Thursday , October 24 2024

Editor

फिरोजाबाद एसएसपी ने 100 सैय्या अस्पताल का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार द्वारा सौ सैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं को चैक किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु महोदय द्वारा 10 आरक्षी व 04 महिला आरक्षियों को भी तैनात किया गया है ।*

फिरोजाबाद ड़ेंगू से पीड़ितो की जिंदगी बचाने के लिए विधायक के नेतृत्व में स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

नरेंद्र वर्मा

ड़ेंगू से पीड़ित बच्चों अन्य मरीजो की जिंदगी को बचाने के लिए मा.मनीष असीजा विधाय फिरोजाबाद के
नेतृत्व मेंफ़िरोज़ाबाद क्लब में
“स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर” का आयोजनजिला अस्पताल ब्लड बैंक फ़िरो के सहयोग के लिए किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 225 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में इंडियन रेड कॉस सोसाइटी , एस . ए. ब्लड डोनेशन क्लब, अखिल भारतीय पाल बघेल महासभा, सिक्योरिजेंस सिक्योरिटी सॉल्यूशन , साथी फाउंडेशन ,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, क्रीड़ा भारती, ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज , ग्लास मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्ट एसोसिएशन, ट्रांस पेरेंट्स ओवरसीज , भारतीय स्वाभिमान फाउंडेशन, डॉ अम्बेडकर सेवा समिति,नोजवान समाज सेवा सोसाइटी का विशेष सहयोग रहा।। रक्तदान शिविर के अवसर पर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि ड़ेंगू बुखार वायरस के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जनपद में जरूरतमंदों के लिए रक्त का अभाव हो गया है यह रक्तदान शिविर संजीवनी देने का कार्य करेगा, एक रक्तदाता चार लोगों की जान बचाता है।।।इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य असहाय व्यक्तियों/थैलेसीमिया मरीज/एड्स के मरीजों/जररूतमंदों असहाय, बेसहारा , सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों , एनीमिया , डायलिसिस , कैंसर मरीजों को निःस्वार्थ सेवा भावना से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना है ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाने पाए।। जिलाधिकारी महोदय फ़िरोज़ाबाद श्री चंद्र विजय सिंह ने कहा कि आपका रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान हो सकता है।
हम सब ये संकल्प लें कि जररूतमंद बीमार, दुर्घटना में घायल या जरूरतमंद किसी भी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर जरूर रक्तदान करेंगे एवं दूसरों को प्रेरित भी करेंगे। इस रक इस अवसर प्रमुख से उपस्थित रहे।। इस दौरान प्रमुख रूप से शिविर के विशेष सहयोगी अमित गुप्ता अध्यक्ष एस. ए. ब्लड डोनेशन क्लब / संयोजक यूथ / रक्तदान समिति इंडियन रेड कॉस सोसाइटी , रेड कॉस जिला चेयरमैन बद्री विशाल माथुर, मुकेश बंसल टोनी, मुकेश गुप्ता मामा, विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, सुनील शर्मा , सत्यवीर गुप्ता, अभिषेक मित्तल क्रांति , पराग गुप्ता, उमाशंकर मिश्रा, श्रीमती अनुपमा शर्मा, प्रवीन अग्रवाल, पूनम शर्मा पार्षद, सोवरन सिंह, संजय कुशवाह, रितेश आर्य, दीपक राठौर, शंकर गुप्ता, जेपी बघेल, गौरांग कुलश्रेष्ठ, नानू उपाध्याय, गौरव जिंदल, हेमन्त गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, लकी गर्ग, अशोक गर्ग, रामनरेश कटारा, नितेश अग्रवाल, कल्पना राजोरिया, मुनेन्द्र यादव पार्षद,राजेश उपाध्याय, जगदीश अग्रवाल जग्गी, धर्मेंद्र शर्मा,किशोर अग्रवाल बंटी प्रवीन वर्मा व सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित जिला अस्पताल ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ गरिमा सिंह टीम के साथ मौजूद रहे।।

फिरोजाबाद पुलिस ने 2 वाहन चोर पकड़े, तीन चार पहिया गाड़ी बरामद

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास है तीन चार पहिया वाहन बरामद किए। पोलूशन के बारे में अन्य जानकारियां जुटा रही है।
पुलिस को वाहन चोरों के बारे में जानकारी मिली थी। पता चलते ही पुलिस ने अबू हरेरा स्कूल के पास एक बाउंड्री मे दबिश दी।
पुलिस को देख वहां मौजूद दो युवक भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करण को पकड़ लिया। पुलिस ने बाउंड्री से चोरी की तीन इको गाड़ियां बरामद की है।
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम जुबेर अहमद पत्र जफर अहमद निवासी आकाशवाणी रोड तथा सद्दाम खान पुत्र शाहिद निवासी लालपुर मंडी के समीप बताए हैं।
*इनसेट*
*इन्होंने पकड़े वाहन चोर*
फ़िरोज़ाबाद। वाहन चोरों को पकड़ने में थाना अध्यक्ष हरविंद्र मिश्रा, एसएसआई सामून अली, एसआई सचिन कुमार एसआई विक्रांत तोमर सर्वलान्स,सिपाहीं नदीम,अमित,सन्तोष थाना रामगढ़,लव कुमार व प्रवीण कुमार सर्वलान्स ने आजम भूमिका निभाई।
*इनसेट*
*गाड़ियों की दिल्ली और हरियाणा थानों में रिपोर्ट दर्ज है*
फ़िरोज़ाबाद। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया 3 गाड़ियों में से 2 गाड़ियां इन्होंने दिल्ली और हरियाणा से चोरी की है। थाना फतेहपुर दिल्ली तथा थाना डबुआ हरियाणा में मुकदमा पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया इनका दोस्त है समीर उसने गाड़ी काटने वालों शौकीन आदिल और रोहित से बात कराई थी। पुलिस अब गाड़ी काटने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाएगी।

 

फिरोजाबाद पालिका ने कई इलाकों में कराया एंटीलारवा का छिड़काव

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। जिले में फैल रहे डेंगू और वायरल फीवर से निजात पाने के लिए नगर पालिका द्वारा कई इलाकों में एंटीलारवा का छिड़काव कराने के साथ ही कर्मचारियों से क्षेत्र में साफ सफाई पर जोर दिया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से कहा कि जो भी सफाई कर्मी अपने क्षेत्र में कार्य पर नहीं मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

बुधवार को अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन में वार्ड संख्या 7 में प्रतापपुर रोड, मलिखानपुर तिराहा, जैन भट्टा के सामने, न्यू गिहार कॉलोनी के साथ ही खाली पड़े जलभराव वाले प्लाटों में पालिका के कर्मचारियों ने एंटीलारवा का छिड़काव किया। यह कार्य सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार की देखरेख में किया गया। इस दौरान पालिका ने लोगों को घर के आसपास पानी एकत्रित न होने देने तथा कूलर के पानी को बदलते रहने के साथ ही सोते समय फुल बाजू की शर्ट पहनने तथा मच्छरदानी के प्रयोग के प्रति जागरूक किया। सफाई निरीक्षक ने लोगों से कहा कि आपकी सावधानी से घातक बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके साथ ही पालिका के कर्मचारियों ने अन्य मोहल्लों और गलियों के साथ खाली प्लाटों में एंटीलारवा का छिड़काव कराया। इस दौरान पालिका ने विशेष सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया है। जिससे घरों के पास उगी झाड़ियों को काटने तथा क्षेत्र में साफ सफाई के निर्देश दिये हैं। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दी है कि सभी कर्मचारी अपने क्षेत्र में कार्य करें। लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह और नानक चंद्र कश्याप का सहयोग रहा।

फिरोजाबाद छत से गिरकर बालक की मौत

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद उत्तर के मोहल्ला जमुना नगर मैं बुधवार की प्रात एक बालक की छत गिरकर मौत हो गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है
जमुनानगर निवासी वीरेंद्र सिंह का 8 वर्षीय पुत्र रोहित बुधवार की प्रातः छत पर खेल रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया वह जमीन पर आ गिरा जिसके फलस्वरूप उसके गंभीर चोट आ गई और मौत हो गई परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है

इटावा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक विद्यालय खोले जाने पर बच्चों में उत्साह

दानिश अली

इटावा प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक जनपद में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय खोल दिये गए। अंकलीकर विद्यालय, रेडवुड ग्लोबल स्कूल, पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल, इटावा पब्लिक स्कूल, एचएन पब्लिक स्कूल समेत जिले के सभी विद्यालय खोले जाने पर बच्चो में खुशी की लहर दिखाई दी। बच्चों ने बताया की ऑनलाइन मोबाइल के जरिए पढ़ाई सही से नहीं हो पाती थी लेकिन आज विद्यालय खुलने पर हम क्लासों में बैठकर पढ़ सही से पढ़ाई कर सकेंगे। बच्चो ने कहा ने इतने दिनों बाद स्कूल आने पर अच्छा लग रहा है। विद्यालय के टीचरों ने बताया की कोविड नियमों का पालन करते हुए बच्चों को सेनीटाइज करा कर और मास्क लगाकर कक्षाओं में प्रवेश दिया गया है और इतने दिनों बाद विद्यालय खुलने पर खुशी हो रही है। दूसरी तरफ कुछ अभिभवकों ने विद्यालय खोले जाने पर नाराजगी भी जताई। अभिभवकों का कहना है कि एतिहातन वो बच्चो को स्कूल नही भेजना चाहते ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रखी जाए।

बेदपुरा में हुई नाबालिग की हत्या में मां गिरफ्तार

 

जसवंतनगर। 17 वर्षीय किशोरी की हत्यारोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएसपी के निर्देशन में एसओजी व सैफई बैदपुरा थानों की पुलिस की संयुक्त टीम ने 3 दिन पहले उमराई गांव में हुई एक 17 वर्षीय किशोरी की हत्यारोपी मां को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार डायल-112 के माध्यम से रविबाबू पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम उमराई द्वारा सूचना दी गई थी कि उसकी भतीजी ने छत के कुन्डे से फॉसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों एवं थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। 29 अगस्त को मृतका के पिता अनिल कुमार पुत्र दीनानाथ ने लिखित तहरीर दी कि उनकी पुत्री को गांव के राजकुमार व उसके अन्य साथियों द्वारा उसकी हत्या कर शव को फॉसी के फंदे पर लटका दिया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना वैदपुरा पर मु0अ0स0 93/21 धारा 302 भादवि बनाम राजकुमार आदि अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में संकलित साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका प्रियंका की गला दबाकर हत्या उसकी मॉ निर्मला देवी द्वारा की गयी है जिसे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर महोला जेल रोड रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता निर्मला द्वारा अपनी बेटी की हत्या करने का कारण बताया कि उसकी पुत्री का गांव के राजकुमार से प्रेमप्रंसग चल रहा था। जिसका हम सभी परिवारीजनों ने इसका विरोध किया और अपनी पुत्री मृतका प्रियंका को बहुत बार समझाया भी था।
28 अगस्त को अभियुक्ता निर्मला देवी व उसकी छोटी पुत्री इटावा से दवा लेकर घर लौटे तो मृतका प्रियंका अपनी मांग में सिन्दूर भर रही थी जिसका विरोध करते हुए गुस्से मे आकर मृतका प्रियंका को धक्का देकर बेड पर गिरा कर उसका गला दबा दिया था जिस कारण उसकी मृत्यु हो गयी। गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा अपने इस कृत्य को छुपाने एवं पुलिस से बचने के लिए मृतका के प्रेमी राजकुमार द्वारा उसकी पुत्री की हत्या कर फांसी पर लटकाने षडयंत्र रचकर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था
पुलिस टीम में निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिहं प्रभारी एसओजी टीम, उ0नि0 बेचन प्रभारी सर्विलांस मय़ टीम, उ0नि0 बृजेश कुमार सिहं थानाध्यक्ष वैदपुरा मय टीम, तृतीय टीम निरी0 हमीद सिद्दकी प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई मय टीम शामिल रहे।

भरथना मोतीगंज में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

अरुण दुबे

सरस्वती शिशु मंदिर मोतीगंज में मंडल भरथना प्रथम की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । जिसमे सभी ने 2 मिनट का मोन रखकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जिसमे भरथना मंडल प्रभारी गगन चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव ,चंदन दुबे,हरिओम दुबे,मंडल महामंत्री गोविंद रावत,मोना चौबे,पंकज दुबे,नवनीत गुप्ता,कृष्ण हरि दुबे,शिवेंद्र चौहान,बंटू गौर,अनुज तिवारी,श्री भगवान पोरवाल,रामपाल सिंह राठौर,ब्रज मोहन मिश्रा,अनिल तिवारी,प्रभाकर गुप्ता,शिवकुमार तिवारी,लोकेंद्र चौहान,सुभाष दुबे,मोनू शुक्ला,रविशंकर पांडे,धर्मेंद्र शाक्य आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुवोध पाठक

जसवंतनगर। विधानसभा क्षेत्र के 1800 मतदाताओं के रंगीन मतदाता पहचान पत्र पंजीकृत डाक द्वारा भेजे जाएंगे
तहसील सभागार में एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य के निर्देशन व नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी की देखरेख में क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा अब तक प्राप्त रंगीन मतदाता पहचान पत्रों को सफेद लिफाफे में रखने का काम किया गया। इस काम में लगे लेखपालों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाने के कारण किसी कार्यवश लेखपालों से मिलने आए ग्रामीणों को भी परेशानी हुई क्योंकि दिनभर लेखपाल एक एक रंगीन मतदाता पहचान पत्र को देखकर नाम पते पहचान पत्र संख्या इत्यादि की सूची बनाते हुए सफेद लिफाफे पर मतदाता का नाम व पता लिखने में लगे रहे। इन लिफाफे में रखकर ही इन रंगीन मतदाता पहचान पत्रों को पंजीकृत डाक द्वारा भेजा जाएगा जिससे पते का वेरिफिकेशन भी हो सकेगा। बताया गया है कि संबंधित बीएलओ के माध्यम से बने नए मतदाताओं और जिन्होंने किसी भी प्रकार का संशोधन कराया है उनके पहचान पत्र अब रंगीन आने लगे हैं।

जसवंतनगर प्रधानमंत्री आवास योजना के क्षेत्रीय 45 लाभार्थियों को चाबियां सौंपी

सुवोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्षेत्रीय 45 लाभार्थियों को चाबियां सौंप गईं। आवास पाने वाले लोगों के चेहरे खिले खिले नजर आए।

खंड विकास अधिकारी बृजमोहन अंबेड की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन के बाद क्षेत्र के 45 लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु वैकल्पिक चाबियां सौंपीं। वित्तीय वर्ष 2020-21 व 21-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास प्राप्त करने वाले इन सभी लाभार्थियों को प्रति आवास एक लाख बीस हज़ार रुपए की रकम बैंक खातों में हस्तांतरित की गई थी जिनसे आवास निर्मित हुए हैं।
इस दौरान एडीओ पंचायत इम्तियाज अतहर, कार्यालय अधीक्षक सुरजन सिंह इत्यादि स्टाफ मौजूद रहा।