Thursday , October 24 2024

Editor

गांव सकरवा में गोवर्धन विधायक, एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा किया गया निरीक्षण

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – गोवर्धन तहसील के गांव सकरवा में डेंगू वायरल के प्रकोप के मद्देनजर गोवर्धन के क्षेत्रीय विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम द्वारा गांव सकरवा में घर घर पर जाकर भ्रमण किया। साथ ही में डेंगू वायरस से बचाव के लिए लोगों से अपील की एवं जागरूक किया। विधायक द्वारा गांव की आशाओं से बात की और कहा की घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। साथ में गोवर्धन के एसडीएम राहुल यादव ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया है। इस ही संदर्भ में गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर वी एस सिसोदिया ने बताया कि गांव सकरवा में अब तक 52 सैंपल लिए गए है, जिसमें से तीन पॉजिटिव निकले हैं और बाकी सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। साथ ही में गांव जचोंदा में डेंगू वायरल काफी तेजी से फैल रहा है। डेंगू वायरल के चलते अब तक जचोंदा में 3 बच्चों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जचोंदा में कैंप लगाए हुए हैं एवं काम कर रही है। अब तक जचोंदा में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 90 परसेंट डेंगू वायरल कंट्रोल में कर लिया गया है। इस अवसर पर उपस्थित रहे गोवर्धन चेयरमैन पं खैमचंद शर्मा, गोवर्धन मंडल अध्यक्ष ठाकुर परशुराम सिंह, सतोहा मंडल अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट शिक्षक एडुलीडर्स सम्मान के साथ नरेंद्र तिवारी

मथुरा से अजय ठाकुर

सौंख। बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा जनपद गोरखपुर में आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता सेमीनार व एडूलीडर्स सम्मान समोराह में गोवर्धन के प्राथमिक विद्यालय नगला छिंगा के प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया गया। यह सम्मान बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चंद्र दुबे ने प्रदेश के 75 जनपदों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को गोरखपुर में गुरूवार को दिए। इस सम्मान के लिए मथुरा जनपद से नरेंद्र तिवारी का चयन हुआ था। प्रधानाध्यापक नरेंद्र तिवारी को विशिष्ट शिक्षक एडुलीडर्स सम्मान 2021 से नवाजा गया। नरेंद्र तिवारी ने कोरोना काल में बच्चों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने को योग की शिक्षा वाट्सएप गु्रप के माध्यम से दी थी। और बच्चों की शिक्षा को सुचारू करने, मिशन कायाकल्प में कोरोना काल में बच्चों को योग की शिक्षा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दी। मिशन कायाकल्प के तहत बच्चों को एक नई शिक्षानीति के बारे में जानकारी दी गई। इससे शिक्षक समाज में खुशी की लहर है। इस बारे में शिक्षक नरेंद्र तिवारी का कहना है कि मेरे द्वारा बच्चों की शिक्षा ग्रहण कराने और कोरोनाकाल में एडुलीडर्स गु्रप की ओर से संचालित हो रहे गु्रपों को दिशा-निर्देश करना। इस दौरान कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार से सम्मानित नीरज मथुरिया, सुनीता गुप्ता, दिव्या मिश्रा को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
—————————

सात दिवसीय मेंहदी प्रतियोगिता का प्रमाणपत्र देकर हुआ समापन

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – गोवर्धन में आयोजित सेवा भारती की ओर से सात दिवसीय मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। गोवर्धन के मुरारी कुंज सरस्वती विद्या मंदिर, दानघाटी गोवर्धन में सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए गए। 26 अगस्त से शुरू हुए प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं के लिए मेहंदी कला का प्रशिक्षण दिया गया। ब्रज की लोक कला के बारे में माताओं बहनों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ था जो कि सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ। लगभग 50 बालिकाओं ने मेहंदी का प्रशिक्षण तन्मयता के साथ सीखकर प्रमाण पत्र प्राप्त किए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रकल्प सेवा भारती अपने सेवा कार्यों के माध्यम से अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को पूरा करने हेतु पूरी निष्ठा के साथ संलग्न है। सुनील जी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों की रुचि को देखते हुए सेवा भारती द्वारा आगामी समय में संगीत, नृत्यकला, फैशन डिजाइनिंग, सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर ज्ञान, चित्रकारी एवं आत्मरक्षा से सम्बंधित जुडो कराटे जैसे निःशुल्क प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन भी किया जा सकता है।
महिलाओं और युवतियों के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना अनिवार्य है। इससे महिला अपराधों में कमी आएगी तथा महिलाएं भी जागरूक होकर अपने विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति आवाज बुलंद करेंगी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रख्यात चित्रकार ठाकुर महेश सिंह किंग ने कहा कि कला लोगों की संस्कृति में एक मूल्यवान विरासत है। कला और साहित्य न केवल समाज का दर्पण है बल्कि इसके माध्यम से हम अपनी संस्कृति और लोक जीवन को चित्रित कर, आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित करते हैं। उन्हें अपनी सभ्यता एवं संस्कृति से अवगत करा सकते हैं। चित्रकारचित्रों के माध्यमसे अपनी अभिव्यक्तिको उसी तरह रुपांकित करते हैं, जिस तरह एक कवि शब्दों में, रंगमंचका कलाकार अपने भावों द्वारा तथा एकगायक अपने गायन से करता है। अंतः सभी कलाओं का उद्देश्य भावों की अभिव्यक्ति है। गोवर्धन के प्रमुख समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने कहा कि सेवा भारती द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम के लिए वो हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। सिलाई मशीनों या अन्य उपकरणों की आवश्यकता संस्था को उपलब्ध कराने की बात कही। समापन कार्यक्रम में सेवा भारती के नगर अध्यक्ष कौशल गुप्ता, खंड संचालक श्याम कौशिक, नगर कार्यवाह राकेश शर्मा, सोनू शर्मा, मनमोहन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, दुष्यंत चौहान, हरिओम शर्मा, विनोद दीक्षित, विशाल सोनी, संगठन मंत्री सुनील जी, परशुराम ठाकुर, केशव मुखिया, प्रख्यात चित्रकार ठाकुर महेश सिंह किंग, समाजसेवी गौतम खंडेलवाल, मनोज सोनी, मोहिनी सोनी आदि मौजूद रहे।

कन्नौज: एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में काँग्रेसियों को सिखाई गयी चुनावी रणनीति

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। प्रदेश कांग्रेस द्वारा आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज कन्नौज जिले में मानपुर रोड स्थित एमजे पैलेस में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
चुनावी रणनीति और चुनाव में जनता के बीच जाकर कांग्रेस के वोट बढ़ाने के मंत्र देने छत्तीसगढ़ से आई प्रशिक्षण टीम के ने कार्यकर्ताओ को गुर सिखाये और चुनाव में कांग्रेस की विजय के लिए कार्यकर्ताओ की विजय सेना का निर्माण कराया और उन्हें चुनाव के लिए जरूरी मंत्र दिये।
मानपुर रोड स्थित एमजे पैलेस में कांग्रेस के एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से पधारी छह सदस्यीय प्रशिक्षण टीम ने कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण से की। इसके पश्चात हाल में मौजूद सचिव, जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, शहर स्तरीय, न्याय पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को संबोधित किया इसके बाद हाल में ट्रेनिंग सेसन शुरू किया गया। ट्रेनिंग सेसन में छत्तीसगढ़ की स्पेशल ट्रेनिंग टीम के सदस्यों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से चुनावी रणनीति के गुर सिखाये। वेब कैमरे के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, उपाध्यक्ष प्रशासन अविनाश दुबे, पीसीसी सदस्य विवेक मिश्रा, सचिव, जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, शहर स्तरीय, न्याय पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को प्रियंका गांधी ने संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुटने और कांग्रेस द्वारा कराए गए कार्यों को जनता तक ले जाने की नसीहत दी।
प्रशिक्षण टीम के ट्रेनर अभिमन्यु त्यागी ने प्रोजेक्टर द्वारा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित करने के साथ संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकताओं को संगठित करते हुए विजय लक्ष्य की ओर कांग्रेस को लेकर जाना है।
प्रशिक्षण टीम के वरिष्ठ ट्रेनर शरद उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है और कांग्रेस की सरकार बनाने में आप अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
अजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर संपर्क अभियान बढ़ाने को कहा और ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच उपस्थित रहने को कहा। श्री शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 42 फ्रंटल संगठन है। और कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ता अपनी ताकत को अगर पहचान लें तो लंका की तरह कांग्रेस भी विजय हासिल कर लेगी। आरएसएस और भाजपा के षणयंत्र की पोल खोलके उनके झूठे वादों को जनता के सामने उजागर करें।
ट्रेनिंग टीम के विशेष ट्रेनर विष्णु शर्मा ने हाल में मौजूद कार्यकर्ताओ के जोश और उत्साह की तारीफ करते हुए कहा कि जैसे आज आपका जोश कार्यक्रम में दिख रहा है उसी जोश को चुनाव तक बरकरार रखें जिससे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और प्रदेश की योगी सरकार में बेहाल पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्थाओ, कानून व्यवस्था में सुधार हो सके और प्रदेश के विकास को गति मिले। उन्होंने कहा कि पार्टी के झंडे को अपने घर मे तो लगाएं ही साथ ही अपनी विचारधारा के लोगो के घरों तक कांग्रेस के झंडे लगवायें जिससे लोगो से कांग्रेस का आंतरिक जुड़ाव हो तभी लोग कांग्रेस के साथ जुड़े भी रहेंगे।
प्रशिक्षित टीम के युवा सदस्य हर्ष विसारिया ने कार्यक्रम में युवाओ को गुर सिखाते हुए उन्हें युवाओ को कांग्रेस में जोड़कर यूथ चैन बनाने को कहा और कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयारियों में लग जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने चौपालों में लोगो मे बीच जाकर कांग्रेस की उपलब्धियां और बाकी पार्टियों के झूठ को जनता के सामने उजाकर करें। प्रोजेक्टर द्वारा श्री विसारिया ने चित्रों के माध्यम से कन्नौज के काँग्रेसियों को इतिहास से रूबरू कराया और आजादी से अब तक के किये देश के प्रति योगदानों की भी जानकारी दी।
ट्रेनिंग टीम के हेड सदस्य शत्रुघ्न चौहान ने कांग्रेसियो का अभिनंदन करते हुए कांग्रेस के लिए कार्यकर्ताओ में दिख रहे जोश और उत्साह की प्रशंसा की।
जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, उपाध्यक्ष प्रशासन अविनाश दुबे, प्रकाश प्रधान, प्रदेश महासचिव विजय मिश्रा, उषा दुबे, नीतम सचान प्रदेश सचिव, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शाक्य, सन्तोष चतुर्वेदी, एटा के पूर्व विधायक प्रेम पाल, रमेश सविता, पुष्पेंद्र पांडेय महासचिव, संजय पालीवाल, किरण वर्मा, रीना सिंह, अरविंद दुबे, रामभरोसे कमल, सौरभ पटेल, शिवदत्त कनौजया, मुजीब खा, मुशीर अहमद, सौरभ त्रिपाठी, एहसानुल हक, शमसाद खा, उमाकांत गुप्ता, सत्येंद्र पटेल, गौरव जाटव, लियाकत अली, अशोक कनौजया, विकास मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, धरमेंद्र सविता, वीर सिंह यादव, तारिक वसीर, सरफराज हुसैन, इमरान अली, झंब्बो सिंह, ओमकारनाथ त्रिपाठी, संजीव दुबे, कलीम खाँ, शशिकांत गुप्ता, अबुल कलाम , लईक खां , राजेश द्विवेदी, नीलेश कनौजया, शिवम मिश्रा, रोहित त्रिवेदी, एहसानुल हक, इमरान खां, रामनरेश कुशवाहा, राजेश कनौजिया, राम भरोसे कमल, पप्पू सिंह फौजी आदि मौजूद रहे।

थाना खैरगढ़ पुलिस ने 5 मोबाइल चोर पकड़े

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
थाना अध्यक्ष संजय सिंह उप निरीक्षक रणजीत सिंह अपर निदेशक राजेश चौहान सिपाही दिनेश कुमार जितेंद्र कुमार बृजभान तथा अतुल कल्लू पुरा वाहन चेकिंग कर रहे थे।
उसी दौरान उनको मोबाइल फोन के बारे में पता चला। पुलिस ने पॉप गढ़ पुलिया के पास से 5 लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने पकड़े गए आवेदनों के नाम राहुल और पप्पू पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सैलई रवि पुत्र मुन्नालाल भीकमपुर रवि पुत्र राजू सिंह सम्राट नगर मनजीत पुत्र लायक सिंह तथा कुलदीप निवासी नगला मिर्जा बड़ा बता रहे हैं।
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया पकड़े गए अभियुक्त राजस्थान बालाजी मंदिर श्री कृष्ण जन्मभूमि से मोबाइल चोरी करते हैं। पुलिस इनके बारे में अन्य जानकारियां जुटा रही है।

पुलिस ने तीन लुटेरे पकड़े 21 मोबाइल फोन बरामद

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस ने चेकिंग के दौरान दूसरा तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 21 लूट के मोबाइल फोन बरामद किए है। उनके 2 साथी भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस को लुटेरों के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने सुहाग नगर चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 युवक आते दिखाई दिए।
पुलिस ने रुकने का इशारा किया था वह भागने लगे। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। दूसरी मोटरसाइकिल पर उनके 2 साथी भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस ने फरार अभियुक्तों के नाम कमल राठौर वाह अजय राठौड़ निवासी हिमायू पुर बताया है।

इन अभियुक्तों को पकड़ा
फ़िरोज़ाबाद। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम जितेंद्र उर्फ जीतू पत्र सुभाष निवासी नगला पथरिया नई आCबादी रजत पुत्र भोपाल सिंह निवासी है हिमायू पुर आकाश ठाकुर पुत्र पदम सिंह निवासी हिमायू पुर बताया है।

अभियुक्तों के पास से यह बरामद हुआ
फ़िरोज़ाबाद। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से विभिन्न कंपनियों के 21 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उनके पास से 1100 रुपये भी मिले हैं।

लुटेरों को पकड़ने में इन्होंने भूमिका निभाई
फ़िरोज़ाबाद। लुटेरों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक अनूप तिवारी वरिष्ठ उप निरीक्षक विकास अत्रि सर्विलांस प्रभारी विक्रांत तोमर उप निरीक्षक शिव सेवक आरक्षी उग्रसेन तथा सर्विलांस के आरक्षी आशीष कुमार अमित जब प्रकाश प्रवीण कुमार देव कुमार रघुराज सिंह तथा अनिल गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूटे गए हैं मोबाइल
फ़िरोज़ाबाद। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया पकड़े गए आरोपी शातिर लुटेरे हैं। यह मोबाइल उन्होंने थाना मटसेना, दक्षिण,उत्तर तथा रसूलपुर क्षेत्र से लूटे गए हैं। पुलिस उनके साथियों की तलाश कर रही है।

 

 

फिरोजाबाद ईओ ने कार्य में लापरवाही पर तीन सुपरवाइजरों को थमाये नोटिस

नरेन्द्र वर्मा
शिकोहाबाद। अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ सफाई तथा एंटीलार्वा का छिड़काव कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन सुपरवाइजरों को नोटिस भेज कर उनसे जवाब मांगा है। ईओ ने सभी कर्मचारियों को हिदायत दी है कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान खाली प्लाट स्वामियों के खिलाफ भी नोटिस भेजे हैं।

संचारी रोग और वायरल फीवर के साथ बढ़ती मौतों के आंकड़ों ने प्रशासन को हिला कर रख दिया है। प्रशासन रोकथाम के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को ईओ अवधेश कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर पालिका द्वारा कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुद खड़े होकर कार्य कराये। गंगानगर बाईपास रोड, आदित्यपुरम, मुकेश कुमार सक्सेना के मकान के पास, यदुवंश नगर 16 फुटा रोड, विराट पैलेस के सामने मलखानपुर मोड़ के पास लालावाली गली व अन्य खाली प्लाटों तथा जलभराव वाले स्थानों पर उन्होंने एंटीलार्वा का छिड़काव कराया। इसके साथ ही ब्लीच पाउडर डलवाया। खाली प्लाट स्वामियों को भी नोटिस भेजे गये हैं। निरीक्षण के दौरान नानक चंद्र कश्यप, फिरोज खांन, शशिकपूर, अमन, राहुल प्रकाश आदि अपने कार्य में मुस्तैद मिले। कार्य में लापरवाही बरतने पर ईओ ने सुपरवाइजर और प्रभारी सुपरवाइजर राजकुमार,सुनील और सुरेन्द्र को नोटिस भेजा है।

फिरोजाबाद लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे ः- हादसे में एचडीएफसी के प्रबंधक और उनकी पत्नी व बेटी की मौत

नरेन्द्र वर्मा

शिकोहाबाद। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 57 किलो मीटर के समीप एक कार अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा गई। जिसमें कार चला रहे आगरा संजय पैलेस स्थित एचडीएफसी बैंक के अकाउंट प्रबंधक हर्षित पांडेय और उनकी पत्नी व बेटी की मौत हो गई।

मूल रूप से हरीनगर कुशीनगर निवासी उमेश चंद्र सेना से सेवानिवृत हैं। सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने लखनऊ आलमबाग में मकान बना लिया और वहीं रह रहे हैं। उनका बेटा हर्षित पांडेय आगरा में संजय पैलेस स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में अकाउंट प्रबंधक के पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार को अपनी कार से अपने पैत्रिक गांव हरीनगर से आगरा के लिए रवाना हुए थे। लखनऊ में पिता से मिलने के बाद आगरा आ रहे थे। शुक्रवार सुबह 5 बजे के करीब जब उनकी कार नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत 57 किलो मीटर के समीप पहुंची, तभी वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा गई। हादसा होते ही कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेज दिया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया और शव पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिए। नसीरपुर प्रभारी निरीक्षक सीपी सिंह ने बताया कि हादसे में हर्षित पांडे (35), उसकी पत्नी ज्योति पांडे (32) और बेटी अवन्या (2) की मौत हो गई है। मृतक के रिश्तेदार ने पोस्टमार्टम कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिये।

फिरोजाबाद डीएम ने सीएमएस और एच ओ डी पैथोलॉजी को एसटीपी यूनिट रखने के दिए निर्देश

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह द्वारा डेंगू की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु प्रभावित क्षेत्रों में लगातार किए जा रहे निरीक्षण व जन जागरूकता अभियान के क्रम में शुक्रवार को सौ शैय्या अस्पताल व डेलीगेटेड आइसोलेशन वार्ड, ब्लड बैंक एवं रैहना नई आबादी, पुरानी आबादी, ऐलान नगर, आनंद नगर, गंगा नगर, बजरंग नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने ब्लड स्टोरेज संबंधित सभी उपकरण एवं अभिलेखों की जांच की। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व एचओडी पैथॉलोजी को निर्देश दिए कि वह पर्याप्त संख्या में एसटीपी युनिट का स्टोर कर रखें और डाक्टर्स की रिकमण्डेशन पर तत्काल ब्लड यूनिट उपलब्ध कराते रहें। उन्होने ब्लड के रख रखाव व स्टोर एवं वहां की व्यवस्थाओं को देखा और सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होने लैब टैक्निशियन की डयूटी मुस्तैदी के साथ लगाऐं रखन के निर्देश दिए। उन्होने मौके पर पाया कि जिला अस्पताल में ब्लड बैंक को अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा संचालित किया जा रहा है। एचओडी द्वारा बताया गया कि ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड कंपोनेंट्स हैं, जिलाधिकारी ने उन्हे निर्देशित किया कि ब्लड के अभाव में कोई घटना न होने पाए इसके लिए ब्लड कैम्पों का भी आयोजन शहर में हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्या डा0 संगीता अनेजा, सीएमएस व बाल रोग विशेषज्ञ डा0 एल के गुप्ता से पूछा कि इतनी कडी मॉनिटरिंग के बाद भी मृत्यु कैसे हो रही है, जिस पर उन्होने बताया कि कल हुई छः मृत्यु में से चार डेंगू से ओर दो अस्थमा से ग्रसित मृत्यु है, उन्होने डेंगू से हुई उन चारों की मृत्यु की ट्रीटमेंट फाइल निकलवाकर उनकी पूरी कैस स्टडी को जाना और डा0 को निर्देश दिए की किसी भी स्थिति में बच्चों की मृत्यु नही होने पाए।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने रैहना नई आबादी, पुरानी आबादी, ऐलान नगर, आनंद नगर, गंगा नगर, बजरंग नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार के प्रति लोंगों को जागरूक करने के निर्देश क्षेत्र में लगायी गयी नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, आशा व एनएनएम को दिए। इस दौरान उन्होने वहां लगें चिकित्सा कैम्पों का भी निरीक्षण किया और उनके द्वारा दी जा रही दवाईयों व उपचार के बारे में भी जाना एवं डेंगू,मलेरिया व वायरल बुखार पर नियंत्रण इत्यादि पर विस्तृत से निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पानी की निकासी, नालियों की साफ-सफाई, मच्छर मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिग करने के साथ ही व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी ग्राम पंचायतों में भी डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होने बताया कि डेंगू मच्छर का लार्वा अपने आस-पास न पनपने दें। उन्होने निर्देश दिए कि लोगों को कूलर, गमलों, वाहन के टूटे टायरों अथवा अन्य टूटे बर्तन, प्लास्टिक सामग्री में रूके पानी इत्यादि को हटाने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दें।

गैस टैंकर ने लोडर में पीछे से मारी टक्कर, लोडर में सवार आधा दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल

सुबोध पाठक

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोनई चौकी के समीप फिरोजाबाद की तरफ से आ रहे एक गैस टैंकर ने लोडर में पीछे से टक्कर मार दी जिससे लोडर में सवार आधा दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया बाद में गंभीर घायलों को जिला अस्पताल तथा सैफई पीजीआई भर्ती कराया

विवरण के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे एक लोडर जो फिरोजाबाद से इटावा की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रहे एक गैस टैंकर ने उस में जोरदार टक्कर मार दी जिससे लोडर में सवार अर्चना उम्र 45 वर्ष पत्नी मान सिंह ,कमलेश उम्र 55 वर्ष पुत्र भगवती चरण ,सुरेश उम्र 48 वर्ष पुत्र रूप राम , मानसिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र कालीचरण , विशुन दयाल उम्र 60 वर्ष पुत्र भगवान दयाल, राजेंद्र उम्र 60 वर्ष पुत्र प्रीतम सिंह निवासीगन कैस्त तथा महेश उम्र 30 बर्ष पुत्र निहाल सिंह निवासी सिरसागंज जिला फ़िरोज़ाबाद, विसुन दयाल उम्र 25 वर्ष पुत्र ईश्वरी दयाल निवासी गुराउ जिला मैनपुरी है । टक्कर लगने के उपरांत लोडर एक गड्ड में चला गया मौके पर जो जोनई चौकी इंचार्ज आतिवीर सिंह ने सभी घायलों को सीएससी जसवंतनगर भेजा जिसमें से 5 लोगों को सैफई पीजीआई भर्ती कराया तथा 3 लोगों को जिला अस्पताल भर्ती कराया है।