Thursday , October 24 2024

Editor

राज्यपाल ने महिला आरक्षियो के साथ किया सम्मेलन

माननीय राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा जनपद इटावा के भ्रमण कार्यक्रम में राज्यपाल महोदया द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में प्रशिक्षणाधीन महिला आरक्षियों के साथ किया गया सम्मेलन एवं महिला थाना का किया गया निरीक्षण
माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल के तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं 204 महिला रिक्रूट आरक्षियों के साथ आर0टी0सी0 परिसर में सम्मेलन कर प्रशिक्षाधीन महिला रिक्रूट आरक्षियों को वर्तमान परिदृश्य में पुलिस की ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों एवं उनका सामना करते हुए निस्तारण हेतु जानकारी देते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के बारे में बताकर नारी स्वालंबन, नारी सशक्तिकरण एवं नारी सुरक्षा के विषयक जानकारी देते हुए अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया

औरैया सीज पैथोलॉजी मिली संचालित पुनः की गयी सीज, संचालक के खिलाफ कराया मामला दर्ज

ए, के सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया

अजीतमल। बाबरपुर कस्बे में सीज पैथोलॉजी होते मिली संचालित सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने, पुलिस की मदद लेकर, पुनः किया सीज। सीज पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया।
पिछले 20 अक्टूबर को बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर निवासी रवि कठेरिया की 8 वर्षीय पुत्री रिया बीमार हो गई थी। बीमार बेटी के पिता नेे मोहल्ले में ही स्थित बघेल पैथोलॉजी पर जांच करवाई थी। जांच के आधार पर शुरू हुई दवा से आराम न मिलने पर वह अपनी पुत्री को इटावा और उसके बाद आगरा और वहां से जयपुर, इलाज के लिए ले गया । जयपुर में उसकी पुत्री ने दम तोड़ दिया था। पुत्री रिया की मौत में, बघेल पैथोलॉजी के संचालक पर गलत रिपोर्ट दिए जाने का आरोप लगाते हुए रवि ने पैथोलॉजी संचालक अनिल बघेल के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। इस प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई जांच में, पैथोलॉजी का संचालन मार्च 2019 तक ही मान्य होने की पुष्टि करते हुए, अवैध संचालन के आरोप में सीएमओ के आदेश पर सीएचसी अधीक्षक डॉ विमल कुमार की ओर से भी कोतवाली अजीतमल में पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। साथ ही संचालित पैथोलॉजी को सीज कर दिया गया था। किंतु बीते दिनों फिर से पैथोलॉजी संचालित होने की भनक लगते ही बीते सम्पूर्ण समाधान दिवस में रवि की ओर से शिकायती पत्र दिया गया था।
सीएचसी अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि शिकायत और विभागीय जांच के आधार पर पैथोलॉजी दो वार जॉच 27 अगस्त डा0 मनीष की टीम, 30 अगस्त डा0 ए0पी0 सिंह की टीम द्वारा जॉच करायी गयी थी तदोपरान्त आज उनकी टीम ने जॉचकर सीज पैथोलॉजी पुनः संचालित होते पाये जाने पर उसे सीज किया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुनः जांच की गई है सीज के बाबजूद अवैध तरीके से, बिना रजिस्ट्रेशन ,पैथोलॉजी संचालित की जा रही थी। पैथोलॉजी को सीज कर, वर्तमान संचालक निर्मल बघेल के खिलाफ चिक्तसीय एक्ट के नियमो का पालन न करने के खिलाफ कोतवाली अजीतमल में मामला दर्ज कराया जा रहा है। पूरी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

मथुरा अडींग में भाजपा युवा मोर्चा के नवयुक्त मथुरा महानगर अध्यक्ष दत्ता भईया का हुआ जोरदार स्वागत

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन,,गुरुवार को गोवर्धन के गाँव अडींग में राधाकुंड मंडल उपाध्यक्ष कपिल सेठ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मथुरा महानगर जिलाध्यक्ष पद पर दोबारा ताजपोशी होने पर गाँव अडींग में नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक उर्फ दत्ता भाईया का जोरदार स्वागत किया.वही आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और स्वाफा पहनाकर स्वागत किया.सभी ने पार्टी निर्णय की सराहना की.इस दौरान भाजपाइयों का जमावड़ा लगा रहा.इस दौरान युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा की पार्टी द्वारा एक छोटे से कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपना कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा करना है. अपने कार्यकाल में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में जोड़कर संगठन को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करूंगा.इस मौके पर श्यामबिहारी मित्तल, राजेश बंसल, खन्ना सैनी, प्रशांत मित्तल, आदित्य शर्मा, अन्नू गौड़, प्रमोद कुमार, मुकुट बिहारी, श्याम शर्मा, रामबीर फौजी, हरिओम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जसवंतनगर आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण पंजीकरण एवं नामांकन हेतु शारदा कार्यक्रम संचालित किया जाएगा

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण पंजीकरण एवं नामांकन हेतु शारदा कार्यक्रम संचालित किया जाएगाजिसके अंतर्गत बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने पर भी जोर दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए सामुदायिक सहभागिता समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 5 से 14 वर्ष आयु वर्ग के समस्त आउट ऑफ़ स्कूल बच्चे लक्षित समूह हैं। ऐसे बच्चे जिनका विद्यालय में कभी भी नामांकन नहीं किया गया है या जिनका पूर्व में विद्यालय में नामांकन हुआ था किन्तु किसी कारणवश अपनी शिक्षा पूरी किये बिना विद्यालय छोड़ गये है अर्थात ड्राप आउट हो गये हैं इस कार्यक्रम से उन्हें लाभ मिलेगा।
आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों हेतु शारदा कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में संचालित किया जायेगा जिसमें 5 से 14वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का चिन्हीकरण एवं आयु संगत कक्षा में नामांकन विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र या अनुदेशक द्वारा हाउस होल्ड सर्वे के माध्यम से किया जायेगा।
यह अभियान दो चरणों में संचालित किया जायेगा। प्रथम चरण में बच्चों का चिन्हीकरण एवं आयु संगत कक्षा में नामांकन 10 सितंबर से 15 अक्टूबर की अवधि में किया जायेगा। द्वितीय चरण में पलायन या भट्टा पर कार्य करने वाले परिवारों के बच्चों का चिन्हीकरण एवं आयुसंगत कक्षा में नामांकन दिनांक 15 नवंबर से 31 नवंबर की अवधि में सम्पन्न किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार समस्त प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय के सेवित क्षेत्र के घरों का आवंटन स्वयं को सम्मिलित करते हुए विद्यालय के समस्त स्टाफ के मध्य इस प्रकार किया जाएगा कि सर्वे में सभी बस्तियां घर आच्छादित होंगे।

मथुरा प्राईवेट टीचर की पिटाई से 12 वर्षीय बालक की मौत

मथुरा से अजय ठाकुर

थाना बलदेव क्षेत्र के गांव रदोई में प्राईवेट टीचर ने 12 वर्षीय बालक की ट्यूशन न आने पर पिटाई कर दी, जिससे बालक की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए प्राईवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था.
मृत बालक12 वर्षीय शिवम के चाचा भोला राम ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में ही शिवम ट्यूशन पढ़ने केशव गौतम के यहां जाता था. विगत दिनों शिवम की तबीयत खराब थी तो वह करीब तीन से चार दिन ट्यूशन नहीं जा पाया. जब तबीयत सही होने पर वह 29 अगस्त को जब वह ट्यूशन पढ़ने गया तो टीचर केशव गौतम ने तीन-चार दिन ना आने का कारण पूछा. शिवम ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी. इस वजह से वह ट्यूशन पढ़ने नहीं आ पाया. इसी बात से गुस्सा हुए टीचर ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे शिवम को गंभीर चोटें आईं और उसकी हालत बिगड़ गई. परिजनों द्वारा आनन-फानन में शिवम को इलाज के लिए प्राईवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे इलाज के मथुरा के जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को शिवम ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि शिवम जब जिंदा था तो उनके द्वारा उसकी एक वीडियो बनाई गई थी जिसमें शिवम अपने साथ हुई मारपीट की बात बता रहा है कि उसके साथ किसने मारपीट की?

जसवंतनगर अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए आबकारी टीम ने दिन भर अभियान चलाया अभियान

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए आबकारी टीम ने दिन भर अभियान चलाया। अभिया के अंतर्गत कई शराब ठेकों की चेकिंग कर दो गांव में अवैध शराब कारोबारियों का पता लगाने की कोशिश हुई।
प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक विमलेश कुमार यादव मय स्टाफ संदिग्ध ग्राम जारी खेड़ा व डुढ़हा गांव पहुंचे जहां प्रधान व ग्रामीणों से अवैध शराब के निर्माण एवं विक्रय के संबंध में जानकारी हासिल की। हालांकि बताया गया कि गांव एवं आसपास के गांवों में भी किसी भी तरह की अवैध शराब की बिक्री नहीं की जा रही है। यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आएगा तो सूचना दी जाएगी।
इसी टीम ने मलाजनी कटेखेड़ा व नगर में देशी शराब विदेशी मदिरा एवं बियर दुकानों की गहन चेकिंग की लेकिन किसी भी दुकान पर कोई भी अनियमितता नहीं मिली है।

मथुरा युवा शक्ति ही भाजपा की रीढ़- यज्ञदत्त कौशिक

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक ने कहा कि युवा ही भाजपा की रीढ़ हैं। युवाओं के बलबूते आगामी विधानसभा में 350 सीट आएंगी। उन्होंने तलहटी के दानघाटी, मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद,जतीपुरा के मुखारविंद मन्दिर में दर्शन किये। मंदिरो के दर्शन कर आगामी चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत की कामना भी की। उनका जोरदार स्वागत किया गया। संबोधित करते हुए कौशिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए भाजपा 350+ सीट युवाओं के दम पर जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दें, ताकि चुनावों में जनता भाजपा के साथ एकजुट होकर खड़ी दिखाई दे। जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर हरीवल्लभ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी विपक्षी दल अभी से ही भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत को लेकर भयभीत दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी हम सभी कार्यकर्ताओं को तन मन धन से चुनावों की तैयारियों में जुट जाना चाहिए और एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ के हाथों में उत्तर प्रदेश की कमान हम युवाओं को सौंपनी है। इस अवसर पर पीयूष शर्मा, हेमंत कौशिक, दिनेश , अभय सिंह, जितेन्द्र , लोकेश, राहुल, अभिषेक ,गोपाल, गौरव, कान्हा, सेवायत शंकर कौशिक आदि उपस्थित रहे।गौरव कौशिक,सौरभ शर्मा,विष्णु उपाध्याय, अजय कुमार,फतह सिंह,गणेश पहलवान, हुकुम अग्रवाल,पंकज बोहरे,देव सूर्यवंशी,विवेक शर्मा,पंकज शर्मा,अभिषेक भारद्वाज,भानु भरद्वाज,हेमन्त शर्मा,दीपक शर्मा,परशराम सिंह,करुणानिधि कौशिक,कान्हा मुखिया,शेखर मुखिया,योगेश,भानु पाराशर,पंकज कौशिक,दीपक ,कान्हा शर्मा,आदि कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का फूल माला से जोशीला स्वागत किया ।

 

इटावा जसवंतनगर पारिवारिक विवाद को लेकर दो लोगों की हत्या मचा हड़कंप

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। कस्बे के कचौरा रोड इलाके में दोपहर कथित रूप से पारिवारिक विवाद को लेकर बातचीत करने के लिए आये दो रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने यह जानकारी दी इस प्रकरण में रिटायर्ड फौजी सर्वेश कुमार यादव उनकी पत्नी व पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है तथा उनके कब्जे से इस घटना में प्रयुक्त राइफल बरामद कर ली गई है। घटना की तहरीर आते ही तहरीर के अनुसार अभियोग पंजीकृत कर लिया जाएगा।

बताते हैं कि मूल रूप से ग्राम मलीहा खेड़ा-शाहपुरा थाना चित्राहॉट जनपद आगरा निवासी फौजी सर्वेश यादव पुत्र बेताल सिंह कुछ वर्षों पहले जसवंतनगर में कचौरा रोड इलाके में मकान बनवा कर रहने लगे हैं । दोपहर वउनके मकान के पास फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तो वहां पर दो लोग खून से लथपथ पड़े हुए थे इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिनमें से एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की अस्पताल में जाकर मृत्यु हो गई।

मृतकों में कैलाश यादव 48 ववर्ष पुत्र मुकुट सिंह मूल निवासी ग्राम मनोना थाना करहल जनपद मैनपुरी हाल निवास चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज के पास कचौरा रोड कस्बा जसवंतनगर तथा राम शंकर 48 वर्ष पुत्र रामस्वरूप यादव मूल निवासी ग्राम भीखनपुरा थाना जसवंतनगर हाल निवास दुर्गापुरा रोड रेल मंडी कस्बा जसवंतनगर शामिल है।

बताते हैं कि फौजी सर्वेश यादव के पुत्र शिवम की शादी 26 जून 2020 को नेहा पुत्री योगेंद्र सिंह नगला मुकुंद थाना करहल जिला मैनपुरी के साथ हुई थी शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों में अनबन शुरू हो गई इस मामले को लेकर श्रीमती नेहा के मायके पक्ष के रिश्तेदारों व सर्वेश के परिवार के बीच कई बार मुंहचावर भी हो चुकी है। गुरुवार को अचानक दोनों परिवारों के बीच ऐसी क्या घटना घटित हुई जो ऐसी रक्त रंजित घटना घटित हो गई इस मामले में अभी सही तरीके से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है । ऐसी चर्चाएं हैं कि उक्त दोनों मृतक व कुछ अन्य रिश्तेदार सर्वेश के घर पर आए थे और उसके बाद बातचीत में ऐसी तनातनी हुई कि घर से निकलते वक्त दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी कपिल देव सिंह क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर राजीव प्रताप सिंह आदि पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

फिरोजाबाद सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने नगर निगम में दिया ज्ञापन

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद-सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने नगर निगम में बढते डेंगू के प्रकोप को लेकर नगर निगम में ज्ञापन देते हुये कई क्षेत्रों में खाली प्लाॅटो में गंदगी व अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। जिसको लेकर नगर आयुक्त ने समस्यायें दूर कराने का आश्वासन दिया। एमएलसी डा. दिलीप यादव ने कहा फिरोजाबाद में वर्तमान में बच्चे जिस तरह से जान से जा रहे हैं अभिभावक बचा नहीं पा रहे हैं जिस तरह से जिस अनुपात से यह केस बढ रहे हैं बीते दिन मेडिकल काॅलेज में गये थे देखने से लगा करीब तीन सौ के आसपास बच्चे हैं हालात कैसे सुधरेंगे। गंदगी के कारण ये सब हो रहा है खाली प्लाॅटों में गंदगी, पौधों में पानी,
बगीचों में गंदगी पानी का ठहराव, जहां जलभराव है उनके कारण डेंगू का
प्रकोप हो रहा है। इसके लिये ज्ञापन दिया है साथ ही जगह जगह स्प्रे,
छिडकाव करायें, नगला बरी, आसफाबाद, मीरा चौराहा, नगला भाउ, शीतल नगर सहित कई क्षेत्रों के बारे में अवगत कराया है। वहीं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने कहा उन्होंने गंदगी आदि की कुछ समस्याओं को लेकर अवगत कराया है जिन्हें दूर कराने को निर्देशित किया गया है।

फिरोजाबाद जल भराव और गंदगी से ग्रसित लोग उतरे सड़कों पर लगाया जाम

नरेन्द्र वर्मा

चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी गंदगी के मध्य रहने को विवश
फिरोजाबाद नगर में जलभराव और गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है लेकिन नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग और संबंधित अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे गुरुवार को जलभराव और गंदगी से ग्रसित नया बाईपास बंबा रोड के समीप निवास कर रहे लोग सड़क पर उतर आए उन्होंने जाम लगाकर कर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सदर विधायक ने लोगों को समझा कर बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया
नया बाईपास बंबा रोड के समीप बसे मोहल्ले के बाशिंदे जलभराव और गंदगी से पिछले कई दिनों से परेशान हैं इन मोहल्लों के बाशिंदों का कहना है किवह कई बार नगर निगम का ध्यान इस ओर आकर्षित कर चुके हैं लेकिन निगम के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गुरुवार की प्रातः लोगों का नगर निगम के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा महिला और पुरुष बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और जाम लगा कर जमकर नारेबाजी की इधर डेंगू से ग्रसित एक महिला की मौत होने की सूचना पर सदर विधायक मनीष असीजा उसके घर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे गुस्साए लोगों ने उन्हें भी रोक लिया और समस्या से अवगत कराया विधायक के आश्वासन पर उन्होंने जाम खोल दिया मामला नगर के गली मोहल्ला में जलभराव और गंदगी के मध्य लोग अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं वही मेडिकल कॉलेज से संबंधित जिला अस्पताल सारे सारे स्थित आवासों में निवास कर रहे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी गंदगी और जलभराव की समस्या से परेशान हैं उनको भी आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वह गंदगी के मध्य से होकर गुजरने को विवश है जिला अस्पताल परिसर में बने आवासों में निवास कर रहे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी गंदगी और जलभराव के मध्य रहने को विवश हैं वजह साफ है जिला अस्पताल और सरकारी ट्रॉमा सेंटर से उनके आवासों को जाने वाला मार्ग उबर खाबर पड़ा है बारिश होने पर इस मार्ग पर पानी भर जाता है और जल जल की स्थिति पैदा हो जाती है इतना सब कुछ होने के बावजूद भी इस मार्ग को पक्का बनाया जाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है आज भी आवासों के सामने गंदा पानी भरा हुआ है जिसमें मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के दौरे को दृष्टिगत रखते हुए सर्विस रोड से सरकारी ट्रॉमा सेंटर को जाने वाला मार्ग जो गड्ढा युक्त था जिसमें हर समय जलभराव रहता था इस थोड़े से मार्ग पर गिट्टी डालकर गड्ढे जरूर भर दिए गए हैं परंतु मार्ग बनाने का कोई प्रयास नहीं किया यही नहीं मुख्यमंत्री के दौरे के दरमियान चिकित्सकों के आवास पर जाने वाले मार्ग पर कनाते लगाकर ढाका दिया गया था जिससे के मुख्यमंत्री की निगाह चिकित्सकों के आवासों पर ना पड़े