Thursday , October 24 2024

Editor

नेटफ्लिक्स इस दिन खोलेगा राजमौली की सफलता के राज, तय हो गई डाक्यूमेंट्री की रिलीज डेट

भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार निर्देशकों में एसएस राजामौली का नाम भी जरूर शामिल किया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्में देने का उन रिकॉर्ड 100 फीसदी का रहा है। अब दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स उन पर एक डाक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है।

निर्देशक की जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली 2 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकेगी। अनुपमा चोपड़ा की ओर से प्रस्तुत इस डॉक्यूमेंट्री में जेम्स कैमरून, जो रुसो और करण जौहर के साथ-साथ प्रभास, जूनियर एनटीआर, राणा दग्गुबाती और राम चरण जैसे करीबी दोस्त और सहकर्मी एसएस राजामौली के बारे में दिलचस्प जानकारी साझा करते नजर आएंगे।

नेटफ्लिक्स ने डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म कंपेनियन स्टूडियो के साथ साझेदारी की है। इसमें साक्षात्कारों के साथ पर्दे के पीछे की फुटेज के जरिए भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा पर राजामौली के प्रभाव को दर्शाया गया है। यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स इंडियन क्रिएटिव्स के मॉडर्न मास्टर्स डॉक सीरीज का हिस्सा होगी।

अप्लॉज के प्रबंध निदेशक समीर नायर ने इस बार में कहा, “हम एसएस राजामौली के डॉक्यूमेंट्री पर नेटफ्लिक्स और फिल्म कंपेनियन स्टूडियो के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। उनकी कहानी कहने की अनूठी शैली ने भारतीय फिल्म निर्माण में क्रांति ला दी है। हम उनकी साधारण शुरुआत से लेकर बाहुबली और आरआरआर तक उनके कलात्मक विकास को प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं।”

वहीं, नेटफ्लिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने भी राजामौली की जमकर तारीफ की। उन्होंने निर्देशक को ऐसा आइकन बताया, जिनकी दूरदर्शी कहानी और सिनेमाई समझ ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मानचित्र पर ला खड़ा किया है। उन्होंने कहा, “उनकी साहसिक भावना और फंतासी फिल्म बनाने की शैली में निपुणता ने वैश्विक स्तर पर सिने प्रेमियों पर एक अमिट छाप छोड़ी है।”

कल्कि 2898 एडी को लेकर नाग अश्विन ने लोगों से किया खास आग्रह, जानें निर्देशक ने क्या कहा?

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। यह फिल्म नौ दिनों में 431.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी हैं। बड़ी संख्या में दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ रही है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की आलोचना की है।

कुछ लोगों को फिल्म का पहला हाफ काफी धीमा लगा, तो कुछ प्रभास की अदाकारी में कमियां नजर आईं। इन मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बीच अब फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने आलोचकों को खास अंदाज में जवाब दिया है। हाल ही में किए पोस्ट में उन्होंने लोगों से भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने की अपील की।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “इस सप्ताहांत, आइए जश्न मनाएं…. फैंडम, सभी दर्शक और सभी भाषाएं जो एक साथ आ गई हैं…आइए उस बात का जश्न मनाएं। जो दरवाजे भविष्य के फिल्मकारों खुल गए हैं, आइए उसका जश्न मनाएं। विश्लेषण को बाद के लिए बचाकर रखते हैं। इस सप्ताहांत, आइए भारतीय सिनेमा का जश्न मनाएं!”नाग अश्विन की फिल्म ने रिलीज के सात दिनों में ही वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म आने वाले कुछ दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं, विजय देवरकोंडा , दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर फिल्म में विशिष्ट भूमिका में हैं। वैजयंती मूवीज के बैनर तले बनी कल्कि 2898 एडी 27 जून को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज थी।

महादेव सट्टेबाजी एप मामले में साहिल खान को बड़ी राहत, 70 दिन बाद मिली जमानत

महादेव सट्टेबाजी एप मामले में अभिनेता साहिल खान को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में उन्हें अदालत ने जमानत दे दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी एम पठाडे ने बुधवार को उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली। हालांकि विस्तृत आदेश अभी सामने नहीं आ सका है।

साहिल खान को मिली जमानत
साहिल खान की ओर से दायर की गई याचिका में दावा किया गया था कि उनके खिलाफ लगाए गए अधिकांश आरोप महज अटकलें हैं और उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। साथ ही, इसमें सभी शिकायतों को राजनीति से प्रेरित भी बताया गया था। अधिवक्ता फैज मर्चेंट की ओर से साहिल की यह याचिका दायर की गई थी।

जमानत याचिका के जवाब में पुलिस का दावा
याचिका में कहा गया था कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का इस्तेमाल करने वाले एक भी सदस्य या खिलाड़ी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में नामित किसी भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं, याचिका में यह भी कहा गया था कि आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद से जांच में सहयोग किया है। वहीं, पुलिस ने जमानत याचिका के जवाब में दावा किया कि साहिल खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच चल रही है।

अप्रैल में हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी-पूर्व जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद अभिनेता को इस साल अप्रैल में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो साहिल खान को ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अभिनय के अलावा वह एक फिटनेस विशेषज्ञ के रूप में मशहूर हैं।

आज का राशिफल: 06 जुलाई 2024

मेष राशि: 
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
वृष राशिः  
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप इस समय में कोई जोखिम न उठाएं और किसी वाद विवाद में पड़कर आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपको किसी के कहने में आकर लड़ाई झगड़े में नहीं पड़ना है। यदि आप अपनी किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको किसी से मांगकर वाहन चलाने से बचाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपको किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में अच्छी सफलता मिलेगी और परिवार में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगा। आपके भाई के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उनको अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है, तभी उन्हें कोई अच्छा मुकाम हासिल हो सकेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी के साथ चल रही अनबन को दूर करने की कोशिश में लगे रहेंगे।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में किसी हर्ष और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं। यदि आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आप कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान रहें। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको कहीं घूमने फिरने जाने का मौका मिल सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी आपको वापस मिल सकती है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपको सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा और संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, क्योंकि उनके करियर में कोई अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपके बीच आपसी प्रेम में बढ़ेगा। आपको अपने धन को लेकर कोई बेहतर कदम उठाना होगा, क्योंकि यदि आपने कोई जोखिम उठाया, तो उसमें आपको कोई नुकसान होने की संभावना है। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलकर कराने लेकर जा सकते हैं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है। सांसारिक सुख-भोग के साधनों में वृद्धि होगी और परिवार में किसी हर्ष व मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को भौतिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप अपने कामों को लेकर किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं और आपका मन धार्मिक कार्यों की ओर लगेगा, जिससे परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आप अपने खर्चों में बढ़ोतरी से परेशान रहेंगे, क्योंकि आपकी आय तो सीमित रहेगी और आप अपने कामों में व्यस्त रहने के कारण अपने परिवार के सदस्यों को समय थोड़ा कम देंगे, लेकिन आपको तनाव भी थोड़ा काम रहेगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आप किसी से धन उधार लेने के बारे में न सोचें, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या आएगी। आपका कोई कानूनी मामला इस समय में आपको परेशान करेगा, इसलिए आपको उसकी समय रहते सुध-बुध लेनी होगी। आपके बॉस आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी नए काम को करने का मन बनाएंगे। कारोबार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपके मन में धार्मिक कार्यक्रमों को करने की रुचि जागृति हो सकती हैं। आप अपने सहयोगियों से अपने कामों में कुछ मदद लेंगे, जो आपको आसानी से मिल जाएगी। करियर को लेकर आपको कुछ उलझने रहेंगी, लेकिन आप अपनी बुद्धि से काफी कुछ पा सकते हैं। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती हैं, जिसमें आपको ढील नहीं देनी है। आप अपने घर की साज सज्जा पर भी पूरा ध्यान देंगे। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई जमीन जायदाद से जुड़ी डील यदि लंबे समय से लटक रही थी, तो वह फाइनल हो सकती है। आप अपने घर में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आप किसी काम को लेकर किस्मत के भरोसे करेंगे, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है, लेकिन विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिनके लिए उन्हें अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी, जो उन्हें सही सलाह दे सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने बिजनेस की योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा, लेकिन आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका कोई काम यदि अधूरा पड़ा था, तो आप उसे भी पूरा कर सकते हैं। आपको किसी बात को लेकर अहंकार नहीं दिखाना है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और आपको अपने समय का सदुपयोग करना होगा, तभी आप इसका फायदा उठा सकेंगे। माता-पिता से आप कुछ जरूरी बातों को लेकर सलाह मश्वरा कर सकते हैं।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए धन संपत्ति के मामले में अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आपको किसी पैतृक संपत्ति की भी प्राप्त हो सकती है, जिसके लिए कोई लड़ाई झगड़ा लंबे समय से चल रहा था, तो वह सुलझेगा। आपको अपने लंबे समय से रुके हुए धन में मिलने की संभावना है। आप लोगों से तालमेल बनाकर चलेंगे और उनका भरोसा भी आसानी से जीत पाएंगे। आपको यदि बिजनेस को लेकर समस्या चल रही है, तो उसे दूर करने के लिए आप अपने पिताजी से बातचीत करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है।

कड़ा धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकप सड़क किनारे पलटी, 20 से अधिक लोग घायल

कड़ा कड़ाधाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। कई लोगों को गंभीर चोट आने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सेंदुराईपुर मजरा अदलाबाद गांव से शुक्रवार की सुबह तीन पिकअप में सवार होकर करीब एक सौ से अधिक लोग कड़ाधाम दर्शन पूजन के लिए आ रहे थे। जैसे ही पिकअप लेहदरी गांव के समीप पहुंची तभी पिकअप चालक ने सामने आए ट्रक से बचने के लिए अचानक ब्रेक मार दिया। इससे बाद असंतुलित पिकअप सड़क किनारे पलट गई। वाहन में करीब 30 से 35 लोग सवार थे। वाहन पलटने से चीक पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। वाहन में फंसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला। एंबुलेंस बुलाकर सभी को अस्पताल भेजा गया।

यह हुए हैं घायल

पिकप पलटने से मानवी (1 वर्ष) पुत्री शिवबाबू, जसवंत (20) पुत्र बहादुर, रामदयाल (79) पुत्र सुख नंदन, सागर (16) पुत्र गोकरन, राजन (28) पुत्र शिवबालक, बाबूलाल (60) पुत्र मैकूलाल, राजकुमार (37) पुत्र शीतला प्रसाद, सुरेश कुमार (32) पुत्र सुरजबली, आभाष पांडेय (16) पुत्र अवधेश कुमार, जियालाल (20) पुत्र रामसजीवन, प्रिंस कुमार (14) पुत्र सूर्यप्रकाश, अभिषेक कुमार (14) पुत्र सुशील कुमार, होरीलाल (60) पुत्र बैजनाथ, राजू (40) पुत्र तेजीलाल, धर्मेश कुमार (38) पुत्र रामआसरे, शिवकरन (38) पुत्र रामअभिषेक, मिथुन (23) पुत्र रामआसरे, अमरनाथ (60) पुत्र जगदीश, सूर्यप्रकाश उर्फ गेंदालाल (40) पुत्र गिरिजाशंकर, सौरभ सरोज (20) पुत्र शिवपूजन, रितिक (7) पुत्र राजाराम, राजाराम (50) पुत्र रामकिशुन जख्मी हो गए।

बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक जलभराव, तालाब बना मेडिकल कॉलेज, नाव बनाकर निकल रहे लोग

बहराइच:  बहराइच में शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक पानी पानी हो गया है। मेडिकल कॉलेज में जल भराव से यहां बाइक और कार डूब गई हैं। वहीं, युवा अपने तरीके से नाव बनाकर वहां से निकलने का प्रयास कर रहे हैं।

इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव की यही स्थिति है। इसके चलते करीब आधा दर्जन कच्चे मकान गिर गए हैं। वहीं, दीवार गिरने से एक महिला की भी मौत हो गई है। बिजली कटौती से भी लोग परेशान हैं।लोगों के घरों में पानी भर गया है। इससे घर का जरूरी सामान भी भीग गया है। घर से पानी निकालने की भी गुंजाइश नहीं बची है।

पयागपुर थाना प्रभारी करूणाकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश होने से सेवढ़ा निवासी गुरई व उसकी पत्नी झुकना देवी (65) अपने घर में बने छप्पर में सो रही थी तभी अचानक सोते आए तेज बारिश होने के कारण गुरई अपनी बकरियों को दूसरी जगह बांधने चला गया उसी दौरान छप्पर गिर गया जिसमें पत्नी झुकना देवी दब गई।बारिश के कारण दीवार भी ढह गई।मेडिकल कॉलेज में पानी भरने से बाइक और कार डूब गए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी ने लोको पायलट्स से मुलाकात, समस्याएं बताईं

दिल्ली:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और लोको पायलट्स से मुलाकात की। इस मौके पर कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश में लगभग 50 लोको पायलटों से मुलाकात कर चुके हैं।राहुल गांधी के लोको पायलटों से मिलने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने के बाद उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने कहा कि विपक्ष के नेता ने जिन क्रू मेंबर्स से रेलवे स्टेशन पर चर्चा की।

आगे कहा कि वे उनके लॉबी से नहीं थे, बल्कि बाहर से आए हो सकते हैं। सीपीआरओ दीपक कुमार ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि आज दोपहर करीब 12:45 बजे राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आए।उन्होंने हमारी क्रू लॉबी देखी। उनके साथ 7-8 कैमरामैन थे। उन्होंने हमारी क्रू लॉबी का दौरा किया और यह जांच की कि हम अपनी क्रू लॉबी कैसे बुक करते हैं।

आगे यह भी कहा कि क्रू लॉबी से बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ लोगों से चर्चा की। वहां करीब 7-8 क्रू मेंबर्स थे जो हमारी लॉबी से नहीं थे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे बाहर से आए थे। चूंकि उनके पास 7-8 कैमरामैन थे, इसलिए वे उनका वीडियो बना रहे थे और रील बना रहे थे।

न्यायिक जांच आयोग की टीम हाथरस में 6 जुलाई को, करेगी घटनास्थल का मुआयना, यह है कार्यक्रम

प्रदेश सरकार की ओर से सत्संग के बाद हुई भगदड़ घटना के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम 6 जुलाई को हाथरस आएगी। जांच आयोग की इस टीम में पूर्व आईएएस हेमंत राव, पूर्व आईपीएस भवेश कुमार सिंह मौजूद रहेंगे।

न्यायिक जांच आयोग की टीम सुबह 11 बजे हाथरस पहुंचेगी। सुबह 11 बजे से 12 बजे तक टीम के डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों से वार्ता करेगी। दोपहर एक बजे घटना स्थल फुलरई मुगलगढ़ी के लिए रवाना होंगे। दोपहर दो बजे से चार बजे तक घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे। शाम छह बजे से आठ बजे के मध्य अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, मंडलायुक्त अलीगढ़ , पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ सहित अन्य अफसरों से मुलाकात व अभिलेखों का अवलोकन करेंगे। 7 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक जन सामान्य से मुलाकात की जाएगी।

एसआईटी ने अभी नहीं सौंपी रिपोर्ट, आयोग ने पुलिस से मांगी घटना की जानकारी

लखनऊ:  एडीजी आगरा जोन की अध्यक्षता में गठित एसआईटी ने अभी अपनी जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है। बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडीजी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट घटना के 24 घंटे बाद दी थी, जिसके बाद योगी ने आगे की जांच करके दोबारा रिपोर्ट देने को कहा था। सूत्रों की मानें तो एसआईटी की रिपोर्ट मिलने पर उसे न्यायिक जांच आयोग के साथ साझा किया जाएगा, जिसके बाद आयोग आगे की कार्रवाई शुरू करेगा।

वहीं दूसरी ओर हाथरस कांड की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग ने पुलिस विभाग से घटना से संबंधित समस्त जानकारी, अब तक जुटाए गये सुबूतों, मृतकों एवं घायलों का नाम-पता और आरोपियों की जानकारी मांगी है। आयोग ने शुक्रवार को राजधानी के विकास भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बाकी संसाधन भी मुहैया कराने के निर्देश दिए।

बता दें कि आयोग का कैंप कार्यालय हाथरस में भी बनाया जाएगा, जहां पर संबंधित पक्षों और पीड़ितों का बयान दर्ज होगा। आयोग ने बृहस्पतिवार को राजधानी के डालीबाग स्थित नैमिषारण्य राज्य अतिथि गृह में अपनी पहली बैठक की थी, जिसमें आयोग के अध्यक्ष एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव और पूर्व आईपीएस भवेश कुमार सिंह, आईजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह मौजूद थे। वहीं आयोग के सदस्य सेवानिवृत्त आईएएस हेमंत राव ने दिल्ली में होने की वजह से वर्चुअली बैठक में हिस्सा लिया था।

‘मेडिकल परीक्षा के प्रश्नपत्रों की बिक्री या सार्वजनिक करने का कोई सबूत नहीं’, केरल पुलिस का दावा

विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा की उत्तर कुंजी को सोशल मीडया पर जारी करने के एक दिन बाद केरल पुलिस ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस बात को कोई सबूत नहीं है कि किसी को भी इस परीक्षा के प्रश्न पत्र मिले हैं। पुलिस ने एक बयान जारी कर छात्रों को सावधान रहने के लिए कहा। उन्होंने ऐसे घोटालों में न फंसने और प्रश्नपत्र के लिए पैसे न देने की भी अपील की।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर उत्तर कुंजी कैसे जारी हुआ, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया को बाधित करने का कोई भी प्रयास अपराध है। इसमें शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। सभी प्रकार के सोशल मीडिया पर चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी रखी गई।

बता दें कि विदेशों से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत में अभ्यास करने वालों को राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा पास करना होता है। तिरुवनंतपुरम में साइबर क्राइम पुलिस ने गुरुवार को उन समूहों के खिलाफ मामला दर्ज किया जिन्होंने टेलीग्राम ग्रुप में छह जुलाई को होने वाले परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी बिक्री का विज्ञापन जारी किया था। पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस नियम के तहत पहला मामला दर्ज किया गया है।