Thursday , October 24 2024

Editor

फिरोजाबाद जल भराव की समस्या को लेकर महिलाएं ईओ से मिलीं

नरेन्द्र वर्मा

शिकोहाबाद। मेलावाला बाग में बंद कॉलोनी वाली सड़क नीची होने के कारण उस पर जलभराव रहता है। जिससे गली में रहने वाले लगभग एक दर्जन परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव की समस्या को लेकर बृहस्पतिवार को गली की महिलाएं नगर पालिका पहुंची और ईओ को प्रार्थना पत्र देकर गली निर्माण की मांग की।

मेलावाला बाग निवासी महिलाओं का एक प्रतिनिधि मडंल पालिका पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से महिलाओं ने गली निर्माण की मांग की। महिलाओं ने अपनी वेदना को पालिका के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में सभी गलियां पक्की हैं, केवल उनकी गली कच्ची और नीची है। जिसकी बजह से पूरे मोहल्ले का पानी उनकी गली में भर जाता है। गली में नाली भी नहीं बनी हैं, जिससे घरों का पानी भी सड़क पर भरा रहता है। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी से गली निर्माण कराये जाने की मांग की। इस पर ईओ ने महिलाओं को आश्वस्वासन दिया कि तीन माह के भीतर उनकी सड़क बनवा दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने ग्रांट में हुई कटौती की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जैसे ही पैसा आएगा, सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में अवनीश देवी, मनोज देवी, सुमन देवी, विमलेश देवी, मंजूदेवी, सुमन देवी, मीना देवी आदि मौजूद रहीं।

भरथना कार्यालय का पंखा गिरने से तहसीलदार हरिश्चन्द्र चोटिल हुए

अरुण दुबे

बृहस्पतिवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे तहसील परिसर में स्थित कार्यालय में विभागीय कार्य करने के दौरान छत पर लगा पंखा अचानक टेबल पर गिरने से उसका एक पंखुड़ी तहसीलदार हरिश्चंद्र के सिर के दांहिने ओर लगने से वह मामूली रूप से चोटिल हो गए,वही कार्यालय में मौजूद आरके वीरेंद्र यादव सहित अन्य लोग बाल बाल बच गए।घटना से तहसील कर्मियों में हड़कम्प मच गया।वही घटना में चोटिल तहसीलदार को निजी अस्पताल में मरहम पट्टी के बाद घर भेजा गया।

भरथना राजवीर सिंह यादव  को प्रसपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

अरुण दुबे

भरथना के मोढी गांव के राजवीर सिंह यादव के मनोनयन पर पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य,कृष्ण मुरारी गुप्ता, प्रसपा महासचिव इटावा, नरेंद्र दिवाकर राष्ट्रीय सचिव अनुसूचित प्रकोष्ठ प्रसपा ,शुशांत वर्मा,सुनील यादव जिलाध्यक्ष प्रसपा,अनार सिंह यादव,सुवीर सिंह यादव आदि ने बधाई दी।

फिरोजाबाद हत्या के चार आरोपियों को दस-दस वर्ष का कठोर कारावास एवं चारों पर एक लाख बावन हजार रूपये जुर्माने की सजा से दण्डित किया

नरेंद्र वर्मा

जुर्माना की 50 प्रतिशत धनराशि मृतक शशि यादव के आश्रितों को दी जाएगी।

फिरोजाबाद अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0 9 एवं विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) जितेन्द्र सिंह ने हत्या एवं गम्भीर चोटें पहुॅचाने वाले चार आरोपियों को दस-दस वर्ष का कठोर कारावास एवं प्रत्येक को अडतीस हजार रूपये जुर्माना, जुर्माना अदा न करने पर प्रत्येक को तीन वर्ष आठ माह का अतिरिक्त कारावास की सजा से दण्डित किया। जुर्माने की धनराशि का 50 प्रतिशत मृतक शशि यादव के आश्रितों को दिये जाने का आदेश पारित किया गया। जेल में बिताई अवधि सजा में समायोजित की जाएगी और सभी सजाऐं साथ- साथ चलेंगी।

मामला थाना जसराना से जुड़ा है। वादी रामपाल सिंह ने रिपोर्ट लिखाते हुए कहा है कि उसकी जसराना क्षेत्र में निवर्तमान विधायक रामवीर सिंह व जसराना ब्लाक प्रमुख ईनाम सिंह यादव से चुनावों को लेकर राजनैतिक रंजिश चल रही है। दिनांक 05 नोवम्बर 2007 को प्रार्थी अपने साथ वीरपाल सिंह प्रधान, अपने मित्र शशि यादव, ड्राइवर बबलू के साथ सुबह लगभग 09.30 बजे अपनी गाड़ी से दबरई गये थे। दोपहर लगभग दो बजे एडीओ पंचायत जसराना रामदास ने प्रार्थी के मोबाइल पर फोन किया और कहा कि आप ब्लाॅक कार्यालय से कुछ जरूरी कागजात ले गए हैं, मैं आपके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने जा रहा हॅू। एडीओ रामदास ने कहा कि आप तुरन्त आइए। प्रार्थी लगभग ढाई बजे ब्लाॅक पर पहुॅचा ही था कि रामवीर, ईनाम सिंह ने एडीओ रामदास से साजिश कर लगाए लोगों में से रामराज ने मेरे मित्र शशि यादव को राइफल से गोली मारी जिससे वह वहीं ढेर हो गया। हृदेश व दिलीप ने मेरे रिश्तेदार व पड़ोसी वीरपाल के गोली मार दी जिससे वह वहीं पर गिर गया। प्रार्थी रामपाल सिंह दीवार के सहारे बचकर भागने लगा तो आगे से घेरकर प्रदीप व अनिल ने रायफल से गोली मार दी, जो प्रार्थी की जाॅघ के ऊपर हिस्से में लगी। उक्त लोग हम लोगों को मरा समझ कर हथियार लहराते हुए और फायर करते हुए ब्लाॅक परिसर से चले गये। मेरे ड्रायवर बबलू व धर्मेन्द्र प्रार्थी को घायल अवस्था में गाड़ी में डालकर जिला अस्पताल ले गए।
पुलिस ने अभियोग दर्ज कर विवेचना उपरान्त सभी आरोपियों के विरूद्व आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया। मुकदमें की सुनवाई एवं निस्तारण अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0 9 एवं विशेष न्यायाधीश (एमएलए/एमपी कोर्ट) जितेन्द्र सिंह की न्यायालय में की गयी। न्यायालय ने आरोप लगाया और अभियुक्तगण ने आरोप से इन्कार करते हुए सत्र परीक्षण की माॅग की। आरोपी रामदास व ईनाम सिंह की दौरान ए मुकदमा मृत्यु हो गयी जिनके विरूद्व कार्यवाही उपशमित की गयी एवं आरोपी रामवीर सिंह व प्रदीप कुमार की पत्रावली प्रथक कर शेष चार आरोपी दिलीप, अनिल पुत्रगण रामराज सिंह, रामराज सिंह पुत्र डालचन्द्र निवासीगण भैंडी एवं हृदेश कुमार पुत्र रघुराम सिंह निवासी मचन थाना जसराना फिरोजाबाद के मुकदमें का विचारण किया गया। न्यायालय में चैदह गवाहों के ब्यान दर्ज किये गये। शासन की ओर से पैरवी अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी शीलेन्द्र प्रताप चैहान ने केस को साबित करने के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय की तमाम नजीरें पेश की।
न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह ने पत्रावली पर उपलब्ध तमाम साक्ष्य एवं गवाहों के ब्यानों का गहनता से अध्यन करने के बाद चार आरोपियों को दोषी पाते हुए खुले न्यायालय में सजा सुनायी।

भरथना नंदवंशी सविता महासभा उत्तर प्रदेश के नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष राजबिहारी सविता का स्वजातीयजनों ने स्वागत सत्कार किया

 अरूण दुवे

नंदवंशी सविता महासभा उत्तर प्रदेश के नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष राजबिहारी सविता का स्वजातीयजनों ने स्वागत सत्कार किय,मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष ने स्वजातीयजनों व संगठन के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

नगर के मोहल्ला मोतीगंज में स्थित गेस्ट हाउस में बृहस्पतिवार को आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शिव भजन सविता ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी समाज का उत्थान नही हो सकता अतएव स्वजातीयजन आनेवाली पीढ़ियों को शिक्षित बनाने का दायित्व निभाए साथ ही एकजुट रहकर संगठित रहे।

वही स्वागत से अभिभूत नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष राज बिहारी सविता ने संगठन व स्वजातीयजनों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कहते हुए पूर्ण निष्ठा से दायित्व निर्वहन का संकल्प लिया। समारोह को संरक्षक चंद्रपाल सविता, मंत्री श्रीकृष्ण सविता आदि ने भी संबोधित किया। इससे पहले नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष राजबिहारी सविता का जिलाअध्यक्ष मनोज सविता,मंत्री जय नारायण,नगर अध्यक्ष अवधेश सविता,राजेंश सविता आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।

समारोह के दौरान डॉ अनिल सविता,रामबिहारी सविता,राजेन्द्र मुनीम,उदय नारायण,चंद्रशेखर,विजय सविता,नेमचंद्र व दीपू आदि स्वजातीयजनों की उपस्थिति रही।

फ़ोटो

भरथना कृषक गोष्ठी में किसानों को जागरूक किया गया

अरुण दुबे

ब्लॉक परिसर में स्थित उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय कृषक गोष्ठी में प्रशिक्षणकर्ता/ प्राविधिक सहायक अजीत सिंह ने किसानों से पराली नही जलाने की अपील करते हुए कहा कि किसान बंधु पराली एकत्र कर ग्राम प्रधान के माध्यम से गौशाला पंहुचाये।उन्होने किसानों को कृषि यंत्रों में सब्सिडी मिलने की जानकारी दी।

किसान गोष्ठी में रामबिहारी मोढी,विक्रम कुँअरा,छेदालाल कटहरा,लक्ष्मी नारायण घुमरिया,अरविंद कुमार आदि किसान मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्र के कँधेसी पचार गांव में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गय

पैरियार ललई सिंह यादव का जयन्ती पर उनके जन्म भूमि पर उनकी मूर्ती का अनावरण

 

ए, के, सिंह संवाददाता

उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर देहात विकास खण्ड रसूलाबाद के कठारा ग्राम में एक सामान्य कृषक परिवार पैरियार ललई सिंह यादव का जन्म हुआ था और उनके जन्म दिन पर एक आयोजन कार्यक्रम रखा और उनकी जन्म भूमि पर मूर्ती का अनावरण और सहयोग रहा भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कानपुर देहात से सुनील यादव,डाँ0 देवेन्द्र गौतम आसपा पार्टी के उम्मीदवार अरविन्द राठौर मंडल प्रभारी कानपुर आसपा, यदुनाथ सिंह यादव इस कार्यक्रम मैं बहुत बड़ी भूमिका और कार्यक्रम का सारा प्रबंध इनके द्वारा रखा गया था आ आज ही अतिथियों का स्वागत किया गया और बोध्दकथा वाचक एलपीजी के व्दारा मूर्ती अनावरण किया गया । और कार्यक्रम महजूद लोग भीम आर्मी मंडल सचिव प्रवल प्रताप,और सभी भीम आर्मी कार्यकार्ता चंदन बाबू , सत्य व्रध वेदी सिह, धर्मेन्द गौतम,राहुल यादव कोशाध्यक्ष कानपुर देहात रीता अम्बेडकर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष महिला विंग रीना अम्बेडकर जिला उपाध्यक्ष महिला विंग,बबलू यादव जिला प्रभारी भीम आर्मी कानपुर देहात,और मंच संचालक राहुल शाक्य ,महेन्द्र शास्य विधूना,डा हिर्दय सिंह, स्नेह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख एवराकटरा, डाँ0 कमलेश कुशवाह, डाँ0 मुकेश दिवाकर, सगर भारतीय ,कथावाचक मिलन बोध्द आदि लोग मौजूद रहे।
ललई का जन्म एक सितम्बर 1911 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के कठारा ग्राम में एक सामान्य कृषक परिवार में हुआ था। पुराने धार्मिक होने पर भी यह परिवार अंधविश्वास रूढि़यों के पीछे दौड़ने वाला नहीं था,उन्होने पुस्तक सच्ची रामायण के हिन्दी में 01-07-1969 को प्रकाशन से सम्पूर्ण उत्तर पूर्व तथा पश्चिम् भारत में एक तहलका सा मच गया। पुस्तक प्रकाशन को अभी एक वर्ष ही बीत पाया था कि उ.प्र. सरकार द्वारा 08-12-69 को पुस्तक जब्ती का आदेश प्रसारित हो गया कि यह पुस्तक भारत के कुछ नागरिक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर चोट पहुंचाने तथा उनके धर्म एवं धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने के लक्ष्य से लिखी गयी है।

इटावा राज्यपाल ने देखी लॉयन सफारी

उत्तर प्रदेह की राज्यपाल आनन्दी वेन पटेल अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज इटावा में बने लॉयन साफरी पार्क को देखने पहुँची जँहा सफ़ारी के डायरेक्टर ने उन्हें सफारी में घुमाया और वहाँ के बारे में जानकारी दी राज्यपाल महोदया एक घण्टे तक सफारी पार्क में रही और वहां की प्रगति के बारे में जानकारी ली

एडी हेल्थ वोले फिरोजाबाद में अब तक 41 बच्चों की मौत

अपर स्वास्थ्य निदेशक एके सिंह तथा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा ने संयुक्त वार्ता में स्वीकार किया कि जनपद में पिछले दिनों वायरल और डेंगू से 41 मौतें हुई हैं। किसी बच्चे में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई हैं।

मेडिकल के जिला अस्पताल और सौ सैय्या अस्पताल में पिछले दिनों में 538 मरीज एडमिट हुए हैं। इनमें कोरोना का कोई मरीज नहीं है। अलाइसा के 27 टेस्ट कराए गए। उनमे 22 डेंगू पॉजिटिव आए हैं। कोविड पूरी तरह नेगेटिव है। उन्होंने बताया पिछले दिनों 41 लोगों की मौत हुई है। उनमें 36 बच्चे तथा 5 वयस्क हैं। एडी हेल्थ ने बताया कि जनपद में लखनऊ से आईसीएमआर की टीम आई हुई है। वह अन्य बीमारियों के बारे में भी जानकारी करने का प्रयास कर रही है। कई लोगों के सिरम टेस्ट के लिए लिए गए। यहां पर सर्च की में भी आई हुई हैं जो घर-घर जाकर अचानक हुई मौतों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीज खुले नालों के समीप के मोहल्लों के हैं। अधिकारियों ने बताया मेडिकल कॉलेज में सीएमएस, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, वरिष्ठ चिकित्सक, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट की टीम उपचार में लगी हुई है। इसके अलावा निकटतम जनपद के मेडिकल कॉलेजों कन्नौज, आगरा, सैफई तथा कानपुर से कई सीनियर रेजिडेंट तथा 9 पीसी रेजिडेंट भी भेजे गए हैं। उन्होंने बताया 100 बेड की और व्यवस्था की जा रही है। अब तक 7 रोगियों को पूरा ब्लड दिया है। 26 पैकेट आरबीएस, 107 प्लेटलेट्स तथा 75 डीपी ट्रांसफ्यूजन किए गए हैं। उन्होंने बताया उपचार के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है।

सोमवार को सीएम ने कहा था कि 39 की मौत हुई :एक ओर एडी हेल्थ ने बुधवार को शाम चार बजे वार्ता करके 41 बच्चों और बड़ों की बुखार और डेंगू से मौत होना स्वीकारा है। वहीं सोमवार की दोपहर में जनपद में स्थितियों का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अब तक जनपद में 39 बच्चों और बड़ों की मौत हो चुकी है। दो दिन के फासले में कई बच्चों ने दम तोड़ चुके हैं। एडी हेल्थ के साथ मुख्यमंत्री का आंकड़ा भी मेल नहीं खा रहा है।

जसवंतनगर थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी को डेंगू जांच में हुई पुष्टि

सुवोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र में डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ने लगा है थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी की तबीयत खराब होने के बाद जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार वह महिला पुलिसकर्मी पिछले कुछ दिनों से बुखार से परेशान थी। स्थानीय चिकित्सकों से दवा लेने के बावजूद बीते दिवस उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। सह कर्मियों ने उसकी जांच करवाई तो जांच में डेंगू की पुष्टि हुई यह देख सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों को सूचना दिए जाने पर परिजन सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंच चुके थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि उनके यहां रोजाना करीब 35- 40 लोगों को मलेरिया बुखार और डेंगू के टेस्ट किये जा रहे हैं लेकिन अभी तक उनके यहां डेंगू का कोई केस सामने नहीं आया है। महिला पुलिसकर्मी को डेंगू की पुष्टि हुई है तो जानकारी कर विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
पड़ोसी जनपद फिरोजाबाद में पिछले कुछ दिनों में कई बच्चे बुजुर्ग व महिलाएं डेंगू के कारण ही मौत का शिकार बन चुके हैं। ऐसी भयावह स्थिति को देखते हुए जसवंतनगर क्षेत्र समेत पूरे जनपद में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया जाना चाहिए ताकि जनहानि ना हो सके।