Thursday , October 24 2024

Editor

फिरोजाबाद गौ रक्षा महासंघ द्वारा एक प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन

नरेंद्र वर्मा

वार्ता का आयोजन अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ द्वारा किया गया। जिसमें गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय मीडिया से रूबरू हुये वहीं उनका जोशीला स्वागत यहां नवनियुक्त पदाधिकारियों ने किया। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद में सिंहराज सिंह यादव को गौ रक्षा महासंघ का राष्ट्रीय महामंत्री एवं पवन कुमार यादव को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हमारा मिशन है गौ हत्या मुक्त भारत बनाना, गौ माता को कैसे सम्मान दिलाना, इस संबंध में जागरूक कर गायों के प्रति सेवा भाव का मन बनाना है। बताया कि दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों महामंत्री सिंहराज सिंह यादव, जिलाध्यक्ष पवन कुमार यादव के आमंत्रण पर यहां आगमन हुआ। बताया कि संगठन 27 सितम्बर 2021 को चार वर्ष पूर्ण कर रहा है। पूरे भारत में 28 प्रांतों में संघ का गठन हुआ है हम लोग गौ माता के प्रति
जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं। जमीनी स्तर पर गौ माता के गोबर व गौमूत्र
से लोगों को रोजगार दिलाना, 13 गौशाला में अपने इस दिशा में प्रयास किया है। साथ ही कहा जो गायें सडकों पर घूमती है बिना देखरेख के, उसको लेकर भी हमारा संगठन जागरूक है। वार्ता के दौरान को गौ रक्षा महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री सिंहराज सिंह यादव, जिलाध्यक्ष पवन कुमार यादव आदि भी मौजूद रहे।

भरथना प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुँ०महेश सिंह कुशवाह ने अपने पद से त्यागपत्र दिया

अरुण दुबे

भरथना

प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशवाह ने बताया कि व्यक्तिगत कारणों के चलते अपना त्यागपत्र जिला अध्यक्ष/महामंत्री  को भेज दिया है,साथ ही भरथना क्लब की पूरी इकाई को भंग कर दिया,उन्होंने अध्यक्ष से स्वीकार करने का अनुरोध किया है।

यूपी कैटेट परीक्षाफल में असित कुमार ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया, छात्र की सफलता पर विद्यालय प्रवंध समिति व अध्यापकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की

अरुण दुबे

भरथना

बुधवार की एस ए वी इंटर कॉलेज परिसर में यूपी कैटेट परीक्षा 2021 में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर छात्र असित कुमार का प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ,प्रवक्ता अनिल कुमार , रीतेश चतुर्वेदी ,इंद्रजीत , कैलाश शंकर दुबे , जगदीश चंद्र , नवनीत ,राम कुमार यादव , सुशांत कुमार ,हृदेश यादव व संजीव यादव ने माल्यार्पण कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि असित कुमार ने वर्ष 2020 में कृषि विषय से इन्टर मीडियट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी ।

छात्र असित कुमार की सफलता पर विद्यालय के प्रवन्धक मत्युंजय चौधरी , अध्यक्ष ब्रज मोहन मिश्रा ने भी बधाई दी ।

नगर के मोहल्ला मोतीगंज मे श्रीजाहरवीर गोगा जी सेवा समिति द्वारा गोगा जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया व केक काटकर बाबा की पूजा अर्चना की गई

अरुण दुबे

भरथना

नगर के मोहल्ला मोतीगंज मे श्रीजाहरवीर गोगा जी सेवा समिति द्वारा गोगा जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया व केक काटकर बाबा की पूजा अर्चना की गई ।

जन्मोत्सव के दौरान मनोज पोरवाल  , पूर्व(चेयरमैन), बाके बिहारी पोरवाल ,अनिल पोरवाल ,गुल्ली पोरवाल ,आलोक (रवि)पोरवाल,टिल्लू वर्मा,राजू सर, सौरव,अमित,तनू आदि मौजूद रहे।।

फोटो

स्थानीय ब्लॉक सभागार में क्षेत्रीय विधायिका सावित्री कठेरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 215 लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपी

अरुण दुबे

भरथना

श्रीमती कठेरिया ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब बगैर आवास के न रहे साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत फ्री गैस चूल्हा व सिलेंडर , फ्री राशन वितरण , बिजली कनेक्शन आदि के बारे में बताया । लाभार्थियों में कुशगवां वादशाहपुर की कुंती देवी ,सुनीता ,गायत्री , देवेश कुमार थरी गांव कीभारती देवी , विमला देवी अदलीपुर की अनिता समूहों की प्रेमा देवी , भरत सिंह आदि शामिल रहे । वितरण के दौरान खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा , एडीओ पंचायत प्रशांत कुमार पोरवाल , मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी , महामंत्री प्रबल प्रताप सिंह गौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लायंस क्लब द्वारा मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ

अरुण दुबे

भरथना

बुधवार को मां अम्बे पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर में 31 लोगों द्वारा मधुमेह व रक्तचाप की निशुल्क जांच कराई । शिविर के दौरान मौजूद डिस्ट्रिक्ट डिप्टी सेक्रेटरी अखिलेश कुमार , जोन चेयरपर्सन राम मनोहर पोरवाल , संयोजक लाइन गुरुलदास नंदवानी ने बताया कि लायंस क्लब भरथना द्वारा प्रत्येक माह की एक तारीख को शिविर का आयोजन होता है शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर अन्य जांच कराने पर निर्धारित पैथेलॉजी पर पचास प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी ।

शिविर के दौरान अध्यक्ष आशीष चौधरी सह संयोजक भगवान कौशल ,सचिव अनुराग पोरवाल , लायन शरद पोरवाल , लायन वीरेंद्र सिंह चौहान , कुलदीप यादव , नितिन पोरवाल आदि मौजूद रहे।

प्राइमरी पाठशाला में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शुरु की गई पढ़ाई , बच्चो में दिखा उत्साह

 

अर्जून तिवारी उन्नाव

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अंतर्गत सभी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू किया गया , कोरोना माहामारी के बाद से बंद चल रहे स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन के तहत पढ़ाई की जाएगी जिसमें कई पालियों में बच्चो को बुला कर उनको शिक्षा दी जाएगी ।पाठशाला रायपुर मुड़हा सेकंड में प्रधानाचार्य संजीव संखवार के नेतृत्व में आज 1 सितंबर दिन बुधवार 2021 को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बच्चों को मस्तक पर तिलक लगाकर प्रधानाचार्य संखवार ने बच्चों का स्वागत किया और विद्यालय में बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए 15 अगस्त को उन्होंने जो अभिभावकों को प्रेरित किया था कि बच्चों के भविष्य के लिए तन मन और धन के साथ हम विद्यालय में पढ़ाई का कार्य जारी रखेंगे जहां भी बच्चों को हमारी आवश्यकता होगी हम न्यायपालिका स्तर तक सहयोग करेंगे इसी भावना के साथ आज प्रधानाचार्य संखवार जी ने प्राइमरी पाठशाला रायपुर मुडहा सेकंड में बच्चों को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शिक्षण कार्य प्रारंभ किया इसके लिए संजीव संखवार बधाई के पात्र हैं उनके कुशल नेतृत्व से बच्चों का उज्जवल भविष्य निखारने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है । बच्चो में गजब का उत्साह दिखा अपने मित्रो से मिलने की खुशी और स्कूल में आकर सभी खुश दिखे।

 

उन्नाव भारतीय पत्रकार महासभा की बैठक हुई संपन्न

 

अर्जून तिवारी उन्नाव

दूरदराज से आए हुए पत्रकार साथियों को पत्रकारिता के बारे में में बताया गया और उनकी समस्याओं को हल करने की को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष जैगम नकवी प्रदीप तिवारी नासिर खान एस के पांडे वह महेश चंद्र गुप्ता आदि भी मौजूद रहे । दूर-दूर से आए हुए पत्रकारों सलाह दी कि पत्रकार के ऊपर अगर कोई समस्या होती है तो उसको सब लोग मिलकर संगठन के पदाधिकारी आदि लोग हल करेंगे और पत्रकार के ऊपर आने वाली समस्याओं को आगे ना आ पाए इस पर रोशनी डाली गई । सम्मानित पत्र के साथ आईडी कार्ड भी वितरण किए गए इस मौके ज़िला उपाध्यक्ष आरिफ़ शेख़ ज़िला सचिव शिखा राय सगंठन मंत्री मो0 जमाल संगठन मंत्री अफ़ज़ल ख़ाँन व ज़िला सचिव अनवार सफ़वी भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल तीन दिवसीय दौरे पर इटावा पहुंचे

इटावा

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल अपने 3 दिवसीय दौरे पर  बुधवार को इटावा पहुंची रात्रि विश्राम सुमेर सिंह किला स्थित गेस्ट हॉउस में करेंगी

  गुरुवार को जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में में भाग लेकर शुक्रवार को जनपद से प्रस्थान करेंगे इस दौरान वह लॉयन सफारी भ्रमण आंगनवाड़ी महिलाओं के कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी  पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह, सदर विधायक सरिता भदौरिया समेत बीजेपी के कई नेताओं और अधिकारियों ने अगवानी की

इटावा सभासद के घर नौकरानी की हत्या ने पकड़ा तूल भीम आर्मी पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप मास्टर बेकसूर दिया धरना

इटावा-कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लड़की की हत्या में पुलिस की गलत कार्यवाही के आरोप में परिजनो ने कलेक्ट्री में दिया धरना,भीम आर्मी पार्टी सहित कार्यकर्ता भी रहे मौजूद,प्रशाशन द्वारा हत्या की साजिश में बेकसूर टीचर को फंसाने की हुई साजिश का लगाया आरोप,हत्या करने वाले साजिशन कर्ता को पुलिस ने छोड़ा,जिसको लेकर प्रशाशन को लगाई मदद की गुहार,मजिस्ट्रेट ने कार्यवाही व शासन के द्वारा मदद का पीड़ितो को दिया भरोसा,मामला कुछ दिन पहले सभासद के घर पर काम करने वाली लड़की की हत्या के बाद सभासद के घर मिला था शव ।