Thursday , October 24 2024

Editor

मैनपुरी111 जोड़ो ने थामा एक दूसरे का हाथ

पंकज शाक्य
मैनपुरी। ाशहर के नुमाइश पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 111 जोड़ों का विवाह कराया गया। हिंदू जोड़ों ने जहां वैदिक रीति रिवाज के साथ फेरे लिए वहीं मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। नवविवाहित जोड़ों को आबकारी मंत्री व अधिकारियों ने आशीर्वाद के साथ विदा किया।


ाासन द्वारा बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का संचालन किया जा रहा है। चयनित बेटियों के विवाह के लिए शहर के नुमाइश पंडाल में बुधवार को समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 111 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। एक तरफ 94 हिंदू जोड़ों ने फेरे लिए तो वहीं पंडाल के दूसरे हिस्से में 17 मुस्लिम जोड़ा का निकाह कराया गया। विवाह के बाद सभी 111 जोड़ों को आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, सीडीओ विनोद कुुमार और समाज कल्याण अधिकारी डॉ. इंद्रा सिंह ने आशीर्वाद दिया। आबकारी मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा बेटियों के विवाह के लिए योजना का संचालन किया जा रहा है। इससे गरीब परिवारों पर बेटी के विवाह की चिंता खत्म हो गई है। इसमें बिना किसी भेदभाव के गरीब परिवारों को लाभ दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी के विवाह के लिए गरीब परिवार आवेदन कर सकते हैं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह, उप जिलाधिकारी घिरोर रतन वर्मा, उप जिलाधिकारी भोगांव सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अभय नरायन राय, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन, प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका मनोरमा देवी, अध्यक्ष नगर पंचायत ज्योंति खुडिय़ा नवाब सिंह, ब्लॉक प्रमुख जागीर मनेश सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अरविंद तोमर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भानूप्रताप, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना एकता सिंह आदि उपस्थित रहे।

नवविवाहित जोड़ों को दिया गृहस्थी का सामान
सामूहिक विवाह में शामिल नवविवाहित जोड़ों को योजना के अनुसार गृहस्थी का सामान दिया गया। आबकारी मंत्री व उच्चाधिकारियों ने दस हजार रुपये की धनराशि का सामान प्रत्येक जोड़े को दिया। 35 हजार रुपये की धनराशि बेटियों के खाते में स्थानांतरित की।

क्या कहतीं है समाज कल्याण अधिकारी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य आयोजन कर 111 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। सभी को आबकारी मंत्री और जिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों ने आशीर्वाद देकर विदा किया। मैं नवविवाहित जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।- डॉ. इंद्रा सिंह, समाज कल्याण अधिकारी।

मैनपुरी अराजकतत्वो ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश

पंकज शाक्य

भोगांव/मैनपुरी। अराजकतत्वों ने सोमवार की रात देव प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिमाओं को मंदिर से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया। पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

थाना क्षेत्र के मोहल्ला आसरेत निवासी कृपाशंकर मिश्रा सोमवार की देर रात जन्माष्टमी की पूजा के लिए मोहल्ला गड्ढा स्थित मां दुर्गा और बजरंग बली मंदिर पहुंचे। वहां देखा कि मंदिर के पट खुले हुए थे। वहीं मां दुर्गा और बजरंग बली की मूर्तियां वहां से गायब थीं। मूर्तियां गायब होने की जानकारी होते ही कई ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पर मूर्तियां खंड़ित अवस्था में मिलीं। इन्हें देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलने के बाद सीओ भोगांव अमर बहादुर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। स्थिति को संभालने के साथ ही मूर्तियों को साथ ले गए। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पुजारी की तहरीर पर अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।

हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश
मंदिर से मूर्तियां ले जाने व क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी होने के बाद बजंरग दल के जिला संयोजक शिव पाठक उर्फ धन्नू, भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कठेरिया मंदिर पहुंचे और जानकारी ली। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर किए की सजा दे, जिससे अराजकतत्वों को सबक मिल सके।

इनका कहना हैं
अराजकतत्वों की ओर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। पुलिस जल्द से जल्द उन लोगों को ढूंढ निकालेगी और सख्त सजा दिलाएगी।- अमर बहादुर, सीओ भोगांव।

मैनपुरी अधीक्षण अभियंता ने किया उपकेन्द्रो का निरीक्षण

पंकज शाक्य

मैनपुरी। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत ने जिले के दो उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपकेंद्रों पर व्यवस्थाएं देखने के साथ ही बकाया बिल वसूलने के लिए कहा। साथ ही बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटने के आदेश दिए।
अधीक्षण अभियंता विद्युत अतुल अग्रवाल ने सुबह नौ बजे सिविल लाइन ग्रामीण उपकेंद्र और अपराह्न तीन बजे जागीर उपकेंद्र का निरीक्षण किया। दोनों ही उपकेंद्रों पर उन्होंने उपकरण देखने के साथ ही डैशबोर्ड पैरामीटर्स पर ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि तीन महीने तक के बकाएदारों के डोर टू डोर नोक कर उन्हें बिल जमा करने के लिये प्रेरित करें। साथ ही विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान देते हुए जर्जर पोल बदलने के एस्टीमेट तैयार करें। उन्होंने नीचे तारों को अभियान चलाकर ऊंचा करने और क्षतिग्रस्त होने वाले परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि करने के लिए कहा। उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति देने के लिए सोशल मीडिया सेल द्वारा प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के लिए भी उन्होंने कहा। इस दौरान अधिशासी अभियंता द्वितीय आशीष गुप्ता, एसडीओ इंद्र कुमार शर्मा और राहुल चौहान मौजूद रहे।

बिजली चोरी रोकने के लिए मांगी मदद

करहल। स्थानीय विद्युत वितरण खंड कार्यालय के एसडीओ विद्युत रजत शुक्ला ने क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं और नागरिकों से बिजली चोरी न करने की अपील की। साथ ही लोगों बिजली चोरी की रोकथाम में विभाग के प्रयासों में अपना सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी से ओवरलोडिंग होती है, और उपकरण खराब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कहीं भी बिजली चोरी की जानकारी होती है तो तत्काल सूचित करें।

मैनपुरी नवागत जिला जज ने ग्रहण किया पदभार

पंकज शाक्य

मैनपुरी। भदोही से स्थानांतरित होकर आए जिला जज अनिल कुमार ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद जिला जज अनिल कुमार ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें।
जिला जज अनिल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को दीवानी परिसर में लगेगी। जिसमें आपसी समझौते से मुकदमों को निस्तारित किया जाएगा। सभी न्यायालयों से आपसी समझौते से निस्तारित किए जाने वाले मुकदमों की अंतिम सूची शीघ्र ही विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में जमा करा दी जाए। सूचीबद्ध किए गए मामलों में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पक्षकारों को समय से नोटिस भेजे जाएं। जिससे आपसी समझौते से सूचीबद्ध मामलों का निस्तारण किया जा सके। नोडल अधिकारी एफटीसी जज तरन्नुम खान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र कुमार चौधरी, सिविल जज अमित मिश्रा, सीजेएम अमित सिंह मौजूद रहे।

समझौते वाले मुकदमों की सूची करें जमा
राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को दीवानी परिसर में लगेगी। जिसमें आपसी समझौते से मुकदमों को निस्तारित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र कुमार चौधरी ने सभी न्यायालयों और विभागों को आपसी समझौते से निस्तारित किए जाने वाले मुकदमों की सूची शीघ्र विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में मंगलवार को सभी विभागों तथा न्यायालयों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए मुकदमे सूचीबद्ध करके समय से विधिक सेवा प्राधिकरण में उनकी सूची जमा करा दें। जिससे पक्षकारों को समय से सूचना भेजी जा सके। पक्षकारों पर समय से नोटिस तामील होने पर ही मुकदमों का आपसी समझौते से निस्तारण किया जा सकता है। जो विभाग लापरवाही करेगा, उसके संबंध में उच्चाधिकारियों सहित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र लिखा जाएगा।

लंबित मुकदमों का बोझ कम करें अधिकारी
दीवानी परिसर में 11 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए मंगलवार को नोडल अधिकारी एफटीसी जज तरन्नुम खान ने नलकूप विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा लंबित चल रहे मुकदमों का बोझ कम कराएं। राष्ट्रीय लोक अदालत के मामले सूचीबद्ध करके विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में शीघ्र ही भेजें। मंगलवार को हुई बैठक में नोडल अधिकारी तरन्नुम खान ने कहा परिवहन और शिक्षा विभाग में जितने भी मुकदमे लंबित हैं। उनमें अगरसमझौता हो सकता है। तो उनको विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में समय से जमा करा दें। जिससे पक्षकारों को समय से नोटिस भेजे जा सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मुकदमा निस्तारित किया जाएगा। सूचीबद्ध मामले शीघ्र ही प्राधिकरण कार्यालय में भेजे जाएं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र कुमार चौधरी, नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता नेकीराम, सहायक अभियंता बासुदेव कुमार, जीके गंगवार मौजूद रहे।

मैनपुरी आसमान में पूरे दिन छाए रहे काले बादल

पंकज शाक्य

मैनपुरी। मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए रहने से मौसम ठंडा रहा। दिन में तेज बारिश ने लोगों को और राहत दिलाई। मौसम अनुकूल रहा तो लोगों के चेहरे खिले-खिले नजर आए। बाजारों में भी शाम को भीड़ अधिक रही। वहीं पार्कों में भी बच्चे मौज मस्ती करते नजर आए।
बीते दो दिनों से बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई थी। मंगलवार को भी ये राहत बरकरार रही। सुबह से ही बादल छाए रहने के कारण धूप नहीं निकली। इससे अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर तक जहां बादल छाए रहे तो वहीं अपराह्न तीन बजे के करीब बारिश शुरू हो गई। बारिश तेज तो नहीं हुई, लेकिन हल्की बारिश से ही एक बार फिर मौसम में ठंडक और बढ़ गई है। इसके चलते लोगों के चेहरे खिले नजर आए। न्यूनतम तापमान शाम को 26 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी ने नहीं सताया तो लोग बाजारों में खरीदारी के लिए निकले। साथ ही पार्कों में भी बच्चों ने खूब मस्ती की। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगे भी बारिश होने से मौसम में ठंडक रहने की संभावना है।

खेतों में लहलहाने लगी धान की फसल

लगातार तीन दिन से बारिश होने और बादल छाए रहने से धान की फसल लहलहाने लगी है। एक ओर जहां मौसम ठंडा हो तो वहीं बारिश से फसलों को पानी भी मिल जाता है। इसके चलते धान की फसल का विकास भी अच्छा हो रहा है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. विकास रंजन चौधरी ने बताया कि धान की फसल के लिए ये मौसम उपयुक्त है। अगर ऐसा ही मौसम रहा तो धान का उत्पादन बेहतर होगा।

जातिगत जनगणना के साथ सभी को मिले आरक्षण- अरशद खान

पंकज शाक्य

करहल। समाजवादी पार्टी के जौनपुर से पूर्व विधायक एवं सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अरशद खान मंगलवार को करहल सपा एमएलसी अरविंद यादव के मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आवास पहुंचे। मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा और कांग्रेस सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा। 2022 में समाजवादी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया।

सपा के विधान परिषद सदस्य अरविंद यादव की मां के निधन पर मंगलवार को करहल उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं जौनपुर से पूर्व विधायक अरशद खान ने भाजपा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा भाजपा पिछड़ों दलितों का आरक्षण खत्म खत्म कर रही है जबकि समाजवादी पार्टी जातिगत जनगणना चाहती है जिसमें पिछड़ो की जनसंख्या सबसे ज्यादा 52% है पिछड़ों को 52% आरक्षण मिलना चाहिए। न्याय व्यवस्था में भी पिछड़ों दलितों की भागीदारी शून्य है। जातिगत जनगणना के हिसाब से न्याय व्यवस्था में भी पिछड़े और दलितों को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए अभी तक न्याय प्रणाली में एक जाति विशेष के लोगों का कब्जा है। पत्रकारों के सवाल पर कन्नौज में भगवान बुद्ध की मूर्ति को लेकर हुए बवाल पर उन्होंने कहा भगवान बुद्ध से विश्व में भारत की पहचान है शांति अहिंसा समानता का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध की स्थापना का विरोध नहीं करना चाहिए। सपा सरकार आने पर बौद्ध अनुयायियों पर मूर्ति को लेकर लिखाए गए झूठे मुकदमे वापिस किए जायेंगे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बिल्लू यादव, सपा नेत्री रेनू देवी कटारिया, अजब सिंह ,भारत, सिंह, जेके शाक्य, डीपी यादव , रामरतन यादव, प्रदीप पाल प्रधान , समरपाल प्रधान, उमेश प्रधान, विपिन पांडे, नरेश यादव, शैलेन्द्र यादव , महेश यादव, आदि लोग उपस्थित रहे

 

औरैया चोरों के हौसले बुलंद नहीं है कोई प्रशासन का डर

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

जनपद औरैया में फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मॉडर्न सरस्वती साइंस जूनियर बालिका स्कूल ताहारपुर फफूंद औरैया, प्रबंधक प्रधानाचार्य टीचर्स चपरासी आदि ने घटना की जानकारी दी कि जन्माष्टमी की रात्रि के दौरान कुछ चोरों ने ईंटों पर चढ़कर छत की दो मंजिला कमरे टूटी खिड़की, गेट से स्कूल में प्रवेश किया और जीने से नीचे आए वहां पर ऑफिस रूम का किसी लोहे की चीज से ताला तोड़ा और ऑफिस में प्रवेश किया वहां पर दो अलमारी टूटी पड़ी थी ऑफिस में रखी कैंची से अलमारी का लॉकर, तोड़ा और उसमें से कुछ मार्कशीटों से छेड़छाड़ किया एक बॉक्स में रखे 1000 रूपए नगद ले गये है

 

कानपुर ठेकेदार ने सुपरवाइजर को प्रताड़ित किया और जान से मारने की धमकी दी

ठेकेदार के द्वारा सुपरवाइजर को प्रताड़ित करना और जान से मारने की धमकी देन

कानपु नगर संवाददाता

कानपुर नगर के थाना क्षेत्र सजेती के गांव बाऀध निवासी महेंद्र कुमार को ठेकेदार के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है बताते चलें कि यमुना पट्टी मे बन रहा 1800मेगावाट का घाटमपुर पावर प्लांट में महेंद्र कुमार सुपरवाइजर के पद में रह कर कायऀ करता था ठेकेदार संतोष कुमार दुबे के साथ रहकर प्रेद्वोल पंप से।। चंद्र भान फिलिंग स्टेशन से ठेकेदार के कहने पर डीजल उधार लाता था सुपरवाइजर महेंद्र कुमार बीमार रहने लगा तो नौकरी छोड़ दी सुपरवाइजर ने फिलिंग स्टेशन जाकर24=10=2018 को16000 रुपए की चेक जमा की जिसकी फ़ोटो कापी भी मौजूद है लेकिन फिलिंग स्टेशन के‌ कार्यकर्ताओं ने ठेकेदार के इसारे परकायऀ करने वालों ने चेक नहीं लगाई फिलिंग स्टेशन का मैनेजर ठेकेदार संतोष कुमार दुबे का रिस्तेदार होने के कारण सुपरवाइजर के साथ धोखाधड़ी की जारही है और आज सुपरवाइजर से रूपया मांगने का दवाव बना रहें हैं ठेकेदार की दबंग ई के बल पर घर में घुसकर महिलाओं से गाली गलौज वह जान से मारने की‌धमकी दी जा रहीं हैं
कमलेश शुक्ल जिला संवाददाता कानपुर नगर दैनिक राष्ट्रीय जजमेंटन

औरैया आय जाति बनाने में लापरवाही के चलते महिलाओ ने लेखपालों का किया घेराव

ए, के, सिंह संवाददाता

जनपद औरैयालेखपाल द्वाराएक वृद्ध विधवा महिला की अधिकआय दिखाकर आवास व पेनशन से किया वंचितजबकि वृद्ध विधवा महिला के साथ आई गांव की महिलाओं नेबताया यह मेला बहुत ही करीब है और मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालती है लेखपाल की लापरवाही के चलते नहीं हो पा रहा है नहीं बन पा रहा है दूसरा आय जातिदूर दराज से आए तहसील में महिलाओं ने लगाए शासन प्रशासन पर गंभीर आरोपआवास के नाम पर करते हैं पैसों की मांगकुर्सी पर बैठे अधिकारियों की मनकी मुराद पूरी न कर पाने केचलते पात्र लोग रह जाते हैं आवासों से वंचितऐसा ही मामला एक सदर तहसील औरैया की ग्राम पंचायत रहट का पुरवा से निकल कर आया है जहां पर महिलाओं ने प्रधान बा लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोपमहिलाओं का रौद्र रूप देखकर लेखपालो व तहसील कर्मचारियों के छूटे पसीनेजहां पर लेखपाल की लापरवाही आई सामनेलेखपालों की लापरवाही देखकर महिला को आया गुस्साआय जाति बनाने के लिए महीनोंसे काट रही चक्कर

लेखपाल फरियादियों की नहीं सुनती कोई बात आजकल कहकर लगवाती है चक्कर
पीड़ित महिलाओं ने जब मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोया लेखपालों की सामने आई हकीकत
एक पीड़ित महिला ने बताया कि मैं लगभग 1 साल से आवास के लिए एस डीएम से लेकर डीएम तक कई बार लगा चुकी हूं चक्कर आश्वासन पर आश्वासन देकर कर देते हैं वापस जब भी मिला तो मिला सिर्फ झूठा आश्वासन
लेकिन आज तक नहीं मिला आवास मेरा मकान गिरने की कगार पर है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिस दिन बड़ा हादसा हुआ मेरा परिवार उसी में दबकर हो जाएगा नष्ट

जिसके जिम्मेदार जिले के उच्चअधिकारी होंगे

वाइट पीड़ित महिला की

औरैया भाभी ने देवर पर रेप का लगाया आरोप बंद कमरे में ले जाकर किया रेप

ए, के, सिंह संवाददाता कानपूर देहात

औरैया, एंकर,,उत्तर प्रदेश सरकार ने भले ही महिलाओं के सुरक्षा के लिए तमाम कानून बनाए हैं जिसका समाज में पालन भी किया जा रहा है
लेकिन कानपुर देहात जिले में दरिंदों को ना तो सरकार का खौफ है और ना ही प्रशासन का डर आए दिन छेड़खानी व रेप है जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं
ताजा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रनिया रायपुर का है जहां बीते दिनो पहले पीड़ित महिला अपने बीमार सास को देखने के लिए रनिया रायपुर आई थी लेकिन उसको क्या मालूम था कि उसका देवर ही दरिंदगी कर देगा ,और रेप जैसी घटना को अंजाम दे देगा आपबीती जब पीड़ित महिला ने अपने पति को बताएं तो पति के होश उड़ गए अब पीड़ित महिला वा पति मिलकर अब कानपुर देहात पुलिस प्रशासन के न्याय पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं
पीड़ित महिला ने पुलिस
अधीक्षक केशव कुमार चौधरी से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश