Thursday , October 24 2024

Editor

ऊसराहार संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई परिजनो ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है 

अनिल गुप्ता

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई परिजनो ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है

ऊसराहार थाना क्षेत्र के समथर हवेली निवासी सुरजीत सिंह चौहान की पत्नी राखी 21 वर्ष ने गुरुवार को अपने दो मंजिला मकान के ऊपर बाले कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली राखी के ससुरालीजनो के मुताबिक राखी ने किसी बात पर नाराज होकर कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे राखी के पिता तहशीलदार सिंह निवासी गढ़ मानिकचंद्र कोतवाली औरया ने ससुरालीजनो पर हत्या का आरोप लगाया है थानाध्यक्ष तेजसिंह ने बताया राखी का शव कमरे के बैड पर पडा था

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अभी पुलिस को कोई तहरीर नही मिली है

इटावा रेड क्रॉस सोसाइटी का शिष्टमंडल मिला राज्यपाल से

रेडक्रॉस सोसाइटी इटावा का एक शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मिलने इटावा प्रवास के दौरान अति विशिष्ट अतिथि गृह सुमेर सिंह के किले पर पहुंचा

बकेवर कोर्ट ने थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण आग लगने के बाद युवक की हुई थी मौत

बकेवर
बीती 9 जून 2021 को थाना क्षेत्र के ग्राम इकनौर में घर में लेटे हुये युबक के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने के बाद भागने में सफल रहे ।और उपचार के दौरान मौत के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इटावा ने पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ प्रभारी निरीक्षक बकेवर से धारा 166 क के तहत स्पष्टीकरण मांगा है।

इस घटना के सम्बंध में न्यायालय को दिये प्रार्थना पत्र में थाना क्षेत्र के ग्राम इकनौर निवासी रामौतार सविता ने बताया कि बीती 9 जून 2021की सुबह 7 बजे को मेरा भाई सत्यवीर घर में लेटा हुआ था कि तभी गाँव के ही सुनील सविता,उमादेवी,सुनील उर्फ पप्पू,अरुणकुमार,वअंकुश पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस आये और वहां रखी मिट्टी के तेल की पीपिया का ढक्कन खोलकर भाई के ऊपर डाल दिया। और उमादेवी ने माचिस से आग लगा दी। जब मेरा भाई चीखा चिल्लाया तो मैंने व मेरी मां सुखदेवी ने दौडकर आग को बुझाने का प्रयास किया तो आग से मां भी झुलस गयी। उपरोक्त पांचों लोग भाग गये। इसके बाद मेरे द्वारा सरकारी एम्बुलेंस को सूचना दी तो उससे महेवा सीएचसी ले गये जहां चिकित्सकों ने वहां से गम्भीर हालत होने पर मिनी पीजीआई सैफई रिफर कर दिया जहां उपचार के दौरान कलम बंद बयान भी दिए।उसके बाद भाई की मौत हो गयी। इसके बाद घटना की थाना बकेवर पुलिस को लिखित सूचना दी लेकिन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद 16 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी पंजीकृत डाक से सूचना दी गयी। तब भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तब न्यायालय की शरण ली। जिस पर अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी के द्वारा दलील प्रस्तुत करके मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पक्ष को सुनने के बाद न्यायालय द्वारा पांचों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ साथ प्रभारी निरीक्षक बकेवर राजेश कुमार को 4 सितम्बर 2021 को न्यायालय में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं।

रामलीला कमेटी के पूर्व प्रबंधक सहित 15 लोगों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

कस्बे के रामलीला कमेटी मोहल्ला रायजादगान के पूर्व प्रबन्ध सहित 15 लोगो के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज, विवेचक अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर जांच की है। विवेचना अधिकारी ने मौके पर रामलीला के वर्तमान अध्यक्ष व मुकदमे के वादी को बुलाया। जिनके द्वारा बताया कि न्यायालय के आदेश पर मेरे द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। राम के नाम पर लाखों रुपए का गबन करने वालों गिरोह की पोल खुल कर अब पुलिस के सामने भी आ गई। रामलीला मंडप में पुलिस जांच में भी खंडहर पाया गया है। पुलिस की जांच अभी जारी है। जिसमें पुलिस ने वादी के ब्यान भी दर्ज किये जिसमे अभी और भी वादी के बयान जारी है।मौके पर आसपास के लोग भी मौजूद रहे।

गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला राय जादगान स्थित रामलीला मंडप पर जांच के लिए शाम पुलिस पहुंची है।जहां पर अध्यक्ष प्राचीन श्री रामलीला पंचवटी मण्डप ट्रस्ट(रजिस्टर्ड) कैराना रोड रामलीला मैदान कांधला
को मौके पर बुलाया गया है।पांडे ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सारा वाक्य रूबरू कराया है। साथ ही अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने अपनी चाबी से मंडप ताला खोला है। जिसमें मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने भी देखा कि रामलीला मंडप में खंडहर की स्थिति बनी हुई है। जिसकी पूरी वीडियोग्राफी भी बनाई गई है।करीब 1 घंटे तक जांच के बाद भी पुलिस की पूछताछ व वादी के बयान अभी जारी है। जिसके बाद वह थाने की ओर लौट गए है।अब न्यायालय के प्रस्तुत पुलिस अपनी रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करेगी।
वही जांच अधिकारी ने बताया कि
अध्यक्ष प्राचीन श्री रामलीला पंचवटी मण्डप ट्रस्ट(रजिस्टर्ड) कैराना रोड रामलीला मैदान कांधला की प्रार्थना पत्र में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जिसमें लाखों रुपए का गबन का आरोप लगा है।पुलिस ने अभियुक्त रामकुमार सिंगल, श्याम कुमार सिंघल पुत्र राजेंद्र सिंघल मोहल्ला रायजादगान निवासी सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।और जांच व वादी के बयान अभी भी बाकी है।जिसमें पूरी विवेचना के बाद न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

मैनपुरी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नवीन पांडे

कुसमरा। थाना क्षेत्र के गांव बरिहा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको फंदे से नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के गांव बरिहा में 36 वर्षीय युवक सोनू पुत्र सूबेदार जो मानसिक रूप से कमजोर था। काफी समय से बीमारी से परेशान था। गुरुवार शाम 07:45 के संमय युवक ने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पँहुचे चौकी इंचार्ज धर्मेंद कुमार ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

औरैया,पांच किलो अतिरिक्त खाद्यान्न का होगा निशुल्क वितरण

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया _प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आवंटित अतिरिक्त खाद्यान्न का वितरण माह सितंबर 2021 के प्रथम चक्र में आगामी 5 सितंबर से 15 सितंबर तक नगरीय क्षेत्र/ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम अतिरिक्त खाद्यान्न का निशुल्क वितरण होगा। यह निशुल्क वितरण ई पोस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के द्वारा पर्यवेक्षण अधिकारी/नोडल अधिकारी की देखरेख में होगा। निशुल्क खाद्यान्न का वितरण सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा। निशुल्क खाद्यान्न वितरण में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल राशन कार्ड धारकों को दिये जायेंगे । जिला पूर्ति अधिकारी देव मणि मिश्र ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जनपद के राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि पूर्व से निर्गत निर्देशों का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा उचित दर विक्रेता के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करें। उपभोक्ता को राशन वितरण के संबंध में यदि कोई शिकायत हो तो आपूर्ति विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 7839564653 अथवा टोल फ्री नंबर 18001800150 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

औरैया,41282 लाभार्थियों के खाते में पहुंचे 1500-1500 रूपये

, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

सितम्बर – _मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के प्रदेश भर के 55 लाख 77 हजार लाभार्थियों के खाते में डीबीटी पद्धति से सीधे सहायता धनराशि अंतरण की। इसमे औरैया के 41282 लाभार्थियों के खाते में पेंशन धनराशि अंतरण हुई। वृद्धावस्था पेंशन योजना में 500 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि दी जाती है। प्रथम किश्त के रूप में तीन माह की धनराशि 1500- रुपये जारी की गयी।
उक्त कार्यक्रम का जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की मौजूदगी में एनआईसी कक्ष में सजीव प्रसारण देखा गया तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को जनपद औरैया के वृध्दावस्था पेंशन के लाभार्थियों द्वारा सुना व देखा गया। प्रदेश स्तर पर 55.77 लाख वृध्दावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में 836.55 करोड़ की सहायता राशि के सापेक्ष जनपद औरैया के कुल 41282 वृध्दावस्था पेंशन लाभार्थियो के खाते में तीन माह अप्रैल, मई व जून की 1500-1500 रूपये की क़िस्त ( रुपए 500 प्रतिमाह) के हिसाब से कुल 6 करोड़ 19 लाख 23 हजार रुपये की धनराशि का संबंधित लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने रामबाबू, राम लखन, अजब सिंह, कृष्णावती, अशर्फी लाल, बालक राम, फूल सिंह आदि वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित किया तथा लाभार्थियों से अन्य योजनाओं यथा प्रधानमंत्री उज्जवला के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर , राशन ,विद्युत कनेक्शन ,आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है अथवा नही, के बारे में उनसे जानकारी ली।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आशुतोष कुमार तथा मौजूद रहे।

एटा साफिया की मौत पर सैफी समाज में आक्रोश

सुनील यादव

एटा-दिल्ली के रक्षा मंत्रालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करने वाली साबिया सैफी की दुराचार के बाद हत्या को लेकर एटा जनपद के सैफी समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए एटा के सैफ़ी समाज ने प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन देकर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शराफत हुसैन काले के नेतृत्व में सैफी समाज के सैकड़ों लोग हाथों में पोस्टर बैनर लेकर दिल्ली रक्षा मंत्रालय की कर्मचारी साफिया सैफी की मौत का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहुंच कर प्रदर्शनकारियों ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि साबिया सैफी के साथ हुई अमानवीय घटना के आरोपित लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और उन्हें फांसी जैसी कड़ी सजा दिलाई जाए। प्रदर्शनकारियों ने साबिया के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो जैसे नारे लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया।

अपर जिलाधिकारी विवेक मिश्रा को ज्ञापन सोते समय प्रसपा जिला अध्यक्ष सराफत हुसैन काले, सैफी समाज जिला अध्यक्ष ज़हीर सैफी, मोहम्मद वारिस सैफी, सुभान सैफी, इम्तियाज सैफी,आसिफ सैफी, इलियास सैफी, छोटू सैफी, जाबेद सैफी, एवं बड़ी तादात में सैफी समाज के लोग रहे मौजूद थे।

एटा अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाते महिला पकड़ी लिंग परीक्षण करने की हो रही थी शिकायते

 

सुनील यादव

एटा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकोहाबाद रोड पर एक झोलाछाप क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाकर लिंग परीक्षण करने वाली महिला को दबोच लिया है। सेंटर को सील कर दिया गया और महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
जानकारी के अनुसार रूबी नाम की एक महिला ने शिकोहाबाद रोड पर एक क्लीनिक खोल रखा था। जिसको अल्ट्रासाउंड सेंटर का नाम दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि इस अल्ट्रासाउंड केंद्र पर लिंग परीक्षण होता था जबकि अल्ट्रासाउंड सेंटर जनपद में पंजीकृत नहीं है। इस सेंटर पर कोई भी विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती नहीं था महिला अपने कर्मचारियों के सहयोग से इस सेंटर को चला रही थी। छापामार टीम ने सेंटर से अल्ट्रासाउंड मशीनें कंप्यूटर स्कैनर आदि सभी कुछ बरामद कर लिया। सेंटर पर किसी भी चिकित्सक का नाम या उसका पंजीकरण नंबर भी नहीं अंकित था। अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन करने वाली महिला के खिलाफ कोतवाली नगर में अभियोग दर्ज कराया जा रहा है।

औरैया,जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया 02 सितम्बर 2021 – _गुरूवार को पोषण माह के दूसरे दिन जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र बिरिया पहुंच कर पोषण माह से संबंधित गतिविधियों का आयोजन कराया गया। यहां पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा आवंला एवं सहजन के पौधों भी लगाये गये। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित आम जनमानस को राष्ट्रीय पोषण माह के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया कि गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं कुपोषित बच्चों को सीजनल स्थानीय सब्जियां व मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए। सभी मां और उनके बच्चे सुपोषित रहे। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बीएसए बीडीओ आदि मौजूद रहे।