनी संस्कृति के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आज के युग में जहां पाश्चात्य संस्कृति समाज पर हावी हो रही है और समाज उसका अंधानुकरण कर बिखराव की ओर जा रहा है, सामाजिक समस्याएं बढ़ रही हैं, घर-घर में बिनाश् की प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं। ऐसी स्थिति में हमारे आदर्श शिक्षकों व गुरुओं का चिंतन हमारे लिए प्रेरणादायी व पथ प्रदर्शक होना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विवेक कुलश्रेष्ठ ने जीवन में गुरु -शिष्य परंपरा के निर्वहन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान दौर की सामाजिक समस्याओं का समाधान हमारी संस्कृति, हमारी परंपराओं और हमारे धर्म ग्रंथों में मौजूद है। इस अवसर पर राम नारायण वर्मा ,डॉक्टर ध्रुव गुप्ता, अवधेश सविता आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन उमाकांत श्रीवास्तव ने किया।

गुरु वंदन कार्यक्रम में जिन गुरुजनों को सम्मानित किया उन में सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कवि करन् सिंह वर्मा शैवाल, प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव राय नगर ,प्रधानाचार्य श्रीमती प्रज्ञा वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंतनगर , पूर्व प्रधानाचार्य श्री नारायण चौधरी , शिक्षक ऋषि मिश्र तथा खंड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर प्रवीण कुमार आदि शामिल है। इसी प्रकार इटावा एवं औरैया जिले के छात्र छात्राओं में जिन्होंने 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था उनमें अरुण सक्सेना राय नगर एवं कुणाल ओझा संयुक्त प्रथम तथा जागृति श्रीवास्तव जसवंत नगर द्वितीय एवं अन्य छात्र-छात्राओं में यश चौधरी बकेवर, आशीष औरैया ,रक्षिता गुप्ता गेल दिबियापुर , नकी अंसारी एवं नक्षण सिंह जसवंतनगर का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण संखवार , राजकमल जैन ,धर्मेंद्र सोनी ,पुनीत कुमार गुप्ता ,आनंद गुप्ता ,डॉ दिलीप कुमार शाक्य ,राजकुमार शर्मा, कुलदीप वर्मा, मधुर श्रीवास्तव, हेमू शाक्य आदि गणमान्य नागरिक एवं अतिथिगण उपस्थित रहे।

 

जसवंतनगर एसडीएम व आबकारी टीम ने ठेको पर की छापामारी

सुवोध पाठक

जसवंतनगर । शासन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी जसवंत नगर के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने , क्षेत्र में कई संदिग्ध स्थानों पर जहां अवैध शराब की बिक्री या निर्माण होने की शिकायतें मिल रही थी, छापा मारा परंतु वहां कोई अवैध वस्तु नहीं मिली लेकिन वहां के आसपास के लोगों को चेतावनी दी गई कि वे कोई अवैध शराब निर्माण व बिक्री कार्य न करें अन्यथा जेल जाना पड़ेगा।

विवरण के अनुसार इस टीम में उप जिलाधिकारी जसवंत नगर नंद प्रकाश मौर्य, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर राजीव प्रताप सिंह, आबकारी अधिकारी विमलेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह तथा थाना जसवंतनगर की पुलिस मौजूद रही इस दौरान टीम ने क्षेत्र के ग्राम चौबीसा तथा कस्बे की कंजर कॉलोनी आदि स्थानों पर छापा मारा हालांकि वहां पर कोई शराब आदि बरामद नहीं हुई अधिकारियों ने इस दौरान वहां आसपास के निवासियों को चेतावनी दी कि अब अवैध शराब का निर्माण व बिक्री यहां से नहीं होनी चाहिए इन क्षेत्रों पर अब पुलिस की कड़ी नजर है तथा कोई भी यदि अवैध शराब का निर्माण या बिक्री करेगा तो उसमें बहुत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसा अपराध करने वाले लोग जेल भेजे जाएंगे।

संयुक्त टीम ने इस दौरान सरकारी देसी व अंग्रेजी शराब के ठेकों एवं बीयर की दुकान का भी निरीक्षण किया हालांकि वहां स्टॉक आदि के निरीक्षण में कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

फोटो -जसवंत नगर में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के चर्चित स्थानों पर नागरिकों को चेतावनी देते अधिकारी व पुलिस।

जसवंतनगर: भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा ग्राहक जागरूकता के तहत किसान क्रेडिट कार्ड व खाता नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया

 

सुवोध पाठक

जसवंतनगर: भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा ग्राहक जागरूकता के तहत किसान क्रेडिट कार्ड व खाता नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गय। इस दौरान ग्राहकों को खाता संचालन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि प्रत्येक खाता अब आधार से जुड़ा होना अनिवार्य है। इस मौके पर किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण भी किया गया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम अजनौरा मद आयोजित कार्यक्रम में एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक पंकज कुमार ने मौजूद किसानों की बैंक सम्बंधित समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से रोजगार की कई योजनाएं संचालित की गई हैं। इन योजनाओं को राष्ट्रीयकृत बैंकों की ओर से पोषित किया जा रहा है। स्थानीय बैंक शाखा प्रबंधक दलजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि ऋण पर छूट दी जा रही है। यदि किसान समय से कर्ज अदायगी करते हैं तो इससे उन्हें ब्याज दरों में छूट मिलेगी। इसके अलावा सभी ग्राहक सावधानीपूर्वक अपने खातों का संचालन करें। अपने खाते से जुड़ी जानकारी को किसी से शेयर ना करें, उन्होंने किसानों को कृषि ऋण के अलावा कैशलेस लेनदेन आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर शाखा उपप्रबंधक रबिन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, पूर्व प्रधान व किसान नेता गिरदेव सिंह, चरण सिंह, देवीशंकर, रामगोपाल सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

लॉयन्स क्लब भरथना ने शिक्षकों का स्वागत सम्मान किया।

अरूण दुबे भरथना

लॉयन्स क्लब भरथना ने शिक्षकों का स्वागत सम्मान किया

नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित एसएवी इंटर कॉलेज में लॉयन्स क्लब भरथना के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शैलेन्द्र कुमार,विशिष्ठ अतिथि एमजेएफ लॉयन सुधा पांडेय, मिथलेश पोरवाल ने अध्यक्ष आशीष चौधरी आदि के साथ उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित शिक्षक संतोष कुमारी,रामजी शर्मा के अलावा महेश चंद्र शुक्ला,प्रेमलता गुप्ता,विभा तिवारी,सविता गुप्ता, सतीश चंद्र पोरवाल आदि सहित 15 शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह,पटका आदि प्रदान कर स्वागत किया गया। इस मौके पर लॉयन अखिलेश पोरवाल,शरद पोरवाल,रहीश वारसी,सुनील पोरवाल,दीपक तिवारी,कुलदीप यादव,पारूमल,अनुराग पोरवाल आदि मौजूद रहे। समारोह के संयोजक वीरेंद्र चौहान,सह संयोजक नितिन पोरवाल ने सभी आगुन्तको का आभार प्रकट किया।समारोह का संचालन देवेंद्र सिंह चौहान ने किया।

 

भरथना सपा शासन काल मे स्वजातीय लोगो को ही नॉकरी दी-बाबू सिंह कुशवाहा

अरूण दुबे भरथना

क्षेत्र अंतर्गत भोली गांव में आयोजित पिछड़ा,दलित व अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिनिधि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री/ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहाने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा दलित, पिछड़े और मुस्लिमों के लिए खड़ी रही है उन्होंने कहा कि जब हम बहुजन समाज पार्टी में थे तब भी हम दलितों के लिए हमेशा खड़े रहे और आज भी हम खड़े है।सपा शासन काल मे स्वजातीय लोगो को ही नॉकरी दीगई।उस समय समाज की बहन बेटियों के साथ अत्याचार होते थे और अगर उनके खिलाफ कोई आवाज उठाता था तो वह भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता था और कहीं भी हमारे समाज को नौकरियां नही मिलती थी।

भाजपा ने पहले हिंदुत्व के नाम पर वोट लिया और  लोगों को हिंदू-मुसलमान के नाम पर बांटने का काम किया है। भाजपा शासन में सरकारी संपत्तियो का निजीकरण किया जा रहा है जिससे देश मे बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हम किसी भी पार्टी से गठबंधन नही करेंगे मगर जिसकी जितनी  संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की शर्त पर ही किसी दल से गठबंधन करने पर विचार करेंगे।

सम्मेलन को राष्ट्रीय महासचिव इरफान इरसाद, रामकरन,प्रदेश महासचिव राजेन्द्र पाल, डॉ नारायण निषाद आगरा,रोशनी शाक्य कानपुर,प्रिया कुशवाहा आगरा आदि ने संबोधित किया।

इससे पहले मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाहा आदि विशिष्ठ अतिथिगणों का कार्यक्रम प्रभारी सूर्य प्रताप कुशवाहा,ऐश्वर्य प्रताप कुशवाहा,अभिलाख कुशवाहा,प्रवीण कुशवाहा,सतीश शाक्य,जमील अहमद,मान सिंह,औसान सिंह शाक्य,मनोज शाक्य,

अमित शाक्य,आशीष शाक्य,अजय शर्मा,सुबोध शाक्य,सहवाग,रजनेश व आशाराम शाक्य आदि ने पुष्पाहार,पगड़ी व प्रतीक चिन्ह आदि प्रदान कर स्वागत सत्कार किया गया।सम्मेलन की अध्यक्षता अधिवक्ता प्रकोष्ठ इटावा के जिलाध्यक्ष राकेश चंद्र अटल ने किया।

 

भरथना नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर 35 से अधिक शिक्षकों का सम्मान पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह एवं सभासदगणों द्वारा किया गयाl 

अरूण दुबे भरथना

नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर 35 से अधिक शिक्षकों का सम्मान पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह एवं सभासदगणों द्वारा किया गयाl

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की फोटो पर माल्यार्पण किया गया और पालिका अध्यक्ष हाकम सिंह के द्वारा उनके जीवन के बारे में बताया गया एवं उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में भी अवगत करायाl इस कार्यक्रम में नगर एवं आसपास क्षेत्र के सेवानिवृत्त एवं कार्यरत अध्यापकों को सम्मानित किया गया

इस दौरान राजेंद्र प्रसाद शुक्ल पूर्व प्रधानाचार्य, श्रीकृष्ण यादव पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, पूर्व प्रधानाचार्य किशन कुमार यादव पूर्व प्रवक्ता राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य कई शिक्षकों का सम्मान किया गया l इस दौरान पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी को माल्यार्पण किया और अंग वस्त्र बैठकर एक छड़ी भी भेंट की एवं एक शिक्षक सम्मान पत्र भी प्रदान कियाl

इस दौरान वार्ड सभासद रवि यादव ,निहालउद्दीन ,अवनीश कुमार यादव बीपी ,शशांक यादव ,रोहित यादव , मनोज कुमार गुप्ता मुन्नी, बृजेश यादव, अतुल त्यागी ,राजीव कुमार तिवारी, सभासद प्रतिनिधि सुशील पोरवाल राजू शुक्ला, विपिन पोरवाल, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया ,पवन कुमार पोरवाल, मोहित यादव, आदि उपस्थित रहेl

 

भरथना मोतीगंज स्थित गेस्ट हाउस में खाद्य सुरक्षा एवम औषधि विभाग इटावा द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाया

अरुण दुबे भरथना
कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज स्थित गेस्ट हाउस में खाद्य सुरक्षा एवम औषधि विभाग इटावा द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाय गया। जिसमे मुख्य प्रशिक्षक दीपक कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए खाद्य व्यापारियों को खाद्य सामानों का रख रखाव एवम साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की जानकारी दी अभिहित अधिकारी ए डी पांडे,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कलामुद्दीन ने संयुक्त रूप से व्यापारियों को बताया कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन आप लोगो को करना है।प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष भरथना प्रदीप पोरवाल रज्जन,रवि पोरवाल,विवेक पोरवाल, शीबू पोरवाल,कृष्ण पोरवाल पप्पू, रामू गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।

कन्नौज: शिक्षक दिवस पर वरिष्ठ नागरिक समिति ने 30 रिटायर्ड शिक्षकों सहित 25 वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कलेक्ट्रेट के भव्य हाल में पूर्व राष्ट्रपति स्व राधाकृष्णन के जन्मदिन पर पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा तीस अवकाश प्राप्त शिक्षकों व 25 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीआईजी रतन कुमार श्रीवास्तव ने भाग लिया।

रतन कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक ज्ञान का भंडार है। शिक्षक समाज का आदर्श है। हम कितना भी व्यापारिक हो जाये लेकिन आज भी शिक्षकों के सम्मान में उनके चरण छूते हैं। यह भारतीय परंपरा आज भी अक्षुण है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर गिरा है लेकिन फिर भी शिक्षकों ने ज्ञान को आगे बढ़ाए रखा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा शिक्षकों के सम्मान में किया जा रहा यह आयोजन वाक़ई में तारीफ के काबिल हैं सबसे बड़ी बात यह है जहाँ एक ओर बुजुर्ग शिक्षक सम्मानित हो रहे हैं वहीं युवा पीढ़ी के कुछ लोगो को विशिष्ट क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो को भी सम्मानित किया गया है जो दोनो पीढ़ियों के तारयतम को जोड़ता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सूचना अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि गुरु तो सर्वोपरि है इसे वेद भी मानते हैं। आचार्य देवो भव। वैदिक काल से गुरु को सर्वोच्च श्रेणी में स्वीकार किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष स्मरजित अग्निहोत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में माता पिता से भी ऊंचा दर्जा गुरु को दिया गया है। एक तरफ माता पिता बच्चों को जन्म देते हैं तो शिक्षक उसके जीवन को आकार देते हैं। शिक्षक हमेशा उसे रास्ता दिखाते हैं और प्रेरणा भी देते हैं। शिक्षक ही एक ऐसा वर्ग है जो समाज मे अच्छा नागरिक बनाता है। हमारे जीवन की नीव शिक्षक है। समिति द्वारा शिक्षकों का जो सम्मान किया जा रहा है वह हम सबके लिए गौरव की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों का सम्मान करने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम का संचालन सचिव रामजी अग्रवाल ने किया।
रिटायर्ड शिक्षकों में डॉ धीरेन्द्र दुबे, एसएस मिश्र, मो इस्लाम मंसूरी, एम सी पाल, आदेश नरायन सक्सेना, अहमद रजा खां, श्री प्रकाश दुबे, महेश शर्मा, सोमप्रकाश शुक्ला, कृष्ण कांत मिश्र, जगपाल सिंह, रुक्मगल सिंह, श्री नरायन मिश्र, के सी द्विवेदी, वेदप्रकाश त्रिपाठी, शकील अहमद सिद्दीकी आदि शिक्षको को प्रमुख रूप से शाल ओढ़ाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष केशव दास टंडन, अजय पांडेय, महेंद्र बाजपेयी एडवोकेट, हृस्वरूप वर्मा, अनीता सक्सेना, यतीश स्वरूप सक्सेना, नुरुल हसन, रंजन बाजपेयी, प्रकाश शर्मा आदि को भी शाल ओढ़ाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि पूर्व डीआईजी रतन कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि जिला सूचना अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा, ऋषि विक्रमादित्य को शाल ओढ़ाकर व प्रमाण पत्र तथा बाबा गौरीशंकर का चित्र देकर सम्मानित किया गया।

मैनपुरी विहिप के स्थापना दिवस पर हिदू एकजुटता का आह्वान विश्व हिंदू परिषद के 57वें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को कुसमरा में हिंदू एकता का आहवान किया गया

 

नवीन पांडेय
कुसमरा।
विश्व हिंदू परिषद के 57वें स्थापना दिवस महाकवि देव स्मारक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि बिहिप जिलाध्यक्ष सुमित चौहान ने मां भारती के चित्र दीप प्रज्वलित कर बैठक का सुभारम्भ किया उन्होंने कहा हिदू समाज को जागरूक व एकजुट होने का आह्वान किया वही हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने सभी समाज को एकजुट होकर सभी लोगों से मिले। वहीं जिला सह मंत्री आदित्य पांडे ने कहा कि समय आ गया है कि हम जाति, समुदाय से ऊपर उठकर हिदू हित का चिंतन करें। और सभी लोग एकजुट होकर हर हिंदू समाज की मदद करें नगर अध्यक्ष विजेंद्र शुक्ला ने कहा कि विश्व हिदू परिषद सभी हिदुओं की आवाज उठाने वाला एकमात्र संगठन है। युवा महिला-पुरुष इससे जुड़ें। इस मौके पर रविन्द्र सिंह भदौरिया , रामगोपाल भरद्वाज , रामचंद्र दुबे , अरुण कुमार मिश्रा , प्रदीप तिवारी, आलोक अग्निहोत्री , प्रमोद तिवारी ,सौरभ मिश्रा , अनुज बजाज , प्रशांत दीछित, राजा मिश्रा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता आनंद बाबू पांडेय ने की व संचालन रमाशंकर तिवारी ने किया ।

मैनपुरी करहल आठवें दिन नगला मूंज में हालात सामान्य

पंकज शाक्य
मैनपुरी/बरनाहल। क्षेत्र के गांव नगला मूंज में आठवें दिन बुखार की स्थिति सामान्य हो गई है। वहीं बीते दिनों में बुखार से मृतकों के परिजनों से अलग-अलग दलो के नेता सांत्वना देने गांव पहुंच रहे हैं।
विकास खंड क्षेत्र के गांव नगला मूंज में बीते कुछ दिनों से बुखार कहर बरपा रहा था। गांव में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ही शिविर लगाकर मरीजों को उपचार किया। लगभग तीन दिन पूर्व गांव में दो बृद्ध महिलाएं और एक बालक की बुखार से मौत भी हो गयी थी। इसके बाद अपर निदेशक आगरा मंडल, जिलाधिकारी गांव का निरीक्षण कर चुके थे। करहल बिधायक सोबरन सिंह यादव भी गांव पहुंचे थे। लेकिन अब गांव में बुखार के मरीजों की संख्या कम हो रही है। वहीं मरीजों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी रवदीप सिंह अपनी टीम के साथ 24 घंटे मरीजों को उपचार दे रहे हैं।

ब्लॉक प्रमुख ने व्यक्त की शोक संवेदना
गांव नगला मूंज में सपा के ब्लाक प्रमुख नीरज यादव भी गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों से बुखार के बारे में जानकारी। साथ ही बुखार से मरने वाले परिवारों को सांत्वना दी। नीरज यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है। ब्रज क्षेत्र में बुखार कहर बरपा रहा है। लेकिन भाजपा सरकार को कोई चिंता नहीं है। भाजपा सरकार शासन चलाने में नाकाम साबित हो रही है। इस मौके पर प्राचार्य जितेंद्र कुमार, अजयपाल यादव, बन्टू यादव, रमन यादव, सुनील कुमार, धर्मेंद्र शाक्य, मनोज कुमार, आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष देखे नगला मूंज के हालात
नगला मूंज में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनीता शाक्य ने अपनी टीम जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, फरीद अली ब्लॉक अध्यक्ष, मनोज कुमार शाक्य एड. के साथ गांव पहुंचकर बुखार से पीड़ित लोगो का हालचाल जाना। साथ ही उन्होने बुखार से मृत लोगो के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष को ग्रामीणों ने बताया लगभग एक माह से बुखार गांव में कहर बरपा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्राासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया होता तो हालत गंभीर नहीं होते और कई जाने नहीं जाती।