Thursday , October 24 2024

Editor

एटा सांसद की पत्नी का निधन

एट भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांस हरनाथ सिंह यादव की धर्मपत्नी का बीती रात निधन हो गया। वे 72 वर्ष की थी। सांसद हरनाथ सिंह यादव की पत्नीधन देवी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। बीती रात उनका मैनपुरी जनपद के पैतृक गांव ईसाई गोपालपुर में निधन हो गया।

मैनपुरी कुसमरा विद्यालय खुलने पर बच्चों को कोरोना का पाठ पढ़ाया पढ़ाया

नवीन पांडेय
कुसमरा समीपबर्ती ग्राम मानपुर में एक सितंबर को कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर पर विद्यालय खुलने पर बच्चों को कोरोना का पाठ पढ़ाया पढ़ायागया इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मनिंद्र कुमार सिंह ने बोलते हुए कहा कि 8 महीने बाद बच्चे वापस आए हैं काफी कुछ छूट गया है उसको पूरा करने के लिए बहुत परिश्रम की आवश्यकता है जिसके लिए बच्चों को और स्टाफ को पूरी मेहनत करनी पड़ेगी ग्राम प्रधान ने इस अवसर पर विद्यालय की व्यवस्था में हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया इससे पूर्व विद्यालय के मैदान का समतलीकरण करवाने के लिए ग्राम प्रधान का नागरिक अभिनंदन किया गया उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों द्वारा के द्वारा बच्चों को मास्क बंटवाए तथा सभी रसोइयों को एप्रन और कैप प्रदान किए इससे भोजन बनाने में गुणवत्ता का ध्यान रखा जा सके ।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि वीरप्रताप सिंह सहकारिता के अध्यक्ष एसएमसी अध्यक्ष रामनरेश आचार्य अनिल कुमार अजय कुमार बाबूजी धर्मेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह मनोज कुमार अभय दीक्षित सोमकांत नीलू सिंह माया देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

ऊसराहार सपा नेता की इलाज के दौरान मौत

अनिल गुप्ता   ऊसराहर

दुर्घटना मे घायल हुए सपा नेता की इलाज के दौरान मौ हो गई एक सप्ताह पहले ऊसराहार में वाहन की टक्कर से हुए थे घायल

ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला भगे निवासी पवन यादव उर्फ छोटू पुत्र राम मिलन 23 वर्ष ने बुधवार को सैफई मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया पवन पिछले बुधवार को अपने गांव से ऊसराहर वायक से जा रहे थे चमरपुर के समीप उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए परिजन इलाज के लिए सैफई रिम्स ले गए जंहा एक सप्ताह से उनका इलाज चल रहा था बुधवार को इलाज के दौरान पवन ने दम तोड़ दिया पवन समाजवादी पार्टी मे काफी सक्रिय कार्यकर्ता थे वह सपा नेता एंव पूर्व जिला पंचायत सदस्य साधौसिंह यादव के साथ रहते थे बुधवार को ही उनका पोस्टमार्टम कराया गया सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव प्रसपा जिला पंचायत सदस्य सत्यभान यादव सपा नेता अनरूद्ध यादव सहित तमाम लोगो ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शोक प्रकट किया

कश्मीर के लाल चौक पर जन्माष्टमी पर कन्हैया की झांकी मोदी सरकार के 56 इंच की छाती का सबसे बड़ा सबूत- जिला अध्यक्ष भाजपा मैनपुरी

अनिल गुप्ता   ऊसराहार

कश्मीर के लाल चौक पर जन्माष्टमी पर कन्हैया की झांकी मोदी सरकार के 56 इंच की छाती का सबसे बड़ा सबू हैं। गरीबों की जमीनों, बहू बेटियों पर बुरी नजर रखने वाले जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं, आजम की भैस खोजने वाली पुलिस आज मुख्तार अंसारी अतीक अहमद जैसे माफियाओं को ढूंढ रही है। राममंदिर के निर्माण की शुरुआत से भारत की पहचान विश्व पटल पर सार्वभौमिक बन रहींहैं समाज के हर वर्ग के विकास के साथ योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा दोबारा सत्ता में वापसी करेगी, यह बात मैनपुरी भाजपा जिलाध्यक्ष ने कस्बा ऊसराहार में कही ।
ऊसराहार क्षेत्र के कदमपुर गांव में पहलवान सिंह शिक्षा निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मैनपुरी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा को जिताकर योगी सरकार की उपलब्धियों पर मोहर लगा दी है, पूर्व की सरकारों में असलाह लेकर जनता में भय उत्पन्न करने वाले आज जेलों के सींखचों में बंद हैं गरीबों दलितों की जमीन पर कब्जा करने वाले लोग प्रदेश छोड़ कर भाग रहे हैं, मोदी और योगी सरकार में भारत की वैश्विक पहचान बन रहीं हैं आज आतंक के आकायों को करारा जवाब मिलने के कारण आतंकवाद दम तोड़ गया है कार्यक्रम में किशनी से पूर्व ब्लाक प्रमुख राहुल राठौर इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत सुनील चौहान सुभाष चौहान ने प्रतीक चिह्न देकर किया इस मौके पर आइटी विभाग के जिलाध्यक्ष भरत गुप्ता ब्लाक प्रमुख किशनी सोनम वाल्मीकि मंडल अध्यक्ष ताखा राहुल राज सिंह मीडिया संपर्क प्रमुख प्रशांत मिश्रा संचालन कृष्ण प्रताप भदौरिया ने किया।

इटावा ऊसराहार स्वच्छ पेयजल योजना की पाइप लाइन के जगह जगह टूटी

अनिल गुप्ता   ऊसराहार

स्वच्छ पेयजल योजना की पाइप लाइन के जगह जगहफूट जाने से कस्बा ऊसराहार में हो रहा है जगह जगह जलभराव, ऐसा तब है जब पानी के कनेक्शन घरों में वितरित नहीं किए गए हैं वहीं पाइप लाइन को जमीन में दबाने के लिए की गई आरसीसी के उखड़ने से सड़कों पर हो रहे हैं गढ्ढे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से करोड़ों की लागत से तैयार परियोजना की जांच कराने की मांग की है।
कस्बा ऊसराहार में स्वच्छ पेयजल योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है कस्बा को आपूर्ति देने के लिए मोहरी और भरतपुर खुर्द से आपूर्ति दी जा रही है आपूर्ति के लिए कार्यदाई संस्था ने पाइपलाइन विछाई हुईं हैं लेकिन यह पाइपलाइन इतनी घटिया स्तर की रही है कि जगह जगह से यह फट गयी है ऐसा तब है जब अभी पानी की आपूर्ति के कनेक्शन भी सही तरह से नहीं वितरित किए गए हैं जगह जगह पाइपलाइन फूटने से जलभराव हो रहा है वहीं जिन मकानों के सामने से पाइपलाइन फूटी है वहां जलभराव से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं यहीं नहीं सड़क को खोद कर पाइपलाइन विछाने के बाद सड़क को सही कराने के लिए कई गयी आरसीसी भी बेहद घटिया स्तर की होने से लोहिया पथ जगह जगह उखड़ने लगा है इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि समस्या को लेकर संबंधित विभाग से जबाव तलब किया जाएगा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कौशल का कहना है कि पाइपलाइन जगह जगह फट चुकीं है इससे जलभराव हो रहा है करोड़ों रुपये की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी है इसकी जांच कराने की आवश्यकता है।

रवि का कहना है कि आधी अधूरे तरीके से काम किया गया है जिससे लोगों को सहूलियत की जगह परेशानी उठानी पड़ रही है घटिया सामग्री के प्रयोग के कारण जलभराव हो रहा है।

व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता का कहना है कि दो दो पानी की टंकियों से आपूर्ति दी जा रही है ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल फिर भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इसकी शिकायत वह जिलाधिकारी से करेंगे।

इटावा ताखा सैनाटायज कर बच्चो को कक्षाओं मे प्रवेश दिया

अनिल गुप्ता   ऊसराहार

ताखा मे पहले दिन बच्चे स्कूल पहुचे तो स्कूलो मे बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत किया गया सैनाटायज कर बच्चो को कक्षाओं मे प्रवेश दिया गय

ताखा के प्राथमिक विद्यालय पटियायत मे शिक्षको ने तो बच्चो को खेल खेल मे ही भारत के नक्शे की तरह कतार बनाकर खडा कर दिया पूरे भारत के नक्शे पर खडे बच्चो का चित्र मनमोहक दिखा पहले ही दिन 177 बच्चो मे 110 बच्चे स्कूल पहुचे शिक्षक प्रमोद कुमार उपेंद्र सिंह ने बच्चो को मास्क लगाकर कक्षाओं में प्रवेश दिलाया प्राथमिक

विद्यालय नगला मके  में स्कूल खुलने के प्रथम दिवस पर विद्यालय दो पालियों में संचालित किया गया जिसमें आए हुए दोनों पालियों के बच्चों को रसोइया ने तिलक लगाकर स्वागत किया गया सभी बच्चों को विद्यालय के गेट पर अध्यापकों द्वारा हाथों को सैनिटाइज करवा कर विद्यालय में प्रवेश दिया गया अधिकतर बच्चे मास्क लगाकर आए थे जो बच्चे मास्क लगाकर नहीं आए थे उन्हें विद्यालय की ओर से मास्क दिया गया।सभी अभिभावकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर विद्यालय में जमा किया जा रहे है।सहायक अध्यापक आदर्श कुमार,और श्यामानंद ने सभी बच्चों को कोविड के नियम के तहत बच्चो को आने के लिए प्रेरित किया। पहली पाली में 62 दूसरी पाली में 42 कुल 104 बच्चे आए विद्यालय मे 158 बच्चे नामांकित है। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रामजी शर्मा को गोरखपुर में एडुलिडर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा तो वो गोरखपुर गए है

कंपोजिट विद्यालय बकौली मे पहले दिन 115 बच्चो मे 77 बच्चे स्कूल मे पहुचें शिक्षक  अवधेश सिंह राठौर,गीता दोहरे,ओमप्रकाश,दिनेश बाबू चौधरी,प्रदीप पाल,प्रदीप चौहान,अवनीश दुबे ने बच्चो को सैनाटायज कराया कक्षा एक से तीन तक के बच्चो को पहली पारी में एंव चार से पांच के बच्चो को दूसरी पाली में प्रवेश दिया गया प्राथमिक विद्यालय भरतपुर खुर्द में पंजीकृत 72 छात्रों मे पहले ही दिन 51 बच्चे स्कूल पहुंचे सभी बच्चो को सैनाटायज कर अलग अलग कक्षाओं में प्रवेश दिया गया

फ़िल्म छैला सन्दू का ऑल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राइट्स वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स ने लिया

जय श्री कृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन की पहली फ़िल् छैला सन्दू का ऑल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राइट्स वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स ने लिया
मुम्बई : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की बहुचर्चित व लोकप्रिय कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के द्वारा राहुल सिंह अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म छैला सन्दू का ऑडियो वीडियो डिजिटल व सैटेलाइट राइट्स लिया गया।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिन फ़िल्म की टीम में से गणमान्य द्वारा कंपनी के मालिक रत्नाकर कुमार से मुलाकात कर राइट्स दिया गया।बहुत जल्द फ़िल्म का ट्रैलर, गाना और अंततः पूरी फिल्म वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया जाएगा।फ़िल्म की टीम में खुशी की लहर हैं।खास कर राहुल सिंह इससे काफी ज्यादा उत्साहित हैं।इससे पूर्व राहुल सिंह की फिल्में वेव म्यूजिक व बी4यू भोजपुरी पर आ चुकी हैं।लेकिन,यह राहुल सिंह की पहली फ़िल्म होगी।जो वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज होगी।
जय श्रीकृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित यह फ़िल्म छैला सन्दू त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित एक मनोरंजक व पारिवारिक फ़िल्म हैं।जो झारखण्ड की सत्य घटनाओं से प्रेरित हैं या यूँ कहें कि सत्य घटना को काल्पनिक रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया हैं।इस फ़िल्म की शूटिंग झारखंड में की गई हैं और झारखंड के कलकारों ने भी इस फ़िल्म में काम किया हैं।
राहुल सिंह इस फ़िल्म में भोजपुरी की चर्चित अदाकारा तनु श्री के संग रोमांस करते नजर आयेंगे।अन्य प्रमुख कलकारों में उदय श्रीवास्तव,आनन्द देव मिश्रा,गोपाल राय,माया यादव,आशा चैहान,राहुल सिंह राज, उज्जवल कुमार राॅकी और अरविन्द कुमार भी नजर आयेंगे।जबकि,आकांक्षा दुबे का आइटम सांग भी फ़िल्म में हैं

।इस फ़िल्म के निर्माता राजेन्द्र बगड़िया, सह निर्माता लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल व मुकेश सावन,निर्देशक संजय आर. निषाद,सहायक निर्देशक व प्रोडक्शन मैनेजर बीरेंद्र सिंह,लेखक मनोज कुमार शर्मा, संगीतकार उमेश मिश्रा, गीतकार मुकेश सावन, छायांकन इमरान अंसारी,नृत्य निर्देशक स्वर्गीय मयंक श्रीवास्तव व संतोष सर्वदर्शी,मारधाड़ सुयोग रिजाल,मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह एवं कला निर्देशक सतीश गिरी हैं।वहीं इस फ़िल्म के प्रचारक रामचंद्र यादव व कुमार युडी हैं।

गोवर्धन पुलिस ने इंजन चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफास

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा 04 इंजन चोर मय 04 अदद चोरी के इंजन के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद चोरी के इंजन के सम्बन्ध मे थाने पर श्री राधाचरण पुत्र मोहन लाल नि0 बघेल मोहल्ला राधाकुण्ड, कन्हैया लाल पुत्र कलुआ नि0 बघेल मोहल्ला राधाकुण्ड, मानसिंह पुत्र चरण सिंह नि0 बसौती, विजयपाल पुत्र भरत सिंह नि0 बसौती गोवर्धन की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्तगणों शाहरुख कुरैशी पुत्र हबीब कुरैशी, शेर मोहम्मद पुत्र इस्लाम, लक्ष्मण पुत्र छगनलाल, गौरव पुत्र प्रकाश चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है शेष फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये जा रहे है।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे, उ0नि0 शिववीर सिंह, उ0नि0 चन्द्रवीर सिंह, दिलीप पौनिया, सर्वेश कुमार, का0 दिनेश भाटी द्वारा गिरोह का भंडाफोड़ किया गया।

 

मैनपुरी मरीज बढ़ने पर सीएमओ ने जारी किया अलर्ट

पंकज शाक्य

मैनपुरी। जिले में बुखार के मरीज बढ़ने पर सीएमओ ने अलर्ट जारी किया है। सीएमओ ने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में नजर रखें। जहां भी पांच से अधिक बुखार के मरीज पाए जाते हैं वहां टीम भेजकर उपचार कराया जाए।
सीएमओ डॉ. पीपी सिंह ने कहा कि जिले में वायरल के मरीज मिल रहे हैं। सभी चिकित्साधीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में दवा वितरित कराते हुए मरीजों का ख्याल रखें। यदि किसी गांव में पांच से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित हैं तो वहां टीम भेजकर मरीजों को उपचार दिया जाए। सीएमओ ने सभी आशा और एएनएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने गांव और क्षेत्र में नजर रखें। यदि कहीं बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं तो तुरंत क्षेत्रीय चिकित्साधीक्षक को जानकारी दी जाए जिससे कि समय से मरीजों को उपचार देकर बेहतर किया जा सके।

अब तक यहां मिले मरीज
1- उद्दैतपुर अभई
2- नगला मूंज बरनाहल
3- ज्योंती नगर पंचायत

मैनपुरी सड़क हादसे में युवक की मौत

पंकज शाक्य

मैनपुरी। कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव नगला भंत के निकट सोमवार की रात्रि एक बाइक सवार कारपेंटर को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह शहर से काम खत्म करने के बाद घर वापस जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ेरी निवासी 40 वर्षीय कैलाश शर्मा कारपेंटर थे। सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व था, वहीं घर में भतीजे के जन्मदिन की तैयारियां चल रहीं थीं। सोमवार की रात्रि कैलाश काम खत्म करने के बाद बाइक से घर वापस लौट रहे थे। गांव नगला भंत के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन भी मोर्चरी पर आ गए। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।