Thursday , October 24 2024

Editor

डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़ा धूमधाम से मनाया गया

माधव संदेश न्यूज़ बयूरो

इटावा 04/ सितंबर/2021 को शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय डिवाइन लाइट इण्टर कालेज इटावा में शिक्षक दिवस कार्यक्रम को बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। शिक्षक दिवस का आयोजन आमतौर पर दिनांक 05/ सितंबर/को होता है परन्तु इस वर्ष रविवार पड़ने के कारण इस का आयोजन एक दिन पूर्व ही विद्यालय में कर लिया गया।

आज के ही दिन हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भी जन्म हुआ था। वह हमेशा से ही अपने शिक्षक का बहुत ही सम्मान करते थे इसलिये इस दिन को उन्होने शिक्षकों को ही समर्पित कर दिया।

विद्यालय में आज प्रातः काल से ही विद्यार्थीयों ने अपने गुरूजनों का काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया व उन्हें कई तरह के उपहार भी दिये। विद्यार्थीयों ने अपनी कक्षाओं को बडी ही अच्छी तरह से सजाया व सभी शिक्षकों को अपनी अपनी कक्षा में आमंत्रित कर उनका सम्मान किया।

आज विद्यालय प्रबन्धन ने भी शिक्षकों के लिये विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

पान कुँवर इण्टर नेशनल स्कूल के प्रबंधक ने रासलीला का फीता काटकर किया शुभारंभ

इटावा

ग्राम मानिकपुर बिस्सू में पान कुँवर इण्टर नेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाध चंद्र यादव ने रासलीला का फीता काटकर एवं श्री कृष्ण बने कलाकारों का पूजन एवं मिस्ठान खिला कर शुभारम्भ किया। विदित हो कि मानिकपुर बिस्सू प्राचीन एवं अधिक आबादी वाला गांव है। इस गांव में प्रत्येक वर्ष रासलीला व रामलीला का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता है। किंतु कोरोना जैसे महामारी ने इन आयोजनों पर ग्रहण लगा दिया है। इस वर्ष कमेटी ने इस आयोजन को विशाल स्तर पर आयोजित किया है। उद्घाटन के उपरांत कैलाश यादव ने जनमानस को संबोधित किया एवं उनके द्वारा प्राचीन परम्पराओं को जीवित रखने और नई पीढ़ी को उससे रूबरू कराने के लिये धन्यवाद दिया । उन्होंने क्षेत्र के शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और सभी बच्चों को पढ़ाने की भी बात कही। अंत में कैलाश यादव ने कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव सिंह एवं गाँव के प्रधान गोपाल यादव का आभार व्यक्त किया।

प्रतिभा तिवारी को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार

प्रतिभा तिवारी को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार

इटावा।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में प्रतिवर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया जाता है,गत वर्ष 2019 में 75 शिक्षकों को विभिन्न जनपदों से चयनित किया गया था इसी क्रम में जनपद इटावा से उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर की प्रधानाध्यापक प्रतिभा तिवारी का चयन राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु किया गया था परंतु पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन एवं कोरोना महामारी के चलते यह पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित कर दिया गया था।

उक्त पुरस्कार के क्रम में शासन द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से इस वर्ष यह पुरस्कार जनपद पर प्रदान किए जाएंगे।प्रतिभा तिवारी को इससे पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी द्वारा उनके द्वारा किए गए नवा चारों नामांकन बढ़ाने एवं बालिका सशक्तिकरण हेतु किए गए प्रयासों हेतु महिला दिवस पर भी पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है।उन्होंने वर्ष 2013 में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर में कार्यभार लिया था तब विद्यालय की मात्र 56 छात्र संख्या थी और वह विद्यालय में अकेली शिक्षिका थी चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने अपने विद्यालय के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया परिणाम स्वरूप आज विद्यालय की छात्र संख्या जनपद के सर्वाधिक 10 टॉप छात्र संख्या वाले विद्यालयों की श्रेणी में है।जिसके लिए तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्य द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र देकर सराहना भी की गई थी।विद्यालय में प्रतिवर्ष विभिन्न समारोह का आयोजन जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के आगमन एवं बच्चों के उत्साहवर्धन से समाज में विद्यालय के प्रति सोच बदली है जिससे विद्यालय के नामांकन पर अच्छा प्रभाव पड़ा है। विद्यालय के बच्चे समस्त जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं और अपना स्थान भी सुनिश्चित करते हैं।

प्रतिभा तिवारी कई विषयों की राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर भी हैं जिनमें संवाद मॉड्यूल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मीना मंच विज्ञान एवं निष्ठा मॉड्यूल प्रमुख हैं जिसके द्वारा वह लगभग 4000 शिक्षक शिक्षिकाओं को डाइट एवं बीआरसी पर प्रशिक्षित भी कर चुकी हैं।मीना मंच के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन जिसमें पोस्टर प्रतियोगिताएं रैली निकालना नुक्कड़ नाटक आदि के द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं कन्या भ्रूण हत्या गुड टच बैड टच जिसको उन्होंने अपने विद्यालय से प्रारंभ करके जनपद के विभिन्न मंचों के माध्यम से बालिकाओं को इन बुराइयों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया जिसकी सराहना कमिश्नर राज शेखर द्वारा भी की गई।कक्षा शिक्षण में आईसीटी का प्रयोग करते हुए उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश में आठवां स्थान भी प्राप्त कर चुकी हैं।

अलीगढ़ पुलिस पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड जमकर बरसे

सुनील कुमार

एटा ।पुलिस विभाग की ताना शाही और गुंडागर्दी का असर अब आम जनता से आगे बढ़कर सता धारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों पर भी पढ़ने लगा है। यह नजारा अलीगढ़ के अतरौली कस्बे में एक पोस्ट पर उस समय देखा गया जब एटा सदर के विधायक बिपिन वर्मा डेविड स्वर्गीय कल्याण सिंह कीपैड भी मैं शामिल होने जा रहे थे। नाते पर तैनात पुलिस कर्मियों ने न कि वालों ने रोका बल्कि अनावश्यक बहस की। जबकि साथ जा रहे हो लोगों ने बता दिया था कि एटा शहर के विधायक है। पुलिस का यह रवैया देखकर सदर विधायक बिगड़ गए पुलिस को भ्रष्टाचारी और तानाशाह संगठन बता दिया। सदर विधायक के साथ पुलिस के इस सलूक की जनपद एटा में घोर निंदा हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खुलकर कहने लगे हैं कि पुलिस का यही रवैया रहा तो योगी सरकार की हार सुनिश्चित है। पुलिस को जिस तरह से अनावश्यक जरूरत से ज्यादा अधिकार दे दिए गए उससे विभाग का सत्यानाश हो गया है और पुलिस विभाग जनप्रतिनिधियों तक का सम्मान नहीं कर रहा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता यहां तक कहते चले गए हैं कि जब जनप्रतिनिधियों का यह हाल है तो आम जनता के साथ पुलिस कर्मियों का क्या सलूक होगा। भाजपा यू ने यह भी दावा कि आने वाले 4 महीने बाद होने वाले चुनावों में यदि पार्टी की हार होती है तो इसके लिए पूरी तरह पुलिस विभाग की जिम्मेदार होगा।

सिर्फ विपिन वर्मा डेविड ही नहीं बल्कि जनपद के साहित्यकार सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य संगठनों के लोग भी उनके साथ अलीगढ़ में की गई बदसलूकी को लेकर पुलिस विभाग से बहुत नाराज हैं। सामाजिक संगठनों का कहना हैं कि योगी आदित्यनाथ को पुलिस विभाग पर लगाम कसनी चाहिए । नहीं तो चुनावों में इसका नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहे।

कन्नौज: मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार लूटी हुई दो कारें भी बरामद

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

ठठिया, कन्नौज। ठठिया पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान उमरायपुरवा गाँव के सामने कड़ेरा से तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है जो गाड़ी बुक करके लूट का धंधा करते हैं। पकड़े गए बदमाशो में बंटी उर्फ टाइगर पुत्र रामपाल 22 वर्ष नानागंज झाला थाना कोतवाली हरदोई, संजीव पुत्र दिनेश उम्र 32 वर्ष निकवा तालग्राम, दीपू पुत्र आनंद कुमार 32 वर्ष ने एक सितंबर को थाना तालग्राम से रात्रि 08 बजे शिवराम पुत्र रामदयाल निवासी खजुरियन नगला तालग्राम से बदमाशो द्वारा फ़ोन के माध्यम से उनकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बुक कराई थी जिसे वह स्वय चला रहे थे। बदमाशो द्वारा गाड़ी बुक कराकर ले जाने के बाद उन्हें कुछ समय इधर उधर घुमाने के बाद थाना ठठिया क्षेत्र से सूनसान इलाके से फेंक दिया था और गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। शिवराम सिंह ने दो सितंबर को थाना तालग्राम में मुकदमा दर्ज कराया था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशो ने कार बस्ता गाँव जाने वाली सड़क की ओर मोड़ दी जहाँ पुलिस ने उन्हें दोनो ओर से घेर लिया। पुलिस ने तीन बदमासो को पकड़ लिया। एक बदमाश अमित गिहार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बदमाशो के पास से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हो गई।

कन्नौज: मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार लूटी हुई दो कारें भी बरामद

ठठिया, कन्नौज। ठठिया पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान उमरायपुरवा गाँव के सामने कड़ेरा से तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है जो गाड़ी बुक करके लूट का धंधा करते हैं। पकड़े गए बदमाशो में बंटी उर्फ टाइगर पुत्र रामपाल 22 वर्ष नानागंज झाला थाना कोतवाली हरदोई, संजीव पुत्र दिनेश उम्र 32 वर्ष निकवा तालग्राम, दीपू पुत्र आनंद कुमार 32 वर्ष ने एक सितंबर को थाना तालग्राम से रात्रि 08 बजे शिवराम पुत्र रामदयाल निवासी खजुरियन नगला तालग्राम से बदमाशो द्वारा फ़ोन के माध्यम से उनकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बुक कराई थी जिसे वह स्वय चला रहे थे। बदमाशो द्वारा गाड़ी बुक कराकर ले जाने के बाद उन्हें कुछ समय इधर उधर घुमाने के बाद थाना ठठिया क्षेत्र से सूनसान इलाके से फेंक दिया था और गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। शिवराम सिंह ने दो सितंबर को थाना तालग्राम में मुकदमा दर्ज कराया था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशो ने कार बस्ता गाँव जाने वाली सड़क की ओर मोड़ दी जहाँ पुलिस ने उन्हें दोनो ओर से घेर लिया। पुलिस ने तीन बदमासो को पकड़ लिया। एक बदमाश अमित गिहार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बदमाशो के पास से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हो गई।

कन्नौज: महिलाओ व व्यापारियों को किया गया सम्मानित

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

छिबरामऊ, कन्नौज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा तीन सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किये जाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महिला शक्ति के साथ वृद्धों, व्यापारियों व चिकित्सको को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, पालिकाध्यक्ष राजीव दुबे, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा दुबे, नगर अध्यक्ष सुरेश वर्मा पेंटर, रामानंद वर्मा, रामबहादुर शाक्य, दिलीप गुप्ता, राजेश सक्सेना सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
बैठक में तीन सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित करने की सरकार से मांग की गई। महंगाई पर अंकुश लगाने और जीएसटी के सरलीकरण करने की मांग की गई। पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की गई।

कन्नौज: दधिकांधा शोभायात्रा में शामिल हुये पकरिया टोला व हरीनगर के श्रद्धालु

प्रज्ञेश प्रकाश शर्मा

कन्नौज। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सैकड़ो साल पुरानी परंपरा को जीवंत रखते हुए आज पकरिया टोला से प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए दधिकांधा शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पकरिया टोला हरीनगर के राहुल गुप्ता, सास्वत गुप्ता, विक्रांत शर्मा, पिंकू गुप्ता, सोनू तिवारी, हिमांशु ओमर आदि शामिल रहे।
शोभायात्रा में भगवान बालकृष्ण को एक थाली में सिंहासन सहित रखा गया था जो नगर की प्रमुख गलियों से होता हुआ बाबा अस्तल पर जाकर समाप्त हुआ। इस तरह दधिकांधा महोत्सव का आज समापन हो गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 सितंबर 2021 के संबंध में जनपद के समस्त बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन

मथुरा से अजय ठाकुर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश मथुरा श्री विवेक संगल के मार्गदर्शन में दिनांक 02 सितंबर 2021 को ए. डी. आर भवन, जनपद न्यायालय, मथुरा में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री देवकांत शुक्ला, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, मथुरा द्वारा तथा संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा किया गया।

इस बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक केनरा बैंक, जिला कॉर्डिनेटर भारतीय स्टेट बैंक के साथ साथ इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आर्यावर्त बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा आदि के कॉर्डिनेटर, प्रबंधक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आयोजित बैठक में समस्त बैंक अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण हेतु चर्चा की गई तथा यह अपेक्षा की गई की राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 सितंबर 2021 में अधिकतम वादों को चिन्हित करते हुए उनका निस्तारण कराए जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। बैंक अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराया जाएगा।

बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी बैंक वादों से संबंधित नोटिस तैयार कर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा में सूची सहित प्रस्तुत करें, जिससे कि समयान्तर्गत नोटिसों की शत-प्रतिशत तामिला पक्षकारों के मध्य कराई जा सके।

नगर निगम की टीम ने करोड़ों की संपत्ति कराई मुक्त, रोज चलेगा अभियान

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि तालाबों पोखर के साथ साथ निगम की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को निगम की टीम ने बाकलपुर में मुकेश और बादाम सिंह द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। इसी प्रकार मुर्दा मवेशी की भूमि पर नीरज और सावित्री देवी द्वारा कब्जा किया गया था जिसको भी ध्वस्त कराया गया । गणेशरा में चक मार्ग की भूमि पर अमरपाल और कलुआ ने अवैध रूप से चाहरदीवारी बना ली थी जिसको हटाकर नगर निगम ने संपत्ति को अपने कब्जे में किया है।
सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान वार्ड संख्या 8 तारसी में मौजा धनगांव में पोखर की भूमि पर बालवीर सिंह पुत्र सूरज सिंह ने दीवार बनाकर कब्जा कर लिया था जिसे आज जेसीबी से हटा दिया गया ।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि 1 माह से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दर्जनों पोखर और तालाब के से कब्जे हटाए गए इसके अलावा करोड़ों रुपए की संपत्ति भी मुक्त कराई गई है।